Monday 28 April 2014

JANSAMPARK NEWS 28-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा चुनाव-2014
वारोली में शांतिपूर्ण मतदान
बुरहानपुर/28 अप्रैल, 2014/ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ग्राम वारोली में आज पुनः मतदान कराया गया। शाम 5.30 बजे तक 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। वारोली ग्राम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री काशीराम बड़ोले डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, एसडीओपी नेपानगर श्री किरण लशकरकर आदि ग्राम वारोली में मौजूद थे।
    मतदान में जनता का उत्साह देखा गया। चुनाव निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया है।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न

क्रमांकः 313/अप्रैल/2014
दैनिक वेतनभोगियों के वेतन में वृद्धि
बुरहानपुर/28 अप्रैल, 2014/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा परिवर्तनशील महंगाई भत्ते का लाभ देते हुए दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों का दैनिक और मासिक दरें पुनः निर्धारित की है। अब अकुशल दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को 5845 रूपये, अर्धकुशल श्रमिकों को 5975 रूपयें और कुशल श्रमिकों को 6125 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेंगा। इसी प्रकार नवीन निर्धारित दर प्रतिदिन अकुशल श्रमिकों को 211, अर्धकुशल श्रमिकों को 216 रूपये और कुशल श्रमिकों को प्रतिदिन 221 रूपये मिलेंगे।
क्रमांकः 314/अप्रैल/2014

Sunday 27 April 2014

JANSAMPARK NEWS 27-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
वारोली के लिए मतदान दल रवाना
श्री सिंगाडे़ सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त
बुरहानपुर/27 अप्रैल, 2014/ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज 28 अप्रैल, 2014 को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र वारोली (विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर) में पुनः मतदान कराया जायेगा। जिसके लिये आज कलेक्टेªट से मतदान दल रवाना हो गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर श्री काशीराम बड़ोले और तहसीलदार श्री आर.के.श्रीवास्तव मौजूद थे।
    मतदान दल का पीठासीन अधिकारी श्री प्राणवीर सिसोदिया को बनाया गया है तथा रिजर्व पीठासीन अधिकारी श्री मुकेश मिश्रा को बनाया गया है तथा डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ को इस क्षेत्र का सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री सिंगाडे़ चुनाव के साथ-साथ कानून और व्यवस्था पर भी नजर रखेंगे। ग्राम वारोली मतदान केन्द्र क्रमांक 279 प्राथमिक शाला भवन में रखा गया है। इस क्षेत्र के सभी मतदाताओं को पुनः मतदाता पर्ची वितरित कर दी गयी है तथा क्षेत्र में डोंडी पिटवायी गयी है। इस मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में 962 मतदाता हैं।
शुष्क दिवस
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने 26 अप्रैल शाम 6 बजे से 28 अप्रैल शाम 6 बजे तक वारोली क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क अवधि में इस क्षेत्र में देशी-विदेशी मदिरा को क्रय-विक्रय के लिये प्रतिबंधित कर दिया है तथा संबंधित अधिकारियों को इस क्षेत्र में मदिरा के निर्माण, विक्रय, वितरण और संग्रहण पर प्रभावी नियंत्रण रखने के निर्देश दिये गये हैं।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 311/अप्रैल/2014

Saturday 26 April 2014

JANSAMPARK NEWS 26-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
वारोली में पुर्नमतदान 28 को
बुरहानपुर/26 अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2014 के परिपेक्ष्य में मतदान केन्द्र क्रमांक 279 वारोली (विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर) में आगामी 28 अप्रैल, 2014 को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक पुर्नमतदान कराया जायेगा।
क्रमांकः 310/अप्रैल/2014

JANSAMPARK NEWS 24-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
जिले में 67 प्रतिशत से अधिक मतदान
बुरहानपुर/24 अप्रैल, 2014/ शाम 5.30 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 67.33 प्रतिशत मतदान हो चुका है। नेपानगर में 68.5 प्रतिशत और बुरहानपुर में 66.1 प्रतिशत हुआ है। इसी प्रकार जिले में पुरूषों द्वारा 69 प्रतिशत और महिलाओं द्वारा 65 प्रतिशत मतदान किया गया। यह आकड़े अनन्तिम है। अभी कही मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी है और आकडे़ संकलित किये जा रहे है।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 309/अप्रैल/2014

Wednesday 23 April 2014

B-JANSAMPARK NEWS 23-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014

आज संचार कक्ष में संकलित होगी सूचना
बुरहानपुर/23 अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के मार्गदर्शन में जिले में 24 अप्रैल, 2014 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की सभी 539 मतदान केन्द्रों से त्वरित जानकारियां जुटाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा संचार कार्य योजना तैयार की गयी है। कलेक्टर कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर सूचनाएं संकलित की जायेगी। साथ ही किसी केन्द्र पर मतदान संबंधी कोई समस्या होगी, तो उसकी जानकारी भी तत्काल मिल सकेगी।
    लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के लिये तैयार किये गये गए संचार कार्ययोजना में मोबाइल व लैण्डलाइन फोन नंबरों की ऑनलाइन फीडिंग वेबसाइट पर गई है। जिले में नेपानगर क्षेत्र के 243 मतदान केन्द्रों के लिये 12 सदस्य टीम बनायी गयी है, जिसके दल प्रभारी अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता और बुरहानपुर क्षेत्र के 296 मतदान केन्द्रों के लिये 15 सदस्य टीम बनायी गयी है, जिसके प्रभारी अधिकारी श्री प्रवीण पटेल हैं। मतदान के दिन मॉकपोल होने की जानकारी तथा हर 2 घण्टे में मतदान की स्थिति कुल मतदान सहित सभी घटनाओं से भी वे समय-समय पर अपने टीम सदस्य को अवगत करायेंगे। संबंधित क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिव या रोजगार सहायक से भी जानकारी जुटाई जाने की व्यवस्था योजना में की गयी है। इस नियंत्रण कक्ष में परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी टीम सदस्यों के साथ जानकारियां संकलित करेंगे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 307/अप्रैल/2014

JANSAMPARK NEWS 23-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014

मतदान दल रवाना
संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर लगा दिया गया है सशस्त्र बल
बुरहानपुर /23 अप्रैल 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि जिले में दोनों विधानसभा क्षेत्र के 539 मतदान केन्द्रों के लिये आज मतदान सामग्री सहित दल सुबह 10 बजे रवाना हो गया। इसमें 2372 कर्मचारी शामिल है। प्रत्येक बूथ पर 4 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मतदान दलों को लाने-लेजाने के लिये 110 बसें और 8 जीपें लगायी गयी है। इसके अलावा जिले को 49 झोन में बांटकर उनमें 49 सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त किया गया हैं और उनके साथ 1-1 पुलिस अधिकारी भी दिया गया है।
    जिले में 62 संवेदनशील मतदान केन्द्र है, जिसमें 51 बुरहानपुर में और 11 नेपानगर क्षेत्र में है। यहां पर सुरक्षा के कडे़ इंतेजाम किये गये हैं। इन केन्द्रों पर सशस्त्र बल लगाया गया है। जिले में सुरक्षा की दृृष्टि से 1900 पुलिसकर्मी लगाये गये है, और पुलिस की 94 मोबाइल यूनिट पूरे जिले का 21 अप्रैल से सघन दौरा कर रही है।
    श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 91 हजार 157 मतदाता है, जिसमें से 2 लाख 69 हजार 120 बुरहानपुर में और 2 लाख 22 हजार 37 मतदाता नेपानगर क्षेत्र में है।
मतदान केन्द्रों की होगी वेबकास्टिंग
श्री अवस्थी ने बताया कि बुरहानपुर नगर के 5 संवेदशील मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग करायी जायेगी। जिन केन्द्रों की गतिविधियों को दुनिया के किसी भी कोने से देखा जा सकता है। चुनाव आयोग भी भोपाल और दिल्ली से इन मतदान केन्द्रों पर निगरानी रख सकता है। ये केन्द्र मतदान केन्द्र 85 हकीमिया हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, मतदान केन्द्र क्रमांक-127 सेंट टेरेसा हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, मतदान केन्द्र- 176 भारतीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर, मतदान केन्द्र क्रमांक 180 भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और 199 नेहरू मांटेसरी स्कूल हैं।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 301/अप्रैल/2014

जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बुरहानपुर /23 अप्रैल 2014/ पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर 24 अप्रैल मतदान के दिन के लिये सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं। जिले में 1890 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। 94 मोबाइल युनिट पूरे जिले का 21 अप्रैल से ही भ्रमण कर रही है। जिले में उड़ीसा, छत्तीसगढ़, भोपाल और दतिया से पुलिस बल प्राप्त हो गया है। महाराष्ट्र सीमा के ग्रामों में नाकेबंदी और जांच शुरू कर दी गयी है। महाराष्ट्र सीमा के ग्राम देड़तलाई, भोटाफाटा, अंतुर्ली, लोनी, विरोदा, जम्बूपानी और किरोली में हथियाबंद जवान दिन-रात निगरानी रख रहे है और आवश्यकता पड़ने पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग भी कर रहे है।
    जिले में 62 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र बल लगाया गया है। प्रत्येक थाने पर 10-10 सशस्त्र जवानों की रिजर्व टीम तैनात कर दी गयी है। जो किसी घटना स्थल पर शहरी क्षेत्र में 5 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 15 मिनट में पहुंच जायेगी। जिले में 49 सेक्टर अधिकारियों के साथ भी 49 पुलिस अधिकारी भी तैनात किये गये है। इसके अलावा जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिये 6 स्थैतिक निगरानी टीम और 6 फ्लाइंग स्क्वैड (उड़नदस्ता) इन 12 टीमों के साथ पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। पूरे चुनाव में स्थानीय पुलिस के अलावा दतिया जिला बल, दतिया होमगार्ड, विशेष शस्त्र बल भोपाल, छत्तसीगढ़ पुलिस और उड़ीसा से आये हुए सशस्त्र बल तैनात किये गये हैं।
    पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने बताया कि जिले में कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिये तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के लिये 10 निरीक्षक, 94 उप निरीक्षक, 121 प्रधान आरक्षक और 254 आरक्षक लगाये गये हैं। ये सभी जिला पुलिस बल के कर्मचारी हैं। इसके अलावा दतिया केे 26 प्रधान आरक्षक और 79 आरक्षक भी जिले में लगाये गये हैं। इसके अलावा दतिया के 110 होमगार्ड के लगाये गये हैं। इसके अलावा विशेष सशस्त्र बल 114 कर्मचारी जिले में तैनात किये गये है। उड़ीसा के 210 सशस्त्रकर्मी भी जिले में तैनात किये गये है। इसीप्रकार छत्तीसगढ़ शासन के 90, वन विभाग बुरहानपुर के 250 वनसुरक्षाकर्मी और 50 कोटवार भी जिले में तैनात किये गये है। इसके अलावा जिले में रिजर्व बल भी तैनात किया गया है। यह रिजर्व बल नेपानगर, शाहपुर और खकनार में 21 अप्रैल से पदस्थ है। इस प्रकार जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये कृृतसंकल्पित है।
क्रमांकः 302/अप्रैल/2014

वृद्धों, विकलांगों व नेत्रहीनों को मिलेंगे सहायक
बुरहानपुर/23 अप्रैल, 2014/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में निःशक्त मतदाताओं के लिये विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। जिले में निःशक्त मतदाताओं को मतदान देने में बिना पंक्ति में प्रतीक्षा किये प्रवेश के लिये प्राथमिकता दी जायेगी। निःशक्त मतदाताओं के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र में स्थाई रैम्प बनाया जायेगा, जिससे वे मतदान केन्द्र में आसानी से प्रवेश कर सकें।
    इसी प्रकार किसी भी वृद्ध नेत्रहीन या अशक्त मतदाता को उसकी इच्छानुसार सहयोगी की प्रदान करने की अनुमति दी जायेगी। चुनाव आयोग ने अपेक्षा की है कि वे निःशक्त मतदाताओं से विनम्र व्यवहार करंे, आवश्यक सहायता उपलब्ध करायें और संवेदनशीलता का परिचय दंे। चुनाव आयोग ने मतदानकर्मियों को बोलने और सुनने में दुर्बलता वाले मतदाताओं को विशेष देखभाल करने के निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांकः 303/अप्रैल/2014

कलेक्टर ने मतदाताओं से की मत देने की अपील
बुरहानपुर /23 अप्रैल 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 24 अप्रैल, 2014 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मत देने की अपील की हैं। उन्होनें कहा हैं कि लोकतंत्र में मताधिकार का बहुत महत्व हैं, इसलिये नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।
    इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रदेष के मतदाताओं से षत-प्रतिषत मतदान करने की अपील की हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देषानुसार मतदाताओं की पहचान के लिये फोटो निर्वाचक नामावली, फोटो परिचय पत्र और फोटो मतदाता पर्ची जारी कर दी गई हैं। किन्ही कारणवष जो व्यक्ति मतदाता पर्ची से वंचित हो गये हैं। उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी पर कुर्सी टेबल लगाकर पुनः प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची प्रदान करेगें। इसके अलावा भी यदि कोई मतदाता के वोट देने में कोई बाधा उत्पन्न होती हैं तो उन्हें कोई भी एक फोटो युक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। जैसेंः- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंषन दस्तावेज, श्रमिक परिचय पत्र, शासन द्वारा जारी किये गये परिचय पत्र, बैंक और डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक और स्मार्ट कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    अतएव लोकतंत्र में जनता को मत देने का महत्वपूर्ण अधिकार हैं। वोट के जरिये मतदाता अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर सकता हैं तथा अपनी पसंद के उम्मीदवार या दल को अपना समर्थन दे सकता हैं। चुनाव आयोग की मंषा हैं कि लोकतंत्र के इस लोक पर्व में सबकी या अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिष्चित हो चुनाव आयोग का नारा हैं - यह लोकतंत्र हैं, वोट हमारा मंत्र हैं। सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जन-जन की हैं यही पुकार, वोट डालो अबकी बार। आपका वोट, आपकी सरकार।
क्रमांकः 304/अप्रैल/2014

चुनाव कन्ट्रोल रूम से मिलेंगी मतदान प्रतिशत की जानकारी
बुरहानपुर/23 अप्रैल, 2014/ लोकसभा चुनाव 2014 हेतु बुरहानपुर में 24 अप्रैल 2014 को प्रातः 6 बजे से मतदान समाप्ति तक कार्यालय कलेक्टर बुरहानपुर के अपर कलेक्टर कक्ष में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07325-255251 एवं 07325-242102 हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
    इसी प्रकार तहसील कार्यालय बुरहानपुर में भी निर्वाचन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07325-255273 है। तहसील कार्यालय नेपानगर के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07325-223397 एवं तहसील कार्यालय खकनार के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07329-276033 हैं।
    कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी हैं, जिनमें जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल, श्री अशोक कुशवाह सहायक ग्रेड-3 और श्री किशन कनेश सहायक ग्रेड-3 शामिल है। 
    इन कर्मचारियों का यह दायित्व होगा कि वे प्राप्त संदेशों को कन्ट्रोल रूम पंजी में दर्ज करेंगे एवं प्रत्येक सूचनाएं, घटना आदि की जानकारी तत्काल अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री प्रकाश रेवाल एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी को तत्काल देगें।
क्रमांकः 305/अप्रैल/2014

अभ्यर्थी लगा सकेेगें टेन्ट
बुरहानपुर/23 अप्रैल, 2014/  प्रचंड गर्मी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने अभ्यर्थियों को पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी पर 10 बाइ 10 फीट का टेन्ट लगाने की अनुमति दी है। इस टेन्ट में 1 टेबल और 2 कुर्सी और कनात भी लगाये जा सकते हैं। इस टेन्ट का खर्च अभ्यर्थी के चुनाव खर्च के खाते में जोड़ा जायेगा।
क्रमांकः 306/अप्रैल/2014

Tuesday 22 April 2014

JANSAMPARK NEWS 22-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
आज प्रातः 6 बजे होगा मतदान दलों को सामग्री वितरण
बुरहानपुर /22 अप्रैल 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि जिले में चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। कल सुबह 6 बजे मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया जायेगा। मतदान के लिये 539 दल गठित किये गये है, जो कि मतदान केन्द्रों पर काम करेंगे। कुल 2372 कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान में लगायी गयी है। प्रत्येक बूथ पर 4 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मतदान दलों को लाने-लेजाने के लिये 110 बसें और 8 जीपें लगायी गयी है। इसके अलावा जिले को 49 झोन में बांटकर उनमें 49 सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त किया गया हैं और उनके साथ 1-1 पुलिस अधिकारी भी दिया गया है।
    जिले में 62 संवेदनशील मतदान केन्द्र है, जिसमें 51 बुरहानपुर में और 11 नेपानगर क्षेत्र में है। यहां पर सुरक्षा के कडे़ इंतेजाम किये गये हैं। इन केन्द्रों पर सशस्त्र बल लगाया गया है। जिले में सुरक्षा की दृृष्टि से 1900 पुलिसकर्मी लगाये गये है, और पुलिस की 94 मोबाइल यूनिट पूरे जिले का 21 अप्रैल से सघन दौरा कर रही है।
    श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 91 हजार 157 मतदाता है, जिसमें से 2 लाख 69 हजार 120 बुरहानपुर में और 2 लाख 22 हजार 37 मतदाता नेपानगर क्षेत्र में है।
मतदान केन्द्रों की होगी वेबकास्टिंग
श्री अवस्थी ने बताया कि बुरहानपुर नगर के 5 संवेदशील मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग करायी जायेगी। जिन केन्द्रों की गतिविधियों को दुनिया के किसी भी कोने से देखा जा सकता है। चुनाव आयोग भी भोपाल और दिल्ली से इन मतदान केन्द्रों पर निगरानी रख सकता है। ये केन्द्र मतदान केन्द्र 85 हकीमिया हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, मतदान केन्द्र क्रमांक-127 सेंट टेरेसा हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, मतदान केन्द्र- 176 भारतीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर, मतदान केन्द्र क्रमांक 180 भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और 199 नेहरू मांटेसरी स्कूल हैं।
क्रमांकः 298/अप्रैल/2014

जिले में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम
5 मिनट में पहुंचेगी पुलिस मौके पर-पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह
जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये कृृतसंकल्पित
बुरहानपुर /22 अप्रैल 2014/ पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर 24 अप्रैल मतदान के दिन के लिये सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं। जिले में 1890 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। 94 मोबाइल युनिट पूरे जिले का 21 अप्रैल से ही भ्रमण कर रही है। जिले में उड़ीसा, छत्तीसगढ़, भोपाल और दतिया से पुलिस बल प्राप्त हो गया है। महाराष्ट्र सीमा के ग्रामों में नाकेबंदी और जांच शुरू कर दी गयी है। महाराष्ट्र सीमा के ग्राम देड़तलाई, भोटाफाटा, अंतुर्ली, लोनी, विरोदा, जम्बूपानी और किरोली में हथियाबंद जवान दिन-रात निगरानी रख रहे है और आवश्यकता पड़ने पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग भी कर रहे है।
    जिले में 62 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र बल लगाया गया है। प्रत्येक थाने पर 10-10 सशस्त्र जवानों की रिजर्व टीम तैनात कर दी गयी है। जो किसी घटना स्थल पर शहरी क्षेत्र में 5 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 15 मिनट में पहुंच जायेगी। जिले में 49 सेक्टर अधिकारियों के साथ भी 49 पुलिस अधिकारी भी तैनात किये गये है। इसके अलावा जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिये 6 स्थैतिक निगरानी टीम और 6 फ्लाइंग स्क्वैड (उड़नदस्ता) इन 12 टीमों के साथ पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। पूरे चुनाव में स्थानीय पुलिस के अलावा दतिया जिला बल, दतिया होमगार्ड, विशेष शस्त्र बल भोपाल, छत्तसीगढ़ पुलिस और उड़ीसा से आये हुए सशस्त्र बल तैनात किये गये हैं।
    पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने बताया कि जिले में कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिये तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के लिये 10 निरीक्षक, 94 उप निरीक्षक, 121 प्रधान आरक्षक और 254 आरक्षक लगाये गये हैं। ये सभी जिला पुलिस बल के कर्मचारी हैं। इसके अलावा दतिया केे 26 प्रधान आरक्षक और 79 आरक्षक भी जिले में लगाये गये हैं। इसके अलावा दतिया के 110 होमगार्ड के लगाये गये हैं। इसके अलावा विशेष सशस्त्र बल 114 कर्मचारी जिले में तैनात किये गये है। उड़ीसा के 210 सशस्त्रकर्मी भी जिले में तैनात किये गये है। इसीप्रकार छत्तीसगढ़ शासन के 90, वन विभाग बुरहानपुर के 250 वनसुरक्षाकर्मी और 50 कोटवार भी जिले में तैनात किये गये है। इसके अलावा जिले में रिजर्व बल भी तैनात किया गया है। यह रिजर्व बल नेपानगर, शाहपुर और खकनार में 21 अप्रैल से पदस्थ है। इस प्रकार जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये कृृतसंकल्पित है।
क्रमांकः 299/अप्रैल/2014

ढाबों की सघन तलाशी
बुरहानपुर /22 अप्रैल 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशों पर स्थैतिक निगरानी टीम के कार्यापालिक दण्डाधिकारी श्री कोमल पुरीवाला, कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री बी.जी.गुप्ता एवं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा गठित आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से राज्य एवं जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के मालतीबाई ढाबा, पवन ढाबा, मराठा ढाबा, दादू का ढाबा, पंजाबी ढाबा, राज ढाबा बहादरपुर और राजढाबा लोनी में सघन तलाशी ली गयी। मौके पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा वीडियोग्राफी करायी जाकर लोनी में देशी मदिरा प्लेन के 16 पाव और ग्राम बसाड़ में 19 पाव विदेशी मदिरा के जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। 
क्रमांकः 300/अप्रैल/2014


Monday 21 April 2014

JANSAMPARK NEWS 21-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद
चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में
बुरहानपुर /21 अप्रैल 2014/ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज 22 अप्रैल शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार बंद हो जाता है।
    कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर पुलिस द्वारा जिले की लॉज, होटल और धर्मशालाओं की जांच जारी है। व्यापार और शादी को छोड़कर 22 से 24 अप्रैल तक लॉज, होटल और धर्मशाला में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के ठहरने पर रोक लगा दी गयी है।
सामग्री वितरण हेतु लगेंगे 66 स्टॉल
कलेक्टेªट परिसर में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री राजेन्द्र जोशी के मार्गदर्शन में टेन्ट लगाये जा रहे हैं। इन टेन्टों में बुरहानपुर और नेपानगर के सामग्री वितरण एवं मतदान के बाद सामग्री प्राप्ति के लिये स्टॉल लगाये जायेंगे। बुरहानपुर क्षेत्र के लिये 36 स्टॉल और नेपानगर क्षेत्र के लिये 30 स्टॉल सामग्री वितरण के लिये लगाये गये है। आज डिप्टी कलेकटर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ द्वारा सामग्री वितरण एवं प्राप्ति में लगे कर्मचारियों को सघन प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम काउन्टर पर चुनाव सामग्री दी जायेगी, द्वितीय काउन्टर पर इवीएम मशीन एवं तृृतीय काउन्टर शेष अन्य सामग्री दी जायेगी। नेपानगर के कर्मचारियों को लाने के लिये नेपानगर बस स्टैंड से जिला प्रशासन द्वारा बस की सुविधा मिलेंगी।
    यह बस 23 अप्रैल को प्रातः 4 बजे से मिलेंगी। श्री सिंगाडे़ ने बताया कि मतदान के बाद कलेक्टेªट परिसर में पुनः सामग्री जमा करने के लिये अलग-अलग काउन्टर बनाये गये हैं। प्रत्येक पीठासीन अधिकारी को 3 काउन्टर पर जाना होगा। बुरहानपुर के लिये 36 और नेपानगर के लिये 30 काउन्टर बनाये गये है। प्रत्येक काउन्टर से पीठासीन अधिकारी को सामग्री जमा करके रसीद प्राप्त करना होगी।
सामग्री वितरण स्थल पर चिकित्सा दल तैनात
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आइ.एल.मेहरा को निर्देश दिये है कि वे कलेक्टेªट परिसर में चुनाव सामग्री वितरण एवं प्राप्ति स्थल पर एम्बुलेन्स एवं चिकित्सक दल तैनात करें। यह दल आगामी 23 अप्रैल प्रातः 5 बजे से 24 अप्रैल शाम 6 बजे तक तैनात रहेगा। कलेक्टेªट परिसर में स्वास्थ्य विभाग का अलग स्टॉल लगेगा तथा चुनाव संबंधी समस्त स्टॉलों पर अलग-अलग बैनर लगाये जायेंगे।
    आज स्थानीय जीजामाता पोलिटेक्निक कॉलेज में डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ के मार्गदर्शन में 70 पीठासीन और सेक्टर अधिकारियों को मतदान सम्बन्धी अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 297/अप्रैल/2014

Sunday 20 April 2014

JANSAMPARK NEWS 20-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
प्रशिक्षण आज
बुरहानपुर /20 अप्रैल 2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 21 अप्रैल, 2014 को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक स्थानीय शासकीय जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में अधिकारियों और कर्मचारियों को नियत दिनांक एवं समय पर प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
    समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को 23 अप्रैल, 2014 को प्रातः 6.30 बजे सामग्री वितरण स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
क्रमांकः 291/अप्रैल/2014

संसोधित आदेश
बुरहानपुर /20 अप्रैल 2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद्देनजर 24 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से मतदान समाप्ति तक जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर कक्ष में चुनाव कन्ट्रोल रूम व्यवस्था अंतर्गत श्री अशोक कुशवाह सहायक ग्रेड-3 कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर के स्थान पर आंशिक संसोधन कर श्री एन.के.शाह सहायक ग्रेड-2 कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर की कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी लगायी गयी है।
क्रमांकः 292/अप्रैल/2014

मताधिकार के उपयोग से होगा लोकतंत्र मजबूत होगा
बुरहानपुर /20 अप्रैल 2014/ वोट जनता का राजनैतिक अधिकार है। जो काम ‘‘बुलेट‘‘ से नहीं हो सकता वह काम ‘‘बैलेट‘‘ से शांतिपूर्ण ढंग से हो जाता है। हजारों वर्ष तक कठोर संघर्ष के बाद जनता को लोकतंत्र, मताधिकार, और जनता के प्रति उत्तरदायी सरकार का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जनतंत्र जनता का तंत्र है। जनतंत्र में सम्प्रभुता का वास जनता में ही रहता है। वह अपनी पसंद की सरकार का चुनाव कर सकती है। जनतंत्र में जनमत विचाराभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। आधुनिक विश्व में युग में लोकतत्रं को सबसे बेहतर शासन माना गया है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 24 अप्रैल, 2014 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मत देने की अपील की हैं। उन्होनें कहा हैं कि लोकतंत्र में मताधिकार का बहुत महत्व हैं, इसलिये नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।
    इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रदेष के मतदाताओं से षत-प्रतिषत मतदान करने की अपील की हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देषानुसार मतदाताओं की पहचान के लिये फोटो निर्वाचक नामावली, फोटो परिचय पत्र और फोटो मतदाता पर्ची जारी कर दी गई हैं। किन्ही कारणवष जो व्यक्ति मतदाता पर्ची से वंचित हो गये हैं। उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी पर कुर्सी टेबल लगाकर पुनः प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची प्रदान करेगें। इसके अलावा भी यदि कोई मतदाता के वोट देने में कोई बाधा उत्पन्न होती हैं तो उन्हें कोई भी एक फोटोयुक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। जैसेंः- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंषन दस्तावेज, श्रमिक परिचय पत्र, शासन द्वारा जारी शासकीय सेवकों को किये गये परिचय पत्र, बैंक और डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक और स्मार्ट कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
क्रमांकः 293/अप्रैल/2014

वृद्धों, विकलांगों व नेत्रहीनों को मिलेंगे सहायक
बुरहानपुर/20 अप्रैल, 2014/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में निःशक्त मतदाताओं के लिये विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। जिले में निःशक्त मतदाताओं को मतदान देने में बिना पंक्ति में प्रतीक्षा किये प्रवेश के लिये प्राथमिकता दी जायेगी। निःशक्त मतदाताओं के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र में स्थाई रैम्प बनाया जायेगा, जिससे वे मतदान केन्द्र में आसानी से प्रवेश कर सकें।
    इसी प्रकार किसी भी वृद्ध नेत्रहीन या अशक्त मतदाता को उसकी इच्छानुसार सहयोगी की प्रदान करने की अनुमति दी जायेगी। चुनाव आयोग ने अपेक्षा की है कि वे निःशक्त मतदाताओं से विनम्र व्यवहार करंे, आवश्यक सहायता उपलब्ध करायें और संवेदनशीलता का परिचय दंे। चुनाव आयोग ने मतदानकर्मियों को बोलने और सुनने में दुर्बलता वाले मतदाताओं को विशेष देखभाल करने के निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांकः 294/अप्रैल/2014

पोलिंग बूथ पर भी मिलेंगी मतदाता पर्ची
बुरहानपुर/20 अप्रैल, 2014/ निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 में फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र को अनिवार्य बनाया गया है, मगर जिसके पास फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र नहीं है, उसे चुनाव आयोग द्वारा 11 विकल्प दिये गये हैं। जैसे पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, केन्द्र या राज्य के कर्मचारियों के सेवा परिचय पत्र, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जाबकार्ड, एन.पी.आर. के अधीन आर.जी.आई. द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रमिक स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पर्ची। फोटोयुक्त मतदाता पर्ची मतदान के 5 दिन पूर्व बाँटने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा मतदान के दिन मतदान केन्दों्र पर बूथ लगाकर भी बीएलओ मतदाता पर्ची वितरित करेगें।
क्रमांकः 295/अप्रैल/2014

अभ्यर्थी भी दे सकेंगे मतदाता पर्ची
बुरहानपुर/20 अप्रैल, 2014/ चुनाव आयोग द्वारा राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों को मतदाताओं का मतदाता पर्ची देने का अधिकार दे दिया गया है। जारी निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा जारी की जाने वाली मतदाता पर्ची में केवल मतदाता का नाम, निर्वाचक नामावली में उसका सरल क्रमांक, निर्वाचक नामावलियों की भाग संख्या एवं मतदान केन्द्र का क्रमांक एवं नाम अंकित होना चाहिए। यह मतदाता पर्ची सफेद रंग के कागज पर होना चाहिए एवं इस पर अभ्यर्थी और उसकी पार्टी का नाम या चुनाव चिन्ह नहीं अंकित होना चाहिए।
क्रमांकः 296/अप्रैल/2014

Saturday 19 April 2014

B-JANSAMPARK NEWS 19-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर-प्रेक्षक श्रीमती लामा
चुनाव का दायित्व अत्यंत गंभीर और चुनौतीपूर्ण
बुरहानपुर /19 अप्रैल 2014/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में चुनाव प्रेक्षक श्रीमती चोटन धनदूप लामा ने माइक्रो आब्जर्वर्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर रहती है, विशेषकर अमेरिका की। उन्हें आश्चर्य होता है कि दुनिया के सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत में किस प्रकार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हो जाते है ?
    श्रीमती लामा ने इस अवसर पर कहा कि मध्य प्रदेश शांति का द्वीप है। यहा के लोग उदारवादी और सभ्य हैं और शांतिपूर्ण जीवन जीने के आदी हैं। यहाँ पर इसीलिये चुनाव के समय हिसांत्मक घटना अपेक्षाकृत बहुत कम होती है। उन्होनें जिले में चल रही चुनाव की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया।
    इस अवसर पर श्रीमती लामा ने यह भी कहा कि माइक्रो आब्जर्वर्स का काम अत्यंत महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण है। माइक्रो आब्जर्वर्स को कानून और व्यवस्था व मतदान प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखना है। उन्हें देखना है कि मॉकपोल के बाद इवीएम मशीन की कन्ट्रोल यूनिट का डाटा हटाकर शून्य पर सेट कर दिया गया है कि नहीं ? मॉकपोल के समय अभ्यर्थियों के एजेन्ट मौजूद है या नहीं ? उन्हें यह देखना है कि कन्ट्रोल युनिट और बेलेट युनिट ठीक से काम कर रही हैं या नहीं ? माइक्रो आब्जर्वर्स को चुनाव नहीं कराना है बल्कि उन्हें चुनाव प्रक्रिया का सही ढंग से पालन हो रहा है या नहीं यह देखना है। उन्हें यह भी देखना है कि मतदान केन्द्र के अंदर के कोई अनधिकृत व्यक्ति न घूसे। पीठासीन अधिकारियों द्वारा क्या बांये हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही ठीक ढंग से लगायी जा रही है या नहीं ? पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतदाता रजिस्टर का संधारण ठीक से हो रहा या नहीं ? मतदान केन्द्र पर मतदान मत कुटीर में गुप्त रूप से चल रहा है या नहीं ? मतदान के बाद इवीएम मशीन ठीक ढंग से सील की गयी या नहीं ?
    इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर्स को 23 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है। तदुपरान्त अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करना है। मतदान के दिन 24 अप्रैल को किसी भी घटना की सूचना प्रेक्षक, कलेक्टर, अपर कलेक्टर को मोबाइल या दूरभाष पर देना है।
    इस अवसर पर केन्द्र सरकार के 62 कर्मचारी प्रशिक्षण में मौजूद थे। प्रशिक्षण का आयोजन और संयोजन डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने किया।
नोट:-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 290/अप्रैल/2014


JANSAMPARK NEWS 18-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
कलेक्टर ने मतदाताओं से की मत देने की अपील
समाज के अधिकाधिक लोगों का चुनाव पर्व में प्रतिनिधित्व जरूरी
बुरहानपुर /18 अप्रैल 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 24 अप्रैल, 2014 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मत देने की अपील की हैं। उन्होनें कहा हैं कि लोकतंत्र में मताधिकार का बहुत महत्व हैं, इसलिये नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।
    इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रदेष के मतदाताओं से षत-प्रतिषत मतदान करने की अपील की हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देषानुसार मतदाताओं की पहचान के लिये फोटो निर्वाचक नामावली, फोटो परिचय पत्र और फोटो मतदाता पर्ची जारी कर दी गई हैं। किन्ही कारणवष जो व्यक्ति मतदाता पर्ची से वंचित हो गये हैं। उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी पर कुर्सी टेबल लगाकर पुनः प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची प्रदान करेगें। इसके अलावा भी यदि कोई मतदाता के वोट देने में कोई बाधा उत्पन्न होती हैं तो उन्हें कोई भी एक फोटो युक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। जैसेंः- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंषन दस्तावेज, श्रमिक परिचय पत्र, शासन द्वारा जारी किये गये परिचय पत्र, बैंक और डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक और स्मार्ट कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    अतएव लोकतंत्र में जनता को मत देने का महत्वपूर्ण अधिकार हैं। वोट के जरिये मतदाता अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर सकता हैं तथा अपनी पसंद के उम्मीदवार या दल को अपना समर्थन दे सकता हैं। चुनाव आयोग की मंषा हैं कि लोकतंत्र के इस लोक पर्व में सबकी या अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिष्चित हो चुनाव आयोग का नारा हैं - यह लोकतंत्र हैं, वोट हमारा मंत्र हैं। सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जन-जन की हैं यही पुकार, वोट डालो अबकी बार। आपका वोट, आपकी सरकार।
क्रमांकः 283/अप्रैल/2014

नेत्रहीन को मिलेंगे सहायक
निःशक्त मतदाताओं को विशेष सुविधाएं देने के निर्देश
बुरहानपुर/18 अप्रैल, 2014/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में निःशक्त मतदाताओं के लिये विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। जिले में निःशक्त मतदाताओं को मतदान देने में बिना पंक्ति में प्रतीक्षा किये प्रवेश के लिये प्राथमिकता दी जायेगी। निःशक्त मतदाताओं के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र में स्थाई रैम्प बनाया जायेगा, जिससे वे मतदान केन्द्र में आसानी से प्रवेश कर सकें।
    इसी प्रकार किसी भी नेत्रहीन या अशक्त मतदाता को उसकी इच्छानुसार सहयोगी की प्रदान करने की अनुमति दी जायेगी। चुनाव आयोग ने अपेक्षा की है कि वे निःशक्त मतदाताओं से विनम्र व्यवहार करंे, आवश्यक सहायता उपलब्ध करायें और संवेदनशीलता का परिचय दंे। चुनाव आयोग ने मतदानकर्मियों को बोलने और सुनने में दुर्बलता वाले मतदाताओं को विशेष देखभाल करने के निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांकः 284/अप्रैल/2014

मतदाता परिचय पत्र के 11 विकल्प
बीएलओ की पर्ची भी मतदाता परिचय-पत्र के समान
बुरहानपुर/18 अप्रैल, 2014/ निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 में फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र को अनिवार्य बनाया गया है, मगर जिसके पास फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र नहीं है, उसे चुनाव आयोग द्वारा 11 विकल्प दिये गये हैं। जैसे पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, केन्द्र या राज्य के कर्मचारियों के सेवा परिचय पत्र, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जाबकार्ड, एन.पी.आर. के अधीन आर.जी.आई. द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रमिक स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पर्ची। इसके अलावा अप्रवासी भारतीयों के लिये उनका ‘‘मूल पासपोर्ट‘‘ ही परिचय का मुख्य आधार होगा। किसी अन्य दस्तावेज या अन्य पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। फोटोयुक्त मतदाता पर्ची मतदान के 5 दिन पूर्व बाँटने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा मतदान के दिन मतदान केन्दों्र पर बूथ लगाकर भी बीएलओ मतदाता पर्ची वितरित करेगें।
क्रमांकः 285/अप्रैल/2014

अभ्यर्थियों को मतदाता पर्ची देने का अधिकार
बुरहानपुर/18 अप्रैल, 2014/ चुनाव आयोग द्वारा राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों को मतदाताओं का मतदाता पर्ची देने का अधिकार दे दिया गया है। जारी निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा जारी की जाने वाली मतदाता पर्ची में केवल मतदाता का नाम, निर्वाचक नामावली में उसका सरल क्रमांक, निर्वाचक नामावलियों की भाग संख्या एवं मतदान केन्द्र का क्रमांक एवं नाम अंकित होना चाहिए। यह मतदाता पर्ची सफेद रंग के कागज पर होना चाहिए एवं इस पर अभ्यर्थी और उसकी पार्टी का नाम या चुनाव चिन्ह नहीं अंकित होना चाहिए।
क्रमांकः 286/अप्रैल/2014

माइक्रो ऑब्जर्वर्स का द्वितीय प्रशिक्षण आज
बुरहानपुर/18 अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर माइक्रो ऑब्जर्वर्स को आज 19 अप्रैल, अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में माइक्रो ऑब्जर्वर्स को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। माइक्रो ऑब्जर्वर्स को अपना पासपोर्ट साइज फोटो परिचय-पत्र बनाने के लिये लाने के निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांकः 287/अप्रैल/2014

JANSAMPARK NEWS 19-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
सेक्टर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न
अपने-अपने क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करने के निर्देश
पूरा जिला संचार सुविधा से लैस
बुरहानपुर /19 अप्रैल 2014/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि जिले में पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट कड़ी निगरानी रखंे, अपने क्षेत्रों का सतत दौरा करें। पुलिस अधिकारी 22 अप्रैल से और सेक्टर अधिकारी 23 अप्रैल से क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें तथा आसपास के क्षेत्रों में सामूहिक भ्रमण करें। जिले के हर बडे़ गांव की हर गली में भ्रमण करें और कोटवार से ढोलक के साथ तेज आवाज में मतदान के लिये डोंडी पिटवाये। सभी अधिकारी मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करें।
    जिले में मतदान केन्द्रों की तैयारी पूरी हो गयी है। मतदाता पर्ची का वितरण लगभग पूरा हो चुका है। सभी मतदान केन्द्रों पर छाया के लिये टेन्ट और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव और नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका अधिकारी और बुरहानपुर नगर में आयुक्त नगर निगम छाया, पेयजल और पीठासीन अधिकारियों के लिये पंखे की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेगें। सेक्टर अधिकारी 23 अप्रैल को सुबह से 24 अप्रैल देर रात तक सामग्री जमा होने तक ड्यूटी पर तैनात रहेगें और अपने खाने-रहने की व्यवस्था स्वयं करेगें। इवीएम मशीन खराब होने पर तुरंत इवीएम मशीन बदलेंगे। सभी सेक्टर अधिकारियों के पास उनकी गाड़ियों में बुरहानपुर क्षेत्र में 2-2 इवीएम मशीन रहेगी और नेपानगर क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों की गाड़ियों में 3-3 इवीएम रिजर्व में मशीन रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों को टेलीफोन या मोबाइल या वायरलेस से लैस किया गया है। पूरा जिला संचारतंत्र के अधीन आ गया है।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने कहा कि पुलिस अधिकारी 22 अप्रैल से ही अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि विश्राम करें। उन्होनें कहा कि सेक्टर अधिकारी जिसमें पुलिस भी शामिल है, शहरी क्षेत्र में कोई संकट उत्पन्न होने पर 10 मिनट में और ग्रामीण क्षेत्र में कोई संकट उत्पन्न होने पर ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट में मौके पर पहुंचना अनिवार्य है। पुलिस अधिकारियों को 22 अप्रैल और 23 अप्रैल की रात को अवैध शराब, नगद राशि और गिफ्ट आदि बँटने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करना है।
    इस अवसर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, एसडीओपी बुरहानपुर श्री बी.एस.परिहार, एसडीओपी नेपानगर श्री किरण लश्करकर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 288/अप्रैल/2014

इवीएम मशीन सिलिंग का निरीक्षण
बुरहानपुर/19 अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टेªट परिसर में चुनाव प्रेक्षक श्रीमती चोटन धनदूप लामा ने इवीएम मशीन की सीलिंग का काम देखा और बैलेट युनिट और कन्ट्रोल युनिट की जाँच की। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह उपस्थित थे।
    इवीएम मशीन भंडार गृह के संबंध में उन्होनें जानकारी हासिल की। श्रीमती लामा ने निर्देश दिये कि एकबार इवीएम मशीन सील होने के बाद यदि उसमें कोई खराबी आती है तो पूरी मशीन बदली जायेगी न कि मात्र बैटरी। इस अवसर पर एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राजेन्द्र जोशी ने इस संबंध में जानकारी दी।
नोट:-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 289/अप्रैल/2014

Thursday 17 April 2014

JANSAMPARK NEWS 17-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
आज 615 मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न
बुरहानपुर/17 अप्रैल, 2014/ आज स्थानीय जीजामाता शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने 615 मतदानकर्मियों को मतदान संबंधी द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। अभी तक 1848 मतदानकर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
    मतदानकर्मियों को इवीएम मशीन, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मॉकपोल, इवीएम मशीन संधारण, पोलिंग एजेन्ट, बीएलओ, मतदान केन्द्र प्रभारी, पोलिंग बूथ की सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी दी गयी। इवीएम मशीन के संचालन और बंद करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मतदानकर्मियों को इवीएम चालू करने और बंद करने की जानकारी दी गयी।
    इस अवसर पर मास्टर टेनर्स, जिन्हें भोपाल में चुनाव आयोग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, श्री अनिल शाह, श्री नरेन्द्र मोदी, श्री मुकेश मिश्रा, श्री प्रकाश चौधरी, श्री राकेश तकझटे, श्री संजय बोरसे, श्री प्राणवीर सिसोदिया, श्री विवेक वैद्य, श्री अरूण महाजन, श्री आर.एस.पटेल ने मतदान कर्मियों को सघन प्रशिक्षण दिया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 280/अप्रैल/2014

कन्ट्रोल रूम स्थापित
बुरहानपुर/17 अप्रैल, 2014/ लोकसभा चुनाव 2014 हेतु बुरहानपुर में 24 अप्रैल 2014 को प्रातः 6 बजे से मतदान समाप्ति तक कार्यालय कलेक्टर बुरहानपुर के अपर कलेक्टर कक्ष में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07325-255251 एवं 07325-242102 हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
    इसी प्रकार तहसील कार्यालय बुरहानपुर में भी निर्वाचन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07325-255273 है। तहसील कार्यालय नेपानगर के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07325-223397 एवं तहसील कार्यालय खकनार के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07329-276033 हैं।
    कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी हैं, जिनमें जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल, श्री अशोक कुशवाह सहायक ग्रेड-3 और श्री किशन कनेश सहायक ग्रेड-3 शामिल है। 
    इन कर्मचारियों का यह दायित्व होगा कि वे प्राप्त संदेशों को कन्ट्रोल रूम पंजी में दर्ज करेंगे एवं प्रत्येक सूचनाएं, घटना आदि की जानकारी तत्काल अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री प्रकाश रेवाल एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी को तत्काल देगें।
क्रमांकः 281/अप्रैल/2014

अभ्यर्थी लगा सकेेगें टेन्ट
बुरहानपुर/17 अप्रैल, 2014/  प्रचंड गर्मी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने अभ्यर्थियों को पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी पर 10 बाइ 10 फीट का टेन्ट लगाने की अनुमति दी है। इस टेन्ट में 1 टेबल और 2 कुर्सी और कनात भी लगाये जा सकते हैं। इस टेन्ट का खर्च अभ्यर्थी के चुनाव खर्च के खाते में जोड़ा जायेगा।
क्रमांकः 282/अप्रैल/2014

Tuesday 15 April 2014

JANSAMPARK NEWS 15-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
चुनाव प्रेक्षक द्वारा जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील
प्रेक्षक ने किया 15 से अधिक मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
बुरहानपुर/15 अप्रैल, 2014/ आज बुरहानपुर और नेपानगर के 15 से अधिक मतदान केन्द्रों का चुनाव प्रेक्षक श्रीमती चोटन धनदूप लामा ने आकस्मिक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम श्री सूरज नागर तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा साथ थे। श्रीमती लामा ने मतदान केन्द्रों पर बूथ लेबल ऑफिसर से मतदाताओं के एपिक और पर्ची का वितरण, मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी हासिल की।
    श्रीमती लामा ने आज नेपानगर शहर के 6 झीरी चांदनी, भातखेड़ा, सापेली, राजस्व कालोनी, रेल्वे कालोनी, बदनापुर, सीवल और बाकड़ी क्षेत्र के 15 से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होनें मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई, प्रवेश और निर्गम द्वार, पीठासीन अधिकारियों के लिये पंखे की व्यवस्था, मतदाताओं के लिये छाया के लिये टेन्ट, पेयजल, मतदान केन्द्रों की सुरक्षा, क्षेत्र की कानून और व्यवस्था के संबंध में एसडीएम श्री नागर से जानकारी ली। उन्होनें स्थानीय लोगों से रूबरू मिलकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
    उन्होनें जगह-जगह मतदाता सूची का भी जाँच की। मतदाता सूची से मरे हुए लोगों के नामों की भी जाँच की। उन्होनें नव मतदाताओं से अनिवार्य रूप से वोट देने की अपील की। उन्होनें संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने के भी निर्देश दिये।
क्रमांकः 275/अप्रैल/2014
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न


इवीएम मशीन सिलिंग का निरीक्षण
बुरहानपुर/15 अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टेªट परिसर में श्रीमती चोटन धनदूप लामा ने इवीएम मशीन की सीलिंग का काम देखा और बैलेट युनिट और कन्ट्रोल युनिट की जाँच की। इवीएम मशीन भंडार गृह के संबंध में उन्होनें जानकारी हासिल की। इस अवसर पर एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राजेन्द्र जोशी और तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी ने इस संबंध में जानकारी दी।
क्रमांकः 276/अप्रैल/2014
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न

22 से 24 शुष्क दिवस
बुरहानपुर/15 अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने लोकसभा चुनाव के मद््देनजर 22 अप्रैल शाम से 6 बजे से 24 अप्रैल शाम 6 बजे तक देशी और विदेशी के मदिरा के क्रय-विक्रय और परिवहन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है तथा शुष्क अवधि घोषित किया है तथा पुलिस और आबकारी अधिकारियों को शुष्क अवधि में मदिरा का निर्माण, विक्रय, वितरण और संग्रहण पर प्रभावी नियंत्रण रखने के निर्देश दिये हैं।
क्रमांकः 277/अप्रैल/2014

आज 300 मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न
मतदाता परिचय पत्र के 11 विकल्प
बीएलओ की पर्ची भी मतदाता परिचय-पत्र के समान
बुरहानपुर/15 अप्रैल, 2014/ डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ के मार्गदर्शन में आज स्थानीय जीजामाता पोलीेटेक्निक कॉलेज में मतदानदल के लगभग 300 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें में इवीएम मशीन, पोलिंग ऐजेन्ट की नियुक्ति, मतदान केन्द्र पर 1 घंटा पूर्व पहुंचने, 24 अप्रैल को शाम 6 बजे तक आ चुके मतदाताओं के वोट डलवाने, कानून और व्यवस्था, इवीएम मशीन सुधारने, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर रखने आदि की जानकारी दी गयी।
    आज जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर 539 मतदान केन्द्रों के 539 बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरित करने का काम शुरू हो गया है। यह कार्य अविरत रूप से 18 अप्रैल तक चलेंगा। सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची बीएलओ की साईन से दी जा रही है। 
    निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 में फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र को अनिवार्य बनाया गया है। मगर जिसके पास फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र नहीं है, उसे चुनाव आयोग द्वारा 11 विकल्प दिये गये हैं। जैसे पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, केन्द्र या राज्य के कर्मचारियों के सेवा परिचय पत्र, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जाबकार्ड, एन.पी.आर. के अधीन आर.जी.आई. द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रमिक स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पर्ची। इसके अलावा अप्रवासी भारतीयों के लिये उनका ‘‘मूल पासपोर्ट‘‘ ही परिचय का मुख्य आधार होगा। किसी अन्य दस्तावेज या अन्य पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
क्रमांकः 278/अप्रैल/2014

Monday 14 April 2014

JANSAMPARK NEWS 13-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी द्वारा  25 से अधिक मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
चुनाव मंे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी- कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर दिनांक 13/04/14/ गत दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुश्वाह ने जिले के 25 से अधिक मतदान केंद्रो को आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होनें बोरी खुर्द, बोरसल, चांदनी, नेपानगर, राजीव नगर, सिवेल, डाबिया, नावरा, अमुल्ला, बोराडिया, मजगांव, दूधिया, नया खेडा, दर्यापुर, माजरोद कला, कानापुर, धाबा, टेम्बी, खकनार, सिरपुर आदि मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण किया। नेपानगर शहर क्षेत्र मंे चार मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण किया।
    श्री अवस्थी ने मतदान केन्द्रांे पर बूथ लेवल ऑफिसरांे से आगामी 15 अप्रैल से मतदाता पर्ची वितरित करने के निर्देश दिये। बी. एल. ओ. ने बताया कि सभी मतदाताआंे को एपिक कार्ड वितरित कर दिये गये है। श्री अवस्थी ने बी. एल. ओ. से कहा कि वे ग्राम पंचायत सचिव के सहयोग से आगामी 24 अप्रैल को मतदान के दिन मतदान केन्द्रांे पर छाया के लिए टेंट, पानी पीने के लिए मटके, पीठासीन अधिकारी के लिए कुर्सी, टेबल और पंखे आदि की व्यवस्था एक दिन पूर्व यानी 23 अप्रैल तक हो जानी चाहिए।
    श्री अवस्थी ने कहा कि चुनाव सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसे गंभीरता से निभायें। किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। हमंे जनता और कर्मचारियांे के सहयोग से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराना है।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने पुलिस कर्मियांे से कहा की चुनाव के इस मौके पर कानून और व्यवस्था पर कडी नजर रखें तथा अपने-अपने क्षेत्र का सघन दौरा करें। क्षेत्र के सभी मार्गों की जानकारी पुलिस कर्मियांे को होनी चाहिए। जिलेे मंे कानून और व्यवस्था बनाये रखने मंे पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला प्रशासन संवेदनशील मतदान केन्द्रांे पर कड़ी नजर रखेगा तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रांे की सेटलाइट के जरिए वेबकास्टिंग कराई जायेगी। सभी मतदान कंेन्दांे को फोन या वायरलेस के जरिए संपर्क मंे रखा जायेगा।
    इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेशवर सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव मतदान केन्द्रांे को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायंे। चुनाव में ग्राम पंचायत सचिवांे की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वे बी. एल. ओ. के साथ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरित करायें। इस अवसर पर एस. डी. एम. श्री सूरज नागर, मुख्य कार्यपालन अधिकरी जनपद पंचायत खकनार श्री आर. के. दंडोतिया भी साथ में थे। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 273/अप्रैल/2014

Friday 11 April 2014

चुनाव प्रेक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014





चुनाव प्रेक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
बुरहानपुर/11 अप्रैल, 2014/ आज चुनाव प्रेक्षक श्रीमती चोटन धनदूप लामा ने बुरहानपुर नगर के मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होनें आयुर्वेद कॉलेज, उर्दू स्कूल शाहबाजार, झवेरी वाडा, गांधी चौक के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा बूथ लेबल ऑफिसर्स से चर्चा की।
    उन्होनें बूथ लेबल ऑफिसर से कहा कि वे आगामी 15 अप्रैल से मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची प्रदान करें। उन्होनें बीएलओ से पूछा की कि फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र वितरित हो गये या नहीं ? मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है या नहीं ? आप लोगों के मोबाइल नंबर जिला निर्वाचन कार्यालय में पंजीकृत है या नहीं ? उन्होनें 3 बीएलओ के मोबाइल नंबर नोट किये। उन्होनें कहा कि मैं कल इन्हें फोन करके इन नंबरों की जांच करूंगी कि चालू है या नहीं ?
    श्रीमती लामा ने रास्ते में मिले महिला-पुरूष मतदाताओं से आगामी 24 अप्रैल को वोट देने की अपील की।
    इस अवसर पर उनके साथ अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री काशीराम बडोले, नगर पुलिस अधीक्षक श्री बृहस्पतिसिंह परिहार, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल और स्वीप नोडल अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान आदि साथ में थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 272/अप्रैल/2014

प्रेक्षक द्वारा आकस्मिक निरीक्षण

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
प्रेक्षक द्वारा आकस्मिक निरीक्षण
बुरहानपुर/11 अप्रैल, 2014/ चुनाव प्रेक्षक श्रीमती चोटन धनदूप लामा ने आज जिला मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का निरीक्षण किया। उन्होनें पेड न्यूज, शिकायत, पेपर कटिंग और लोकल चैनल रिकार्डिंग के संबंध में जानकारी हासिल की।
    उन्होनें कलेक्टेªट स्थित डाकमत पत्र कक्ष का भी आकस्मिक निरीक्षण किया तथा डाकमत पत्र के संबंध में संपूर्ण जानकारी हासिल की। ज्ञातव्य है आज कि जिले के नेपानगर क्षेत्र के 101 और बुरहानपुर के 35 डाकमत पत्र (कुल 136 डाकमत पत्र) शासकीय सेवकों के लिये उनसे प्राप्त आवेदन के उपरांत रजिस्टर्ड डाक से रवाना किये गये। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री काशीराम बड़ोले भी साथ थे।
क्रमांकः 270/अप्रैल/2014

24 अप्रैल को श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देने के निर्देश

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
24 अप्रैल को श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देने के निर्देश
बुरहानपुर/11 अप्रैल, 2014/ निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त लोक सभा के आम निर्वाचन हेतु निर्वाच कार्यक्रम 2014 जारी किया गया है। उक्त निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 अप्रैल 2014 गुरूवार को संपूर्ण जिला बुरहानपुर (खंडवा लोकसभा) क्षेत्र में प्रातः 7 बजे से सांयकाल 6 बजे तक मतदान होगा। अतः संपूर्ण जिला बुरहानपुर क्षेत्र में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृृष्टि से समस्त कारखानों के अधिभोगीगणों एवं प्रबंधकगण आम निर्वाचन के दिन 24 अप्रैल को अपने कामगारों के लिये कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 का प्रयोग में करते हुए साप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करें, जिससे की कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सकें।
    ऐसे कारखानें जो सप्ताह में 7 दिन कार्य करते हैं, वे पूर्व परम्परा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान हेतु 2-2 घण्टे की सुविधा दंेगे अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बंद की जाये एवं दूसरी पाली निर्धारित समय से 2 घण्टे पश्चात प्रारंभ की जाये, ताकि कामगारों को मतदान के लिये कठिनाई न हो।
    ऐसे कारखाने जो निरंतरित प्रक्रियाँ की श्रेणी में आते हैं, उनमें भी पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिकों को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुंचाते हुए बारी-बारी से मतदान हेतु समुचित अनुमति दी जाना सुनिश्चित किया जाये।
    दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान के लिये सुविधा देने की दृृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्य प्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम-1948 के अंतर्गत दुकान या संस्थान को निर्धारित दिन बंद या अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर आम निर्वाचन हेतु 24 अप्रैल गुरूवार को बंद या अवकाश रखंे तथा अन्य दुकान या संस्थान जिनका बंद दिन निर्धारित नहीं है वे कामगारों को बारी-बारी से मतदान हेतु समूचित अवसर देगें। यह जानकारी श्रम पदाधिकारी श्री गोपाल स्वामी ने दी।
क्रमांकः 268/अप्रैल/2014

तकनीकी कर्मचारियों को इवीएम मशीन सीलिंग का प्रशिक्षण संपन्न

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
तकनीकी कर्मचारियों को इवीएम मशीन सीलिंग का प्रशिक्षण संपन्न
बुरहानपुर/11 अप्रैल, 2014 आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राजेन्द्र जोशी द्वारा तकनीकि कर्मचारियों को ईवीएम मशीनों की सीलिंग, संधारित और सुधारने का सघन प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सभी तकनीकी कर्मचारी मौजूद थे। आगामी 15 से 18 अप्रैल तक इवीएम मशीनों का सीलिंग का कार्य किया जायेगा। 
क्रमांकः 267/अप्रैल/2014

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव करायंे-श्रीमती लामा

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014



स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव करायंे-श्रीमती लामा
बुरहानपुर/11 अप्रैल, 2014 आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में चुनाव प्रेक्षक श्रीमती चोटन धनदूप लामा ने स्थैतिक निगरानी टीम, फलाइंग स्क्वैड, वीडियो निगरानी टीम, मतदाता जागरूकता अभियान, जिला मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी कमेटी, सहायक व्यय प्रेक्षक दल  के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के समस्त अधिकारी व कर्मचारी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव करायंे। चुनाव प्रशासन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। जिले के अधिकारी और कर्मचारी अपनी योग्यता एवं क्षमता का सर्वोत्तम प्रदर्शन करंे। उन्होनें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में बेहतर तालमेल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
    इस अवसर पर श्रीमती लामा ने कहा कि जिले में चुनाव की तैयारियां ठीक ढंग से चल रही हैं। इस लोकसभा चुनाव में जिले में मतदान केन्द्रों की तैयारी और जिले में मतदाता परिचय पत्र का वितरण का कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अलावा जिले में अब फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र का वितरण घर-घर जाकर बूथ लेबल ऑफिसर द्वारा किया जाये। चुनाव कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनता एक संदेश जाना चाहिए कि जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव करा रहा है तथा वह आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कर रहा हैं। जिला प्रशासन को जनता में यह विश्वास दिलाना है कि जिला प्रशासन सख्त है और निष्पक्ष ढंग से काम कर रहा है।
    श्रीमती लामा ने कहा कि जिले में प्रत्येक मतदान केन्द्र को संचार तंत्र से जोड़ा जाये। जहां पर मोबाइल या फोन नहीं लग सकते हैं, वहां पर वायरलेस सुविधा मुहैया करायी जाये।मतदान केन्द्र पर होने वाली किसी भी घटना की जानकारी जिला प्रशासन को सतत्् मिलती रहेे। सेक्टर अधिकारी जिले का निरंतर दौरा करें। पीठासीन अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम मशीन संचालित करने और सुधारने का प्रशिक्षण दिया जाये। आगामी 24 अप्रैल को मतदान दल प्रातः 6 बजे पहुंच जाये तथा दिखावटी मतदान करते समय सभी बटन बारी-बारी से दबाकर चेक किया जाये। इसके अलावा उन्होनें कहा कि चुनाव कार्य से जुडे़ सभी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव आयोग के निर्देशों पर कड़ाई से पालन करायें। इसके अलावा संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाये।
शत-प्रतिशत फोटायुक्त मतदाता परिचय-पत्र वितरित
इस अवसर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कहा कि जिले में फलाइंग स्क्वैड, स्थैतिक वीडियो निगरानी टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक टीम का गठन कर दिया गया है। जिले में शत-प्रतिशत फोटोयुक्त परिचय पत्र वितरित किये गये हैं। इसके अलावा मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मतदान दलों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आगामी 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक दिया जायेगा। इसके अलावा जिले में मतदान दलों को लाने लेजाने में 24 बड़ी बस, 86 मिनी बस और दूर-दराज के पहाड़ी इलाकों के लिये 8 जीपों का अधिग्रहण कर लिया गया हैं। ये गाड़ियां 22 अप्रैल को प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी कर दी जायेगी तथा 22 अप्रैल को ही इनकी फिटनेस की जांच तकनीकी दल द्वारा की जायेगी।
    श्री अवस्थी ने इस अवसर पर बताया कि जिले में सभी 539 मतदान केन्द्रों की प्राथमिक तैयारी पूरी हो गयी है। 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों में 2 दरवाजे लगाये गये हैं। आगामी 15 से 18 अप्रैल तक कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राजेन्द्र जोशी के मार्गदर्शन में इवीएम मशीन की सीलिंग का कार्य किया जायेगा। जिले के संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सेटेलाइट के जरिये वेबकास्टिंग की जायेगी।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नेपानगर श्री सूरज नागर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बुरहानपुर श्री काशीराम बडोले और सभी सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 266/अप्रैल/2014

Wednesday 9 April 2014

JANSAMPARK NEWS 9-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
मतदान केन्द्रों पर मुकम्मल इंतजाम के निर्देश
पीठासीन अधिकारियों को मिलेंगी पंखे या कूलर की सुविधा
बुरहानपुर/9 अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने फोपनार क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा सचिव, बीएलओ और कोटवारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने आज ग्राम बंभाड़ा, शाहपुर, मोहद, भावसा, खामनी, रायगांव, फोपनार, संग्रामपुर, सीतापुर, बोदर्ली, डांेगरगांव और दर्यापुर के लगभग 20 से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सभी मतदान केन्द्रों पर स्कूल भवनों की पुताई हो चुकी है और बाहर लोकसभा क्षेत्र का नाम, मतदान केन्द्र का नाम, मतदान का समय और मतदान की तिथि लिख दी गयी है।
    श्री अवस्थी इस अवसर पर बीएलओ ग्राम पंचायत सचिवों का निर्देश दिये की वे आगामी 15 अप्रैल से घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदातापर्ची वितरित करें। सभी मतदान केन्द्रों पर छाया के लिये टेन्ट और पेयजल के लिये 6-6 मटकों की व्यवस्था की जाये तथा प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर प्रचंड गर्मी को देखते हुए पीठासीन अधिकारियों के लिये पंखे या कूलर की व्यवस्था की जाये। सभी शेष बचे मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र तत्काल वितरित किये जाये।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने पुलिस कर्मियों को अपने क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दौरा करने से ही प्रशासनिक कसावट आयेगी तथा कानून और व्यवस्था बनी रहंेगी। सभी पुलिस कर्मियों को अपने थाना क्षेत्र और मार्गो की पूरी जानकारी होना जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरंिसंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा भी साथ थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 265/अप्रैल/2014

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
चुनाव संबंधी कार्यो का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश
सभा, जुलूस, बैनर और पोस्टर पर रहेगी जिला प्रशासन की कड़ी नजर
बुरहानपुर/9 अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टोरेट सभागार में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल की अध्यक्षता में चुनाव के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में वीडियो निगरानी टीम, स्थैतिक निगरानी टीम और फ्लाइंग स्क्वैड (उड़नदस्ता दल) टीम के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने कहा कि तीनों टीमों के समस्त सदस्य अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। चुनाव संबंधी कार्यांे का सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये।
    उन्होनें तीनों टीमों के सदस्यों से कहा कि आगामी 11 अप्रैल को प्रातः 11 बजे चुनाव प्रेक्षक श्रीमती चोटन धनदूप लामा द्वारा तीनों टीमों की उपलब्धियों की समीक्षा की जायेगी तथा 29 मार्च से अब तक किये कार्यों की डायरी प्रस्तुत करनी होगी। ये तीनों टीमें अभ्यर्थियों द्वारा लगाये गये बैनर, पोस्टर, सभा और जुलूस पर कड़ी निगरानी रखें। वाहनों की आवा-जाही और उनकी अनुमति की भी प्रतिदिन नाकाबंदी करके जांँच करें। तीनों टीमें प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय में अपने दायित्वों के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
    जिले में 6 स्थैतिक निगरानी टीम कार्य रही हैं। जिसका काम नाके लगाकर वाहनों की जांच करना है। वाहन में नगदी, हथियार गोला-बारूद, मादक द्रव्य आदि कोई भी आपत्तिजनक वस्तु मिल सकती है।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 267/अप्रैल/2014

ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
बुरहानपुर/9 अप्रैल, 2014/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने हितग्राही मूलक योजना, मर्यादा अभियान, मनरेगा और पंच परमेश्वर योजनाओं में ग्राम पंचायत जम्बूपानी सचिव श्री छतरसिंह बड़ोले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, तथा उनका मुख्यालय जनपद पंचायत बुरहानपुर कर दिया है। श्री बड़ोले को निलंबन अवधि में जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
क्रमांकः 268/अप्रैल/2014

शोकाज नोटिस जारी
बुरहानपुर/9 अप्रैल, 2014/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने गत 24 से 27 मार्च के बीच चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर सहायक ग्रेड-2 आदिवासी विकास विभाग श्री हितेश नाईक को शोकाज नोटिस जारी किया है। श्री नाईक दूरभाष पर बार-बार बुलाये जाने पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार वे गत 4 अप्रैल को माइक्रो आब्जर्वर्स के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। इसके कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। श्री नाईक को अपने स्पष्टीकरण सहित तत्काल श्री रेवाल के समक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। उपस्थित न होने पर एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
क्रमांकः 269/अप्रैल/2014

Monday 7 April 2014

JANSAMPARK NEWS 6-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर
समाचार
प्रेक्षक ने किया एम. सी. एम. सी. का आकस्मिक निरीक्षण
बुरहानपुर दिनांक 06/04/2014 . आज कलेक्टेट परिसर स्थित जिला मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी कमेटी का चुनाव प्रेक्षक श्रीमती चोटल धनदूप लामा ने आकस्मिक निरीक्षण किया उनके साथ कलेक्टर श्री अशुतोष अवस्थी पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल भी थे।
इस अवसर पर निरक्षण के दोराण प्रेक्षक श्रीमती लामा ने लोकल विडियो चैनल, पेड न्यूज, शिकायत रजिस्टर, पेपर कटिंग, वीडियो रिकार्डिंग के संबंध मंे चर्चा की तथा आवश्यक सुझाव दिये। उन्होने इस अवसर पर कहा कि लोकल चैनल की 24 घंटे रिकार्डिंग होना चाहिए। यहॉं पर निगरानी के लिए 24 घंटे ऑपरेटर मौजूद होना चाहिए तथा जिले मंे अभ्यर्थियों की चैनल पर आने वाली हर गतिविधि रिकार्ड होनी चाहिए। कलेक्टेट स्थित एम.सी.एम.सी. मंे रिकार्ड की गई जानकारी ही जॉंच का मुख्य साक्ष्य है। 
प्रेक्षक श्रीमती लामा ने आज कलेक्टेट परिसर मंे चुनाव की तैयारी मतदान और मत गणना स्थल, मतदान दलों का प्रशिक्षण जिले मंे कानून और व्यवस्था के संबंध मंे कलेक्टर श्री अवस्थी ओर पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

JANSAMPARK NEWS 7-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
15 अप्रैल से वितरित की जायेगी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची
बुरहानपुर/7 अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टोरेट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के अधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जिले में संचार तंत्र को सुदृृढ़ करने के लिये कम्युनिकेशन प्लॉन तैयार किया गया हैं। फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार हो गयी हैं । जिले के सभी 539 मतदान केन्द्रों के बाहर मतदान केन्द्र का नाम, मतदान की तिथि और मतदान का समय लिख दिया गया है। डाकमत पत्र की तैयारी चल रही हैं चुनाव ड््यूटी सर्टिफिकेट दिये जा रहे हैं। चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रारूप 12 वितरित किया जा रहा है। कर्मचारियों के 250 आवेदन डाकमत पत्र हेतु प्रारूप 12 में प्राप्त हो गये हैं।
    डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ द्वारा जिले के निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को आगामी 12 अप्रैल तक डाकमत पत्र के लिये प्रारूप 12 का प्रपत्र वितरित कर दिया जायेगा तथा 18 अप्रैल तक इन आवेदन पत्रों को वापस प्राप्त कर लिया जायेगा। मतदान दलों को शीघ्र ही द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतदान दलों के लिये स्कूलों की बसें लगायी जायेगी। 15 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच जिले में मतदाताओं को बीएलओ घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरित करेंगे। जिले के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की मतदान के दिन वीडियोग्राफी करायी जायेगी। इसके लिये भी वीडियोग्राफरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतपेटियां कलेक्ट्रेट परिसर में जमा करायी जायेगी तथा मतगणना भी कलेक्टेªट परिसर में होगी।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
    क्रमांकः 260/अप्रैल/2014

लोकसभा निर्वाचन-2014
चुनाव कन्ट्रोल रूम शुरू
बुरहानपुर/7 अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर आज से कलेक्टोरेट परिसर में आज से चुनाव कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेंगा, जिसका दूरभाष नंबर 07325-242025 है। इस नंबर पर कोई भी, कभी भी, कहीं से भी चुनाव संबंधी सूचना या शिकायत दर्ज करा सकता है।
    इसी प्रकार तहसील स्तर पर चुनाव कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है। बुरहानपुर में तहसील कार्यालय में जिसका नंबर 07325-255273 है और इसी प्रकार तहसील कार्यालय नेपानगर स्थिापित चुनाव कन्ट्रोल रूम का नंबर 07325-223397 है।
    क्रमांकः 261/अप्रैल/2014

लोकसभा निर्वाचन-2014   
अभ्यर्थियों को मतदाता पर्ची देने का अधिकार
बुरहानपुर/7 अप्रैल, 2014/ चुनाव आयोग द्वारा राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों को मतदाताओं का मतदाता पर्ची देने का अधिकार दे दिया गया है। जारी निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा जारी की जाने वाली मतदाता पर्ची में केवल मतदाता का नाम, निर्वाचक नामावली में उसका सरल क्रमांक, निर्वाचक नामावलियों की भाग संख्या एवं मतदान केन्द्र का क्रमांक एवं नाम अंकित होना चाहिए।
    यह मतदाता पर्ची सफेद रंग के कागज पर होना चाहिए एवं इस पर अभ्यर्थी और उसकी पार्टी का नाम या चुनाव चिन्ह नहीं अंकित होना चाहिए।
    क्रमांकः 262/अप्रैल/2014

लोकसभा निर्वाचन-2014
अनुमति के लिये सिंगल विन्डो सिस्टम
बुरहानपुर/7 अप्रैल, 2014/ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में सभा, जुलूस, हेलीपैड आदि के लिये जिला प्रशासन द्वारा सिंगल विन्डो सिस्टम प्रणाली लागू की गयी है। यह प्रणाली नेपानगर एवं बुरहानपुर में दोनों जगह स्थापित की गयी है।
    लोकसभा आम चुनाव 2014 के अंतर्गत जनसभा, जुलूस, लाउडस्पीकर, वाहन के साथ-साथ गैर वाणिज्यिक, दूरस्थ, अनियंत्रित हवाई अड््डे और हेलीपैड के उपयोग के लिये सिंगल विन्डो के माध्यम से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नेपानगर और बुरहानपुर परीक्षण उपरांत नियमानुसार अनुमति प्रदान करेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रभारी अधिकारी और कर्मचारियों की तत्काल नियुक्ति के निर्देश दिये गये हैं।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री सूरज नागर (नेपानगर) और श्री काशीराम बडोले (बुरहानपुर) को निर्देश दिये हैं कि उनके द्वारा जारी की गयी अनुमति की प्रतिलिपि रिटर्निंग ऑफिसर खण्डवा, पुलिस अधिकारी बुरहानपुर, नोडल अधिकारी (व्यय), सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी एवं वीडियो अवलोकन टीम को भी सूचित करें।
क्रमांकः 263/अप्रैल/2014

शोकाज नोटिस जारी
बुरहानपुर/7 अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ द्वारा गत 4 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन 2014 के माइक्रो आब्जर्वर्स प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 6 माइक्रो आब्जर्वर्सो को शोकाज नोटिस जारी किया हैं। जिनके नाम इस प्रकार है- पंजाब नेशनल बैंक शनवारा शाखा के श्री के.सी अम्भोरकर सहायक प्रबंधक, श्री तुकाराम निम्भोरे उच्च श्रेणी लिपिक, श्री संतोष परिहार मुख्य लिपिक, श्री ए.पी.सिंह, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया की शनवारा शाखा के श्री नकुल गुप्ता और कृषि विकास शाखा के श्री दीपक काले (विशेष सहायक)।
क्रमांकः 264/अप्रैल/2014

Friday 4 April 2014

JANSAMPARK NEWS 4-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
माइक्रो आब्जर्वर्स का प्रशिक्षण संपन्न
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश
बुरहानपुर/4 अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल की अध्यक्षता में माइक्रो आब्जर्वर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर्स मतदान की हर गतिविधि पर कड़ी पर नजर रखें तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में प्रशासन की मदद करें।
    श्री रेवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकता। यहाँ तक की माइक्रो आब्जर्वर्स भी नहीं ले जा सकते। उन्हें मोबाइल पीठासीन अधिकारी को देकर अन्दर जाना होगा। माइक्रो आब्जर्वर्स को मतदान केन्द्र कें अंदर और बाहर की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखनी होगी। कहीं कोई गड़बड़ी पाये जाने पर वे केन्द्रीय आब्जर्वर्स को तत्काल सूचना दे देना होगी।
    इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने कहा कि माईक्रो आब्जर्वर्स (सूक्ष्म प्रेक्षक) की संख्या 296 है। इनमें बैंक और केन्द्र सरकार के कर्मचारी शामिल हैं। इनकी ड््यूटी क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर लगायी जायेगी। उन्होनें बताया कि मतदान केन्द्र पर 1 घंटे पूर्व मॉकपोल कराया जायेगा। इस बार मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेंगा। 6 बजे के बाद आने वाले मतदाता मतदान नहीं कर सकेंगे। मगर 6 बजे से पूर्व आये हुए सभी मतदाताओं का मतदान अवश्य कराया जायेगा। पोलिंग एजेन्ट का पीठासीन अधिकारी द्वारा सुबह 6 बजे से 6.15 बजे तक इंतजार किया जायेगा। मतदान एजेन्ट के न आने पर भी पोलिंग प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। उन्होनें माईक्रो आब्जर्वर्स को टेन्डर और चेलेंन्ज वोट के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के अंत में माइक्रो आब्जर्वर्स को ईवीएम मशीन का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें बेलेट यूनिट और कन्ट्रोल यूनिट खोलना और बंद करना सिखाया गया। इस अवसर पर 100 से अधिक माइक्रो आब्जर्वर्स मौजूद थे। शेष माइक्रो आब्जर्वर्स को बाद में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
टीपः-फोटोग्राफर संलग्न
    क्रमांकः 257/अप्रैल/2014

सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न
सभी मतदान केन्द्र संचार प्रणाली से लैस
बुरहानपुर/4 अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद््देनजर सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि जिले के सभी 539 मतदान केन्द्रों में छाया और पेयजल की सुविधा रहेंगी तथा सभी मतदान केन्द्रों को मोबाइल या वायरलेस के जरिये संपर्क में रखा जायेंगा। कोई भी घटना या दुर्घटना होने पर तुरंत ऐक्शन लिया जायेगा।
    श्री अवस्थी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्र के बाहर मतदान केन्द्र क्रमांक, मतदान की तिथि और समय लिखना सुनिश्चित करें तथा मतदान के 10 दिन पूर्व मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरित की जायेगी। इसके अलावा मतदान केन्द्रों की तैयारी का केन्द्रीय प्रेक्षक दल निरीक्षण करेगा और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिये सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। सेक्टर अधिकारियों के पास ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच, बीएलओ और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मोबाइल नंबर होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा सेक्टर अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी 11 से 13 अप्रैल के बीच पुनः अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करें, मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करें और मतदाता परिचय पत्र वितरित कराना सुनिश्चित करें। जहां पर 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां पर मतदान केन्द्र में घुसने और निकलने के लिये 2 दरवाजे बनाये जायेगें, जिससंे अनावश्यक भीड़ का दबाव न बनें। 3 दिन के अंदर दरवाजे लगाने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय को सौंपा गया हैं। लगभग 15 मतदान केन्द्रों में 2 दरवाजे लगवाये जायेंगे।    
    श्री अवस्थी ने यह भी कहा कि संपत्ति विरूपण का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए शासकीय भवनों पर पोस्टर आदि न लगने दें। जिन मतदान केन्द्रों पर मोबाइल के नेटवर्क नहीं हैं, वहाँ पर पुलिस के वायरलैस लगाये जायेंगे। मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर हॉट बाजार नहीं लगेंगे। अधिकारीगण मतदान के दिन मतदान केन्द्र की समस्या के संबंध में स्वविवेक से स्थानीय परिस्थितियों में कार्य करें। इसके अलावा मतदानदलों को फर्स्ट एड बॉक्स और ओ.आर.एस. के घोल के पैकेट भी दिये जायेंगे। पिछले विधानसभा निर्वाचन में लगभग 10 ईवीएम मशीन खराब हुई थी, जिसका मुख्य कारण बैटरी डाउन हो जाना था। इस बार फुल बैटरी ही ईवीएम मशीन में लगायी जायेंगी। सेक्टर अधिकारियों को आगामी 23 अप्रैल को अपने क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करना होगा।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों पुलिस अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें। आगामी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक पुलिस अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्रों का दौरा करें तथा अपने पास साथी पुलिस अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी रखें। इस अवसर पर सभी सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
    क्रमांकः 258/अप्रैल/2014

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
स्थैतिक निगरानी कमेटी और फ्लांइग स्क्वैड की बैठक संपन्न
फ्लांइग स्क्वैड का मतलब 24 घंटे एलर्ट
बुरहानपुर/4 अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने व्यय प्रेक्षकों, फ्लाइंग स्क्वैड और स्थैतिक निगरानी कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थैतिक निगरानी कमेटी जिले में 6 स्थानों में नाका बनाकर वाहनों की जांच करेगी। यह कमेटी एक स्थान पर 1 या 2 घंटे रूकेगी तथा दूसरी जगह स्थैतिक निगरानी कमेटी का फ्लैक्स का बोर्ड टांगकर वाहनों की जांच करंेगी तथा वाहनों की जांच की वीडियोग्राफी भी करायी जायेंगी। स्थैतिक निगरानी कमेटी को वायरलैस और माइकयुक्त 6 गाड़ियां दी गयी हैं और 6 दल गठित किये गये हैं।
    इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने कहा कि फ्लाइंग स्क्वैड दल 24 घंटे अलर्ट रहें। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर 5 मिनट या 10 मिनट में पहुंच जायें। फ्लाइंग स्क्वैड दल नगदी, साड़ी, शराब आदि की गिफ्ट के खर्च भी निगरानी रखेगा और वीडियोग्राफी करायेगा। इस वीडियोग्राफी का अध्ययन प्रतिदिन कलेक्ट्रेट स्थित (कमरा नंबर-56) व्यय प्रेक्षक दल करेगा।
    फ्लाइंग स्क्वैड दल और स्थैतिक निगरानी कमेटी के पास किसी भी घटना की सूचना देने के लिये जिले के वरिष्ठ अधिकारियों कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक और एसडीएम के मोबाइल नंबर होगें। यह कमेटी कलेक्टेªट के चुनाव कन्ट्रोल रूम नंबर 07325-242025 तथा मोबाइल से बिना किसी कोड के 100 नंबर पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी जा सकती हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश्वरसिंह, दोनों एसडीएम श्री सूरज नागर और श्री काशीराम बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री.के.एल.यादव, व्यय प्रेक्षक दल, स्थैतिक निगरानी कमेटी के और फ्लाइंग स्क्वैड के सदस्य मौजूद थे।
    क्रमांकः 259/अप्रैल/2014

Thursday 3 April 2014

JANSAMPARK NEWS 3-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
कलेक्टर और एसपी ने लिया मतदान केन्द्रों की तैयारियों का जायजा
बुरहानपुर/3 अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने ग्राम निम्बोला, मगरूल, मचलपुरा, ठाठर, बलेड़ी, खामला, पिपराना, धूलकोट, खातला, जलान्द्रा, पुरा, दहीनाला और हसनपुरा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, एसडीएम श्री के.आर.बडोले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा उनके साथ थे।
    श्री अवस्थी ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिवों से कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 24 अप्रैल को मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर छाया, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करें जहां पर विकलांगों के लिये रैम्प नहीं बने है, वहां पर रैम्प बनाये जाये। श्री अवस्थी ने ग्राम पंचायत सचिवों से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्याओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र का नाम, लोकसभा क्षेत्र का नाम, मतदान केन्द्र क्रमांक आदि लिख दिया गया हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर विकलांगों के लिये रैम्प बना दिये गये हैं तथा भवन की रंगाई-पुताई और रिपेरिंग कर दी गयी हैं। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग से अनुमति लेकर जर्जर भवनों के स्थान पर मतदान केन्द्र पास के नये भवनों में मतदान केन्द्र स्थानांतरित कर दिये गये हैं। सभी जगह चाक-चौकंद व्यवस्था पायी गयी। किसी केन्द्र पर कोई कमी नहीं मिली।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने पुलिस कर्मियों को क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दौरा करने से ही प्रशासनिक कसावट आयेगी तथा कानून और व्यवस्था बनी रहंेगी। सभी पुलिस कर्मियों को अपने थाना क्षेत्र की पूरी जानकारी होना जरूरी है।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 253/अप्रैल/2014

निर्वाचन संबंधी बैठक आज
बुरहानपुर/3 अप्रैल, 2014/ आज 4 अप्रैल को शाम 5 बजे कलेक्टोरेट सभागार में लोकसभा निर्वाचन के संबंध में बैठक आहूत की गयी हैं। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी करेंगे। बैठक में पी.आर.ओ. के अलावा स्थैतिक निगरानी टीम, प्रभारी अधिकारी उड़नदस्ता, सहायक व्यव प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम और वीडियो अवलोकन टीम के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। 
क्रमांकः 254/अप्रैल/2014

सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त
बुरहानपुर/3 अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद््देनजर सहायक व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है, जिसमें नेपानगर क्षेत्र के लिये श्री धर्मराज कोडले तथा उनके सहायक के रूप में श्री लोकेन्द्रसिंह चौधरी, श्री हरिश जोशी को नियुक्त किया गया हैं। बुरहानपुर क्षेत्र के लिये लोक निर्माण विभाग लेखाधिकारी श्री दलजीतसिंह, तथा उनके सहायक के रूप में श्री आर.एच.सगरे व श्री राजेन्द्र पाटिल को शामिल किया गया हैं।
क्रमांकः 255/अप्रैल/2014

वीडियो निगरानी टीम गठित
बुरहानपुर/3 अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद््देनजर वीडियो निगरानी टीम का गठन किया है। नेपानगर क्षेत्र के लिये उपयंत्री नगर पालिक निगम नेपानगर श्री विजयसिंह को इस टीम का सदस्य नियुक्त किया हैं तथा उनके सहायक के रूप में सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शंकरलाल कछवाह, सहायक ग्रेड-2 श्री संभाजीराव निकम सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका नेपानगर श्री संजय शुक्ला को सहयोगी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बुरहानपुर क्षेत्र के लिये राजस्व अधिकारी नगर निगम बुरहानपुर श्री एम.एल.सोलंकी और इनके सहायक के रूप श्री एम.एल.पालीवाल, सहायक ग्रेड-3 श्री योगेश महाजन, सहायक निरीक्षण श्री वरूण उपाध्याय को नियुक्त किया गया है। इन दोनों टीमों के साथ एक वीडियोग्राफर भी रहेगा।
    वीडियो निगरानी टीम सभी प्रमुख राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियो के रैली की वीडियोग्राफी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार करेगी। लेखा टीम अभ्यर्थीवार छायाप्रेक्षण रजिस्टर संधारित करेगा, जो जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण और अनुवीक्षण समिति के कार्यों का पर्यवेक्षण करेगें और उसके प्रभावी कार्य संचालन के विषय में व्यय प्रेक्षक को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक के साथ-साथ रिटर्निंग आफिसर खण्डवा एवं जिले के नोडल अधिकारी व्यय श्री के.डी.बैरागी पेंशन अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
    क्रमांकः 256/अप्रैल/2014

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...