Wednesday 9 April 2014

JANSAMPARK NEWS 9-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
मतदान केन्द्रों पर मुकम्मल इंतजाम के निर्देश
पीठासीन अधिकारियों को मिलेंगी पंखे या कूलर की सुविधा
बुरहानपुर/9 अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने फोपनार क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा सचिव, बीएलओ और कोटवारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने आज ग्राम बंभाड़ा, शाहपुर, मोहद, भावसा, खामनी, रायगांव, फोपनार, संग्रामपुर, सीतापुर, बोदर्ली, डांेगरगांव और दर्यापुर के लगभग 20 से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सभी मतदान केन्द्रों पर स्कूल भवनों की पुताई हो चुकी है और बाहर लोकसभा क्षेत्र का नाम, मतदान केन्द्र का नाम, मतदान का समय और मतदान की तिथि लिख दी गयी है।
    श्री अवस्थी इस अवसर पर बीएलओ ग्राम पंचायत सचिवों का निर्देश दिये की वे आगामी 15 अप्रैल से घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदातापर्ची वितरित करें। सभी मतदान केन्द्रों पर छाया के लिये टेन्ट और पेयजल के लिये 6-6 मटकों की व्यवस्था की जाये तथा प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर प्रचंड गर्मी को देखते हुए पीठासीन अधिकारियों के लिये पंखे या कूलर की व्यवस्था की जाये। सभी शेष बचे मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र तत्काल वितरित किये जाये।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने पुलिस कर्मियों को अपने क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दौरा करने से ही प्रशासनिक कसावट आयेगी तथा कानून और व्यवस्था बनी रहंेगी। सभी पुलिस कर्मियों को अपने थाना क्षेत्र और मार्गो की पूरी जानकारी होना जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरंिसंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा भी साथ थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 265/अप्रैल/2014

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
चुनाव संबंधी कार्यो का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश
सभा, जुलूस, बैनर और पोस्टर पर रहेगी जिला प्रशासन की कड़ी नजर
बुरहानपुर/9 अप्रैल, 2014/ आज कलेक्टोरेट सभागार में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल की अध्यक्षता में चुनाव के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में वीडियो निगरानी टीम, स्थैतिक निगरानी टीम और फ्लाइंग स्क्वैड (उड़नदस्ता दल) टीम के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने कहा कि तीनों टीमों के समस्त सदस्य अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। चुनाव संबंधी कार्यांे का सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये।
    उन्होनें तीनों टीमों के सदस्यों से कहा कि आगामी 11 अप्रैल को प्रातः 11 बजे चुनाव प्रेक्षक श्रीमती चोटन धनदूप लामा द्वारा तीनों टीमों की उपलब्धियों की समीक्षा की जायेगी तथा 29 मार्च से अब तक किये कार्यों की डायरी प्रस्तुत करनी होगी। ये तीनों टीमें अभ्यर्थियों द्वारा लगाये गये बैनर, पोस्टर, सभा और जुलूस पर कड़ी निगरानी रखें। वाहनों की आवा-जाही और उनकी अनुमति की भी प्रतिदिन नाकाबंदी करके जांँच करें। तीनों टीमें प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय में अपने दायित्वों के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
    जिले में 6 स्थैतिक निगरानी टीम कार्य रही हैं। जिसका काम नाके लगाकर वाहनों की जांच करना है। वाहन में नगदी, हथियार गोला-बारूद, मादक द्रव्य आदि कोई भी आपत्तिजनक वस्तु मिल सकती है।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 267/अप्रैल/2014

ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
बुरहानपुर/9 अप्रैल, 2014/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने हितग्राही मूलक योजना, मर्यादा अभियान, मनरेगा और पंच परमेश्वर योजनाओं में ग्राम पंचायत जम्बूपानी सचिव श्री छतरसिंह बड़ोले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, तथा उनका मुख्यालय जनपद पंचायत बुरहानपुर कर दिया है। श्री बड़ोले को निलंबन अवधि में जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
क्रमांकः 268/अप्रैल/2014

शोकाज नोटिस जारी
बुरहानपुर/9 अप्रैल, 2014/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने गत 24 से 27 मार्च के बीच चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर सहायक ग्रेड-2 आदिवासी विकास विभाग श्री हितेश नाईक को शोकाज नोटिस जारी किया है। श्री नाईक दूरभाष पर बार-बार बुलाये जाने पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार वे गत 4 अप्रैल को माइक्रो आब्जर्वर्स के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। इसके कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। श्री नाईक को अपने स्पष्टीकरण सहित तत्काल श्री रेवाल के समक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। उपस्थित न होने पर एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
क्रमांकः 269/अप्रैल/2014

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...