जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
बुरहानपुर नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात
समाचार
बुरहानपुर नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात
बुरहानपुर/27
नवम्बर/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग
से संपादित कराए जाएगें। इस दौरान बुरहानपुर निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत
कानून व्यवस्था बहाल रखने लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई
है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को महाजनापेठ वार्ड के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 1, 2, 3, 4, नेहरू नगर वार्ड में म.के.क्र. 5, 6, 7, 8 और शिकारपुरा वार्ड में म.के.क्र 9, 10, 11, 12, 13, 14 व सिलमपुरा वार्ड में म.के.क्र 15, 16, 17, 18 तक महर्षि दयानंद वार्ड में म.के.क्र 24, 25, 26, 27, 28 तथा रास्तीपुरा वार्ड के म.के.क्र 148, 149 में कानून व्यवस्था बहाल रखने कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार से तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी को तिलकपुरा वार्ड के तहत म.के.क्र. 29 से 33 तक, डॉ. अम्बेड़कर वार्ड में म.के.क्र 34 से 37, शाह बाजार में म.के.क्र. 38 से 42, चाचा फकीरचंद वार्ड में म.के.क्र. 55 से 57 तक एवं नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार को शास्त्री चौक वार्ड में म.के.क्र.47 से 50, गांधी चौक वार्ड में म.के.क्र. 51 से 54, शनवारा म.के.क्र. 128 से 129, खानका वार्ड में म.के.क्र. 130 से 132, जयस्तंभ वार्ड में म.के.क्र. 133 से 135, राजपुरा वार्ड में म.के.क्र.136 से 138, डाकवाड़ी वार्ड में म.के.क्र.139 से 141, न्यामतपुरा वार्ड में म.के.क्र.142 से 144, रास्तीपुरा वार्ड में म.के.क्र.145 से 147 एवं तहसीलदार श्री एस.के.गौतम को बैरीमैदान वार्ड में म.के.क्र.58 से 61, नागझिरी वार्ड में म.के.क्र. 62 से 64, मालवीय वार्ड में म.के.क्र.65 से 68, इतवारा वार्ड में म.के.क्र.78 से 81, बुधवार वार्ड में म.के.क्र.85 से 88, चन्द्रकला वार्ड में म.के.क्र.101, दाउदपुरा वार्ड में म.के.क्र. 108 से 111 तक तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मोहनलाल पालीवाल को आलमगंज वार्ड में म.के.क्र. 69 से 72, सरदार पटेल वार्ड में म.के.क्र. 73 से 77, सिंधीपुरा वार्ड 82 से 84, मालीवाड़ा वार्ड में म.के.क्र. 89 से 92 तक के लिए कार्यपालिक मजिस्टेªट तैनात किये गए है।
इस अनुक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे को आजाद वार्ड में म.के.क्र. 93 से 96, चन्द्रकला वार्ड में म.के.क्र. 97 से 100, लोहारमंडी वार्ड में म.के.क्र. 102 से 104, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में म.के.क्र. 105 से 107, डॉ. जाकीर हुसैन वार्ड में म.के.क्र. 115 से 118, मोमिनपुरा वार्ड में म.के.क्र. 119 से 121, हरीरपुरा वार्ड में म.के.क्र. 122 से 126 तक और नायब तहसीलदार श्री दिवाकर सुलिया को राजीव वार्ड में म.के.क्र. 150 से 153, गुरूनानक वार्ड में म.के.क्र.154 से 157, इंदिरा वार्ड में म.के.क्र. 158 से 162, रूईकर वार्ड में म.के.क्र. 163 से 167 तक एवं डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव को रूईकर वार्ड में म.के.क्र. 164 से 165, लालबाग वार्ड में म.के.क्र. 168 से 170, मिल एरिया वार्ड में म.के.क्र. 171 से 174, गुलाबगंज वार्ड में म.के.क्र. 175 से 179, गांधी कॉलोनी वार्ड में म.के.क्र. 180 से 184, शिवाजी वार्ड में म.के.क्र. 185 से 187 एवं चिंचाला वार्ड में म.के.क्र. 188 से 190 तक कार्यपालिक दण्डाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। उक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखने कर्तव्य पालन करेगें। उक्त सभी मजिस्टेªट समस्त घटनाओं की जानकारी जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायेगे।
क्रमांक/134/978/2014 पवार/सचिन/निर्वाचनकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को महाजनापेठ वार्ड के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 1, 2, 3, 4, नेहरू नगर वार्ड में म.के.क्र. 5, 6, 7, 8 और शिकारपुरा वार्ड में म.के.क्र 9, 10, 11, 12, 13, 14 व सिलमपुरा वार्ड में म.के.क्र 15, 16, 17, 18 तक महर्षि दयानंद वार्ड में म.के.क्र 24, 25, 26, 27, 28 तथा रास्तीपुरा वार्ड के म.के.क्र 148, 149 में कानून व्यवस्था बहाल रखने कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार से तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी को तिलकपुरा वार्ड के तहत म.के.क्र. 29 से 33 तक, डॉ. अम्बेड़कर वार्ड में म.के.क्र 34 से 37, शाह बाजार में म.के.क्र. 38 से 42, चाचा फकीरचंद वार्ड में म.के.क्र. 55 से 57 तक एवं नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार को शास्त्री चौक वार्ड में म.के.क्र.47 से 50, गांधी चौक वार्ड में म.के.क्र. 51 से 54, शनवारा म.के.क्र. 128 से 129, खानका वार्ड में म.के.क्र. 130 से 132, जयस्तंभ वार्ड में म.के.क्र. 133 से 135, राजपुरा वार्ड में म.के.क्र.136 से 138, डाकवाड़ी वार्ड में म.के.क्र.139 से 141, न्यामतपुरा वार्ड में म.के.क्र.142 से 144, रास्तीपुरा वार्ड में म.के.क्र.145 से 147 एवं तहसीलदार श्री एस.के.गौतम को बैरीमैदान वार्ड में म.के.क्र.58 से 61, नागझिरी वार्ड में म.के.क्र. 62 से 64, मालवीय वार्ड में म.के.क्र.65 से 68, इतवारा वार्ड में म.के.क्र.78 से 81, बुधवार वार्ड में म.के.क्र.85 से 88, चन्द्रकला वार्ड में म.के.क्र.101, दाउदपुरा वार्ड में म.के.क्र. 108 से 111 तक तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मोहनलाल पालीवाल को आलमगंज वार्ड में म.के.क्र. 69 से 72, सरदार पटेल वार्ड में म.के.क्र. 73 से 77, सिंधीपुरा वार्ड 82 से 84, मालीवाड़ा वार्ड में म.के.क्र. 89 से 92 तक के लिए कार्यपालिक मजिस्टेªट तैनात किये गए है।
इस अनुक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे को आजाद वार्ड में म.के.क्र. 93 से 96, चन्द्रकला वार्ड में म.के.क्र. 97 से 100, लोहारमंडी वार्ड में म.के.क्र. 102 से 104, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में म.के.क्र. 105 से 107, डॉ. जाकीर हुसैन वार्ड में म.के.क्र. 115 से 118, मोमिनपुरा वार्ड में म.के.क्र. 119 से 121, हरीरपुरा वार्ड में म.के.क्र. 122 से 126 तक और नायब तहसीलदार श्री दिवाकर सुलिया को राजीव वार्ड में म.के.क्र. 150 से 153, गुरूनानक वार्ड में म.के.क्र.154 से 157, इंदिरा वार्ड में म.के.क्र. 158 से 162, रूईकर वार्ड में म.के.क्र. 163 से 167 तक एवं डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव को रूईकर वार्ड में म.के.क्र. 164 से 165, लालबाग वार्ड में म.के.क्र. 168 से 170, मिल एरिया वार्ड में म.के.क्र. 171 से 174, गुलाबगंज वार्ड में म.के.क्र. 175 से 179, गांधी कॉलोनी वार्ड में म.के.क्र. 180 से 184, शिवाजी वार्ड में म.के.क्र. 185 से 187 एवं चिंचाला वार्ड में म.के.क्र. 188 से 190 तक कार्यपालिक दण्डाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। उक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखने कर्तव्य पालन करेगें। उक्त सभी मजिस्टेªट समस्त घटनाओं की जानकारी जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायेगे।
--------
समाचार
निर्वाचन प्रेक्षक ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सतर्कता बरतने दिये निर्देश
श्री वशिष्ठ ने बुरहानपुर और शाहपुर निर्वाचन क्षेत्रों का लिया जायजा
निर्वाचन प्रेक्षक ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सतर्कता बरतने दिये निर्देश
श्री वशिष्ठ ने बुरहानपुर और शाहपुर निर्वाचन क्षेत्रों का लिया जायजा
बुरहानपुर/27
नवम्बर/- निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस.के.वशिष्ठ ने नगरीय निकाय निर्वाचन
क्षेत्र बुरहानपुर और शाहपुर के अंतर्गत भ्रमण किया। इस दौरान उन्होनें
खासकर संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।
प्रेक्षक ने जिले के उक्त निर्वाचन क्षेत्रों का गहनता से जायजा लिया। उन्होनें उक्ताशय के निर्देश मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था में तैनात मतदान दल और सुरक्षा में लगे कर्मियों को दिए है। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव, लायजनिंग आफीसर श्री राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। प्रेक्षक ने शाहपुर में वार्ड क्रमांक 15 के अंतर्गत तमाम 16 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारियों से पेयजल, प्रकाश, रैम्प, मॉकपोल, सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होनें प्रत्येक मतदान केन्द्र अधिकारियों से कोई समस्या तो नहीं है। इसकी पूछताछ प्रमुखता से की। तमाम पीठासीन अधिकारियों ने बताया कि मतदान केन्द्र में मतदान दल के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी मुस्तैद है। मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मॉकपोल प्रातः 6 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मतदान लड़ने वाले अभ्यर्थियों व उनके अधिकृत अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया जाएगा।
प्रेक्षक ने बुरहानपुर में वार्ड क्रमांक 38 में मतदान केन्द्र क्रमांक 148, 149, वार्ड क्रमांक 2 में मतदान केन्द्र क्रमांक 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, तथा वार्ड क्रमांक 13 में मतदान केन्द्र क्रमांक 14, वार्ड क्रमांक 3 में मतदान केन्द्र क्रमांक 7, 8 और 13, का गहनता से अवलोकन कर मतदान दलों से जानकारी प्राप्त की। इस प्रकार से बुरहानपुर के अनेक मतदान केन्द्रों में अधिकांश संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी गई।
प्रेक्षक ने जिले के उक्त निर्वाचन क्षेत्रों का गहनता से जायजा लिया। उन्होनें उक्ताशय के निर्देश मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था में तैनात मतदान दल और सुरक्षा में लगे कर्मियों को दिए है। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव, लायजनिंग आफीसर श्री राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। प्रेक्षक ने शाहपुर में वार्ड क्रमांक 15 के अंतर्गत तमाम 16 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारियों से पेयजल, प्रकाश, रैम्प, मॉकपोल, सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होनें प्रत्येक मतदान केन्द्र अधिकारियों से कोई समस्या तो नहीं है। इसकी पूछताछ प्रमुखता से की। तमाम पीठासीन अधिकारियों ने बताया कि मतदान केन्द्र में मतदान दल के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी मुस्तैद है। मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मॉकपोल प्रातः 6 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मतदान लड़ने वाले अभ्यर्थियों व उनके अधिकृत अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया जाएगा।
प्रेक्षक ने बुरहानपुर में वार्ड क्रमांक 38 में मतदान केन्द्र क्रमांक 148, 149, वार्ड क्रमांक 2 में मतदान केन्द्र क्रमांक 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, तथा वार्ड क्रमांक 13 में मतदान केन्द्र क्रमांक 14, वार्ड क्रमांक 3 में मतदान केन्द्र क्रमांक 7, 8 और 13, का गहनता से अवलोकन कर मतदान दलों से जानकारी प्राप्त की। इस प्रकार से बुरहानपुर के अनेक मतदान केन्द्रों में अधिकांश संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी गई।
--------
क्रमांक/135/979/2014 पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
मतदान दलों की रवानगी, प्रेक्षक की मौजूदगी में
बुरहानपुर/27
नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत मतदान दलों को प्रातः 6 बजे से
संयुक्त जिला कार्यालय से निर्वाचन सामग्री वितरण की गई। बुरहानपुर नगर
निगम और शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्र मतदान दल सामग्री प्राप्त करने
के बाद मतदान केन्द्रों के लिए पुलिस फोर्स के साथ वाहनों से रवाना किए गए।
मतदान दलों की रवानगी, प्रेक्षक की मौजूदगी में
प्रेक्षक श्री एस. के वशिष्ठ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने निर्वाचन सामग्री वितरण का सूक्ष्मता से जायजा लिया। प्रेक्षक ने सामग्री वितरण काउंटर पर सामग्री की जानकारी प्राप्त की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने बताया कि प्रत्येक मतदान दल को इव्हीएम, ग्रीन पेपर सील, पेपर स्ट्रिप, स्पेशल टेग, एडेªस टेग और मतपत्र प्रदाय किए गए है। इस हेतु 18 काउंटर बनाए गए है। प्रति काउंटर प्रभारी नियुक्त किए गए है। इसमें काउंटर नंबर एक प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री ज्ञानेश्वर पाटील, दो में माणकलाल गंभीरे, तीन में प्रभाकर बाजीराव, चार में लक्ष्मण महाजन तथा काउंटर नंबर पांच में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्रीकांत गंगराडे को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार से काउंटर नंबर छः में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री विनायक चौधरी, सात में श्री धनंजय पाठक, आठ में श्री संतोष महाजन, नौ में राजस्व निरीक्षक श्री भरतकुमार सोनी तथा काउंटर नंबर दस में सहायक अध्यापक श्री कमलसिंह बघेल को काउंटर प्रभारी बनाया गया है।
सामग्री वितरण काउंटर क्रमांक ग्यारह में राजस्व निरीक्षक श्री रामसिंह ओडाली एवं बारह में उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री जगदीश चौधरी एवं काउंटर नंबर तेरह में सहायक राजस्व निरीक्षक श्री राजकमल शंकर प्रभारी रहेगें। काउंटर क्रमांक 14 के लिए राजस्व निरीक्षक श्री रईसुर्रेहमान अंसार, 15 में सहायक अध्यापक नेहाल अख्तर, 16 में सहायक राजस्व निरीक्षक श्री विकास सोनजी, 17 में राजस्व निरीक्षक श्री रजनीश उपाध्याय तथा काउंटर क्रमांक 18 में राजस्व निरीक्षक श्री संतोष कुशवाह के नियंत्रण में मतदान दलों को सामग्री वितरण किया जाएगा। प्रत्येक काउंटर पर सामग्री वितरण हेतु तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी पृथक से लगाई गई है।
--------
क्रमांक/136/980/2014 पवार/सचिन/निर्वाचन