Tuesday, 28 April 2015

JANSAMPARK NEWS 27-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
बुरहानपुर नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात
बुरहानपुर/27 नवम्बर/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराए जाएगें। इस दौरान बुरहानपुर निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत कानून व्यवस्था बहाल रखने लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को महाजनापेठ वार्ड के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 1, 2, 3, 4, नेहरू नगर वार्ड में म.के.क्र. 5, 6, 7, 8 और शिकारपुरा वार्ड में म.के.क्र 9, 10, 11, 12, 13, 14 व सिलमपुरा वार्ड में म.के.क्र 15, 16, 17, 18 तक महर्षि दयानंद वार्ड में म.के.क्र 24, 25, 26, 27, 28 तथा रास्तीपुरा वार्ड के म.के.क्र 148, 149 में कानून व्यवस्था बहाल रखने कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त किया है।
    इसी प्रकार से तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी को तिलकपुरा वार्ड के तहत म.के.क्र. 29 से 33 तक, डॉ. अम्बेड़कर वार्ड में म.के.क्र 34 से 37, शाह बाजार में म.के.क्र. 38 से 42, चाचा फकीरचंद वार्ड में म.के.क्र. 55 से 57 तक एवं नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार को शास्त्री चौक वार्ड में म.के.क्र.47 से 50, गांधी चौक वार्ड में म.के.क्र. 51 से 54, शनवारा म.के.क्र. 128 से 129, खानका वार्ड में म.के.क्र. 130 से 132, जयस्तंभ वार्ड में म.के.क्र. 133 से 135, राजपुरा वार्ड में म.के.क्र.136 से 138, डाकवाड़ी वार्ड में म.के.क्र.139 से 141, न्यामतपुरा वार्ड में म.के.क्र.142 से 144, रास्तीपुरा वार्ड में म.के.क्र.145 से 147 एवं तहसीलदार श्री एस.के.गौतम को बैरीमैदान वार्ड में म.के.क्र.58 से 61, नागझिरी वार्ड में म.के.क्र. 62 से 64, मालवीय वार्ड में म.के.क्र.65 से 68, इतवारा वार्ड में म.के.क्र.78 से 81, बुधवार वार्ड में म.के.क्र.85 से 88, चन्द्रकला वार्ड में म.के.क्र.101, दाउदपुरा वार्ड में म.के.क्र. 108 से 111 तक तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मोहनलाल पालीवाल को आलमगंज वार्ड में म.के.क्र. 69 से 72, सरदार पटेल वार्ड में म.के.क्र. 73 से 77, सिंधीपुरा वार्ड 82 से 84, मालीवाड़ा वार्ड में म.के.क्र. 89 से 92 तक के लिए कार्यपालिक मजिस्टेªट तैनात किये गए है।
    इस अनुक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे को आजाद वार्ड में म.के.क्र. 93 से 96, चन्द्रकला वार्ड में म.के.क्र. 97 से 100, लोहारमंडी वार्ड में म.के.क्र. 102 से 104, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में म.के.क्र. 105 से 107, डॉ. जाकीर हुसैन वार्ड में म.के.क्र. 115 से 118, मोमिनपुरा वार्ड में म.के.क्र. 119 से 121, हरीरपुरा वार्ड में म.के.क्र. 122 से 126 तक और नायब तहसीलदार श्री दिवाकर सुलिया को राजीव वार्ड में म.के.क्र. 150 से 153, गुरूनानक वार्ड में म.के.क्र.154 से 157, इंदिरा वार्ड में म.के.क्र. 158 से 162, रूईकर वार्ड में म.के.क्र. 163 से 167 तक एवं डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव को रूईकर वार्ड में म.के.क्र. 164 से 165, लालबाग वार्ड में म.के.क्र. 168 से 170, मिल एरिया वार्ड में म.के.क्र. 171 से 174, गुलाबगंज वार्ड में म.के.क्र. 175 से 179, गांधी कॉलोनी वार्ड में म.के.क्र. 180 से 184, शिवाजी वार्ड में म.के.क्र. 185 से 187 एवं चिंचाला वार्ड में म.के.क्र. 188 से 190 तक कार्यपालिक दण्डाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। उक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखने कर्तव्य पालन करेगें। उक्त सभी मजिस्टेªट समस्त घटनाओं की जानकारी जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायेगे।
--------
क्रमांक/134/978/2014                                                                   पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
निर्वाचन प्रेक्षक ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सतर्कता बरतने दिये निर्देश
श्री वशिष्ठ ने बुरहानपुर और शाहपुर निर्वाचन क्षेत्रों का लिया जायजा
बुरहानपुर/27 नवम्बर/- निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस.के.वशिष्ठ ने नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र बुरहानपुर और शाहपुर के अंतर्गत भ्रमण किया। इस दौरान उन्होनें खासकर संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।
    प्रेक्षक ने जिले के उक्त निर्वाचन क्षेत्रों का गहनता से जायजा लिया। उन्होनें उक्ताशय के निर्देश मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था में तैनात मतदान दल और सुरक्षा में लगे कर्मियों को  दिए है। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव, लायजनिंग आफीसर श्री राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। प्रेक्षक ने शाहपुर में वार्ड क्रमांक 15 के अंतर्गत तमाम 16 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारियों से पेयजल, प्रकाश, रैम्प, मॉकपोल, सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होनें प्रत्येक मतदान केन्द्र अधिकारियों से कोई समस्या तो नहीं है। इसकी पूछताछ प्रमुखता से की। तमाम पीठासीन अधिकारियों ने बताया कि मतदान केन्द्र में मतदान दल के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी मुस्तैद है। मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मॉकपोल प्रातः 6 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मतदान लड़ने वाले अभ्यर्थियों व उनके अधिकृत अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया जाएगा।
    प्रेक्षक ने बुरहानपुर में वार्ड क्रमांक 38 में मतदान केन्द्र क्रमांक 148, 149, वार्ड क्रमांक 2 में मतदान केन्द्र क्रमांक 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, तथा वार्ड क्रमांक 13 में मतदान केन्द्र क्रमांक 14, वार्ड क्रमांक 3 में मतदान केन्द्र क्रमांक 7, 8 और 13, का गहनता से अवलोकन कर मतदान दलों से जानकारी प्राप्त की। इस प्रकार से बुरहानपुर के अनेक मतदान केन्द्रों में अधिकांश संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी गई।
--------
क्रमांक/135/979/2014                                                 पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
मतदान दलों की रवानगी, प्रेक्षक की मौजूदगी में
बुरहानपुर/27 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत मतदान दलों को प्रातः 6 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय से निर्वाचन सामग्री वितरण की गई। बुरहानपुर नगर निगम और शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्र मतदान दल सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान केन्द्रों के लिए पुलिस फोर्स के साथ वाहनों से रवाना किए गए।
    प्रेक्षक श्री एस. के वशिष्ठ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने निर्वाचन सामग्री वितरण का सूक्ष्मता से जायजा लिया। प्रेक्षक ने सामग्री वितरण काउंटर पर सामग्री की जानकारी प्राप्त की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने बताया कि प्रत्येक मतदान दल को इव्हीएम, ग्रीन पेपर सील, पेपर स्ट्रिप, स्पेशल टेग, एडेªस टेग और मतपत्र प्रदाय किए गए है। इस हेतु 18 काउंटर बनाए गए है। प्रति काउंटर प्रभारी नियुक्त किए गए है। इसमें काउंटर नंबर एक प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री ज्ञानेश्वर पाटील, दो में माणकलाल गंभीरे, तीन में प्रभाकर बाजीराव, चार में लक्ष्मण महाजन तथा काउंटर नंबर पांच में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्रीकांत गंगराडे को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
    इसी प्रकार से काउंटर नंबर छः में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री विनायक चौधरी, सात में श्री धनंजय पाठक, आठ में श्री संतोष महाजन, नौ में राजस्व निरीक्षक श्री भरतकुमार सोनी तथा काउंटर नंबर दस में सहायक अध्यापक श्री कमलसिंह बघेल को काउंटर प्रभारी बनाया गया है।
    सामग्री वितरण काउंटर क्रमांक ग्यारह में राजस्व निरीक्षक श्री रामसिंह ओडाली एवं बारह में उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री जगदीश चौधरी एवं काउंटर नंबर तेरह में सहायक राजस्व निरीक्षक श्री राजकमल शंकर प्रभारी रहेगें। काउंटर क्रमांक 14 के लिए राजस्व निरीक्षक श्री रईसुर्रेहमान अंसार, 15 में सहायक अध्यापक नेहाल अख्तर, 16 में सहायक राजस्व निरीक्षक श्री विकास सोनजी, 17 में राजस्व निरीक्षक श्री रजनीश उपाध्याय तथा काउंटर क्रमांक 18 में राजस्व निरीक्षक श्री संतोष कुशवाह के नियंत्रण में मतदान दलों को  सामग्री वितरण किया जाएगा। प्रत्येक काउंटर पर सामग्री वितरण हेतु तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी पृथक से लगाई गई है।
--------

क्रमांक/136/980/2014                                                          पवार/सचिन/निर्वाचन

JANSAMPARK NEWS 27-4-15

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
अम्बा में लोक कल्याण शिविर आज 
प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति माकूल रहेगी 
बुरहानपुर/27 अपै्रल/ केन्द्र व राज्य सरकार की विविध योजनाऐं व कार्यक्रम नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित है। दूर-दराज ग्रामीण अंचलों में उक्त कार्यान्वयन का समीक्षात्मक जायजा लिया जाना है। इसी उद््देश्य को लेकर जिले में बुरहानपुर जनपद क्षेत्र के अम्बा ग्राम में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर आज 28 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारंभ होगा। 

कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया के निर्देशन में उक्त शिविर संपन्न होगा। उन्होनें शिविर में सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति माकूल की है। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य व उपचार सुविधाऐं सुलभ करायेगें। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण करेगें। विभिन्न ग्रामों के कार्यकर्ता टीकाकरण की जानकारी लेकर आयेगें। महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में अमले को आगाह करना सुनिश्चित करे। 
इसके साथ ही राजस्व विभाग आर.आई, पटवारी बस्ता सहित उपस्थित रहेगा। ताकि नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका वितरण जैसे प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया जा सकेगा। कृषि, उद्यानिकी, आदिम जाति कल्याण, ग्रामीण विकास अन्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में विकास संभावनाओं को देखते हुए कार्ययोजना बनायेगें। जलसंसाधन विभाग भी नहरों व तालाबों का भ्रमण कर शिविर में स्थिति को अवगत करायें। पीएचई विभाग ग्रामीण अंचलों का दौरा कर बिगड़े हैण्डपम्पों का सुधार कार्य शीघ्र कर देवे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पेंशन प्रकरण निपटाना सुनिश्चित करें। सभी विभागों अधिकारीगण अपने-अपने विभाग से संबंधित जनसुविधाओं का क्रियान्वयन का जायजा लेेगे। उसमें जो भी कमियां, मांग समस्याएंे उन्हें विभागीय योजनाओं व कार्यक्रम के माध्यम से समाधान करेगें। इसमें शिक्षा, आदिम जाति कल्याण भी विभागीय योजनाओं की पड़ताल कर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। प्रस्तावित शिविर की तैयारियों के सिलसिले में सीईओ जनपद पंचायत बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा को नोडल नियुक्त किया गया है। 

------------
क्रमांक/46/397/2015                                                                     पवार/सचिन/प्रशासन  
समाचार
मोहनगढ़ में लोक कल्याण शिविर 30 अप्रैल को 

बुरहानपुर/27 अपै्रल/ केन्द्र व राज्य सरकार की विविध योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहा है अथवा नही। इसकी पड़ताल हेतु जिले में खकनार जनपद क्षेत्र के मोहनगढ़ ग्राम में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 30 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित होगा। 
कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया ने शिविर में सभी विभागों की उपस्थिति अनिवार्य की है। इस दौरान विभाग प्रमुख द्वारा ग्रामीणों की समस्याऐं व मांग की सुनवाई की जावेगी। वाजिब समस्याओं का निराकरण मौके पर ही तत्काल किया जायेगा। अन्य राहत व सुविधाएंें भी सुलभ कराने कार्यवाही करेगें। शिविर की तैयारियों हेतु नोडल अधिकारी सीईओ जनपद खकनार श्री आर.बी.एस.दण्डोतिया को निर्देश जारी किये गये है। 

------------
क्रमांक/47/398/2015                                                             पवार/सचिन/प्रशासन  
समाचार
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऋण राशि प्रदाय नहीं करने पर कार्यवाही की जाये
कलेक्टर ने टीएल बैठक में एलडीएम को दिये निर्देश 

बुरहानपुर/27 अपै्रल/ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रकरण स्वीकृत कराया गया हैं। इस प्रकरण में आवेदक को 4 लाख रूपये ऋण स्वीकृति प्रदान की गई है। किन्तु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खण्डवा शाखा नेपानगर ने उक्त ऋण राशि आवेदक को प्रदाय नही की। महाप्रबंधक उद्योग से आवेदक सुनील पिता राजाभाउ तारापुरे ने उक्ताशय की शिकायत की है। 
कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया ने टीएल बैठक में उक्त प्रकरण की गहनता से समीक्षा की। उन्होनें कहा कि बैंक प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही करने निर्देश दिये है। इस हेतु जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक से कहा है प्रकरण का तत्काल निराकरण कराये। साथ ही बेरोजगार शिक्षित आवेदक को ऋ़ण सुविधा मुहैया करायी जाये। सहकारिता उपायुक्त श्री बर्डे से कहा गया है कि धूलकोट सोसायटी में आग से कई बार केवल रजिस्टर ही जलते है। सोसायटी प्रबंधक के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कराये। साथ ही मजदूरों के भुगतान की व्यवस्था कराई जावे। 
शासकीय कार्यालय परिसरों में आवारा कुत्तों के विचरण पर सख्त नाराजगी
कलेक्टर ने कहा कि मैंने हमेशा देखा है कि शासकीय कार्यालय और परिसरों में आवारा कुत्तें विचरण करते है। मेरे मौखिक निर्देश के बाद भी विभाग प्रमुखों ने इस बात पर ध्यान नही दिया। उन्होनें सख्त लहजे में कहा कि कुत्तों को परिसर से तत्काल हटाये। उन्होनें कलेक्टर कार्यालय, जिला अस्पताल, तहसील कार्यालय सहित अन्य शासकीय परिसरों में कुत्तों के घूमनें पर नाराजगी व्यक्त की है। इस हेतु नगर निगम और पशु चिकित्सा विभाग आवारा कुत्तों के वैक्सीन करें। नगर निगम पकड़कर और वैक्सीन कराकर कुत्तों को अन्यत्र दूरस्थ छुड़वाये। ताकि वापिस नही आ सके। 
पेंशन योजना में समय पर भुगतान किया जाये
श्रीमती सिंथिया ने नगरीय एवं ग्रामीण निकाय पेंशन संबंधी निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि यह सुनिश्चित करें कि हर हाल में पेंशन का वितरण हितग्राही को माह की पहली तारीख को हो जाना चाहिए। जिस माह में पेंशन जारी नही हुई है। तत्काल जानकारी प्रस्तुत कर दे। जिससे आवंटन उपलब्ध कराया जा सके। 
लंबित जाति प्रमाण पत्र बनाने शीघ्र कार्यवाही करें 
जिले में लोक सेवा केन्द्र खकनार में कुल 18 हजार 418 जाति प्रमाण पत्र बनाये गये है। इसमें अभी तक 19 हजार 831 आवेदन पत्र लंबित है। इसी प्रकार से लोक सेवा केन्द्र बुरहानपुर में इस क्षेत्र में 46 हजार 228 प्रमाण पत्र बनाये गये है। अभी तक 21 हजार 766 जाति प्रमाण पत्र बनाया जाना लंबित है। 
सीएम हेल्पलाइन 
सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत जिले में कुल 147 आवेदन फर्स्ट लेवल पर है। सेकण्ड लेवल पर 33 आवेदन, एल थ्री लेवल पर 18 आवेदन तथा फोर्थ लेवल पर 5 आवेदन इस प्रकार से सभी विभागों के कुल 202 आवेदन पत्र लंबित पाये गये है। उक्त आवेदन शीघ्र ही निराकरण करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कार्यवाही हेतु सर्वाधिक आवेदन उर्जा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग आदि विभाग शामिल है। 
बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाष रेवाल, एस.डी.एम. नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव सहित समस्त जिला प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

------------
क्रमांक/48/399/2015                                                               पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो  
समाचार
सेवानिवृृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को जीपीओ और पीपीओ प्रदत्त 
अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर शॉल व श्रीफल से सम्मानित 
बुरहानपुर/27 अप्रैल/-राज्य शासन द्वारा अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर 5 अधिकारियों/कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त प्रदान की गई है। जिले में स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन डॉ.जैनुद््दीन बोहरा, कृषि विभाग से सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री मदनलाल पाटीदार, वन विभाग यू.डी.सी. श्री हरीभाउ महाजन, स्वास्थ्य विभाग कैशियर श्री किशोर देशपांडे, जलसंसाधन विभाग अमीन पद से बंशीलाल रहपुरिया आदि शामिल है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने शॉल श्रीफल पुष्पमाला अर्पित कर उक्त सभी का सम्मान कर उन्हें जी.पी.ओ. और पी.पी.ओ.सौंपे। सेवानिवृृृत्त समारोह में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने भी अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान किया। कलेक्टर ने कहा कि सेवानिवृृत्त के दिन ही हर अधिकारी/कर्मचारी के उक्त प्रकरणों का निराकरण कर दिया जाना चाहिए। इस संदर्भ में सभी विभाग ध्यान रखे। कलेक्टर व अन्य अधिकारियों ने सेवानिवृृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शुभकामनाएंे दी। उनकेे स्वस्थ जीवन की कामना की। सभी से आशा जताई कि वे अपने अनुभवों को समाज में साझा करेंगे। जिससे आने वाली पीढ़ी को उचित दिशा मिल सके। 
------------
क्रमांक/49/400/2015                                                             पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो  
समाचार
ई-नीलामी प्रक्रिया हेतु पोर्टल में पंजीयन 
बुरहानपुर/27 अप्रैल/- राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी खदानों की नीलामी (ई-नीलामी) के तहत ऑनलाईन होगी। इस संबंध में भुगतान, ई-नीलामी प्रशिक्षण और तत्संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिये ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल के हेल्प डेेस्क टोल फ्री नंबर 1800258684 पर संपर्क किया जा सकता है। 
अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि उक्त नंबर पर प्रातः 10 बजे से सांय 7 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही ई-मेल आईडी इपीआरओसीऋहेल्पडेस्क/एमपीएसडीसी.जीओवी.इन eproc_helpdesk@mpsdc.gov.in  जानकारी प्राप्त होगी। बोलीकर्ता को सर्वप्रथम ऑनलाईन www.mpeproc.gov.in पोर्टल पर करना होगा। जिसकी फीस 500/-रूपये देय होगी। जिसके आधार पर बोलीकर्ता खनिज निगम की ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है। यह रजिस्टेªशन कभी कराया जा सकता है। इस रजिस्टेªशन के पश्चात म.प्र.शासन के किसी भी ई-निविदा या ई-नीलामी प्रक्रिया में पूरे वर्ष भाग ले सकता है। 
------------
क्रमांक/50/401/2015                                                               पवार/सचिन/खनिज 
समाचार
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजन संबंधी बैठक आज 
बुरहानपुर/27 अप्रैल/- खेल एवं युवा कल्याण तथा शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग को दृष्टिगत रखते हुए खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। यह शिविर आगामी माह में 01 से 31 मई 2015 तक आयोजित होगा। 
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में उक्त आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में बैठक आहूत की गई है। यह बैठक आज 28 अप्रैल दोपहर 2.30 बजे कलेक्टेªट सभागार मे संपन्न होगी। जिसमें शिविर के सफलतम क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की जावेगी। 
------------
क्रमांक/51/402/2015                                                                    पवार/सचिन/खे.यु.क. 

समाचार
शहरी आशा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि बढ़ी 
बुरहानपुर/27 अप्रैल/- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन 2013-14 के अंतर्गत शहरी मलीन बस्तियों के लिये शहरी आशाओं का चयन किया जाना है। इस हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक महिला 29 अप्रैल 2015 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल थी। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उर्मिला नानावटी ने उक्त जानकारी दी। उन्होने बताया कि बुरहानपुर शहरी क्षेत्र के लिये 20 पद, नेपानगर हेतु 09 और शाहपुर नगर के लिये 09 पद भरे जावेगें। जिसमें आवेदक की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। न्यूनतम 12 पास होना चाहिए। 12 पास न मिलने पर 10 वी पास महिला का चयन किया जायेगा। आवेदक को संबंधित बस्ती की निवासी होना आवश्यक है। जिन वार्डो में आशा का चयन हो चुका है। उस वार्ड को चयन प्रक्रिया से मुक्त रखा गया है।

------------
क्रमांक/52/403/2015                                                                      पवार/सचिन/स्वास्थ्य  

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...