जिले में अमानक कीटनाशक औषधि तत्काल प्रतिबंधित | ||||
बुरहानपुर | 28-जुलाई-2016 | ||||
जिले में कृषि विभाग द्वारा कीटनाशक औषधि के नमूने लिये गये थे। जिन्हें जबलपुर स्थित प्रयोगशाला भेजा गया था। परीक्षण उपरांत कीटनाशक औषधि अमानक स्तर की पायी गई। कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके इस औषधि कीटनाशक निर्माण कंपनी रैलीज टाटा इंटरप्राईजेस मुम्बई का इमिडाक्लारोप्रिड 17.8 एस.एल. का बेच नंबर एस.ए.6011 को जिले में तत्काल प्रतिबंधित किया है। उन्होनें कंपनी के विरूद्ध कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा 18 (ग) के तहत कार्यवाही करते हुए जिले में कीटनाशक औषधि का क्रय-विक्रय एवं भण्डारण पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है
|
Friday, 29 July 2016
JANSAMPARK NEWS 28-7-16
Thursday, 28 July 2016
JANSAMPARK NEWS 27-7-16
जिले में मूर्तियां निर्माण संबंधी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी | ||||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 27-जुलाई-2016 | ||||||||||||||||||||
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी. आईरीन सिंथिया ने बुरहानपुर जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं अन्य रासायनिक पदार्थो से मूर्तियों के निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जारी आदेश के अनुसार मूर्तियों व प्रतिमाओं के निर्माण में केवल उन्हीं प्राकृतिक सामग्री का ही इस्तेमाल किया जायें। जैसा कि पवित्र ग्रन्थों में उल्लेख है। मूर्तियों के निर्माण में परंपरागत मिट्टी का ही उपयोग किया जाये। पीओपी या किसी प्रकार के केमिकल/रासायनिक वस्तुओं का उपयोग मूर्ति निर्माण में किया जाना प्रतिबंधित है। मूर्तियों पर कलर हेतु प्राकृतिक रंगो व गैर विषाक्त रंगो का इस्तेमाल किया जाये। परंपरागत मिट्टी छोड़कर अन्य पदार्थ जैसें पीओपी व अन्य रासायनिक पदार्थो से पूर्व में निर्मित कर ली गई प्रतिमाओं (अर्थात आदेश जारी होने की पूर्व की अवधि में) के वर्तमान स्टॉक के अतिरिक्त इस प्रकार नई मूर्ति/प्रतिमाओं का निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। स्थानीय निकाय द्वारा इस संबंध में सत्यापन किया जायेगा। यदि इस आदेश के जारी होने के तिथि के बाद परंपरागत मिट्टी छोड़कर अन्य पदार्थ जैसें पी.ओ.पी. व अन्य रासायनिक पदार्थो से प्रतिमाओं के निर्माण का मामला प्रकाश में आता है तो तत्काल संबंधित निकाय द्वारा निर्मित मूर्तियों को कब्जे में लेकर उनका निपटान नगरीय ठोस अपशिष्ट नियम-2000 के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही करेगा।
पूजन सामग्री जैसें फल, फूल, नारियल वस्त्र, आभूषण सजावट के सामान, जिनके कागज, प्लास्टिक से निर्मित वस्तुऐं शामिल है। मूर्ति विसर्जन के पूर्व निकालकर अलग-अलग संग्रहण किया जायेगा। उक्त एकत्रित सामग्री का निपटान नगरीय ठोस अपशिष्ट नियम के प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय निकाय द्वारा किया जायेगा। मूर्ति/प्रतिमाओं के विसर्जन के 24 घंटे भीतर विसर्जित मूर्ति/प्रतिमाओं से उत्पन्न ठोस अपशिष्ट जैसे बांस, रस्सी, मिट्टी आदि को एकत्रित कर उनका निपटान नगरीय ठोस अपशिष्ट नियम-2000 के प्रावधानों के अनुरूप किया जायेगा। चूंकि यह आदेश जन सामान्य के महत्व का है आमजनता को संबोधित है। जिससें व्यक्तिशः सूचना दी जाना संभव नही होने से दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 (2) के तहत यह आदेश एक पक्षीय पारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण सेन्ट्रल जोनल बेन्च भोपाल द्वारा जारी गाईड लाईन जारी की गई है। जिसका उद्देश्य पीओपी से बनी मूर्ति निर्माण एवं मूर्तियों के विसर्जन से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम करना है। इस हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी किया है।
|
Wednesday, 27 July 2016
JANSAMPARK NEWS 26-7-16
निःशक्त विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन भरे जायेगें | ||||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016 | ||||||||||||||||||||
शासन द्वारा निःशक्त छात्र-छात्राओं हेतु प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप एवं टॉप क्लास स्कालरशिप के आवेदन ऑनलाइन करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ किया जा रहा है। इस हेतु जिले में शैक्षणिक सत्र 2016-17 की छात्रवृत्ति हेतु शासकीय एवं अशासकीय शालाओं व महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत निःशक्त छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरणों को ऑनलाइन दर्ज किये जायेगें।
इस हेतु भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.स्कालरशीप.जीओवी.इन) www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन दर्ज किया जाना है। इसमें प्रदेश सहित जिले के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को भारत सरकार की निःशक्त छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर निःशक्त विद्यार्थी चिन्हांकित है। योजनान्तर्गत शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि शासकीय व अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययरत निःशक्त छात्र-छात्राओं के आवेदन ऑनलाइन भरवाये जाये। ताकि निःशक्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकें।
|
Tuesday, 26 July 2016
बुरहानपुर | 25-जुलाई-2016
जिले में हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह | ||||||||||||||||
राष्ट्रीय पर्व के मुख्य समारोह की पूर्व तैयारियां संबंधी बैठक संपन्न | ||||||||||||||||
बुरहानपुर | 25-जुलाई-2016 | ||||||||||||||||
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर्षोल्लास, भव्यता तथा उत्साह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2016 मनाया जायेगा। मुख्य समारोह स्थानीय नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित किया जायेगा। इसके पूर्व समस्त शासकीय कार्यालयों में निर्धारित समयानुसार ध्वजारोहण कार्यालय प्रमुख करेंगें। तत्पश्चात समस्त अधिकारी कर्मचारी मुख्य समारोह स्थल में शामिल होगें। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत रूप से राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा। तत्पश्चात वे प्रदेश वासियों के नाम माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी करेगें।
यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने राष्ट्रीय पर्व के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की पूर्व तैयारियां संबंधी बैठक में दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.बडोले, एसडीएम श्री शंकरलाल सिंगाडे़, नेपानगर एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित समस्त अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रध्वज फहराने के बाद बैंड की मधुर धुन पर राष्ट्रगान का गायन सामुहिक रूप से सम्मानपूर्वक किया जायेगा। इस खुशी के मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर कर आसमान को गुंजायमान कर आजादी का पर्व मनाया जावेगा। समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों आदि को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और गायन की प्रस्तुति देगें।
मुख्य समारोह की व्यवस्था संबंधी अधिकारियों को दायित्व
कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई प्राथमिकता से की जाये। उन्होनें नगर निगम को निर्देशित किया कि मुख्य समारोह स्थल पर बारिश को दृष्टिगत रखते हुए वाटरप्रूफ टेन्ट की व्यवस्था कराये। इसके साथ ही पेयजल, पंडाल, मंच, साज-सज्जा, रंग रोगन, विद्युत व बैठक व्यवस्था कराई जावे। समस्त शासकीय/अर्धशासकीय, सहकारी विभागों एवं संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जायेगा। मुख्य समारोह में सभी विभाग अपने-अपने विभाग में संचालित शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी स्टॉल लगायेगें। उपरोक्त कार्यक्रमों हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है।
|
JANSAMPARK NEWS 24-7-16
युवाओं को मशरूम उत्पादन से जोड़कर आत्म निर्भर बनाये | ||||
अधिकारियों की बैठक में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने दिये निर्देश | ||||
बुरहानपुर | 24-जुलाई-2016 | ||||
प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में ग्रामोद्योग, उद्योग एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये कि आत्मा एवं ग्रामोद्योग विभाग आपसी समन्वय से मशरूम के लिये प्रशिक्षण एवं लगाने के लिये कार्य करें। उन्होनें कहा कि पहले लोगों को मशरूम खाने के लाभ बताये तथा इससे बने वाले व्यंजन बनाना सिखायें व लोगों को मशरूम की खेती के लिये जागरूक करें। उन्होनें बताया कि आज मशरूम का उपयोग बडे़ शहरों के रेस्टारेंट और होटलो में किया जा रहा है तथा इसकी अच्छी मांग भी अधिक है। मशरूम लगाने के लिये यहां का वातावरण भी अनुकूल है। मंत्री श्रीमती चिटनीस ने कहा कि 25-25 महिलाओं को चिन्हित कर सूची तैयार करें। उन्होनें आत्मा परियोजना संचालक को निर्देश दिये कि सरसो एवं मधुमक्खी पालन के लिये किसानों को जागरूक करें। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी, उपसंचालक उद्यानीकि सुश्री शानु मेश्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं शहरी आजीविका मिशन को निर्देश दिये कि शहर में पालीथीन के स्थान पर कपडे़ की थैली का उपयोग करने हेतु जागरूकता लाये। इसके लिये लोगों को कपडे़ की थैली हेतु प्रशिक्षण दिया जाये ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें। इसका उद्देश्य महिलाओं को आजीविका से जोड़ना है।
टेरेस गार्डन और किचन गार्डन तैयार कराने का प्रशिक्षण दे
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में कहा कि आज सब्जियों में विभिन्न प्रकार की रासायनिक दवाईयों का उपयोग किया जा रहा है, जो कि शरीर के लिये घातक है। इसके लिये ज्यादा से ज्यादा लोगों में प्रेरित करें जिससे वे अपने-अपने आंगन में किचन गार्डन व घरो की छतो पर टेरेस गार्डन तैयार करें। उन्होनें संबंधित अधिकारियों से कहा कि इसके लिये चिन्हित कर लगभग 100 मालियों को ट्रेनिंग दिलाई जाये। ताकि वे बनाये गये किचन गार्डन एवं टेरेस गार्डन की देखभाल कर सकें। बैठक में वनमण्डलाधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि वे शहरी क्षेत्र में चिन्हित की गई रिक्त भूमि पर पौधारोपण शीघ्रता से कराये। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करे।
|
JANSAMPARK NEWS 23-7-16
बालिकाओं को कुपोषण से मुक्त करने के लिये प्रारंभ करें विशेष अभियान | ||||||||||||||||
अधिकारियों की बैठक में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने दिये निर्देश | ||||||||||||||||
बुरहानपुर | 23-जुलाई-2016 | ||||||||||||||||
प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी एवं नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये कि जिले की बालिकाओं को एनीमिया से मुक्त करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें एवं इसके लिये विशेष अभियान प्रारंभ करें तथा प्रयास करें कि अगले तीन माह में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे। श्रीमती चिटनिस ने बैठक में बताया कि बालिकाओं में एनीमिया के मामले में बुरहानपुर जिला प्रदेश के टॉपटेन जिलों में है। अतः यहा इस दिशा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, वनमण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला सहित विभिन्न पार्षदगण व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
आंगनवाड़ी केन्द्रों के आसपास लगवाये सुरजने के पौधे
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान को निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों के परिसर में एवं वहां आसपास रहने वाले परिवारों को सुरजने के बीज उद्यानिकी एवं कृषि विभाग की मदद से दिलवाकर सुरजने के पौधे तैयार करायंे। उन्होनें कहा कि सुरजने की फली कुपोषण से मुक्ति के लिये वरदान है, इसकी मदद से नाम मात्र की लागत से गरीब से गरीब परिवार के बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण से मुक्त किया जा सकता है। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि सुरजने की फली दही से नौ गुना प्रोटीन एवं गाजर से चार गुना विटामिन ए, पालक से 25 गुना आयरन पाया जाता है। उन्होनें कहा कि कुपोषण का गरीबी से कोई संबंध नही है आवश्यकता केवल खानपान के तरीके बदलने की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री खान ने बताया कि जिले में 725 आंगनवाड़ी केन्द्र है सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं वहा के आसपास के 10-10 परिवारों को 4-4 बीज दिये जायेंगे जिससे आंगनवाड़ी के आसपास सुरजने के पर्याप्त पेड़ लग जाये एवं उनकी फलियां आंगनवाड़ियों के बच्चों एवं आसपास रहने वाले बच्चों व महिलाओं को मिल सकें एवं उनका कुपोषण दूर हो सकें।
सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो के लिए सरकारी भवन स्वीकृत होंगे
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में कहा कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो के लिये सरकारी भवन निर्मित कराये जायेंगे तथा प्रयास किया जायेंगा। अगले एक वर्ष में सभी आंगनवाड़ी केन्द्र सरकारी भवनो में स्थापित हों जाये।
सार्वजनिक स्थलो पर बनाये आँचल कक्ष
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री खान को निर्देश दिये कि शहर के रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कलेक्ट्रेट, तहसील कार्यालय सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि माताओं को अपने छोटे बच्चों को दूध पिलाने के लिये एक अलग स्थान चिन्हित किया जाये एवं उन स्थानों के बाहर आँचल कक्ष का बोर्ड लगवाया जाये ताकि महिलाओं को यह मालूम हो कि उन्हें बच्चों को स्तनपान कराने के लिये स्थान उपलब्ध रहे।
लाड़ली लक्ष्मियों को इस वर्ष से मिलेंगी छात्रवृत्ति
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में कहा कि लगभग 10 वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की थी जिसमें यह प्रावधान था कि बालिका के छठवी कक्षा में आने पर छात्रवृत्ति दी जायेंगी। जिन बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ 10 वर्ष पूर्व मिला था वे बालिकाऐं अब कक्षा छठवी में चूंकि आ चुकि है इसलिऐ उन्हें इस वर्ष अगस्त माह में छात्रवृत्ति देने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया जायेगा।
खुले में शौच से मुक्त बनायें बुरहानपुर शहर को
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में कहा कि हर घर में शौचालय बनवाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य जारी है। उन्होने बैठक में उपस्थित पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे लोगों को शौचालयों का उपयोग करने की समझाईश दे। उन्होने कहा कि गरीब परिवारों के घरों में सरकारी खर्चे पर शौचालय बनवाये जा रहे है। नगर निगम आयुक्त से श्रीमती चिटनिस ने कहा कि शौचालय निर्माण का कार्य बाहर के ठेकेदारो के स्थान पर स्थानीय ठेकेदारो से कराया जाये ताकि कार्य तेजी से पूर्ण हो सके।
विश्व बैंक की मदद से स्वीकृत होगी जिले की पेयजल योजना
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में बताया कि बुरहानपुर शहर की पेयजल योजना विश्व बैंक की मदद से शीघ्र ही स्वीकृत होने जा रही है। उन्होने बताया कि लगभग 131 करोड़ रूपये की लागत वाली इस पेयजल योजना के टेण्डर इस माह के अंत तक हो जायेंगे।
अमृत योजना के तहत स्वीकृत होगी बुरहानपुर की सीवरेज लाइन
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में बताया कि अमृत योजना के तहत शहर की सीवरेज लाइन स्वीकृत करने का कार्य जारी है इसके लिए मैप कास्ट संस्था से बुरहानपुर शहर की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। इस कार्य में क्षेत्रीय पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की राय ली जायेगी। उन्होनें कहा कि यह कार्ययोजना इस तरह बनाई जायेगी कि शहर की सीवरेज लाइन का गंदा पानी ताप्ती नदी में ना मिले। लगभग 90 करोड़ रूपये की लागत से शहर के गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन तैयार की जायेगी।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था की जायेगी
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में बताया कि बुरहानपुर शहर की सालिड वेस्ट मेनेजमेंट की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। लगभग 63 करोड़ रूपये की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके तहत नेशनल फर्टिलाईजर लिमिटेड द्वारा बुरहानपुर शहर की ठोस कचरा खरीदा जायेगा जिससें वह खाद तैयार करेगा।
|
Saturday, 23 July 2016
JANSAMPARK NEWS 22-7-16
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस आज बुरहानपुर आयेंगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 22-जुलाई-2016 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस 23 जुलाई को बुरहानपुर आयेंगी तथा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस इंदौर से 23 जुलाई को प्रात: 4 बजे प्रस्थान कर प्रात: 7 बजे बुरहानपुर आयेंगी एवं प्रात: 9 से 11 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से भेट करेंगी। दोपहर 1 बजे से मंत्री श्रीमती चिटनिस कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास, नगरीय प्रशासन, वन, उद्योग, उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगी। इसके बाद श्रीमती चिटनिस अपरान्ह 4:30 बजे स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगी तथा सायं 5 बजे बुरहानपुर से शाहपुर जायेंगी एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगी।
अगले दिन 24 जुलाई को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस प्रात: 10:30 बजे सर्किट हाउस बुरहानपुर में ग्रामोद्योग, उद्योग, राष्ट्रीय शहरीय आजीविका मिशन से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर दोपहर 1 बजे बुरहानपुर से माण्डू के लिए प्रस्थान करेंगी।
|
JANSAMPARK NEWS 21-7-16
प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन 31 जुलाई तक | ||||||||
साथ ही मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के आवेदन 31 अक्टूबर तक स्वीकार | ||||||||
बुरहानपुर | 21-जुलाई-2016 | ||||||||
शासन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिये प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना संचालित है। इसमें नवीन छात्रवृत्ति के पहली से 10 वी कक्षा तक प्री-मैट्रिक व कक्षा 11 वी और 12 के लिये पोस्ट-मैट्रिक के लिये आवेदन पत्र 31 जुलाई 2016 तक आवेदन ऑनलाइन करना होंगे। वहीं मेरिट-कम-मीन्स अंतर्गत आवेदन पत्र 31 अक्टूबर 2016 तक भरे जायेगें। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन पत्र भारत शासन के नेषनल स्कॉलरशिप वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। जिसे ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन करते समय विद्यार्थी को अपना आधार नंबर भरना अनिवार्य किया गया है। आनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य करेंगे। तत्पष्चात उन्हें पात्र विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों को समयावधि में अगले चरण के लिये ऑनलाइन भेजेगें। यदि अधूरे आवेदनों को अग्रेषित किया जाता है तो उनके निरस्त होने की पूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी तथा इन प्रकरणों पर पुनः विचार नहीं किया जायेगा।
|
Subscribe to:
Posts (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी 24 से 31 दिसम्बर तक होगी बुरहानपुर | 17-दिसम्बर-2016 समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी अब 24 से 31 द...
-
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर समाचार जिले में स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले का स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने किया ...