जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद
चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में
बुरहानपुर
/21 अप्रैल 2014/ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज 22 अप्रैल शाम 6 बजे से
चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति से
48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार बंद हो जाता है। समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद
चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में
कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर पुलिस द्वारा जिले की लॉज, होटल और धर्मशालाओं की जांच जारी है। व्यापार और शादी को छोड़कर 22 से 24 अप्रैल तक लॉज, होटल और धर्मशाला में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के ठहरने पर रोक लगा दी गयी है।
सामग्री वितरण हेतु लगेंगे 66 स्टॉल
कलेक्टेªट परिसर में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री राजेन्द्र जोशी के मार्गदर्शन में टेन्ट लगाये जा रहे हैं। इन टेन्टों में बुरहानपुर और नेपानगर के सामग्री वितरण एवं मतदान के बाद सामग्री प्राप्ति के लिये स्टॉल लगाये जायेंगे। बुरहानपुर क्षेत्र के लिये 36 स्टॉल और नेपानगर क्षेत्र के लिये 30 स्टॉल सामग्री वितरण के लिये लगाये गये है। आज डिप्टी कलेकटर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ द्वारा सामग्री वितरण एवं प्राप्ति में लगे कर्मचारियों को सघन प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम काउन्टर पर चुनाव सामग्री दी जायेगी, द्वितीय काउन्टर पर इवीएम मशीन एवं तृृतीय काउन्टर शेष अन्य सामग्री दी जायेगी। नेपानगर के कर्मचारियों को लाने के लिये नेपानगर बस स्टैंड से जिला प्रशासन द्वारा बस की सुविधा मिलेंगी।
यह बस 23 अप्रैल को प्रातः 4 बजे से मिलेंगी। श्री सिंगाडे़ ने बताया कि मतदान के बाद कलेक्टेªट परिसर में पुनः सामग्री जमा करने के लिये अलग-अलग काउन्टर बनाये गये हैं। प्रत्येक पीठासीन अधिकारी को 3 काउन्टर पर जाना होगा। बुरहानपुर के लिये 36 और नेपानगर के लिये 30 काउन्टर बनाये गये है। प्रत्येक काउन्टर से पीठासीन अधिकारी को सामग्री जमा करके रसीद प्राप्त करना होगी।
सामग्री वितरण स्थल पर चिकित्सा दल तैनात
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आइ.एल.मेहरा को निर्देश दिये है कि वे कलेक्टेªट परिसर में चुनाव सामग्री वितरण एवं प्राप्ति स्थल पर एम्बुलेन्स एवं चिकित्सक दल तैनात करें। यह दल आगामी 23 अप्रैल प्रातः 5 बजे से 24 अप्रैल शाम 6 बजे तक तैनात रहेगा। कलेक्टेªट परिसर में स्वास्थ्य विभाग का अलग स्टॉल लगेगा तथा चुनाव संबंधी समस्त स्टॉलों पर अलग-अलग बैनर लगाये जायेंगे।
आज स्थानीय जीजामाता पोलिटेक्निक कॉलेज में डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ के मार्गदर्शन में 70 पीठासीन और सेक्टर अधिकारियों को मतदान सम्बन्धी अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 297/अप्रैल/2014
No comments:
Post a Comment