जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
स्कूलों-आंगनवाड़ियों में बच्चों को खिलाई गई कृमिनाशक एलबेन्डाजोल गोली
कलेक्टर ने स्कूली छात्राओं को वितरित की कृमिनाशक गोली
बुरहानपुर - ( 10 फरवरी 2016 ) - ‘नेशनल डी वर्मिंग डे‘‘ पर बुधवार को जिले में समस्त स्कूलो-आंगनवाड़ियो में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेन्डाजोल खिलाई गई। जिले में इस अभियान की शुरूआत शासकीय सावित्रीबाई फूले कन्या शाला बुरहानपुर से की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने स्कूली छात्राओं को कृमिनाशक गोली वितरित की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी, सिविल सर्जन डॉ.एम.के.गुप्ता, भोपाल से आये ओ.आई.सी.श्री कमलेश मिश्रा एवं सविता ठाकुर, एनडीडी कॉडिनेटर श्री देवेन्द्र चौधरी, प्राचार्य श्री सै.अतीकअली, डॉ.सतीश नवलखे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री, जिला पोषण सलाहकार प्रीति गौर सहित अन्य अधिकारीगण व स्कूली छात्राऐं उपस्थित रही। कलेक्टर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार के कृमि घर कर जाते है। जिसके कारण हम जो खाना खाते है वह पूरा शरीर में नही लग पाता। इसके लिये यदि हम कृमिनाशक गोली खा ले तो यह कीड़े मर कर बाहर निकल जाते है। जिससे हमारी काया निरोगी हो जाती है। उन्होनें कहा कि छात्राऐं अपने घर जाकर माता-पिता को भी कृमिनाशक गोली के बारे में बताये। साथ ही अपने घर में छोटे भाई-बहन को भी इस गोली का सेवन कराये। जो बच्चंे इस औषधि का सेवन करने से वंचित रह जायें। उन्हें मॉप-अप दिवस-15 फरवरी 2016 को कृमिनाषक गोली जरूर खिलवाऐं। यह गोली सभी आंगनवाडी केन्द्रो, षासकीय/निजी स्कूलांे के माध्यम से निःषुल्क दी जा रही है। कलेक्टर ने स्कूली छात्राओं को‘ स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिये समझाईश दी। उन्होनें कहा कि अपने घर आंगन तथा आसपास साफ-सफाई रखें। किसी प्रकार की गंदगी ना होने दे। साथ ही दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के लिये प्रेरित करें।
क्रमांकः 35/135/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
नोडल अधिकारियों ने ग्रामीणों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
बुरहानपुर - ( 10 फरवरी 2016 ) - जिले में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने हर संभव प्रयास जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को भी नोडल अधिकारियों ने आवंटित ग्राम पंचायतों का दौरा किया।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशन में ग्राम मंगरूल में जिला योजना अधिकारी श्री बी.एस.वसुनिया, एडीओ श्री विनायक पाटील, सरपंच, सचिव एवं शिक्षकगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एवं ग्रामीणजनों ने स्कूली विद्यार्थियों की जागरूकता रैली निकालकर शौचालय निर्माण और गांव को स्वच्छ बनाने ग्रामीणों को प्रेरित किया। साथ ही उन्होनें ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। सफाई हेतु ग्रामीणों से कहा गया कि पशु गोबर एवं अन्य कचरा गांव के बाहर चिन्हित स्थान पर ही डाले। ताकि गांव स्वच्छ और संुदर बन सके। इस दौरान मचलपुरा में स्कूल व आंगनवाड़ी भवनों में जाकर कृमिनाशक व मिशन इन्द्रधनुष की जानकारी भी ली। वहीं अधिकारियों ने स्कूल में बच्चों के लिये बनाये जा रहे मध्यान्ह भोजन को देखा। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत चुलखान में जन अभियान परिषद श्री महेश कुमार खराडे़ ने ग्रामीणों बैठक कर शौचालय निर्माण व स्वच्छता हेतु सरपंच, सचिव, पंचों ने ग्रामीणों से घर-घर संपर्क कर निर्मित शौचालयों का उपयोग कर खुले में शौच ना करने की समझाईश दी। वहीं इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाये जा रहे भवनों को देखा एवं जहां शौचालय निर्माण नहीं किया जा रहा है। उन्हें सर्वप्रथम शौचालय निर्माण के लिये आग्रह किया। ग्राम में सड़क पर बह रहे गंदे पानी के लिये नालियों को व्यवस्थित करने सचिव को निर्देशित दिये किया। वहीं ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी के लिये शिक्षा के व्यापक और बेहतर मौके, किसानों के हाथों में ताकत, मध्य प्रदेश में आदिवासी कल्याण कार्यक्रमों में अमल सम्बधी फोल्डर वितरित किये गये।
क्रमांकः 36/136/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
लापरवाही बरतने पर 8 शालाओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी
बुरहानपुर - ( 10 फरवरी 2016 ) - जिले में शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत गैर अनुदान प्राप्त सभी निजी शालाओं में वर्ष 2014-15 तक अध्ययनरत बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति की राशि जारी की जाना है। उक्त राशि उन्हीं शालाओं को जारी की जायेंगी। जिन्होंने वर्ष 2014-15 तक अध्ययनरत बच्चों की एज्यूकेशन पोर्टल के आरटीई माड्यूल्स में प्रविष्टि कर जानकारी लॉक कर हार्डकॉपी जिला शिक्षा केन्द्र बुरहानपुर में जमा की है। जिन शालाओं द्वारा विद्यार्थियों की पोर्टल पर एन्ट्री नहीं की है ऐसी शालाओं को जिला परियोजना समन्वयक श्री जे.एल.रघुवंशी ने कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये है। जिनमें इंदिरा मान्टेसरी मा.शाला, न्यू जैन हैप्पी, नवल नगर मान्टेसरी झीरी, आक्सफोर्ड स्कूल झिरी, एक्सलेंट कीड्स, एम.के.मेमोरियल कान्वेट स्कूल, पाणेनी विद्यालय सिरपुर एवं सरस्वती शिशु मंदिर देड़तलाई शामिल है।
क्रमांकः 37/137/सचिन/शिक्षा
समाचार
स्वच्छता का संदेश लेकर ग्राम खामनी में निकाली रैली
बुरहानपुर - ( 10 फरवरी 2016 ) - ग्रा
म पंचायत खामनी में लोक निर्माण विभाग व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाद्यान में जनचेतना व स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। रैली को नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री सुनिल कुमार मालवी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गॉव के विभिन्न मार्गाे से होते हुए माध्यमिक शाला में समाप्त हुई। रैली में सरपंच श्रीमती माधुरी लक्ष्मण महाजन, सचिव शैलेश पाटील, श्री मुरलीधर पाटील, श्री ज्ञानेश्वर चौधरी, श्री रमेश महाजन, श्री कमलेश महाजन, श्री मनोहर तायडे़ आदि ग्रामीणजन शामिल हुए। रैली का उददेश्य ग्राम को खुले में शौच मुक्त बनाना है। वहीं गांव को गंदगी से मुक्त करना है। इस दौरान सभी युवाओं और ग्रामीणो एवं छात्रो को स्वच्छता कि शपथ जिला युवा समन्वयक श्री अजीज डिप्टी ने दिलाई। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा समुह विक्की कटियारे, निसार पिंजारी एवं एजाज अंसारी रहे।
क्रमांकः 38/138/सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
|
Friday, 12 February 2016
JANSAMPARK NEWS 10-2-16
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
नये ब्लॉग में आपका स्वागत हें.इस ब्लॉग का उद्येश्य समस्त जिले वासियों को प्रदेश सरकार की महत्वकांशी एवं जन हितेषी योजनाओ की जानकारी उपलब्ध ...
-
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...





No comments:
Post a Comment