राजस्व प्रकरणों को ऑनलाइन हेतु कार्यशाला संपन्न | ||||||||||||||||
अधिकारियों ने सीखी सॉफ्टवेयर की बारीकियां | ||||||||||||||||
बुरहानपुर | 28-जून-2016 | ||||||||||||||||
जिले के समस्त राजस्व न्यायालय के कम्प्यूटीकरण हेतु मैप-आई.टी भोपाल द्वारा रेवेन्यू केस मेनेजमेंट सिस्टम (आर.सी.एम.एस.) सॉफ्टवेयर बनाया गया है। जिसमें राजस्व से संबंधित समस्त प्रकरणों को ऑनलाइन करने का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में स्थित आर.सी.बी.सी.सेंटर (ई-दक्ष केन्द्र) में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। कार्यशाला में आर.सी.बी.सी. में पदस्थ वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री सुनील त्रिपाठी ने अधिकारियों को सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में एसडीएम बुरहानपुर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, नेपानगर एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, तहसीलदार बुरहानपुर श्री प्रेमसिंह सिसोदिया, नायब तहसीलदार श्री सुनील करवरे सहित अन्य अधिकारी एवं उनके वाचकों ने (आर.सी.एम.एस.) सॉफ्टवेयर की बारिकीयां सीखी।
आर.सी.एम.एस.सॉफ्टवेयर का मुख्य उद्देश्य
ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री आशीष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आर.सी.एम.एस.सॉफ्टवेयर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को राजस्व न्यायालयों में उनके लंबित प्रकरणों की समय पर जानकारी देना है। इसके द्वारा नागरिकों को प्रकरण से संबंधित जानकारी मोबाईल पर एस.एम.एस के माध्यम से प्राप्त होगी।
|
Wednesday, 29 June 2016
JANSAMPARK NEWS 28-6-16
JANSAMPARK NEWS 25-6-16
कलेक्टर ने की जिले के मतदाताओं से अपील "शुद्धिकरण अभियान-2016" |
बुरहानपुर | 25-जून-2016 |
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण एवं मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण (एन.ई.आर.पी.) के विशेष अभियान की समयावधि 31 अगस्त 2016 तक निर्धारित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि मतदाता सूची में यदि उनके नाम, रिश्ता, जन्म तिथि, निवास के पते अथवा अन्य कोई त्रुटि हो अथवा संशोधन करवाना हो या रंगीन डुप्लीकेट पहचान परिचय पत्र प्राप्त करना चाहते है तो प्रारूप 08, प्रारूप 02 के साथ हाल ही में खीचा हुआ पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो एवं 25/-रूपये का बैंक चालान भरकर अपने बीएलओ के पास प्रस्तुत कर सकतें है। अगर आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम अन्य जगह की मतदाता सूची में दर्ज है तो उस जगह से नाम हटवाने के लिये प्रारूप 07 में जानकारी प्रस्तुत कर नाम हटवायें। अपने मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ.से संपर्क कर मतदाता सूची का अवलोकन करें।
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता प्रारूप 07, प्रारूप 08, प्रारूप 002, अपने बूथ लेवल अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर जमा कर सकते है। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के दूरभाष क्रमांक-1950 पर भी कॉल कर सकते है।
मतदाताओं में जारूकता लाने संबंधी निर्देश
समस्त शासकीय कार्यालयों में मतदाता संबंधी आम नागरिकों को जानकारी उपलब्ध हो सके, इसके लिये सभी कार्यालय प्रमुखों को कार्यालय में जानकारी संबंधी पोस्टर लगाने के निर्देश दिये है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.आर्य ने समस्त अधिकारियों से कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को इस हेतु जागरूक किया जायें। यदि उनका नाम मतदाता सूची में त्रुटिपूर्ण हो तो उसे ठीक कराने फार्म नं-8 भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें। यह कार्यवाही पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रेषित करें। |
Saturday, 25 June 2016
JANSAMPARK NEWS 27-6-16
ग्रामों में भ्रमण कर शौचालय निर्माण में प्रगति लायें सभी नोडल अधिकारी - कलेक्टर श्रीमती सिंथिया | ||||||||||||
बैठक में कलेक्टर ने दिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश | ||||||||||||
बुरहानपुर | 27-जून-2016 | ||||||||||||
बुरहानपुर विकासखण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये सभी नोडल अधिकारी फील्ड में भ्रमण करेंगे। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक में सर्व कार्यालय प्रमुखों को दिये। साथ ही पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करना सुनिश्चित करें। शौचालय निर्माण कार्य में ज्यादा से ज्यादा मिस्त्री और लेबर लगाकर इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करायें।
पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने निर्देश
कलेक्टर ने संलग्न सभी नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने तैयारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही संपादित करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने कहा कि नोडल अधिकारी अपने-अपने पंचायतों में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण कराकर इसका उपयोग भी अनिवार्यतः करवायें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आधार पंजीयन कार्य में लायें तेजी
बैठक में कलेक्टर ने आधार पंजीयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि संकुल प्रभारी के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं के आधार पंजीयन अनिवार्य रूप से करवायें।
‘‘विद्यादान योजना’’ में पंजीयन करायें
कलेक्टर ने बैठक में समस्त सर्व कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये कि ‘‘विद्यादान योजना’’ के तहत पोर्टल पर पंजीयन कराकर सप्ताह में एक दिवस दो घंटे अपने समीप की प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में अवश्य पढ़ायें। समय सीमा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग में लंबित प्रसूता सहायता योजना के तहत प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जनसुनवाई, इंदिरा आवास योजना, पेंशन हेतु आधार सीडिंग, सीएम हेल्पलाइन, लंबित पेंशन प्रकरण व वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त पत्रों की विभागवार गहनता से समीक्षा की। वहीं सभी राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने राजस्व न्यायालयों में प्राप्त आवेदनों को ‘‘आर.सी.एम.एस.‘‘ पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिये।
|
JANSAMPARK NEWS 24-6-16
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढावा देने हेतु कार्यशाला संपन्न | ||||||||||||||||
बुरहानपुर | 24-जून-2016 | ||||||||||||||||
जिले में युवा उद्यामियों को खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो से जोड़ने के उद्देश्य से सेडमेप के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री अनिल भोसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्री गुलचंद सिंह बर्ने तथा जिला पंचायत सदस्य श्री कैलाश यावतकर द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके, आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी, उद्योग विभाग के श्री पलोहिया, खाद्यी ग्रामोद्योग के श्री गुहा, एम.पी.एग्रो के श्री लढ्ढा, कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. अजीत सिंह, श्री भूपेन्द्र सिंह, सेडमेप से श्री जमील कुरैशी तथा उद्यान विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व कृषकगण उपस्थित रहे। उप संचालक उद्यान सुश्री शानु मेश्राम ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई व उद्योगों से संबंधित विभागो ने अपनी-अपनी योजना की जानकारी दी। साथ ही हितग्राहियों ने अपनी समस्या रखी जिसका समाधान भी किया गया।
|
Friday, 24 June 2016
JANSAMPARK NEWS 23-6-16
जिला उपभोक्ता फोरम के भवन के निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ | ||||
उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो-न्यायमूर्ति श्री सक्सेना | ||||
बुरहानपुर | 23-जून-2016 | ||||
जिला उपभोक्ता फोरम के प्रस्तावित भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ गुरूवार को अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग न्यायमूर्ति श्री राकेश सक्सेना ने विधिवत भूमिपूजन कर किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता आयोग के रजिस्ट्रार श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जोगेन्द्र कुमार वर्मा एवं कलेक्टर श्रीमती जे. पी. आईरीन सिंथिया, जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रा सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सक्सेना ने कहा कि हर उपभोक्ता को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम उपभोक्ताओं के हित के लिए बनाया गया हैं। उपभोक्ता संरक्षण नियमों की जानकारी के अभाव में उपभोक्तागण परेशान होते है। उपभोक्ताओं को उचित न्याय मिलें इसके लिये अधिवक्तागण एवं स्वयंसेवी संस्थाऐं जागरूक करें तथा उपभोक्ता संरक्षण के लिए बनें नियमों का प्रचार प्रसार करें ताकि सभी को इसका आसानी से लाभ मिल सकें। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम का नवीन भवन बनने से यहां पर आने वाले उपभोक्ताओं और अधिवक्ताओं को बेहतर सुविधाऐं मिल सकेंगी।
भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में रजिस्टार श्री श्रीवास्तव ने कहा कि देश का हर नागरिक एक उपभोक्ता होता है। कोई उपभोक्ता को सेवा में कमी रह जाये तो वह न्यायालय की शरण लेता सकता है। जिला उपभोक्ता फोरम के नवीन भवन के लिये भूमि उपलब्ध करवाने पर उन्होनें कलेक्टर श्रीमती सिंथिया का आभार व्यक्त किया। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने कहा कि जिले में उपभोक्ता फोरम का अलग से भवन बनने से कार्यालय में आने वाले पीड़ित उपभोक्ताओं को काफी सुविधा होगी। उन्होनें इसके लिये उपस्थित नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाऐं दी। उन्होनें बताया कि भवन निर्माण का कार्य पीआईयू निर्माण एजेन्सी द्वारा कराया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने निर्माण एजेन्सी को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
|
Thursday, 23 June 2016
JANSAMPARK NEWS 22-6-16
पट्टों का नवीनीकरण हेतु शिविरों का आयोजन | ||||||||
शहरी क्षेत्र में 8 स्थानों पर लगेंगे कैम्प | ||||||||
बुरहानपुर | 22-जून-2016 | ||||||||
बुरहानपुर शहरी क्षेत्रों में पूर्व वर्षो में 30 वर्षों की अवधि के लिये स्थायी नजूल भूमि के भूखण्ड आवासीय एवं व्यवसायिक प्रयोजन के लिये पट्टे पर दिये गये थे। जिनमें से अधिकांश पट्टों की समयावधि वर्ष 1994 में समाप्त हो चुकी है। शासन के निर्देशानुसार ऐसे पट्टों के नवीनीकरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन स्थलों पर लगाये जायेंगे शिविर
नजूल अधिकारी श्रीमती हेमलता सोलंकी (डावर) ने बताया कि स्थायी पट्टा नवीनीकरण के लिये कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शिविर 23 जून को शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गा मैदान सिंधीपुरा प्रातः 11 बजे से सायंकाल 5 बजे तक संचालित होगा। इसमें 1 से 8 तक ब्लॉक शामिल है। वहीं 30 जून को प्रतापपुरा में ब्लॉक 41 से 48 तक, लोहारमण्डी में 7 जुलाई को ब्लॉक 9 से 16 तक, 14 जुलाई को शिकारपुरा 49 से 64 तक, 21 जुलाई को दाउदपुरा में 17 से 24 तक, 28 जुलाई को गांधीचौक ब्लॉक 25 से 32 तक, 4 अगस्त को दौलतपुरा में ब्लॉक 33 से 40 तक और 11 अगस्त को लालबाग में ब्लॉक 65 से 80 के लिये कैम्प आयोजित किये गये है। पट्टाधारी शिविर में निर्धारित समय में मूल पट्टा एवं अंतरण संबंधी दस्तावेज सहित उपस्थित होकर पट्टा नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। लीज धारक भी उक्त कैम्पों में पट्टों के नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
|
Tuesday, 21 June 2016
JANSAMPARK NEWS 21-6-16
‘‘योग नियमित करें और हमेशा स्वस्थ्य रहें‘‘ | ||||||||
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने योग दिवस पर नागरिकों से की अपील, द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में जनसमुदाय ने उत्साह से भाग लिया | ||||||||
बुरहानपुर | 21-जून-2016 | ||||||||
द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिलेभर में मंगलवार को प्रातःकाल निर्धारित समयानुसार मनाया गया। जिले में यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत से लेकर विकासखण्ड व जिला मुख्यालय स्तर तक आयोजित हुआ। जिसमें जनसमुदाय ने उत्साह और उमंग नये जोश के साथ भाग लिया। इस अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना चिटनीस ने सभी को द्वितीय अंर्त्राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन गौरवशाली है। आज देश के साथ ही सभी देशों ने भी योग को अपनाया है। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों को योग दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि योग से बहुत से रोग विकार दूर हो सकते है। उन्होंने इस अवसर पर नागरिकों से अपील की कि अपने परिवार एवं स्वयं की बीमारियों से रक्षा करने के लिये योग अवश्य करें तथा इसे नियमित करें। स्वस्थ समाज ही समृद्धि की ओर अग्रसर होता है। नित्य योग करें, स्वस्थ रहे। योग से ही मन में शांति, सुख-समृद्धि प्राप्त की जा सकती है।
इस मौके पर महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री शंकरलाल सिंगाड़े, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी, नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक श्री अजीज डिप्टी सहित अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं पंतजलि, गायत्री परिवार आदि अन्य संस्थाओं की सहभागिता रही है।
विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुये सामूहिक योग के कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित हुए। यह कार्यक्रम जिले में ग्राम से लेकर खण्ड व जिला मुख्यालय स्तर तक प्रायोजित किया गया था। इसमें प्रमुख कार्यक्रम जिला मुख्यालय नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड बुरहानपुर, उत्कृष्ट विद्यालय परिसर खकनार, शाहपुर और धुलकोट में तथा नेपानगर में स्टेडियम ग्राउण्ड पर योग कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में जनसमुदाय ने भाग लिया।
|
JANSAMPARK NEWS 20-6-16
प्रायवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के निःशुल्क प्रवेश के आवेदन 30 जून तक | ||||||||||||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 20-जून-2016 | ||||||||||||||||||||||||||||
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिये निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया 23 जून 2016 से प्रारंभ की जायेगी। राज्य शासन द्वारा इस प्रक्रिया को राज्य स्तर पर ऑन लाइन लॉटरी के माध्यम से सम्पन्न किया जायेगा। वंचित समूह या कमजोर वर्ग के बच्चों को उन स्कूलों में, जिनके पड़ोस की बसाहटों में वे रहते हैं को कक्षा पहली या के.जी. अथवा नर्सरी में 23 से 30 जून 2016 तक आवेदन कर निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। जिला परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र बुरहानपुर श्री जे.एल.रघुवंशी ने बताया कि इसके लिये आवेदन-पत्र 22 जून से संबंधित गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूल, जनशिक्षा केन्द्र, बी.आर.सी. या बी.ई.ओ. कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी या जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किये जा सकेंगे अथवा आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/Rte पर भी ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध है, जिसको डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदक अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन प्रक्रिया में से किसी एक माध्यम से 23 से 30 जून 2016 तक जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदक स्वयं पोर्टल पर जाकर निर्धारित फार्म में ऑनलाइन पंजीयन कर सकेगा। फार्म के साथ पात्रता सम्बंधित कोई भी एक दस्तावेज अपलोड किया जाना होगा। आवेदक द्वारा पोर्टल से जनरेट प्रति को अपने पास सुरक्षित रख सकेगा। इसके अतिरिक्त वैकल्पिक प्रक्रिया के तहत आवेदक जिस अशासकीय स्कूल में प्रवेश लेना चाहता है, उस स्कूल में निर्धारित प्रारूप में आवेदन संबधित प्रमाण-पत्रों की प्रतियों के साथ जमा करना होगा। आवेदक अपना आवेदन संबधित विकासखंड के बीआरसी कार्यालय पर भी जमा कर सकेंगे। आवेदन की एक फोटोकॉपी पर आवेदक को अशासकीय स्कूल या बीआरसी कार्यालय द्वारा सील एवं हस्ताक्षर एवं दिनांक के साथ पावती दी जावेगी। समस्त आवेदनों को आर.टी.ई. पोर्टल पर 23 जून से 1 जुलाई तक पंजीकृत किया जायेगा। पोर्टल पर पंजीकृत एवं लॉक किये गये आवेदनों को ही लॉटरी प्रक्रिया में सम्मिलित किया जायेगा। केन्द्रीकृत सिस्टम से पारदर्शी तरीके से रेण्डमाइजेशन के माध्यम से दिनांक 5 जुलाई को एन.आई.सी. मध्यप्रदेश द्वारा ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से छात्रो को स्कूलों में सीट का आवंटन किया जायेगा। लॉटरी प्रक्रिया के उपरांत आवंटित सीट की जानकारी की सूचना आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्रदान की जायेगी एवं यह सूची पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगी।
आवेदको को स्कूल आवंटन की जानकारी अशासकीय स्कूल या बीआरसीसी कार्यालय के सूचना पटल पर भी उपलब्ध रहेगी। रेण्डम प्रक्रिया से आवंटन होने के पश्चात बच्चों को प्रवेश के लिये समस्त दस्तावेजों के साथ 7 से 15 जुलाई 2016 तक संबंधित अशासकीय स्कूल में जाना होगा। दस्तावेजों का सत्यापन स्कूल प्रबंधन एवं नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक ने आर.टी.ई. में निःशुल्क प्रवेश के लिये जिस केटेगरी अथवा नवास क्षेत्र के माध्यम से प्रवेश चाहा है, उसके उसी केटेगरी एवं निवास का सत्यापन संबंधित मूल प्रमाण-पत्र से किया जायेगा। आवेदन फार्म पाने अथवा जमा करने में कोई दिक्कत हो या उन स्कूलों की जानकारी चाहिए, जहां सीटें खाली हैं, तो जिला शिक्षा अधिकारी एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी या बीआरसी कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
|
Subscribe to:
Posts (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी 24 से 31 दिसम्बर तक होगी बुरहानपुर | 17-दिसम्बर-2016 समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी अब 24 से 31 द...
-
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर समाचार जिले में स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले का स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने किया ...