जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जनसुनवाई में जिला टीकाकरण अधिकारी तत्काल आओ
जनसुनवाई में जिला टीकाकरण अधिकारी तत्काल आओ
बुरहानपुर
/15 जुलाई/ जनसुनवाई में एक वर्षीय बालिका कोमल पिता राजेश राठौर ग्राम
खेरखेड़ा निवासी को बी.सी.जी. का टीकाकरण किया गया था। बालिका के माता-पिता
ने बताया कि टीका एक साल पूर्व लगाया है। किंतु यह टीके का जख्म सूख नहीं
रहा है।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बालिका के जख्म को देखकर वेदना व्यक्त की। उन्होनें स्वयं मोबाइल से संपर्क कर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर.के.वर्मा को बुलाया। श्री अवस्थी ने टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल सर्जन डा.पगारे से बालिका का परीक्षण कराये। साथ ही उक्त टीके का उपचार करवाकर बालिका को राहत दिलाई जाये।
कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में दूर-दराज इलाके से आये आमजन की समस्याएं सुनी। जिसमें नेपानगर निवासी आवेदिका श्रीमती सुंदरबाई ने बताया कि मैं अपने खेत का सीमांकन कराने के लिये सतत् 7 माह से आवेदन कर रही हूँ। किन्तु पटवारी और आर.आई. द्वारा आज तक नपती नहीं की गयी। कलेक्टर ने दूरभाष पर ही नेपानगर तहसीलदार को आवेदिका के खेत का सीमांकन प्रकरण शीघ्र निराकृृत कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने निर्देश दिये है। उन्होनें पटवारी और आर.आई. के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की है। स्थानीय सिलमपुरा निवासी मोहम्मद हारून जिनकी आंखों में कम दिखाई देता है। वह अपने पुत्र के सहारे जनसुनवाई मंे पहुंचा। आवेदक ने बताया कि उसके बाजू मंे रहने वाले हाजी तांगे वाले का मकान है। जिसकी दीवार गिरने की स्थिति में है। कलेक्टर ने नगर निगम को दीवार की जाँच कर उचित कार्यवाही करने हेतु आगाह किया।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा जनसुनवाई में अवगत कराया गया कि जल संसाधन परिसर में ऑफिस संचालित हो रहा है। यहां आसपास के रहवासी बाहर शौच करने से गंदगी फैला रहे है। इसके साथ ही यहां नाली निर्माण कार्य में रूकावट डाली जा रही है। परिसर में खाली पड़ी शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जाली वाली तार फेन्सिंग भी तोड़कर चोरी की जा रही है। इस परिसर में आंगनवाड़ी भी संचालित हो रही है। इस दूषित वातावरण में कार्यालय व उक्त संस्था को संचालित करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने एसडीएम से कहा है कि इस परिक्षेत्र में अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के प्रति कार्यवाही की जावे।
कलेक्टर के समक्ष रामदेव ड्रीम लैण्ड आवासीय कॉलोनी के लोगों ने विद्युत आपूर्ति उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत की है। इस शिकायत पर आवेदनकर्ताओं को उपभोक्ता फोरम में जाने की बात कही। इस दौरान श्रीमती संजना विनोद ने बीमारी सहायता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। सीएमएचओ को उक्त आवेदन कार्यवाही के लिए सौंपा गया है। इस मौके पर पशुपालक ने बिजली का करंट लगने से भैंस की मृत्यु होने पर मुआवजे की मांग की। कलेक्टर ने आवेदक को नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में अनेकों बीपीएल राशन कार्ड निरस्त होने पर आवेदकों ने उपस्थिति दर्ज करायी। कलेक्टर ने सभी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास जाँंच परीक्षण कार्यवाही हेतु भेजें। इस कार्यक्रम में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं, मांग व शिकायत संबंधी आवेदनों पर कार्यवाही की गयी। सर्वसंबंधित विभागों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे गये।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बालिका के जख्म को देखकर वेदना व्यक्त की। उन्होनें स्वयं मोबाइल से संपर्क कर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर.के.वर्मा को बुलाया। श्री अवस्थी ने टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल सर्जन डा.पगारे से बालिका का परीक्षण कराये। साथ ही उक्त टीके का उपचार करवाकर बालिका को राहत दिलाई जाये।
कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में दूर-दराज इलाके से आये आमजन की समस्याएं सुनी। जिसमें नेपानगर निवासी आवेदिका श्रीमती सुंदरबाई ने बताया कि मैं अपने खेत का सीमांकन कराने के लिये सतत् 7 माह से आवेदन कर रही हूँ। किन्तु पटवारी और आर.आई. द्वारा आज तक नपती नहीं की गयी। कलेक्टर ने दूरभाष पर ही नेपानगर तहसीलदार को आवेदिका के खेत का सीमांकन प्रकरण शीघ्र निराकृृत कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने निर्देश दिये है। उन्होनें पटवारी और आर.आई. के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की है। स्थानीय सिलमपुरा निवासी मोहम्मद हारून जिनकी आंखों में कम दिखाई देता है। वह अपने पुत्र के सहारे जनसुनवाई मंे पहुंचा। आवेदक ने बताया कि उसके बाजू मंे रहने वाले हाजी तांगे वाले का मकान है। जिसकी दीवार गिरने की स्थिति में है। कलेक्टर ने नगर निगम को दीवार की जाँच कर उचित कार्यवाही करने हेतु आगाह किया।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा जनसुनवाई में अवगत कराया गया कि जल संसाधन परिसर में ऑफिस संचालित हो रहा है। यहां आसपास के रहवासी बाहर शौच करने से गंदगी फैला रहे है। इसके साथ ही यहां नाली निर्माण कार्य में रूकावट डाली जा रही है। परिसर में खाली पड़ी शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जाली वाली तार फेन्सिंग भी तोड़कर चोरी की जा रही है। इस परिसर में आंगनवाड़ी भी संचालित हो रही है। इस दूषित वातावरण में कार्यालय व उक्त संस्था को संचालित करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने एसडीएम से कहा है कि इस परिक्षेत्र में अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के प्रति कार्यवाही की जावे।
कलेक्टर के समक्ष रामदेव ड्रीम लैण्ड आवासीय कॉलोनी के लोगों ने विद्युत आपूर्ति उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत की है। इस शिकायत पर आवेदनकर्ताओं को उपभोक्ता फोरम में जाने की बात कही। इस दौरान श्रीमती संजना विनोद ने बीमारी सहायता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। सीएमएचओ को उक्त आवेदन कार्यवाही के लिए सौंपा गया है। इस मौके पर पशुपालक ने बिजली का करंट लगने से भैंस की मृत्यु होने पर मुआवजे की मांग की। कलेक्टर ने आवेदक को नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में अनेकों बीपीएल राशन कार्ड निरस्त होने पर आवेदकों ने उपस्थिति दर्ज करायी। कलेक्टर ने सभी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास जाँंच परीक्षण कार्यवाही हेतु भेजें। इस कार्यक्रम में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं, मांग व शिकायत संबंधी आवेदनों पर कार्यवाही की गयी। सर्वसंबंधित विभागों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे गये।
--------
क्रमांक/45/447/2014
पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु पर्यवेक्षक व केन्द्राध्यक्ष नियुक्त
बुरहानपुर
/15 जुलाई/ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक
परीक्षा वर्ष 2013 का आयोजन किया गया है। जिला मुख्यालय बुरहानपुर में यह
परीक्षा 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपरान्ह 2 से
सायं 4 बजे तक निर्धारित छः परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि संपूर्ण परीक्षा सुचारू रूप से संचालन हेतु सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
इसके अलावा सेवासदन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल शनवारा बुरहानपुर में श्री मुकेश मिश्रा व्याख्याता को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है। इस अनुक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर प्राचार्य के.हैदर को, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र में प्राचार्य श्रीमती नीना गुप्ता, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य बी.एन.महाजन, शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर प्राचार्य श्री एस.के.चौकसे तथा हकीमिया बहु.उ.मा. विद्यालय परीक्षा केन्द्र शाही किला स्थित व्याख्याता श्री एन.के.मोदी को केन्द्राध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि संपूर्ण परीक्षा सुचारू रूप से संचालन हेतु सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
इसके अलावा सेवासदन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल शनवारा बुरहानपुर में श्री मुकेश मिश्रा व्याख्याता को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है। इस अनुक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर प्राचार्य के.हैदर को, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र में प्राचार्य श्रीमती नीना गुप्ता, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य बी.एन.महाजन, शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर प्राचार्य श्री एस.के.चौकसे तथा हकीमिया बहु.उ.मा. विद्यालय परीक्षा केन्द्र शाही किला स्थित व्याख्याता श्री एन.के.मोदी को केन्द्राध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
--------
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत रामेश्वरम् यात्रा हेतु आवेदन 9 अगस्त तक स्वीकार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत रामेश्वरम् यात्रा हेतु आवेदन 9 अगस्त तक स्वीकार
बुरहानपुर
/15 जुलाई/ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत जिले से रामेश्वरम् की
यात्रा 17 अगस्त से 22 अगस्त तक जायेगी। इस हेतु पात्र आवेदकों से 9 अगस्त
2014 तक आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेगें।
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस हेतु आवेदन पत्र नगरीय एवं ग्रामीण निकायों को प्रस्तुत कर सकते है। तीर्थदर्शन योजना हेतु नगर निगम एवं जनपद पंचायत बुरहानपुर, जनपद पंचायत खकनार, नगर पालिका नेपानगर, नगर परिषद् शाहपुर कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस हेतु आवेदन पत्र नगरीय एवं ग्रामीण निकायों को प्रस्तुत कर सकते है। तीर्थदर्शन योजना हेतु नगर निगम एवं जनपद पंचायत बुरहानपुर, जनपद पंचायत खकनार, नगर पालिका नेपानगर, नगर परिषद् शाहपुर कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
--------
समाचार
जिले में अभी तक 132.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
जिले में अभी तक 132.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर
/15 जुलाई/ जिले में जारी मौसम में अभी तक 132.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 540.3 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में निल एवं नेपानगर में 2 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 10.2 मी.मी. वर्षा मापी गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 174 मि.मी. नेपानगर और सबसे कम 89.4 मि.मी. खकनार में तथा 137.5 मि.मी. वर्षा बुरहानपुर तहसील में हुई है।
पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में निल एवं नेपानगर में 2 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 10.2 मी.मी. वर्षा मापी गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 174 मि.मी. नेपानगर और सबसे कम 89.4 मि.मी. खकनार में तथा 137.5 मि.मी. वर्षा बुरहानपुर तहसील में हुई है।
--------
समाचार
प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन योजनान्तर्गत जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
कलेक्टर ने हितग्राहियों से लिया व्यवसायिक जायजा
प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन योजनान्तर्गत जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
कलेक्टर ने हितग्राहियों से लिया व्यवसायिक जायजा
बुरहानपुर
/15 जुलाई/ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत जिला टॉस्क फोर्स समिति
की बैठक कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कलेक्टेªट सभागार में आयोजित इस बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री
किशोर तोलानी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री
आर.एस.ठाकुर, प्रबंधक श्री आर.के.पलोहिया, ग्रामोद्योग जिला प्रबंधक श्री
प्रमोद कटियार, सदस्य पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्रोफेसर श्री एस.पी.कोरी
सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने इस दरम्यान योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राही रशीद खान से उद्यम के बारे में चर्चा की। हितग्राही ने बताया कि मैं सीमेन्ट की चौखट बनाने का व्यवसाय करूंगा। इस कार्य में मुझें अच्छा अनुभव है। इस संबंध में कलेक्टर और बैंक अधिकारियों ने भी हितग्राही से व्यवसाय संबंधी जानकारी प्राप्त की। हितग्राही को व्यवसाय शुरू करने हेतु उक्त योजनान्तर्गत 4.50 लाख रूपये का ऋण सुविधा देना बैंक से प्रदाय करने प्रकरण प्रेषित किया गया। इसी प्रकार से पुष्पा विशाल पाटील ब्यूटी पार्लर व्यवसाय करने हेतु 3 लाख रूपये योजनान्तर्गत ऋण सुविधा की मांग की गयी है। कलेक्टर एवं समिति सदस्यों को हितग्राही ने बताया कि उसने पूर्व में 10 साल ब्यूटी पार्लर का जॉब किया है। जिसमें उसको अच्छा अनुभव है। समिति ने हितग्राही को महाराष्ट्र बैंक से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने प्रकरण भेजा गया है। इस बैठक में नेपानगर के शेख शहीद ने टेन्ट हाउस दुकान हेतु 7.65 लाख रूपये, स्थानीय सिंधीपुरा के अजय मांडवकर पेपर प्लेट और पत्तल दोने की ईकाई लगाने हेतु 3 लाख रूपये, प्रतापपुरा के विनोद कृृष्णा मावले ने किराना दुकान हेतु 1 लाख रूपये, बहादरपुर ग्रामवासी संतोष किशन कोली ने फोटोग्राफी व्यवसाय हेतु 3 लाख रूपये, स्थानीय लालबाग निवासी महावीर प्रवीणचंद जैन प्लॉस्टिक मेन्यूअल्स संस्थान हेतु 20 लाख रूपये की ऋण सहायता की मांग की गयी है। उक्त सभी प्रकरण हितग्राही के मंशानुरूप बैंको में प्रस्तुत किये गये है।
बैठक में मध्य प्रदेश खादी एवं जिला ग्रामोद्योग योजनान्तर्गत ग्राम फोपनार निवासी हितग्राही संजय पिता राजू स्टील फेब्रिकेशन के लिए 3 लाख और जैनाबाद ग्राम के हितग्राही धोंडू प्रजापति ने ईट निर्माण व्यवसाय हेतु 3 लाख रूपये की ऋण सहायता हेतु आवेदन किया है। जिला टॉस्क फोर्स समिति ने उक्त सभी प्रकरणों में हितग्राहियों से व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी ली। इसमें कुछ हितग्राहियों को व्यवसाय प्रारंभ पूर्व प्रशिक्षण अर्जित कराने समिति ने सुझाव दिया। कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों से ऋण सुविधा उपलब्ध होेने पर अपना व्यवसाय विधिवत रूप से चलाने की ताकीद दी। उन्होनें हितग्राहियों से कहा कि जिस तरह से शासन की योजनान्तर्गत बैंक ने आपको ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस ऋण सहायता की नियमित किश्त चुकाये। व्यवसाय पर ध्यान केन्द्रित कर आय के स्त्रोत बढ़ाने विपणन हेतु बाजारों की जानकारी रखना आवश्यक है। जिससे आपके संस्थान द्वारा उत्पादित वस्तुऐं की खपत हो सकेगी। जिससे हितग्राही का रोजगार सतत् चलता रहे।
कलेक्टर ने इस दरम्यान योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राही रशीद खान से उद्यम के बारे में चर्चा की। हितग्राही ने बताया कि मैं सीमेन्ट की चौखट बनाने का व्यवसाय करूंगा। इस कार्य में मुझें अच्छा अनुभव है। इस संबंध में कलेक्टर और बैंक अधिकारियों ने भी हितग्राही से व्यवसाय संबंधी जानकारी प्राप्त की। हितग्राही को व्यवसाय शुरू करने हेतु उक्त योजनान्तर्गत 4.50 लाख रूपये का ऋण सुविधा देना बैंक से प्रदाय करने प्रकरण प्रेषित किया गया। इसी प्रकार से पुष्पा विशाल पाटील ब्यूटी पार्लर व्यवसाय करने हेतु 3 लाख रूपये योजनान्तर्गत ऋण सुविधा की मांग की गयी है। कलेक्टर एवं समिति सदस्यों को हितग्राही ने बताया कि उसने पूर्व में 10 साल ब्यूटी पार्लर का जॉब किया है। जिसमें उसको अच्छा अनुभव है। समिति ने हितग्राही को महाराष्ट्र बैंक से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने प्रकरण भेजा गया है। इस बैठक में नेपानगर के शेख शहीद ने टेन्ट हाउस दुकान हेतु 7.65 लाख रूपये, स्थानीय सिंधीपुरा के अजय मांडवकर पेपर प्लेट और पत्तल दोने की ईकाई लगाने हेतु 3 लाख रूपये, प्रतापपुरा के विनोद कृृष्णा मावले ने किराना दुकान हेतु 1 लाख रूपये, बहादरपुर ग्रामवासी संतोष किशन कोली ने फोटोग्राफी व्यवसाय हेतु 3 लाख रूपये, स्थानीय लालबाग निवासी महावीर प्रवीणचंद जैन प्लॉस्टिक मेन्यूअल्स संस्थान हेतु 20 लाख रूपये की ऋण सहायता की मांग की गयी है। उक्त सभी प्रकरण हितग्राही के मंशानुरूप बैंको में प्रस्तुत किये गये है।
बैठक में मध्य प्रदेश खादी एवं जिला ग्रामोद्योग योजनान्तर्गत ग्राम फोपनार निवासी हितग्राही संजय पिता राजू स्टील फेब्रिकेशन के लिए 3 लाख और जैनाबाद ग्राम के हितग्राही धोंडू प्रजापति ने ईट निर्माण व्यवसाय हेतु 3 लाख रूपये की ऋण सहायता हेतु आवेदन किया है। जिला टॉस्क फोर्स समिति ने उक्त सभी प्रकरणों में हितग्राहियों से व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी ली। इसमें कुछ हितग्राहियों को व्यवसाय प्रारंभ पूर्व प्रशिक्षण अर्जित कराने समिति ने सुझाव दिया। कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों से ऋण सुविधा उपलब्ध होेने पर अपना व्यवसाय विधिवत रूप से चलाने की ताकीद दी। उन्होनें हितग्राहियों से कहा कि जिस तरह से शासन की योजनान्तर्गत बैंक ने आपको ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस ऋण सहायता की नियमित किश्त चुकाये। व्यवसाय पर ध्यान केन्द्रित कर आय के स्त्रोत बढ़ाने विपणन हेतु बाजारों की जानकारी रखना आवश्यक है। जिससे आपके संस्थान द्वारा उत्पादित वस्तुऐं की खपत हो सकेगी। जिससे हितग्राही का रोजगार सतत् चलता रहे।
--------
समाचार
समृद्धि योजनान्तर्गत दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न
समृद्धि योजनान्तर्गत दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बुरहानपुर
/15 जुलाई/ म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा समृद्धि योजनान्तर्गत जिला एवं
विकासखण्ड स्तरीय नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम
आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर के सभाकक्ष
में संपन्न हुआ। जिसमें जिले व विकासखण्ड स्तर पर चयनित समस्त नवांकुर
संस्थाओं के प्रतिनिधियो द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई।
जिला समन्वयक श्री महेश खराडे़ ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस दरम्यान लोक सेवा प्रबंधन के जिला प्रबंधक मनोज शंखपाल द्वारा नवांकुर संस्थाओं को कानूनी साक्षरता व लोक सेवा अधिनियम की जानकारी प्रदान कि गई। जिला समन्वयक महेष कुमार खराडे़ द्वारा नवांकुर एवं समृद्धि योजना की जानकारी दी गई। सिकोई डिकोई संस्था कार्यकर्ता संदीप देवल द्वारा कुपोषण की पहचान एवं बचाव के उपायों से नवांकुर संस्थाओं को अवगत कराया गया, एवं मोहन जोषी द्वारा जीवन कौषल प्रबंधन सोलाह संस्कार आदि विषय पर जानकारी प्रदान की गई। अनुभव कथन स्वरुप विकासखण्ड समन्वयक, बुरहानपुर अषोक त्रिपाठी द्वारा कहे गये, तथा हरियाली अमावस्या एवं पौधारोपण विषय पर विकासखण्ड समन्वयक, खकनार अमजद खान द्वारा प्रस्फुटन ग्रामों में पौधारोपण करने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
जिला समन्वयक श्री महेश खराडे़ ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस दरम्यान लोक सेवा प्रबंधन के जिला प्रबंधक मनोज शंखपाल द्वारा नवांकुर संस्थाओं को कानूनी साक्षरता व लोक सेवा अधिनियम की जानकारी प्रदान कि गई। जिला समन्वयक महेष कुमार खराडे़ द्वारा नवांकुर एवं समृद्धि योजना की जानकारी दी गई। सिकोई डिकोई संस्था कार्यकर्ता संदीप देवल द्वारा कुपोषण की पहचान एवं बचाव के उपायों से नवांकुर संस्थाओं को अवगत कराया गया, एवं मोहन जोषी द्वारा जीवन कौषल प्रबंधन सोलाह संस्कार आदि विषय पर जानकारी प्रदान की गई। अनुभव कथन स्वरुप विकासखण्ड समन्वयक, बुरहानपुर अषोक त्रिपाठी द्वारा कहे गये, तथा हरियाली अमावस्या एवं पौधारोपण विषय पर विकासखण्ड समन्वयक, खकनार अमजद खान द्वारा प्रस्फुटन ग्रामों में पौधारोपण करने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
--------
No comments:
Post a Comment