Friday 26 February 2016

JANSAMPARK NEWS 25-2-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

स्कूली विद्यार्थियों ने खुले में शौच बंद करने निकाली जागरूकता रैली 

बुरहानपुर-( 25 फरवरी 2016 ) - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड समन्वयक श्री महेश कुमार खराडे़ के निर्देशानुसार बीएसडब्ल्यू के छात्र राजू माझी को प्रदत्त ग्राम प्रयोगशाला हतनूर में स्कूली छात्र/छात्राओं ने ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चों ने खुलें में शौच बंद करने संबंधी नारे भी लगाये। जिसमें स्वच्छता को अपनाना है। घर-घर में शौचालय बनाना है। बहु बेटिया दूर ना जाये घर में ही शौचालय बनवाये। शौचालय का करें प्रयोग तभी रहेंगे सभी आरोग्य। खुले में शौच को बोलो ना शौचालय को बोलो हा सहित अन्य स्वच्छता संबंधी नारे लगाकर ग्रामीणों में जागरूकता फैलाई। 
श्री माझी ने बताया अधिकतर बीमारियां गंदे पानी के पीने, गंदे पानी से नहाने एवं दूषित भोजन खाने से तथा खुले में शौच करने से होती है। इन सभी से बचाव हेतु हमें सर्वप्रथम खुले में शौच बंद करना है। क्योंकि जब हम खुले में शौच करते हैं, तो बारिश के मौसम में वह मल पानी के साथ बहता हुआ हमारे पेयजल स्त्रोतों को दूषित करता है। इसी प्रकार मल गर्मी के दिनों में सूखने के बाद मिटट्ी में मिलकर धुल के माध्यम से हमारे घर, भोजन एवं यहा तक की श्वास के जरिये हमारे शरीर में पहुंचता है। जिससे हम बीमार होकर कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते है। इसलिये हम खुले में शौच बंद करें। अपने परिवार, पडोसियों, मित्रों एवं ग्रामीणों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करें जिससे वे खुले में शौच करना बंद करें। शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोये, भोजन करने से पूर्व एवं बाद में अच्छे से हाथ धोये, पानी को उबालकर पीये, स्वच्छ भोजन करें आदि के बारे में समझाईश दी। इस अवसर पर बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी तिलोत्तमा महाजन, रजनी ज्ञानी, रिंकु महाजन व ऐश्विनी और माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधानपाठक अनिता भोजने, शिक्षक आशीष वाणी, शिल्पा शेवाडे़ तथा प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधानपाठक चुन्नीलाल उपाध्याय, कैलाश कोटवे एवं सुरेखा सरोदे सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राऐं मौजूद उपस्थित रहे। 


क्रमांकः 82/182/सचिन/प्रशासन/फोटो   

समाचार


किशोर न्याय अधिनियम के तहत संस्थाओं का पंजीयन अनिवार्य

बुरहानपुर-( 25 फरवरी 2016 ) - राज्य शासन निर्देशानुसार किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम के तहत 18 वर्ष की आयु तक के बालकों की देखरेख और संरक्षण हेतु संचालित जिले समस्त संस्थाओं का पंजीयन अनिवार्य किया गया है। 
      जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि उक्त अधिनियम के तहत ऐसा कोई व्यक्ति या संस्था जो पंजीकृत नहीं है। परन्तु देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को संरक्षण देती है। तो ऐसी संस्था या व्यक्ति को एक वर्ष का कारावास या एक लाख रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किये जाने का प्रवधान है। जिले में कोई ऐसी संस्था है जो कि देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को संरक्षण प्रदान करती है तथा उसका पंजीयन किशोर न्याय अधिनियम के तहत् नहीं किया गया है तो वह तुरंत निर्धारित प्रारूप 19 में आवेदन जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय में 29 फरवरी 2016 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। अन्यथा निर्धारित तिथी के बाद ऐसी कोई संस्था संचालित पाई जाती है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही होगी। 
क्रमांकः 83/183/सचिन/म.स.वि. 

समाचार

कक्षा 1 व 4, कक्षा 6 व 7 एवं कक्षा 5 व 8 वार्षिक मूल्यांकन समय 

सारणी 

बुरहानपुर-( 25 फरवरी 2016 ) - आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार सत्र 2015-16 में कक्षा 1 से 8 के वार्षिक मूल्यांकन कार्यक्रम अनुसार कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6 व 7 की परीक्षाएॅं 04 अप्रैल 2016 से 12 अप्रैल 2016 तक शाला स्तर पर प्रश्नपत्र निर्माण एवं उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था की जायेगी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जांचकार्य शाला स्तर पर किया जावेगा। कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षा 26 मार्च 2016 से 04 अप्रैल 2016 तक आयोजित होगी। जिसके प्रश्नपत्र जिला कार्यालय से उपलब्ध होगे। 
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एल.रघुवंशी ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जांच कार्य संकुल/जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर किया जावेगा। कक्षा 5 व 8 के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था भी शाला स्तर से की जावेगी। कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की घोषणा, प्रगति पत्रक एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के नियम 2009 के नियम 2011 कंडिका-19 के अनुसार स्कूल के प्रधान शिक्षक या वरिष्ठतम शिक्षक द्वारा प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण होने के एक माह के भीतर बच्चों को प्रारंभिक शिक्ष पूर्णता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में जारी किया जाएगा। 
क्रमांकः 84/184/सचिन/शिक्षा  

समाचार

स्वाध्यायी परीक्षार्थी के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 

बुरहानपुर-( 25 फरवरी 2016 ) - राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश, भोपाल निर्देशानुसार सत्र 2015-16 में कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षा में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रुप में सम्मिलित होना चाहते है तो फार्म नज़दीकी संकुल प्राचार्य/विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बुरहानपुर/विकासखंड अधिकारी, खकनार/बी.आर.सी.सी, बुरहानपुर एवं खकनार/जनशिक्षा केन्द्र से प्राप्त कर आवश्यक पूर्तियां एवं सह पत्र संलग्न कर संबंधित संकुल प्राचार्य, विकासखंड-बुरहानपुर/मूल्यांकन केन्द्र प्राचार्य, विकासखंड-खकनार के पास निर्धारित शुल्क कक्षा 5 वीं के लिये 30 रुपये एवं कक्षा 8 वीं हेतु 50 रुपये के साथ 05 मार्च 2016 तक जमा करावें एवं वहीं से परीक्षा के समय टाइम टेबल एवं प्रवेश पत्र प्राप्त करें। राज्य के अंदर के 14 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति ही पात्र होंगे, परंतु उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने का औचित्य सिद्ध करना आवश्यक है कि उन्हें इसमें क्यों सम्मिलित होना है। कोई भी परीक्षार्थी सीधे ही प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा-5) में स्वाध्यायी रूप से कोई भी परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकता है। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में पहली बार प्रविष्ट हो रहें हैं उन्हे निम्नांकित शर्तो का पालन करना होगा। परीक्षार्थी की आयु वर्तमान शिक्षा सत्र की 1 जनवरी को 14 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है। पूर्व में अध्ययनरत शाला के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित जन्मतिथि प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उपर्युक्त न होने की स्थिति में या कहीं अध्ययन न करने की स्थिति में नगर निगम/नगरपालिका/नगर पंचायत/अन्य प्राधिकृत संस्था द्वारा प्रदत्त जन्म तिथि प्रमाण पत्र मान्य होगा। यदि उपर्युक्त में से जन्मतिथि का कोई प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है तो उसके अभिभावक को शपथ पत्र देना होगा जिसमें परीक्षा की जन्मतिथि के साथ-साथ उसके द्वारा किसी भी शाला में न पढ़ने का उल्लेख होगा। पूर्व माध्यमिक शिक्षा प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा-8) के लिए पात्रता प्राथमिक शिक्षा प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा-5) उत्तीर्ण होने की अंकसूची की प्रमाणित छायाप्रति लगाना आवश्यक है। स्वाध्यायी रूप से पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा-8) में सम्मिलित होने के लिए उन्हें प्राथमिक शिक्षा प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा-5) उत्तीर्ण होने के बीच कम से कम दो वर्ष का समयान्तर (गेप) हो। परीक्षार्थी को उसका नवीन पासपोर्ट साइज का 01 फोटो फार्म पर चस्पा करें तथा 01 फोटो प्रवेश पत्र हेतु पिन से अटैच करें। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र शा.सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर रहेगा। स्वाध्यायी परीक्षार्थी शुल्क विवरण-कक्षा 5 हेतु 30/-तथा कक्षा-8 हेतु 50/-स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम एवं अंकसूची 30 अप्रैल 2016 को संबंधित जनशिक्षा केन्द्र से प्राप्त करें जहां परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु फार्म जमा किया था एवं प्रवेश पत्र प्राप्त किया था। 
क्रमांकः 85/185/सचिन/शिक्षा

समाचार


1 मार्च से 15 अप्रैल तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में होगी किसान सभा 


कलेक्टर की अध्यक्षता में सभा पूर्व तैयारियों संबंधी बैठक संपन्न 

बुरहानपुर-( 25 फरवरी 2016 ) - जिले में 01 मार्च 2016 से 15 अप्रैल 2015 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभा आयोजित करने संबंध में बैठक आयोजित हुई। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागृह में संपन्न हुई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री बंसत कुर्रे, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके, उद्यानिकी उपसंचालक सुश्री शानु मेश्राम, पशु चिकित्सा सेवाऐं श्री एम.के.शर्मा, जल संसाधन, सहकारिता, मत्स्य विभाग तथा रेशम विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में किसान सभा के एक-एक दिन पूर्व कोटवारों के माध्यम से मुनादी करावे। साथ ही सभी किसानों को सूचना दी जावें। ग्राम पंचायत में शामिल हर परिवार में से एक सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित कराये। प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी कृषकों को दी जायें। खरीफ 2016 का ग्राम पंचायत के कृषकों से चर्चा कर कृषि प्लान तैयार करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि खरीफ में बीज, खाद एवं फसल विविधीकरण, किस्म विविधीकरण के संबंध में कृषकों से चर्चा कर बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साईल हेल्थ कार्ड एवं मिट्टी परीक्षण की जानकारी कृषकों को दे। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में कृषकों से चर्चा कर योजना तैयार कराना। नये किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाना एवं मछली पालन वालें किसानों के भी क्रेडिट कार्ड बनाना। कलेक्टर ने उद्यानीकि उपसंचालक को निर्देश दिये कि कृषि वानिकी एवं कृषि उद्यानिकी को बढ़ावा दिया जायें, एवं चर्चा कर कृषकों का चयन करें। साथ ही पुष्प उत्पादन के लिए बीस कृषकों का चयन कर पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देवें। आगामीे सीजन में कृषकों को फसल एवं किस्म विविधीकरण के अन्तर्गत धारवाड विधी, सोयाबीन में जे.एस. 335 के स्थान पर सोयाबीन की नयी किस्म को बढ़ावा दे। साथ में खरीफ बोनी जाने वाली पैकेट प्रैक्टीस नवीन तकनीकी जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराये। समन्वित कृषि प्रणाली के अन्तर्गत पशुपालन, बकरीपालन, मुर्गीपालन एवं मधुमक्खी पालन के संबंध में कृषकों को जानकारी देवे एवं हितग्राहियों का चयन करें। 
क्रमांकः 86/186/सचिन/कृषि

समाचार


ग्राम असीरगढ़ में खुले में शौच रोकने प्रातः 4 बजे से निगरानी समिति 

ने दी दस्तक
 
बुरहानपुर-( 25 फरवरी 2016 ) - ग्राम पंचायत असीरगढ़ में निगरानी समिति के पुरूष एवं महिला पंच, विकासखण्ड पीसीओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बच्चों के साथ पशु चिकित्सा सेवाऐं डॉ.एम.के.शर्मा ने प्रातः 4 बजे पहुंचकर बाहर मार्गो पर खुले में शौच जाने से रोककर उन्हें घर में बने शौचालय का उपयोग करने की समझाईश दी। साथ ही ग्रामीणों को खुले में शौच करने से विपरित प्रभाव व जंगली जीव जन्तुओं से होने वाले खतरो की जानकारी दी। समिति द्वारा शौच के डिब्बों व बोतलों को जलाकर नष्ट किया गया। इसके बाद प्रातः 7.30 से 8 बजे तक ग्राम मुख्यालय पर सरपंच एवं पंच व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गांव में जल्द से जल्द शत-प्रतिशत शौचालय बनवाने की बात कही। साथ ही उन्होनें मिस्त्रीयों को निर्धारित मापदण्ड अनुसार शौचालय बनाने समझाईश दी। 






क्रमांकः 87/187/सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो 

JANSAMPARK NEWS 24-2-16

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी
सारोला के सूचना शिविर में वितरित की गई प्रचार सामग्री 
बुरहानपुर 24 फरवरी, 2016 - खकनार विकासखण्ड के ग्राम सारोला में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की उपस्थिति में ग्रामीणों को विभागीय अधिकारियों ने प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम नेपानगर श्री एस.एल.सिंगाडे, तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी व महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफार खान, उपसंचालक कृषि श्री एम.डी.देवके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.एन.नायक एवं उपसंचालक उद्यानिकी सुश्री शानू मेश्राम, सहित विभिन्न विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी व पंचायत की सरपंच श्रीमती अनुसुईया बाई भी उपस्थित थी। इस दौरान जिला जनसम्पर्क कार्यालय बुरहानपुर द्वारा आयोजित सूचना शिविर में ग्रामीणों को जनसम्पर्क संचालनालय से प्राप्त विभागीय योजनाओं की जानकारी देने वाली पुस्तक ‘‘आगे आये लाभ उठायें‘‘ तथा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग तथा किसानों व महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। ग्रामीणों ने जनसंवाद शिविर में गांव की समस्याओं के बारे में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया को बताया, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को उन समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिये। 
कलेक्टर ने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने सारोला के ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों व गरीबों के कल्याण के लिए अनेको योजनाएं प्रारंभ की है। इन योजनाओं की जानकारी के अभाव में ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए ग्रामीणाों को योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जिले में सूचना एवं जनसंवाद शिविर आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्म निर्भर बने तथा अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारे। 
खुले में शौच करने वाले ग्रामीणों को सीटी बजाकर रोकेगी वानर सेना
  कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने सारोला में आयोजित इस जनसंवाद शिविर में ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि स्वच्छ रहकर हम अनेको बीमारियों से बच सकते है। उन्होंने कहा कि बीमारियों के इलाज पर जो धन राशि खर्च होती है उससे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होती है, अतः हमें स्वच्छ रहने की आदत डालना चाहिए। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने ग्रामीणों को खुले में शौच करने से गांव में बीमारियॉं फैलती है अतः खुले में शौच से ग्रामीणों को रोकने के लिये बच्चों की वानर सेना की मदद ली जायेगी। गांव-गांव में बच्चें सीटी बजाकर खुले में शौच करने से ग्रामीणों को रोकेंगे। उन्होंने बताया कि गांव-गांव में महिलाओं व पुरूषों के दल बनाकर सुबह 4-5 बजे से उन्हें गांव के खुले शौच वाले स्थानों पर तैनात किया जायेगा। खुले में शौच करने वाली महिलाओं को रोकने के लिए महिलाओं के दल कार्य करेंगे। जबकि पुरूषों को खुले में शौच करने से पुरूषों के दल रोकेंगे। 
अपने घरों मंे बनवायें स्वच्छ शौचालय
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुर्रे ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में ग्रामीणों को बताया। उन्होंने ग्रामीणों से अपने घरों में शौचालय निर्माण कराकर उसका उपयोग करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए गरीब परिवारों को सरकार सहायता भी उपलब्ध कराती है। उन्होनें ग्रामीणों से खुले में शौच बंद करने का आव्हान किया। जिला पंचायत के सीईओ श्री कुर्रे ग्रामीणों को समझाईश दी कि भोजन करने से पूर्व हाथ धोने की आदत जरूर डालें।
सूचना शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी
  ग्राम सारोला में आयोजित सूचना शिविर में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नायक ने ग्रामीणों को जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना, जननी एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना, बीमारी सहायता योजना के बारे में बताया। उप संचालक कृषि श्री देवके ने ग्रामीणों को खेती के नए-नए तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि उन्नत खेती करके कम लागत में अधिक फसल ली जा सकती है। उन्होंने किसानों को खेती की जैविक पद्धति अपनाने की भी सलाह दी। उपसंचालक उद्यानिकी सुश्री मेश्राम ने उद्यानिकी फसलों के लिए दी जाने वाली सहायता के बारे में तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री खान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना व स्नेह सरोकार योजना के बारे ग्रामीणों को बताया।





JANSAMPARK NEWS 23-2-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

दोनों विकासखण्ड के तहत प्रेरकों का साक्षात्कार संपन्न 

बुरहानपुर-( 23 फरवरी 2016 ) - जिले के दोनों विकासखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनपद स्तर पर प्रेरको का चयन लिखित एवं मौखिक साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। जिसमें बुरहानपुर के 21 एवं खकनार के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री श्री संजय सोलंकी, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक श्री प्रवीण गुप्ता उपस्थित रहे। यह कार्यवाही जिला पंचायत सभागृह में 23 फरवरी को  प्रातः 5 बजे से राज्य स्वच्छता मिशन भोपाल के विशेषज्ञ श्री रमेश अग्रवाल एवं श्री बी.एल.त्रिपाठी ने की।  
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-1 और 2 है।


क्रमांकः 79/179/सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो  

समाचार

कलेक्टर ने जनसुनवाई में आवेदकों की सुनी समस्याऐं 

आवेदनों का निराकरण करने अधिकारियों को दिये निर्देश 

बुरहानपुर-( 23 फरवरी 2016 ) - प्रति मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में होने वाली जनसुनवाई में व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने आवेदनों को संबधित विभागो को भेजकर समय सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष चाचा फकीरचंद वार्डवासियों ने साफ-सफाई हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को शीघ्रता से साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष ग्राम जसौंदी निवासी अशोक पिता बिसन ने अतिक्रमण हटाने हेतु गुहार लगाई। आवेदक ने बताया कि अनावेदक द्वारा अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाया है। कलेक्टर ने तहसीलदार बुरहानपुर को जांचकर अतिक्रमण हटाने कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 
कलेक्टर को जनसुनवाई में लालबाग निवासी कंचनबाई ने पेंशन ना मिलने की समस्या बताई। कंचनबाई ने कहा कि पिछले कई महिनों से पेंशन का लाभ नही मिल रहा है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि जांच कर आवेदक को पेंशन देना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जनसुनवाई में बीपीएल में नाम जुड़वाने, शौचालय, कब्जा, स्वास्थ्य उपचार, अतिक्रमण एवं शिक्षा ऋण सहित अन्य आवेदन प्रस्तुत किये गयें। जिसे निराकरण हेतु सम्बधित विभागों को भेजने की कार्यवाही की गई। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, श्रम पदाधिकारी श्री जी.स्वामी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.बामनिया एवं श्री जी.एस.सोलंकी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-3 है।

क्रमांकः 80/180/सचिन/प्रशासन/फोटो  

JANSAMPARK NEWS 22-2-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

तीन दिवसीय महिलाओं का स्वरोजगार स्वालंबी व्यवसायिक प्रशिक्षण 

संपन्न


महिलाओं ने सीखे सोयाबीन से बनें उत्पाद 


प्रशिक्षण का मुख्य उद््देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना 

बुरहानपुर - ( 22 फरवरी 2016 ) - के.वी.के. बुरहानपुर द्वारा स्वरोजगार स्वालम्बी तीन दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण में ग्राम पांतोडा, चिंचाला, लालबाग़ एवं सागरवाड़ी की लगभग 37 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसका मुख्य उद््देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जागरूक करना है। साथ ही कुपोषण की समस्या की जानकारी देना और महिलाओं को जानकारी देना कि वे कैसे इस समस्या से निजात पाने के साथ-साथ स्वरोजगार से जुड़ सकती है। 
वैज्ञानिक श्रीमति मोनिका जायसवाल द्वारा बताया गया कि महिलाओं को सोयाबीन का आहार में समावेश करना कितना आवश्यक है। जिस प्रकार आप अपने घर में अन्य खाद्यान्न जैसे गेहॅू, चावल, ज्वार, मक्का, उड़द, मूंग एवं तुवर दाल का भंडारण करते है। उसी प्रकार सोयाबीन का भी संग्रहण अवश्य करे। सोयाबीन का उपयोग 10 प्रतिशत अपने आहार में प्रतिदिन कर कुपोषण मुक्त हो सकते है। वैज्ञानिक मेघा विभूते ने कुपोषण को दूर करने के लिये सोयाबीन का महत्व बताया। राहुल सतारकर ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह गठन की प्रक्रिया समझाई। वैज्ञानिक अमोल देशमुख ने बताया कि कैसे महिलाऐ समूह द्वारा मुर्गीपालन एवं बकरी पालन व्यवसाय कर सकती है। प्रशिक्षण के पहले दिवस महिलाओं को सोयाबीन से बनने वाले विभिन्न उत्पाद जैसे सोया दूध, दही, पनीर एवं गुलाब जामुन बनाने की विधि बताई गई। दूसरे दिवस सोया बड़ी, पापड़, आटा व दाल बनाने की विधि के बारे में बताया गया एवं तीसरे दिन सोया नट्स, पपड़ी, पकोडे़ और हलवा बनाने की विधि बतलाई। वैज्ञानिकों ने उत्पादों की जानकारी के साथ-साथ उसे बनाकर उनका प्रदर्शन भी किया। ताकि ग्रामीण महिलाऐं इन उत्पादों को स्वयं तैयार कर स्वरोजगार से जुड सकें। इसके अलावा सोयाबीन की सही मात्रा में उपयोग कर अपने दैनिक आहार को और अधिक पौष्टिक बना सके। प्रसंस्करित सोयाबीन की एक किलो मात्रा में 10 किलो गेहॅू मिलाकर आटे का इस्तेमाल रोटी, पराठे या पुरी में करने से बच्चों में प्रोटीन की कमी से होने वाले कुपोषण एवं महिलाओं में खुन की कमी को दूर किया जा सकता है। प्रशिक्षण दौरान वैज्ञानिकों ने स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर के.वी.के के आफरीन सैय्यद, शकीलउद्वीन, नवीद एवं मनोज तायडे उपस्थित रहे। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-1 एवं 2 
क्रमांकः 74/174/सचिन/कृषि/फोटो 



समाचार

प्रत्येक ग्राम पंचायत में “किसान सभा” एक मार्च से

बुरहानपुर - ( 22 फरवरी 2016 ) - राज्य शासन के निर्देशानुसार कृषि से संबंधित विभिन्न सेवाओं के लिये एक मार्च से 15 अप्रैल तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभा का आयोजन किया जायेगा।
       प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली यह किसान सभाऐं दोपहर 2 बजे से सायं 5रू30 बजे तक सार्वजनिक स्थल पर आयोजित की जायेंगी। जिसके बारे में ग्राम कोटवार, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा मुनादी कर ग्रामीणों को किसान सभा की तिथि, समय और स्थान की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। इस ग्राम सभा में किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वाइल हैल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मनरेगा में मेरा खेत-मेरी माटी उपयोजना, कृषि वानिकी, कृषि उद्यानिकी, 2016 का खरीफ प्लान, जल संरचनाओं व फसल चक्र के संबंध में चर्चा की जायेगी।
क्रमांकः 75/175/सचिन/कृषि 
समाचार


नगरीय निकायों में मतदाता सूची तैयार करने 

रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त 

बुरहानपुर-( 22 फरवरी 2016 ) -  मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकायों हेतु 01 जनवरी 2016 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाना है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने नगर पालिका बुरहानपुर, नगर परिषद नेपानगर एवं शाहपुर के तहत मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये है। वहीं सहायक के रूप में नगर निगम आयुक्त एवं संबंधित सीएमओ सौंपे गये कार्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कलेक्टर ने नगर पालिका निगम बुरहानपुर के लिये एसडीएम श्री के.आर.बडोले को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार नगर परिषद नेपानगर के लिये एसडीएम नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार नेपानगर श्रीमती हेमलता सोलंकी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। नगर परिषद शाहपुर के लिये अतिरिक्त तहसीलदार श्री मुकेश काशिव को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति की है। वहीं अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल को अपीलीय प्राधिकारी बनाया गया है।  
क्रमांकः 76/176/सचिन/निर्वाचन 
समाचार

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत राज मिस्त्रीयों का प्रशिक्षण बुरहानपुर में 

24 तक 

खकनार में 25 से 27 फरवरी तक होगा प्रशिक्षण का आयोजन

बुरहानपुर-( 22 फरवरी 2016 ) - जिले में बुरहानपुर विकासखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिये मिस्त्रीयों की आवश्यकता है। इच्छुक मिस्त्री अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में संपर्क कर सकते है। इस दौरान कलस्टर स्तर पर राज मिस्त्रीयों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण 22 से प्रारंभ होकर 24 फरवरी तक चलेंगा। प्रशिक्षण का समय प्रातः 10 बजे से निर्धारित किया गया हैं। 
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि प्रशिक्षण बुरहानपुर विकासखण्ड में 23 फरवरी को ग्राम बंभाड़ा, बहादरपुर, चापोरा, बोदरली में संचालित होगा। वहीं 24 फरवरी को फोफनार, दर्यापुर और ईच्छापुर में प्रशिक्षण रखा गया है। प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाली 7 कलस्टर पंचायत होगी। मिस्त्रीयों को मास्टर टेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिये नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार खकनार विकासखण्ड में राज मिस्त्रीयों का प्रशिक्षण 25 से 27 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण 25 फरवरी को बाड़ाजैनाबाद, देड़तलाई, डोईफोड़िया एवं खकनार में आयोजित होगा। 26 फरवरी को नावरा, परेठा, शेखापुर, सिरपुर और 27 फरवरी को सिवल व तुकईथड़ में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। सीईओ ने उक्त प्रशिक्षण में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, कल्सटर ग्राम पंचायतों में कार्यरत समस्त मिस्त्रीयों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। 
क्रमांकः 77/177/सचिन/पं.ग्रा.वि.

समाचार

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनपद स्तर पर प्रेरकों का साक्षात्कार 

कार्यक्रम संपन्न 

बुरहानपुर-( 22 फरवरी 2016 ) - जनपद पंचायत बुरहानपुर हेतु स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनपद स्तर पर कार्य करने के लिये प्रेरको का चयन लिखित एवं मौखिक साक्षात्कार माध्यम से किया गया। यह जानकारी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री प्रवीण गुप्ता ने दी। उन्होनें बताया कि यह कार्यवाही जिला पंचायत सभागृह में भोपाल से आये विशेषज्ञों द्वारा प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक की गई। इसी प्रकार खकनार जनपद पंचायत हेतु कार्य करने के लिये प्रेरको का साक्षात्कार 23 फरवरी को प्रातः 5 बजे से जिला पंचायत सभागृह में आयोजन होगा।  
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-3 एवं 4


क्रमांकः 78/178/सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो  

JANSAMPARK NEWS 21-2-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

कलेक्टर ने छोटे बच्चों को पोलियो मुक्ति दवाई पिलाकर अभियान का 

शुभारंभ किया

बुरहानपुर - ( 21 फरवरी 2016 ) - जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो का द्वितीय चरण आज रविवार शुभारंभ हुआ। इस दौरान दाउदपुरा स्थित शासकीय युनानी औषधालय में स्थापित पोलियो बूथ को भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने गोद लेकर बच्चों को दवा पिलाने मंे सक्रिय योगदान दिया। 
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने बतौर मुख्य अतिथि अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। कलेक्टर ने पोलियो बूथ पर छोटे बच्चों को पोलियो मुक्ति दवाई पिलायी। उन्होनें कहा कि पोलियो अभियान 23 फरवरी तक जारी रहेगा। भारत में पोलियो अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। जिससे राष्ट्र में कोई भी बच्चा तथा आने वाली पीढ़ी निःशक्त नही रहे। इसलिये पोलियो की दवा पिलाना हर माता-पिता की जिम्मेदारी है। वह सही वक्त पर अपने बच्चों को पोलियो मुक्ति दवा पिलाये। आज गांव से लेकर नगर क्षेत्रों में पोलियो बूथो पर दवा का सेवन कराया जा रहा है। जिसमें भारतीय रेडक्रास सोसायटी जैसी अन्य संस्थाओं ने बूथों को गोद लेकर बच्चों को दवा पिलाने के कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान किया है। यह कार्य पुण्य समान है। सभी संस्थाऐं साधुवाद की पात्र हैं। कार्यक्रम में सीएमएचओ ने बताया बच्चों को विकलांग होने से बचाना है। तो 0 से 05 वर्ष तक पोलियो मुक्ति दवा अवश्य पिलाये। 
पोलियो शुभारंभ कार्यक्रम सिविल सर्जन डॉ.एम.के.गुप्ता, पार्षद श्री भैयालाल, युनानी चिकित्सा अधिकारी मुसर्रत किदवई, डॉ.तारिक साहेब, श्रीमती तसनीम मर्चेन्ट, डॉ.अशोक गुप्ता, हसन साहब, मोहम्मद मर्चेन्ट, परवेज खान बहादुर, रियाजुल हक अंसारी, कृष्णदास गांधी, हिरालाल शर्मा, डॉ. शास्त्री सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 
क्रमांकः 73/173/सचिन/स्वास्थ्य/फोटो 


JANSAMPARK NEWS 20-2-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों ने जाने मौसमी बीमारियों के लक्षण एवं उपाय 
बीएसडब्ल्यू के छात्र ने स्कूली विद्यार्थियों को दिये बीमारियों की रोकथाम हेतु आयुर्वेदिक टीप्स
बुरहानपुर-( 20 फरवरी 2016 ) - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड समन्वयक श्री महेश कुमार खराडे़ के निर्देशानुसार बीएसडब्ल्यू के छात्र राजू माझी को प्रदत्त ग्राम प्रयोगशाला हतनूर में आज स्कूली छात्र/छात्राओं को ग्रामीणों में फैलने वाली बीमारियां के बारे में प्रोजेक्टर द्वारा चित्रों के माध्यम से जानकारी दी गई। जिसमें बीमारियों के लक्षण एवं उनके नियंत्रण के उपाय भी बताये गये। 
श्री माझी ने बताया कि हमारे घर के आसपास जो पानी गढ्ढो एवं नालियों में एकत्रित होता है। उसमें मच्छर पैदा होते है वह मच्छर जलस्त्रोतो जैसे कुआं, तालाब, हैण्डपम्प, नदी आदि को भी प्रदूषित करते है। जिससे हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां फैलती है जो कभी-कभी जानलेखा साबित होती है। जैसें मलेरिया, डायरी, उल्टी दस्त, हैजा, पीलिया, पेचिस, डेंगू, फूड पायीजिनिंग, टाईफाइट्स, टीबी, त्वचा रोग, खुजली आदि बीमारियों होने की संभावना होती है। 
स्कूली विद्यार्थियों को बतायें बीमारियों की रोकथाम के उपाय 
उन्होनें बताया कि अधिकतर बीमारियां गंदे पानी पीने, गंदे पानी से नहाने एवं दूषित भोजन खाने से तथा खुले में शौच करने से होती है। इन सभी से बचाव हेतु हमें सर्वप्रथम खुले में शौच बंद करना होगा। क्योंकि जब हम खुले में शौच करते हैं, तो बारिश के मौसम में वह मल पानी के साथ बहता हुआ हमारे पेयजल स्त्रोतों को दूषित करता है। इसी प्रकार मल गर्मी के दिनों में सूखने के बाद मिटट्ी में मिलकर धुल के माध्यम से हमारे घर, भोजन एवं यहा तक की श्वास के जरिये हमारे शरीर में पहुंचता है। जिससे हम बीमार होकर कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते है। इसलिये हम खुले में शौच बंद करें। अपने परिवार, पडोसियों, मित्रों एवं ग्रामीणों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करें जिससे वे खुले में शौच करना बंद करें। शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोये, भोजन करने से पूर्व एवं बाद में अच्छे से हाथ धोये, पानी को उबालकर पीये, स्वच्छ भोजन करें आदि के बारे में समझाईश दी। उन्होनें कब्ज, पेट दर्द, अतिसार, सर्दी जुखाम, खांसी, खुजली व दाद जैसी बीमारियों के उपचार हेतु घर में उपलब्ध औषधियों पौधों एवं मसालों के माध्यम से डॉक्टर ना मिलने की स्थिति में स्वयं प्राथमिक उपचार कर बीमारियों की रोकथाम करने के टीप्स भी बच्चों को बतायें। इस अवसर पर माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधानपाठक अनिता भोजने, शिक्षक आशीष वाणी, शिल्पा शेवाडे़ तथा प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधानपाठक चुन्नीलाल उपाध्याय, कैलाश कोटवे एवं सुरेखा सरोदे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।  


क्रमांकः 69/169/सचिन/ज.अ.प./फोटो 
समाचार
कलेक्टर ने दो प्रकरणों में 25-25 हजार रूपये किये स्वीकृत
बुरहानपुर - ( 20 फरवरी 2016 ) - जिले में ताप्ती पुल पर अज्ञात वाहन से दुर्घटना में रास्तीपुरा निवासी योगेश महाजन की मृत्यु हो गयी थी। 
       क्लेम सेटलमेंट कमिश्नर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने इस वाहन दुर्घटना प्रकरण में सोलेशियम फण्ड योजनान्तर्गत 25 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह सहायता राशि मृतक के निकटतम वारीस पिता श्री तुलसीराम को दी जायेगी। दूसरे प्रकरण में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ग्राम झिरी के पास अज्ञात वाहन दुर्घटना में शिकारपुरा निवासी हरी महाजन की मृत्यु होने पर वारीस पत्नि सरलाबाई को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदत्त की जायेगी। 
क्रमांकः 70/170/सचिन/प्रशासन 
समाचार
एमडीएम के तहत प्राथमिक शालाओं को खाद्यान्न आवंटित 
बुरहानपुर-( 20 फरवरी 2016 ) - जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 482 प्राथमिक शालाओं के लिए कुल 2526.68 क्विंटल खाद्यान्न कोटा उपलब्ध कराया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि एडीएम कार्यक्रम के तहत माह जनवरी, फरवरी एवं मार्च हेतु 2035.06 क्विंटल गेहूँ और 491.62 क्विंटल चांवल खाद्यान्न शालावार आवंटन जारी कर दिया गया है। श्री कुर्रे ने नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक को अच्छी किस्म खाद्यान्न प्रदाय करने के निर्देश दिये है। 
क्रमांकः 71/171/सचिन/पं.ग्रा.वि.

JANSAMPARK NEWS 19-2-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या व शिकायत निवारण शिविरों का 

आयोजन 
बुरहानपुर-( 19 फरवरी 2016 ) - जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या व शिकायतों के निराकरण हेतु शिविरों का आयोजन किया गया है। इस विशेष अभियान के तहत माह फरवरी एवं मार्च 2016 में विद्युत कम्पनी क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक वितरण केन्द्र एवं झोन स्तर पर उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर लगाये जायेंगे। 
इन स्थानों पर लगाये जायेगें शिविर
विद्युत उपभोक्ता की शिकायतों व समस्याओं का निराकरण हेतु शिविर लगाये जायेगें। यह शिविर बुरहानपुर में 23 फरवरी को, 25 फरवरी को शाहपुर में, लोनी में 2 मार्च, डोईफोड़िया में 8 मार्च, सारोला में 9 मार्च, बड़गांव में 13 मार्च और 14 मार्च को खकनार में लगाया जायेगा। इसी प्रकार ईच्छापुर में 24 फरवरी को, 25 फरवरी खामनी, 26 फरवरी फोपनार, 29 फरवरी चापोरा, निम्बोला में 5 मार्च, नेपानगर 10 मार्च व डाभियाखेड़ा में 11 मार्च को शिविर आयोजित होगा। वहीं बुरहानपुर शहर में 23 फरवरी 2016 को विद्युत उपभोक्ता की शिकायत व समस्याओं का निराकरण शिविर के माध्यम से होगा। 
क्रमांकः 63/163/सचिन/विद्युत
समाचार

निःशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर 28 को 

बुरहानपुर-( 19 फरवरी 2016 ) - इंदौर संभाग हेतु श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल राजकोट द्वारा 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क हृृदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर स्कीम नंबर 54 ए.बी.रोड़ स्थित सत्य साई विद्या विहार स्कूल इंदौर में संचालित होगा। शिविर में ऐसे परिवार जिनकी मासिक आय 15 हजार रूपये से कम है। परीक्षण उपरांत चिन्हित कर उनका ऑपरेशन में होने वाले व्यय का वहन श्री सत्य साई हार्ट हास्पिटल राजकोट द्वारा किया जाना है। मरीज की उम्र 3 से 60 वर्ष होनी चाहिए। ऑपरेशन का निर्णय डॉक्टर की सलाह के अनुसार लिया जायेगा। कैम्प में ए.एस.डी., वी.एस.डी., पी.डी.ए. हृृदय से जुड़ी वाल्व की समस्या एवं विभिन्न हृृदय रोगों के निदान के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा परामर्श दिया जायेंगा। जिले में ऐसे मरीज जिन्हें हृृदय रोग उपचार की आवश्यकता है। वे इस शिविर का लाभ ले सकते है। विस्तृत जानकारी एवं पंजीयन के लिये धीनेन्द्रसिंह मो.नं.99936-77600 एवं विकाख खरे 95840-00741 से संपर्क करें।  
क्रमांकः 64/164/सचिन/स्वास्थ्य
समाचार

ग्राम पंचायतों में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने 

कलेक्टर ने किये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण 

अधिकारी नियुक्त 

बुरहानपुर-( 19 फरवरी 2016 ) -  मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों हेतु 01 जनवरी 2016 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाना है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने बुरहानपुर एवं खकनार विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों के तहत मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये है। इनके सहायक के रूप में बुरहानपुर एवं खकनार जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी तैनान किया गया है। बुरहानपुर विकासखण्ड के लिये एसडीएम श्री के.आर.बडोले को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार खकनार विकाखण्ड हेतु एसडीएम नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार खकनार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल को अपीलीय प्राधिकारी बनाया गया है।  
क्रमांकः 65/165/सचिन/निर्वाचन

समाचार

हर दो गांव के लिये एक कृषक मित्र या एक कृषक दीदी का होगा चयन 

बुरहानपुर-( 19 फरवरी 2016 ) - राज्य शासन निर्देशानुसार जिले में आत्मा योजनान्तर्गत हर दो गांव के लिये पुनः नवीन प्रक्रिया के तहत एक कृषक मित्र या कृषक दीदी का चयन होगा। यह जानकारी सभी ग्राम पंचायतों में दी जा रही है।
आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि  आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष एवं 8 वी कक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही उसके नाम कृषि भूमि होना चाहिए। जिस गांव के लिये आवेदन किया जा रहा हो उस गांव का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदन पत्र 25 फरवरी 2016 से जिला कृषि विभाग कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। आवेदन पत्र पूर्ण दस्तावेज के साथ 22 मार्च 2016 सायं 5 बजे तक उक्त कार्यालय में जमा किये जायेंगे। विस्तृत जानकारी संबंधित क्षेत्र ग्राम पंचायत कार्यालय और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।  
क्रमांकः 66/166/सचिन/आत्मा


समाचार

कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग की गहन समीक्षा 

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत लक्ष्य जल्द से जल्द पूर्ण करें-

श्रीमती सिंथिया 

संस्थागत प्रसव बढ़ाने के दिये निर्देश 

बुरहानपुर-( 19 फरवरी 2016 ) - जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न योजना के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर सभागृह में संपन्न हुई। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य संपादन नही होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी मेडिकल ऑफीसर को निर्देश दिये कि 15 दिवस में लक्ष्य पूर्ण कर ले। उन्होनें परिवार कल्याण कार्यक्रम का लक्ष्य 20 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव ना होने पर चिंता प्रकट करते हुए जिले के प्रत्येक डिलेवरी पाईंट पर डिलेवरी कराना सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए सिविल सर्जन बुरहानपुर को शहरी क्षेत्र अंतर्गत संस्थागत प्रसव की मॉनीटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिये आदेशित किया। कलेक्टर ने मेडिकल आफीसर को निर्देश देते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत हितग्राहियों को 7 दिवस में भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। 
वहीं पल्स पोलियों, बाल सुरक्षा कार्यक्रम, बाल सुरक्षा माह, मिशन इन्द्रधनुष, राष्ट्रीय कृमिनाशक कार्यक्रम की रिर्पोटिंग करने, एमसीटीएस सॉफ्टवेयर में अपडेशन शत-प्रतिशत करने, आशा कार्यकर्ताओं को नियमित मानदेय भुगतान करने तथा हार्ड टू-रिच क्षेत्र में अनिवार्यतः टीकाकरण सत्र आयोजित करने के निर्देश सभी मेडिकल आफीसरों को दिये। बैठक में डॉ.बी.डी.गट्टानी, डीपीएम श्री प्रवीण भार्गव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 
क्रमांकः 67/167/सचिन/स्वास्थ्य/फोटो 


समाचार

राज्य स्तरीय दल ने बुरहानपुर के नवाचारों को सराहा 

तीन दलों ने किया बुरहानपुर की आंगनवाड़ी केन्द्रों का अवलोकन 

बुरहानपुर-( 19 फरवरी 2016 ) - जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों में शाला पूर्व शिक्षा की सुदृृढ़ता बढ़ाने, कुपोषण में कमी लाने तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों को नर्सरी प्ले स्कूल के रूप में विकसित करने के किये जा रहे प्रयासों का अवलोकन करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती मायासिंह के निर्देशानुसार भोपाल एवं इंदौर के दलों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों का अवलोकन किया गया। दलों ने बुरहानपुर में आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों तथा अल्प लागत से निर्मित शैक्षणिक सामग्रियों का अवलोकन किया। बुरहानपुर में विभिन्न नवाचारों जैसें बच्चों की कुर्सिया, युनिफार्म, हैण्डवाश युनिट, फैन्सी डेªस, शिशु विकास कार्ड, टायर के झुले एवं टीफिन आदि नवाचारों की सराहना की। दल सदस्यों ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों से चर्चा भी की। 
अपर संचालक श्री आर.पी.रमणवाल ने न्यामतपुरा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में बनाये गये ब्रेस्ट फीडिंग कार्नर का शुभारंभ किया तथा जाकीर हुसैन कॉलेज में संचालित पूर्व प्राथमिक शाला शिक्षा पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इन दलों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र शिकारपुरा, नेहरू नगर, न्यामतपुरा एवं इतवारा का अवलोकन किया। बुरहानपुर में किये जा रहे नवाचारों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। बुरहानपुर में आये तीन दलों में प्रथम राज्य स्तरीय दल में अपर संचालक के साथ स्टेट कन्सलटेंट युनिसेफ सुश्री चेतना, सहायक संचालक श्रीमती उषा शर्मा सम्मिलित थी। इसी प्रकार दो जिला स्तरीय दल जिला कार्यक्रम अधिकारी इंदौर श्री सी.एल.पासी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी भोपाल श्री संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में जिले की आंगनवाड़ी केन्द्रों को देखा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बुरहानपुर अब्दुल गफ्फार खान तथा सभी परियोजना अधिकारी भी उपस्थित थे। 
क्रमांकः 68/168/सचिन/म.बा.वि./फोटो 


JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...