Wednesday 26 November 2014

JANSAMPARK NEWS 25-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
ओपिनियन पोल एवं एग्जिट पोल के प्रकाशन/प्रसारण पर प्रतिबंध
बुरहानपुर/25 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव 2014 के तहत ओपिनियन पोल एवं एग्जिट पोल के प्रकाशन/प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी किये है। जिसमें कहा गया है कि किसी निर्वाचन के लिए मतदान समाप्ति के लिये नियत किए गये समय के साथ समाप्त होने वाले अड़तालीस घंटो की कालावधि दरम्यान चलचित्र, इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया अथवा किसी अन्य साधन से जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन निषिद्ध किया गया है। स्थानीय निर्वाचन में ओपिनियन पोल के परिणाम भी किसी निर्वाचन संबंधी बात के अंतर्गत आते है। अतः स्पष्ट है कि उक्त समयावधि के भीतर ऐसे पोल के परिणाम प्रकाशित/प्रसारित नही किये जा सकेगें।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जिले में उक्त निर्देश सार्वजनिक कर दिए है। उन्होनें बताया कि आयोग ने माना है कि पुनः एग्जिट पोल निर्वाचन में मतदान करने वाले मतदाताओं से संपर्क कर तैयार किया जाता है। अतः इसके परिणाम मतदान समाप्ति के लिए नियत समय के पश्चात ही प्रकाशित/प्रसारित किये जा सकते है। साथ ही एक से अधिक चरणों में निर्वाचन होने पर अंतिम चरण में निर्वाचन के बाद ही एग्जिट पोल के परिणाम घोषित किये जावेगें।
    जिसमें सभी नगरीय निकायों के निर्वाचनों के संबंध में किसी भी समय संचालित ओपीनियन पोल के परिणाम मतदान क्षेत्रों में निर्वाचन के दोनो चरणों के लिये मतदान 28 नवम्बर को दृष्टिगत रखते हुए प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 26 नवम्बर शाम 5 बजे के पश्चात प्रकाशित/प्रसारित नहीं किए जाएगें।
    चूकि नगरीय निकाय के निर्वाचन एक से अधिक दो चरणों में हो रहे है। दोनों ही चरणों के किसी भी एग्जिट पोल के परिणाम अंतिम (द्वितीय) चरण के निर्वाचन 2 दिसम्बर 2014 के शाम 5.30 बजे तक मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय के आधा घंटे के बाद ही प्रकाशित/प्रसारित किये जायेगें।
--------
क्रमांक/120/964/2014                                           पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही जारी
बुरहानपुर/25 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण एवं कानून व्यवस्था बरकरार रखने हेतु विविध गतिविधियों पर सतत निगरानी की जा रही है। इस अनुक्रम में आबकारी विभाग ने दबिश देते हुए अवैध शराब विक्रेताओं के अड्डो पर नागझिरी क्षेत्र से छाया पति किषन से 05 लीटर हाथभट्टी मदिरा तथा ग्राम कोदरी से किषन पिता तोताराम माली के पास से 18 पाव प्लेन शराब बरामद की है। जिसकी लगभग कुल कीमत 1200/- रूपये आकी गई।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान जारी है।   
    यह कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन नियंत्रण में इन अवैध शराब कारोबार को रोकने हेतु विभागीय अमले ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। यह जानकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंजाबराव पोटफोडे़ ने दी। उन्होनंे बताया कि इस दल में आबकारी, खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी शामिल है। उनके द्वारा भी विभागीय कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है। 
--------

क्रमांक/121/965/2014                                                     पवार/सचिन/ंआबकारी
समाचार
नगरीय निकाय मतदान हेतु शुष्क दिवस घोषित

बुरहानपुर/25 नवम्बर/- मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शुष्क दिवस घोषित किय गया है। शुष्क दिवस 26 नवम्बर को सांय 5 बजे से 28 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा। इस दरम्यान मतदान के समय मदिरा के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध रहेगा।
   
            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जिले में राज्य शासन वाणिज्यकर विभाग मंत्रालय द्वारा जारी उक्त आदेश प्रभावशील कर दिया है। कलेक्टर ने यह कार्यवाही लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135 सी एवं आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए की गई है। इसके तहत नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 के परिप्रेक्ष्य में बुरहानपुर नगर निगम एवं नगर परिषद शाहपुर की भौगोलिक सीमाओं एवं उससे लगे हुए वार्डो मंे स्थित निम्नलिखित शराब दुकानें/एफ.एल-3 लायसेंस को 26 नवम्बर .2014 को संाय 5ः00 बजे से 28 नवम्बर .2014 को मतदान समाप्ति तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस अवधि को शुष्क अवधि घोषित कर दिया है। शुष्क अवधि में मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिसमें निम्नांकित देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखी जाऐगी।
बुरहानपुर नगर निगम की भौगोलिक सीमा एवं उससे लगे हुए वार्डो में स्थित मदिरा दुकाने
    देषी मदिरा दुकान सिधीबस्ती, विदेषी मदिरा दुकान सिधीबस्ती, देषी मदिरा दुकान लालबाग, देषी मदिरा दुकान रेणुकामाता रोड, देषी मदरा दुकान शनवारा, विदेषी मदिरा दुकान शनवारा, देषी मदिरा दुकान दौलतपुर, देषी मदिरा दुकान षिकारपुरा, देषी मदिरा दुकान कारंजबाजार, देषी मदिरा दुकान ईतवारा गेट, देषी मदिरा दुकान आलमगंज, विदेषी मदिरा दुकान चौकबाजार, देषी मदिरा दुकान लोधीपुरा, देषी मदिरा दुकान टीपीनगर, विदेषी मदिरा दुकान टीपीनगर, देषी मदिरा दुकान पातोण्डा और अम्बिका रेसीडेन्सी एफ.एल.।
    इसी अनुक्रम में शाहपुर नगर परिषद् की भौगोलिक सीमा एवं उससे लगे हुए वार्डो में स्थित मदिरा दुकानें देषी मदिरा दुकान शाहपुर, विदेषी मदिरा दुकान शाहपुर, देषी मदिरा दुकान बखारी आदेष का पालन कडाई से किया जाना सुनिष्चित करे।
--------

क्रमांक/122/966/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
झलकारी बाई जयंती उपलक्ष्य में महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित
बुरहानपुर/25 नवम्बर/- वीरांगना झलकारी बाई की जयंती के उपलक्ष्य में जिला महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम संपन्न हुए। इस कार्यक्रम में जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी द्वारा झलकारी बाई के जीवन के बारे मे जानकारी देते हुए महिलाओ से संबंधित योजनाओ, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडो अभियान, ऊषा किरण फास्टर केयर के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर 5 क्षे़त्रो में अग्रणी बालिकाओ महिलाओ जैसे षिक्षा, खेल, वीरता , सामाजिक, आर्थिक मे सम्मानित किया गया। जिन पुरूषो द्वारा महिला सषक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया गया है। उनको भी सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
    यह जानकारी जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने दी। उन्होनें बताया कि  बुरहानपुर विकासखण्ड क्षेत्र में चापौरा, धूलकोट में तथा खकनार विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत खकनार व नेपानगर में महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दरम्यान महिला सषक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर महिला सषक्तिकरण संचालनालय सहायक संचालक श्री राजेष पाटिल बतौर मुख्य अतिथि उक्त कार्यक्रम में शामिल रहे। इस सम्मेलन में सरपंच, उपसरपंच, महिला मण्डल अध्यक्ष, संकुल अध्यापक आदि अन्य जनसमुदाय बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।
    इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फर खान, परियोजना अधिकारी श्री अनूप श्रीवास्तव, पर्यवेक्षक श्रीमती धुंधरी ठाकुर, श्रीमती देवश्री डोंगरे बाल संरक्षण अधिकारी श्री आषु पटेल, श्री विष्णु कांत दुबे ने उपस्थित होकर विभागीय गतिविधियां सम्मेलन में आमजन को अवगत कराई।   
   
    इस प्रकार से खकनार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री दंडोतिया रहे। इस मौके पर परियोजना अधिकारी श्री महेष मेहरा, पर्यवेक्षक सुमन कटारे सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। साथ ही धूलकोट एवं नेपानगर में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धूलकोट में समस्त पर्यवेक्षक एवं महिलाए उपस्थित थी।
--------

क्रमांक/123/967/2014                                    पवार/सचिन/म.सश.वि/फोटो
समाचार
सईदा और सादिया पहली बार करेगी मतदान
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रैली व महिला संगोष्ठियां संपन्न
बुरहानपुर/25 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन में मोमीनपुरा की नई महिला मतदाता सईदा और सादिया पहली बार मतदान करेगी। उक्त दोनो मतदाताओं ने बखूबी मतदान करने बेहद खुशी जताई है। बस उन्हें इंतजार है तो मतदान का। कब वे अपने पसंदीदा महापौर व पार्षद पद हेतु अभ्यर्थी को इव्हीएम से बटन दबाकर अपना मत देगी।
    इन दोनो युवतियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 मोमीनपुरा में आयोजित महिला संगोष्ठी में ऐलान किया है। इसी के साथ ही 65 से लेकर 75 साल तक की बुजुर्ग महिलाओं ने भी वक्त निकालकर हर हाल में नगर के चुनाव में वोट डालने की बात दोहराई है। संगोष्ठी में उम्रदराज महिलाओं ने बताया कि हम सभी चुनाव में वोट डालते है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से भी हमनें वोट दिया है। वोटिंग मशीन के बारे में हमें अच्छी तरह से मालूममात है।
    इसमें जमीलाबानो, तसलीम बानो, अमीनाबी, राशीदाबानो आदि अन्य बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि वोट देना हमारा हक है। हम सारे काम छोडकर बहु, बेटी, बेटे और मिया-बीबी बेशक वोट डालने जाएगें। साथ ही मोहल्ले वालों को भी वोट डालने के लिए ताकीद करेगें। बुजुर्ग महिला अख्तरीबाई सभी को रोज इतला कर रही है, कि 28 नवम्बर जुम्मे (शुक्रवार) के दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट जरूर डालना है। वोट डालने के लिए अपनी मतदाता पर्ची मतदान केन्द्र पर अवश्य ले जाना है।
    उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के दिशा-निर्देशन में निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सतत जारी है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई जा रही है। यह आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान के दिशा नियंत्रण में तथा परियोजना अधिकारी (शहरी) श्री महेश मेहरा के मार्गदर्शन में किया गया है।
    पर्यवेक्षक श्रीमती चन्द्रकांत वर्मा ने मोमीनपुरा आंगनवाड़ी में महिलाओं की संगोष्ठी में निर्वाचन का महत्व बतलाया गया है। इसी प्रकार से पर्यवेक्षक श्रीमती मंजूश्री ठाकुर ने बताया कि नेहरू नगर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 5 में बाल चौपाल के अंतर्गत भी महिला संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें अवगत कराया गया कि नगर निगम बुरहानपुर क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन होना है। इस निर्वाचन में आयोग के निर्देशानुसार महापौर अभ्यर्थी पद हेतु सफेद रंग का मत पत्र इवीएम में प्रयुक्त रहेगा। इसी प्रकार से नगर निगम बुरहानपुर चुनाव में वार्ड पार्षद पद का मत-पत्र गुलाबी रंग का है। मतांकन स्थल पर दो इव्हीएम मशीनें रखी जाएगी। जिसमें सुविधा के लिए महापौर और पार्षद उक्त कलर के पम्पलेट इव्हीएम के सामने पुस्टे पर चस्पा रहेेगें। इसमें एक महापौर और दूसरा वार्ड पार्षद पद अभ्यर्थी के लिए रहेगा। इन दोनों इव्हीएम पर अपने पसंद के प्रत्याशी को बटन दबाकर मतदान करना है। इसी के साथ ही अन्य मतदान की महत्वपूर्ण बातें महिलाओं को अवगत कराई गई। उक्त दोनों आंगनवाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं ने रैली निकालकर मतदान संबंधी प्रेरक नारो का उद््घोष किया। वार्ड के अंतर्गत दोनो आंगनवाड़ी केन्द्रों की रैलियां जागरूक नारों की तख्तियां और बैनर लेकर बुलंद आवाज के साथ उद्घोष करते हुए भ्रमण किया। उक्त रैलियों को देखने लोग अपने घरों से निकल पडे़। महिलाओं की रैलियों में महिला जागरूकता का समा बांधते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित किया। इस मौके पर विविध आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी वार्डो के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम हुए। 
    मोमीनपुरा आंगनवाड़ी रैली व संगोष्ठी में पर्यवेक्षक श्रीमती सफाकखान एवं कार्यकर्ता श्रीमती रत्नमाला एवं नेहरू नगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शारदा नेरकर का विशेष योगदान रहा। 
--------

क्रमांक/124/968/2014                                    पवार/सचिन/म.बा.वि./फोटो
समाचार
आपका एक वोट भी अमूल्य है मतदान अवश्य करें-श्रीमती सिंथिया
बुरहानपुर/25 नवम्बर/- स्थानीय निर्वाचन 2014 के अंतर्गत जिले में बुरहानपुर नगर निगम और शाहपुर नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत 28 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जायेगा। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का अधिकार हर नागरिक को प्राप्त है। इस अधिकार के तहत नगरीय क्षेत्रों प्रत्येक मतदाता को अपने नजदीकी मतदान केन्द्र पर महापौर/अध्यक्ष/वार्ड पार्षद पद के लिए अवश्य मतदान करेंगे। सम्मानीय मतदाता इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेगें। मुझें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि बुरहानपुर और शाहपुर नगर क्षेत्र के शत-प्रतिशत मतदाता इव्हीएम से बटन दबाकर अपने पसंद के अभ्यर्थियों को वोट देगेे।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त अपील निर्वाचन क्षेत्रों के सर्व युवा, महिला, पुरूष और बुजुर्ग मतदाताओं से की है। उन्होनें जारी अपील में कहा है कि जागरूक मतदाता मतदान के लिए अपने दोस्तों, आस-पास पड़ोस के लोगों, अपने घर के सदस्यों को मतदान के लिए अवश्य ही प्रेरित करेगें। मतदान से अपने क्षेत्र का विकास जुड़ा है। क्षेत्र को विकसित और समृृद्ध बनाने वोट का अधिकार का उपयोग हर मतदाता को करना चाहिए। मतदान दिवस को अवकाश घोषित किया गया है। अशासकीय प्रतिष्ठानों के स्वामियों से भी अनुरोध है कि वे अपने मजदूरों को मतदान के दिन वोट डालने के लिए अवकाश प्रदान करेगें। खासकर शहरी क्षेत्रों में निर्माण कार्य, ईट भट्टा, होटल, दुकानें, कारखाना ऐसे अन्य प्रतिष्ठान जहां बारी-बारी से मतदान के लिए श्रमिकों को अवकाश अवश्य प्रदान करेगे।

    इसके साथ ही ऑटो, बस, ट्रक, टैम्पों चालक-परिचालक मतदाता भी वोट डालने के लिए अवश्य समय निकालेगें। आपका एक वोट भी अमूल्य है। मतदान अवश्य करें। अपने साथी मतदाताओं को लेकर वोट डालने मतदान केन्द्र पर मतदाता पर्ची लेकर अवश्य जाए।
--------

क्रमांक/125/969/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन




JANSAMPARK NEWS 26-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मतदान हेतु कारखाना अधिनियम के तहत अवकाश सुविधा प्रदान करने संबंधी निर्देश
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम चुनाव हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार 28 नवम्बर 2014 (षुक्रवार) को बुरहानपुर/षाहपुर नगरीय क्षेत्र में मतदान किया जाएगा। मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से सायंकाल 5ः00 बजे तक रहेगा।
    श्रमायुक्त इंदौर द्वारा कारखाना अधिनियम के तहत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने अवकाश सुविधा प्रदान करने संबंधी निर्देश जारी किए गए है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त आदेश जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावशील कर दिया है।  कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत समस्त कारखानों के अधिभोगीगणों एवं प्रबंधकगण मतदान दिवस को कामगारों के लिए साप्ताहिक अवकाश घोषित करेगे। यह कार्यवाही कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित सुनिश्चित करने की जावेगी। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविघाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके।
    ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातो दिन कार्य करते है। वे पूर्व परम्परा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को मतदान हेतु दो-दो घण्टे की सुविघा देगे। अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बंद की जावेगी। इस अनुक्रम में दूसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जा सकती है। ताकि कामगारो को मतदान के लिए कठिनाई नही हो। ऐसे कारखानें जो निरंतरित प्रक्रियॉ की श्रेणी में आते है। उनमें भी पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिको को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति नही  पहुचाई जाए। इस हेतु श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान हेतु समूचित अनुमति दी जाना सुनिष्चित किया जावेगा।
    दुकान एवं वाणिज़़्य संस्थानों के कामगारो को मतदान सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेष दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत दुुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बंद/अवकाष नही रखते हुये। उसके स्थान पर आम निर्वाचन हेतु मतदान दिवस को बंद /अवकाष रखेगे। अन्य दुकान/संस्थान जिनका बंद दिन निर्धारित नही है। वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान हेतु समुचित अवसर प्रदान करेगें। अपेक्षा है कि उपरोक्त निर्देषांे का विधिवत पालन कारखानों के अधिभोगीगणों/प्रबंधको तथा दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोजकों तथा प्रबंधको द्वारा सुनिष्चित किया जावे।
--------
क्रमांक/126/970/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
नगरीय निकाय चुनाव मतदान दिवस 28 नवम्बर को अवकाश घोषित
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग के अधिसूचना के तहत नगरीय निकाय चुनाव में मतदान दिवस को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
    यह अवकाश 28 नवम्बर दिन शुक्रवार को बुहानपुर नगर निगम और शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत रहेगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया है।
--------
क्रमांक/127/971/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन

समाचार
आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही जारी
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण एवं कानून व्यवस्था बरकरार रखने हेतु विविध गतिविधियों पर सतत निगरानी की जा रही है। इस अनुक्रम में आबकारी विभाग ने दबिश देते हुए अवैध शराब विक्रेताओं के अड्डो पर दौरान नागझिरी क्षेत्र में शहीद अहमद पिता अब्दूल वहिद के कब्जे से 04 लीटर तथा किषोर पिता ओंकांर से 05 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई, उसी तरह शाहपुर बेरियर फाटा के पास से रमेष पिता संतोष राजपूत से 18 पाव जिप्सी व्हीस्की जप्त की गई । जप्त शराब की कुल कीमत 2250/- आकी गई।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान जारी है।   
    यह कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन नियंत्रण में इन अवैध शराब कारोबार को रोकने हेतु विभागीय अमले ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। यह जानकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंजाबराव पोटफोडे़ ने दी। उन्होनंे बताया कि इस दल में आबकारी, खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी शामिल है। उनके द्वारा भी विभागीय कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है। 
--------
क्रमांक/128/972/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन

समाचार
नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराए जाएगें। इस दौरान बुरहानपुर व शाहपुर निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत कानून व्यवस्था बरकार रखने लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री के.आर.बडोले, तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव, श्री एस.एस.कछवाय को कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है। उक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान के 2 दिन पूर्व और मतदान दिवस को निर्वाचन क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर कानून व्यवस्था बहाल रखेगें। समस्त घटनाओं की जानकारी जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायेगे।
--------
क्रमांक/129/973/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन

समाचार
वीडियो अवलोकन टीम गठित
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकाय आम चुनाव सुचारू रूप से और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाएगे। इस हेतु नगर निगम बुरहानपुर और नगर परिषद शाहपुर निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया गया है। उक्त टीम मंत्रियों, राष्ट्रीय राज्य स्तरीय, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अति विशिष्ट दलों द्वारा संबोधित सभा, सभाओं की अभ्यर्थियों की रैलियों वीडियोग्राफी की प्रस्तुत सी.डी.का अवलोकन करेगी।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त टीम में सहायक पेंशन अधिकारी श्री धर्मराज कोंडले को प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही तकनीकि सहायक श्री गफ्फार खान मंसूरी एवं श्री बी.एन.कोली को अवलोकन टीम में सदस्य के रूप में शामिल किये गए है।
    वीडियो अवलोकन टीम वीडियो निगरानी दलों द्वारा ली गई रिकार्डिंग का गहनता से अवलोकन करेगी। यह टीम इन हाउस सी.डी.तैयार करेगी। किसी बाहरी एजेन्सी को संपादन अथवा अन्य प्रयोजनार्थ यह सी.डी.नही सौंपेगें। आचार संहिता एवं व्यय से संबंधित मामलों की पहचान वीडियो अवलोकन टीम का प्रमुख दायित्व है। जो वीडियो निगरानी टीम द्वारा की गई वीडियो सी.डी. प्रतिदिन देखेगी।

-------
क्रमांक/130/974/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
मतदान संबंधी कन्ट्रोल रूम स्थापित
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- नगरीय निकाय आम चुनाव में 28 नवम्बर 2014 (षुक्रवार) को बुरहानपुर/षाहपुर नगरीय क्षेत्र में प्रातः 7ः00 बजे से सायंकाल 5ः00 बजे तक मतदान होगा। जिले में उक्त निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत मतदान संबंधी गतिविधियां सुचारू रूप संचालित करने कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उक्त नियंत्रण कक्ष से मतदान के दिन आम नागरिकों, राजनैतिक दलों से प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा जानकारियों का निराकरण किया जाएगा। मतदान कन्ट्रोल रूम अतिरिक्त कलेक्टर कक्ष से संचालित होगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 07325-242102 एवं 07325-225251 है। 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि कन्ट्रोल रूम का प्रभार सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे को सौंपा गया है। इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, राजस्व अधिकारी श्री एम.एल.सोलंकी, सहायक ग्रेड-2 श्री प्रमोद मोदी, सहायक ग्रेड-3 श्री कोमल पारे एवं श्री किशन कनेश को सहायक के रूप में कार्य करेगें।
--------
क्रमांक/131/975/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन

समाचार
मतदान दलों को सामग्री वितरण आज
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत मतदान दलों को प्रातः 6 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय से निर्वाचन सामग्री वितरण की जावेगी। बुरहानपुर नगर निगम और शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्र मतदान दल सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होगें।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने    बताया कि निर्वाचन सामग्री में प्रत्येक मतदान दल को इव्हीएम, ग्रीन पेपर सील, पेपर स्ट्रिप, स्पेशल टेग, एडेªस टेग और मतपत्र प्रदाय किए जाएगें। इस हेतु 18 काउंटर बनाए गए है। प्रति काउंटर प्रभारी नियुक्त किए गए है। इसमें काउंटर नंबर एक प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री ज्ञानेश्वर पाटील, दो में माणकलाल गंभीरे, तीन में प्रभाकर बाजीराव, चार में लक्ष्मण महाजन तथा काउंटर नंबर पांच में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्रीकांत गंगराडे को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
    इसी प्रकार से काउंटर नंबर छः में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री विनायक चौधरी, सात में श्री धनंजय पाठक, आठ में श्री संतोष महाजन, नौ में राजस्व निरीक्षक श्री भरतकुमार सोनी तथा काउंटर नंबर दस में सहायक अध्यापक श्री कमलसिंह बघेल को काउंटर प्रभारी बनाया गया है।
    सामग्री वितरण काउंटर क्रमांक ग्यारह में राजस्व निरीक्षक श्री रामसिंह ओडाली एवं बारह में उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री जगदीश चौधरी एवं काउंटर नंबर तेरह में सहायक राजस्व निरीक्षक श्री राजकमल शंकर प्रभारी रहेगें। काउंटर क्रमांक 14 के लिए राजस्व निरीक्षक श्री रईसुर्रेहमान अंसार, 15 में सहायक अध्यापक नेहाल अख्तर, 16 में सहायक राजस्व निरीक्षक श्री विकास सोनजी, 17 में राजस्व निरीक्षक श्री रजनीश उपाध्याय तथा काउंटर क्रमांक 18 में राजस्व निरीक्षक श्री संतोष कुशवाह के नियंत्रण में मतदान दलों को  सामग्री वितरण किया जाएगा। प्रत्येक काउंटर पर सामग्री वितरण हेतु तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी पृथक से लगाई गई है।
--------
क्रमांक/132/976/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन

समाचार
नगरीय निकाय बुरहानपुर और शाहपुर में कुल 1,63,561 मतदाता
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि नगरीय निकाय आम चुनाव में बुरहानपुर और शाहपुर के कुल 1,63,561 मतदाता मतदान करेगें। जिसमें नगर निगम बुरहानपुर निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत कुल 1,50,485 मतदाता है। इसमें 77,408 पुरूष और 73,077 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार से शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 13,076 मतदाता है। इसमें 6,806 पुरूष और 6,270 महिला मतदाता सम्मिलित है।
    बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल 48 वार्ड है। जिसमें 190 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इस नगरीय क्षेत्र में 60 क्रिटीकल और 8 वनरेबल तथा 130 सामान्य मतदान केन्द्र है। जिसमें 209 मतदान दलों का गठन रिजर्व सहित किया गया है। इनमें 209 पीठासीन, 627 मतदान अधिकारी, 836 मतदान दल सदस्य नियुक्त किए गए है। इस क्षेत्रार्न्गत 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 48 रूट प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की गई है। निर्वाचन के दौरान उक्त 48 रूट निर्धारित किए गए है। इस हेतु 50 मिनी बस मतदान दलों के लिए मतदान केन्द्र तक पहुचायेगी। मतदान समाप्ति के बाद उक्त वाहन मतदान दलों को वापसी मतदान सामग्री जमा करने लायेगी। मतदान प्रक्रिया संपादन में 20 जीप वाहन सेक्टर मजिस्टेªटो के लिए उपलब्ध कराए गए है।
    शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 15 वार्ड है। जिसमें 16 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इस क्षेत्र में 8 क्रिटीकल और 1 वनरेबल तथा 7 मतदान केन्द्र सामान्य है। नगर क्षेत्र में रिजर्व सहित 18 मतदान दलों की नियुक्ति की गई है। जिसमें 18 पीठासीन, 54 मतदान अधिकारी तथा 72 मतदान दल के सदस्य शामिल है। क्षेत्र में 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 3 रूट प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3 मिनी बस और 3 जीप सेक्टर मजिस्टेªट द्वारा वाहन का उपयोग किया जाएगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम स्थानीय जीजामाता पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थापित किया गया। जहां मतदान सामग्री दोनो निकायों की 28 नवम्बर 2014 को मतदान समाप्ति के बाद जमा की जावेगी।

--------
क्रमांक/133/977/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन



Monday 24 November 2014

JANSAMPARK NEWS 24-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
अभ्यर्थी द्वारा मतदान सहायता बूथ बनाने हेतु निर्देश
बुरहानपुर/24 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन में अभ्यर्थियों को मतदान सहायता बूथ बनाने संबंधी निर्देश जारी किए गए है। यह बूथ मतदान केन्द्र से 100 मीटर से अधिक की दूरी पर बनाने हेतु अनुमति प्रदान की गई है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जिले में बुरहानपुर नगर निगम और शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सहायता बूथ बनाने अभ्यर्थियों से आयोग के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य किया है। उन्होनें बताया कि इन सहायता केन्द्रों पर अभ्यर्थी शामियाना/टेंट के बिना एक टेबल, दो कुर्सी एवं एक बैनर 2 फुट ग् 3 फुट तक रख सकते है। उक्त बूथ से बांटी जाने वाली पहचान पर्चियांे में वितरण संबंधी पूर्वानुसार निर्देश का पालन आवश्यक है। एक ही स्थान पर एक से अधिक मतदान केन्द्र की स्थापना होने पर ऐसी स्थिति में भी एक मतदाता सहायता बूथ ही बनाया जावेगा। इन नियमों का पालन नही करने पर ऐसे बूथ को तत्काल हटाने का अधिकार सेक्टर अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को होगा। साथ ही ऐसे मतदाता सहायता बूथ बनाये जाने हेतु संबंधित नगरीय निकायों की अनुमति आवश्यक होगी। अभ्यर्थियों द्वारा इन बूथों की जानकारी पुलिस को प्राथमिकता से देना सुनिश्चित करेगें।
--------
क्रमांक/111/955/2014                                                                       पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में केंडिडेट सेटिंग एवं सीलिंग कार्य पूर्ण
बुरहानपुर/24 नवम्बर/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत नगर पालिक निगम बुरहानपुर एवं नगर परिषद शाहपुर मतदान में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की केंडिडेट सेटिंग एवं सीलिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। आयोग के निर्देशों के अनुरूप उक्त मशीनें तैयार की गई है। जिन्हें संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर कक्ष क्रमांक 93 में स्थापित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि निर्वाचन हेतु तैयार की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का मॉकपोल 24 नवम्बर 2014 को सांय 6 बजे कराया जावेगा। यह कार्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न होगा।
--------
क्रमांक/112/956/2014                                                          पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
महापौर अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने नोटिस जारी
बुरहानपुर/24 नवम्बर/- नगर पालिक निगम बुरहानपुर क्षेत्रान्तर्गत महापौर पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी इसामुद््दीन लीडर ने आज तक निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नही किया है। इस हेतु अभ्यर्थी को व्यय लेखा प्रस्तुत करने सूचना पत्र जारी कर स्मरण कराया गया हैं।
    व्यय लेखा प्रभारी श्री अरविन्द शर्मा ने बताया कि इस संबंध में अभ्यर्थी को सूचना पत्र जारी किया गया है। जिसमें अवगत कराया गया हैै कि वे स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता के माध्यम से अविलंब निर्वाचन ब्यौरा पेश करें। उक्त ब्यौरा जिला कलेक्टर कार्यालय भवन बुरहानपुर के कक्ष क्रमांक 50 में स्थित जिला कोषालय अधिकारी के समक्ष प्रेषित करना सुनिश्चत करें।
--------
क्रमांक/113/957/2014                                                           पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
मतदान दिवस 28 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित
बुरहानपुर/24 नवम्बर/- राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा प्रदेश में नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 हेतु आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके अनुसार जिले में प्रथम चरण में मतदान 28 नवम्बर 2014 दिन शुक्रवार को होगा। मतदान दिवस को जिले के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया हैं। यह अवकाश नगर पालिक निगम बुरहानपुर और शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत रहेगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पराक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इनस्ट्रूमेंट््स एक्ट) 1881 (1881 का क्रमांक 26) की धारा 25 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
--------
क्रमांक/114/958/2014                                                                 पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध विभाग द्वारा कार्यवाही जारी
बुरहानपुर/24 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण एवं कानून व्यवस्था बरकरार रखने हेतु विविध गतिविधियों पर सतत निगरानी की जा रही है। इस अनुक्रम में आबकारी विभाग ने दबिश देते हुए अवैध शराब विक्रेताओं के अड्डो पर 21 नवम्बर को बस स्टैण्ड क्षेत्र पुष्पक होटल में किषन पिता भेरूलाल के कब्जे से 09 पाव अंग्रेजी शराब जप्त की है। विभाग द्वारा 22 नवम्बर को ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र में आनंद होटल से लालू पिता बंषी से 11 पाव अंग्रेजी शराब एवं 01 बीयर जप्त की गई। इसी तरह ग्रामों में छापामार कार्यवाही के दौरान ग्राम चुलखान में शोभाबाई पति रामदास से 09 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा तथा ग्राम कोदरी से राजाराम पति रघुनाथ सोलंकी के पास से भी अवैध शराब 16 पाव प्लेन मदिरा स्टाक जप्त किया है। उक्त जप्ती की गई कार्यवाही में अवैध शराब की कुल बाजार मूल्य 4400/- रूपये आका गई है। 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान जारी है।   
    यह कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन नियंत्रण में इन अवैध शराब कारोबार को रोकने हेतु विभागीय अमले ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। यह जानकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंजाबराव पोटफोडे़ ने दी। उन्होनंे बताया कि इस दल में आबकारी, खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी शामिल है। उनके द्वारा भी विभागीय कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है। 
--------
क्रमांक/115/959/2014                                                                     पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
सिवल और बसाड़ रोपणी में फल बहार नीलामी 30 नवम्बर को
बुरहानपुर/24 नवम्बर/- कार्यालय उपसंचालक उद्यानीकि विभाग द्वारा जिले की शासकीय रोपणियों में वर्ष 2014-15 के तहत फल बहार की नीलामी शर्तो के अधीन होगी। शासकीय उद्यान रोपणी ग्राम सिवल में 30 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तथा शासकीय उद्यान रोपणी ग्राम बसाड़ में 30 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से उक्त फल बहार नीलामी की जावेगी। इस संबंध में कार्यालय से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
--------
क्रमांक/116/960/2014                                                              पवार/सचिन/उद्यान
समाचार
कलेक्टर द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक को उपलब्धि पर सम्मान
बुरहानपुर/24 नवम्बर/- स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत इंदौर संभाग में बुरहानपुर जिले की षिकारपुरा आंगनवाडी को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता के लिए चयन किया गया था। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शारदा नेरकर राज्य स्तर पर सम्मानित हुई है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा राज्य स्तर पर जिले को गौरान्वित किया है। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में इस उपलब्धि पर कार्यकर्ता नेरकर के साथ ही पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू श्री ठाकुर को सम्मान किया है। उक्त कर्मचारियों ने आंगनवाडी चलो अभियान को सफल बनाने और कार्यकर्ताओं को दिषा देने के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। 
    श्रीमती सिंथिया ने इस सम्मान में उक्त कर्मचारियों को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए जिले को विभागीय गतिविधियों में अव्वल बनाए रखने की आशा जताई है। उन्होनें कहा कि ऐसे कर्मचारियों से जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व दीगर अमले को भी उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा अवश्य लेना चाहिए। आमजन को सुविधाएं सुलभ कराने में विभाग को सदैव अग्रणी रहना चाहिए। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने उक्त कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृृष्ट कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
    इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे सहित प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
--------
क्रमांक/117/961/2014                                                    पवार/सचिन/म.बा.वि./फोटो
समाचार
नगरीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए पीले चावल से न्यौता
बुरहानपुर/24 नवम्बर/- नगरीय निकाय के निर्वाचन केे परिप्रेक्ष्य में मतदाता जागरुकता अभियान सेन्स जारी है। इसके अन्तर्गत बुरहानपुर शहर की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर 28 नवम्बर को मतदान करनेे का न्यौता दिया है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशन में सेन्स अभियान चरम पर है। शहरी निर्वाचन क्षेत्रों में खासकर बुरहानपुर और शाहपुर में विविध गतिविधियां मतदाताओं को जागरूक करने चल रही है। जिसमें मतदाताओं को आमंत्रित कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए अनुरोध किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही तमाम शासकीय विभाग भी मतदाताओं को अवगत करा रहे है कि 28 नवंबर 2014 को नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मषीन से होगा। मतदान हमेंशा और अवष्य करें। बिना किसी भय अथवा भेदभाव के अपनी पसंदीदा के प्रत्याशी को मतदान करे। इस जागरूकता के क्रम में मंगलवार को महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्ररित करने के उद्देष्य से बुरहानपुर शहर के आंगनवाडी केन्द्रों में महिला गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।
--------
क्रमांक/118/962/2014                                                        पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
मतदान केन्द्रों पर प्रकाश, पेयजल और फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित करें-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश
बुरहानपुर/24 नवम्बर/- नगरीय निकाय आम चुनाव 2014 विधिवत रूप से संपन्न कराए जाना है। इस हेतु बुरहानपुर नगर निगम और शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से सुलभ कराए। जिसमें प्रकाश, पेयजल, फर्नीचर आदि की उपलब्धता प्राथमिकता से सुनिश्चित करें। 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्ताशय के निर्देश निर्वाचन क्षेत्रों के सभी सेक्टर आफीसर्स को दिए है। उन्होनें कहा कि उक्त मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता 26 नवम्बर तक हर मतदान केन्द्र पर हो जाना चाहिए। सेक्टर अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिस मतदान केन्द्र पर उक्त सुविधाएं माकूल नही होती है। तो वहा तत्काल संबंधित से सभी व्यवस्थाएं कराई जाए।
    श्रीमती सिंथिया ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान निर्बाध रूप से जारी रहना चाहिए। यदि किसी मतदान केन्द्र पर इव्हीएम मशीन किसी भी प्रकार की तकनीकि बाधा आती है तो वहा इव्हीएम में सीयू या बीयू को ही बदला जाएगा। पूरी मशीन को बदलने की जरूरत नही होगी। यह कार्यवाही अभ्यर्थियों या उनके अभिकर्ताओं अथवा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर की जावेगी। वैसे 8 झोन बनाए जा रहै है। जिसमें मशीन रिजर्व रहेगी। जैसी ही कोई त्रुटि आती है और मशीन बदलना है तब पांच मिनट में सूचना करने पर मतदान केन्द्र पर इव्हीएम मशीन पहंुंच जाएगी। मतदान केन्द्रों के भवन में रैम्प, साफ-सफाई, खिड़की-दरवाजे सहित अन्य सुरक्षित व्यवस्थाए होना चाहिए। अधिकारी सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन करेंगे।
    इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत एवं नगर निगम बुरहानपुर सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, श्री सूरज नागर, श्री शंकरलाल सिंगाडे, श्री के.एल.यादव, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित बुरहानपुर एवं शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र के सेक्टर आफीसर्स, इलेक्शन सुपरवाईजर श्री सुधीर अत्रे उपस्थित रहेे।
--------

क्रमांक/119/963/2014                                                       पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो

Sunday 23 November 2014

JANSAMPARK NEWS 22-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार

जिले में गौण खनिज खदानों की नीलामी 6 दिसम्बर को
बुरहानपुर/22 नवम्बर/- जिले में गौण खनिज खदानों की नीलामी 6 दिसम्बर 2014 को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बुरहानपुर में शर्तो के अधीन की जाएगी। लोक नीलामी द्वारा ठेकेदारों को खदान का कब्जा ग्रहण करने की तारीख से 31 मार्च 2019 को समाप्त होने वाली कालअवधि के लिए आवंटित की जावेगी।
    इसमें तहसील बुरहानपुर के अंतर्गत नाचनखेड़ा, हतनूर, गव्हाना, रेहठा, सूखपुरी एवं बोरगांव में नवीन रेत खदानों की नीलामी होगी। नेपानगर तहसील में ग्राम दर्यापुर में रेत खदान एवं नसीराबाद तथा असीर में नई पत्थर खदानें नीलामी की जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्टेªट कार्यालय खनिज शाखा कक्ष क्रमांक 79 में संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
--------
क्रमांक/107/951/2014                                                            पवार/सचिन/खनिज
समाचार
उपभोक्ता सूची का वाचन इच्छापुर एवं वारोली ग्राम में संपन्न
उचित मूल्य दुकानों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त की
बुरहानपुर/22 नवम्बर/- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित उचित मूल्य दुकानों पर राशन कार्ड उपभोक्ता सूची का वाचन किया गया। साथ ही दुकान के नोटिस बोर्ड पर सूची चस्पा की गई। इस दरम्यान उपभोक्ताओं से विभिन्न दुकानों पर आपत्तियां व दावे प्राप्त किए गए।
    इस अनुक्रम में गत दिनों इच्छापुर एवं वारोली ग्राम में सेवा सहकारी समिति उचित मूल्य दुकान प्रबंधक नारायण हरीभाउ गांवडे एवं सेल्समेन गोकुलसिंह ठाकुर ने बताया कि उपभोक्ता सूची का वाचन किया गया है। उक्त सेल्समेनो ने बताया कि सूची का उपभोक्ताओं द्वारा स्वयं भी अवलोकन किया जा रहा है।
--------
क्रमांक/108/952/2014                                                       पवार/सचिन/आपूर्ति/फोटो
समाचार
नगरीय निर्वाचन की विविध गतिविधियों की समीक्षा
बुरहानपुर/22 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत आचार संहिता का पालन सर्वोपरि है। इस परिप्रेक्ष्य में जिले में बुरहानपुर नगर निगम और शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत विविध गतिविधियां की समीक्षा की गई।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आज निर्वाचन व्यय ब्यौरा प्रस्तुत करने संबंधी जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। इस संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार में पोस्टर बैनर, सीडी प्रसारण, वाहन आदि पर किए गए व्यय को संकलित करने वाले अधिकृत अधिकारियों से भी जायजा लिया गया।
    इस दौरान कलेक्टर ने तैनात अधिकारियों को विधिवत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा प्रचार-प्रसार सामग्री के परीक्षण उपरांत अनुमति के बारे में भी पूछा गया। जिसमें अध्यक्ष और महापौर के लिए अभी तक कितना व्यय हुआ है। इसकी जानकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल सहित अन्य अधिकारीगण व इलेक्शन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे उपस्थित रहे।

--------
क्रमांक/109/953/2014                                                    पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग कार्य जारी
बुरहानपुर/22 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इव्हीएम के माध्यम से नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 संपन्न होगे। जिसके तहत इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग मतदान केन्द्रवार कार्यवाही आज शनिवार को भी विधिवत रूप से जारी रहा। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी जायजा लिया।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के दिशा-नियंत्रण में आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग कार्य मतदान केन्द्रवार किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल की निगरानी में नगर निगम बुरहानपुर एवं नगर परिषद शाहपुर के मतदान केन्द्रवार आवंटित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनो में केन्डिडेट सेटिंग कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 93 के सामने इ.सी.आई.एल. के इंजिनियर्सो एवं नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।
    इस अवसर पर नगर निगम बुरहानपुर सहायक रिर्टनिंग अधिकारी श्री सूरज नागर, श्री शंकरलाल सिंगाडे, श्री के.एल.यादव, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा तथा शाहपुर नगर परिषद के रिर्टनिंग अधिकारी श्री काशीराम बडोले व इ.व्ही.एम.प्रभारी श्री राजेन्द्र जोशी और निर्वाचन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी सतत उक्त कार्य में संलग्न है।
--------
क्रमांक/110/954/2014                                                      पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो

Friday 21 November 2014

JANSAMPARK NEWS 20-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
निर्वाचन प्रेक्षक द्वारा नगर में 55 मतदान केन्द्रों का मुआयना
श्री वशिष्ट ने निर्वाचन वाहनों की अनुमति का भी लिया जायजा
बुरहानपुर/20 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस.के.वशिष्ट ने आज नगर में तकरीबन 55 से अधिक मतदान केन्द्रों का मुआयना किया। उन्होनें प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक बुरहानपुर नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निर्वाचन वाहनों की अनुमति का भी जायजा लिया। इस दरम्यान एसडीएम श्री काशीराम बडोले, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी साथ में रहे।
    प्रेक्षक सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 4 के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 15 सिलमपुरा कार्यालय कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग के कक्ष क्रमांक 2 में संचालित का गहनता से अवलोकन किया। यहा पर आंतरिक और बाहय व्यवस्थाएं सूक्ष्मता से देखी गई। जहां-जहां व्यवस्थाएं करना आवश्यक है। उन्हें दुरूस्त करने निर्देश दिए गए। इस केन्द्र पर संचालित माकपोल का भी अवलोकन किया गया। श्री वशिष्ट ने मतदाताओं से इव्हीएम द्वारा मतदान करने की जानकारी प्राप्त की। मतदाताओं ने मतदान करने की प्रक्रिया सही-सही बतलाई। प्रेक्षक ने इस संबंध में मतदाताओं को महापौर और पार्षद के लिए मतदान करने की विधि को सरलता से अवगत कराई। मतदाताओं ने दिखावटी मतदान में बताया कि मशीन के उपर महापौर एवं पार्षद लिखा है। उनके सामने रखी मशीनों को देखकर पार्षद और महापौर के लिए हमने मतदान करना समझ गये है।
    प्रेक्षक ने बुरहानपुर नगर निगम निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के भ्रमण में प्रचार वाहनों की अधिकृत अधिकारी से अनुमति का निरीक्षण भी किया। उनके अनुमति के दस्तावेजों का भी अवलोकन किया। प्रचार वाहन चालको को ताकीद दी गई कि वे अनुमति की फोटोकॉपी वाहन के सामने वाले काँच पर चस्पा अवश्य करें अथवा साथ में रखे। ताकि निरीक्षण के दौरान प्राधिकृत अधिकारी को तुरंत पेश की जा सके।
    इसी अनुक्रम में उन्होनें वार्ड क्रमांक 2 नेहरू नगर स्थित आर्युवैदिक कॉलेज भवन में मतदान केन्द्र क्रमांक 5, 6, 10, 11 शासकीय उर्दू प्रा.शा.शिकारपुरा स्थित भवन में 7, 8, आंगनवाड़ी भवन में मतदान केन्द्र 12, 13 में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। यहां मतदाताओं की आवाजाही के लिए भवन उपयुक्त पाए गए। वार्ड क्रमांक 10 फकीरचंद में हकीमिया मल्टी स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 43, 44, 45, 46 और वार्ड क्रमांक 11 में शा.मेन हिन्दी प्रा. शाला में मतदान केन्द्र 47, 48, 49, 50 वार्ड क्रमांक 7 तिलक हाल में मतदान केन्द्र क्रमांक 29, 30, 31, 32, 33 में, वार्ड क्रमांक 12 गांधी चौक 51, 52, 53, 54 शासकीय मा.शा. और नवनिर्मित कन्या शाला, वार्ड क्रमांक 13 खैराती बाजार 55, 56, 57 हकीमियां कादरिया प्रा. शाला, वार्ड क्रमांक 15 नागझीरी कादरिया स्कूल नवनिर्मित भवन के मतदान केन्द्र क्रमांक में 62, 63 व 64 में। वार्ड क्रमांक 17 आलमगंज मूलभूत सेवा केन्द्र और आंगनवाड़ी भवन में 69, 70,71, 72 में वार्ड क्रमांक 22 मालीवाड़ा में सेन्ट टेरेसा स्कूल में मतदान केन्द्र क्रमांक 89, 90, 91, 92 में, वार्ड क्रमांक 26 राजेन्द्र प्रसाद वार्ड कृषि उपज मंडी कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र में 105, 106, 107, वार्ड क्रमांक 36 डाकवाड़ी रैन बसेरा में 139, 140, और वनिता विहार मा.हिन्दी शाला भवन में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 141, वार्ड क्रमांक 37 न्यामतपुरा में नवनिर्मित मराठी शा. भवन में मतदान केन्द्र 141, 143, 144 में वार्ड क्रमांक 38 रास्तीपुरा में भारतीय उ.मा.विद्यालय भवन में मतदान केन्द्र 145, 146 का अवलोकन कर यहा विविध प्रबंध का निरीक्षण किया गया। जिसमें कृषि उपज मंडी स्थित मतदान केन्द्र 107 में दस्तावेजों को पृथक करने के निर्देश दिए गए। यह व्यवस्था कृषि उपज मंडी सचिव को तत्काल करने की हिदायत दी गई। प्रेक्षक ने केन्द्रों में मतदाताओं को कतारबद्धता से मतदान करने के लिए पर्याप्त स्थल का चारो तरफ घूमकर देखा। इन केन्द्रों पर प्रकाश, पेयजल, प्रसाधन, सुरक्षित भवन के लिए अधिकारियों से भी जानकारी ली। साथ ही स्कूलों में प्राचार्यो, संचालकों एवं अधिकारियों से भवन और सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई।
--------
क्रमांक/92/936/2014                                              पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
दो दिवसीय पीठासीन एवं मतदान दल का द्वितीय प्रशिक्षण आज से
बुरहानपुर/20 नवम्बर/- मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 तथा 3 का दो दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण आज 21 नवम्बर से प्रारंभ होकर 23 नवम्बर तक संचालित रहेगा।
    प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि यह प्रशिक्षण शा.सुभाष उत्कृृष्ट माध्यमिक विद्यालय में प्रतिदिन दो सत्रों  में संपन्न होगा। प्रथम सत्र प्र्रशिक्षण प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होगा। उक्त प्रशिक्षण में अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
--------
क्रमांक/93/937/2014                                                               पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु उड़न दस्ता गठित
बुरहानपुर/20 नवम्बर/- नगरीय निकाय आम चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्षता, शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संपन्न कराये जाना है। इस हेतु नगरीय निर्वाचन क्षेत्रों में उडन दस्ता दल गठित किये गए है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि नगर निगम बुरहानपुर एवं नगर परिषद शाहपुर क्षेत्र के लिए निम्नानुसार उडन दस्ते गठित किए गए है। जो इस प्रकार से है।
क्र.    उडन दस्ता प्रभारी अधिकारी का नाम    उडन दस्ते में तैनात पुलिस अधिकारी    क्षेत्र
1    श्री संजय जैन, सहायक यंत्री, मनरेगा, जनपद पंचायत, बुरहानपुर
मो.नं 9893944515   
1.    श्री रणजीतसिंह यादव, सहा.उप.निरीक्षक थाना कोतवाली, 8878486317
2.    श्री राकेश शर्मा, आर. 360 पर्यटन चौकी, 9977757438
3.    श्री जितेन्द्र साहू, आर. 34 रक्षित केन्द्र बुरहानपुर   नगर निगम बुरहानपुर क्षेत्रांतर्गत

2    श्री लखनलाल जाटव, उप पंजीयक (मुद्रांक) बुरहानपुर
मो.नं 9826372294    1.    श्री किसन राजपूत, थाना शाहपुर 9479994635
2.    श्री ज्ञानसिंह बसावे, थाना शाहपुर 9977046673   नगर परिषद शाहपुर क्षेत्रांतर्गत
3    श्री आर.आर. चौहान
सहायक यंत्री, जल संसाधन, बुरहानपुर 9826026578   
1.  श्री दशरथ पवार, सहा.उप.निरी. थाना यातायात 9424031545
2.    श्री अनिल काजले, आर. 11 8120050124
3.    श्री आलोक रायकवार, आर. 62 रक्षित केन्द्र   रिजर्व -जिला निर्वाचन कार्यालय बुरहानपुर
यह उडन दस्ते आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा निर्वाचकों को रिश्वत पैसा, साडी, धोती, कम्बल या शराब आदि बांटने एवं अस्त्र शस्त्र, गोला बारूद, समाज विरोधी तत्वों की आवाजाही एवं निर्वाचकों को भयभीत करने हेतु धमकी देने संबंधी शिकायतों पर कार्य करेगें। शिकायत प्राप्त होने पर अथवा सूचना मिलने पर उडन दस्ता रिश्वत की मदों या अन्य अवैध मदों को जप्त कर साक्ष्य एकत्रित कर, गवाहों और जिन व्यक्तियों से जप्त किया है, उनके बयान दर्ज करेगा।
संवेदनशील या व्यय संवदेनशील क्षेत्रों में विशेषकर मतदान के पहले आखरी 72 घण्टे में तंत्र को अत्यंत सावधानी से एवं सघन रूप से कार्यवाही की जाना चाहिये तथा दैनिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर, पुलिस अधीक्षक को तथा प्रेक्षक को भेजेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही की विडीयों रिकॉर्डिंग की जायेगी। विडीयो रिकॉर्डिंग की सीडी एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी को उसी दिन प्रस्तुत करेगें। पुलिस मुख्यालय में नोडल अधिकारी जिले से प्राप्त ऐसी सभी रिपोर्टो को समेकित करेगें और अगले दिन राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजेगें। विडीयों शूटिंग के प्रारंभ में फोटोग्राफी दिनांक एवं समय को रिकॉर्ड करते हुए होना चाहिये। शूटिंग के प्रारंभ में घटना का शीर्षक एवं प्रकार, समय, स्थान को वाईस मोड में रिकॉर्ड करेगा। विडीयोग्राफी/डिजिटल फोटोग्राफी इस प्रकार लेगा कि प्रत्येक वाहन, फर्नीचर, चबूतरा, झण्डे आदि स्पष्ट रूप से दिखाई दे एवं उन पर होने वाले खर्च का अनुमान लगाया जा सके। विशेष परिस्थितियों में ड्रायव्हरों एवं यात्रियों के कथन को भी रिकॉर्ड करना चाहिए। जिससे सिध्द हो सके कि वाहन निर्वाचन उददेश्य के लिये प्रयोग में लाया गया है। रिकॉर्डिंग के समय प्रारूप में क्यूसी तैयार करेगा। जिसे निरीक्षण दल को रिकॉर्ड की हुई सीडी के साथ प्रदान करेगा। विडीयोग्राफर्स को भी उन सामग्रीयों पर जिनको वह रिकॉर्ड कर रहा है। उसके साथ-साथ अपना भी कथन रिकॉर्ड करेगें। जिसमे यह विशेषतः उल्लेखित हो कि उसने यह कहां रिकॉर्ड किया है।
--------
क्रमांक/94/938/2014                                                                 पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
बुरहानपुर/शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थैतिक निगरानी टीम का गठन
बुरहानपुर/20 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के शांतिपूर्ण और निर्भीकता एवं निर्विघ्न रूप से संपादित कराए जाएगें। इस हेतु स्थैतिक निगरानी टीम ;ैजंजपब ैनतअमससंदबम ज्मंउद्ध का गठन किया गया है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि नगर निगम बुरहानपुर एवं नगर परिषद शाहपुर क्षेत्र के लिए निम्नानुसार स्थैतिक निगरानी टीमों का गठन किया गया है।
यह टीम मुख्य मार्गो व जिले की सीमाओं पर सघनता से वाहनों की आवाजाही, संदिग्ध लोगों की जॉच करेगी। निर्वाचन क्षेत्रों में अवैध शराब, रिश्वत की मदो या बडी मात्रा में नगदी, अस्त्र शस्त्र और गोला बारूद तथा समाज विरोधी तत्वों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जॉच की पूरी प्रक्रिया की विडीयोंग्राफी की जावेगी। जिसकी दैनिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर, पुलिस अधीक्षक को तथा प्रेक्षक को भेजेगा। पुलिस मुख्यालय में नोडल अधिकारी जिले से प्राप्त ऐसी सभी रिपोर्टो को समेकित करेगें और अगले दिन राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजेगें।
संवेदनशील या व्यय संवदेनशील क्षेत्रों में विशेषकर मतदान के पहले आखरी 72 घण्टे में तंत्र को अत्यंत सावधानी से एवं सघन रूप से कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए है। जॉच के दौरान यदि अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता अथवा दल कार्यकर्ता को ले जाने वाले वाहन में अधिक राशि ड्रग, शराब, अस्त्र शस्त्र, गोला बारूद या उपहार सामग्री जिसका प्रयोग निर्वाचकों को प्रलोभन के लिये किया जाना है। यदि वाहन में पाई जाती है। तो उसे जप्त कर लिया जावेगा। जॉच तथा जप्ती के पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी होगी। जिसकी सीडी की एक प्रति रिटर्निंग ऑफिसर को उसी दिन प्रस्तुत करेगें। जॉच के दौरान विनम्र शालीन एवं शिष्ट रहेगें। महिलाओं के पर्स की जॉच महिला अधिकारी की उपस्थिति में ही की जावेगी।
वीडियों शूटिंग के प्रारंभ में फोटोग्राफी दिनांक एवं समय को रिकॉर्ड करते हुए होना चाहिये। शूटिंग के प्रारंभ में घटना का शीर्षक एवं प्रकार, समय, स्थान को वाईस मोड में रिकॉर्ड करेगा। विडीयोग्राफी/डिजिटल फोटोग्राफी इस प्रकार लेगा कि प्रत्येक वाहन, फर्नीचर, चबूतरा, झण्डे आदि स्पष्ट रूप से दिखाई दे। जिससे उन पर होने वाले खर्च का अनुमान लगाया जा सके। विशेष परिस्थितियों में ड्रायव्हरों एवं यात्रियों के कथन को भी रिकॉर्ड करना होगा। जिससे सिध्द हो सके कि वाहन निर्वाचन उददेश्य के लिये प्रयोग में लाया गया है। रिकॉर्डिंग के समय प्रारूप में क्यूसी तैयार करेगा। जिसे निरीक्षण दल को रिकॉर्ड की हुई सीडी के साथ देगा। विडीयोग्राफर्स को भी उन सामग्रीयों पर जिनको वह रिकॉर्ड कर रहा है। उसके साथ साथ अपना भी कथन रिकॉर्ड करना होगा। जिसमे यह विशेषतः उल्लेखित हो कि उसने यह कहां रिकॉर्ड किया है।
इस टीम में निम्नाकित अधिकारी मुस्तैद रहेगें।
क्र.    स्थैतिक निगरानी टीम के प्रभारी अधिकारी का नाम    स्थैतिक निगरानी टीम में लगे पुलिस अधिकारियों के नाम   क्षेत्र
1    श्री एन.डी. पुजारी कार्यपालन यंत्री, वि.सु. एवं सभागीय विद्युत निरीक्षक विद्युत मण्डल बुरहानपुर 8989984036   
1.    श्री रामचंद्र सावले, सहा.उप.निरी. थाना नेपानगर, 9926091612, 9479994618
2.    श्री कपिल तिवारी, 246 रक्षित केन्द्र बुरहानुपर
3.    श्री मगनलाल 234, रक्षित केन्द्र बुरहानपुर 7772073560   नगर निगम बुरहानपुर एवं नगर परिषद शाहपुर क्षेत्रांतर्गत

2    श्री वी.के. खले, सहायक यंत्री, एमपीईबी  बुरहानपुर 9406677915   
1.    श्री प्रेमनारायण चौबे, सहा.उप.निरी. थाना खकनार 9926428455, 7049136131
2.    श्री सुग्रीव 263 रक्षित केन्द्र बुरहानपुर
3.    श्री मेलसिंह आर 193 थाना कोतवाली 9893145794    रिजर्व- जिला निर्वाचन कार्यालय बुरहानपुर
--------
क्रमांक/95/939/2014                                                                      पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
विभाग द्वारा अवैध शराब के ठिकानों पर सतत चेकिंग जारी
बुरहानपुर/20 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब की रोकथाम सघन चेकिंग अभियान सतत जारी है। इस अभियान में गत दिवस गठित टीम के अधिकारियों/कर्मचारियों ने जगदीष पिता गोकुल एवं विजय पिता चौदस ‘‘भूरा भाई होटल’’ टी.पी.नगर से 07 पाव देषी मदिरा, न्यू सम्राट ढाबा बेरियर फाटा से यागेष पिता सुभाष से 20 पाव विदेषी मदिरा, ग्राम कोदरी शाहपुर में निलेष पिता बाडु से 30 पाव देषी मदिरा जप्त की गई। कार्यवाही में 12 लीटर अवैध हाथभटटी शराब एवं 500 कि.ग्राम. महुआ लहान जप्त किया गया।
    इस अनुक्रम में दिनेष पिता दिलीप महाजन जनता होटल टी.पी.नगर से 08 पाव विदेषी मदिरा जप्त की गई है। उक्त जप्त शराब एवं महूआ लहान की कुल कीमत रूपये 24500/- आकी गई।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया के निर्देशन में अभियान में अधिकारियों/कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
    जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन नियंत्रण में इन अवैध शराब कारोबार को रोकने निरतंर छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंजाबराव पोटफोडे़ ने उक्त जानकारी दी। उन्होनंे बताया कि इस दल में आबकारी, खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी संयुक्त रूप से टीम में शामिल है। इन टीमों द्वारा क्षेत्र मेें अवैध शराब विक्रेताओं एवं होटल, ढाबों मंे बिकने वाली शराब के विरूद्ध मुहिम चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत संबंधित आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
--------
क्रमांक/96/940/2014                                                                   पवार/सचिन/आबकारी
समाचार
प्रेक्षक द्वारा इ.व्ही.एम. में केन्डीडेट सेटिंग का सूक्ष्मता से अवलोकन
बुरहानपुर/20 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इव्हीएम के माध्यम से नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 संपन्न होगे। जिसके तहत इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग मतदान केन्द्रवार कार्यवाही विधिवत रूप से जारी है। जिसका आकस्मिक अवलोकन निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस.के.वशिष्ट ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की उपस्थिति में सांयकाल कलेक्टेªट पहुंचकर किया। प्रेक्षक ने यहां निर्वाचन लड़ने वाले महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद पद के इव्हीएम में केन्डीडेट फीडिंग कार्य को सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। इस बारे में उक्त कार्य में संलग्न अधिकारियों से तकनीकि पूछताछ भी की।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक को अवगत कराया कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग कार्य मतदान केन्द्रवार किया जा रहा है। यह कार्य बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारंभ किया गया है। मतदान सामग्री का वितरण कलेक्टर कार्यालय से किया जाएगा। इसलिए उक्त कार्यवाही संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 93 के सामने इ.सी.आई.एल. के इंजिनियर्सो एवं नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। इस कार्य को संपादित कर इव्हीएम मशीनों का भंडारण किया जायेगा। बुरहानपुर एवं नगर परिषद शाहपुर के मतदान के लिए केन्द्रवार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वितरण कार्य सुविधाजनक रूप से संपन्न हो सकेगा। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, नगर निगम बुरहानपुर सहायक रिर्टनिंग अधिकारी श्री सूरज नागर, श्री शंकरलाल सिंगाडे, श्री के.एल.यादव, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा तथा शाहपुर नगर परिषद के रिर्टनिंग अधिकारी श्री काशीराम बडोले व इ.व्ही.एम.प्रभारी श्री राजेन्द्र जोशी, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहेे।
--------
क्रमांक/97/941/2014                                                                         पवार/सचिन/निर्वाचन

JANSAMPARK NEWS 21-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं पर सख्त हिदायत
निर्वाचन प्रेक्षक ने बुरहानपुर में 57 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बुरहानपुर/21 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस.के.वशिष्ट ने आज नगर में 57 से अधिक मतदान केन्द्रों में पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होनें प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह पौने दो बजे तक बुरहानपुर नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निर्वाचन वाहनों की अनुमति भी प्राथमिकता से देखी। इस दरम्यान नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी भ्रमण में रहे।
    प्रेक्षक ने लोहारमंड़ी में स्थित सामुदायिक भवन में बनाए गए मतदान केन्द्र पर साफ-सफाई में कमी देखी जाने पर तत्काल भवन साफ-सूथरा करने हेतु विशेष रूप से निर्देश दिए है। प्रेक्षक ने हरीरपुरा वार्ड में उर्दू स्कूल के प्राचार्य खैरूनिसा हैदर को मतदान केन्द्र क्रमांक 122 और 123 में तत्काल भवन की सफाई करने तथा यहा कक्ष में रखा हुआ सामान हटाने के लिए निर्देशित किया गया। ताकि मतदान प्रक्रिया स्वच्छ वातावरण में और सुविधाजनक रूप से संपादित कराई जा सके। जिन मतदान केन्द्रों में बाहरी और आंतरिक व्यवस्थाएं सही ढंग से नहीं पाई गई। इसमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर साफ-सुथरा और सुरक्षित भवन, रैम्प, प्रकाश, पेयजल तथा मतदाताओं की आवाजाही के लिए पर्याप्त स्थल रहे। इस हेतु वहां उन मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं माकूल करने की सख्त हिदायत दी गई। उक्त व्यवस्थाएं के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश प्राचार्य को दिए। प्रेक्षक ने यहां साफ-सफाई को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की।
    प्रेक्षक सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 1 महाजनापेठ के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 1, 2, 3, 4 हिन्दी/मराठी प्राथमिक शाला जव्हेरीवाड़ा का गहनता से अवलोकन किया। यहा पर बाहरी और भीतरी भवन व्यवस्था देखी। इस अनुक्रम में प्रेक्षक ने वार्ड क्रमांक 4 सिलमपुरा मेें मतदान केन्द्र क्रमांक 17, 18, 24, 25, 26, 27, 28 मेन हिन्दी शासकीय स्कूल में एवं वार्ड क्रमांक 6 महर्षि दयानंद वार्ड में तारवाला/पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 19, 20, 21, 22 23 तथा यहा पर तांगे में प्रचार की अनुमति तथा माकपोल भी देखा। वार्ड क्रमांक 13 खैराती बाजार हकीमिया स्कूल में 55, 56, 57 बुधवारा वार्ड क्र. 21 में हिन्दी प्रा.शा स्थित मतदान केन्द्र क्र. 85, 86, 87, 88, वार्ड क्र. 18 सरदार पटेल वार्ड स्थित के.एम.पी.पटेल स्कूल में मतदान क्र. 73, 74, 75, आजाद वार्ड क्र. 23 लोहारमंडी उर्दू प्रा.शा. में मतदान केन्द्र क्र. 94, 95, 96, जाकीर हुसैन वार्ड क्र. 29 में सामुदायिक भवन में मतदान केन्द्र क्र. 115, 116 को देखा। इसी प्रकार से उर्दू स्कूल प्रा.शाला लोहारमंडी तथा वार्ड क्र. 31 हरीरपुरा शा.उर्दू स्कूल में मतदान केन्द्र क्र. 122, 123, 124, 125, 126, 127, 128, 129 को देखा। जिला न्यायालय अधिवक्ता भवन में वार्ड क्र. 32 शनवारा हेतु स्थित मतदान केन्द्र 128, रेडक्रास भवन, एवं नवनिर्मित डिस्ट्रिक्ट कमान्डेड कार्यालय स्थित भवन में मतदान केन्द्र क्र. 129, 130, 131 का भी निरीक्षण किया गया। यहां सभी व्यवस्थाएं माकूल रही। प्रेक्षक ने इस भ्रमण में लालबाग क्षेत्र पहुंचकर हिन्दी वार्ड क्र. 46 गांधी कालोनी प्रा.उर्दू/हिन्दी शाला में मतदान केन्द्र क्र. 180, 181, 182, तक एवं सामुदायिक विकास भवन में मतदान केन्द्र क्र. 183, 184 चिंचाला में नवनिर्मित प्रा.शा. में मतदान केन्द्र क्र. 188, 189, 190 तक वार्ड क्रमांक 47 में शिवाजी वार्ड स्थित हिन्दी प्रा.शा. में मतदान केन्द्र 185, 186, रेल्वे वेल फेयर का कमरा में मतदान केन्द्र क्रमांक 187, वार्ड क्र. 42 स्थित उपकार कौर कन्या विद्यालय में मतदान केन्द्र क्र. 164, 165 आदि का गहनता से अवलोकन किया। 
--------
क्रमांक/98/942/2014                                                       पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
पीठासीन एवं मतदान दल का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ
कलेक्टर द्वारा प्रशिक्षण व निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों का अवलोकन
बुरहानपुर/21 नवम्बर/- मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 तथा 3 का तीन दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण आज 21 नवम्बर से 23 नवम्बर तक संचालित रहेगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने प्रशिक्षण में पीठासीन व मतदान अधिकारियो से आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदान प्रक्रिया संपादित कराने की आशा जताई। उन्होनें प्रशिक्षण का अवलोकन कर कहा कि मतदान प्रक्रिया में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मतदाताओं को आसानी से मतदान कराने सभी व्यवस्थाओं व कार्यो को समयबद्धता से करना चाहिए। इस हेतु मतदान में लगे अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण में अवगत कराई गई सभी विधियों का ध्यान रखेगें। ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्षता और निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। उन्होनें प्रशिक्षण में कहा कि मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मचारियों होना अतिआवश्यक है। इसलिए महिलाएं समय पर उपस्थित होकर पूर्ण सक्रियता से कार्य करे।
    श्रीमती सिंथिया ने इस दरम्यान निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र कार्यवाही का अवलोकन भी किया। यहां निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों ने निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज नागर, प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, एसडीएम श्री काशीराम बडोले, सीईओ जनपद श्री राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण शा.सुभाष उत्कृृष्ट माध्यमिक विद्यालय में प्रतिदिन दो सत्रों में संपन्न होगा। प्रथम सत्र प्र्रशिक्षण प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होगा।
    इस प्रशिक्षण में मास्टर टेनर्स श्री प्राणवीर सिसोदिया, श्री अनिल शाह, श्री अरूण महाजन, श्री राजेश तकझरे, श्री रविन्द्र महाजन, श्री किशोर टीलवाणी, श्री दीपक शाह, श्री एस.पी.कोरी, श्री विवेक वैद्य, श्री प्रकाश चौधरी, श्री एस.ठाकुर, श्री संजय बोरसे, श्री विनायक पाटील, श्री आशीष पटेल तथा व्यवस्था में श्री हितेष शाह व प्रोजेक्टर संचालन में ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री आशीष जैन व सहायक श्री नीरज राजपूत और कम्प्यूटर एक्सपर्ट श्री रूपेश शाह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
--------
क्रमांक/99/943/2014                                     पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही
बुरहानपुर/21 नवम्बर/-  नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब की रोकथाम सघन चेकिंग अभियान जारी है। इस अभियान के अंतर्गत 20 नवम्बर को गठित टीम के अधिकारियों/कर्मचारियों ने दबिश देकर कडू पिता कन्हैया पंचोरे निवासी आलमगंज से 06 लीटर तथा युवराज पिता बसंता मोरे निवासी कोदरी के कब्जे से 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। उक्त अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की। इस कार्यवाही में जप्त शराब की कुल कीमत रूपये 1100/- आकी गई।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशन में अभियान में अधिकारियों/कर्मचारियों को मुस्तैद किया गया है।
    जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन नियंत्रण में इन अवैध शराब कारोबार को रोकने निरतंर छापेमार कार्यवाही की जा रही है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंजाबराव पोटफोडे़ ने उक्त जानकारी दी। उन्होनंे बताया कि इस दल में आबकारी, खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी संयुक्त रूप से टीम में शामिल है।
--------
क्रमांक/100/944/2014                                                          पवार/सचिन/आबकारीे
समाचार
महिला सशक्तिकरण सम्मेलन धूलकोट ग्राम में आज
बुरहानपुर/21 नवम्बर/-   महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आज 22 नवम्बर पूर्वान्ह 11 बजे से बुरहानपुर विकासखण्ड के धूलकोट ग्राम में आयोजित किया गया है। इस दौरान वीरांगना झलकारी बाई जयंती के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह भी संपन्न होगा।
    जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी नीलम चौहान ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि जयंती पर स्वागत लक्ष्मी योजनान्तर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान शिक्षा, खेल, वीरता, सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र में प्रदत्त किया जाएगा। पुरूषों को भी जिनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया हो उन्हें भी सम्मेलन में सम्मान किया जाना प्रस्तावित है।
--------
क्रमांक/101/945/2014                                                             पवार/सचिन/म.स.वि.
समाचार
जिला पंचायत में लोक सूचना अधिकारियों की नियुक्ति
सीईओ श्री कुर्रे अपीलीय अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर/21 नवम्बर/- राज्य शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत बुरहानपुर में लोक सूचना एवं अपीलीय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। शासन ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी को लोक सूचना अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी श्री बी.आर.बडोले को सहायक लोक सूचना अधिकारी का दायित्व सौंपा है। उक्त आदेश के अनुसार नियुक्त अधिकारीगण सूचना अधिकार में निहित प्रावधानों के अनुसार अपने कर्तव्यों तत्काल प्रभाव से निर्वहन करेगें।
--------
क्रमांक/102/946/2014                                                                                      पवार/सचिन
समाचार
अभ्यर्थी अध्यक्ष को निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने स्मरण पत्र जारी
बुरहानपुर/21 नवम्बर/- नगर परिषद शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी अभ्यर्थी श्रीमती सुभद्राबाई दादाराव महाजन ने आज तक निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नही किया है। इस हेतु अभ्यर्थी को व्यय लेखा प्रस्तुत करने सूचना पत्र जारी कर स्मरण कराया गया हैं।
    व्यय लेखा प्रभारी शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्र ने बताया कि इस संबंध में अभ्यर्थी को जारी सूचना पत्र जारी किया गया है। जिसमें अवगत कराया गया हैै कि वे स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता के माध्यम से अविलंब निर्वाचन ब्यौरा पेश करें। उक्त ब्यौरा जिला कलेक्टर कार्यालय भवन बुरहानपुर के कक्ष क्रमांक 50 में स्थित जिला कोषालय अधिकारी के समक्ष प्रेषित करना सुनिश्चत करें।
--------
क्रमांक/103/947/2014                                                                           पवार/सचिन/निर्वाचन

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...