जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
वारोली के लिए मतदान दल रवाना
श्री सिंगाडे़ सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त
बुरहानपुर/27
अप्रैल, 2014/ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज 28 अप्रैल, 2014 को प्रातः 7
बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र वारोली (विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर)
में पुनः मतदान कराया जायेगा। जिसके लिये आज कलेक्टेªट से मतदान दल रवाना
हो गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, अपर कलेक्टर श्री
प्रकाश रेवाल, सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर श्री काशीराम बड़ोले और तहसीलदार श्री
आर.के.श्रीवास्तव मौजूद थे। समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
वारोली के लिए मतदान दल रवाना
श्री सिंगाडे़ सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त
मतदान दल का पीठासीन अधिकारी श्री प्राणवीर सिसोदिया को बनाया गया है तथा रिजर्व पीठासीन अधिकारी श्री मुकेश मिश्रा को बनाया गया है तथा डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ को इस क्षेत्र का सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री सिंगाडे़ चुनाव के साथ-साथ कानून और व्यवस्था पर भी नजर रखेंगे। ग्राम वारोली मतदान केन्द्र क्रमांक 279 प्राथमिक शाला भवन में रखा गया है। इस क्षेत्र के सभी मतदाताओं को पुनः मतदाता पर्ची वितरित कर दी गयी है तथा क्षेत्र में डोंडी पिटवायी गयी है। इस मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में 962 मतदाता हैं।
शुष्क दिवस
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने 26 अप्रैल शाम 6 बजे से 28 अप्रैल शाम 6 बजे तक वारोली क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क अवधि में इस क्षेत्र में देशी-विदेशी मदिरा को क्रय-विक्रय के लिये प्रतिबंधित कर दिया है तथा संबंधित अधिकारियों को इस क्षेत्र में मदिरा के निर्माण, विक्रय, वितरण और संग्रहण पर प्रभावी नियंत्रण रखने के निर्देश दिये गये हैं।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 311/अप्रैल/2014
No comments:
Post a Comment