Friday 31 May 2013

JANSAMPARK NEWS 31-5-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
किसान भाई बलराम तालाब योजना का लाभ लें - उपसंचालक श्री देवके
बुरहानपुर - (31 मई 2013) - खेत का पानी खेत में-गॉव का पानी गांव में संग्रहित करके भू-जल स्तर बढाने एवं फसलों मे सिंचाई का लाभ लेने हेतु किसान भाई मध्यप्रदेश शासन की बलराम ताल योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये। जिसकी अधिकारी जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग श्री एम.एस.देवके ने बताया कि इस योजना अंतर्गत बलराम तालाब निर्माण की मूल्यांकन लागत का 40 प्रतिशत, अधिकतम अस्सी हजार रूपये, लघु सीमांत कृषकों को 50 प्रतिशत, अधिकतम अस्सी हजार रूपये तथा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के कृषकों को 75 प्रतिशत अधिकतम एक लाख रूपये अनुदान राशि दिये जाने का प्रावधान है इस समय खेत खाली होने से बलराम तालाब निर्माण का अत्यन्त उपयुक्त समय है। अतः किसान भाई अतिशीघ्र अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क करके आवेदन प्रकरण तैयार करवाएं तथा वर्षा मौसम के पूर्व गर्मी के मौसम में तालाब निर्माण कार्य पूर्ण करवाएं ताकि वर्षा का जल संग्रहित करके आगामी फसल में सिंचाई का लाभ ले सके। इस तालाब में जल संग्रहण से भू-जल स्तर में वृद्धि होकर आसपास के कुओं के जल स्तर में वृद्धि होगी, जिससे सिंचाई रकबे में वृद्धि होकर फसल उत्पादन एवं आर्थिक लाभ लिया जा सकेगा। बलराम तालब का निर्माण किसान भाई अपने स्वामित्व के खेतो में विभिन्न बडे जैसे (लम्बाईगचौडाईगगहराई) आकार 55303 मीटर, 63302.5 मीटर (लगभग लागत 1 लाख 60 हजार रूपये) 79302.50 मीटर, 68303 (लागत लगभग 2 लाख रूपये) तथा छोटे आकार जैसे 23213 मीटर, 21183 मीटर (लागत लगभग साठ से सत्तर हजार रूपये) आदि मॉडल में खुदवाकर बडे आकार के तालाब से लगभग 3 से 4 हेक्टर एवं छोटे आकार के तालाब से लगभग एक हेक्टर तक सिंचाई रबी मौसम में कर सकेगें। उक्त योजना का समय रहते लाभ जरूर ले। बुरहानपुर जिलंे मे पिछले लगभग पॉच वर्षाे से कई गांवों में तथा विशेष रुप से ग्राम मोहम्मदपुरा, डवालीकलां, थांदली, लिंगा, सांईखेडा खुर्द, रतागढ़, पलासूर और सारोला में किसान भाईयों ने अधिक से अधिक बलराम ताल निर्माण करवाकर फसल उत्पादन में वृद्धि एवं आर्थिक लाभ लिया है। अतः आप भी इस योजना का अविलम्ब लाभ उठाकर बुरहानपुर जिला व मध्यप्रदेश की उन्नति में सहभागी बने। इस संबंध में अधिक जानकारी लेने हेतु विकासखण्डो में कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों के दूरभाष क्रमांक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बुरहानपुर का मोबाईल नंबर 9826557947, जिले के लिये सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी 9893844756 और विकासखंड वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी खकनार 9424017765 पर सम्पर्क कर सकते है।
 गौ-पालन को बढ़ावा दे रही है गोपाल पुरस्कार योजना
बुरहानपुर - (31 मई 2013) - भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय पशुपालन तथा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोपाल पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना से एक ओर जहां पशुपालकों को अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होने लगी है वहीं दूसरी ओर भारतीय उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि हुई है। पुरस्कार हेतु जिले में विकासखण्ड स्तर और जिला स्तर पर आगामी जुलाई माह में प्रतियोगिता सम्पन्न कराई जायेगी।
                उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने बताया कि गोपाल पुरस्कार योजना सभी वर्ग के उन पशु पालकों के लिए है। जिनके पास भारतीय नस्ल की गाय उपलब्ध हों तथा दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन चार लीटर या उससे अधिक हो। यह योजना जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर संचालित की जाएगी तथा विकास खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ ही सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
                विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिले के पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक द्वारा नामांकित विकास खण्ड के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ या पशु चकित्सा विस्तार अधिकारी एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित कर सम्पन्न कराए जाएंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कारों का चयन राज्य स्तर पर संचालक पशुपालन द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
 स्वयंसिद्धा बनें
महिला अपराधों संबंधी शिकायत के लिए 1090 डायल करें
बुरहानपुर - (31 मई 2013) - महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों में शिकायत निवारण के लिये राज्य स्तर पर टोल फ्री नम्बर 1090 स्थापित किया गया है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि यह नंबर 24 घंटे कार्य करता है। इस टोल फ्री नम्बर 1090 पर शिकायत दर्ज कराने पर भोपाल स्तर से जिलों को शिकायत निवारण संबंधी निर्देश दिये जाते हैं तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाता है।
 मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित
बुरहानपुर - (31 मई 2013) -राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के शासकीय अधिकारियो और कर्मचारियों को सर्वाेत्कृष्ट स्वप्रेरक व नवाचार विचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्थापित मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2007 के अन्तर्गत विŸाीय वर्ष 2011-12 के लिये निर्धारित प्रारुप में आगामी 5 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस पुरस्कार के अन्तर्गत व्यक्ति, समूह और संस्था के लिये अलग-अलग राज्य स्तरीय और व्यक्तिगत रुप से जिला स्तरीय पुरस्कार दिये जायेंगे। पात्र व्यक्ति, समूह अथवा संस्था निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकती है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट ूूूण्उचण्हवअण्पदध्हंकध्ेंउउंदण्ीजउ पर ही प्राप्त की जा सकती है।
                राज्य स्तरीय पुरस्कार के अन्तर्गत तीन श्रेणियां है- जिसमें प्रथम व्यक्तिगत श्रेणी में एक लाख रुपये और प्रशंसा पत्र का प्रथम, 75 हजार रुपये और प्रशंसा पत्र का द्वितीय एवं 50 हजार रुपये और प्रशंसा पत्र का तृतीय पुरस्कार, द्वितीय अधिकारियों/कर्मचारियों के समूह श्रेणी में तीन लाख रुपये और प्रशंसा पत्र तथा तृतीय शासकीय कार्यालय/संस्था श्रेणी में पांच लाख रुपये और प्रशंसा पत्र का पुरस्कार दिया जायेगा। इसी प्रकार जिला स्तरीय व्यक्तिगत पुरूस्कार के अन्तर्गत 25 हजार रुपये और प्रशंसा पत्र का प्रथम, 15 हजार रुपये और प्रशंसा पत्र का द्वितीय एवं 10 हजार रुपये और प्रशंसा पत्र का तृतीय पुरूस्कार दिया जायेगा ।
आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न
अवैध शराब विक्रय पर प्रशासन सख्त
संयुक्त मुहिम चलाकर रोके अवैध शराब विक्रय-श्री तोमर व श्री शर्मा
बुरहानपुर - (31 मई 2013) - जिले में बिक रही अवैध शराब पर नकेल कसने के लिये आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करें। यह आदेश कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयोजित आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधिकारी श्री सत्येन्द्रसिंह तोमर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री शर्मा ने दिये। इसके साथ ही बैठक में दोनो ही अधिकारियों ने उपस्थित लाईसेंसियों को समझाईश देते हुए लाईसेंस में उल्लेखीत अनुज्ञप्त परिसर में ही शराब विक्रय करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही बैठक में एडिशनल एसपी व जिला आबकारी अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों को अवैध शराब विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रकरण तैयार करने, कच्ची और अवैध रूप से बेची जा रही पक्की व विदेशी मदिरा दोनो के प्रकरण बनाने और सतत् अपने क्षेत्रों में गश्त करते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब विक्रय का प्रकरण बनने पर दोषी के खिलाफ न्यायालयीन कार्यवाही होती है। जिसमें उसे 500 रूपये से लेकर 25 हजार रूपये तक का अर्थदण्ड दिया जा सकता है। वही 50 लिटर से अधिक मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करना अजमानतीय जुर्म है। जिसमें आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन एवं मदिरा राजसात करके अग्रिम कार्यवाही की जाती है।
बैठक में थाना एवं चौकी प्रभारियों समेत आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Thursday 30 May 2013

JANSAMPARK NEWS 30-5-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार 
उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर पंजीयन प्रोसेस की जानकारी (ऑन-लाइन प्रवेश)
बुरहानपुर -(30 मई 2013 )-महाविद्यालयों में चल रहे ऑन-लाइन प्रवेश के लिये पंजीयन की प्रक्रिया की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टलwww-mphighereducation-nic-in पर उपलब्ध है। विद्यार्थी पूरी प्रक्रिया का अध्ययन कर पंजीयन करवा सकते हैं। इसमें शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में चल रहे कोर्स, फीस एवं सीट की जानकारी भी उपलब्ध है।

नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइट में सभी आवश्यक जानकारी
विभागीय योजनाओं में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग
बुरहानपुर -(30 मई 2013 )- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं गतिविधियों को जन-सामान्य तक पहुँचाने के लिये www-mpurban-gov-in   संचालित की है। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में भी सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है।
विभाग द्वारा संचालनालय, संभागीय कार्यालय और नगरीय निकायों के कम्प्यूटरीकरण का वृहद कार्यक्रम लागू किया गया है। मध्यप्रदेश गरीबोन्मुख शहरी सेवाएँ कार्यक्रम में संचालनालय और उसके सभी संभागीय कार्यालयों में कम्प्यूटर हार्डवेयर की व्यवस्था की गई है। नगरीय निकायों के विभिन्न श्रेणी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया गया है।
नगर निगम भोपाल में म्युनिस्पल एडमिनिस्ट्रेशन सिस्टम (एमएएस) को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है। इसके अंतर्गत नगर निगम की समस्त कार्य-प्रणाली कम्प्यूटरीकृत की गई है। परियोजना लागू होने पर नागरिक अपने करों एवं उपभोक्ता प्रभारों का भुगतान ऑन-लाइन कर रहे हैं। एमएएस सिस्टम को अन्य बड़े नगर में भी लागू किये जाने की योजना तैयार की गई है।

किसान बस एक एसएमएस पर ट्रांसफार्मर फेल होने की सूचना दर्ज करवायें
बुरहानपुर ( 30 मई 2013) - किसानों के लिये एक एसएमएस तथा टोल-फ्री नम्बर पर भी ट्रांसफार्मर फेल होने की सूचना दर्ज करवाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिये किसानों को बस गाँव तथा खेत का ट्रांसफार्मर फेल होने पर इसकी सूचना दर्ज करवाना होगी। संदेश मिलते ही ट्रांसफार्मर के संबंध में जानकारी शिकायतकर्ता के मोबाइल पर प्रदर्शित होगी।
     ट्रांसफार्मर फेल होने पर डी.पी. पर लिखा 10 अंक वाला नम्बर एसएमएस में लिखना होगा और 9039110022 पर संदेश भेजना होगा। इसी प्रकार ट्रांसफार्मर फेल होने की सूचना टोल-फ्री नम्बर 18004203300 पर भी दर्ज करवाई जा सकती है। इसके लिये डी.पी. पर लिखा नम्बर बताना होगा। संदेश मिलते ही शिकायतकर्ता को एक शिकायत क्रमांक मिलेगा और ट्रांसफार्मर की पूरी जानकारी लगातार संबंधित के मोबाइल फोन पर प्रदर्शित होगी।

दावे आपत्ति आमंत्रित
बुरहानपुर (30 मई 2013)- मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक सह पीडीए ऑपरेटर के 2 अनारक्षित पदों की संविदा नियुक्ति हेतु कार्यालय जिला पंचायत बुरहानपुर में 30 मई को महिला एवं पुरूष आवेदकों की अनंतिम मेरिट सूची एवं कुल प्राप्त आवेदनों में से अपात्र आवेदनों की सूची कार्यालय जिला पंचायत बुरहानपुर द्वारा जारी की गई है, साथ ही कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। 6 जून तक संबंधित आवेदकों से अनापत्ति आमंत्रित की जाती है। समय सीमा उपरांत प्राप्त आपत्तियों पर विचार नही किया जायेगा।

Wednesday 29 May 2013

JANSAMPARK NEWS 28-5-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर 
समाचार 
कलेक्टर श्री अवस्थी ने 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि की जारी 
बुरहानपुर - (28 मई 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सड़क दुर्घटना के दौरान मृतको के परिजनों एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के परिजन को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि जारी की हैं। उन्होनें यह राशि मृतक प्रकाश की पत्नि प्रमीलाबाई निवासी मसक ऐरिया नेपानगर को 10 हजार रूपये, मृतक मनोज की पत्नि वर्षाबाई निवासी वेलफेयर सेंटर नेपानगर को 10 हजार रूपये, मृतक धमेन्द्र की पत्नि गायत्री निवासी ग्राम बगवानिया तहसील नेपानगर को 10 हजार रूपये, मृतक सुनिल के पिता फूलचंद निवासी ग्राम बगवानिया तहसील नेपानगर को 10 हजार रूपये और गंभीर रूप से घायल अजीजुलहक के पिता हबीबुलहक निवासी बैरीमैदान को 10 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर श्री अवस्थी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है, एवं मृतक प्रकाश पिता किशन चौधरी को यह सहायता राशि जनसुविधा केन्द्र के कोश से तत्काल प्रदान की गई थी। तथा यह राशि अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर जनसुविधा केन्द्र को देय होगी। 

क्र-92/2013/438/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि की जारी 
बुरहानपुर - (28 मई 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सड़क दुर्घटना के दौरान मृतको के परिजनों को 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि जारी की हैं। उन्होनें यह राशि मृतक सुधीर की पत्नि पुष्पाबाई निवासी बहादरपुर तहसील बुरहानपुर को 10 हजार रूपये, मृतक आशीष के पिता पांडूरंग निवासी लालबाग बुरहानपुर को 10 रूपये और शांताराम के पिता श्यामराव निवासी ईच्छापुर तहसील बुरहानपुर को 10 हजार रूपयेे की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर श्री अवस्थी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है, एवं मृतक सुधीर पिता रघुवीर की वारिश पुष्पाबाई को यह सहायता राशि भारतीय रेडक्रास सोसायटी के कोश से तत्काल प्रदान की गई थी। तथा यह राशि अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी को देय होगी। 
क्र-93/2013/439/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 29-5-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
 समाचार 
दापोरा, चापोरा, अड़गांव और धामनगांव का स्कूल शिक्षामंत्री ने किया दौरा 
तूफान से हुए नुकसान का लिया जायजा
साथ ही किसान की उपस्थिती में सर्वे कर पंचनामा बनाने के दिये निर्देश 
कहा फसल बीमा योजना को लेकर कृषि मंत्री से करेंगी बात 
बुरहानपुर -(29 मई 2013)-  मंगलवार को जिले के शाहपुर क्षेत्र में आये चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिये आज प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने ग्राम चापोरा, दापोरा, अड़गांव और धामनगांव का सघन दौरा किया। इस दौरान वह तूफान से क्षतिग्रस्त हुए खेतों पर पहुंची, और किसानों से बातचीत कर हुए नुकसान की जानकारी ली। दौरे के दौरान कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी और सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह  उपस्थित थे। 
शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने खेतो का निरीक्षण करने के बाद कहा कि गत दिवस आये चक्रवात के कारण चापोरा, दापोरा क्षेत्र में तकरीबन 20 से 25 करोड़ रूपये की केला फसल का नुकसान हुआ है। जिससे खेती किसानी से जुड़ा किसान बेहद परेशान है। 
किसान की उपस्थिती में सर्वे करने के दिये निर्देश:- स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने दौरे के दौरान संबंधित अधिकारियो को पिडीत किसान की उपस्थिती में सर्वे करने और पंचनामा बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि कृषकों को सर्वे में चक्रवात से खराब हुई फसलों का मुआवजा आर.बी.सी. धारा 6 (4) के प्रावधानों के अंतर्गत अधिक से अधिक दिया जाये। 
फसल बीमा योजना पर कृषि मंत्री से करेगें मुलाकात:- दौरे के दौरान चक्रवात के कारण नष्ट हुई केला फसल का निरीक्षण करते हुए स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने जिले के किसानों के दल के साथ आगामी जून माह के प्रथम सप्ताह में भोपाल में फसल बीमा योजना पर प्रदेश के कृषि मंत्री और प्रमुख सचिव कृषि विभाग से मुलाकात कर विचार विमर्श करने की बात कही। 
रेशम की फसल लगाने की दी सलाहः- शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने निरीक्षण के दौरान ग्राम दापोरा में क्षेत्र के किसानों को रेशम की फसल लगाने की नसीहत भी दी। उन्होनें कहा कि रेशम की फसल में भी आमदानी अच्छी होती है, और उसमें प्राकृतिक प्रकोप से नुकसान भी कम मात्रा में होता है। रेशम उत्पादन की अधिक जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि रेशम परियोजना के अंतर्गत कृषकों को 1 लाख 35 हजार रूपये की सब्सिीडी देने के साथ ही 5 साल तक रेशम खरीदने का करार भी रेशम विभाग द्वारा किया जाता है। 
सर्वे के लिये गठित किये 5 दल:- मंगलवार को आये तूफान के कारण हुए फसलों के नुकसान के आकलन के लिये सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसकी जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि सर्वे कार्य के लिये 5 दलों का गठन किया गया है। जिसमें कृषि, उद्यानिकी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल है। पिड़ीत किसानों को आरबीसी की धारा 6 (4) के प्रावधानों के तहत मुआवजा वितरीत किया जायेगा। 
इसके साथ ही स्कूल शिक्षामंत्री ग्राम चापोरा में तूफान के कारण पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुए ज्ञानेश्वर सिरसाम व आशाबाई कृष्णा के घर भी पहुंची व प्रावधान अनुसार मुआवजा राशि देने के निर्देश अधिकारियों को दिये। 
दौरे में नगर पंचायत परिषद् शाहपुर के अध्यक्ष रामभाउ सोनवणे, चापोरा सरपंच संतोष चांदेलकर, बंभाड़ा सरपंच सुनील बारी, एसडीएम श्री सूरज नागर, उपसंचालक कृषि एम.एस.देवके, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री तोमर और जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.उपाध्याय समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे। 
-ःमुख्यमंत्री से झिरन्या में मिलेगें बुरहानपुर के प्रभावित किसान:-
मंगलवार को जिले के शाहपुर क्षेत्र में आये चक्रवात से ग्राम चापोरा, दापोरा, अड़गांव और धामनगांव में हुए केले की फसल की तबाही को लेकर प्रभावित किसानों का एक दल भी बुधवार को स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के नेतृत्व में झिरन्या रवाना हुआ। जहां पहुंचकर यह दल मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करायेगा। उल्लेखनीय है कि आज प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चौहान झिरन्या में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने आ रहे है। 

ग्रामीण बैकयार्ड पोल्ट्री स्कीम के अंतर्गत 62 हितग्राहियों को चूजे किये वितरीत
बुरहानपुर -(29 मई 2013)-  पशु चिकित्सा विभाग द्वारा केन्द्र प्रवर्तित ग्रामीण बैकयार्ड पोल्ट्री स्कीम योजना के अंतर्गत बुधवार को प्रथम चरण में 3 ग्राम पंचायतो में 62 हितग्राहियों को चूजे का वितरण किया गया । जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने बताया कि आज मालवीर के 32 हितग्राहियों को, शाहपुर के 18 और ईच्छापुर के 12 हितग्राहियों को योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 20 चूजे वितरीत किये गये। 
द्वितीय चरण में 15 चूजे और तृतीय चरण में 10 चूजे दिये जायेगें:- हितग्राहियों को योजना की और अधिक जानकारी देते हुए श्री सक्सेना ने बताया कि ग्रामीण बैकयार्ड पोल्ट्री स्कीम योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 20, द्वितीय चरण में 15 और तृतीय चरण में 10 चूजे पालन हेतु दिये जायेगें। साथ ही विभाग द्वारा आपकों पिंजरा बनाने के लिये 750 रूपये की राशि भी दी जायेगी। 
दी सलाह:- योजना के अंतर्गत चूजांे का वितरण करते हुए श्री सक्सेना ने लाभान्वित हितग्राहियों को चूजो का अच्छे से पालने, उन्हें अच्छा खिलाने, पिलाने और साफ-सफाई रखने की सलाह दी। उन्होनें कहा कि यदि आप इनका बेहतर तरीके से ध्यान रखेगें, तो आपको अंडे प्राप्त होगें। जिन्हें बाजार में विक्रय कर अर्थ को उपार्जन कर सकते है। 
इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा, डॉ.प्रणय तिवारी समेत पशु चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 
आज के परिप्रेक्ष्य में केले का विकल्प शहतूत रेशम कीे खेती-रेशम नोडल अधिकारी श्री सोनी
बुरहानपुर -(29 मई 2013)-  आज के परिप्रेक्ष्य में केले का विकल्प शहतूत रेशम की खेती की जानकारी देते हुए रेशम के नोडल अधिकारी श्री सोनी ने बताया कि शाहपुर क्षेत्र में 18 और 28 मई को आये चक्रवाती तूफान ने यहा के कृषकों की केले की फसल जो 12 से 16 माह पुरानी हो चली परिपक्व फसल पर पानी फेर दिया। जिससे किसानों की केले की फसल को भारी नुकसान हुआ। किसान सोचने को मजबूर है कि ऐसी क्या फसल ली जाये जो प्राकृतिक आपदा को झेलते हुए कृषकों को बेहतर आमदनी सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में रेशम का महत्व बताते हुए श्री सोनी ने रेशम की खेती की योजना का गहन अध्ययन एवं अवलोकन के पश्चात जिले में किसान भाईयों के लिये शहतूत रेशम की खेती लायी गई है। 
यह है रेशम की खेती की विशेषता:- 
शहतूत का पौधा एक बार लगाने के बाद 15-20 वर्ष तक पत्ती का उत्पादन देता है। जो कि रेशम कीट का भोजन है शहतूत पौधे माह-जुलाई और अगस्त में 1 एकड़ में 5500 पौधे लगाये जाते है जो कि रेशम विभाग निःशुल्क देते है। 
रेशम कीटपालन, यानी रेशम की खेती वर्ष 5-7 बार फसल होती है जबकि अन्य कोई भी कृषि की फसल एक या दो बार तक होती है। 
शहतूती रेशम की फसल एक लोती ऐसी फसल है जो कि पत्ती से आमदानी देती है। जबकि अन्य फसलें पकने पर फल या बीज से आमदानी देती है जो कि जोखिम से परिपूर्ण है। 
रेशम कीटपालन कार्य कमरे के अंदर किया जाता है। जिससे प्राकृतिक आपदा को कोई प्रभाव नही पड़ता हैं शहतूती बगीचे में भी ओला, आंधी और तूफान आदि से कोई नुकसान नही होता है। 
रेशम कोकून की दरे अंतराष्ट्रीय दर एवं मांग के अनुरूप होती है। वर्तमान में भारत में 25 हजार मेट्रीक टन रेशम कोकून की मांग है। जबकि आपूर्ति मात्र 16 हजार मेट्रीक टन है शेष 9 हजार मेट्रीक टन विदेश से आयात होती मांग की पूर्ति करने के लिये 1 लाख एकड़ में शहतूती रेशम लगाने पर पूर्ति हो जायेगी। अतः कोकून की क्रय दर में कमी नही आयेगी। 
शहतूती पौधारोपण कमिपालन कार्य से कृषक 1 एकड़ में प्रथम वर्ष में 20-30 हजार, द्वितीय वर्ष के 0.90 से 1.25 लाख और तृतीय वर्ष में 1 लाख से 2.5 लाख की आमदनी प्राप्त कर सकता है। 
प्रथम वर्ष में अनुदान शहतूत पौधो के लिये 8250 रूपये, कमिपालन भवन (20’30) के लिये 75 हजार, सिंचाई (ड्रिप) के लिये 15 हजार रूपये, उपकरण 37 हजार 500 रूपये कुल 1 लाख 35 हजार 750 रूपये का अनुदान प्रदान किया जाता है। जिसके लिये वर्ष भर पानी का साधन होना अनिवार्य है माह में 8 सिंचाई लगती है प्रत्येक फसल के पश्चात 1 ट्राली गोबर खाद एवं सिंचाई अनिवार्य है। 
इस योजना का लाभ लेने के लिये किसान भाई हरिशंकर सोनी मो. 9926959068, पी.पी.शाक्य 9926484082, आर.एस.पावर 9754950435 और फैजान बेग 9753004241 से संपर्क कर सकते है। 

Monday 27 May 2013

जनसमपर्क समाचार 27-5-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
प्रशासन की मुस्तैदी से रूका एक और बाल विवाह
बुरहानपुर - (27 मई 2013) - जिलें में बाल विवाह रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा पृथक-पृथक दलों का गठन कर कार्यवाही की जा रही है। जिसके द्वारा सतत् जिले में हो रहे बाल विवाहों पर अंकुश लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को भी गांव लोनी में प्रशासन की मुस्तैदी से एक और बाल विवाह रोका गया। जहां पर सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रशासन द्वारा आज 27 मई को होने जा रहे बाल विवाह को रोका गया है।
      संपूर्ण प्रकरण की जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी हितेन्द्र भावसार ने बताया कि 27 मई को लोनी निवासी रामा बहेडे के पुत्र राजेश का विवाह नेपानगर निवासी सुखलाल की पुत्री रजनी से होना था। लेकिन रामा बहेडे का बेटा राजेश के नाबालिक होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से राजेश के घर पहुंचकर उसकी आयु संबंधी अभिलेख देखे गये। जिस पर उसकी उम्र 19 वर्ष पायी गई। जिससे दल के अधिकारियों द्वारा राजेश के परिवार को समझाईश देकर बाल विवाह रूकवाया गया।
     बाल विवाह रोको दल में परियोजना अधिकारी हितेन्द्र भावसार, सुपरवाईजर भारती वर्मा, और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे।
क्र-88/2013/434/वर्मा


टीएल
समय सीमा की बैठक संपन्न
काम ना करने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्यवाही करें निर्माण विभाग-कलेक्टर श्री अवस्थी
साथ ही परतकुंडिया में नवनिर्मीत पंचायत भवन की जांच के दिये निर्देष
कहा षिविर लगाकर बनाये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के प्रकरण
बुरहानपुर -( 27 मई 2013)- समय सीमा में काम ना करने वाले व गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें निर्माण विभाग यह निर्देश सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने दिये। इसके साथ ही उन्होनें ग्राम परतकुंडिया में अब तक आंगनवाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य प्रारंभ ना होने पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदार की सिक्यूरिटी मनी राजसात करने के आदेश दिये।
परतकंुडिया ग्राम पंचायत भवन की कराये जांच:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सीईओ जिला पंचायत को ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम पंचायत परतकंुडिया में बनाये गये नवनिर्मीत ग्राम पंचायत भवन की गुणवत्ता की जांच जीएसआईटीएस में कराने निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि बिल्डींग में लगाये गये दरवाजों, खिड़कियों के साथ ही सामग्री की भी जांच कराई जायें।
    उल्लेखनीय है कि 17 मई को कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम पंचायत परतकुंडिया का निरीक्षण किया था। जिस पर उन्होनें वहा की फर्श पर पड़ी बड़ी-बड़ी दरारो को पत्थर से खुदवाकर जांच की थी, व विभाग को ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये थे।
षिविर लगाकर युवा स्वरोजगार योजना के बनाये प्रकरण:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने महाप्रबंधक उद्योग विभाग को शिविरों का आयोजन कर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के गुणवत्तापूर्ण प्रकरण तैयार करवाने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि विभाग इस योजना में गति लाये, व स्टैर्ण्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार करवाये।
साथ ही उन्होनें जिले के दोनों ही सीईओ जनपदों को विकासखंड स्तर पर पीसीओ को लक्ष्य आवंटित कर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के प्रकरण तैयार करवाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि सीईओ जनपद पीसीओ को योजना की जानकारी दे, व योजनाबद्ध तरीके से युवाओं को प्रेरित कर उनके बेहतर से बेहतर प्रकरण तैयार करवायें।
अभियान चलाकर बनवायें खेत-तालाब:- बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले के दोनो ही सीईओ जनपद पंचायतों को अभियान चलाकर आगामी 30 जून तक खेत-तालाब व गैबियन संरचनाओं निर्माण कराने और मर्यादा अभियान की राशि का उपयोग करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जिले में वॉटर शेड के अंतर्गत आने वाले 21 गांव में भी मुहिम चलाकर 10-10 खेत-तालाबों और 10-10 गैवियन संरचनाओं का कार्य किया जाये।
बंद आंगनवाड़ियों का कार्य जल्द प्रारंभ कराये:- टीएल बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कार्यपालन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को जल्द से जल्द जिले में बंद पडे़ आंगनवाड़ियों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ कर उन्हें पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि ईआरईएस मुझें 1-1 ग्राम पंचायतवार आंगनवाड़ियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
    इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनमें गति लाने के निर्देश दिये। उन्होनें -
ऽ    कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को खकनार जनपद के उपयंत्रियों की बैठक लेकर पंच परमेश्वर के कार्याे में गति लाने।
ऽ    सड़क पर पड़ने वाले ग्रामों में गैवियन संरचनाओं का निर्माण कराने।
ऽ    साबुन से हाथ धोने की ईकाई के मॉडल का मोहम्मदपुरा में निर्माण कराने।
ऽ    नगर निगम आयुक्त को आगामी 15 जून तक केश शिल्पियों को परिचय पत्र देने के साथ ही कार्यशाला का आयोजन कराने।
ऽ    संबंधित अधिकारियों को 10 दिनों में लक्ष्य बनाकर समग्र के डाटा का सत्यापन करने।
ऽ    और पीजीआर व जनसुनवाई के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, महाप्रबंधक उद्योग विभाग आर.एस.ठाकुर समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें।
क्र-89/2013/435/वर्मा


मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
5 जून को जिले में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का होगा शुभारंभ
तैयारियों की कलेक्टर श्री अवस्थी ने की समीक्षा
किया कार्य विभाजन
अब जून से गरीबों को 1 रूपये किलो गेहूं और 2 रूपये किलो चावल
बुरहानपुर - (27 मई 2013) - जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा अब जून से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना प्रारंभ की जा रही है। जिसका की जिले में शुुभारंभ समारोह 5 जून को रेणुका माता रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होगा। जिसकी तैयारियों की समीक्षा सोमवार को कलेक्टोरेट सभागार में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने की। इस अवसर पर उन्होनें सभी जिला अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों तक योजना की जानकारी पहंुचाने के निर्देश देने के साथ ही उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ने की बात कही, एवं कार्यो का विभाजन भी किया।
1 रू. किलो गेहूं और 2 रू. किलो मिलेगा चावल:- समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अब जिले के गरीबों को 1 रूपये किलो गेहूं, 2 रूपये किलो चावल और 1 रूपये किलो आयोडिन नमक मिलेगा।
जिसमें नीले कार्डधारी बीपीएल परिवारों को प्रत्येक माह 1 रूपये किलो की दर से 18 किलो गेहूं और 2 रूपये किलो की दर से 2 किलो चावल एवं 1 किलो आयोडिन नमक दिया जायेगा।
वही पीला कार्डधारी अंत्योदय परिवारो को प्रत्येक माह 1 रू. किलो की दर से 33 किलो गेहूं, 2 रू. किलो की दर से 2 किलो चावल और 1 रू. किलो की दर से 1 किलो नमक दिया जायेगा।
लगाये प्रदर्शनी:- शुभारंभ समारोह की तैयारियो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने खाद्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा घरेलू हिंसा पर केन्द्रीत प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल पर लगाने के एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह समेत जिले के अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-90/2013/436/वर्मा


शहर के तेल गोदाम पर छापामार कार्यवाही कर लिये सेंपल
बुरहानपुर - (27 मई 2013) -    जिला प्रशासन द्वारा रविवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशो पर खाद्य एवं औषधी विभाग द्वारा शहर की प्रमुख तेल व्यवसायी लधाराम तोतामल के यहा सोयाबीन रिफाईन्ड तेल के व फर्म चेतनदास द्वारकादास के यहा पर सोयाबीन रिफाईन्ड तेल के गोदामों पर छापामार कार्यवाही करते हुए सेंपल लिये। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए खाद्य एवं औषधी अधिकारी श्री सोलंकी ने बताया कि इन संेपलों को जांच के लिये भोपाल लेबोरेटरी भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद यह प्रकरण अग्रिम कार्यवाही के लिये न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।
क्र-91/2013/437/वर्मा

Saturday 25 May 2013

JANSAMPARK NEWS 25-5-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
खेल छात्रवृत्ति के लिये 31 तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर - (25 मई 2013):- मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी जिन्होनें मध्य प्रदेश शासन की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शासन से मान्यता प्राप्त खेलों मं 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2013 तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
     जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी श्री बांगरिया ने बताया कि जिले के ऐसे खिलाड़ी जिनकी आयु 31 मार्च 2013 को 19 वर्ष के अंदर हो, जिले का मूल निवासी हो, जाति, जन्मतिथी, खेल उपलब्धि, मेरिट प्रमाण पत्र, बैंक खाता और  स्कूल परिचय पत्र छायाप्रति सभी दस्तावेज किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर आवेदन के साथ संलग्न करें। शिक्षा विभाग के खिलाड़ी आवेदन फार्म के पेज दो पर अनुशंसा संबंधित अधिकारी से कराकर आवेदन पत्र खेल कार्यालय में जमा कराते समय मूल प्रमाण पत्र खिलाड़ी को साथ में लाना होगा। आवेदन पूर्ण रूप से भरकर 31 मई तक तक कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग मीरा हॉस्टल में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
क्र-84/2013/430/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने 35 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राषि की जारी
बुरहानपुर - (25 मई 2013):- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मोतीमाता मेले से लौटते समय निजी वाहन टैम्पो को बस द्वारा टक्कर मारने पर दुर्घटना के दौरान मृत व्यक्ति के परिजन एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 35 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि जारी की हैं। उन्होनें यह राशि मृतका देवकाबाई के पति भगवानदास निवासी जैनाबाद को 10 हजार रूपये और गंभीर रूप से घायल नाजोबाई पति जयसिंह जाधव होडान्ता सिरपुर महाराष्ट्र को 5 हजार रूपये, मोजीलाल पिता भगवानदास निवासी बडातान्डा को 5 हजार रूपये, गीता पिता केशव निवासी खाखा तहसील झिरन्या जिला खरगोन को 5 हजार रूपये, रवि पिता कडू निवासी रावेर जिला जलगांव को 5 हजार रूपये और राजू पिता भगवानदास निवासी बड़ातान्दा को 5 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर श्री अवस्थी ने मृतक के परिजन के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
क्र-85/2013/431/वर्मा

प्रशासन की मुस्तैदी से रूका बाल विवाह
बुरहानपुर - (25 मई 2013):- जिलें में बाल विवाह रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा पृथक-पृथक दलों का गठन कर कार्यवाही की जा रही है। ऐसा ही कुछ जिले के दूरस्थ अंचल के गांव धोण्ड में देखने को मिला। जहां पर पुलिस थाना निम्बोला से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रशासन द्वारा 26 मई को होने जा रहे बाल विवाह को रोका जा सका।
      संपूर्ण प्रकरण की जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी हितेन्द्र भावसार ने बताया कि 26 मई को धोण्ड निवासी इसराम की पुत्री का विवाह रोकड़िया फालिया निवासी युवक से होना था। लेकिन इसराम की बेटी आमबाई के नाबालिक होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से आमबाई के घर पहुंचकर उसकी आयु संबंधी अभिलेख देखे गये । जिस पर उसकी उम्र 18 वर्ष से कम पायी गई। जिससे दल के अधिकारियों द्वारा आमबाई के परिवार को समझाईश देकर बाल विवाह रूकवाया गया।
पंचायत ने ली जिम्मेदारी:- इस संपूर्ण प्रकरण पर ग्राम पंचायत के सरपंच रूलसिंह ने भी सक्रियता दिखाते हुए आमबाई के परिजनों को समझाईश देकर बाल विवाह करने से रोकते हुए लिखित में आमबाई की शादी उसके बालिक होने के बाद ही कराने की जिम्मेदारी ली।
     बाल विवाह रोको दल में परियोजना अधिकारी हितेन्द्र भावसार, सुपरवाईजर रीता मेत्रे, धुलकोट चौकी के ए.एस.आई. श्री अंसारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
क्र-86/2013/432/वर्मा


बुद्ध पूर्णिमा पर डॉ बाबा साहेब की प्रतिमा का स्कूल षिक्षामंत्री ने किया अनावरण
साथ ही 21 लाख रूपये से अधिक की लागत से निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन
कहा देश की भावनात्मक एकता का प्रतीक थे बाबा साहेब-स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - (25 मई 2013) -    बौद्ध धर्म दुनिया का एक ऐसा धर्म है, जो भगवान नही इंसान की पूजा करता है, जबकि अन्य धर्मो में भगवान को पूजा जाता है। यही कारण है कि बौद्ध धर्म ने सदैव आदमी को आदमी से अलग करने वाली कुरीतियों, आडंबरो का विरोध किया है ।   
यह बात बुद्ध पूर्णिमा के अवसर सलीम नगर के आम्बेडकर चौक में नवस्थापित डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा के अनावरण करते हुए प्रदेष की स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कही । इसके साथ ही उन्होनें 21 लाख 68 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले निर्माण कार्य के भूमिपूजन भी किया। भूमि पूजन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार और जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास भी उपस्थित थी।
    साथ ही इस अवसर पर शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने बाबा साहेब को देश की भावनात्मक एकता का प्रतीक बताया। उन्होनें कहा कि वह देश के सबसे बडे ब्राम्हण थे, जिन्होनें दुनिया की विश्व स्तरीय विश्व विद्यालयों से डिग्री प्राप्त की, बाबा साहेब ने जिस धर्म से आपको जोड़ा है उसकी जडे़ भारत में है।
मोहम्मदपुरा-सलीमनगर के विकास का दिलाया संकल्प:- इस अवसर पर श्रीमती चिटनीस ने रहवासियों को मोहम्मदपुरा-सलीमनगर और बुरहानपुर के विकास का सबको बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संकल्प लेने की बात कही। उन्होनें कहा कि हम सभी मिल जुलकर जाति, धर्म, संम्प्रदाय के भेद से दूर होकर ही विकास की गति में तेजी और अत्यधिक विकास का कार्य किया जा सकता है। उन्होनें उपस्थित जनता से अपने पारम्परिक जलस्त्रोत, कुंओं की सफाई के लिए इन दिनों नौतपा, रोहिणी नक्षत्र में उपसा कराने और करने में सहयोग देने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होनें कुंऐ के महत्व को बताते हुए कहा कि कुएं हमें सदियों से जल दे रहे है जबकि ट्यूबवेल एक दशक भी पूरा साथ नही निभा पाते और दम तोडने लगते है। हमे कुंओं की सफाई कराकर कुंओं का रिचार्जिंग कार्य कराना चाहिए, ताकि इनकी दीर्घायू से समाज को जल की उपलब्धता होती रहे।
किया भूमिपूजन:- इस अवसर पर शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने 06 लाख रू. की लागत से निर्मित होने वाले सामूदायिक भवन, 4.89 लाख रूपये की लागत के सी.सी. रोड़ निर्माण, 01 लाख रू. की पाईप लाईन और  4 लाख 89 हजार रूपये की लागत से बनने वाले 3 अन्य सी.सी रोडो के भूमिपूजन किया।
    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इस अवसर पर सरपंच श्रीमती संगीता दिनकर तायडे, उपसरपंच श्रीमती मनीषा ठाकुर और जनपद पंचायत सी.ई.ओ अनिल पवार समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-87/2013/433/वर्मा

Friday 24 May 2013

JANSAMPARK NEWS 24-5-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आधार कार्ड के माध्यम से अब मिलेगा योजनाओं का लाभ
प्रथम चरण में 10 विभागों की 29 सेवायें है सम्मिलित
बुरहानपुर-(24 मई 2013)- जिलें में अब हितग्रहियों को आधार कार्ड के आधार पर शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। यह जानकारी कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में भोपाल से आये यू.आय.डी. के नोडल अधिकारी राकेश मुंशी ने दी। साथ ही विभागों द्वारा प्रथम चरण में चिन्हित 10 विभागों की 29 सेवाओं के लक्षित लाभार्थियों के आधार कार्ड प्राप्त करने के लिये प्रयासों की समीक्षा भी की।
     उल्लेखनीय है कि जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत 10 विभाग सामाजिक न्याय, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण विभाग, अल्प संख्यक विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विभाग और ग्रामीण विकास विभाग शामिल है। जिनकी 29 सेवाओं का लाभ अब हितग्राहियों को डी.वी.टी. योजना के अंतर्गत दिया जायेगा। जिनके लक्षित लाभार्थियों का आधार पंजीयन प्रथम चरण में जल्द से जल्द किया जायेगा।
कलेक्टर ने दिये निर्देश:- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने भी सभी जिला अधिकारियों को आधार कार्ड के माध्यम से योजनाओं के मिलने वाले लाभ की योजना की सफलता के लिए समय सीमा में मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्हौने आदेश देते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जल्द ही समस्त लाभार्थीयांे का आधार कार्ड बन जाये ताकि हम 1 जुलाई से कार्य प्रारम्भ कर सकें।
इसके लिए कलेक्टर श्री अवस्व्थी ने गतिविधी तालिका बनाकर कार्य करने के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी ऐसे लाभार्थी जिनके बैंक में खाते नही है। उनकी सूची तैयार कर आगामी 4 दिनों में खाते खुलवाने के लिये एलडीएम को भेजें।
ई-राशन कार्ड के आधार पर प्राप्त होगा ई-आधार पत्र:- बैठक में श्री मंुशी ने हितग्रहियों के पंजीयन की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में जनपद पंचायतवार दो ऐजेंसीयॉ नियुक्त की गई है जो कि प्रथम चरण में लाभार्थियों का आधार पंजीयन करेंगी। इसके साथ ही जिन नागरिकों को अबतक पंजीयन कराने के बाद भी आधार कार्ड प्राप्त नहीं हुऐ है । उन्हें प्राप्त ई-राशन कार्ड में अंकित पंजीयन क्रमांक के आधार पर जल्द से जल्द आधार नंबर प्राप्त हो जायेगा। जिसकी जानकारी ऐसे उपभोक्ता तकरीबन 2 सप्ताह बाद जिला खाद्य कार्यालय एवं जिला एनआईसी से अपना ई आधार पत्र प्राप्त कर सकते है।
एलपीजी गैस पर डीवीटी योजना कुछ माह बाद:- समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए यू.आय.डी. के नोडल अधिकारी राकेश मुंशी ने बताया कि बुरहानपुर जिले में तकरीबन आगामी 3 माह बाद डीवीटी योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस की सब्सिीडी प्राप्त होगी। जिसके लिये उपभोक्ताओं बैंक में खाता होना एवं आधार कार्ड या ई-आधार पत्र होना आवश्यक होगा। जिसके लिये जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड नही बने है। उनके पंजीयन के लिये विशेष कैम्प का आयोजन भी किया जायेगा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री यादव संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा समेत सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-79/2013/425/वर्मा


सावधानी से करें ऑनलाइन पंजीयन
बुरहानपुर -( 24 मई 2013)- महाविद्यालयों में प्रवेश के लिये विद्यार्थी सावधानीपूर्वक ऑनलाइन पंजीयन करें। इस बार विद्यार्थियों द्वारा केवल एक बार ही पंजीयन किया जा सकेगा। सत्यापन करने के बाद पंजीयन में दी गई जानकारी एवं वरीयताओं को किसी भी स्थिति में बदलना संभव नहीं होगा। संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा ने कहा है कि विद्यार्थी आवेदन-पत्र भरने के पूर्व सभी निर्देश का भलीभाँति अध्ययन जरूर करें।
क्र-80/2013/426/वर्मा


एक से अधिक स्थानों पर न जुड़वायें नाम
कलेक्टर ने मतदाताओं को दी सलाह
बुरहानपुर -( 24 मई 2013)- मतदाता सूची में एक से अधिक स्थानों पर नाम जुडवाना कानूनन अपराध है। अत एव ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में एक से अधिक स्थानों पर नाम दर्ज है, वे अपने वास्तविक निवास के स्थान पर ही नाम जुड़वायें एवं अन्य स्थान पर यदि नाम दर्ज है तो उसे हटवाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने उक्त सलाह जिले के मतदाताओं को दी है। उन्होंने बताया है कि मतदाता शासकीय योजनाओं का अनुचित लाभ लेने के उद्देष्य से एक से अधिक स्थानों में अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर भ्रामक जानकारी के आधार पर एक से अधिक स्थान पर नाम जुड़वाने का प्रयास न करें। मतदाता द्वारा एक से अधिक स्थान पर नाम जुड़वाना कानूनन अपराध है। अतः मतदाताओं को अवगत कराया गया है कि वे एक से अधिक स्थानों पर नाम न जुड़वायें। उन्होंने सचेत किया है कि यदि जांच में एक मतदाता के दो स्थानो पर नाम पाये जाते हैं तो संबंधित मतदाता के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
एक से अधिक परिचय पत्र न रखें मतदाता:- उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के नवीन परिचय पत्र तथा डुप्लीकेट परिचय पत्र जारी करनें के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है।
    जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य विधान सभा क्षेत्र में स्थानान्तरित हो गया है तथा वह नये परिचय पत्र के लिये आवेदन करता है तो पूर्व के ईपिक के पुराने नम्बर से नये आवास के पते का नियमानुसार सत्यापन कराकर नवीन पते के साथ तैयार किया जाना चाहिये। अर्थात नवीन स्थान पर नवीनकार्ड पते के साथ पुरानें ईपिक नम्बर से देना होता है। प्रथम बार परिचय पत्र जारी करना, शासकीय मशीनरी द्वारा ईपिक में त्रुटि हो जाने पर सुधार, प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकम्प, तूफान आदि के दौरान ईपिक नष्ट होने पर को छोड़कर अन्य सभी में 25 रूपये शुल्क लिया जायेगा।
    मतदाताओं से भी अपील की गई है कि वे आयोग के निर्देशानुसार दूसरा परिचय पत्र यदि प्रदान किया गया है तो पहला परिचय पत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को संबंधित से प्राप्त करना होगा। किसी भी दशा में निर्वाचक के पास एक से अधिक परिचय पत्र नहीं होंगे। जिनके पास एक से अधिक परिचय पत्र है, वह अन्य सभी परिचय पत्र संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को अनिवार्यतः वापस कराऐं। उन्होनें निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस बात का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाऐं।
क्र-81/2013/427/वर्मा

Thursday 23 May 2013

JANSAMPARK NEWS 23-5-13

जिला जनसंपर् कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार 
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि जारी 
बुरहानपुर -( 23 मई 2013)- कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार 2013-14 के लिये 2,00,000 रूपये की राशि जारी की है। यह राशि उन्होनें नियमों की शिथिल करते हुए प्रथम केसरी पहलवान होने के कारण पुरस्कार राशि आर्थिक सहायता के रूप में रामचंद बाबुलालजी निवासी नेपानगर को जारी की हैं। 
क्र-73/2013/419/वर्मा
लोक सूचना अधिकारी नियुक्त 
बुरहानपुर -( 23 मई 2013)- राज्य शासन द्वारा लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत सूचना का अधिकार अधिनियम 2005-की धारा 5 के प्रावधान अनुसार प्रबंधक लोक सेवा को जिला स्तर पर लोक सूचना अधिकारी तथा कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। 
क्र-74/2013/420/वर्मा

वन सीमा से 5 कि.मी. परिधि वाले परिवारों को निस्तार सुविधा की पात्रता
गत वर्ष मिली करीब 13 करोड़ की रियायत
  
बुरहानपुर -( 23 मई 2013)- प्रदेश में लागू निस्तार नीति के तहत गत वर्ष पात्र परिवारों को 59 लाख 60 हजार नग बाँस, 1 लाख 45 हजार नग बल्ली तथा 96 हजार जलाऊ चट्टे प्रदाय किये जाकर 12 करोड़ 83 लाख रुपये की रियायत दी गई।
राज्य शासन द्वारा वनों की सीमा के निकट बसे परिवारों को निस्तार सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये निस्तार नीति संचालित की जा रही है। निस्तार नीति के जरिये निस्तार की पात्रता वनों की सीमा से 5 किलोमीटर परिधि में बसे परिवारों को ही दी गई है। पात्र परिवारों को घरेलू उपयोग के लिये बाँस, छोटी इमारती लकड़ी (बल्ली), हल-बक्खर बनाने की लकड़ी और जलाऊ लकड़ी रियायती दर पर दी जाती है। इन वनोपजों की पूर्ति के लिये प्रदेश में 1896 निस्तार डिपो संचालित हैं। इसके साथ-साथ स्वयं के उपयोग के लिये अथवा बिक्री के लिये वनों से सिरबोझ द्वारा गिरी-पड़ी, सूखी जलाऊ लकड़ी लाने की सुविधा दी जा रही है।
बसोड़ परिवारों को रॉयल्टी मुक्त दाम पर बाँस प्रदाय
प्रदेश में 24 हजार 58 बसोड़ परिवार पंजीकृत है। पंजीकृत परिवारों को रॉयल्टी मुक्त दर पर बाँस उपलब्ध करवाया जाता है। इसी तरह बाँस का सामान बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले बैगा आदिवासियों को भी सितम्बर, 2009 से निस्तार दर पर बाँस उपलब्ध करवाया जा रहा है।
क्र-75/2013/421/वर्मा

संस्कृत एवं विधि महाविद्यालय में भी बनेंगे हेल्प सेंटर (ऑनलाइन प्रवेश)
बुरहानपुर -( 23 मई 2013)- ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिये सभी संस्कृत एवं विधि महाविद्यालय में भी हेल्प सेंटर स्थापित करने के निर्देश आयुक्त उच्च शिक्षा द्वारा संबंधित प्राचार्यों को दिये गये हैं। ऑनलाइन पंजीयन करवाने वाले आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन इन महाविद्यालय में किया जायेगा।
क्र-76/2013/422/वर्मा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में उत्कृष्ट पंचायत को 5 लाख रुपये का अवार्ड मिलेगा
बुरहानपुर -( 23 मई 2013)- प्रदेश में वर्ष 2013-14 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की एक पंचायत को 5 लाख रुपये का अवार्ड दिया जायेगा। यह पुरस्कार वर्तमान वित्तीय वर्ष 2013-14 के कार्यों की उपलब्धि के आधार पर वर्ष 2014-15 में दिया जायेगा। इस आशय का निर्णय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लिया गया है।
प्रदेश के किसी भी जिले की ऐसी ग्राम पंचायत, जिसके सभी ग्राम में ग्राम-सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति का गठन किया गया हो, ग्राम आरोग्य केन्द्र शासकीय प्रावधान के अनुसार स्थापित किये गये हों, अनाबद्ध राशि का शत-प्रतिशत उपयोग पंचायत द्वारा सुनिश्चित किया गया हो, ग्राम-सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति की निर्धारित बैठक प्रतिमाह आयोजित की गई हों, पुरस्कार की पात्र होंगी।
इसके साथ ही संबंधित पंचायत में प्रावधानित समस्त ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया हो, समस्त शिशुओं का पूर्ण टीकाकरण किया गया हो, वर्ष 2013-14 में मातृ एवं शिशु मृत्यु नहीं हुई हों, पंचायत में समस्त संचारी एवं असंचारी रोगी चिन्हित किये गये हों, ऐसे मापदण्डों पर खरी उतरने वाली पंचायत पुरस्कार के लिये पात्र होगी। पुरस्कार संबंधी अन्य जानकारी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।
क्र-77/2013/423/वर्मा
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
निरर्हित व्यक्तियों की सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर

निरर्हित व्यक्तियों की सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर
बुरहानपुर-(23 मई 2013)- भारत निर्वाचन आयोग ने भ्रष्ट आचरण, निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने में असफलता के कारण तथा अपराध के लिए दोषसिद्ध ठहराये गये निरर्हित व्यक्तियों
Disqualified persons की सूची वेबसाइट पर प्रदर्शित की है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http:www-eci-nic-in पर ज्यूडिशियल रिफ्रेन्स में यह सूची उपलब्ध है। सूची में वे व्यक्ति शामिल हैं जो लोक-प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत भ्रष्ट आचरण के लिए निरर्हता दोषी ठहराये गये हो। ऐसे व्यक्ति निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने में असफलता के कारण निरर्हता एवं दोषसिद्धि तथा कतिपय अपराधों के लिए दण्डनीय किसी अपराध में दोषसिद्ध ठहराये गये हों, भी सूची में शामिल है। दण्डनीय अपराध के दोषसिद्ध ठहराये गये व्यक्ति को राष्ट्रपति के आदेश द्वारा किसी कालावधि के लिए निरर्हित किया गया हो, वह निर्वाचन की अवधि के दौरान मत देने के लिए योग्य नहीं होगा, के नाम भी सूची में सम्मिलित है।
क्र-78/2013/424/वर्मा

Wednesday 22 May 2013

JANSAMPARK NEWS 22-5-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
डवालीरयैत में पशु चिकित्सा षिविर संपन्न
280 से अधिक पषुओं का हुआ उपचार
जनपद स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना जुलाई में-श्री सक्सेना
बुरहानपुर (22 मई 2013)- जिले के दूरस्थ अंचलों के पशुपालकों को शासन द्वारा पशु चिकित्सा विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने एवं मवैशियों का उपचार करने के उद्देश्य से आज खकनार जनपद के ग्राम डवालीरयैत में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित यह शिविर प्रातः 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चला। जिसमें 280 से अधिक मवेशियों का उपचार किया गया।
280 का हुआ उपचार:- पशु चिकित्सा शिविर में ग्राम के 65 से अधिक पशुपालक अपने पशुओं को लेकर इस शिविर में पहुंचे। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए डॉ.शाक्य ने बताया कि शिविर में 105 पशुओं का उपचार किया गया। 165 पशुओं औषधी वितरण की गई। 15 का गर्भ परीक्षण किया गया। वही 5 पशुओं का बधियाकरण किया गया।
ब्लॉक स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना जुलाई से:- ग्राम डवालीरयैत में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में पशु पालकों को जानकारी देते हुए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा एम.के.सक्सेना ने बताया कि आगामी जुलाई माह में जनपद स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रथम आने वाली गाय के पालक को 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
    इसके साथ ही उन्होनें पशु चिकित्सा शिविर में उपस्थित सभी पशुपालको से बरसात के पूर्व पशुओं का टीकाकरण करवा लेने की समझाईश भी दी।
योजनाओं की दी जानकारी:-पशु चिकित्सा शिविर में पशुपालको को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने दी। उन्होनें पशु पालकों को देशी नस्ल को बढ़ावा देने के व सुधार के उद्देश्य से संचालित जमनापारी बकरा योजना, डेयरी स्थापना योजना, लोन लेकर बकरी पालन योेजना और वत्स योजना की जानकारी दी।
    शिविर में जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा पशु चिकित्सक श्री लाड़, श्री शाक्य, श्री पाण्डेय समेत गांव के जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-70/2013/416/वर्मा

आज जिले में रहेंगी स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर (22 मई 2013)- मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज जिले में रहेंगी। वह इंदौर से प्रस्थान कर प्रातः11 बजे कार द्वारा खरगौन पहुंचकर अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद दोपहर 4 बजे खरगौन से प्रस्थान कर वह शाम 6.30 बजे बुरहानपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
क्र-71/2013/417/वर्मा


निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान राजनैतिक व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों का ब्यौरा माँगा
बुरहानपुर (22 मई 2013)- भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले चुनावों के दौरान राजनैतिक व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरणों का ब्यौरा सभी राज्यों से माँगा है। आयोग ने यह जानकारी यथाशीघ्र भेजने के निर्देश दिये हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को उनके जिले में राजनैतिक व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में भेजने को कहा है।
जिस प्रारूप में जिलों से जानकारी माँगी गई है, उसमें निर्वाचन क्षेत्र/जिले का नाम, शिकायतकर्त्ता का नाम, यदि वह किसी राजनैतिक दल से संबद्ध है, तो उसकी जानकारी, जिसके विरुद्ध शिकायत की गई, उसका नाम तथा राजनैतिक पार्टी से संबद्धता, आदर्श आचार संहिता का संक्षिप्त विवरण तथा की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन शामिल है। यह जानकारी कलेक्टर/जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने हस्ताक्षर, नाम एवं मोबाइल नम्बर के साथ ई-मेल द्वारा भेजेंगे।
क्र-72/2013/418/वर्मा

Tuesday 21 May 2013

B JANSAMPARK NEWS 21-5-13

लू (तापघात ) से बचाव व उपचार के लिये सी.एम.एच.ओ. ने दिये निर्देश
बुरहानपुर -(21 मई 2013)- जिलें मे बढ़ते हुये तापमान एवं समय-समय पर बदलते मौसम को देखते हुये सी.एम.एण्ड एच.ओ. डॉ. आई.एल.मेहरा ने स्वास्थ्य संस्थाओ के चिकित्सको एवं मैदानी कार्यकर्ताओ को निर्देश जारी किये है। जिसमें अत्यधिक गर्मी मंे लू (तापघात) की स्ंाभावना बढ़ जाती है। यह जानलेवा न हो इसलिये सभी को हिदायत दी गई कि वह आम जन को समझाईश देकर गर्मी से बचाव करें ।
लू से बचाव तथा इसके प्राथमिक उपचार के लिये निम्नलिखित सावधानिया बरते-
ऽ    गर्मी के दिनो मे धूप मे बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढिले कपड़ों का उपयोग करे बिना भोजन किये बाहर न निकले । भोजन करके एवं पानी पी कर ही बाहर निकले ।
ऽ    गर्मी के मौसम मे गर्दन के पिछले भाग कान एवं सिर को गमछे या तौलिये से ढंक कर ही धूप मे निकले ।
ऽ    रंगीन चश्मंे एवं छतरी का प्रयोग करें ।
ऽ    गर्मी मे हमेशा पानी अधिक मात्रा मे पिये एवं पेय पदार्थो जैसे निंबू पानी ,नारियल पानी ज्यूस आदि का प्रयोग करें ।
ऽ    जहां तक संभव हो धूप मंे न निकले ,धूप में शरीर का हिस्से पूर्ण तरह से ढका हो। 
ऽ    बहूत अधिक भीड गर्म घूटन भरे कमरो से बचे, रेल बस आदि का यात्रा अत्यावश्यक होने पर ही करें ।

यदि कोई व्यक्ति लू लू (तापघात ) से प्रभावित होता है तो उसका तत्काल से प्राथमिक उपचार किया जाये।
ऽ    रोगी को तुरंत छायादार जगह पर कपडे ढिले कर लेटा दिया जावे एवं हवा करे ।
ऽ    रोगी को होष मे आने की दषा मे उसे ठंडे पेय पदार्थ, जीवन रक्षक घोल, कच्चा आम का पना ले। प्यास का रस अथवा जौ के आटे को भी ताप नियंत्रण हेतु मला जा सकता है ।
ऽ    रोगी के शरीर का ताप कम करने के लिये यदि संभव हो तो उसे ठंडे पानी से नहलाये या उसके शरीर पर ठंडे पानी की पट्टीया रखकर पूरे शरीर को ढंक दे। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराये जब तक की शरीर का ताप कम नही हो जाता है ।
डॉ. मेहरा ने बताया कि यदि उक्त सावधानी के पश्चात भी मरीज ठीक नही होता है तो उसे तत्काल निकट की चिकित्सा संस्था मे रेफर किया जाये।
एपिडिमीयोलॉजिस्ट रविन्द्र सिंह राजपूत ने बताया की सभी आशा एवं ए.एन.एम. को लू (तापघात ) के प्रकरणों की सूचना दैनिक रूप से देने हेतु आई.डी.एस.पी. के रिपोटिंग फॉर्मेट मे भी जानकारी देना है ताकि आउटब्रेक या महामारी की स्थिति से तत्काल निपटा जा सके ।

JANSAMPARK NEWS 21-5-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आतंकवाद विरोधी दिवस पर षपथ
बुरहानपुर (21 मई 2013)- पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर आज कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरौलिया ने आतंकवाद का विरोध करने तथा आपसी विवादों को सुलझाने हेतु हिंसा का सहारा न लेने संबंधी शपथ दिलाई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, लोक सेवा प्रबंधक मनोज शंखपाल, प्राचार्य जीजा माता पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री चौकसे, जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा और कार्यालय अधीक्षक उमेश तिवारी सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।  
क्र-65/2013/411/वर्मा
स्टेषनरी एवं लेखन सामग्री क्रय के लिये आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर -( 21 मई 2013)- जिले के समस्त कार्यालयों के कार्यालयीन उपयोग के लिये वर्ष 2013-14 हेतु लगने वाली स्टेशनरी एवं लेखन सामग्री क्रय करने के लिये विक्रेताओं और फर्मो से न्यूनतम दरों के निर्धारण हेतु सीलबंद निविदायें आमंत्रित है। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र 6 जून 2013 को अपरान्ह 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर जमा कर सकते है।
क्र-66/2013/412/वर्मा


मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 1 लाख रूपये की सहायता राशि जारी
बुरहानपुर -( 21 मई 2013)- कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2013-14 के लिये 1,00,000 रूपये की राशि जारी की है। यह राशि उन्होनें प्रल्हाद चौकसे पिता किशोरी लाल निवासी वार्ड नंबर 11 ग्राम डोईफोड़िया तहसील खकनार को उपचार हेतु जारी की हैं। साथ ही उन्होनें उनके स्वस्थ स्वास्थ्य के लिये कामना की है।
क्र-67/2013/413/वर्मा


सभी विधानसभा क्षेत्रों में फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण 7 जून से
सात जून को प्रारूप का प्रकाशन, अंतिम प्रकाशन 24 जुलाई को
बुरहानपुर -( 21 मई 2013)- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र में फोटो निर्वाचक नामावली के लिये विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 7 जून से प्रारंभ होगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी, 2013 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता-सूची में शामिल किये जाना है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार दावे-आपत्तियाँ और छूटे हुए पात्र मतदाताओं के आवेदन संबंधित मतदान-केन्द्र पर प्राप्त किये जाये। प्री-रिवीजन में प्राप्त आवेदनों पर दावे-आपत्तियों के लिये प्रारूप का प्रकाशन कर उनका निराकरण करवाया जायेगा। अपात्र तथा मृत मतदाताओं के नाम मतदाता-सूची से हटाये जायेंगे।
इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 7 जून को फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन होगा। दावे एवं आपत्तियाँ 7 जून से 22 जून तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। 11 जून से 14 जून तक फोटो निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग/अनुभाग का ग्रामसभा/स्थानीय निकाय तथा रीजनल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठकों आदि में वाचन तथा नामों का सत्यापन होगा। दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने के लिये राजनैतिक दलों के बूथ-लेवल एजेंट के साथ विशेष अभियान की तिथियाँ 9 जून एवं 16 जून (दोनों रविवार) निर्धारित की गई हैं।
कार्यक्रम के तहत 4 जुलाई को दावे एवं आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। डाटाबेस को अपडेट, फोटोग्राफ को समाहित तथा कंट्रोल-टेबल को अपडेट करना और पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 19 जुलाई को होगा। अंत में फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 24 जुलाई को होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने विगत 1 जनवरी, 2013 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं से अपना नाम वोटर-लिस्ट में जुड़वाने के लिये फार्म नम्बर-6 की पूर्ति करने का अनुरोध किया है। श्री अवस्थी के अनुसार जिनके नाम पूर्व से ही सूची में हैं तथा उनका मतदान-केन्द्र या विधानसभा क्षेत्र अथवा जिला बदल गया है, वे भी नये स्थान पर अपना नाम जुड़वाने की कार्यवाही कर सकेंगे। पुराने स्थान से नाम हटाने के लिये फार्म नम्बर-7 भरना होगा। उन्होंने मतदाता-सूची को त्रुटि रहित बनवाने के कार्य में सभी से सहयोग की अपेक्षा की है। इस कार्य में जनता के साथ सभी राजनैतिक दलों का सहयोग आवश्यक है।
क्र-68/2013/414/वर्मा

Monday 20 May 2013

A JANSAMPARK NEWS 20-5-13


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार 
टीएल 
समय सीमा की बैठक संपन्न 
विनष्टीकरण की कार्यवाही करें खाद्य सुरक्षा अधिकारी-कलेक्टर श्री अवस्थी 
साथ ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रकरण बनाने के दिये निर्देष 
बुरहानपुर -( 20 मई 2013)- खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत बिना मेन्यूफैक्चरिंग डेट के बिक रहे उत्पादों के विनष्टीकरण की कार्यवाही की जायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने आज आयोजित समय सीमा की बैठक में खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी को दिये। इसके साथ ही उन्होनें जिले में बिक रही अमानक पॉलीथीन की बिक्री रोकने को लेकर मुहिम चलाते हुए छापामार कार्यवाही करने के आदेश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। 
युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बनाये प्रकरण:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने महाप्रबंधक उद्योग विभाग को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के गुणवत्तापूर्ण प्रकरण तैयार करवाने के साथ ही उनकी अग्रिम कार्यवाही के लिये प्रत्येक 3 दिनों में टी.एफ.सी. की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होनें सहायक संचालक उद्यानिकी को सेवा और व्यवसाय क्षेत्र के 20 प्रकरण 15 दिनों में तैयार कराने के आदेश दिये। 
बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने संचालक आत्मा को ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यशाला का आयोजन कर मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना की जानकारी युवा कृषकों को देने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उपकरणों का निर्माण करने वालों के प्रकरण भी इस योजना के अंतर्गत बनवाने के आदेश दिये। 
आवासीय विद्यालयों में पहुंचाये खेल सामग्री:- समय सीमा की बैठक कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला शिक्षा अधिकारी को जल्द से जल्द जिले में संचालित सभी आवासीय ब्रिज कोर्सो में खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जिले के सभी आरबीसी केन्द्रों में बेट, बॉल, स्टम्प और कैरम बोर्ड जल्द से जल्द भिजवायें। 
सहायक यंत्री करे निर्माण कार्यो की मॉनिटरिंग:- बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को सहायक यंत्री सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से सभी निर्माण कार्यो की सघन मॉनिटरिंग करने के आदेश दिये। उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों में बन रहे टॉयलेट के कार्यो में गुणवत्ता लाने के साथ ही उसकी फोटोग्राफी करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 
गांव में बैठकर बनाये बस्ती विकास का प्रारूप:- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को विमुक्कत एवं घुम्मकड़ जाति बस्ती विकास का प्रारूप चिन्हित गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ उनकी आवश्यकता अनुरूप तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि आगामी 7 दिनों में सहायक संचालक 20 ग्रामों का दौरा कर प्रारूप तैयार करें व परियोजना प्रस्तुत करें। 
अभियान चलाकर बनवायें खेत-तालाब:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले के दोनो ही सीईओ जनपद पंचायतों को अभियान चलाकर खेत-तालाब व गैबियन संरचनाओं का निर्माण कराने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जिले में वॉटर शेड के अंतर्गत आने वाले 21 गांव में भी मुहिम चलाकर 10-10 खेत-तालाबों और 10-10 गैवियन संरचनाओं का कार्य किया जाये। 
इसके साथ ही उन्होनें ग्राम दहीनाला में उप संचालक कृषि को, ग्राम पंचायत झीरी में संचालक आत्मा को और ग्राम पंचायत लोनी में सहायक संचालक उद्यानिकी कोे वर्मी कम्पोस्ड एवं नार्डेफ बनाने के निर्देश दिये। 
इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनमें गति लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें - 
पीएमजीएसवाई को सड़को की साईड मिट्टी से ना भरने। 
कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को सड़को का पेचवर्क करान। 
राजस्व अधिकारियों को सीमाकंन के प्रकरणों को 15 दिनों में पूर्ण करने। 
जिला मत्सय अधिकारी को मछुआ आवासों का काम जल्द प्रारंभ करने। 
ईएमपीईबी को परतकुंडिया में आगामी 7 दिनों में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराने। 
ई कार्यपालन यंत्री को जिले में पेयजल पानी की व्यवस्था का ध्यान रखते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने। 
जिला रोजगार अधिकारी का अवैधानिक अवकाश स्वीकृत करने । 
और पीजीआर व जनसुनवाई के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। 
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में अपर कलेक्टर पी.आर.कतरौलिया, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, एसडीएम बुरहानपुर सूरज नागर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें। 
क्र-63/2013/409/वर्मा
चुनाव गतिविधियों में बच्चों का उपयोग नहीं कर सकेंगे राजनैतिक दल
निर्वाचन आयोग ने दिये सख्त निर्देश
बुरहानपुर -( 20 मई 2013)- भारत निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में बच्चों का उपयोग न किये जाने के संबंध में सख्त निर्देश दिये हैं। आयोग के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में राजनैतिक दलों को अवगत करवाने को कहा है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उप जिला निवार्चन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी विभिन्न गतिविधियों में बच्चों के उपयोग पर सख्त एतराज जताते हुए इसे अत्यंत आपत्तिजनक माना है। आयोग की मंशा है कि किसी भी राजनैतिक दल द्वारा बच्चों के प्रति इस तरह की संवेदनहीनता नहीं बरती जाये। आयोग ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रक्रिया में बच्चों का उपयोग न होने पाये। निर्वाचन संबंधी ऐसे कार्यों में चुनाव प्रचार, प्रचार सामग्री का लाना-ले जाना आदि शामिल है। आयोग की दृष्टि में सभी राजनैतिक दलों की यह जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि इन निर्देशों का किसी भी तरह उल्लंघन न होने पाये। इस मामले में दोषी पाये जाने पर राजनैतिक दलों को संबंधित कानून के अलावा निर्वाचन आयोग की कार्यवाही का सामना भी करना पड़ सकता है।
चुनाव आयोग ने राजनैतिक दलों का ध्यान बाल-श्रम (प्रतिबंध एवं नियमन) अधिनियम-1986 की ओर दिलाया है। अधिनियम में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सामान्य परिवहन आदि ऐसे विशिष्ट व्यवसायों में रोजगार देने पर प्रतिबंध है, जो बच्चों के लिये असुरक्षित और नुकसानदेह माने जाते हैं। इस अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर दण्ड का प्रावधान है। साथ ही ऐसे अन्य कानून भी हैं, जिनमें बच्चों से काम करवाने पर रोक है। ये अधिनियम उन सभी प्रतिष्ठान और वर्कशॉप पर लागू होता है, जिनमें औद्योगिक प्रक्रिया चलाई जाती है।
क्र-64/2013/410/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 16-5-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने दापोरा ग्राम पंचायत के लिये 51.78 लाख रूपये प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 16 मई 2013)-  कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने दापोरा ग्राम पंचायत के लिये 51.78 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा एवं मध्य प्रदेश एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के संयोजन के अंतर्गत दी गई है।
मनरेगा एवं मध्य प्रदेश एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के संयोजन के अंतर्गत दापोरा ग्राम पंचायत को मिली राशि- ग्राम पंचायत दापोरा में आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य के लिये 51.78 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
क्र-55/2013/401/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने खामनी ग्राम पंचायत के लिये 61.28 लाख रूपये प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 16 मई 2013)-  कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने खामनी ग्राम पंचायत के लिये 61.28 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा एवं मध्य प्रदेश एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के संयोजन के अंतर्गत दी गई है।
मनरेगा एवं मध्य प्रदेश एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के संयोजन के अंतर्गत खामनी ग्राम पंचायत को मिली राशि- ग्राम पंचायत खामनी में स्टॉप डेम सह पुलिया निर्माण कार्य के लिये 61.28  लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।

क्र-56/2013/402/वर्मा
आदिवासी बेरोजगार युवाओं को अभिरूचि अनुसार सिक्यूरिटी गार्ड का प्रषिक्षण के लिये 20 तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर -( 16 मई 2013) -  आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिले के आदिवासी वर्ग के 18 से 35 वर्ष के 8 वी उतीर्ण बेरोजगार युवाओं के लिये सिक्यूरिटी गार्ड का 2 माह का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए प्रभारी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री के.एल.यादव ने बताया कि ईच्छुक उम्मीद्वार 20 मई 2013 तक प्राचार्य शासकीय उ.मा.वि.खकनार में आवेदन जमा किया जा सकते है।
क्र-57/2013/403/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...