Monday, 7 April 2014

JANSAMPARK NEWS 7-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
15 अप्रैल से वितरित की जायेगी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची
बुरहानपुर/7 अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टोरेट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के अधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जिले में संचार तंत्र को सुदृृढ़ करने के लिये कम्युनिकेशन प्लॉन तैयार किया गया हैं। फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार हो गयी हैं । जिले के सभी 539 मतदान केन्द्रों के बाहर मतदान केन्द्र का नाम, मतदान की तिथि और मतदान का समय लिख दिया गया है। डाकमत पत्र की तैयारी चल रही हैं चुनाव ड््यूटी सर्टिफिकेट दिये जा रहे हैं। चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रारूप 12 वितरित किया जा रहा है। कर्मचारियों के 250 आवेदन डाकमत पत्र हेतु प्रारूप 12 में प्राप्त हो गये हैं।
    डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ द्वारा जिले के निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को आगामी 12 अप्रैल तक डाकमत पत्र के लिये प्रारूप 12 का प्रपत्र वितरित कर दिया जायेगा तथा 18 अप्रैल तक इन आवेदन पत्रों को वापस प्राप्त कर लिया जायेगा। मतदान दलों को शीघ्र ही द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतदान दलों के लिये स्कूलों की बसें लगायी जायेगी। 15 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच जिले में मतदाताओं को बीएलओ घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरित करेंगे। जिले के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की मतदान के दिन वीडियोग्राफी करायी जायेगी। इसके लिये भी वीडियोग्राफरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतपेटियां कलेक्ट्रेट परिसर में जमा करायी जायेगी तथा मतगणना भी कलेक्टेªट परिसर में होगी।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
    क्रमांकः 260/अप्रैल/2014

लोकसभा निर्वाचन-2014
चुनाव कन्ट्रोल रूम शुरू
बुरहानपुर/7 अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर आज से कलेक्टोरेट परिसर में आज से चुनाव कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेंगा, जिसका दूरभाष नंबर 07325-242025 है। इस नंबर पर कोई भी, कभी भी, कहीं से भी चुनाव संबंधी सूचना या शिकायत दर्ज करा सकता है।
    इसी प्रकार तहसील स्तर पर चुनाव कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है। बुरहानपुर में तहसील कार्यालय में जिसका नंबर 07325-255273 है और इसी प्रकार तहसील कार्यालय नेपानगर स्थिापित चुनाव कन्ट्रोल रूम का नंबर 07325-223397 है।
    क्रमांकः 261/अप्रैल/2014

लोकसभा निर्वाचन-2014   
अभ्यर्थियों को मतदाता पर्ची देने का अधिकार
बुरहानपुर/7 अप्रैल, 2014/ चुनाव आयोग द्वारा राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों को मतदाताओं का मतदाता पर्ची देने का अधिकार दे दिया गया है। जारी निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा जारी की जाने वाली मतदाता पर्ची में केवल मतदाता का नाम, निर्वाचक नामावली में उसका सरल क्रमांक, निर्वाचक नामावलियों की भाग संख्या एवं मतदान केन्द्र का क्रमांक एवं नाम अंकित होना चाहिए।
    यह मतदाता पर्ची सफेद रंग के कागज पर होना चाहिए एवं इस पर अभ्यर्थी और उसकी पार्टी का नाम या चुनाव चिन्ह नहीं अंकित होना चाहिए।
    क्रमांकः 262/अप्रैल/2014

लोकसभा निर्वाचन-2014
अनुमति के लिये सिंगल विन्डो सिस्टम
बुरहानपुर/7 अप्रैल, 2014/ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में सभा, जुलूस, हेलीपैड आदि के लिये जिला प्रशासन द्वारा सिंगल विन्डो सिस्टम प्रणाली लागू की गयी है। यह प्रणाली नेपानगर एवं बुरहानपुर में दोनों जगह स्थापित की गयी है।
    लोकसभा आम चुनाव 2014 के अंतर्गत जनसभा, जुलूस, लाउडस्पीकर, वाहन के साथ-साथ गैर वाणिज्यिक, दूरस्थ, अनियंत्रित हवाई अड््डे और हेलीपैड के उपयोग के लिये सिंगल विन्डो के माध्यम से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नेपानगर और बुरहानपुर परीक्षण उपरांत नियमानुसार अनुमति प्रदान करेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रभारी अधिकारी और कर्मचारियों की तत्काल नियुक्ति के निर्देश दिये गये हैं।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री सूरज नागर (नेपानगर) और श्री काशीराम बडोले (बुरहानपुर) को निर्देश दिये हैं कि उनके द्वारा जारी की गयी अनुमति की प्रतिलिपि रिटर्निंग ऑफिसर खण्डवा, पुलिस अधिकारी बुरहानपुर, नोडल अधिकारी (व्यय), सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी एवं वीडियो अवलोकन टीम को भी सूचित करें।
क्रमांकः 263/अप्रैल/2014

शोकाज नोटिस जारी
बुरहानपुर/7 अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ द्वारा गत 4 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन 2014 के माइक्रो आब्जर्वर्स प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 6 माइक्रो आब्जर्वर्सो को शोकाज नोटिस जारी किया हैं। जिनके नाम इस प्रकार है- पंजाब नेशनल बैंक शनवारा शाखा के श्री के.सी अम्भोरकर सहायक प्रबंधक, श्री तुकाराम निम्भोरे उच्च श्रेणी लिपिक, श्री संतोष परिहार मुख्य लिपिक, श्री ए.पी.सिंह, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया की शनवारा शाखा के श्री नकुल गुप्ता और कृषि विकास शाखा के श्री दीपक काले (विशेष सहायक)।
क्रमांकः 264/अप्रैल/2014

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...