प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत लापरवाही बरतने पर दो गैस एजेन्सियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी |
बुरहानपुर | 08-अक्तूबर-2016 |
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले में दो गैस एजेन्सियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये है। उन्होनें यह कार्यवाही एच. पी. गैस ऐजेंसी इकबाल चौक बुरहानपुर एवं सत्यम गैस एजेंसी शाहपुर के विरूद्ध प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में लापरवाही बरतने पर की है। कारण बताओं सूचना पत्र उक्त एजेंसियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र निरस्त करने हेतु जारी किये गये है।
|
Sunday, 9 October 2016
बुरहानपुर | 08-अक्तूबर-2016
बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016
जिले में पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिला सम्मेलन आयोजित होगें | ||||||||||||||||
विकासखण्ड खकनार में 15 एवं बुरहानपुर में 16 अक्टूबर को सम्मेलन होगा | ||||||||||||||||
बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016 | ||||||||||||||||
स्वच्छ भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु खकनार एवं बुरहानपुर में पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिला सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है। खकनार विकासखण्ड में 15 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन एवं दोपहर 2 बजे से सांयकाल 5 बजे तक महिला सम्मेलन सांई मंदिर प्रांगण में आयोजन किया गया है। वहीं बुरहानपुर विकासखण्ड में राजस्थानी भवन में 16 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन और दोपहर 2 बजे से सांयकाल 5 बजे तक महिला सम्मेलन होगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दोनो विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के निर्वाचित एवं अन्य स्थानीय संस्था तथा नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद, नगर परिषद, सहकारी बैंक, कृषि उपज मण्डी समिति के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करायें। वहीं महिला सम्मेलन में समस्त स्थानीय संस्थाओं की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, नेहरू युवा केन्द्र में कार्यरत महिला कर्मचारी, महिला स्व सहायता समूह, जन अभियान परिषद, विभिन्न अशासकीय संस्थाओं की महिला पदाधिकारी, ए.एन.एम. एवं शासकीय कार्यालय में पदस्थ फील्ड स्तरीय महिला कर्मचारियों को सम्मिलित किया जाये।
|
बुरहानपुर | 06-अक्तूबर-2016
स्कूल कॉलेजों की बसों में जीपीएस व स्पीड गवर्नर लगाने के निर्देश | ||||||||
कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री सिंह ने धारा 144 के तहत जारी किये आदेश | ||||||||
बुरहानपुर | 06-अक्तूबर-2016 | ||||||||
उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बसों से लाने ले जाने के संबंध में गाईड लाईन के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने बस संचालकों को स्कूल बसों में फस्ट एड बॉक्स रखने तथा बसों में स्पीड गवर्नर अनिवार्य रूप से लगवाने के आदेश दिए है। उन्होनें स्कूल बसों की खिड़कियों पर सरियों की जाली लगवाने तथा अग्निशमन यंत्र लगवाने एवं बसों पर स्कूल का नाम एवं दूरभाष नंबर लिखवाने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर सभी स्कूल बसों में जीपीएस यंत्र एवं स्पीड गवर्नर लगाना अनिवार्य किया है। जारी आदेश के अनुसार स्कूल बसों में महिला परिचालक की नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए गए है। आगामी 1 नवम्बर के बाद कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, परिवहन अधिकारी के अधिकारी व पुलिस अधिकारी द्वारा सघन जांच की जायेगी। इन प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने वाले बस संचालक के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहित की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
|
बुरहानपुर | 05-अक्तूबर-2016
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति संबंधी निर्देश जारी | ||||||||||||
बुरहानपुर | 05-अक्तूबर-2016 | ||||||||||||
भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति संबंधी निर्देश जारी किये गये है। सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी निर्देशानुसार वर्ष 2016-17 के नवीन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 के संबंध में गाईड लाईन जारी की गई है। उन्होनें बताया कि भारत सरकार द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संस्थाओं की जानकारी अपलोड कर संस्थाओं के अधिकृत अधिकारियों के मोबाईल पर लॉगईन आईडी एवं पासवर्ड जारी किये गये है।
उन्होनें शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग व प्राचार्य संकुल प्राचार्यो से कहा है कि यदि संस्थाओं के नाम उक्त पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे है लेकिन उन्हें लाग इन आईडी पासवर्ड प्राप्त नहीं हुए है। इस संबंध में संस्थाओं को अधिकृत अधिकारी के मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस. के माध्यम से लाग इन आईडी एवं पासवर्ड जारी किये गये है। इसकी पुष्टि संस्था द्वारा कर ली जाये। जिन संस्थाओं के नाम पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे है। वे संस्थाऐं सहायक संचालक के माध्यम से जानकारी शासन स्तर पर भेजने की कार्यवाही की जाये। उन्होनें बताया कि अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु नवीन विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथी 31 अक्टूबर तक कर दी गई है।
|
बुरहानपुर | 04-अक्तूबर-2016
गोपाल पुरस्कार योजना में दुधारू देशी गायों को मिलेगा पुरस्कार | ||||||||||||
- | ||||||||||||
बुरहानपुर | 04-अक्तूबर-2016 | ||||||||||||
उन्नत नस्ल के गोवंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने और अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत विकास खण्ड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पशुपालकों को दिया जायेगा। पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. एम.के.शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान पर आने पर 10 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर आने पर 7500 रूपये एवं तृतीय स्थान पर आने पर 5 हजार रूपये नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पशुपालक को 50 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले पशुपालक को 25 हजार रूपये और तृतीय स्थान में 15 हजार रूपये तथा सात गायों के पशुमालिकों को सान्त्वना पुरस्कार से 5-5 हजार रूपये प्रतिगाय के पशुपालकों को दिये जायेंगे। सात्वंना पुरूस्कार के रूप में प्रति गाय 5 हजार रूपये पुरूस्कार स्वरूप दिये जाते है। उन्होंने बताया कि खकनार विकासखण्ड में यह प्रतियोगिता 6 व 7 अक्टूबर को पशु चिकित्सालय खकनार में तथा बुरहानपुर विकासखण्ड में 7 व 8 अक्टूबर को रेणुका कृषि मण्डी बुरहानपुर में आयोजित होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 14 व 15 अक्टूबर को रेणुका कृषि मण्डी बुरहानपुर में सम्पन्न होगी।
पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. शर्मा ने जिले के समस्त गौवंश पालकों से आग्रह किया है कि वे अपनी देशी भारतीय नस्ल की दुधारू गायों व उनके बछड़े या बछिया के साथ उनके फोटोग्राफ सहित आवेदन-पत्र अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था से प्राप्त कर पंजीयन करवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि गोपाल पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इसी तरह राज्य स्तर पर भी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसमें प्रथम आने पर दो लाख रूपये, द्वितीय आने पर एक लाख रूपये एवं तृतीय स्थान पर आने पर 50 हजार रूपये और सात गायों को सान्त्वना पुरस्कार के स्वरूप 10-10 हजार रूपये गाय के पशुपालक को दिये जायेंगे।
|
बुरहानपुर | 01-अक्तूबर-2016
खकनार महाविद्यालय का शुभारंभ किया लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने | ||||
बुरहानपुर | 01-अक्तूबर-2016 | ||||
बुरहानपुर जिले के आदिवासी बहुल विकासखण्ड खकनार में शनिवार को मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री श्री रामपाल सिंह ने शासकीय महाविद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि विगत 11 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने धूलकोट प्रवास के दौरान अपने संबोधन में खकनार एवं धूलकोट में महाविद्यालय स्वीकृत करने की घोषणा की थी, जिसमें से गत सप्ताह धूलकोट में महाविद्यालय का शुभारंभ किया जा चुका है। इसके बाद शनिवार को खकनार में भी महाविद्यालय प्रारंभ हो गया। इस कार्यक्रम में सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान के अलावा बुरहानपुर के महापौर श्री अनिल भोसले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर बताया गया कि खकनार महाविद्यालय के लिए कुल 30 पद भी स्वीकृत हो गये है, जिनमें से 16 शैक्षणिक व 14 गैर शैक्षणिक पद शामिल है। खकनार महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान दोनों संकाय एक साथ स्वीकृत हुये है। इस दौरान वृद्धजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह एवं सांसद श्री चौहान ने उपस्थित वृद्धजनों का शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया। इसके अलावा उपस्थित बालिकाओं के चरण पूजन भी अतिथियों ने किये। इससे पूर्व नेपानगर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री ध्यानी ने महाविद्यालय खकनार के बारे में विस्तार से बताया तथा अतिथियों को स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें विकास के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर तरह से मदद कर रही है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना, जैसी अनेकों योजनाएं प्रारंभ की गई है, जिनकी मदद से पढ़े लिखे बेरोजगार अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने करदंली नदी पर पुलिया निर्माण, नदी से शासकीय बालक विद्यालय खकनार तक सीसी रोड एवं स्कूल की बाउन्ड्रीवाल निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम मजरोतकलां से दरियापुर के बीच ताप्ती नदी पर पुल निर्माण के लिए तत्काल निविदाएं आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए है।
सांसद श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ निःशुल्क गणवेश, पुस्तकें, साईकिलें, भोजन जैसी सभी सुविधाएं दी जा रही है, ताकि गरीबी पढ़ाई मंे बाधक न बनें। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के जन्म पर अब परिवारों में खुशियां मनाई जाती है क्योंकि अब बेटी परिवार पर बोझ नही है। मध्यप्रदेश में बालिका लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत जन्म लेते ही लखपति बन जाती है। उन्होंने कहा कि आज से 10-12 वर्ष पूर्व सड़को व बिजली की जो स्थिति थी व किसी से छिपी नही है। आज प्रदेश में सड़को का जाल बिछ चुका है तथा 24 घंटे बिजली लोगों को मिल रही है।
इन्हें दी गई सहायता
कार्यक्रम में उज्जवला योजना के तहत कोशल्या बाई, कमला बाई, शारदा, राजकुंवर, प्रमिला बाई एवं दूर्गा बाई को गैस कनेक्शन निःशुल्क प्रदाय किया गया। इसके अलावा किसानों संदीप, संतोष व विजय को स्प्रे पंप प्रदान किया किया। विनोद , सुरेश, किशन, गजानंद, दिपक, पिन्टू, रामदेव, कमला बाई, मंगला बाई को भूखण्ड प्रमाण व आवासीय पट्टे वितरित किये गये। मुख्यमंत्री केश शिल्पी योजना के तहत राहुल, प्रकाश व संजय को आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किये गये।
|
बुरहानपुर | 30-सितम्बर-2016
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह आज बुरहानपुर आयेंगे | ||||||||
बुरहानपुर | 30-सितम्बर-2016 | ||||||||
मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री श्री रामपाल सिंह 1 अक्टूबर को बुरहानपुर आयेंगे तथा नेपानगर तहसील के ग्राम सतपायरी एवं खकनार का दौरा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री रामपाल सिंह 1 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे कामायनी एक्सप्रेस से भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बुरहानपुर आयेंगे तथा दोपहर 1:30 बजे बुरहानपुर से नेपानगर के ग्राम सतपायरी के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे सतपायरी पहुँचेंगे एवं वहां आदिवासी कन्या छात्रावास भवन का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। मंत्री श्री सिंह दोपहर 3:30 बजे सतपायरी से प्रस्थान कर अपरान्ह 4:30 बजे खकनार पहुँचकर आदिवासी कन्या छात्रावास के भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रात्रि 7 बजे बुरहानपुर से कामायनी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए मंत्री श्री सिंह प्रस्थान करेंगे।
|
बुरहानपुर | 29-सितम्बर-2016
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह 1 अक्टूबर को बुरहानपुर आयेंगे | ||||||||||||
बुरहानपुर | 29-सितम्बर-2016 | ||||||||||||
मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री श्री रामपाल सिंह आगामी 1 अक्टूबर को बुरहानपुर आयेंगे तथा नेपानगर तहसील के ग्राम सतपायरी एवं खकनार का दौरा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री रामपाल सिंह 1 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे कामायनी एक्सप्रेस से भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बुरहानपुर आयेंगे तथा दोपहर 1:30 बजे बुरहानपुर से नेपानगर के ग्राम सतपायरी के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे सतपायरी पहुंचेंगे एवं वहां आदिवासी कन्या छात्रावास भवन का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। मंत्री श्री सिंह दोपहर 3:30 बजे सतपायरी से प्रस्थान कर अपरान्ह 4:30 बजे खकनार पहुंचकर आदिवासी कन्या छात्रावास के भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रात्रि 7 बजे बुरहानपुर से कामायनी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए मंत्री श्री सिंह प्रस्थान करेंगे।
|
बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
नगर उदय अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधिया संबंधी निर्देश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016 | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि जिले में नगर उदय से भारत उदय अभियान चलाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि अभियान का प्रथम चरण के तहत 2 अक्टूबर तक जिले के संपूर्ण शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड/मोहल्लों में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु गठित दलों द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का शुद्धिकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुरहानपुर और नेपानगर को निर्देश दिये है कि नगर उदय से भारत उदय अभियान के तहत वार्डो में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारियों को भी सम्मिलित करवाना सुनिश्चित करें। स्वीप कार्यक्रम के तहत उन्होनें प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है। उन्होनें कहा कि निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 के तहत एक जनवरी 2017 को अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं के नाम भी निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित करवाना सुनिश्चित करें।
|
बुरहानपुर | 26-सितम्बर-2016
पशुपालन मंत्री श्री आर्य द्वारा हितग्राहियों को कड़कनाथ के चूजों का वितरण | ||||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 26-सितम्बर-2016 | ||||||||||||||||||||
गत दिवस पशुपालन मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने ग्राम अम्बा और खातला में कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग में संचालित कड़कनाथ मुर्गीपालन योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति के 35 हितग्राहियों को 1400 कड़कनाथ के चूजे वितरित किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद थे। पशु चिकित्सा सेवाऐं उपसंचालक डॉ.एम.के.शर्मा ने सीमित समय में भोपाल शासकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र से उक्त हितग्राहियों के लिये चूजे उपलब्ध कराये। उपसंचालक डॉ. शर्मा ने बताया कि वर्ष में लगभग 250 अजजा हितग्राहियों को 40-40 चूजे प्रति हितग्राही के मान से वितरित किये जायेगें। उन्होनें कहा कि कड़कनाथ मुर्गीपालन से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
|
Subscribe to:
Posts (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी 24 से 31 दिसम्बर तक होगी बुरहानपुर | 17-दिसम्बर-2016 समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी अब 24 से 31 द...
-
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर समाचार जिले में स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले का स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने किया ...