जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा चुनाव-2014
वारोली में शांतिपूर्ण मतदान
बुरहानपुर/28
अप्रैल, 2014/ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ग्राम वारोली में आज पुनः
मतदान कराया गया। शाम 5.30 बजे तक 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था।
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। वारोली
ग्राम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री
काशीराम बड़ोले डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, एसडीओपी नेपानगर
श्री किरण लशकरकर आदि ग्राम वारोली में मौजूद थे। समाचार
लोकसभा चुनाव-2014
वारोली में शांतिपूर्ण मतदान
मतदान में जनता का उत्साह देखा गया। चुनाव निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया है।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 313/अप्रैल/2014
दैनिक वेतनभोगियों के वेतन में वृद्धि
बुरहानपुर/28
अप्रैल, 2014/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी
द्वारा परिवर्तनशील महंगाई भत्ते का लाभ देते हुए दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों
का दैनिक और मासिक दरें पुनः निर्धारित की है। अब अकुशल दैनिक वेतन भोगी
श्रमिकों को 5845 रूपये, अर्धकुशल श्रमिकों को 5975 रूपयें और कुशल
श्रमिकों को 6125 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेंगा। इसी प्रकार नवीन निर्धारित
दर प्रतिदिन अकुशल श्रमिकों को 211, अर्धकुशल श्रमिकों को 216 रूपये और
कुशल श्रमिकों को प्रतिदिन 221 रूपये मिलेंगे। क्रमांकः 314/अप्रैल/2014
No comments:
Post a Comment