Friday, 26 February 2016

JANSAMPARK NEWS 19-2-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या व शिकायत निवारण शिविरों का 

आयोजन 
बुरहानपुर-( 19 फरवरी 2016 ) - जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या व शिकायतों के निराकरण हेतु शिविरों का आयोजन किया गया है। इस विशेष अभियान के तहत माह फरवरी एवं मार्च 2016 में विद्युत कम्पनी क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक वितरण केन्द्र एवं झोन स्तर पर उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर लगाये जायेंगे। 
इन स्थानों पर लगाये जायेगें शिविर
विद्युत उपभोक्ता की शिकायतों व समस्याओं का निराकरण हेतु शिविर लगाये जायेगें। यह शिविर बुरहानपुर में 23 फरवरी को, 25 फरवरी को शाहपुर में, लोनी में 2 मार्च, डोईफोड़िया में 8 मार्च, सारोला में 9 मार्च, बड़गांव में 13 मार्च और 14 मार्च को खकनार में लगाया जायेगा। इसी प्रकार ईच्छापुर में 24 फरवरी को, 25 फरवरी खामनी, 26 फरवरी फोपनार, 29 फरवरी चापोरा, निम्बोला में 5 मार्च, नेपानगर 10 मार्च व डाभियाखेड़ा में 11 मार्च को शिविर आयोजित होगा। वहीं बुरहानपुर शहर में 23 फरवरी 2016 को विद्युत उपभोक्ता की शिकायत व समस्याओं का निराकरण शिविर के माध्यम से होगा। 
क्रमांकः 63/163/सचिन/विद्युत
समाचार

निःशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर 28 को 

बुरहानपुर-( 19 फरवरी 2016 ) - इंदौर संभाग हेतु श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल राजकोट द्वारा 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क हृृदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर स्कीम नंबर 54 ए.बी.रोड़ स्थित सत्य साई विद्या विहार स्कूल इंदौर में संचालित होगा। शिविर में ऐसे परिवार जिनकी मासिक आय 15 हजार रूपये से कम है। परीक्षण उपरांत चिन्हित कर उनका ऑपरेशन में होने वाले व्यय का वहन श्री सत्य साई हार्ट हास्पिटल राजकोट द्वारा किया जाना है। मरीज की उम्र 3 से 60 वर्ष होनी चाहिए। ऑपरेशन का निर्णय डॉक्टर की सलाह के अनुसार लिया जायेगा। कैम्प में ए.एस.डी., वी.एस.डी., पी.डी.ए. हृृदय से जुड़ी वाल्व की समस्या एवं विभिन्न हृृदय रोगों के निदान के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा परामर्श दिया जायेंगा। जिले में ऐसे मरीज जिन्हें हृृदय रोग उपचार की आवश्यकता है। वे इस शिविर का लाभ ले सकते है। विस्तृत जानकारी एवं पंजीयन के लिये धीनेन्द्रसिंह मो.नं.99936-77600 एवं विकाख खरे 95840-00741 से संपर्क करें।  
क्रमांकः 64/164/सचिन/स्वास्थ्य
समाचार

ग्राम पंचायतों में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने 

कलेक्टर ने किये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण 

अधिकारी नियुक्त 

बुरहानपुर-( 19 फरवरी 2016 ) -  मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों हेतु 01 जनवरी 2016 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाना है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने बुरहानपुर एवं खकनार विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों के तहत मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये है। इनके सहायक के रूप में बुरहानपुर एवं खकनार जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी तैनान किया गया है। बुरहानपुर विकासखण्ड के लिये एसडीएम श्री के.आर.बडोले को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार खकनार विकाखण्ड हेतु एसडीएम नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार खकनार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल को अपीलीय प्राधिकारी बनाया गया है।  
क्रमांकः 65/165/सचिन/निर्वाचन

समाचार

हर दो गांव के लिये एक कृषक मित्र या एक कृषक दीदी का होगा चयन 

बुरहानपुर-( 19 फरवरी 2016 ) - राज्य शासन निर्देशानुसार जिले में आत्मा योजनान्तर्गत हर दो गांव के लिये पुनः नवीन प्रक्रिया के तहत एक कृषक मित्र या कृषक दीदी का चयन होगा। यह जानकारी सभी ग्राम पंचायतों में दी जा रही है।
आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि  आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष एवं 8 वी कक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही उसके नाम कृषि भूमि होना चाहिए। जिस गांव के लिये आवेदन किया जा रहा हो उस गांव का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदन पत्र 25 फरवरी 2016 से जिला कृषि विभाग कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। आवेदन पत्र पूर्ण दस्तावेज के साथ 22 मार्च 2016 सायं 5 बजे तक उक्त कार्यालय में जमा किये जायेंगे। विस्तृत जानकारी संबंधित क्षेत्र ग्राम पंचायत कार्यालय और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।  
क्रमांकः 66/166/सचिन/आत्मा


समाचार

कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग की गहन समीक्षा 

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत लक्ष्य जल्द से जल्द पूर्ण करें-

श्रीमती सिंथिया 

संस्थागत प्रसव बढ़ाने के दिये निर्देश 

बुरहानपुर-( 19 फरवरी 2016 ) - जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न योजना के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर सभागृह में संपन्न हुई। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य संपादन नही होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी मेडिकल ऑफीसर को निर्देश दिये कि 15 दिवस में लक्ष्य पूर्ण कर ले। उन्होनें परिवार कल्याण कार्यक्रम का लक्ष्य 20 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव ना होने पर चिंता प्रकट करते हुए जिले के प्रत्येक डिलेवरी पाईंट पर डिलेवरी कराना सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए सिविल सर्जन बुरहानपुर को शहरी क्षेत्र अंतर्गत संस्थागत प्रसव की मॉनीटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिये आदेशित किया। कलेक्टर ने मेडिकल आफीसर को निर्देश देते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत हितग्राहियों को 7 दिवस में भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। 
वहीं पल्स पोलियों, बाल सुरक्षा कार्यक्रम, बाल सुरक्षा माह, मिशन इन्द्रधनुष, राष्ट्रीय कृमिनाशक कार्यक्रम की रिर्पोटिंग करने, एमसीटीएस सॉफ्टवेयर में अपडेशन शत-प्रतिशत करने, आशा कार्यकर्ताओं को नियमित मानदेय भुगतान करने तथा हार्ड टू-रिच क्षेत्र में अनिवार्यतः टीकाकरण सत्र आयोजित करने के निर्देश सभी मेडिकल आफीसरों को दिये। बैठक में डॉ.बी.डी.गट्टानी, डीपीएम श्री प्रवीण भार्गव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 
क्रमांकः 67/167/सचिन/स्वास्थ्य/फोटो 


समाचार

राज्य स्तरीय दल ने बुरहानपुर के नवाचारों को सराहा 

तीन दलों ने किया बुरहानपुर की आंगनवाड़ी केन्द्रों का अवलोकन 

बुरहानपुर-( 19 फरवरी 2016 ) - जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों में शाला पूर्व शिक्षा की सुदृृढ़ता बढ़ाने, कुपोषण में कमी लाने तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों को नर्सरी प्ले स्कूल के रूप में विकसित करने के किये जा रहे प्रयासों का अवलोकन करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती मायासिंह के निर्देशानुसार भोपाल एवं इंदौर के दलों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों का अवलोकन किया गया। दलों ने बुरहानपुर में आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों तथा अल्प लागत से निर्मित शैक्षणिक सामग्रियों का अवलोकन किया। बुरहानपुर में विभिन्न नवाचारों जैसें बच्चों की कुर्सिया, युनिफार्म, हैण्डवाश युनिट, फैन्सी डेªस, शिशु विकास कार्ड, टायर के झुले एवं टीफिन आदि नवाचारों की सराहना की। दल सदस्यों ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों से चर्चा भी की। 
अपर संचालक श्री आर.पी.रमणवाल ने न्यामतपुरा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में बनाये गये ब्रेस्ट फीडिंग कार्नर का शुभारंभ किया तथा जाकीर हुसैन कॉलेज में संचालित पूर्व प्राथमिक शाला शिक्षा पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इन दलों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र शिकारपुरा, नेहरू नगर, न्यामतपुरा एवं इतवारा का अवलोकन किया। बुरहानपुर में किये जा रहे नवाचारों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। बुरहानपुर में आये तीन दलों में प्रथम राज्य स्तरीय दल में अपर संचालक के साथ स्टेट कन्सलटेंट युनिसेफ सुश्री चेतना, सहायक संचालक श्रीमती उषा शर्मा सम्मिलित थी। इसी प्रकार दो जिला स्तरीय दल जिला कार्यक्रम अधिकारी इंदौर श्री सी.एल.पासी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी भोपाल श्री संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में जिले की आंगनवाड़ी केन्द्रों को देखा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बुरहानपुर अब्दुल गफ्फार खान तथा सभी परियोजना अधिकारी भी उपस्थित थे। 
क्रमांकः 68/168/सचिन/म.बा.वि./फोटो 


No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...