Thursday 31 July 2014

JANSAMPARK NEWS 31-7-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार

स्थानीय आम निर्वाचन में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली व इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का उपयोग सुनिश्चित
बुरहानपुर /31 जुलाई/मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन प्रथम बार फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के माध्यम से संपन्न कराये जायेगें। आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों में शत््-प्रतिशत मतदाताओं के नाम सम्मिलित किए जाने और मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस हेतु शासकीय विभागों, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों, मीडिया एवं अन्य प्रचार-प्रसार माध्यमों की सहभागिता और गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संगठनों एवं निजी प्रतिष्ठानों एवं राजनैतिक दलों का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। उक्त कार्यान्वयन के लिये चरणबद्ध कार्यक्रम आयोग से प्राप्त हुआ है।
    आयोग के निर्देशों के परिपालन में जिले में 5 अगस्त तक जिला स्तरीय सभी संबंधित शासकीय विभाग प्रमुखों की बैठक आयोजित होगी। स्थानीय निर्वाचन की कार्यवाही की जानकारी प्रदाय करने विभागीय दायित्वों का निर्धारण किया जाना है। इसी प्रकार से 10 अगस्त से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं अनुसूचित बैंको के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित सूचनाएं एवं जानकारी प्रदान की जाएगी।
    इसी अवधि तक विकासखण्डवार मैदानी अमले का प्रशिक्षण, प्रचार-प्रसार गतिविधियों के निर्देश जारी किये जायेगे। मैदानी अमले को कार्य दायित्व सौंपना है।
    15 अगस्त तक गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संगठनों एवं निजी प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं सूचनाओं व जानकारी प्रदाय की जायेगी। जिले में 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक जिला स्तर पर प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रमुख, जिलाध्यक्ष, संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य आदि के साथ बैठक आयोजित होगी। विकासखण्ड स्तर पर प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रमुख विकासखण्ड स्तरीय प्रतिनिधियों आदि के साथ बैठक का आयोजन किया जायेगा। स्थानीय प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, कैबल ऑपरेटर्स, सिनेमा आपॅरेटर्स, क्षेत्रीय न्यूज चैनल्स आदि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर स्थानीय निर्वाचन की गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी।
--------
क्रमांक/97/499/2014                                                                        पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
किसानों ने भ्रमण कर नई तकनीक सीखी
बुरहानपुर /31 जुलाई/ भारत सरकार कृषि एवं सहकारीता विभाग नई दिल्ली में 25 जूलाई से 27 जुलाई को आयोजित हुए 10 वें अन्तराष्ट्रीय एग्री-हार्टी एक्स्पो 2014 संपन्न हुआ। इसमें जिले के किसानों ने कृषि एवं उद्यानिकी की नवीनतम तकनीक एवं कृषि यंत्रों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही वैज्ञानिको से रूबरू होकर परिचर्चा की।
    कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बुरहानपुर (आत्मा) विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री विशाल पाटीदार और किसानों को एक्स्पो में सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये है।
    उपसंचालक आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी ने उक्त कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होनें बताया कि माननीय मंत्रीजी का एक्स्पों सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम 26 जूलाई को आयोजित किया गया था। एक्स्पों में बुरहानपुर जिले के विकासखण्ड खकनार के पांच किसानों को आत्मा योजनान्तर्गत तकनीकि अर्जित कराई गयी है। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ। विभाग द्वारा राज्य के बाहर भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री विशाल पाटीदार के प्रभार संरक्षण में किसानों का 5 सदस्यीय दल भेजा गया था।     
--------
क्रमांक/98/500/2014                                                      पवार/सचिन/कृषि/फोटो
समाचार
डेंगू बीमारी से बचाव के लिए मीडिया एडवोकेसी संपन्न
    बुरहानपुर /31 जुलाई/ किसी प्रकार का बुखार होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर जाँच व उपचार कराये। डेंगू बुखार एक वायरस की वजह से होता है। इस वायरस का वर्तमान में कोई भी इलाज नहीं है। इस बीमारी के अभी तक टीके भी ईजाद नहीं हुए है। इसलिए मरीज में बीमारी के जो-जो लक्षण दिखाई देते है। उसी अनुसार मरीज का उपचार किया जाता है। मरीज को सेलिसिलेट व एस्प्रिन गोली का सेवन नहीं करना चाहिए। पैरासिटामोल गोली का सेवन किया जा सकता है। किन्तु मरीज को उपचार डॉक्टर के परामर्श से ही लेना आवश्यक है।
        यह जानकारी आज लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से जिला मलेरिया उन्मूलन विभाग द्वारा एंटी डेंगू विषयक मीडिया एडवोकेसी में दी गयी। मलेरिया अधिकारी ने माह जुलाई के अंर्तगत जिला स्तरीय प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के संवाददाताआंे की एक दिवसीय मीडिया एडवोकेसी एवं सामाजिक जुड़ाव कार्यषाला में डेंगू से बचाव के लिए जनहित में विस्तृृत जानकारी उपलब्ध करायी।
         जिसमें जिला नोडल मलेरिया अधिकारी ने मीडिया को अवगत कराया कि डेंगू बुखार न फैले इस हेतु आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। डेंगू बुखार के संबंध में विस्तार से जानकारी रखना बहुत जरूरी है। यह बुखार एक प्रकार के वायरस जिसे ‘‘ डेन वायरस भी कहते है। उक्त वजह से होता है। एक बार शरीर में वायरस के प्रवेश करने के बाद डेंगू बुखार के लक्षण सामान्यतः 5 से 6 दिन के पश्चात मालूम पड़ते है। डेंगू बुखार का वायरस एडीज नामक मच्छर के काटने से होता है। यह बीमारी रोगी व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति में फैलती है। यह मच्छर दिन के समय काटता है। मच्छर के शरीर में एक बार वायरस के पहुंचने के पश्चात यह पूरी जिन्दगी बीमारी फैलाने में सक्षम होता है।
डेंगू बीमारी के लक्षण
    सामान्यतः बुखार 102 से 104 डिग्री फेरनहीट, जो लगातार 2 से 7 दिन की अवधि तक रहता है। बुखार के साथ-साथ यदि निम्नलिखित लक्षणों मंे से 2 या 2 से अधिक लक्षण मिलते है। तो वह डेंगू का संभावित मरीज हो सकता है। तेज सिरदर्द होना, आंखों के आसपास दर्द होना, मांसपेशियांें में दर्द होना, जोड़ों में दर्द, शरीर पर चकत्ते बनना। यदि उक्त लक्षण के साथ-साथ मसूड़ों से अथवा आंतो से रक्तस्त्राव हो होना अथवा खून में प्लेटलेट का कम होना लक्षण पाये जाते है। तो यह गंभीर प्रकार का डेंगू बुखार हो सकता है। जो स्वास्थ्य के लिये घातक भी है। ऐसी स्थिति में तत्काल अस्पताल में इलाज कराना चाहिए।
मच्छरों को पनपने नहीं देवे
    एडवोकेसी में अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि मच्छरो से बचाव को प्राथमिकता दी जावे। सभी व्यक्ति अपने घरों में पानी कंटेनर में 5-7 दिन से ज्यादा रखने लगे है। ये कंटनेर सीमेंट की टंकी, प्लास्टिक की टंकी, पानी का हौद, नांद, मटका, घरों में रखे हुए फूलदान, जिसमें अक्सर मनी प्लांट लगाते है। पशुओं के पानी पीने के स्थान, टायर, टूटे-फूटे सामान, जिनमें बारिश का पानी जमा होता रहता है। उसमें ही एडीज मच्छर पैदा होते है। बहुधा देखा गया है कि ये कंटेनर ढंके हुए नहीं रहते है। जिससे मच्छर इनमें पैदा होते रहते है। यदि हम इन कंटेनर में भरे हुए पानी को गौर से देखें तो इनमें कुछ कीडे़ उपर-नीचे चलते हुए दिखाई देते है। ये ही कीडे़ मच्छर बनते है। इन कीड़ों से मच्छर बनते है और मच्छर से ही डेंगू बीमारी फैलती है। अतः उक्त सामग्री स्थानों में पानी जमा नहीं होने दे। कूलर आदि में भी पानी भरा नहीं रहने दे। आमजन को सलाह दी जाती है कि उपरोक्त बातों का हमेशा ध्यान रखें। मच्छरों से बचाव भी डेंगू बीमारी का इलाज है। अतः स्वस्थ्य रहने के लिए इन कीड़ों को नष्ट करना बहुत जरूरी हैं।
लार्वा कीड़ों को नष्ट करें
    लार्वा पानी में पनपते है। इसलिये इन सभी कंटेनर, पानी रखने के मटके, ड्रम, टंकी, होद प्रत्येक सप्ताह में एक बार सफाई करना चाहिए। इनमें से पानी की पूरी निकासी कर दे। पीने के पानी व अन्य निस्तार पानी साफ करके फिर से पानी भरें। इन सभी कंटेनर को इस प्रकार से ढंककर रखें। जिससे इनमें मच्छर प्रवेश नहीं कर सकें। और अण्डे भी नहीं दे सकें। लार्वा अर्थात मच्छर के कीडे़ स्पष्ट दिखाई देते है। इसलिए इन्हें चाय की छन्नी से भी निकाला जा सकता है। ये कीडे़ पानी से बाहर निकालने के बाद स्वतः मर जाते है। इस प्रकार का अभियान अपने घर में चलाकर मच्छरों को पैदा होने से रोका जा सकता है। लार्वा कीड़ों को नष्ट करना बहुत ही जरूरी है।
मच्छर से बचाव कैसें करें 
    पेराथ्रम नाम की दवाई को केरोसिन में मिलाकर छिड़कने से मच्छर मर जाते है। जो दवाई स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पास उपलब्ध है। मच्छरों के काटने से बचाव के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं। इसके लिए जैसे पूरी बांह के कपडे़ पहने, पूरा शरीर ढंककर रखें, मच्छरदानी में सोएं, नीम की पत्ती का धुआं घर में करेेे। खिड़की-दरवाजों में मच्छरप्रूफ जाली अवश्य लगायें। जिससे मच्छरों से बचाव किया जा सके।
डेंगू बीमारी का निदान
    डेंगू की जांच हेतु रक्त के नमूने राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान, दिल्ली तथा राष्ट्रीय विषाणु रोग संस्थान, पूणे भेजे जाते हैं। वहीं नमूनों की जाँच होती है। आजकल जाँच हेतु रेपिड डाइग्नोस्टिक किट भी उपलब्ध हो रहे है।
क्या यह घात है
    सामान्यतः 80 से 90 प्रतिशत मरीज 5 से 7 दिनों में स्वस्थ्य हो जाते है। यदि हेमोरेजिक डेंगू फीवर होता है। तो वह घातक हो सकता है। मीडिया प्रतिनिधियों ने इस बीमारी पर अनेक संवाद किये। जिनका नोडल अधिकारी ने तकनीकि जानकारी उपलब्ध कराई। अंतिम संवाद में पूछा गया कि क्यां यह रोग बार-बार हो सकता है। जवाब में जी हां इसके एक बार से ज्यादा होने की संभावना रहती है। इसलिए पूर्णरूप से आमजन को मच्छरों से बचाव करना चाहिए। ऐसी स्थिति में चिकित्सक की सलाह पर ही उपचार लेना जरूरी है।
--------
क्रमांक/99/501/2014                                                            पवार/सचिन/कृषि/फोटो
समाचार
जिले में हरियाली महोत्सव के तहत रिकार्ड पौधा रोपण
बुरहानपुर /31 जुलाई/ जिले में हरियाली महोत्सव उत्साह से मनाया गया। इस दरम्यान निजि व वनभूमि पर लाखों पौधें रोपित किये गये। यह रिकार्ड कार्यक्रम ग्राम से लेकर नगरीय क्षेत्रों तथा जिला मुख्यालय पर भी संपन्न हुआ। कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने भी इंदिरा कॉलोनी स्थित पौधारोपण कर पर्यावरण की शुद्धता और संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति देकर पौधें रोपित किये।
   
    उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाली अभियान गिनीज बुक में दर्ज कराने हेतु जिले में जन अभियान परिषद बुरहानपुर/खकनार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पड़त भूमि पर 15 हजार 200 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। परिषद के जिला समन्वयक श्री महेश खराडे़ ने पौधारोपण कार्यक्रम में ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया। उन्होनें कहा कि वृक्षों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। इसलिए हर व्यक्ति को वृक्षों की उपयोगिता को समझना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण कर उसके पूर्ण अस्तित्व तक संरक्षण का संकल्प लेवे। तभी हम हरियाली को कायम रख सकते है। पेड़ हमें शुद्ध वायु, जल प्रदाय करते है।
   
    जो कि प्राणी जगत के लिए बहुत ही अनिवार्य है। पर्यावरण की शुद्धता के लिए ही पौधारोपण बीड़ा उठाया गया है। हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हर व्यक्ति एक पौधा अवष्य लगाए। उसका संरक्षण सही ढंग से करें। ताकि पौधा वृक्ष का रुप धारण कर सके। पौधें के बड़े होने पर हमंे उसका पूरा लाभ मिले। क्योकि वृक्षों की अंधाधंुध कटाई से प्रदूषण की स्थिति पैदा हो गई है एवं ग्लोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा है। जिस क्षेत्र में पेड पौधे अधिक होते है। वहां वर्षा भी अधिक होती है। वृक्ष छाया देने के साथ-साथ भूमि कटाव को रोकने के लिए बहुत सहायक होते है।
   
    इसी क्रम को आगे बढाते हुये म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर अन्तर्गत विकासखण्ड बुरहानपुर एवं विकासखण्ड खकनार में चयनित प्रस्फुटन ग्रामों में प्रस्फुटन समितियों एवं नवांकुर संस्थाओं के साथ मिलकर हरियाली महोत्सव अन्तर्गत पौधारोपण का कार्य किया गया। इसमें पौधों रोपण सार्वजनिक स्थानों, स्कूल परिसर, चरवाई भूमि व परिवार में प्रस्फुटन समिति सदस्यों एवं नवांकुर संस्थाओं के सहयोग से किया गया।
--------
क्रमांक/100/502/2014                                      पवार/सचिन/वन
समाचार
जिले में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
बुरहानपुर /31 जुलाई/ संपूर्ण मध्य प्रदेश के साथ ही जिले में 31 जुलाई को सुबह 9 बजे से हरियाली महोत्सव सभी नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में संपन्न हुआ। जिसमें वन भूमि पर एक लाख 75 हजार तथा निजी भूमि पर जनप्रतिनिधियों द्वारा व्यापक पैमाने पर 70 हजार पौधारोपित किये गये है। यह कार्यक्रम वन विभाग की सक्रियता से आयेाजित किया गया। इस दरम्यान सभी क्षेत्रों में शासकीय एवं निजि भूमि में पौधें सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने लगाये। 
    वनमण्डलाधिकारी श्री ए.के.सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सर्वसाधारण को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
--------
क्रमांक/101/503/2014                                                                          पवार/सचिन/वन

Saturday 26 July 2014

JANSAMPARK NEWS 26-7-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार

हसीनाबाद ग्राम की चौपाल में विकास कार्यो की स्वीकृति
कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
बुरहानपुर /26 जुलाई/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी शनिवार को हसीनाबाद ग्राम पंचायत की चौपाल में ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होनें इस दौरान ग्रामवासियों से शासकीय योजनाओं व जनसुविधाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। कलेक्टर से यहां के ग्रामीणों ने ग्राम में मुक्तिधाम, पुलिया, आंगनवाड़ी केन्द्र और स्कूल कक्ष निर्माण कराने की मांग की।
    श्री अवस्थी ने तत्काल ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री को उक्त विकास कार्यो के प्राक्कलन तैयार करने हेतु निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि तीन दिन के भीतर उक्त विकास कार्यो के प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत किए जाए। मुक्तिधाम में ग्रामीणों ने बताया कि यहां भूमि पर अतिक्रमण है। इस संबंध में पटवारी को निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण शीघ्र हटाए। यदि अतिक्रमण नहीं हटता है तो सिविल प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की जाए। उन्होनें कहा कि अतिक्रमण हटाकर फैन्सिंग कराये। तत्पश्चात मुक्तिधाम का निर्माण कार्य पंचायत द्वारा कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें बताया कि ग्राम की आंगनवाड़ी बीआरजीएफ मद से निर्मित की जावेगी। ग्राम पंचायत से कहा कि स्कूल के कक्ष में पंच-परमेश्वर योजनान्तर्गत खिड़की दरवाजे लगवाये।
    कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह के साथ इस भ्रमण में यहां स्कूलों व आंगनवाड़ी का भी अवलोकन किया। यहां माध्यमिक शाला में हेड स्टार्ट योजना के तहत कम्प्यूटर चलाये जा रहे है। इनमें एक कम्प्यूटर खराब है। कम्प्यूटर को दुरूस्त कराने के लिये सीईओ जनपद पंचायत खकनार को निर्देश दिये गये है। स्कूल में बिजली है। लेकिन पंखे नहीं है। इस दशा को देखकर ग्रामीणों से कहा गया कि दान राशि से पंखे लगवा दे। पंचायत से कहा ऐसे दानदाताओं का सम्मान राष्ट्रीय पर्व पर समारोह पूर्वक किया जायेगा। कलेक्टर और सरपंच श्रीमती सुशीलाबाई आंेकार सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने शाला परिसर में पौधारोपण भी किया। कलेक्टर ने चौपाल में ग्रामीणों को नीम बीज लगाने को भी कहा। यहां नीम बीज ग्रामीणों को वितरण कराये गए। उन्होंने नियमित शाला आने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। छात्र-छात्राओं को खूब पढ़ने-लिखने की समझाईश दी। प्राचार्य प्रधानपाठक से गणवेश, पाठ्य पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन आदि की जानकारी प्राप्त की। बच्चों से भी मध्यान्ह भोजन मिलने के बारे में पूछा गया। बच्चों ने बताया कि समय पर मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जा रहा है। इस ग्राम में उपसरपंच रमेश जयराम, पंच नगीन पवार, श्री मनोहर बोबडे़, परशराम पटेल, घनश्याम पटेल, विजय महाजन, लक्ष्मण पवार सहित ग्रामीण जनसमूह उपस्थित रहा।
लोखंडिया में राशन दुकान खुलेगी
    कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ लोखंडिया ग्राम की आयोजित चौपाल में पहुंचे। यहां ग्रामीणों से वर्षा व खरीफ में बोई गई फसलों की स्थिति के बारे में पूछा गया। ग्रामीणों ने बताया कि कपास और सोयाबीन फसल बारिश के अभाव में नहीं बोई गयी है। उपसंचालक कृषि ने चौपाल में कृषकों को बताया कि सोयाबीन 30 जुलाई तक बो सकते है। लेकिन अब बोनी नहीं की जावे। अब केवल किसान मक्का और मूंग की बोनी करें। मूंग 80 दिन की फसल है। इसलिए इस फसल को बोये। बाद में चना, गेहूँ की फसल ले सकेगें। मंूग में दवाईयों पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी 2 हैक्टेयर तक के किसानों को दी जा रही है। किसान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह राशि कृषक द्वारा दवा खरीदी का बिल एवं बैंक खाता नंबर प्रस्तुत करने पर प्रदाय की जायेगी। कलेक्टर ने यहां पटवारी से नामांतरण बटवारा की जानकारी प्राप्त की। पटवारी श्री रविन्द्र बावीसकर ने बताया कि यहां राजस्व अभियान में 10 अविवादित नामांतरण किए गये है। इसके साथ ही बी-1 ग्रामीणों को शिविर में पढ़कर सुनाई गई है। ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि फसल नुकसान में राजस्व नियमों के तहत सहायता प्रदान की जाती है। जंगली जानवरों से फसल नुकसान के संबंध में रिपोर्ट पटवारी को दे। यहां चौपाल में ग्रामवासियों ने बताया कि राशन की दुकान लोखंडिया वालों के लिये दूर पड़ती है। यहां 250 राशनकार्ड है। कलेक्टर ने दूरभाष जिला आपूर्ति अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोखंडिया में राशन दुकान खोलने की कार्यवाही की जाए। श्री अवस्थी ने दोनो चौपालों पर ग्रामीणों से घरो में स्वच्छ शौचालय निर्माण कितने हुए है। दोनों सचिवों से पूछा गया कि उसका उपयोग किया जा रहा है या नही। इस संबंध में लोगों को अवश्य जागरूक किया जाये। कलेक्टर ने उक्त चौपालों में आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषण आहार वितरण, टीकाकरण, गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है। आंगनवाड़ी नियमित खुल रही है। ए.एन.एम द्वारा स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। ऐसी तमाम जनसुविधाओं के बारे में भी उपस्थित जनों से पूछा गया। इस दरम्यान केले की वर्षा से प्रभावित फसलों का भी विभिन्न ग्रामों में अवलोकन किया गया। तहसीलदार श्री गौतम और पटवारी, सचिव आदि को सर्वे में वास्तविक आंकलन संबंधी निर्देश दिये गये। इस चौपाल में जनपद सीईओ श्री दंडोतिया, सरपंच श्रीमती सीताबाई शंखुलाल, उपसरपंच रामाराव, सचिव द्वय सहित अधिकारीगण व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
--------
क्रमांक/89/491/2014                                                                        पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
हरियाली महोत्सव अंतर्गत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम 31 को
बुरहानपुर /26 जुलाई/ संपूर्ण मध्य प्रदेश में 31 जुलाई को हरियाली महोत्सव मनाया जायेगा। इस दरम्यान व्यापक पैमाने पर पौधा रोपण किया जायेगा। यह कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में बुरहानपुर जिले की वनभूमि में एक लाख 75 हजार पौधें रोपित किये जायेगें। साथ ही शासकीय एवं निजि भूमि में 70 हजार पौधें सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में व्यापा पैमाने पर लगाया जाना प्रस्तावित है।   
    वनमण्डलाधिकारी श्री ए.के.सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सर्वसाधारण से सहयोग की अपेक्षा की है। श्री सिंह द्वारा सभी से उक्त तिथि को जिले में अधिक से अधिक पौधें लगाकर कार्यक्रम में सहभागिता निभाने अपील भी की गई है।
--------
क्रमांक/90/492/2014                                                                                      पवार/सचिन/वन
समाचार
बोरवन सहायक शिक्षक कास्डेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित
बुरहानपुर /26 जुलाई/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने खकनार विकासखण्ड में बोरवन ग्राम की प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री संतोष कास्डेकर को निलंबित कर दिया है। सहायक शिक्षक पर अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित रहना। साथ ही शाला में शराब पीकर आना तथा अध्यापन कार्य में घोर लापरवाही बरतने का आरोप है। कलेक्टर ने उक्त आधार पर सहायक शिक्षक श्री कास्डेकर को तत्काल प्रभाव से निलंबन किया है।
--------
क्रमांक/91/493/2014                                                                                पवार/सचिन/प्रशासन

Friday 25 July 2014

JANSAMPARK NEWS 25-7-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समीक्षा बैठक 28 को

बुरहानपुर /25 जुलाई/ जिले में निर्मल भारत अभियान कें अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक 28 जुलाई को अपरान्ह 1 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष आयोजित की गई है।
     कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान निर्मल भारत अभियान की गतिविधियों की गहनता से प्रगति का जायजा लिया जायेगा। इसमें मर्यादा अभियान एवं प्रस्तावित निर्मल ग्रामों में किए गये कार्य शामिल है। बैठक में जनपद पंचायत बुरहानपुर व खकनार वर्ष 2014-15 में निर्मल ग्राम पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां प्रस्तावित की जायेगी। जिसमें ग्राम पंचायतों, स्कूल, आंगनवाड़ी और व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण व नियमित उपयोग करना। सामुदायिक स्वच्छता परिसर, आई.ई.सी. मद में प्रचार-प्रसार की गति का जायजा लिया जायेगा। इसके अलावा स्वच्छता दूत प्रशिक्षण तथा ठोस व तरल अपशिष्ठ प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार करने संबंधी समीक्षा की जावेगी।
--------
क्रमांक/84/486/2014                                                                                पवार/सचिन/जि.पं.
समाचारनेपानगर बाढ़ नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की तैनाती 
बुरहानपुर /25 जुलाई/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशानुसार नेपानगर तहसील में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस कक्ष के सुचारू रूप से संचालन हेतु कर्मचारियों की समयबद्धता से तैनाती की गई है। तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07325-223397 है।
    तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि कक्ष में 24 जुलाई को सहायक ग्रेड-3 श्री विजयनारायण वराडे व श्री कैलाश इंगले कोटवार बीड़ की ड्यूटी लगायी गयी है।
    इसी प्रकार 25 जुलाई को सहायक ग्रेड-3 श्री दिलीप तायडे़ व भृत्य श्री सज्जनसिंह को, 26 को सहायक ग्रेड-3 श्री दिनेश डेकाडे व भृत्य सज्जनसिंह, 27 सहायक ग्रेड-3 वीरेन्द्र गावशिंदे और श्री विजय बारसे, 28 को सहायक ग्रेड-3 श्री संजय पटेल व श्री मोहनलाल केवट, 29 को जूनियर डाटा ऑपरेटर श्री संतोषसिंह भदौरिया व श्री राजेश प्रभाकर कोटवार टिटगांवकला को तैनात किया गया है।
    इस अनुक्रम में 30 को सहायक ग्रेड-2 श्री विनोद सौधिया और भृत्य श्री देवनारायण चौधरी, 31 को अमीन जलसंसाधन श्री देवराम मंडलोई एवं भृृत्य श्री गंगाराम नायक को शाम 7 बजे से प्रातः 9 बजे तक ड्यूटी लगायी गयी है।   
    नियंत्रण कक्ष में अवकाश दिवसों में भी ड्यूटी लगायी गयी हैं। जिसमें तृतीय शनिवार सहायक ग्रेड-2 श्री नरेन्द्र जगताप व भृृत्य श्री प्रभाकर इंगले, तृतीय रविवार को सहा.ग्रेड-3 श्री विजय नारायण वराडे व कोटवार बीड़ श्री कैलाश इंगले, चतुर्थ रविवार सहा.ग्रेड-3 श्री दिलीप तायडे़ व भृृत्य श्री मंगूसिंह, पंचम रविवार को सहायक ग्रेड-3 श्री दिनेश डेकाडे व भृत्य श्री सज्जनसिहं, 29 जुलाई ईदउलफितर को सहायक ग्रेड-3 श्री वीरेन्द्र गांवशिन्दे व श्री विजय बारसे, 15 अगस्त को सहायक ग्रेड-3 श्री संजय पटेल व मोहनलाल केवट तथा 18 अगस्त जन्माष्टमी को जूनियर डाटा ऑपरेट संतोषसिंह भदौरिया और कोटवार टिटगांवकला श्री राजेश प्रभाकर की ड््यूटी प्रातः 9 बजे से सांयकाल 7 बजे तक लगायी गई है।
--------
क्रमांक/85/487/2014                                                                                  पवार/सचिन/राजस्व
समाचार
जिले में कृषि विभाग प्रमुख तकनीकि अधिकारियों ने खरीफ फसलों का लिया जायजा
बुरहानपुर /25 जुलाई/ कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मदन मोहन उपाध्याय प्रदेश की कृषि एवं खरीफ फसलों की बुआई तथा मानसून के बदले हालात पर सतत् जायजा लिया जा रहा है। श्री उपाध्याय प्रत्येक जिले की सघनता से कृषि उत्पादन संबंधी जानकारी ली जा रही है।
    आयुक्त के दिशा-निर्देशन पर गत दिनों जिले में संयुक्त निदेशक विस्तार सेवायें आर.व्ही.एस.के.व्ही.व्ही.ग्वालीयर, डॉ.यू.पी.एस.भदौरिया ने कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिकों और कृषि विभाग एवं आत्मा अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सघन भ्रमण कर किसानों की कास्तकारी का अवलोकन किया। इस भ्रमण में डॉ. भदौरिया सारोला, उमरदा पहुंचे। जहां पर उन्होनें श्री सुभाष चंद्रकांत, श्री संजय, प्रभाकर एवं काशीनाथ के खेतों में जाकर सोयाबीन, कपास, गन्ना एवं मूंग फसलों की स्थिति देखी। इस दरम्यान उक्त कृृषि तकनीकि निरीक्षण दल फसलों को देखकर किसानों से उत्पादन संबंधी पूछताछ की। किसानों ने से पूछाा गया कि इस वर्ष देर से हो रही वर्षा से बुआई पर कोई असर पड़ा है। तो कृषकों ने कहां की बुआई पूरी हो गई है। इसके साथ ही फसलें उग भी आई हैं। डॉ भदौरिया ने कृषकों को सलाह दी कि अब आप लोग अपनी-अपनी फसलों कों खरपतवार रहित कर नमी संरक्षण अवश्य करें। जिससे फसलों को बढ़त मिलेगी। भ्रमण में के.वी.के.कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अजीतसिंह, उप संचालक कृषि, श्री एम.एस. देवके एवं परियोजना संचालक आत्मा, श्री राजेश चतुर्वेदी लगातार जिले की वर्षा के आंकडों जिले में खरीफ फसलों की बुआई आदान उपलब्धता एवं खरीफ की तैयारी से अवगत कराते रहे। जिले के अधिकारियों द्वारा अवगत कराने पर डॉ भदौरिया ने कहां की बुरहानपुर में खरीफ मौसम की कृषि अच्छी स्थिति में है। आप सभी की योजना एवं किसानों से जुड़ाव देखकर हमें खुशी हो रही है। भ्रमण के दौरान के.वी.के. खण्डवा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी.के.वाणी की उपस्थिति भी रही। इस भ्रमण से किसानों को आवश्यक सलाह भी निरीक्षण दल से प्राप्त हुई। जिसके के आधार पर किसानों ने फसलों की देखरेख करने की बात अधिकारियों से कही।  
    डॉ भदौरिया ने ग्राम दहीनाला में कृषक श्री ताराचंद प्रभु, दिलीप, नन्दु, किशन, राजु, अशोक आदि के खेतों का भ्रमण कर देखा की फसलों की बुआई शत-प्रतिशत हो चुकी है वहां पर उपस्थित कृषको ने डॉ भदौरिया को बताया की आज हम अगर समय पर बुआई कर पाये है। और हमारी सभी फसले करीब-करीब ठीक है तो इसमें विभागीय समय-समय पर मिलने वाले सहयोग की भुमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ भदौरिया ने कृषको को सलाह दी कि आप लोग निरंतर कृषि विभाग के अधिकारियों से सतत् सम्पर्क बनायें रखे। जिससे समसामयिक कृषि तकनीक की जानकारी अधिकारियों से मिलती रहे।
    डॉ. भदौरिया की कृषक चर्चा के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. जगन्नाथ पाठक ने बताया जिले में पहली वर्षा 6 जूलाई को हुई और 7 जूलाई से कृषको ने सोयाबीन एवं कपास की बुआई प्रारंभ कर दी जिले के कृछ हिस्सों में अभी भी छिट-पुट बुआई हो रही है। वर्षा रूक-रूक कर हो रही है। लेकिन फसलों कों कोई नुकसान नहीं हुआ है। भ्रमण मंे कृषि वैज्ञानिक श्री भूपेन्द्रसिंह, श्री कार्तिकेयसिंह, डॉ. नीलेश बारी एवं कुमारी मेघा विभुते कृषि विकास अधिकारी श्री व्ही.टी. पाटील, बी.टी.एम. श्री के.के. राणा एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री महेन्द्र चौबे ने अपना सहयोग दिया एवं वर्तमान कृषि की स्थिति से डॉ भदौरिया को अवगत कराते रहें। 
--------
क्रमांक/86/488/2014                                                                              पवार/सचिन/कृषि
समाचार
अमानक खाद-बीज पर एक एफ.आई.आर. व तीन लाईसेंस निरस्त और छः निलंबित
बुरहानपुर /25 जुलाई/ जिले में विभिन्न कृषि आदान विक्रेताओं से रासायनिक खाद एवं बीज अमानक पाये जाने पर एक बीज कंपनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसके अलावा 3 विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त व छः लायसेंस निलंबित किये गये है।
    कृषि विभाग उपसंचालक एवं उर्वरक/बीज नियंत्रण प्राधिकृत अधिकारी श्री मनोहरसिंह देवके ने उक्त जानकारी दी। प्राधिकृत अधिकारी ने बीज पंजीयन अधिनियम 1966 एवं बीज नियंत्रण 1983 तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है। उन्होनें बताया कि इस दरम्यान रासायनिक खाद के 33 एवं बीज के 70 नमूने लेकर प्रयोगषाला विष्लेषण हेतु भेजे गये थे। जिसमें रासायनिक उर्वरक के कुल 30 परिणामों में से चार अमानक एवं 26 नमूने मानक स्तर पर पाये गये है। इसी प्रकार से बीज के 45 नमूनों के परिणाम प्राप्त हुए। जाँच परीक्षण में 03 अमानक एवं 42 बीज मानक स्तर घोषित किये गये है।
    अमानक स्तर पर पाये जाने पर उत्पादक एवं विक्रेता प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। इसमें षिवषक्ति कृषि सेवा केन्द्र नेपानगर रासायनिक उर्वरक एस.एस.पी. जिसका लॉट नंबर 110. थ्मइण् कम्पनी का नाम राष्ट्रीय केमीकल एण्ड फर्टीलाईजर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मांजरोद खुर्द रासायनिक उर्वरक एस.एस.पी. जिसका लॉट नंबर ।च्स्ध्क्ड;ब्.ळद्ध 13.14.ज्ञ.16 कम्पनी का नाम दी.धरमसी मोटारजी प्रा.लि.मि., आदिम जाति सेवा सहकारी समीति तुकईथड़ से रासायनिक उर्वरक एस.एस.पी. जिसका लॉट नंबर ।च्स्ध्च्च्स्ध्14.15.ब्.24 कम्पनी का नाम आई.पी.एल., प्रबधक एम.पी.एग्रो. बुरहानपुर से रासायनिक उर्वरक एस.एस.पी. जिसका लॉट नंबर 14ध्05ध्146 कम्पनी का नाम रामा फास्फेट लिमिटेड के नमूने अमानक पाए गए है।
    उक्त लॉट के अमानक नमूनो कीे शेष मात्रा पर विक्रय प्रतिबन्ध किया गया है। इसमें षिवषक्ति कृषि सेवा केन्द्र नेपानगर का उर्वरक लाईसेंस निलंबित कर दिया गया है। बीज सामग्री में ऐष्वर्या कृषि सेवा केन्द्र खकनार से बीज सोयाबीन जे.एस.-335 का नमूना जिसका लॉट नंबर व्बजवण्.13.12.317.4051ए कम्पनी का नाम ओसवाल सीड्स एण्ड केमी. लिमी. नीमच का नमूना अमानक पाया गया है। जिस पर फर्म ऐश्वर्या कृषि सेवा केन्द्र खकनार प्रोपराईटर श्री जयप्रकाश शाह तथा बीज कम्पनी औसवाल सीड्स एण्ड केमीकल्स लि. नीमच के विरूद्ध 22 जुलाई को थाना खकनार में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है। कुुणाल कृषि सेवा केन्द्र खकनार से सोयाबीन जे.एस.-335 जिसका लॉट नंबर ज्ञैव्सर््.3575390;ठद्ध नंबर है। इस कम्पनी का नाम बसन्त एग्रो प्रा.लिमी.अकोला का अमानक नमूना प्रयोगशाला में पाया है। उक्त फर्म का लाईसेंस निलंबित कर दिया है। नवकार फर्टीलाईजर सिरपुर से जे.एस.-335 जिसका लॉट नंबर व्बजवण् 13.12.31.4052 कम्पनी का नाम टाटा केमीकल नोयडा का नमूना अमानक पाये जाने पर लाईसेंस निरस्त कर दिया गया है। 
--------
क्रमांक/87/489/2014                                                                                पवार/सचिन/कृषि
समाचार
पोषण आहार की अफरा-तफरी स्पष्टीकरण मांगा
बुरहानपुर /25 जुलाई/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने 18 जुलाई को नेपानगर तहसील ग्राम निम्ना आंगनवाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान कलेक्टर ने निम्ना ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पूछा कि बच्चों को आज कौनसा पोषण आहार दिया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा इवने ने बताया कि पोषण आहार माह जुलाई का नहीं मिला है।
    कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान को बच्चों को दिये जाने वाले पोषण आहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। दूसरे दिन जिला कार्यक्रम अधिकारी ने परियोजना अधिकारी नेपानगर और खकनार से पूछा कि निम्ना में पोषण आहार क्यों नही दिया गया है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि पोषण आहार का वितरण सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 15 जुलाई तक कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री खान ने दूसरे दिन परियोजना अधिकारी के साथ उक्त आंगनवाड़ी का पुनः निरीक्षण किया। जिसमें कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा इवने ने बच्चों को वितरण करने वाला पोषण आहार अपने घर पर छुपा रखा था। श्री खान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा इवने द्वारा पोषण आहार की अफरा-तफरी करने पर सात दिवस के स्पष्टीकरण मांगा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को स्पष्टीकरण में कहा गया है कि यह कृृत्य आपके कार्यदायित्व संपादन में लापरवाही एवं घोर उदासीनता का घोतक है। इस संबंध में सात दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा ऐसी स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार रहेगें।
--------
क्रमांक/88/490/2014                                                                               पवार/सचिन/कृषि

Thursday 24 July 2014

JANSAMPARK NEWS 24-7-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार

अधिकारियों द्वारा बाढ़ राहत शिविरों में सुविधाओं का अवलोकन
बुरहानपुर /24 जुलाई/जिला मुख्यालय पर ताप्ती नदी के किनारे बसे लोगों को बाढ़-आपदा से बचाने 6 अस्थाई आवासीय राहत शिविरों में ठहराया गया था। इन सभी शिविरों में प्रभावितों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रही। इन शिविरों में आवश्यक जानकारियों के आदान-प्रदान और निगरानी हेतु संपर्क अधिकारी व शिविर प्रभारी तथा सहयोगी कर्मचारी दिन-रात तैनात रहे।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत उक्त सभी शिविरों में आवासीय, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही प्रसाधन, प्रकाश, पेयजल, भोजन व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होनें सभी शिविरों में रात्रि में जनरेटर व्यवस्था तत्काल कराने के निर्देश दिन में ही दिये थे। जिसका उन्होनें स्वयं सायंकाल शिविरों में उक्त सभी सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान ताप्ती नदी के तटीय क्षेत्रों में भी बाढ़ का अवलोकन पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया।
    कलेक्टर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल एवं नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल ने संयुक्त रूप से दिन में भी और सांयकाल से देर रात तक इन राहत शिविरों में भोजन व प्रकाश हेतु जनरेटर, सुरक्षा तथा स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने शिविर में ठहरे लोगों से भोजन, प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इस मौके पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कुजूर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल तथा अन्य राजस्व, नगर निगम के अधिकारी एं कर्मचारी साथ में रहे।
    खातूघाट ताप्ती नदी बाढ़ प्रभावितों के लिए हकिमीया स्कूल में शिविर बनाया है। यहां के 500 लोगों को शिविर में ठहराया गया है। जिसके संपर्क अधिकारी राजस्व निरीक्षक श्री सुरेश राय (मो.नं.94067-85454) से शिविर में व्यवस्थाओं की निगरानी करते पाये गये। अख्तर कॉलोनी आजाद नगर हेतु अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावितों के लिए मौलाना आजाद स्कूल में कैम्प स्थापित किया गया है। वर्तमान में यहां के 125 लोगों को निजामुद्दीन स्कूल में ठहराया गया है। इस कैम्प में संपर्क अधिकारी एमागिर्द ग्राम पंचायत सचिव श्री योगेश महाजन (मो.नं.99818-97222) है।
    इसी प्रकार से सतियारा घाट प्रभावितों के लिए मराठी प्राथमिक शाला 12 लोग और विठ्ठल मंदिर स्थित कैम्प में 11 लोगों को रखा गया है। इस शिविर के संपर्क अधिकारी का दायित्व आर.आई.श्री बृृजेश श्रीवास्तव (मो.नं.9479510657) को सौंपा गया है। राजघाट वासियों के लिये अग्रसेन भवन में राहत शिविर में 214 लोगों को रूकवाया गया है। उक्त शिविर के संपर्क अधिकारी श्री रामसिंह कुराली (मो.नं.94246-83398) नियुक्त किए गये है। इस अनुक्रम में ताप्ती नदी के पीपलघाट प्रभावित 215 लोगों को कादरिया स्कूल में एवं नागझिरी प्राथमिक शाला में 150 तथा शाह बाजार के विवर्स गोडाउन में भी 25  लोगों के लिये अस्थाई पुर्नवास व्यवस्था करायी गई। उक्त कैम्प के लिए संपर्क अधिकारी श्री दीनबन्धु प्रजापति (मो.नं.98272-36156) है।
    आज भी गुरूवार को कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं पेयजल, भोजन सुविधाआंे का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिये है।
    उक्त सभी शिविरों का गत दिवस व रात्रि में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिवृष्टि के दौरान सतत् जायजा लेते रहे। इसके साथ ही अधिकारियों ने राहत शिविरों में सुविधाओं की भी सुबह, शाम और रात्रि में जानकारी ली। अभी भी ताप्ती नदी किनारे बसाहट क्षेत्रों में सुरक्षात्मक प्रबंध किये गये है। पुलिस बल सभी स्थानों पर तैनात किया गया है।
--------
क्रमांक/75/477/2014                                                                        पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जिले में अभी तक 578 मिली मीटर औसत वर्षा
बुरहानपुर /24 जुलाई/ जिले में जारी अतिवृष्टि के दौरान अभी तक 578 मिली मीटर औसत वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 726.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई थी।
    पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 71 मि.मी. एवं नेपानगर में 123 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 108 मि.मी. रिकार्ड वर्षा मापी गई है। 
    अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 732.4 मि.मी. खकनार और सबसे कम 385.6 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 616 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
--------
क्रमांक/76/478/2014                                                                          पवार/सचिन/भू.अ./फोटो
समाचार
वाहनों की जाँच केन्द्र स्थापित करने आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर /24 जुलाई/ जिले में बढ़ते प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए प्रदूषण जाँच केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए है। उक्त आवेदन कार्यालयीन समय में 7 दिवस में प्रस्तुत कर सकते है।
    जिला परिवहन अधिकारी श्री गौतम ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप-1 में आवेदन भरकर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करे। कार्यालय का पता पुराना राज्य परिवहन डिपो अमरावती रोड़ बुरहानपुर।
--------
क्रमांक/77/479/2014                                                                                पवार/सचिन/आरटीओ
समाचार
सेना कोर में हवलदार शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित
बुरहानपुर /24 जुलाई/ भारतीय थल सेना शिक्षा कोर में पढ़ाने हेतु हवलदार शिक्षक की भर्ती की जा रही है। इसमें वर्ग एक्स और वाई हवलदार शिक्षक के 195 पदों की पूर्ति हेतु आगामी 10 अगस्त 2014 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र सेना भर्ती कार्यालय, उदय हाऊसिंग सोसायटी टाटीबंध रायपुर छ.ग.(पिन कोड 492099) पतें पर भेजना है। इस संबंध में विस्तृृत जानकारी भर्ती कार्यालय ग्वालियर दूरभाष क्रमांक 2540954 एवं भर्ती मुख्यालय जबलपुर 0761-2600242 से प्राप्त कर सकते है। कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर के नोटिस बोर्ड पर विज्ञापन चस्पा किया गया है। इस भर्ती से सबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
--------
क्रमांक/78/480/2014                                                                                     पवार/सचिन/सेना
समाचार
कलेक्टर ने केला फसल नुकसानी का लिया नजरी जायजा

अतिवृृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों के आँकलन हेतु सर्वे टीम गठित
बुरहानपुर /24 जुलाई/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने अतिवृष्टि से केला फसलों की हाल नुकसानी का नजरी जायजा लिया। उन्होनें कृषकों व राजस्व तथा उद्यानिकी अधिकारियों के साथ क्षतिग्रस्त केले के पेड़ों का खेतों में जाकर मुआयना किया।
    कलेक्टर ने केला बाहुल्य क्षेत्र में शाहपुर, कोदरी, रायगांव, फोफनार, पीपरी, इच्छापुर, खामनी, मोहद, दापोरा, चापोरा तथा अन्य ग्रामों में क्षतिग्रस्त फसलों का अवलोकन किया। इस दरम्यान पटवारी नक्शे के आधार पर कृषकों की खेतों में जाकर जानकारी ली गयी। इस भ्रमण में प्रभावित कृषकों की मौजूदगी विशेष रूप से रही।
    कलेक्टर ने कहा कि कृषकों की हाल नुकसानी का सर्वे कराया जा रहा है। इस हेतु टीम गठित कर दी गयी है। इस हेतु राजस्व, कृृषि, उद्यानिकी और पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी टीम में शामिल किये गये है। उक्त गठित टीम को निर्देशित किया गया है कि प्रभावित कृषको की केला फसलों का नुकसान का आंँकलन सही तरीके से किया जाये। जिससे उन्हें राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 प्रावधान अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। जब भी टीम सर्वे करें किसान अपने खेत में उपस्थित रहेगें। ताकि वास्तविक रूप से सर्वे की कार्यवाही संपन्न हो सके। कलेक्टर ने एसडीएम श्री काशीराम बडोले को सर्वे शीघ्रता से कराने के निर्देश दिये है। तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार को पटवारी नक्शा खसरे के आधार पर सर्वे करने की हिदायत दी गयी है। पटवारी को सही जानकारी वास्तविक किसानों के नाम तथा सर्वे में सतत् उपस्थित रहने के लिये आगाह किया है। इस भ्रमण में कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री आर.एन.तोमर, सहायक संचालक कृषि विश्वासराव पाटील आदि से भी फसलों के नुकसान की तकनीकी जानकारी प्राप्त की। उन्होनें किसानों से फसल हानि के बारे में संख्यात्मक रूप से पूछताछ की।
--------
क्रमांक/79/481/2014                                                                        पवार/सचिन/राजस्व/फोटो
समाचार
जिले में जन अभियान परिषद द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर /24 जुलाई/ म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला कार्यालय बुरहानपुर द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान जन अभियान परिषद् विकासखण्ड बुरहानपुर की प्रस्फुटन समितियों के तत्वावधान में 5900 पौधांे का रोपण किया जायेगा। इसमें सिरसोदा, हतनुर, लोनी, विरोदा, बहादरपुर, चिंचाला, फतेपुर, धुलकोट, भगवानिया, बसाली, खारी, नगुलखेडा, तारापाटी एवं उताम्बी आदि ग्राम शामिल है। इसी प्रकार से विकासखण्ड खकनार की प्रस्फुटन समितियों के सौजन्य से 5600 पौधों का रोपण किया जाना है। जिसमें नावथा, खापरखेडा, दैय्यत, सागफाटा, साजनी, टिटगांव, सारोला, मांडवा, चैनपुरा, तांदली एवं बदनापुर आदि ग्राम में उक्त पौधें लगाये जायेगें। दोनो विकासखण्डों के अंतर्गत कुल 11500 पौधो का रोपण किया जा रहा है। जिसमें नीम, बांस, जाम, नींबू आदि पौधें का रोपण प्रस्तावित है।
--------
क्रमांक/80/482/2014                                                                                   पवार/सचिन/ज.अ.
समाचार
पीपीटी परीक्षा हेतु प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त
बुरहानपुर /24 जुलाई/ जिले में व्यवसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा पी.पी.टी.-2014 प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1.15 बजे आयोजित होगी। उक्त परीक्षा के लिये 3 केन्द्र बनाये गये है। जिसमें शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज में 228 परीक्षार्थी, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 300 और सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र में 300 परीक्षार्थी शामिल होगें।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लियेे डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त किया है।
--------
क्रमांक/81/483/2014                                                                                पवार/सचिन/प्रशासन

समाचार
उड़नदस्ता दल गठित
बुरहानपुर /24 जुलाई/ जिले में व्यवसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा पी.पी.टी.प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित होगी। उक्त परीक्षा की निगरानी हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने समुचित प्रबंध किए गए है। इसमें कानून व्यवस्था, सामूहिक नकल अथवा परीक्षाओं में विघ्न डालने अपराधों की रोकथाम एवं परीक्षा में नकल की दुष्प्रवत्ति को रोकने और नकल कराने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु उड़नदस्ता दल को दायित्व सौंपा है। उन्होनें इस दल में शासकीय महिला पॉलीटेक्तिन कॉलेज हेतु तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव को एवं शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय केन्द्र के लिये नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार को और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन्द्र में रक्षित निरीक्षक श्री श्यामकिशोर झरवडे़ नियुक्त किये गये है।
--------
क्रमांक/82/484/2014                                                                                 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
जिले में खनि निरीक्षक की नवीन पदस्थापना
बुरहानपुर /24 जुलाई/ राज्य शासन द्वारा खनिज विभाग में खनि निरीक्षक के पद पर श्री शिवपाल सिंह चौधरी की नवीन पदस्थापना की गई है।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने शासन के आदेशानुसार खनि निरीक्षक की बुरहानपुर में पदस्थापना की है। श्री चौधरी का कार्यक्षेत्र संपूर्ण जिले में खनिज विभाग से संबंधित रहेगा।
--------
क्रमांक/83/485/2014                                                                                पवार/सचिन/खनिज

JANSAMPARK NEWS 23-7-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले में अतिवर्षा के कारण आज 23 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित 
बुरहानपुर /23 जुलाई/जिला प्रशासन द्वारा जिलें में अतिवर्षा के कारण सभी स्कूलों में आज 23 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। 
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने यह आदेश समस्त शासकीय व अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के लिए जारी किए है। 
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले में गत रात्रि से अतिवृष्टि जारी है। जिससे मार्गो, पुलियों, नाले-नालियों आदि में पानी बढ़ने से आवागमन प्रभावित हुआ है। इस दृष्टि से स्कूलों में अवकाश रखा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला परियोजना समन्वयक सभी को उक्त आदेश का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये है। उल्लेखनीय है कि ए.पी.सी. श्री सतीश इंगले एवं श्री संजय गुप्ता द्वारा प्रातः काल जनशिक्षकों के माध्यम से दूरभाष पर संपर्क किया गया। सभी क्षेत्रों की शैक्षणिक संस्थाओं को अवकाश रखने अवगत करा दिया गया है।  
--------
क्रमांक/71/473/2014                                                                               पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
हृदय रोग स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार शिविर 27 को इंदौर में
जिले में रोगियों की सर्वे सूची पंचायत व आंगनवाड़ियों द्वारा अद्यतन की जा रही है
बुरहानपुर /23 जुलाई/जिले में 3 से लेकर 18 वर्ष तक आयु के हृदय रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। इस हेतु समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के हृदय रोगियों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है। 
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने उक्त आदेश जनपद पंचायत सीईओ और महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त परियोजना अधिकारियों को दिये है। उल्लेखनीय है कि हृदय रोग शिविर 27 जुलाई 2014 को इंदौर में सत्य सांई स्कूल विजयनगर स्थित आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के चिन्हित निर्धारित आयु वर्ग के रोगियों का इलाज कराया जाना है। ऐसे रोगियों को इंदौर हृदय रोग शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार सुविधाएं सुलभ करायी जायेगी। 
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि हृदय रोगी ग्राम पंचायत से सचिव और अपनी ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर सूची में नाम दर्ज कराये। उक्त सूची के आधार पर ही रोगियों को इलाज हेतु इंदौर भेजा जायेगा। 
--------
क्रमांक/72/474/2014                                                                                 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
जिले में अभी तक 477.3 मिली मीटर औसत वर्षा 
बुरहानपुर /23 जुलाई/ जिले में जारी अतिवृष्टि के दौरान अभी तक 477.3 मिली मीटर औसत वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 699.1 मिली मीटर औसत वर्षा हुई थी। 
पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 146.2 मि.मी. एवं नेपानगर में 240 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 410 मि.मी. रिकार्ड वर्षा मापी गई है। 
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 624.4 मि.मी. खकनार और सबसे कम 314.6 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 493 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है। 
--------
क्रमांक/73/475/2014                                                                            पवार/सचिन/भू.अ./फोटो
समाचार 
जिला मुख्यालय पर बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत 6 शिविर स्थापित
बुरहानपुर /23 जुलाई/जिला मुख्यालय पर ताप्ती नदी के किनारे बसे लोगों को बाढ़-आपदा से बचाने 6 अस्थाई आवासीय राहत शिविर बनायें गये है। इन सभी शिविरों में प्रभावितों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। शिविरों में आवश्यक जानकारियों के आदान-प्रदान हेतु संपर्क अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। 
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के दिशा-निर्देशन में बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत उक्त सभी शिविरों में आवासीय सुविधाएं माकुल कराई गयी है। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आवास, प्रसाधन, प्रकाश, पेयजल, भोजन व स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित परिवारों के लिए उपलब्ध कराई गयी है। 
अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने बताया कि खातूघाट के लिए कादरिया स्कूल में शिविर बनाया गया है। यहां के 160 लोगों को शिविर में ठहराया गया है। जिसके संपर्क अधिकारी राजस्व निरीक्षक श्री सुरेश राय (मो.नं.94067-85454) से शिविर संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अख्तर कॉलोनी आजाद नगर हेतु अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावितों के लिए मौलाना आजाद स्कूल में कैम्प स्थापित किया गया है। वर्तमान में यहां के 20 परिवारों को निजामुद्दीन स्कूल में ठहराया गया है। शीघ्र ही इन्हें घोषित कैम्प में ले जाया जायेगा। इस कैम्प में संपर्क अधिकारी एमागिर्द ग्राम पंचायत सचिव श्री योगेश महाजन (मो.नं.99818-97222) है। 
इसी प्रकार से सतियारा घाट प्रभावितों के लिए मराठी प्राथमिक शाला और विठ्ठल मंदिर स्थित कैम्प बनाये गये है। अभी 4 परिवारों को विठ्ठल मंदिर में राहत सुविधा सुलभ करायी गयी है। इस शिविर के संपर्क अधिकारी का दायित्व आर.आई.श्री बृृजेश श्रीवास्तव (मो.नं.9479510657) को सौंपा गया है। राजघाट वासियों के लिये अग्रसेन भवन में राहत शिविर स्थल रहेगा। उक्त शिविर के संपर्क अधिकारी श्री रामसिंह कुराली (मो.नं.94246-83398) नियुक्त किए गये है। इस अनुक्रम में ताप्ती नदी के पीपलघाट प्रभावित परिवारों के लिए हकीमिया स्कूल में शिविर स्थल बनाया गया है। उक्त कैम्प के लिए संपर्क अधिकारी श्री दीनबन्धु प्रजापति (मो.नं.98272-36156) है। 
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिवृष्टि का जायजा सतत् ले रहे है। इसके साथ ही अधिकारियों ने राहत शिविरों में भी सुविधाओं पर नजर रखे हुए है। ताप्ती नदी किनारे बसाहट क्षेत्रों में सुरक्षात्मक प्रबंध किये गये है। पुलिस बल सभी स्थानों पर तैनात किया गया है। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा राहत शिविरों में भोजन व्यवस्था करायी गयी है। कादरिया राहत शिविर में वार्ड पार्षद कलीम पहलवान ने गरम साग पूरी भोजन के पैकेट प्रभावित परिवारों को वितरित किये। नगर निगम के कर्मचारी सौपान महाजन और शेख हैदर ने भोजन पैकेट प्रभावित परिवारों को वितरण कराने में सहयोग प्रदान किया। 
--------
क्रमांक/74/476/2014                                                                         पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो

Tuesday 22 July 2014

JANSAMPARK NEWS 22-7-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार

जिला पंचायत साधारण सभा बैठक 28 को
बुरहानपुर/22 जुलाई/ जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 28 जुलाई दोपहर 2 बजे कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी है। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार करेगी।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस मौके पर गत 28 जून की बैठक कार्यवाही पर चर्चा होगी। स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभाग की समीक्षा की जावेगी। इसमें स्कूल चले हम अभियान तथा विभिन्न स्वरोजगार हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति का जायजा विभाग से लिया जायेगा। इस दरम्यान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, रानीदुर्गावती, दीनदयाल रोजगार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजित कार्यक्रम, अन्त्योदय स्वरोजगार, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति कल्याण, टंट्याभील स्वरोजगार, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक स्वरोजगार, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री साईकिल रिक्शा चालक कल्याण, मुख्यमंत्री हाथ ठेला, कैशशिल्पी, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेल्डर कल्याण, मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार, माटीकला, कारीगर कौशल उन्नयन प्रशिक्षण आदि योजना की गहनता से समीक्षा प्रस्तावित हैं। इस दौरान अन्य विषय पर चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से की जावेगी।
--------
क्रमांक/65/467/2014                                                                              पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम तहत 43 इकाई लक्ष्यपूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर /22 जुलाई/ राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना संचालित की गयी है। योजनान्तर्गत जिले में 43 इकाईयों को लाभान्वित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को पात्रता प्रदान की जावेगी। पात्र हितग्राही को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु विनिर्माण क्षेत्र के लिए परियोजना आकार अधिकतम 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये है। इस हेतु आवेदक को वित्तीय ऋण सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। पात्र आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन जिला पंचायत बुरहानपुर कार्यालय स्थित जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी को कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
   
    जिला प्रबंधक ग्रामोद्योग श्री कटियार ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक 8 वी पास होना चाहिए। इस शैक्षणिक योग्यता के आधार पर विनिर्माण क्षेत्र के लिए परियोजना के लिये 10 लाख रूपये एवं सेवा क्षेत्र के लिये 5 लाख रूपये की ऋण सुविधा अर्जित कराई जायेगी। इसमें सामान्य हितग्राही को परियोजना की लागत का 25 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, पूर्व सैनिक, शारीरिक विकलांग हितग्राहियों के लिए 35 प्रतिशत अनुदान सहायता प्रदाय की जावेगी।
   
    इस योजना के अंतर्गत उद्यमी को बैंक से प्रथम किश्त रिलीज होने के 12 माह के अंदर 2 सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण लेना आवश्यक होगा। जिन उद्यमियों ने इस प्रकार का प्रशिक्षण पूर्व में ले लिया हैं, उन्हें यह प्रशिक्षण आवश्यक नहीं होगा। साज सेवा उद्योग के तहत 2 लाख से कम लागत के प्रकरणों में उद्यमी के 3 दिन का ईडीपी लेना होगा। आवेदकों को अपेक्षित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिसमें परियोजना, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (जहां लागू हो), उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र आदि शामिल हैं।

--------
क्रमांक/66/468/2014                                                                       पवार/सचिन/खा.ग्रामों
समाचार
जनसुनवाई में लंबे अंतराल की समस्याओं पर कार्यवाही

कलेक्टर ने संबंधित विभाग को निराकरण हेतु दिये निर्देश
बुरहानपुर /22 जुलाई/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने आज लंबे अंतराल की समस्याओं को गंभीरता से लिया। उन्होनें आवेदकों को समस्याओं से निजात दिलाने तत्काल संबंधित विभाग को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये है।
    कलेक्टर को श्रीमती नाजमा बानो सहायक अध्यापिका उर्दू प्राथमिक शाला     खैराती बाजार ने अवगत कराया कि मुझें फरवरी माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदक को वेतन क्यों नहीं मिल रहा हैं। कलेक्टर ने कारण पूछते हुए दूरभाष पर ही आवेदक को वेतन प्रदाय करने की हिदायत दी। इसी प्रकार से कपिलधारा योजना से लाभान्वित हितग्राही खकनार खुर्द निवासी काशीराम धन्ना ने बताया कि पंचायत द्वारा कुआं निर्माण की किश्त बैंक से निकाल ली गयी है। इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ खकनार को हितग्राही द्वारा प्रस्तुत आवेदन अनुसार परीक्षण कर कार्यवाही करने हेतु समझाईश दी। उन्होनें कहा कि किसी भी योजना में हितग्राही के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जावेगी। अविलंब परीक्षण कर जानकारी प्रस्तुत करें।
    आज जनसुनवाई में धुलकोट ग्रामवासी धनसिंग मोती एवं नेपालसिंग गुलाबसिंग ने भी बताया कि वर्ष 2001 में बंदूक का लायसेंस नवीनीकरण हेतु तहसील कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था। जिसकी रसीद हमारे पास है। किंतु लायसेंस तहसील से आज तक अप्राप्त है। हमारी बंदूके थाने में जमा है। लायसेंस प्रस्तुत करने पर ही हमारी बंदूके थाने से मिलेगी। इस हेतु हमने सतत् तहसीलदार से मिल रहे है। वहां बताया गया कि आपके दस्तावेज नहीं मिल रहे है। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि प्रकरण का परीक्षण करें। फिलहाल आवेदको को डुप्लीकेट लायसेंस प्रदाय कर दिये जाये। ताकि उन्हें बंदूके थाने से मिल सकें। बसाढ़ के माणिकराव पाटील ने बताया कि 25 साल पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जमीन दान की थी। जिस पर स्वास्थ्य केन्द्र भी बन गया है। किंतु यह जमीन राजस्व रिकार्ड से पृथक नहीं की गयी है। इस संबंध में भी तहसीलदार से कहा गया है कि मौका मुआयना कर रिकार्ड दुरूस्त कर आवेदक की समस्या का निराकरण करें। धमंगा ग्राम पंचायत द्वारा डेढ़ साल से इंदिरा आवास की किश्त नवलसिंग को प्रदत्त नहीं की गयी है। इस समस्या के निदान हेतु जनपद सीईओ को कार्यवाही हेतु आगाह किया गया है। किलापुरा निवासी आवेदक एजाज ने बताया कि हमारे मकान के बाजू में खस्ता हाल मकान याकूब मोहम्मद का है। नगर निगम को कई बार आवेदन कर चूके है। यह मकान जर्जर हैै। कभी भी यह गिर सकता है। इस समस्या के बारे में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। आवेदन का त्वरित ही नगर निगम आयुक्त को भेजकर अविंलब कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने जनसुनवाई में कमलाबाई पति स्वर्गीय किशन को राष्ट्रीय परिवार योजना का लाभ दिलाने नगर निगम से कहा गया है। नेपानगर आवेदिका श्रीमती छाया पति स्वर्गीय चंद्रकांत डोडे को कर्मचारी सहबद्ध बीमा योजना का लाभ दिलाने प्रबंधक को कार्यवाही करने हेतु आवेदन भेजा गया।
    सांडसकलां ग्राम निवासी सावित्रीबाई आयु 22 वर्ष ने इंदिरा आवास योजना में मकान के लिए आवेदन किया है। आवेदिका ने बताया कि मेरे माता-पिता का स्वर्गवास हो गया है। मैं अकेली रह रही हूँ। मुझें रहने के लिए आवास चाहिए। कार्यवाही हेतु जनपद सीईओ को आवेदन सौंपा गया है। मोहम्मदपुरा ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 13 के निवासी सामूहिक रूप से पानी के लिए लाईन बढाने की मांग की है। अनुसूचित जनजाति परम्परागत वनवासियों को पट्टे वितरण कराने। 7 वर्षीय बालक निहार चंदन मकारे बहुविकलांग को स्कूल में प्रवेश कराने हेतु भी संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए आवेदन भेजे गए है। जनसुनवाई में बीपीएल, सूचना के अधिकार तथा विविध प्रकार की समस्या व शिकायत और मांग से संबंधित मामलों में कलेक्टर ने कार्यवाही सुनिश्चित करने विभागों को निर्देश दिये है। 
--------
क्रमांक/67/469/2014                                                                       पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा संचालन संबंधी बैठक
बुरहानपुर /22 जुलाई/ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2013 का आयोजन किया गया है। जिला मुख्यालय बुरहानपुर में यह परीक्षा 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपरान्ह 2 से सायं 4 बजे तक निर्धारित छः परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी।   
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के दिशा नियंत्रण में आयोग के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा संपन्न होगी। परीक्षा पर्यवेक्षक सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह और अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने परीक्षा केन्द्राध्यक्ष एवं परीक्षा केन्द्र प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें सभी को आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की समझाईश दी गयी।
    श्री सिंह ने बताया कि कक्ष प्रभारी जिस परीक्षार्थी के पास प्रवेश पत्र हो उसे ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जावे। इस हेतु प्रत्येक सेंटर पर अधिकारी नियुक्त किए जाऐ। ताकि वे आयोग के दिशा-निर्देशों से परीक्षार्थी को संतुष्ट कर सकें। परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या का ध्यान रखा जाए। परीक्षा केन्द्र परिसर में केवल परीक्षार्थी को ही अंदर आने दिया जाये। परीक्षा सामग्री समय पर वितरित करें। अपर कलेक्टर ने बैठक में बताया कि हर परीक्षा केन्द्र पर कानून व्यवस्था माकूल रहेगी। सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात किया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखी जावेगी। परीक्षा केन्द्र व परिसर में अन्यत्र व्यक्तियों के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा।
--------
क्रमांक/68/470/2014                                                                         पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
कलेक्टेªट परिसर में निम्बोली बीज रोपण समारोह संपन्न
बुरहानपुर /22 जुलाई/ कलेक्ट्रेट परिसर में निम्बोली बीज रोपण समारोह संपन्न हुआ।     जिसमें सभी अधिकारियों ने उत्साह से भाग लेते हुए पर्यावरण की शुद्धता और संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ सहित सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों ने निम्बोली बीज का रोपण किया। कलेक्टेªट परिसर की बांउन्ड्री में कतारबद्ध तरीके से निम्बोली बीज बोऐ गए। बारिश के रिमझिम फुहार में अधिकारियों ने उत्साह से उक्त कार्य को अंजाम दिया।
--------
क्रमांक/69/471/2014                                                                       पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जिले में अभी तक 211.9 मिली मीटर औसत वर्षा
बुरहानपुर /22 जुलाई/ जिले में जारी मौसम में अभी तक 211.9 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 670.4 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
    पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 0.8 मि.मी. एवं नेपानगर में निल मि.मी. तथा खकनार तहसील में 2.4 मि.मी. वर्षा मापी गई है।
    अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 253 मि.मी. नेपानगर और सबसे कम 168.4 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 214.4 मि.मी. वर्षा खकनार तहसील में आकी गई है।
--------
क्रमांक/70/472/2014                                                                             पवार/सचिन/भू.अ

Monday 21 July 2014

JANSAMPARK NEWS 21-7-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार

ग्रेवल सड़क निर्माण कार्यो में रोलर चलाना तकनीक में शामिल
कलेक्टर द्वारा समय सीमा बैठक में विकास कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा

बुरहानपुर /21 जुलाई/जिले में मनरेगा के तहत ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य जारी है। इस कार्य में पांच बार रोलर चलाया जायेगा। कार्यकारी एजेन्सी को रोलर का इस्तेमाल करना आवश्यक है। चूकि यह तकनीक उक्त कार्य में शामिल है।
   
    यह निर्देश कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग एवं जनपद पंचायतों को दिये है। उन्होनें समय सीमा की बैठक में आर.ई.एस. कार्यपालन यंत्री श्री सोनी से सड़क, तालाब निर्माण कार्य की प्रगति पूछी। कार्यपालन यंत्री ने फोटोग्राफ के माध्यम से कार्यो की प्रगति प्रस्तुत की।    
    कलेक्टर ने इस दरम्यान तालाब निर्माण कार्यो में वेस्टवेयर पीचिंग बनाने के निर्देश दिये है। उन्होनें कहा कि वर्षाकाल में तालाबों को सुरक्षित रखें। अन्यथा पानी बह जायेगा। पंच परमेश्वर के अंतर्गत किये गऐ कार्यो की भी समीक्षा की गयी। इस हेतु भी कार्यपालन यंत्री को स्वीकृृत कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देशित किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेेश्वरसिंह को निर्देश दिये गये है कि पृथक से बैठक लेकर सड़क और निस्तारी तालाबों के निर्माण कार्य संबंधी की मानीटरिंग करें। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता नहीं पायी जाती है। तो संबंधित के विरूद्ध एफ.आई.आर.दर्ज करायी जायेगी।
   
    कलेक्टर ने आफसोस जताते हुए कहा कि 43 कार्य में से मात्र 10 कार्य ही पूर्ण हुए है। अधूरे कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाये। वर्तमान में टायलेट व सड़क के कार्य किए जा सकते है। मर्यादा अभियान के तहत जिला समन्वयक समग्र स्वच्छता अभियान श्री प्रवीण गुप्ता से कहा कि जिन गांवों में शौचालय बनने में कमी है। वहां शत््-प्रतिशत शौचालय निर्माण कराये।
   
    श्री अवस्थी ने मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों में अधिकारियों को विभागीय कार्यवाही  करने आगाह किया है। उन्होनें कहा कि इन प्रकरणो के निराकरण में जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा। उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होगी। अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल को मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाईन प्रकरणों की पृृथक से समीक्षा बैठक लेने हेतु निर्देश दिये है। राजस्व विभाग को सीमांकन प्रकरणों का निराकरण करने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये है। राजस्व विभाग को अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा गया है। आरबीसी के प्रकरणों में स्वीकृति के बाद प्रचार-प्रसार करने की ताकीद दी गयी। लाड़ली लक्ष्मी योजना व आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार उपलब्ध कराने हेतु भी विभाग से मुस्तैदी से कार्य करने के लिये कहा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि छात्रवृृत्ति योजना के प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करें। उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग से कहा कि अप्रैल, मई, जून व जुलाई कुल 4 माह की पेंशन तत्काल वितरित कराई जाये। वन विभाग आम के पौधें उपलब्ध करायें। सभी अधिकारी कम से कम 50 आम के पौधें कलेक्टर परिसर में रोपें। पौधारोपण का समय अनुकूल है ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में भी पौधारोपण सभी शासकीय कार्यालय एवं विद्यालयों में किया जाये। बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहें।
--------
क्रमांक/60/462/2014                                                                        पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जिले में अभी तक 210.9 मिली मीटर औसत वर्षा
बुरहानपुर /21 जुलाई/ जिले में जारी मौसम में अभी तक 210.9 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 669.1 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
    पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 2.6 मि.मी. एवं नेपानगर में 2 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 12.2 मी.मी. वर्षा मापी गई है।
    अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 253 मि.मी. नेपानगर और सबसे कम 167.6 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 212 मि.मी. वर्षा खकनार तहसील में आकी गई है।
--------
क्रमांक/61/463/2014                                                                                     पवार/सचिन/भू.अ.
समाचार
मध्यान्ह भोजन में सावधानियां रखने संबंधी निर्देश जारी
बुरहानपुर /21 जुलाई/ जिले में वर्षा ऋतु के दौरान मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम क्रियान्वयन में सावधानियां रखने संबंधी निर्देश जारी किये गये है। इन निर्देशों में खाद्यान्न एवं भोजन सामग्री का भंडारण एवं भोजन पकाने वाले स्थलों पर साफ-सफाई आवश्यक है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को स्वच्छतापूर्वक भोजन परोसा जाना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया गया है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त निर्देश समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को दिये है। उन्होनें जारी निर्देशों में कहा है कि भोजन पकाने का कार्य किचिनशेड में ही किया जाये। ऐसी शालाएं जहां किचिनशेड निर्मित नहीं हुए है। वहां भोजन पकाने हेतु उचित स्थल का चयन करें। यह स्थान ऐसा हो जहाँ भोजन पकाने के लिए स्वच्छता रहें। भोजन पकाने व वितरण के संबंध में गुणवत्ता, शुद्धता तथा स्वच्छता हेतु समुचित उपाय अपनाये। भोजन पकाने व प्रदाय किये जाने वाले बर्तनों की प्रतिदिन साफ-सफाई साबुन से करायें। भोजन पकाने में उपयोग होने वाला पानी शुद्ध एवं साफ हो। भोजन पकाने से पूर्व रसोईयों द्वारा हाथों की साफ-सफाई साबुन से करेगें। शालाओं में भोजन पकाने वाली एजेन्सी द्वारा भोजन प्रदान के पूर्व भोजन की गुणवत्ता शिक्षक द्वारा चैक करने के उपरान्त ही विद्यार्थियों को वितरित किया जाये। भोजन पकाने के लिए ताजी सब्जियों तथा खाद्य सामग्री का प्रयोग करें। प्रतिदिन ताजा भोजन पकाकर ही वितरित किया जाये। किसी भी स्थिति में बासा भोजन विद्यार्थियों को वितरित नही करेगें। किचिनशेड व भोजन पकाने वाले स्थल पर वर्षा कालीन लीकेज स्थलों को पता कर तत्काल बंद करने की कार्यवाही कराये। जिन लक्षित विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन पकाया एवं वितरित किया जाता है। वहां के भवन एवं किचिनशेड में साफ-सफाई एवं उपयोग में लाये जाने वाले बर्तनों को ढँकने की समुचित व्यवस्था होवे। यदि कोई एजेन्सी अन्य जगह से भोजन बनाकर विद्यालय में लाते है। तो शिक्षकों द्वारा बर्तनों में भोजन लेते समय गुणवत्ता की जाँच की जाये। जिसका तत्संबंधी रिकार्ड भी संधारित होवे। खाद्यान्न को नमी व कीड़ों से बचाव करने हेतु कोठियों में तथा गेहूँ को साफ कर ही पिसवाया जाये। इसी प्रकार चावल को अच्छी तरह से साफ करने के उपरान्त ही पकायें।
    उक्त निर्देशों से समस्त संकुल प्राचार्यो, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारियों, जनशिक्षकों, प्राचार्यो, प्राध्यापकों, को एवं मध्यान्ह भोजन पकाने व वितरण का कार्य करने वाली एजेंसी (स्व सहायता समूह व शाला प्रबंधन समिति) को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करया जाये।
--------
क्रमांक/62/464/2014                                                                                    पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
मध्यान्ह भोजन पकाने की दरों में वृद्धि
बुरहानपुर /21 जुलाई/ केन्द्र व राज्य सरकार के समन्वय से मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम योजना संचालित है। इस योजना के तहत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन वितरण किया जाता है। केन्द्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2014 से इस योजना के तहत भोजन पकाने की दरों में वृद्धि की गयी है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने बताया कि अब प्राथमिक शाला प्रति विद्यार्थी के मान से 3 रूपये 59 पैसे तथा माध्यमिक शाला प्रति विद्यार्थी 5 रूपये 38 पैसे भोजन पकाने की नवीन दरें लागू की गयी है।
--------
क्रमांक/63/465/2014                                                                                    पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार योजनान्तर्गत 125 ईकाइ लक्ष्य आवंटित
आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर /21 जुलाई/ राज्य शासन की मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिले में 125 ईकाईयों को लाभान्वित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जीवन यापन करने वाले कारीगर शिल्पियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने व विपणन हेतु वित्तीय सहायता व अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। यह योजना कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग तहत मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा क्रियान्वित की जा रही है।
    जिला प्रबंधक ग्रामोद्योग श्री कटियार ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस हेतु हितग्राही मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। उसकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच हो। हितग्राही एवं उसका परिवार बैंक का ऋणी नही होवे। ऋण खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा अनुमोदित गतिविधि के लिए दिया जायेगा। पूर्व में आवेदक किसी अन्य हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त नहीं किया हो। ब्याज अनुदान के लिए ईकाई द्वारा बैंक से ली गयी ऋण राशि का नियमित भुगतान किया जा रहा हो। इस योजना में रूपये 10000/- तक की ईकाई लागत स्थिति में सहायता देय होगी। ईकाई लागत पर मार्जिन मनी (अनुदान सहायता 50 प्रतिशत अधिकतम रूपये 5000/- देय होगी ) इस योजना में रूपये 10 हजार से 5 लाख रूपये की परियोजना लागत पर भी ऋण सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। जिसमें कार्यशील पंूजी पर मार्जिन मनी (अनुदान सहायता का कूल 50 प्रतिशत अथवा 25 हजार देय होगी) पूंजी लागत तथा कार्यशील पूंजी पर ब्याज अनुदान 5 प्रतिशत की दर से 5 वर्ष तक अधिकतम रूपये 24 हजार प्रतिवर्ष देय होगा। बैंक द्वारा गारंटी की मांग करने पर गारंटी शुल्क 1 प्रतिशत की दर से देना होगा। आवेदन हेतु आवेदक द्वारा निर्धारित प्रारूप में पूर्ण आवेदन खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत में पदस्थ अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएगें। पूर्ण प्राप्त आवेदनों की प्राप्ति संबंधित हितग्राही को उपलब्ध करायी जायेगी। आवेदक द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवेदन के साथ संलग्न की जाये।
--------
क्रमांक/64/466/2014                                                                               पवार/सचिन/खा.ग्रामों

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...