मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी सहायता योजनान्तर्गत सुझाव आमंत्रित | ||||||||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 24-अगस्त-2016 | ||||||||||||||||||||||||
प्रदेश का कोई छात्र-छात्रा पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहे इसके लिये मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी सहायता योजना बनाई जा रही है। इसकी शुरूआत एक हजार करोड़ के प्रारंभिक फंड से होगी। इस आदर्श योजना बनाने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विद्यार्थियों से सुझाव माँगे गये हैं। उन्होंने कहा है कि योजना की पात्रता के क्या मापदण्ड होने चाहिये, इसके लिये एक माह में सुझाव दें। इससे योजना को अंतिम रूप देकर जल्द से जल्द लाभान्वित किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पैसों के अभाव में कोई भी प्रतिभा पीछे न रहे। इसलिये राज्य सरकार द्वारा अभिनव योजना बनाई जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने सुझाव उन्हें cm@mp.gov.in पर ई-मेल करने या उनके फेसबुक, ट्विटर पर भी सुझाव देने का आव्हान किया है। साथ ही www.Shivrajsinghchouhan.org के सिटीजन कॉर्नर पर भी अपना सुझाव दे सकते हैं।
|
Thursday, 25 August 2016
JANSAMPARK NEWS 24-8-16
JANSAMPARK NEWS 23-8-16
फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना | ||||||||
देश की आजादी में महापुरूषों एवं शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखें | ||||||||
बुरहानपुर | 23-अगस्त-2016 | ||||||||
जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता पखवाड़ा 14 से 23 अगस्त 2016 तक जिलें में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मनाया गया। इसके तहत 14 अगस्त को केण्डल मार्च, 20 अगस्त 2016 को ग्रामीण स्तर पर कबड्डी बालक हेतु, व्हालीबॉल बालिका हेतु शहरी स्तर पर खोखो बालिका हेतु एवं कबड्डी बालक हेतु खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी कड़ी में मंगलवार को फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है। इस मौके पर नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला ने फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह फ्रीडम रन नगर निगम कार्यालय से होकर शनवारा चैराहा, जयस्तंभ चैक, पोस्ट ऑफिस, डाकवाड़ी, राजपुरा गेट से नेहरू स्टेडियम पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, श्री हनुमन्तसिंह राजपुत, रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तोमर, यातायात सूबेदार श्री चैरसिया, खेलकूद विकास समिति अध्यक्ष श्री एम.एन पटले, खेल विभाग से कमलेश जैस्वाल, उमेश कोष्टा, ममता देव, सोना गोकाल, दिनेश सगरे, गौरव बर्वे, अश्विन काटे आदि ने सहयोग दिया। श्री विठ्ठल खोसे एमआईसी सदस्य, श्री चिन्तामण महाजन, श्री बच्चू हेडपेड पार्षद चन्द्रकला वार्ड, श्री सुभाष जाधव पार्षद तिलक वार्ड, श्री भगवान महाजन पार्षद पति रास्तीपुरा, श्री राजेश भगत, गणमान्य नागरिक एवं खेल व शैक्षणिक संस्थाओं के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम अध्यक्ष श्री तारवाला ने कहा कि देश की आजादी में महापुरूषों एवं शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘‘याद करो कुर्बानी‘‘ के तहत स्वतंत्रता पखवाड़ा मनाया गया। इसी कड़ी में आज फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। उन्होनें कहा कि देश को आजादी दिलाने में उन शहीदों और वीरो को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने देश की आजादी के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिये। उन्होनें शिक्षकों से अनुरोध किया कि शालाओं में जब भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हो तो विद्यार्थियों को महापुरूषों के जीवन के बारे में अवश्य बताये। विद्यार्थियों को महापुरूषों की कहानियां, कविताऐं एवं उनकी जीवनी भी बतायें ताकि आने वाली पीढी़ भी इससे प्रेरित हो सकें। उन्होंने शहीदों और महापुरूषों को नमन किया। अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रतिवेदन का वाचन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय गुप्ता द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम का आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी ने माना।
इन्हें किया सम्मानित खेल प्रतियोगिता में
व्हालीबॉल (बालिका) - विजेता-नेपानगर सोशल सोसायटी, नेपानगरव्हालीबॉल (बालिका) - उपविजेता-शासकीय हाईस्कुल, सीवल, नेपानगर कबड्डी (बालक) - विजेता-सेवा सदन महाविद्यालय कबड्डी (बालक) - उपविजेता-जाकिर हुसैन महाविद्यालय खोखो (बालिका) - विजेता-सेवा सदन महाविद्यालस खोखो (बालिका) - उपविजेता-शास.महा.विद्यालय नेपानगर
सांस्कृतिक कार्यक्रम के परिणाम
(1) एकल नृत्य - प्रथम सहदेव सावनेर, शास.महा.विद्या.नेपानगर, द्वितीय-अजहर मंसूरी, सेवा सदन महाविद्या., तृतीय-श्वेता जैस्वाल, शास.महाविद्यालय, बुरहानपुर(2) समूह नृत्य - प्रथम-अजहर एंड ग्रुप, सेवा सदन, द्वितीय-शुभम एंड ग्रुप ठाकुर शिवकुमार सिंह महाविद्या., तृतीय-हर्षल एंड ग्रुप, बिम्ट्स महाविद्यालय (3) एकन गायन - प्रथम-कंचन चैधरी, सेवा सदन महाविद्या., द्वितीय-विनिता महाजन जाकिर हुसैन महाविद्या., तृतीय-अमोल बोदडे, रागिनी संगीत महाविद्या. (4) समूह गायन - प्रथम-करणसिंह एंड ग्रुप, सेवा सदन महाविद्या, द्वितीश्-विनिता महाजन, नारायणी आपटे, जाकिर हुसैन महाविद्या. तृतीय-वैष्णवी एंड ग्रुप, सैफी गोल्डन जुबली महाविद्या. (5) परिचर्चा - प्रथम-पूनम तिवारी, सेवा सदन महाविद्या., द्वितीय-निकिता जैन, विवेकानन्द महाविद्या. शाहपुर
|
Tuesday, 23 August 2016
JANSAMPARK NEWS 22-8-16
जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति की बैठक 31 को
बुरहानपुर | 22-अगस्त-2016
बुरहानपुर | 22-अगस्त-2016
शासन द्वारा जिले में अल्पसंख्यक कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की प्रगति सम्बध में जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में होगी। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने सभी विभाग प्रमुखों से अनुरोध किया है कि विभाग से सम्बधित योजनाओं के तहत किये गये कार्यो की जानकारी 26 अगस्त तक उक्त कार्यालय में प्रस्तुत कर बैठक में उपस्थित रहेगें।
समय सीमा बैठक संपन्न |
समय सीमा और पीजीआर के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करें, बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुखों को दिये निर्देश, फ्रीडम रन का आयोजन होगा आज |
बुरहानपुर | 22-अगस्त-2016 |
सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित समय सीमा की बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने जनसुनवाई, पीजीआर, सीएम हेल्पलाईन और वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त पत्रों की विभागवार गहनता से समीक्षा कर अधिकारियों को प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि लंबित पडे़ पीजीआर और जनसुनवाई के प्रकरणों का संबंधित अधिकारी पात्रतानुसार निराकृत करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होनें लाड़ली लक्ष्मी योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा की।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री कुर्रे ने शिक्षा विभाग एवं संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिन स्कूलों में अतिक्रमण किया गया है। उसे चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम बुरहानपुर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
निःशक्त छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल पर एन्ट्री करें
समय सीमा बैठक में श्री कुर्रे ने बताया कि निःशक्त छात्र-छात्राओं के लिये प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप हेतु जिले में शैक्षणिक सत्र 2016-17 की छात्रवृत्ति के लिये शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत निःशक्त छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरणों को ऑनलाईन दर्ज किया जाना है। उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इस कार्यवाही प्राथमिकता से पूर्ण करे। ताकि निःशक्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जा सकें।
आज फ्रीडम रन का होगा आयोजन
समय सीमा बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि 70 वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर ‘‘याद करो कुर्बानी‘‘ पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 23 अगस्त को प्रातः 8 बजे फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है। जिसमें सर्व कार्यालय प्रमुख एवं अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। फ्रीडम रन का शुभारंभ नगर निगम कार्यालय से होकर शनवारा चौराहा, जयस्तंभ चौक, पोस्ट ऑफिस, डाकवाड़ी, राजपुरा गेट से नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी।
सम्पदा सॉफ्टवेयर में पंजीयन अनिवार्यतः करायें
समय सीमा बैठक में श्री कुर्रे ने जिला पंजीयक एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में बैंकों द्वारा मॉटगेज/इक्वीटेबल मॉटगेज आदि दस्तावेजों के संबंध में संपदा सॉफ्टवेयर में पंजीयन की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करवायें।
आधार पंजीयन की समीक्षा
समय सीमा बैठक में श्री कुर्रे ने आधार पंजीयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को उक्त कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि संकुल प्रभारी के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं के आधार पंजीयन अनिवार्य रूप से करवायें। |
Monday, 22 August 2016
JANSAMPARK NEWS 16-8-16
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने बहादरपुर में विद्यार्थियों के साथ किया भोजन | ||||||||||||||||||||
ग्राम को हरा-भरा बनाने के लिये दिलाया संकल्प | ||||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016 | ||||||||||||||||||||
बहादरपुर को हरा-भरा बनाने के लिये दिलाया संकल्प
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने ग्रामीणों को बहादरपुर को हरा-भरा बनाने का संकल्प दिलाया जिसे सभी ग्रामीणों ने दोहराया। उन्होनें ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधें लगाने की अपील की। उन्होंने पेड़-पौधों का महत्व बताते हुए कहा प्रत्येक आंगनवाड़ी के आसपास के 25 घरों को चिन्हांकित कर उन्हें सुरजने के पौधें लगाने के लिये प्रेरित किया जायें। उन्होनें कहा कि सुरजने की फली कुपोषण से मुक्ति के लिये वरदान है, इससे बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण से मुक्त किया जा सकता है। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि सुरजने की फली में दही से नौ गुना प्रोटीन एवं गाजर से चार गुना विटामिन ए, पालक से 25 गुना आयरन पाया जाता है।
ग्राम को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये आगे आये
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हर घर में शौचालय बनवाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य जारी है। उन्होंने कार्यक्रम में ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनाकर उसका उपयोग करने की समझाईश देते हुए कहा कि अपने घर की महिला एवं बेटियों के सम्मान के लिये शौचालय का निर्माण अवश्य कराये। इस हेतु सभी ग्रामीण जन आगे आकर कार्य करें। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, वन मण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटिल, सरपंच श्री प्रवीण शहाणे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।
|
Wednesday, 17 August 2016
बुरहानपुर | 15-अगस्त-2016
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केण्डल मार्च निकाला गया | ||||||||
- | ||||||||
बुरहानपुर | 15-अगस्त-2016 | ||||||||
स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगाठ पर ‘‘याद करो कुर्बानी‘‘ के तहत केण्डल मार्च का आयोजन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि देश की आजादी दिलाने में महापुरूषों की अहम भूमिका रही है। साथ ही शहीदो ने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया था। इस मौके पर उन्होनें पंक्तियां भी सुनाई। उन्होनें सभी जनसामान्य से प्रकृति की रक्षा करने की बात कही। श्रीमती चिटनीस ने कहा कि पेड़, मिट्टी और पानी को संभालने की जरूरत है। आज हम इन्हें संभालकर रखेंगे तो आने वाली पीढी खुद ही संभल जायेगी।
उन्होनें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल्पना की थी कि देश की आजादी में शहीद हुए वीरों को याद करने का अवसर नोजवान पीढी को दिलाया जावे। साथ ही स्वतंत्रता दिलाने में जिन-जिन सपूतों ने अपने प्राण न्यौछावर किए थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री की कल्पना को साकार करने की दिशा को प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बुरहानपुर जिले में भी शहीदों की कुर्बानी की याद में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गांधी चौक में केण्डल मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस, महापौर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि और जनसामान्य के नेतृत्व में केण्डल मार्च निकाला गया।
|
JANSAMPARK NEWS 12-8-16
|
JANSAMPARK NEWS 11-8-16
आदिवासी क्षेत्र धूलकोट के विकास के लिये हर संभव मदद दी जायेगी-मुख्यमंत्री श्री चौहान | ||||||||
धूलकोट में कॉलेज, प्री-मैट्रिक छात्रावास, सामुदायिक भवन तथा सड़क निर्माण की घोषणा | ||||||||
बुरहानपुर | 11-अगस्त-2016 | ||||||||
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को बुरहानपुर जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्राम धूलकोट में आयोजित अंत्योदय मेले में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता राशि के चेक वितरित किये तथा लगभग 1.71 करोड़ रूपये के लागत के तीन निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होनें इस अवसर पर धूलकोट में शासकीय महाविद्यालय, असीरगढ़ से पांडल्या टू-लेन रोड़, आदिवासियों के धार्मिक स्थल शिवाबाबा में सामुदायिक भवन निर्माण तथा गांव के माध्यमिक स्तर के छात्रावास का उन्नयन हायर सेकेण्डरी स्तर के छात्रावास के रूप में करने की घोषणा की। कार्यक्रय में क्षेत्रीय सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पाटीदार, बुरहानपुर के महापौर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इससे पूर्व अंत्योदय मेले का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर टकलसिंह आदिवासी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का साफा बांधकर सम्मान किया तथा एक अन्य आदिवासी गोविन्द बर्डे ने मुख्यमंत्री जी को तीर कमान भेंट किये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासियों व समाज के गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों के विकास के लिये कृत संकल्पित है। गरीबों को 1 रूपये किलो दर पर गेहूँ, चावल व नमक उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को आवास व आवासीय भूमि का अधिकार का दिलाया जायेगा। उन्होनें कहा कि यह सुनिश्चित किया जायेगा कि रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ पढ़ाई, लिखाई व दवाई जैसी मूलभूत सुविधाऐं हर गरीब को मिलें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों में जाति धर्म के आधार पर भेदभाव ना करते हुए सभी गरीबों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
सांसद श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि धूलकोट व नेपानगर क्षेत्र के आदिवासियों के विकास की चिंता क्षेत्रीय विधायक स्व.श्री राजेन्द्र दादू बहुत करते थे, उनके निधन के बाद इस क्षेत्र के आदिवासियों के विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि धूलकोट व नेपानगर क्षेत्र के लगभग 8500 आदिवासियों को वनाधिकार अधिनियम के तहत जमीन के पट्टे दिलाये जा चुके हैं। जो आदिवासी पट्टों से अभी वंचित है उन्हें भी शीघ्र ही आवासीय पट्टे दिलाये जायेगें।
अंत्योदय मेले में हितग्राहियों को वितरित की सहायता
1.71 करोड़ रूपये के तीन कार्यो का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने अंत्योदय मेले में धूलकोट में लगभग 87 लाख रूपये के नवीन प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास, 57 लाख रूपये लागत के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास तथा 27 लाख रूपये लागत के होम्योपेथिक औषधालय भवन का लोकार्पण किया।
स्वच्छता का संकल्प दिलाया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने अंत्योदय मेले में उपस्थित ग्रामीणों से अपने गांव व घर को स्वच्छ रखने की अपील की तथा उन्होनें स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाने का संकल्प भी दिलाया। ग्रामीणों ने हाथ उठाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष घर में शौचालय बनवाने का संकल्प लिया।
|
Subscribe to:
Posts (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी 24 से 31 दिसम्बर तक होगी बुरहानपुर | 17-दिसम्बर-2016 समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी अब 24 से 31 द...
-
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर समाचार जिले में स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले का स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने किया ...