जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
कलेक्टर ने छोटे बच्चों को पोलियो मुक्ति दवाई पिलाकर अभियान का
शुभारंभ किया
बुरहानपुर - ( 21 फरवरी 2016 ) - जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो का द्वितीय चरण आज रविवार शुभारंभ हुआ। इस दौरान दाउदपुरा स्थित शासकीय युनानी औषधालय में स्थापित पोलियो बूथ को भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने गोद लेकर बच्चों को दवा पिलाने मंे सक्रिय योगदान दिया।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने बतौर मुख्य अतिथि अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। कलेक्टर ने पोलियो बूथ पर छोटे बच्चों को पोलियो मुक्ति दवाई पिलायी। उन्होनें कहा कि पोलियो अभियान 23 फरवरी तक जारी रहेगा। भारत में पोलियो अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। जिससे राष्ट्र में कोई भी बच्चा तथा आने वाली पीढ़ी निःशक्त नही रहे। इसलिये पोलियो की दवा पिलाना हर माता-पिता की जिम्मेदारी है। वह सही वक्त पर अपने बच्चों को पोलियो मुक्ति दवा पिलाये। आज गांव से लेकर नगर क्षेत्रों में पोलियो बूथो पर दवा का सेवन कराया जा रहा है। जिसमें भारतीय रेडक्रास सोसायटी जैसी अन्य संस्थाओं ने बूथों को गोद लेकर बच्चों को दवा पिलाने के कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान किया है। यह कार्य पुण्य समान है। सभी संस्थाऐं साधुवाद की पात्र हैं। कार्यक्रम में सीएमएचओ ने बताया बच्चों को विकलांग होने से बचाना है। तो 0 से 05 वर्ष तक पोलियो मुक्ति दवा अवश्य पिलाये।
पोलियो शुभारंभ कार्यक्रम सिविल सर्जन डॉ.एम.के.गुप्ता, पार्षद श्री भैयालाल, युनानी चिकित्सा अधिकारी मुसर्रत किदवई, डॉ.तारिक साहेब, श्रीमती तसनीम मर्चेन्ट, डॉ.अशोक गुप्ता, हसन साहब, मोहम्मद मर्चेन्ट, परवेज खान बहादुर, रियाजुल हक अंसारी, कृष्णदास गांधी, हिरालाल शर्मा, डॉ. शास्त्री सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
क्रमांकः 73/173/सचिन/स्वास्थ्य/फोटो
No comments:
Post a Comment