जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
कलेक्टर और एसपी ने लिया मतदान केन्द्रों की तैयारियों का जायजा
बुरहानपुर/3
अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी
ने ग्राम निम्बोला, मगरूल, मचलपुरा, ठाठर, बलेड़ी, खामला, पिपराना, धूलकोट,
खातला, जलान्द्रा, पुरा, दहीनाला और हसनपुरा के मतदान केन्द्रों का
निरीक्षण किया तथा मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस
अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री
सुरेश्वरसिंह, एसडीएम श्री के.आर.बडोले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद
पंचायत बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा उनके साथ थे। समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
कलेक्टर और एसपी ने लिया मतदान केन्द्रों की तैयारियों का जायजा
श्री अवस्थी ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिवों से कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 24 अप्रैल को मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर छाया, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करें जहां पर विकलांगों के लिये रैम्प नहीं बने है, वहां पर रैम्प बनाये जाये। श्री अवस्थी ने ग्राम पंचायत सचिवों से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्याओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र का नाम, लोकसभा क्षेत्र का नाम, मतदान केन्द्र क्रमांक आदि लिख दिया गया हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर विकलांगों के लिये रैम्प बना दिये गये हैं तथा भवन की रंगाई-पुताई और रिपेरिंग कर दी गयी हैं। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग से अनुमति लेकर जर्जर भवनों के स्थान पर मतदान केन्द्र पास के नये भवनों में मतदान केन्द्र स्थानांतरित कर दिये गये हैं। सभी जगह चाक-चौकंद व्यवस्था पायी गयी। किसी केन्द्र पर कोई कमी नहीं मिली।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने पुलिस कर्मियों को क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दौरा करने से ही प्रशासनिक कसावट आयेगी तथा कानून और व्यवस्था बनी रहंेगी। सभी पुलिस कर्मियों को अपने थाना क्षेत्र की पूरी जानकारी होना जरूरी है।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 253/अप्रैल/2014
निर्वाचन संबंधी बैठक आज
बुरहानपुर/3
अप्रैल, 2014/ आज 4 अप्रैल को शाम 5 बजे कलेक्टोरेट सभागार में लोकसभा
निर्वाचन के संबंध में बैठक आहूत की गयी हैं। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर
एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी करेंगे। बैठक में पी.आर.ओ.
के अलावा स्थैतिक निगरानी टीम, प्रभारी अधिकारी उड़नदस्ता, सहायक व्यव
प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम और वीडियो अवलोकन टीम के सदस्यों को आमंत्रित
किया गया है। क्रमांकः 254/अप्रैल/2014
सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त
बुरहानपुर/3
अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने
लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद््देनजर सहायक व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की
है, जिसमें नेपानगर क्षेत्र के लिये श्री धर्मराज कोडले तथा उनके सहायक के
रूप में श्री लोकेन्द्रसिंह चौधरी, श्री हरिश जोशी को नियुक्त किया गया
हैं। बुरहानपुर क्षेत्र के लिये लोक निर्माण विभाग लेखाधिकारी श्री
दलजीतसिंह, तथा उनके सहायक के रूप में श्री आर.एच.सगरे व श्री राजेन्द्र
पाटिल को शामिल किया गया हैं। क्रमांकः 255/अप्रैल/2014
वीडियो निगरानी टीम गठित
बुरहानपुर/3
अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने
लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद््देनजर वीडियो निगरानी टीम का गठन किया है।
नेपानगर क्षेत्र के लिये उपयंत्री नगर पालिक निगम नेपानगर श्री विजयसिंह को
इस टीम का सदस्य नियुक्त किया हैं तथा उनके सहायक के रूप में सहायक
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शंकरलाल कछवाह, सहायक ग्रेड-2 श्री संभाजीराव निकम
सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका नेपानगर श्री संजय शुक्ला को सहयोगी के
रूप में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बुरहानपुर क्षेत्र के लिये राजस्व
अधिकारी नगर निगम बुरहानपुर श्री एम.एल.सोलंकी और इनके सहायक के रूप श्री
एम.एल.पालीवाल, सहायक ग्रेड-3 श्री योगेश महाजन, सहायक निरीक्षण श्री वरूण
उपाध्याय को नियुक्त किया गया है। इन दोनों टीमों के साथ एक वीडियोग्राफर
भी रहेगा। वीडियो निगरानी टीम सभी प्रमुख राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियो के रैली की वीडियोग्राफी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार करेगी। लेखा टीम अभ्यर्थीवार छायाप्रेक्षण रजिस्टर संधारित करेगा, जो जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण और अनुवीक्षण समिति के कार्यों का पर्यवेक्षण करेगें और उसके प्रभावी कार्य संचालन के विषय में व्यय प्रेक्षक को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक के साथ-साथ रिटर्निंग आफिसर खण्डवा एवं जिले के नोडल अधिकारी व्यय श्री के.डी.बैरागी पेंशन अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
क्रमांकः 256/अप्रैल/2014
No comments:
Post a Comment