वैष्णोदेवी तीर्थदर्शन यात्रा हेतु आज रवाना होंगे जिले के वरिष्ठ नागरिक | ||||||||||||
बुरहानपुर | 27-मई-2016 | ||||||||||||
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत जिले के वरिष्ठ नागरिक 28 मई को वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए प्रातः 8.30 बजे बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन से रवाना होंगे। वैष्णोदेवी यात्रा 28 मई से 2 जून तक रहेगी। योजनान्तर्गत जिले से 122 चयनित हितग्राही, 3 अनुरक्षक एवं 5 सुरक्षा बल एवं चिकित्सक साथ जायेंगे। इस तीर्थ यात्रा में शामिल होने वाले वरिष्ठ नागरिकों को बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर 28 मई को प्रातः 8 बजे उपस्थित होने का अनुरोध किया गया हैं।
|
Saturday, 28 May 2016
JANSAMPARK NEWS 27-5-16
Thursday, 26 May 2016
JANSAMPARK NEWS 26-5-16
जिले के किसान भाई उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण करें -अपर कलेक्टर श्री नामदेव |
बुरहानपुर | 25-मई-2016 |
जिले के किसान भाई उर्वरकों का अभी से ही अग्रिम भण्डारण करें ले। यह बात बुधवार को अपर कलेक्टर श्री एन.पी.नामदेव ने कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित खरीफ सीजन 2016 के लिये अग्रिम भण्डारण के लक्ष्य पूर्ति संबंधी बैठक में कही। इस दौरान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनूप कुमार जैन, सहकारिता उपायुक्त श्री जे.एल.बर्डे एवं कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके सहित सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री नामदेव ने जिले के समस्त किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि वर्षा के पहले अपने-अपने क्षेत्र की समितियों से उर्वरकों का सुरक्षित स्थान पर अग्रिम भण्डारण करना सुनिश्चित करें। ताकि समितियों में गोदाम खाली होने पर और उर्वरकों का भण्डारण किया जा सकेगा। उन्होंने इस संबंध में समितियों के प्रबंधकों एवं बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों को 30 मई के पूर्व किसानों को उर्वरकों का आवश्यक रूप से वितरण कराकर अग्रिम भण्डारण करने के निर्देश दिये है।
डीएपी विपणन संघ में 2700 मैट्रिक टन वहीं समितियों में 2025 मैट्रिक टन का लक्ष्य है। इसी प्रकार कॉम्पलैक्स विपणन संघ में 7881 मैट्रिक टन वहीं समितियों में 6350 मैट्रिक टन लक्ष्य है। यूरिया विपणन संघ में 5000 मैट्रिक टन वहीं समितियों में 4286 मैट्रिक टन का लक्ष्य है और पोटाश विपणन संघ में 5865 मैट्रिक टन एवं समितियों में 4399 मैट्रिक टन का लक्ष्य है। |
Wednesday, 25 May 2016
JANSAMPARK NEWS 24-5-16
स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन प्रारम्भ | ||||||||||||
स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिये 1 जून से | ||||||||||||
बुरहानपुर | 24-मई-2016 | ||||||||||||
उच्च शिक्षा विभाग के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में सत्र 2016-17 के लिये केन्द्रीयकृत ऑनलाइन प्रवेश की व्यवस्था की गयी है। स्नातक के लिये ऑनलाइन पंजीयन 20 मई से तथा स्नातकोत्तर के लिये 1 जून से होगा। कक्षा 12 वीं में पूरक आये विद्यार्थियों को भी प्रावधिक प्रवेश के लिये पंजीयन करवाना अनिवार्य है।
स्नातक प्रथम सेमेस्टर
प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन एवं महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प 20 मई से 13 जून, 2016 तक दिया जा सकेगा। दस्तावेजों का सत्यापन 20 मई से 15 जून तक होगा। सीट आवंटन-पत्र 20 जून को जारी होंगे। आवंटित महाविद्यालय में जरूरी दस्तावेज जमा कर ऑनलाइन शुल्क भुगतान की लिंक इनिशिएट 20 से 25 जून तक करवानी होगी। आवेदक द्वारा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 20 से 25 जून तक करना होगा। बैंक चालान से भुगतान करने की स्थिति में आवेदक को 24 जून, 2016 तक बैंक के निर्धारित समय में भुगतान करना होगा।
द्वितीय चरण
प्रथम चरण में अपंजीकृत आवेदक द्वितीय चरण में 21 से 28 जून तक पंजीयन एवं महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प भर सकते हैं। नव पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन 21 से 30 जून तक होगा। प्रथम चरण में खाली रह गयी सीटों के लिये 15 जून तक सत्यापित पूर्व पंजीकृत अप्रवेशित आवेदक फिर से महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प 27 से 30 जून तक दे सकते हैं। सीट आवंटन-पत्र 2 जुलाई को जारी होगा। आवंटित महाविद्यालय में जरूरी दस्तावेज जमा कर ऑनलाइन शुल्क भुगतान की लिंक इनिशिएट 2 से 7 जुलाई तक करवानी होगी। आवेदक द्वारा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 2 से 7 जुलाई तक करना होगा। बैंक चालान से भुगतान करने की स्थिति में आवेदक को 5 जुलाई, 2016 तक बैंक के निर्धारित समय में भुगतान करना होगा।
तृतीय चरण
पूर्व में अपंजीकृत आवेदक तृतीय चरण में 4 से 7 जुलाई तक पंजीयन एवं महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प भर सकते हैं। नव पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन 4 से 11 जुलाई तक होगा। द्वितीय चरण में खाली रह गयी सीटों के लिये 30 जून तक सत्यापित पूर्व पंजीकृत अप्रवेशित आवेदक फिर से महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प 8 से 11 जुलाई तक दे सकते हैं। सीट आवंटन-पत्र प्रतीक्षा-सूची सहित 15 जुलाई को जारी होगा। आवंटित महाविद्यालय में जरूरी दस्तावेज जमा कर ऑनलाइन शुल्क भुगतान की लिंक इनिशिएट 15 से 19 जुलाई तक करवानी होगी। आवेदक द्वारा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 15 से 19 जुलाई तक करना होगा। बैंक चालान से भुगतान करने की स्थिति में आवेदक को 18 जुलाई, 2016 तक बैंक के निर्धारित समय में भुगतान करना होगा।
प्रतीक्षा-सूची
प्रतीक्षा-सूची वाले आवेदकों द्वारा वरीयताओं अनुसार रिक्त सीटों वाले महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति सभी आवश्यक मूल प्रमाण-पत्रों सहित 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक देनी होगी। ऑनलाइन शुल्क भुगतान के लिये लिंक इनिशिएट 22 जुलाई को ही होगी। ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 22 से 25 जुलाई तक करना होगा। चालान के माध्यम से 23 जुलाई तक शुल्क का भुगतान करना होगा।
स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर
प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन एवं महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प एक से 15 जून, 2016 तक दिया जा सकेगा। दस्तावेजों का सत्यापन एक से 17 जून तक होगा। सीट आवंटन-पत्र 22 जून को जारी होंगे। आवंटित महाविद्यालय में जरूरी दस्तावेज जमा कर ऑनलाइन शुल्क भुगतान की लिंक इनिशिएट 22 से 27 जून तक करवानी होगी। आवेदक द्वारा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 22 से 27 जून तक करना होगा। बैंक चालान से भुगतान करने की स्थिति में आवेदक को 24 जून, 2016 तक बैंक के निर्धारित समय में भुगतान करना होगा।
द्वितीय चरण
प्रथम चरण में अपंजीकृत आवेदक द्वितीय चरण में 23 से 30 जून तक पंजीयन एवं महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प भर सकते हैं। नव पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन 23 जून से एक जुलाई तक होगा। प्रथम चरण में खाली रह गयी सीटों के लिये 17 जून तक सत्यापित पूर्व पंजीकृत अप्रवेशित आवेदक फिर से महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प 28 जून से एक जुलाई तक दे सकते हैं। सीट आवंटन-पत्र 5 जुलाई को जारी होगा। आवंटित महाविद्यालय में जरूरी दस्तावेज जमा कर ऑनलाइन शुल्क भुगतान की लिंक इनिशिएट 5 से 8 जुलाई तक करवानी होगी। आवेदक द्वारा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 5 से 8 जुलाई तक करना होगा। बैंक चालान से भुगतान करने की स्थिति में आवेदक को 7 जुलाई, 2016 तक बैंक के निर्धारित समय में भुगतान करना होगा।
तृतीय चरण
पूर्व में अपंजीकृत आवेदक तृतीय चरण में 5 से 12 जुलाई तक पंजीयन एवं महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प भर सकते हैं। नव पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन 5 से 13 जुलाई तक होगा। द्वितीय चरण में खाली रह गयी सीटों के लिये एक जुलाई तक सत्यापित पूर्व पंजीकृत अप्रवेशित आवेदक फिर से महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प 9 से 13 जुलाई तक दे सकते हैं। सीट आवंटन-पत्र प्रतीक्षा-सूची सहित 18 जुलाई को जारी होगा। आवंटित महाविद्यालय में जरूरी दस्तावेज जमा कर ऑनलाइन शुल्क भुगतान की लिंक इनिशिएट 18 से 20 जुलाई तक करवानी होगी। आवेदक द्वारा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 18 से 20 जुलाई तक करना होगा। बैंक चालान से भुगतान करने की स्थिति में आवेदक को 19 जुलाई, 2016 तक बैंक के निर्धारित समय में भुगतान करना होगा।
प्रतीक्षा-सूची
प्रतीक्षा-सूची वाले आवेदकों द्वारा वरीयताओं अनुसार रिक्त सीटों वाले महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति सभी आवश्यक मूल प्रमाण-पत्रों सहित 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक देनी होगी। ऑनलाइन शुल्क भुगतान के लिये लिंक इनिशिएट 22 जुलाई को ही होगी। ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 22 से 25 जुलाई तक करना होगा। चालान के माध्यम से 23 जुलाई तक शुल्क का भुगतान करना होगा।प्रथम चरण में पंजीयन के लिये 100 रुपये, द्वितीय चरण में पंजीयन के लिये विलंब शुल्क सहित 250 रुपये और तृतीय चरण में पंजीयन के लिये विलंब शुल्क सहित 500 रुपये का भुगतान करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड है। इसके साथ ही यह जानकारी www.epravesh.nic.in पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
|
Tuesday, 24 May 2016
JANSAMPARK NEWS 23-5-16
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण कर पोर्टल पर एन्ट्री करायें - कलेक्टर श्रीमती सिंथिया
समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को दिये निर्देश
बुरहानपुर | 23-मई-2016
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत ग्राम संसद की कार्यवाही हेतु निर्धारित कालम के निर्धारित प्रपत्र में भरी जाने वाली जानकारी सहित अन्य जानकारियां समस्त अधिकारी भरकर प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने जिले के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से ले। उन्होंने कहा है कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण शत-प्रतिशत करें। साथ ही इसकी एन्ट्री पोर्टल पर अवश्य करायें। आगामी 1 जून को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में आवेदनों के निराकरण से ग्रामवासियों को अवगत कराया जाना है। उल्लेखनीय है कि इस ग्राम सभा को मुख्यमंत्री जी भी संबोधित करेंगे।
समय सीमा बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, अपर कलेक्टर श्री एन.पी.नामदेव, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, नेपानगर एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने समय सीमा की बैठक में वनाधिकार, सीएम हेल्पलाईन, समय-सीमा पत्रों, पीजीआर, जनसुनवाई एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त पत्रों की विभाग एवं प्रकरणवार समीक्षा की। साथ ही उन्होनें उक्त प्रकरणों को शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिये।
बहुविकलांग हेतु शिविर लगाये
कलेक्टर ने समस्त निकायों को बैठक में दिव्यांग एवं बहुविकलांग हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि इसके लिये शेड्यूल बनाकर इसका प्रचार-प्रसार करें। साथ ही शिविर में मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था करें। वहीं शिविर के माध्यम से नवीन दिव्यांगों को चिन्हिंत कर सूची तैयार करें।
शत-प्रतिशत पेंशन एवं पंजीयन की कार्यवाही करें
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर ने सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होनें शिक्षा, आदिवासी विभाग और वन विभाग को पेंशन संबंधी प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करवाने निर्देशित किया। वहीं सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों का पंजीयन करायें। अन्यथा विभाग प्रमुखों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने की चेतावनी भी दी।
किसानों की आय पांच वर्षो में दुगनी करने रोडमैप तैयार करने निर्देश
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा किसानों की आय पांच वर्षो में दुगनी करने का निर्णय लिया गया है। उन्होनें वन विभाग, कृषि, समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र, आत्मा, पशु पालन, उद्यानिकी, रेशम, मत्स्य विभाग को इस संबंध में रोडमैप तैयार कर 25 मई तक पॉवर पाईंट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। पॉवर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से 28 मई को आयोजित संभागीय बैठक में प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। वहीं बैठक में कलेक्टर ने कृषि उपसंचालक को स्वाईल हेल्थ कार्ड का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
यह भी दिये निर्देश
- महिला सशक्तिकरण विभाग को विपत्तीग्रस्त महिलाओं के प्रशिक्षण हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने।
- दोनों अनुविभागीय अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्र सत्यापन करने के।
- समस्त निकायों को शत-प्रतिशत जन्म व मृत्यु की पोर्टल पर एन्ट्री व मॉनीटरिंग करने।
- सहकारिता उपायुक्त को उर्वरक अग्रिम भण्डारण और वसूली कार्य में तेजी लाने हेतु बैंकों एवं समितियों की बैठक आयोजित करने के।
- जिला योजना अधिकारी को आईएफएफआईएस सॉफ्टवेयर में बजट संबंधी एन्ट्री करने।
- सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को ऋण वसूली में तेजी लाने।
- और भू-अभिलेख सहायक अधीक्षक को भावसा मध्यम सिंचाई एवं भूदान संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पहली एवं दूसरी कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित | ||||
बुरहानपुर | 23-मई-2016 | ||||
बहादरपुर रोड़ स्थित केन्द्रीय विद्यालय बुरहानपुर में सत्र 2016-17 में पहली एवं दूसरी कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि आवेदन पत्र 24 मई से 14 जून 2016 तक विद्यालय में प्रातः 10 से दोपहर 01 बजे तक वितरित किये जायेंगे तथा 15 जून से 23 जून तक फार्म प्राप्त किये जायेगें। विस्तृत जानकारी के लिये विद्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
|
20-5-16 कलेक्ट्रेट में आतंक विरोधी शपथ दिलाई गई
कलेक्ट्रेट में आतंक विरोधी शपथ दिलाई गई |
बुरहानपुर | 20-मई-2016 |
JANSAMPARK NEWS 18-5-16
बढ़ते तापमान के चलते मौसमी बीमारियों से बचाव की सलाह
बुरहानपुर | 18-मई-2016
जिले में बढ़ते तापमान को ध्यान मे रखते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए अपर कलेक्टर श्री एन.पी.नामदेव ने सुझाव दिया है कि गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलते समय अपने सिर और कानों को कपड़े से ढंक कर निकलें ताकि लू आदि से बचाव हो सके। लोग स्वस्थ एवं रोगमुक्त रहें इस उद्देश्य से सलाह दी गई है, कि बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुऐ स्वयं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
लू की रोकथाम हेतु सावधानियां
- लू की रोकथाम के लिये पानी, छाछ, ओ.आर.एस. का घोल या घर में बने पेय जैसें लस्सी, नींबू पानी, आम का पना इत्यादि का उपयोग अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करें।
- गरिष्ठ, वसायुक्त भोजन, ज्यादा प्रोटिन, अल्कोहल, चाय, काफी जैसें पेय जो आपको निर्जलित कर सकता है। इसका उपयोग कम से कम करें।
- सूती तथा ढीले एवं आराम दायक कपड़े पहनें। सिन्थेटिक अथवा गहरे रंग के वस्त्र पहनने से बचें।
- धूप में निकलते समय छाता या टोपी अथवा सिर पर कपड़ा रखें, जूते अथवा चप्पल का हमेंशा उपयोग करें।
- लू एवं धूप के प्रभाव जैसें सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी-दस्त, अत्यधिक पसीना, बेहोशी की स्थिति में तत्काल चिकित्सक परामर्श लें।
- पालतु पशुओं हेतु छायादार जगह तथा पीने के पानी की उचित व्यवस्था रखें।
- घर को ठंडा रखने हेतु पर्दे इत्यादि का उपयोग करें।
- सभी कार्यस्थल (निर्माण तथा औद्योगिक क्षेत्रों) पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रखें।
- छोटे बच्चों, वृद्धजनों एवं गर्भवती महिला के चिकित्सीय आवश्यकताओं का ध्यान रखें।
- अत्यधिक गर्मी होने की स्थिति में ठंडे पानी से शरीर को पोछे। धूप तथा गर्म हवाओं के संपर्क के तुरंत बाद स्नान ना करें।
लू लगने की स्थिति में यह करें
- लू से प्रभावित व्यक्ति को छांछ अथवा ठंडे स्थान पर लिटा दें।
- लू से प्रभावित व्यक्ति को ठंडे कपडे़ से बार-बार पोंछना अत्यधिक लाभकारी होता है। सिर पर सामान्य तापमान का जल डाले।
- ऐसे व्यक्ति को ओ.आर.एस. का घोल, नींबू पानी, ग्लूकोज का घोल ज्यादा से ज्यादा मात्रा में दे जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सकें।
- लू जानलेवा हो सकता है, अतः ऐसे व्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाऐं। डॉक्टर की देखरेख में इलाज होना अति आवश्यक है।
व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु निःशक्तों के लिये आवेदन आमंत्रित |
बुरहानपुर | 18-मई-2016 |
शासन से मान्यता प्राप्त विकलांग कल्याण संघ चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा, एम.आर. 10 सेक्टर-सी, सुखलिया इन्दौर द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उक्त संस्थान द्वारा निःशक्तजनों के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इच्छुक आवेदनकर्ता विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
प्रशिक्षण के लिये यह होना अनिवार्य
व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु यह अर्हता होना आवश्यक है। जिसमें कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण, ऑफसेट एवं स्क्रीन प्रिन्टिंग प्रशिक्षण हेतु 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण और सिलाई एवं जरसौदी प्रशिक्षण के लिये कक्षा 5 वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही विकलांगता का प्रकार अस्थिबाधित/ श्रवणबाधित हो। न्यूनतम विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। प्रशिक्षणार्थियों के लिये निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा की जायेगी। उक्त प्रशिक्षण 01 जुलाई से प्रारंभ होगा। पाठ्यक्रम की समयावधि एक वर्ष है तथा आई.टी.आई.के प्रशिक्षण स्तर का है। तत्पश्चात रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायेगें। |
Wednesday, 18 May 2016
JANSAMPARK NEWS 17-5-16
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान संबंधी समीक्षा बैठक 19 को | ||||||||||||||||
बुरहानपुर | 17-मई-2016 | ||||||||||||||||
जिले में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। दोनो विकासखण्डों की बैठक 19 मई को जिला पंचायत सभागृह में होगी। जिसमें जनपद पंचायत बुरहानपुर की समीक्षा बैठक प्रात 11 बजे से और दोपहर 2 बजे से जनपद पंचायत खकनार की बैठक का आयोजन किया गया हैं।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि बैठक में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत आयोजित ग्रामसभाओं के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया जायेगा। उन्होंने दोनो विकासखण्ड के सीईओ, ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों, उपयंत्रियों और सचिवो को जानकारी लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
|
पेंशन व पेयजल संबंधी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें -प्रभारी कलेक्टर श्री कुर्रे
पेंशन व पेयजल संबंधी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें -प्रभारी कलेक्टर श्री कुर्रे |
बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश |
बुरहानपुर | 16-मई-2016 |
जिले में पेंशन व पेयजल संबंधी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें। यह निर्देश प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिये। उन्होनें कहा कि प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अधिकतर पेंशन और पेयजल संबंधी समस्याऐं प्राप्त होती है। इन प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करना चाहिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एन.पी.नामदेव, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, नेपानगर एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी कलेक्टर श्री कुर्रे ने समय सीमा की बैठक में ग्राम उदय से भारत उदय, वनाधिकार, समय-सीमा पत्रों, पीजीआर, जनसनुवाई एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त पत्रों की विभाग एवं प्रकरणवार समीक्षा की।
सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण करें
समय सीमा बैठक में श्री कुर्रे ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण लेबल वन पर ही नियमानुसार कर ले। उन्होंने बताया कि कोई भी शिकायत, मांग या समस्या प्राप्त होती है तो उनका निराकरण लेबल वन पर ही कर लेना चाहिए।
लंबित पडे़ पेंशन प्रकरणों का निराकरण करें
समय सीमा बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री कुर्रे ने कहा कि जिन विभागों ने सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं किया है वे शीघ्रता से निराकृत कर पेंशन कार्यालय में भिजवायें। ताकि इसका भुगतान समय पर किया जा सकें। साथ ही सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों का पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें।यह भी दिये निर्देश:-
|
Friday, 13 May 2016
JANSAMPARK NEWS 13-5-16
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
अपर कलेक्टर श्री नामदेव ने किया पदभार ग्रहण
बुरहानपुर/13 मई 2016/- अपर कलेक्टर श्री एन.पी.नामदेव ने कलेक्टोरेट कार्यालय बुरहानपुर में शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में श्री नामदेव माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल में अपर सचिव पद पर पदस्थ थे। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, बुरहानपुर एसडीएम श्री के.आर.बडोले, नेपानगर एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा व रीडर श्री प्रमोद मोदी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोटः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-1
समाचार
नवोदय विद्यालय की कक्षा 9 वीं में प्रवेष हेतु परीक्षा 19 जून को
बुरहानपुर/13 मई 2016/ - जवाहर नवोदय विद्यालय लोनी में वर्ष 2016-17 के लिए कक्षा 9 वीं में प्रवेष के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र पाटी ने बताया कि कक्षा 9 वीं में प्रवेष के लिए परीक्षा 19 जून रविवार को पूर्ववत समय पर आयोजित की गई है।
समाचार
राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण अभियान संबंधी निर्देश जारी
बुरहानपुर/13 मई 2016/ - जिले में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद््देश्य लिंग अनुपात (जेण्डर रेशों) की कमी को दूर करना है। वहीं 18-19 वर्ष आयु समूह के नवीन मतदाता को सम्मिलित करना, जिन मतदाताओं के नाम नामावली में सम्मिलित है, लेकिन मतदाता सूची, ईपिक कार्ड में अस्पष्ट या खराब फोटो है तो फोटो बदलवाना, नामावली में मृत, स्थानांतरित या बहुल प्रविष्टियों को दूर करना तथा नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के विवरण में व्याप्त त्रुटियां जैंसे नाम, आयु, मकान नंबर आदि को दूर किया जाना है।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.आर्य ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि उक्त कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही कार्यालय के सूचना पटल पर जानकारी चस्पा की जायें। कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों को इसकी जानकारी दे। भ्रमण के दौरान मतदाताओं को जागरूक करायें। विशेषकर महिला मतदाताओं के नाम शामिल कराने हेतु प्रयास करें। उन्होनें निर्देश दिये कि अधीनस्थ समस्त कार्यालय जिस मतदान केन्द्र क्षेत्र अंतर्गत स्थापित है। उस मतदान केन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत बूथ लेवल अधिकारी का नाम, पद, विभाग का नाम एवं मोबाईल नंबर अनिवार्य रूप से नोटिस बोर्ड पर चस्पा करवायें। अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वे स्वयं एवं अपने परिजनों के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित होने की पुष्टि आवश्यक रूप करवायें। उन्होनें कहा कि वर्तमान में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत जिले की सभी पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक करें तथा शासन की विभिन्न योजनान्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रान्तर्गत शिविर लगाये जाते है। इन शिविरों के माध्यम से भी नागरिकों में जन-जागरूकता लायें।
समाचार
एक मुश्त समझौता योजना का लाभ लेवे
बुरहानपुर/13 मई 2016/- म.प्र. पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक एवं विकलांग वित्त विकास निगम के ऋणों का वितरण पूर्व वर्षो में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से किया गया है। जिसकी समुचित वसूली के लिए राज्य शासन द्वारा कालातीत ऋणों की वसूली हेतु एक मुश्त समझौता योजना स्वीकृत की गई है। जिसके नियम एवं शर्तो के अनुसार हितग्राही केवल मूलधन की राशि एक या दो किश्तों में जमा कर सकते है जिस पर ब्याज एवं दाण्डिक ब्याज नहीं लिया जावेगा। सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हेतु सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय कक्ष क्रमांक-32 व 33 मीरा हॉस्टल अमरावती रोड़ बुरहानपुर में कार्यदिवसों में प्रातः 10.30 बजे से 5ः30 बजे तक उपस्थित होकर एक मुश्त समझौता योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। निर्धारित अवधि में ऋण की मूलधन राशि जमा न करने पर नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया से ब्याज दाण्डिक सहित राशि वसूल की जाएगी।
JANSAMPARK NEWS 12-5-16
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित | ||||||||||||||||||||
जिले के तीर्थयात्री वैष्णोदेवी, अजमेर और तिरूपति जायेंगे | ||||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 12-मई-2016 | ||||||||||||||||||||
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत जिले से वैष्णोदेवी, अजमेर और तिरूपति यात्रा के लिये कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जिसमें वैष्णोदेवी यात्रा 28 मई से 2 जून 2016 तक जायेगी। इस हेतु आवेदन पत्र 18 मई 2016 तक प्राप्त किये जायेगें। वहीं अजमेर के लिये 22 जून से 25 जून तक यात्रा जायेगी। इसके लिये आवेदन पत्र 10 जून 2016 तक लिये जायेगें और तिरूपति यात्रा 28 जून से 3 जुलाई तक रहेगी। इसके लिये आवेदन पत्र 13 जून तक प्राप्त किये जायेगें।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस हेतु आवेदन पत्र नगरीय एवं ग्रामीण निकायों को प्रस्तुत कर सकते है। तीर्थदर्शन योजना हेतु नगर निगम एवं जनपद पंचायत बुरहानपुर, जनपद पंचायत खकनार, नगर पालिका नेपानगर, नगर परिषद् शाहपुर कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। सीईओ श्री कुर्रे ने सभी निकायों को यात्रियों के आवेदन पत्र निर्धारित तिथि में प्राप्त कर जिला पंचायत कार्यालय बुरहानपुर आवश्यक रूप जमा करवाने के निर्देश दिये है।
|
Subscribe to:
Posts (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी 24 से 31 दिसम्बर तक होगी बुरहानपुर | 17-दिसम्बर-2016 समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी अब 24 से 31 द...
-
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर समाचार जिले में स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले का स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने किया ...