जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत शाही सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न
रिती रिवाज और मंत्रोच्चार के साथ 292 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे
स्कूल शिक्षामंत्री, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित संपूर्ण प्रषासन बना साक्षी
37 लाख 96 हजार रूपये की गृहस्थी की सामग्री की वितरीत
निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के चेक भी किये वितरीत
बुरहानपुर -(11 मई 2013 ) - मध्य प्रदेश शासन की यशस्वी एवं महत्वकांक्षी पहल मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कृषि उपज मंडी परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न धर्माे के 292 जोड़े पवित्र परिणय सूत्र में बंधे। जिनमें 65 जोड़ों का मुस्लिम धर्म के रिती रिवाज के अनुसार निकाह पढ़वाया गया। वही बौद्ध धर्म के 15 जोड़ो का और 212 हिन्दू धर्म के जोड़ों का मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न हुआ।
जिसके साक्षी प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा समेत समस्त जिला प्रशासन और सम्मानिय जनप्रतिनिधीगण बने।
इस अवसर पर प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि हमारे भारत वर्ष में शादी विवाह महज करार नही बल्कि संस्कार है। शादी दो परिवार के बीच का संबंध है, उन्होनें सभी नवदंपत्तियों को आर्शीवाद और बधाई देते हुए धर्म का आचरण करते हुए अपना पावन पवित्र रिश्ता निभाने की संकल्प दिलाते हुए खुश रहो और खुश रखो का प्यार भरा आशीष भी दिया। उन्होनें कहा कि आज जिन लडकीयों की शादी हो रही है उनकी शादी मध्य प्रदेश सरकार करा रही है। जिनका मामा प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान है। इसके साथ ही उन्होनें सभी नवदंपत्तियों से देश, परिवार और समाज के साथ ही प्रकृति की भी चिंता करने की अपील की।
इस मौके पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री कन्यादान समारोह का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि आज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 292 जोड़ों का विवाह संपन्न होने जा रहा है। जिन्हें 13 हजार रूपये के मान से 37 लाख 96 हजार रूपये की धनराशि की गृहस्थी का सामान भी वितरीत किया जा रहा हैं ।
वही समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरूण पाटिल ने सभी नवदम्पत्तियों मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को अभिनव पहल बताया।
मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के अभियान चलाकर बनाये प्रकरण:- सामूहिक विवाह सम्मेलन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने राज्य शासन की नवीन मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अब राज्य सरकार महज कन्या वाले अभिभावकों को जिनमें माता या पिता में से एक की उम्र 60 वर्ष हो गई हो उन्हें प्रतिमाह 500 रूपये पेंशन दी जायेगी। साथ ही उन्होनें इस योजना के अंतर्गत जिले में महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायतों को संयुक्त अभियान चलाकर प्रकरण तैयार करने के निर्देश भी दिये।
निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1 लाख 25 हजार के चेक किये वितरीत:- मुख्यमंत्री कन्यादान समारोह में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने 5 हितग्राहियों को शासन की निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना से लाभांवित भी किया। जिसके अंतर्गत उन्होनें जहरूउद्दीन व पत्नि नर्गीस को 50 हजार रूपये, इरफान खान पत्नि रूकशार को 50 हजार रूपये और मोहम्मद अजीज को 25 हजार रूपये के चेक वितरीत किये।
महिला हिंसा रोकथाम पर दिलाई शपथः- मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे समस्त 292 जोड़ों के साथ ही सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित सभी लोगों को प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने समाज में महिलाओं एवं बच्चों के प्रति हिंसा ना करने, महिलाओं का पूर्ण सम्मान एवं आदर करने और महिलाओं के प्रति हिंसा कराने वालों के खिलाफ शिकायत सक्षम अधिकारी से करने की शपथ दिलाई।
सूरज नागर की सीडी का किया विमोचनः- इस अवसर स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर सूरज नागर द्वारा रचित संकलित गीतों की आडियों सीडी का विमोचन भी किया गया।
37 लाख 96 हजार रूपये के गृहस्थी का सामान किया वितरीत: - जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन के अंतर्गत शादी करने वाले प्रत्येक 292 नवदम्पत्तियों को 13 हजार रूपयें की धनराशि का सामान उपहार स्वरूप दिया गया। जिसमें कुल 292 जोड़ो का 37 लाख 96 हजार की धनराशि की गृहस्थी का सामान प्रशासन द्वारा वितरीत किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अनिल पवार ने बताया कि नवदंपत्तियों को पलंग, 4 कुर्सी एवं टेबल का सेट, बर्तनो का पूरा सेट, प्रेशर कुकर, मिक्सर गांईडर, पेडिस्टल पंखा, चांदी के पायजे, बिछीया, अलमारी समेत 13 नग सामान दिये गये।
दी मांगलिक शुभकामनाएॅः - सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने वाले 292 जोड़ो को कलेक्टर आशुतोष अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौराबाई दरबार, एसपी अविनाश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास, नगर निगम में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष श्री अनिल भोसले सहित कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने आगामी जीवन की सुखद कामना करते हुए मांगलिक शुभकामनायें दी।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-39/2013/385/वर्मा
परषुराम जयंती पर सामान्य अवकाष का आदेष जारी
बुरहानपुर -(11 मई 2013 ) - राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने परशुराम जयंती पर 13 मई को सामान्य अवकाश घोषित किया है। इस बारे में विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है। राज्य शासन द्वारा अभी तक परशुराम जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जाता था।
क्र-40/2013/386/वर्मा
रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बुरहानपुर के निर्वाचन आगामी आदेष तक निरस्त
बुरहानपुर -(11 मई 2013 ) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बुरहानपुर के निर्वाचन हेतु की गई संपूर्ण प्रक्रिया एवं मतदाता सूची में कमियां एवं त्रुटिया होने तथा निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक स्पष्ट करने हेतु आगामी आदेश तक निर्वाचन निरस्त कर दिया हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
क्र-41/2013/387/वर्मा
No comments:
Post a Comment