जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
प्रेक्षक द्वारा आकस्मिक निरीक्षण
बुरहानपुर/11
अप्रैल, 2014/ चुनाव प्रेक्षक श्रीमती चोटन धनदूप लामा ने आज जिला मीडिया
प्रमाणन एवं निगरानी समिति का निरीक्षण किया। उन्होनें पेड न्यूज, शिकायत,
पेपर कटिंग और लोकल चैनल रिकार्डिंग के संबंध में जानकारी हासिल की। प्रेक्षक द्वारा आकस्मिक निरीक्षण
उन्होनें कलेक्टेªट स्थित डाकमत पत्र कक्ष का भी आकस्मिक निरीक्षण किया तथा डाकमत पत्र के संबंध में संपूर्ण जानकारी हासिल की। ज्ञातव्य है आज कि जिले के नेपानगर क्षेत्र के 101 और बुरहानपुर के 35 डाकमत पत्र (कुल 136 डाकमत पत्र) शासकीय सेवकों के लिये उनसे प्राप्त आवेदन के उपरांत रजिस्टर्ड डाक से रवाना किये गये। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री काशीराम बड़ोले भी साथ थे।
क्रमांकः 270/अप्रैल/2014
No comments:
Post a Comment