जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
सोलेशियम फण्ड से 25 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बुरहानपुर/26
जून/ 23 फरवरी 2014 को ग्राम कुमठी-रूस्तमपुर तहसील पंधाना रोड़ पर अज्ञात
ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से बुरहानपुर आलमगंज वार्ड वासी रमेश पिता
नारायण की मृृत्यु हो गयी थी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष
अवस्थी ने इस वाहन दुर्घटना में प्रभावित परिवार को सोलेशियम फण्ड
योजनान्तर्गत 25 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता स्वीकृृत की है। यह सहायता
राशि मृतक की वारिस माता सकुबाई पति नारायण निवासी आलमगंज बुरहानपुर को
प्रदत्त की जावेगी। समाचार
सोलेशियम फण्ड से 25 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
--------
समाचार
4 डूब मृतकों के वारिसों को 4 लाख रूपये मंजूर
बुरहानपुर/26
जून/ जिले में विभिन्न स्थानों पर गत दिनों डूब की घटनाओं में 4 लोगों की
मृत्यु हो गयी थी। इन मृतकों के निकटतम वारिसो को कुल 4 लाख की सहायता राशि
मंजूर की गयी है। 4 डूब मृतकों के वारिसों को 4 लाख रूपये मंजूर
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने यह सहायता राशि आर.बी.सी. प्रावधान अनुसार प्राकृतिक आपदा राहत मद के अंर्तगत स्वीकृत की है। इसमें तहसील बुरहानपुर के अंतर्गत ताप्ती नदी में नहाते वक्त डूबने से शेख शरीफ पिता शेख हफीज उम्र 11 साल एवं समीर खान पिता आसिफ खान उम्र 13 वर्ष निवासी रास्तीपुरा की मृत्यु हो गयी थी। इन मृतको के वारिस पिता शेख हफीज और आसिफ खान को 1-1 लाख रूपये की सहायता प्रदत्त की जावेगी। इसी क्रम में इच्छापुर कुंड में डूबने से मुकेश पिता नागो उम्र 25 वर्ष निवासी इच्छापुर तहसील बुरहानपुर की मृत्यु हो गयी थी। इस मृतक की वारसान मां बुधाबाई पति नागो को भी 1 लाख रूपये की सहायता मिलेगी। नेपानगर तहसील निवासी शेख अख्तर पिता शेख मंजूर की ताप्ती नदी में पानी पीते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब जाने से मृत्यु हो गयी थी। मृतक की वारिस पत्नि हमीदा बी बेवा शेख अख्तर को 1 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी।
--------
समाचार
जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक 30 जून को
बुरहानपुर/26
जून/ जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक 30 जून
को दोपहर 1.40 बजे आयोजित की गयी है। यह बैठक कलेक्टेªट बुरहानपुर के
सभाकक्ष में संपन्न होगी। जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक 30 जून को
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री डी.एस.डावर ने बताया कि इस बैठक में प्राप्त आवंटन एवं उपलब्धियों की समीक्षा की जावेगी। अन्य विषय पर चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से प्रस्तावित है।
--------
क्रमांक/91/391/2014 पवार/सचिन/अ.जा.क.
समाचार
मुख्यमंत्री आर्थिक विकास योजनान्तर्गत संशोधित लक्ष्य का निर्धारण
बुरहानपुर/26
जून/ मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजनान्तर्गत संशोधित
वार्षिक लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने
बताया कि योजना क्रियान्वयन में जिले स्थित सभी संबंधित अधीनस्थ बैंक
शाखाओं को समय सीमा में लक्ष्य पूर्ति करने हेतु निर्देश जारी किये है। साथ
ही बैंकों को समय-समय पर योजनाओं की प्रगति की जानकारी देने अनुरोध किया
गया है। मुख्यमंत्री आर्थिक विकास योजनान्तर्गत संशोधित लक्ष्य का निर्धारण
--------
क्रमांक/92/392
/2014
पवार/सचिन/अं.व्या.
मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु राशि खाते में जमा
बुरहानपुर/26
जून/ जिले की लक्षित माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत
भोजन संचालन हेतु माह जून एवं जुलाई में 39 शैक्षणिक दिवसों के लिये
प्रतिदिन के हिसाब से स्व-सहायता समूह/शाला प्रबंधन समिति के नवीन खातों
में जमा करा दी गयी है। इस अवधि के लिये शालाओं को 1036.57 क्विंटल
खाद्यान्न का आवंटन लीड सोसायटी वार किया गया है।
--------
समाचार
मतदाताओं को जागरूक करने अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर/26
जून/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं पंचायत
निर्वाचन 2014-15 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अधिकारियों को नियुक्त
किया गया है। अभियान में नियुक्त अधिकारी सार्वजनिक उपक्रमों, व्यावसायिक
प्रतिष्ठानों एवं अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों से सहभागिता हेतु कार्य
दायित्वों का निर्वहन करेगें। मतदाताओं को जागरूक करने अधिकारी नियुक्त
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने बताया कि उक्त सहभागिता के लिये समिति का गठन किया गया है। जिसमें एकीकृृत महिला एवं बाल विकास परियोजना जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान समिति में नोडल अधिकारी रहेगें। सदस्य के रूप में तहसीलदार बुरहानपुर श्री अजीत श्रीवास्तव एवं नेपानगर श्रीमती हेमलता सोलंकी तथा खकनार तहसीलदार श्री के.एस.गौतम नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन हेतु जागरूक अभियान समिति के सदस्य बनाये गये है। पंचायत निर्वाचन हेतु बुरहानपुर जनपद पंचायत सीईओ श्री राकेश शर्मा एवं खकनार जनपद पंचायत सीईओ श्री आर.बी.एस.डंडोतिया को समिति में सदस्य के रूप में उत्तरदायित्व सौंपा गया है। मीडिया की सहभागिता के लिये नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन हेतु जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री एम.एल.पवार को समिति में नोडल नियुक्त किया है।
--------
क्रमांक/94/394
/2014
पवार/सचिन/निर्वा.
समाचार
महिला उत्पीड़न समिति में सदस्य हेतु आवेदन 5 जुलाई तक स्वीकार
बुरहानपुर/26
जून/ राज्य शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा जिले में
महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन रोकने हेतु के परिवाद समिति का गठन
किया जाना है। महिला उत्पीड़न समिति में सदस्य हेतु आवेदन 5 जुलाई तक स्वीकार
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने बताया कि
शासन के निर्देशानुसार महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण,
प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम, 2003 एवं नियम 2013 के क्रियान्वयन के
तहत जिला स्तरीय स्थानीय परिवाद समिति में अध्यक्ष महिला एवं 02 सदस्यों
(पुरूष/महिला) के नामांकन पत्र प्रस्तुत करना है। इस हेतु आवेदक सामाजिक
कार्य के क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की समस्याओं के प्रति प्रतिबद्ध
व्यक्तियों से आगामी 05 जुलाई, 2014 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस
संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर स्थित जिला महिला
सषक्तिकरण अधिकारी से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।
--------
--------
समाचार
कृषकों की पाठशाला में सोयाबीन बुआई का सामयिक प्रशिक्षण
बुरहानपुर/26
जून/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास, आत्मा योजनान्तर्गत 25 जून से कृृषकों
की पाठशाला प्रारंभ हो गयी है। इस पाठशाला में बुरहानपुर विकासखण्ड के
ग्राम पुरा एवं खकनार विकासखण्ड के ग्राम मांडवा में कृषकों को सोयाबीन की
बुआई का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कृषि तकनीक कृषकों को अवगत करायी गयी।
कृषकों को सोयाबीन बुआई के पूर्व तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर
कृषकों को जैसे:- मिट्टी एवं अंकुरण परीक्षण, उर्वरको का संतुलित उपयोग एवं
बीजोपचार के बारे में किसानों को विस्तार से समझाया गया। इस पाठशाला में
उप परियोजना संचालक आत्मा शिवराम पालवी, विषय वस्तु विशेषज्ञ विशाल पाटीदार
एवं विरेन्द्र साहू ने सोयाबीन बुआई का गहनता से सामयिक प्रशिक्षण देकर
किसानों को जागरूक किया। कृषकों की पाठशाला में सोयाबीन बुआई का सामयिक प्रशिक्षण
--------
समाचार
अनुसूचित जाति छात्रावास फोफनार प्रवेश प्रारंभ
बुरहानपुर/26
जून/ जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित नवीन प्री.मैट्रिक
अनुसूचित जाति कन्या एवं बालक छात्रावास फोपनार जिला बुरहानपुर नवीन शिक्षा
सत्र 2014-15 से प्रारंभ किया जा रहा है। अनुसूचित जाति छात्रावास फोफनार प्रवेश प्रारंभ
यह जानकारी सहायक आयुक्त श्री डाबर द्वारा दी गयी। इस हेतु कक्षा 6 वीं से कक्षा 10 वीं तक जो बालक/बालिकायें छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते हो। वे छात्रावास अधीक्षक श्री यू.एम.सावकारे (मो. नं. 9691186969) से अथवा जिला कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी तथा अनुसूचति जाति विकास जिला बुरहानपुर लालबाग रोड (फो.नं. 07325-243195) पर सम्पर्क कर सकते है।
--------
No comments:
Post a Comment