Thursday 17 April 2014

JANSAMPARK NEWS 17-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
आज 615 मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न
बुरहानपुर/17 अप्रैल, 2014/ आज स्थानीय जीजामाता शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने 615 मतदानकर्मियों को मतदान संबंधी द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। अभी तक 1848 मतदानकर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
    मतदानकर्मियों को इवीएम मशीन, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मॉकपोल, इवीएम मशीन संधारण, पोलिंग एजेन्ट, बीएलओ, मतदान केन्द्र प्रभारी, पोलिंग बूथ की सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी दी गयी। इवीएम मशीन के संचालन और बंद करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मतदानकर्मियों को इवीएम चालू करने और बंद करने की जानकारी दी गयी।
    इस अवसर पर मास्टर टेनर्स, जिन्हें भोपाल में चुनाव आयोग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, श्री अनिल शाह, श्री नरेन्द्र मोदी, श्री मुकेश मिश्रा, श्री प्रकाश चौधरी, श्री राकेश तकझटे, श्री संजय बोरसे, श्री प्राणवीर सिसोदिया, श्री विवेक वैद्य, श्री अरूण महाजन, श्री आर.एस.पटेल ने मतदान कर्मियों को सघन प्रशिक्षण दिया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 280/अप्रैल/2014

कन्ट्रोल रूम स्थापित
बुरहानपुर/17 अप्रैल, 2014/ लोकसभा चुनाव 2014 हेतु बुरहानपुर में 24 अप्रैल 2014 को प्रातः 6 बजे से मतदान समाप्ति तक कार्यालय कलेक्टर बुरहानपुर के अपर कलेक्टर कक्ष में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07325-255251 एवं 07325-242102 हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
    इसी प्रकार तहसील कार्यालय बुरहानपुर में भी निर्वाचन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07325-255273 है। तहसील कार्यालय नेपानगर के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07325-223397 एवं तहसील कार्यालय खकनार के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07329-276033 हैं।
    कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी हैं, जिनमें जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल, श्री अशोक कुशवाह सहायक ग्रेड-3 और श्री किशन कनेश सहायक ग्रेड-3 शामिल है। 
    इन कर्मचारियों का यह दायित्व होगा कि वे प्राप्त संदेशों को कन्ट्रोल रूम पंजी में दर्ज करेंगे एवं प्रत्येक सूचनाएं, घटना आदि की जानकारी तत्काल अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री प्रकाश रेवाल एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी को तत्काल देगें।
क्रमांकः 281/अप्रैल/2014

अभ्यर्थी लगा सकेेगें टेन्ट
बुरहानपुर/17 अप्रैल, 2014/  प्रचंड गर्मी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने अभ्यर्थियों को पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी पर 10 बाइ 10 फीट का टेन्ट लगाने की अनुमति दी है। इस टेन्ट में 1 टेबल और 2 कुर्सी और कनात भी लगाये जा सकते हैं। इस टेन्ट का खर्च अभ्यर्थी के चुनाव खर्च के खाते में जोड़ा जायेगा।
क्रमांकः 282/अप्रैल/2014

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...