Saturday 30 March 2013

JANSAMPARK NEWS 30.3.13

जनसम्पर्क समाचार 30-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मतदाताओं के ज्ञान और व्यवहार के लिये बेसलाइन सर्वे होगा
आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय करवायेगा सर्वेक्षण
बुरहानपुर -( 30 मार्च 2013)-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी विधानसभा निर्वाचन के पूर्व प्रदेश के मतदाताओं की चुनाव संबंधी जानकारी, ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार और उनकी धारणा के संबंध में सर्वेक्षण करवाया जायेगा। राज्य-स्तर पर होने वाला बेसलाइन सर्वे आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा करवाया जायेगा। सर्वेक्षण के माध्यम से जानकारी का संकलन, विश्लेषण एवं प्रतिवेदन तैयार करने की कार्यवाही भी की जायेगी।
      बेसलाइन सर्वे के लिये सभी 230 विधानसभा क्षेत्र में से 10 मतदान-केन्द्र का चयन रेण्डम आधार पर किया जायेगा। इनमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के पाँच-पाँच मतदान-केन्द्र रहेंगे। प्रत्येक मतदान-केन्द्र की मतदाता-सूची में से रेण्डम आधार पर पाँच-पाँच महिला-पुरुष का चयन किया जायेगा। इनमें से दो-दो महिला एवं पुरुष युवा मतदाता (18-30 आयु वर्ग) होंगे। शेष तीन-तीन बुजुर्ग मतदाता (30 वर्ष से ऊपर) होंगे। इस प्रकार प्रत्येक मतदान-केन्द्र से 10 मतदाता का चयन कर उनसे निर्वाचन आयोग की प्रश्नावली के आधार पर जानकारी एकत्रित की जायेगी। इस प्रकार कुल 23 हजार मतदाता से जानकारी एकत्रित होगी।
    जिलेस्तर पर इसकी अधिक जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल. यादव, ने बताया कि,  जिला-स्तर पर बेसलाइन सर्वे की सम्पूर्ण प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा करवाई जायेगी। मतदान-केन्द्र के चयन के बाद मतदाताओं के चयन का कार्य बूथ-लेवल ऑफीसर की देखरेख में होगा। मतदाताओं के चयन के बाद जिला-स्तर पर उपलब्ध अन्वेषकों, प्रगणकों के अतिरिक्त स्थानीय प्रतिष्ठित एनजीओ, विश्वविद्यालयों एवं राज्य शासन के कर्मचारियों के माध्यम से प्रश्नावलियों को भरने का कार्य किया जायेगा।
    इस प्रदेश एवं जिलास्तरीय डेसलाईन सर्वे में राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों, विश्वविद्यालय, आईसीएमआर इंस्टीट्यूट, जबलपुर, ट्रेवल एण्ड टूरिज्म इंस्टीट्यूट, ग्वालियर, आईआईटी, आईआईएम, आईआईआईटी, ग्वालियर तथा अन्य गैर-शासकीय संस्थाओं को उनकी उपलब्धता के अनुसार इस कार्य से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। सर्वेक्षण के कार्य में आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय क्रिस्प का भी सहयोग लेगा। प्रत्येक जिले में बेसलाइन सर्वे से जुड़े अमले को प्रशिक्षित करने की भी व्यवस्था की जायेगी।
क्र-83/2013/253/वर्मा
  बुरहानपुर जिले में 1 करोड़ 31 लाख रूपये से अधिक मूल्य का 8775 किंवटल गेहँू समर्थन मूल्य पर खरीदा गया समर्थन
बुरहानपुर -( 30 मार्च 2013)- बुरहानपुर जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहँू खरीदी का कार्य तेजी से जारी है। जिले में गत 18 मार्च से 29 मार्च तक 275 किसानों से 8775 क्ंिवटल से अधिक गेहँू खरीदा जा चुका है। इसके लिये किसानों को 1 करोड़ 31 लाख रूपये से अधिक समर्थन मूल्य दिया गया है । साथ ही इन किसानों को राज्य शासन ने अपनी ओर से बोनस का भुगतान किया है।
    उल्लेखनीय है कि किसानों से इस वर्ष डेढ़ हजार रूपये प्रति क्विटंल की दर से गेहँू खरीदा जा रहा है। इसमें राज्य शासन का डेढ़ सौ रूपये प्रति क्विटंल की दर से बोनस शामिल है।
जिले में इस वर्ष 3448 पंजीकृत किसान है । साथ ही जिले में गेहँू खरीदी के लिये 06 केन्द्र बनाये गये हैं। पंजीकृत किसानों से उनका गेंहॅू निर्धारित खरीदी केन्द्र पर एक निश्चित तारीख में किया जा रहा हैं। इसकी सूचना किसानों को एसएमएस के माध्यम से दी जा रही हैं। निर्धारित स्थान और तय समय के अलावा किसानों से अन्यत्र कहीं भी गेहँू नहीं खरीदा जा रहा हैं। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहँू खरीदी के लिये व्यापक तैयारियां की गई है ।
क्र-84/2013/254/वर्मा

=======रोजगार समाचार======

=======रोजगार समाचार======
समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये
ऑनलाइन चयन परीक्षा 2013 हेतु विज्ञापन
महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत राज्य एवं जिला स्तर पर गठित समितियों में रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु एमपीऑनलाइन लिमिटेड, भोपाल के माध्यम से ऑनलाइन चयन परीक्षा 2013 आयोजित की जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ...
http://www.mpinfo.org/mpinfonew/rojgar/2013/2503/vac01.asp

Thursday 28 March 2013

JANSAMPARK NEWS 28-03-13

जनसम्पर्क समाचार 28-03-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जिले में पांच सायबर कैफे संचालकों ने कराया पंजीयन
बिना पंजीयन संचालित कैफों पर होगी कार्यवाही
बुरहानपुर (28 मार्च)- सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2011 के अंतर्गत म.प्र. राज्य इलेक्टानिक विकास निगम के द्वारा जिला स्तरीय पंजीयन एजेंसी के द्वारा जिलें में संचालित हो रहे सायबर कैफे का रजिस्टेªशन संचालक द्वारा कराया जाना अनिवार्य किया गया था। जिसके अंतर्गत जिले में अब तक कुल 05 सायबर कैफे का पंजीयन हो चुका है। जिसमें ताहेर कम्प्यूटर संेटर, अपेक्ष कम्प्यूटर सेंटर, गुप्ता कम्प्यूटर एज्युकेशन सेंटर एण्ड सायबर कैफे, न्यू एमपी. सायबर कैफे और श्रीकृष्ण ग्राफिक्स एण्ड सायबर पांईंट शामिल है।
क्र-81/2013/251/वर्मा



मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की
व्यापक तैयारियां शुरू - एक अप्रैल से प्रारम्भ होगी योजना
युवाओं को उद्योग-व्यवसाय स्थापना के लिये
दिया जायेगा 25 लाख रूपये तक का ऋण
बैंक गारंटी एवं ब्याज अनुदान देगी राज्य सरकार
जिले के लिए 682 का लक्ष्य
बुरहानपुर (28 मार्च)- बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु बैंक के माध्यम से सुगमतापूर्वक ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आगामी एक अप्रेल 2013 से आरम्भ की जायेगी। इस योजना का क्रियान्वयन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा युवा पंचायत में की गई घोषणा के परिप्रेक्ष्य में शुरु किया जा रहा है। जिसका उददेश्य समाज के सभी वर्गो के लिए स्वंय का उद्योग/सेवा/व्यवसाय स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना है।
योजना के ंअंतर्गत हितग्रहियों को मार्जिन मनी सहायता तथा ब्याज अनुदान की सुविधा दी जायेगी। उद्योग एवं सेवा उद्यमों के लिए देय गारंटी शुल्क की राशि का भुगतान राज्य शासन द्वारा किया जावेगा। योजनान्तर्गत आय सीमा का कोई बंधन नहीं होगा।
योजना कें क्रियान्यवन हेतु वाणिज्य, उद्योग और रोजगार विभाग नोडल विभाग होगा। योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा शहरी क्षेत्रों में वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग के माध्यम से किया जायेगा।
पात्रता:- इस योजना के अंतर्गत उन आवेदको को पात्रता दी जायेगी, जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो, 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, आवेदन दिनांक को आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला/निःशक्तजन उद्यमी हेतु योजना में अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। योजना में ऋण गारंटी निधि शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा केवल उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिये देय होगी व्यवसाय के लिए नहीं । योजनान्तर्गत आवेदक किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए । यदि कोई व्यक्ति ऐसी किसी अन्य सरकारी योजना से पूर्व में सहायता प्राप्त कर रहा है तो वह इस योजनान्तर्गत पात्र नहीं होगा। साथ ही इस योजना से व्यक्ति सिर्फ एक उद्योग/सेवा/व्यवसाय हेतु पात्र होगा।
प्राथमिकता:- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आई.टी.आई./डिप्लोमा/इंजीनियरिंग/अन्य अधिकृत संस्थाओं द्वारा प्रदत्त माडयुलर एमलइबल स्किलस (एमईएस) प्रमाण-पत्र धारी आवेदक को प्राथमिकता देने के साथ ही गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों की सर्वे सूची में अंकित हितग्राहियों और अनुसूचित जाति/जनजाति/महिला/निःशक्तजन के साथ ही उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
जिले के लिए 682 का लक्ष्य:- जिले की जनसंख्या के आधार पर 20 मार्च को संपन्न बैंकर्स समिति की बैठक में जिले के लिए शहरी 279 और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 403 लक्ष्य का अनुमोदन किया गया है। जिसमें शहरी क्षेत्र के अंतर्गत पचास हजार तक की परियोजना हेतु 194 और 50 हजार से 25 लाख रूपयें तक की परियोजना के लिए 85 लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
    वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 50 हजार तक की परियोजना हेेतु 280 का लक्ष्य, और 50 हजार से 25 लाख तक की परियोजना के लिए 123 हितग्राहियो का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 50 हजार तक की परियोजना हेतु खकनार जनपद के लिए 98 और बुरहानपुर जनपद के लिए 182 लोगो का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं 50 हजार से 25 लाख तक की परियोजना के अंतर्गत बुरहानपुर विकासखण्ड के लिए 80 लोगों का लक्ष्य और खकनार विकासखण्ड के लिए 43 लोगो का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आवेदन की उपलब्धता:- ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन कार्यालय जनपद पंचायत में निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे तथा उसी स्थान पर जमा भी होगें। साथ ही शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पावरलूम सर्विस सेन्टर के पास, उद्योगनगर बुरहानपुर में निःशुल्क उपलब्ध होगें तथा उसी स्थान पर जमा भी होगे। अधिक जानकारी हेतु ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही जिला व्यापार उद्योग केन्द्र बुरहानपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है और योजना की विस्तृत जानकारी वाणिज्य, उद्योग और रोजगार विभाग की वेबसाईट
www.mpindustry.org पर सर्च कर सकते है।
क्र-82/2013/252/वर्मा

Tuesday 26 March 2013

JANSAMPARK NEWS 26-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने 4 ग्राम पंचायतों के लिये 60.39 लाख रूपये प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 26 मार्च 2013)-  कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने 4 ग्राम पंचायतों के लिये 60.39 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अभिसरण के अंतर्गत दी गई है।
इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि:- मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि- ग्राम पंचायत बदनापुर में 3 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण कार्य के लिये 12.14 लाख रूपये, बड़सिंगी पंचायत में 4 सी.सी.रोड़ मय नाली के लिये 18.52 लाख रूपये, बहादरपुर पंचायत में 5 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 24.78 लाख रूपये और बोदरली पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 4.95 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
क्र-78/2013/248/वर्मा

अब वेबसाइट पर देख सकते है वोटर लिस्ट
मतदाता देख सकेंगे अपने नाम
एक जनवरी को 18 साल पूरे करने वाले युवा भी जुड़वा सकेंगे अपना नाम
बुरहानपुर -( 26 मार्च 2013)-  अब मतदाता वेबसाईट पर भी वोटर लिस्ट देख पायेगें। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर वर्ष 2013 की वोटर-लिस्ट उपलब्ध करवाई गई है। वेबसाइट को देखकर मतदाता अपना नाम वोटर-लिस्ट में है या नहीं इसका पता लगा सकते है। वेबसाइट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद पर मतदाता वोटर-लिस्ट में अपना नाम सर्च कर सकेंगे। इसके लिये उन्हें अपना नाम एवं एपिक-कार्ड का नम्बर डालना होगा। यदि एपिक-कार्ड का नम्बर डालने से नाम नहीं आता है तो आवेदक को फार्म नम्बर-6 भरकर अपना नाम जुड़वाना होा।
जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष अवस्थी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे वेबसाइट पर सर्च सुविधा का उपयोग कर अपना नाम सूची में है या नहीं, जरूर देखें। सूची में नाम न होने पर फार्म नम्बर-6 भरकर मतदाता परिचय-पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही करें। नाम जोड़ने और नये एपिक कार्य के लिये सभी मतदान-केन्द्रों को 15 दिन का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी मतदाता डुप्लीकेट कार्ड तहसील कार्यालय में स्थापित सहायता केन्द्र पर तत्काल बनवा सकता है। पुराने कार्ड की त्रुटियों में सुधार के लिये फार्म नम्बर-8 भरकर प्रस्तुत किया जा सकता है। नाम विलोपित करने के लिये फार्म नम्बर-7 मान्य होगा। विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम ट्रांसफर करवाने के लिये फार्म नम्बर-8 ‘क’ भरकर जमा किया जा सकेगा।
कलेक्टर श्री अवस्थी ने बताया कि मतदाता-सूची में नाम हो तथा पूर्व का बना हुआ एपिक-कार्ड गुम या खराब हो गया हो तो आवेदन-पत्र भरकर तथा 25 रुपये जमा कर तुरंत डुप्लीकेट एपिक-कार्ड बनवाया जा सकता है। मतदाता सुविधा-केन्द्रों का समय कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10.30 से शाम 5.30 बजे तक है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने ऐसे पात्र मतदाताओं, जिनकी आयु 1 जनवरी, 2013 को 18 वर्ष की हो गई है तथा जिनका नाम मतदाता-सूची में शामिल नहीं है, उनसे भी अपना नाम जुड़वाने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय इन दिनों आमजन को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में लगातार सक्रिय है। मतदाताओं की सुविधा के लिये राष्ट्रीय-स्तर की हेल्पलाइन, वेबसाइट तथा टोल-फ्री नम्बर 1950 उपलब्ध करवाया गया है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में मतदाता सुविधा-केन्द्र स्थापित किये गये हैं। साथ ही 230 विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों पर भी मतदाता सहायता-केन्द्रों की स्थापना की गई है। इस प्रकार अब मतदाताओं को सालभर आसानी से वोटर-लिस्ट एवं मतदाता पहचान-पत्र संबंधी कार्य की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के 17, अरेरा हिल्स, भोपाल स्थित कार्यालय में भी राज्य-स्तरीय मतदाता सुविधा-केन्द्र विगत जनवरी से मतदाताओं को सुविधा प्रदान कर रहा है। इस केन्द्र पर नाम जोड़ने के लिये फार्म, डुप्लीकेट पहचान-पत्र बनवाने तथा त्रुटियों के सुधार के लिये आवेदन दिये जा रहे हैं।
क्र-79/2013/249/वर्मा

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थीयों के लिये पीईटी, पीएमटी और पीएटी हेतु आवेदन 30 तक आमंत्रित
1 अप्रैल से प्रारंभ होगी निःषुल्क कोचिंग क्लास
बुरहानपुर -( 26 मार्च 2013)-  अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थीयों के लिये पीईटी, पीएमटी और पीएटी की परीक्षा 2013 हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एम.के.मालवीय ने बताया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थीयों के लिये पीईटी, पीएमटी और पीएटी की निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त हेतु ईच्छुक उम्मीद्वार आवेदन पत्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खकनार से प्राप्त कर सकते है, और आवेदन पत्र पूर्ण भरकर 30 मार्च 2013 तक कार्यालय कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। पीईटी, पीएमटी और पीएटी की निःशुल्क प्रशिक्षण 1 अप्रैल 2013 से प्रारंभ किया जायेगा।
क्र-80/2013/250/वर्मा

Monday 25 March 2013

JANSAMPARK NEWS 23-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
सी.एफ.एल.ग्राम बड़ातांडा में सूचना षिविर संपन्न
प्रचार रथ के माध्यम से भी ग्रामीणों ने जानी शासन की महत्वकांक्षी योजनाएं
प्रचार सामग्री का हुआ वितरण
बुरहानपुर (23 मार्च 2013)- खकनार विकासखंड के ग्राम पंचायत जैनाबाद के गांव बड़ातांडा में द्वारा शनिवार को सूचना षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों को शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी जिला अधिकारियों द्वारा दी गई।
    इस अवसर पर राज्य शासन की महत्वकांक्षी पहल लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की जानकारी देते हुए लोक सेवा प्रबंधक मनोज शंखपाल ने बताया कि अब ग्रामीणों को अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नही है। शासन द्वारा इसके समाधान के लिये लोक सेवा गारंटी कानून के अंतर्गत लोेक सेवा केन्द्रों की स्थापना की गई है। जहा आवेदक आवेदन कर निष्चित समय सीमा में योजनाओं का लाभ ले सकते है।
सूचना शिविर में गांव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् महेश खराडे़ ने बताया कि जहां हमारे देश में गांव उत्पादक है, वही शहर उपभोक्ता की भूमिका निभा रहे है। जिले के साथ ही देष का विकास ग्रामीणों के विकास पर आधारित है। इसलिये अपनत्व के भाव के साथ सभी लोग एकजुट होकर आगे बढे़ तभी विकास और शासन की योजनाओं का शत प्रतिषत संभव है। इसके साथ ही उन्होनें जन अभियान परिषद् द्वारा चलाये जा रहे अभियानों और योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। वही विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद् अमजद खान ने बताया कि ग्राम बड़तांडा अब सी.एफ.एल.गांव बन गया है। जहा पर प्रत्येक घर में पीले बल्ब की तुलना में सी.एफ.एल. बल्ब लगे हुए जिससे ग्राम बड़तांडा के ग्रामवासियों ने अपने इस प्रयास से प्रतिदिन 23 हजार 714 वॉट लोड की बचत कर रहे है।
षिविर में जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने भी महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से ग्रामवासियों को दी। उन्होनें लाड़ली लक्ष्मी योजना, टेकहोम राशन, मंगल दिवस, अन्न प्राहशन योजना और गोद भराई योजना के साथ ही विभाग द्वारा निराश्रित बच्चों के लिये चलाई जा रही योजना की भी जानकारी दी।
प्रचार रथ में दिखाई विकास की प्रेरक फिल्में:- जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित सूचना शिविर में 2 प्रचार रथों के माध्यम से ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाये जा रहे महत्वकांक्षी अभियानों और योजनाओं की प्रेरक डाक्यूमेन्ट्री फिल्में भी दिखाई गई जिसमें फीडर सेपरेषन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के साथ ही ई-उपार्जन योजना पर आधारित फिल्में भी दिखाई गई।
मर्यादा अभियान की दी जानकारी:- सूचना शिविर में जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा ने ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय बनाने के लिये प्रेरित करते हुए मर्यादा अभियान की जानकारी भी दी गई। साथ ही प्रचार रथ पर एल.सी.डी. टी.वी के माध्यम से जिला प्रषासन द्वारा मर्यादा अभियान पर आधारित बनाई गई डाक्यूमेन्ट्री फिल्मों का भी प्रदर्षन किया गया।
प्रचार सामग्री की वितरीतः-षिविर में ग्रामवासियों को जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं से संबंधित संदर्भ सामग्री ग्रामीणों को वितरीत की गई। जिसमें आगे आये लाभ उठाये पुस्तिका के साथ ही लोक सेवा गांरटी अधिनियम, प्रगति के सोपान, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना और विकास पथ मध्य प्रदेश के ब्रोशर भी वितरीत किये गये।
    शिविर में ग्राम पंचायत बड़ा जैनाबाद के सरपंच शंकर मोतीराम, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष छगन राठौर, गांव के प्रबुद्धजन, सम्मानित प्रतिनिधी और मातृशक्ति उपस्थित थी।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-70/2013/240/वर्मा


एक दिन के प्रवास पर रहेगे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री त्रिलोचन सिंह वासू
बुरहानपुर -( 22 मार्च 2013)-  मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री त्रिलोचन सिंह वासू 26 मार्च 2013 को जिले के प्रवास पर रहेगे।   
राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री त्रिलोचन सिंह वासू 26 मार्च को प्रातः 10.30 बजे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधीयों से भेंट करने के बाद दोपहर 12 बजे नांदेड़ (महाराष्ट्र) के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-71/2013/241/वर्मा


कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम पंचायत उमरदा के लिये 68 हजार रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 23 मार्च 2013)-  कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने ग्राम पंचायत उमरदा के लिये 68 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है। यह राशि ग्राम पंचायत उमरदा में प्रकाश शिवराम के घर से हनुमान मंदिर के पास तक 207 वर्ग मीटर सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये स्वीकृत की है।
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा एवं सांसद मद के अभिसरण के अंतर्गत दी गई है। जिसमें 1 लाख रूपये सांसद मद से प्रावधानित है। जिसमें तकरीबन 311 मानव दिवस सृजित होगें।
क्र-72/2013/242/वर्मा

आज जिले के प्रवास रहेंगी षालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर -( 23 मार्च 2013)-  मध्य प्रदेष षासन की षालेय षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह प्रातः 5.30 बजे सचखंड एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचेगी। श्रीमती चिटनीस प्रातः 10 बजे राजस्थानी भवन में मध्य प्रदेष लेखक संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोपहर 12 बजे गुजराती धर्मषाला में बिजली कर्मचारी सहकारी साख समिति द्वारा आयोजित मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगी।
इसके साथ ही षालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस दोपहर 1.15 बजे संग्रामपुर में कार्यकर्ताओं के सानिध्य में सच हुए सपने अपने कार्यक्रम में हिस्सा लेगी। जिसके बाद वह संग्रामपुर में दोपहर 3 बजे पत्रकार वार्ता लेंगी। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे संग्रामपुर में हाईस्कूल भवन का लोकार्पण और पानी की टंकी का भूमिपूजन करने के बाद षाम 6 बजे गौकुल चन्द्रमा मंदिर में लठमार होली कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
क्र-73/2013/243/वर्मा

A JANSAMPARK NEWS 25-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
बजट ना हो लैप्स शत् प्रतिषत राषि का हो उपयोग समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देष
साथ ही मुख्यमंत्री सहायता के प्रकरणों का 5 दिनों में प्रस्तुत करने के भी दिये आदेष
बुरहानपुर -( 25 मार्च 2013)- अंतिम मार्च तक सभी विभाग अपने बजट की राशि का शत् प्रतिशत उपयोग करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने सभी विभाग प्रमुखों को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग का बजट लैप्स ना हा इसकी जिम्मेदारी भी विभाग प्रमुख करें।
    समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने 16 मार्च को मुख्यमंत्री महोदय के दौरे के दौरान नागरिकों द्वारा उन्हें दिये गये आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा भी की। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को 7 दिनों के भीतर उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिये।
    सर्व कार्यालयों की प्रमुखों की बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा धीमी गति से कराये जा रहे निर्माण कार्यो के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए 15 मई तक सभी निर्माणाधीन निर्माण कार्यो को पूरा करने के निर्देश देते हुए पूर्णताः प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश भी दिये।
    बैठक में मुख्यमंत्री सहायता कोष के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री सहायता कोष के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें 5 दिवसों के भीतर प्रकरण तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करने के आदेश दिये। इसी प्रकार उन्होनें जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को जिला सलाहकार समिति का जल्द गठन कराने, जनसंपर्क अधिकारी को पशु चिकित्सा शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण करने, जिले के 224 गांव के तकरीबन 65395 खातेदारों को निःशुल्क खसरा और खतौनी वितरीत करने करने के आदेश भी दिये।
     बैठक में बढ़ती गर्मी और गहराते जल संकट की समस्यां पर बात करते हुए कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को जिले के हैण्डपंपों का संधारण कर उनकी सतत् मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें पेयजल की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए पेयजल स्त्रोतों की 7 दिनों में जांच कराकर उन्हें संधारित करने के आदेश भी दिये।
समग्र सामाजिक सुरक्षा सर्वे के डाटा एन्ट्री में लाये तेजी:- बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले में चल रहे समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत हो रही परिवारों की कम्प्यूटर में एन्ट्री के कार्य को और अधिक तेजी से करने की बात कहते हुए प्रतिदिन 2000 परिवारों की एन्ट्री कराने के निर्देश श्री अवस्थी ने संबंधित अधिकारियों को दिये। ताकि जिले में जल्द से जल्द सभी परिवारों की एन्ट्री हो सकें।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को पी.जी.आर. के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए 7 दिवसों के भीतर उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जन शिकायत निवारण के प्रकरणों का निराकरण करने के पश्चात जिला अधिकारी उसका प्रतिवेदन भी भेजें। और जनसुनवाई के भी प्रकरणों का निराकरण तत्काल करना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये। उन्होनें बैठक में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को 31 मार्च तक निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के आदेश दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, एसडीएम सूरज नागर, जी.पी.कुडे और डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-74/2013/244/वर्मा


कलेक्टर श्री अवस्थी ने 6 ग्राम पंचायतों के लिये 39.39 लाख रूपये प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 24 मार्च 2013)-  कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने 6 ग्राम पंचायतों के लिये 39.39 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अभिसरण के अंतर्गत दी गई है।
इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि:- मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि- ग्राम पंचायत चापोरा में 3 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण कार्य के लिये 7.83 लाख रूपये, धामनगांव पंचायत में सी.सी.रोड़ मय नाली के लिये 4.65 लाख रूपये, डोंगरगांव पंचायत में 4 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 9.07 लाख रूपये, बारोली पंचायत में 2 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 8.43 लाख रूपये, मालवीर पंचायत में सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 3.66 लाख रूपये और बंभाड़ा पंचायत में 2 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 5.75 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
क्र-75/2013/245/वर्मा


अभियान चलाकर निःषुल्क वितरीत की जायेगी खसरा-खतौनी
अभियान प्रारंभ
मुख्यमंत्री की घोषणा से जिले के 65395 खातेदारों को मिलेंगा लाभ
बुरहानपुर -( 24 मार्च 2013)-  किसान महापंचायत भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के अनुसार और कलेक्टर आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर सोमवार से जिले में अभियान चलाकर कम्प्यूट्रीकृत खसरे और खतौनी निःशुल्क प्रमाणित प्रतिलिपी जिले के 224 गांवों में 65395 खातेदारों के घर-घर पहुंचाने का कार्य प्रारंभ हो गया। जिसके अंतर्गत सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर सूरज नागर ने निम्बोला पहुंचकर वहा के खातेदारो को खसरा और खतौनी की निःशुल्क प्रतिलिपी वितरीत की।
इसकी अधिक जानकारी देते हुए तहसीलदार बुरहानपुर अनिल सपकाले ने बताया कि 25 मार्च को बुरहानपुर तहसील में सुल्तानपुरा, रसलपुरा, मचलपुरा, ठाठर, बड़ी, मगरूल, झिरी और निम्बोला एवं शाहपुर राजस्व क्षेत्र के मानुसगांव, अंधारी रैयत, दौलतपुरा, जाफरपुरा और गढ़ी के 1407 खातेदारों को खसरा और खतौनी की नकल वितरीत की गई। वही तहसीलदार खकनार श्री गौतम ने बताया कि खकनार तहसील के अंतर्गत ग्राम गुलई और पीपल गांव में ग्राम के सम्मानित जनप्रतिनिधीयों के द्वारा ग्रामीण खातेदारों को खसरा और खतौनी की नकल वितरीत की गई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री महोदय की इस घोषणा का लाभ जिले के 65 हजार 395 खातेदारों को मिलेंगा। जिसके अंतर्गत 224 ग्रामों में 65 हजार 395 खाते और 1 लाख 11 हजार 821 खसरे की प्रतिलिपियां बांटी जायेगी। जिसे कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने अभियान चलाकर 20 अप्रैल 2013 तक पूर्ण करने के आदेश दिये।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-76/2013/246/वर्मा



शासकीय कन्या उ.मा.वि.बुरहानपुर का नाम सावित्रीबाई फुले शा.कन्या.उ.मा.वि.करने के आदेष जारी
बुरहानपुर -( 24 मार्च 2013)-  मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश क्रमाक- एफ 44-60/2006/20-2 भोपाल दिनांक 15 मार्च 2013 के अनुसार राज्य शासन द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर का नामकरण सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर के नाम पर करने की स्वीकृति जारी कर दिये गये है।
क्र-77/2013/247/वर्मा

Friday 22 March 2013

A JANSAMPARK NEWS 22-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
बुरहानपुर विकासखंड का जल एवं स्वच्छता सम्मेलन संपन्न
77 ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिवों ने जल संरक्षण संरचनाओं और शौचालय बनाने का लिया संकल्प
कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा संकल्प लेने के बाद निभाने का बीड़ा पंचायती राज व्यवस्था का
बुरहानपुर -( 22 मार्च 2013)-  जिले में जलस्तर हाल के सालों में बहुत तेजी से नीचे गिरा है। जमीन के नीचे लगातार गायब हो रहे पानी के संकट से किसान परेशान है। आने वाले सालों में क्या होगा, हर तरफ चिंता, परेशानी और पानी का लेकर तकलीफे है। जल संकट की चिंता को देखते वर्ष 2012 में जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जल सम्मेलनों में 3495 फार्म पौण्ड निर्माण का संकल्प पंचायत प्रतिनिधीयों द्वारा लिया गया था। जिसमें से 1929 फार्म पौण्ड संरचनाओं का निर्माण पूर्ण हुआ। लेकिन धरती से जितना पानी हमने नलकूप के जरिये उलीचा है, उसकी भरपाई अभी होना बाकी है। पानी अनमोल है और उसकी हर बूंद सहेजना जरूरी है। जल संरक्षण के इसी उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को गुर्जर भवन में जिला प्रशासन द्वारा बुरहानपुर विकासखंड के लिये जल एवं स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष गौराबाई दरबार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्रसिंह ठाकुर और कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने गंगाजलीय पात्रों का पूजन और द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि जल एवं स्वच्छता सम्मेलन में जल संरक्षण संरचनाओं और शौचालय बनाने का संकल्प लेने के बाद उसे निभाने का बीड़ा पंचायती राज व्यवस्था का है। इस अवसर पर उन्होनें विगत वर्ष जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों की प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि जिले में जल संरक्षण के सभी कार्य 15 अप्रैल तक प्रारंभ हो जाये, एवं 29 मई तक पूर्ण भी हो।
श्री अवस्थी ने जल एवं स्वच्छता सम्मेलन में उपयंत्रियों को 31 मार्च तक सभी कार्यो का स्टीमेट बनाकर टीएस कराकर ए.एस जारी कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। साथ ही आदेश देते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में अनुपातिक रूप से कार्य नही होगा, और राशि खर्च नही होगी वहा के रोजगार सहायको को हटाने की कार्यवाही भी प्रशासन द्वारा की जायेगी।
सम्मेलन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल ने भी सभी सरपंच-सचिवों से अपनी ग्राम पंचायतों में मर्यादा अभियान के कार्य में तेजी लाते हुए घर-घर में शौचालय बनाने की अपील की। वही जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्रसिंह ठाकुर ने भी सरकारी भवनों के निर्माण के दौरान बारिश का पानी जमीन पर उतारने की व्यवस्था कराने की बात कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत बनने वाले खेत-तालाबों से ग्रामीण मजदूरों को मजदूरी मिलेंगी, और उनका पलायन रूकेगा।
ग्राम पंचायत बोरी और हरदा के सरपंचों ने भी बांटे अपन अनुभव:- कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने जल एवं स्वच्छता सम्मेलन में विगत वर्ष जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली बोरी और हरदा ग्राम पंचायत के सरपंचों को मंच पर आमंत्रित कर अपने अनुभव साझा करने की अपील की। जिस पर ग्राम पंचायत बोरी के सरपंच अनारसिंह ने कहा कि अब उनकी ग्राम पंचायत में सभी लोग बहुत खुश है, और उनके ग्राम का जलस्तर भी बढ़ा है।
    वही अपने विचार व्यक्त करते हुए हरदा ग्राम पंचायत के सरपंच सुभानसिंह ने कहा कि विगत वर्ष जिला प्रशासन की पहल पर अपनी ग्राम पंचायत में हमारे द्वारा बनाये गये जल संरक्षण संरचानाओं के कारण हमारे गांव में गेहूं के उत्पादन में 70 से 80 फीसदी वृद्धि हुई है।
    इसके साथ ही सम्मेलन में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौराबाई दरबार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, जनपद पंचायत सदस्य सुरेन्द्रसिंह ठाकुर और जिला पंचायत सीईओ सुरेश्वरसिंह ने 77 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों को नर्मदा, ताप्ती और गंगा जलो से पूर्ण पात्र को सौंपकर संकल्प दिलाया।
    इस अवसर पर सम्मानित जनप्रतिनीधी गण और अधिकारीगण उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-67/2013/237/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने 7 ग्राम पंचायतों के लिये 32.92 लाख रूपये प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 22 मार्च 2013)-  कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने 7 ग्राम पंचायतों के लिये 32.92 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अभिसरण के अंतर्गत दी गई है।
इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि:- मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि- ग्राम पंचायत दर्यापुर में सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण कार्य के लिये 4.17 लाख रूपये, हरदा पंचायत में सी.सी.रोड़ मय नाली के लिये 4.99 लाख रूपये, ईच्छापुर पंचायत में सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 10.28 लाख रूपये, जसौंदी पंचायत में सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 2.24 लाख रूपये, खामला पंचायत में सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 5.31 लाख रूपये, मैथाखारी पंचायत में सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 4.77 लाख रूपये और ग्राम पंचायत सेलगांव में ़सी.सी.नाली निर्माण कार्य के लिये 1.16 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
क्र-68/2013/238/वर्मा


खकनार विकासखंड का जल एवं स्वच्छता सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से स्थगित
बुरहानपुर -( 22 मार्च 2013)-  खकनार विकासखंड में 23 मार्च 2013 को होने वाले जल एवं स्वच्छता सम्मेलन को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। जिसकी आगामी तिथी की जानकारी विभाग द्वारा निर्धारित करने पर प्रकाशित की जायेगी।
क्र-69/2013/239/वर्मा

Thursday 21 March 2013

JANSAMPARK NEWS 21-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
संभागीय मुख्यालय पर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र
बजट में 4 करोड़ का प्रावधान
बुरहानपुर- ( 21 मार्च 2013)- प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च-स्तर की कोंचिंग दिलाये जाने के उद्देश्य से संभागीय मुख्यालयों भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर एवं मुरैना में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं।
जिसकी अधिकारी जानकारी देते सहायक आयुक्त एम.के.मालवीय आदिम जाति कल्याण विकास ने बताया कि कार्यालय में कार्यालयीन समय में इस योजना की विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते है। इन केन्द्रों में अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को पुस्तकें, आवासीय सुविधा एवं उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करवाया जा रहा है। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ने वर्ष 2013-14 के लिये इन केन्द्रों के संचालन के लिये विभाग के बजट में 4 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
क्र-62/2013/232/वर्मा


बुरहानपुर विकासखंड का जल एवं स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन आज
बुरहानपुर -( 21 मार्च 2013)-  जिला प्रशासन द्वारा वर्षा की बंूदो को सहजने के लिये और भूमिगत जल स्त्रोत बढ़ाने के साथ ही खुले में शौच की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से बुरहानपुर विकासखंड का जल एवं स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन आज शुक्रवार को किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधीयों को खेत तालाब और गैबियन संरचनाओं के माध्यम से जल संकट के निदान के लिये प्रेरित करने के साथ ही ग्रामों में खुले में शौच एवं गंदगी के व्यवस्थित निराकरण के लिये ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जायेगा।
बुरहानपुर विकासखंड के लिये जिला प्रशासन द्वारा जल एवं स्वच्छता दोनो ही विषयों की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए आज जल एवं स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत आज बुरहानपुर विकासखंड का सम्मेलन गुर्जर भवन में जल एवं स्वच्छता सम्मेलन आयोजित होगा।
क्र-63/2013/233/वर्मा

नेपानगर में जिला स्तरीय रोजगार मेला 24 को
बुरहानपुर -( 21 मार्च 2013)-  शासन की महत्वकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत कलेक्टर आशुतोष अवस्थी के मार्गदर्शन में नेपा ऑडिटोरियम नेपानगर के प्रांगण में 24 मार्च 2013 को विशाल जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले आयोजित किया जायेगा। इस मेले में कृषि, उद्योग, वानिकी, उद्यानिकी, मत्स्य, सुरक्षा एवं पुलिस बल व स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा चलाये जा रहे उद्योग जैसे कि मार्बल, फूडइंडस्ट्री कम्प्यूटर, बैंक कंपनी इत्यादि के स्टॉल लगाये जायेगें। इन सभी के द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को सीधे रोजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी संबंधित निकायों के प्रतिनिधी उपलब्ध कराये जायेगें।
    इस शिविर में जिले के समस्त महाविद्यालयों के छात्र और छात्राओं से भी पहुंचेन का आग्रह है। जिससे वह रोजगारों के विभिन्न एवं नवीनतम अवसरों की जानकारी से लाभान्वित हो सकें। साथ ही वर्तमान सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत इंटर्नशिप हेतु विभिन्न संस्थानों से सीधे परिचय कर सकें।
    कलेक्टर आशुतोष अवस्थी द्वारा समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को भी छात्र और छात्राओं के साथ अपनी उपस्थिती सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया गया है। जिले में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रोजगारों की सीधी जानकारी बेरोजगार युवाओं को प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित इस शिविर में अधिक से अधिक युवा वर्ग इसका लाभ उठायें इस मंशा के तहत उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी, संस्थानों का यह संयुक्त प्रयास युवाओं को एक नयी दिशा देने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
क्र-64/2013/234/वर्मा


जिला स्तरीय जनषिकायत निवारण षिविर आज
बुरहानपुर -( 21 मार्च 2013)-  जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय जनशिकायत निवारण शिविर का आयोजन आज शुक्रवार को जनपद पंचायत सभागार में किया गया है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा ने बताया कि जन शिकायत निवारण शिविर 22 और 23 मार्च को आयोजित होगा। जिसमें आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
क्र-65/2013/235/वर्मा


बुरहानपुर में रोजगार मेला संपन्न
मेले में 282  बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार
साथ ही 500 बेरोजगारों का हुआ पंजीयन
बुरहानपुर -( 21 मार्च 2013)-  जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार विभाग द्वारा गुरूवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की महापौर श्रीमति माधुरी अतुल पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, जिला कलेक्टर आशुतोष अवस्थी एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश्वर सिह के द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों ने रोजगार मेले के महत्व को समझातें हुए जिले के सभी बेरोजगार युवकों से मेले का अधिक से अधिक लाभ लेकर रोजगार से जुड़ने की अपील की।
रोजगार मेले की अधिक जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी हेमंत कुमार आर्य ने बताया की रोजगार मेलें में जिले के 500 बेरोजगार युवाओं का पंजीयन किया गया। जिनमें एस-4 सिक्योर सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा 85 युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड के पद पर ,फलेक्सीटफ इंटरनेशनल धार द्वारा 114 युवाओं को जिनमें 8 युवतियों को भी टै््रनी एवं हेल्पर , आईशर मोटर्स देवास द्वारा 5 मशीन आपरेटर ,महिमा प्योरस्पन पीथमपुर द्वारा 78 जिनमें से 1 महिला का भी वर्कर के पद चयन किया गया । उक्त कम्पनियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को हेल्पर / वर्कर /सिक्यूरिटी गार्ड के लिये वेतनमान 3000 से 4000 तथा मशीन आपरेटर और ट््रैनी आपरेटर का वेतनमान 6000 से 7000 पर चयन किया गया है । कार्यक्रम की सफल संचालन में जिला समन्वयक जन अभियन परिषद के श्री मनोज खराडे का  सक्रिय सहयोग रहा । 
टीपः- फोटोग्र्राफ संलग्न                                      
क्र-66/2013/236/वर्मा

   

Wednesday 20 March 2013

A JANSAMPARK NEWS 20-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
14 गौण खनिज खदानों की नीलामी 25 को
बुरहानपुर-( 20 मार्च 2013 )- जिले में गौण खनिजों के खदानों की नीलामी 25 मार्च 2013 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रोरेट सभागार में आयोजित की गई है। जिसमें लोक नीलामी द्वारा ठेकेदार द्वारा विदोहन के लिये आवंटित की जायेगी। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए खनिज अधिकारी अनिल नारनवरे ने बताया कि नीलामी में उच्चतम बोली लगाने वाले बोलीदार के पक्ष में स्वीकृति आदेश तभी जारी किये जायेगें। जब उच्चतम बोलीदार पर्यावरण विभाग से अनुमति प्राप्त कर लेगा।
इन खदानों की होगी नीलामी:- जिले में गौण खनिजों की नीलामी की जाने वाली खदानें यह है-
ऽ    जैनाबाद, ताप्ती, जैसिंगपुरा खनिज का नाम रेत पंचायत जैनाबाद रकबा 49.47 हेक्टयर ।
ऽ    जैनाबाद (ताप्ती नदी) रेत पंचायत जैनाबद रकबा 3.00 हेक्टयर ।
ऽ    फतेहपुर (ताप्ती नदी) रेत पंचायत फतेहपुर रकबा 33.73 हेक्टयर ।
ऽ    एमार्गिद (ताप्ती नदी) रेत पंचायत एमार्गिद रकबा 17.46 हेक्टयर ।
ऽ    नाचनखेड़ा (ताप्ती नदी) रेत पंचायत नाचनखेड़ा रकबा 3.50 हेक्टयर ।
ऽ    लोनी रेत पंचायत लोनी रकबा 1.60 हेक्टयर ।
ऽ    हतनूर (ताप्ती नदी) रेत पंचायत हतनूर रकबा 4.00 हेक्टयर ।
ऽ    बोरगांवखुर्द (उतावली नदी) रेत पंचायत बोरगांवखुर्द रकबा 7.54 हेक्टयर ।
ऽ    बोरगांवखुर्द (उतावली नदी) रेत पंचायत बोरगांवखुर्द रकबा 3.00 हेक्टयर ।
ऽ    फोफनारकला पत्थर/मुरम पंचायत फोफनारकलां रकबा 4.37 हेक्टयर ।
ऽ    नसीराबाद पत्थर/मुरम पंचायत फोफनारकलां रकबा 1.00 हेक्टयर ।
ऽ    बसाड़ ( ताप्ती नदी) रेत पंचायत बसाड़ रकबा 18.90 हेक्टयर ।
ऽ    असीर पत्थर पंचायत असीर रकबा 0.50 हेक्टयर ।
ऽ    देड़तलाई (ताप्ती नदी) रेत पंचायत देड़तलाई रकबा 2.00 हेक्टयर ।
क्र-59/2013/229/वर्मा

अब मतदाताओं की समस्या का निराकरण ऑनलाईन
टॉल फ्री नंबर 1950 पर मिलेगी जानकारी
बुरहानपुर-( 20 मार्च 2013)- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय आम जन को भारतीय चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने की दशा में निरंतर प्रयासरत है। जिसकी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिये राष्ट्रीय स्तर की हैल्पलाईन, शिकायत निवारण वैबसाईट तथा 1950 टॉल-फ्री नंबर उपलब्ध कराया गया है।
    पूरे प्रदेश के सभी मुख्यालयों में मतदाता सुविधा केन्द्र भी स्थापित किये गये है। एवं विधानसभा क्षेत्र 230 मुख्यालयों पर मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना की गई है। जिससे मतदाताओं को वर्ष भर आसानी से वोटर लिस्ट एवं पहचान पत्र संबंधी कार्य की सुविधा मिल सकंेगी।
    इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय 17 अरेरा हिल्स निर्वाचन सदन भोपाल के कार्यालय में भी राज्य स्तरीय मतदाता सुविधा केन्द्र 17 जनवरी 2013 से स्थापित किया गया हैं। मतदाता सुविधा केन्द्र डुप्लीकेट पहचान पत्र तथा ़त्रुटि रहित परिचय पत्रों को भी भोपाल के प्राप्त आवेदन पत्र भेजकर प्राप्त होने पर प्रदान किया जा रहा है। अतः सुधार इस कार्यालय के मतदाता सुविधा केन्द्र में किया जा रहा है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष अवस्थी द्वारा अपील की गई है कि वह अपने राज्य स्तर के मतदाता सहायता केन्द्र में जाकर छुटे हुए पात्र मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है। तथा पूर्व में प्राप्त किये गये परिचय पत्र में त्रुटियों को भी दुरूस्त करवा सकते है।
    ध्यान रहे कि मतदाता सुविधा केन्द्रों के खुलने का समय प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आवेदक संपर्क कर सकते है। श्री अवस्थी द्वारा आमजन से यह भी अपील की है। कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सहायता केन्द्रों में आकर मतदाता इसका लाभ उठाए। 
क्र-60/2013/230/वर्मा

Tuesday 19 March 2013

A JANSAMPARK NEWS 19-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले के 123 तीर्थ यात्री करेगें भगवान जगन्नाथ के दर्शन
नगर निगम बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने, हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को किया रवाना
बुरहानपुर-( 19 मार्च 2013)- जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ। ऐसे ही भगवान जगन्नाथ के भात का प्रसाद ग्रहण करने के लिये बुरहानपुर से बुधवार को 123 तीर्थयात्री स्पेशल ट्रªेन से जगन्नाथपुरी के लिये रवाना हुए। बुरहानपुर जिले से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जगन्नाथ धाम के लिये दोपहर 3 बजे रवाना हुई तीर्थदर्शन स्पेशल ट्रªेन को शहर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि मथुरा में जन्में द्वारका नगर के राजा भगवान श्री कृष्ण की एक नगरी जगन्नाथपुरी भी है। जो हिन्दू धर्म के एक प्रमुख तीर्थ में शामिल है। इतना ही नही जगन्नाथपुरी की यात्रा के लिये अपने घर के बुजुर्गाे को विदा करने आये परिजनों के चेहरों पर भी इस बात की खुशी साफ झलक रही थी आर्थिक रूप से कमजोरी के बावजूद प्रदेश शासन की इस सराहनीय पहल से उनके घर के बुजुर्ग भी तीर्थयात्रा का लाभ उठा पा रहे है। तो दूसरी ओर जगन्नाथ धाम के लिये जाने वाले बुजुर्ग भी काफी खुश थे।
बहन भाई संग बिराजे है जगन्नाथः- महत्वपूर्ण बात यह है कि देश में हर जगह भगवान श्रीकृष्ण राधा के साथ ही विराजे दिखते है। लेकिन उड़ीसा में समुद्र किनारे बसी कृष्ण की नगरी पूरी ही एक मात्र ऐसी जगह है। जहां कृष्ण अपने बडे़ भाई बलराम और बहन सुभ्रदा के साथ विराजमान है। इनके दर्शन का लाभ लेने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता वर्ष भर लगा रहता है। इसी कड़ी में जिले के 123 तीर्थयात्री भी भगवान जगन्नाथ के अलौकिक दर्शन करेगें।
2 अनुरक्षक और 5 जवान भी हुए रवानाः- जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जगन्नाथपुरी के लिये रवाना हुए 123 तीर्थयात्री के जत्थे के साथ ही प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रीयों की देखभाल के लिये 2 शासकीय कर्मचारी अनुरक्षक के रूप में और सुरक्षा की दृष्टि से 5 पुलिस जवान पुरूष एवं महिला भी जत्थे के साथ रवाना हुए है।
मंगलमय यात्रा की कि कामनाः- बुरहानपुर से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिये रवाना हुए तीर्थयात्रीयों को बिदाई देने आये महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह और नगर निगम में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष अनिल भोसले ने तीर्थयात्रियों को भावभीनी बिदाई देते हुए उनकी सुखमय एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।
     जगन्नाथपुरी के लिये तीर्थदर्शन योजना के तहत रवाना हो रहे तीर्थयात्रियांे को बिदा करने के लिये जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत विजय पचौरी, श्री पटेल और पार्षद श्री अनिल भोंसले समेत अन्य सम्मानित पार्षद जनप्रतिनिधी गण और जिला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न है।
क्र-56/2013/226/वर्मा


आबकारी विभाग की प्रथम नीलामी से शेष बची मदिरा दुकानों की नीलामी 20 मार्च को
बुरहानपुर-( 19 मार्च 2013 )- जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया है, कि बुरहानपुर जिले में मदिरा दुकानों की प्रथम नीलामी से शेष बची मदिरा दुकानों की नीलामी 20 मार्च 2013 को अपरान्ह 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निष्पादन की कार्यवाही की जायेगी। यह मदिरा की दुकानें 1 अपै्रल 2013 से 31 मार्च 2014 तक की अवधि के लिए आरक्षित मूल्य पर टेण्डर द्वारा निष्पादित की जायेंगी। इच्छुक व्यक्ति राज्य के किसी भी जिले के आबकारी कार्यालय से 19 मार्च 2013 तक तथा आबकारी कार्यालय बुरहानपुर से 20 मार्च 2013 को 12ः30 बजे तक टेण्डर प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। उक्त टेण्डर संबंधित आबकारी कार्यालय में 19 मार्च 2013 तक शाम 5ः30 बजे तक एवं बुरहानपुर आबकारी कार्यालय में 20 मार्च 2013 तक मध्यान्ह 1ः30 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। प्राप्त टेण्डर प्रपत्र को खोलकर निष्पादन की कार्यवाही की जायेगी। निष्पादन समिति कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित की गई है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।
क्र-57/2013/227/वर्मा


शांति समिति की बैठक आज
बुरहानपुर-( 19 मार्च 2013 )- आगामी 26 और 27 मार्च को होली और धुलेण्डी के त्यौहारों के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज बुधवार को शाम 5 बजे जनपद पंचायत हॉल में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है।
क्र-58/2013/228/वर्मा

Monday 18 March 2013

A JANSAMPARK NEWS 18-03-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
समय सीमा की बैठक संपन्न
मुख्यमंत्री दौरे के दौरान प्राप्त 645 आवेदनों का करें जल्द निराकरण
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये निर्देश

बुरहानपुर -( 18 मार्च 2013)- 16 मार्च को मुख्यमंत्री महोदय के दौरे के दौरान नागरिकों द्वारा उन्हें दिये गये आवेदनों का 7     दिनों के भीतर निराकरण करने के निर्देश समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने सभी संबंधित जिला अधिकारियों को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के दौरे के दौरान प्राप्त 645 आवेदनों की अतिशीघ्र जनवाणी कार्यक्रम की वेबसाईट में प्रविष्टी भी कराई जाये। ताकि उन आवेदनों के निराकरण की मानीटरिंग जिला स्तर के साथ-साथ ही प्रदेश स्तर पर भी हो सकें। साथ ही उन्होनें जनवाणी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी जिला अधिकारियों को बताया कि जनवाणी वेबसाईट के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भी मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान आम जनता द्वारा दिये गये आवेदनों को आनलाईन कराकर उनके निराकरण होने तक मानीटरिंग की जाती है।
    टीएल बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार संपूर्ण प्रदेश में निःशुल्क खसरा और खतौनी का वितरण खातेदारों को करना है। इसी अनुक्रम में जिले के सभी राजस्व अधिकारी 25 मार्च से 20 अप्रैल तक जिले में अभियान चलाकर गांव-गांव में समारोह पूर्वक आयोजन कर गांव के खातेदारों को निःशुल्क खसरा और खतौनी की नकल वितरीत करें। जिसके लिये विस्तृत तारीखवार कार्ययोजना भी बनाये। उल्लेखनीय है कि जिले में इस घोषणा के अंतर्गत 224 गांवों के तकरीबन 62247 खातेदारों को इसका लाभ मिलेगा।
बैठक में बढ़ती गर्मी और गहराते जल संकट की समस्यां पर बात करते हुए कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को जिले के हैण्डपंपों का संधारण कर उनकी सतत् मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें पेयजल की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए पेयजल स्त्रोतों की 7 दिनों में जांच कराकर उन्हें संधारित करने के आदेश भी दिये।
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी जिला अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण समय सीमा के भीतर करने, प्रतिदिन गेंहू खरीदी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने और झीरी में उद्योग नगर के लिये प्रस्तावित भूमि का डिमार्केशन करने के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को पी.जी.आर. के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए 7 दिवसों के भीतर उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जन शिकायत निवारण के प्रकरणों का निराकरण करने के पश्चात जिला अधिकारी उसका प्रतिवेदन भी भेजें। और जनसुनवाई के भी प्रकरणों का निराकरण तत्काल करना सुनिश्चित करें।
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के डाटा एन्ट्री में लाये तेजी:- बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले में चल रहे समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत हो रही परिवारों की कम्प्यूटर में एन्ट्री के कार्य को और अधिक तेजी से करने की बात कहते हुए प्रतिदिन 2000 परिवारों की एन्ट्री कराने के निर्देश श्री अवस्थी ने संबंधित अधिकारियों को दिये। समग्र सुरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सीईओ खकनार को कार्य में तेजी लाने के साथ ही कम्प्यूटरों की संख्या बढ़ाने और दक्ष कम्प्यूटर ऑपरेटरों से डाटा एन्ट्री कराने के साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को 2 शिफटों में डाटा एन्ट्री कराने के निर्देश दियें। एवं नगर निगम आयुक्त को भी सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत हो रही एन्ट्री में तेजी लाने के साथ ही संपूर्ण एन्ट्रीयों की मानीटरिंग करने के आदेश जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सोसायटी को दिये।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये। उन्होनें बैठक में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निश्चित समय सीमा में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के आदेश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर पी.आर.कतरौलिया, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, एसडीएम श्री जी.पी.कुडे और डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-50/2013/220/वर्मा


जनगणना 2011 पर कार्यषाला संपन्न
बुरहानपुर -( 18 मार्च 2013)- विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के लिये नवीन जनगणना के आकड़ों की आवश्यकता होती है। जो कि लोगों में जागरूकता लाने के लिये योजनाओं के निर्माण एवं उनके क्रियान्वयन के लिये महत्वपूर्ण होते है। इसी उद्देश्य से जनगणना निदेशालय द्वारा जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में भोपाल से आये मास्टर टेनर्स आर.के.जैन ने पावर पांईट प्रजेनटेशन के माध्यम से प्रदेश एवं जिले के 2001 और 2011 के आकड़ों के मध्य विषलेशणात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यशाला में जिले के आकड़ों की अधिक जानकारी देते हुए जिला योजना अधिकारी श्री वासुनिया ने बताया कि 2001 में जिले की जनसंख्या 634883 थी। जो कि 2011 में तकरीबन 756993 हो गई है। जिसमें 19.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार 2001 की जनगणना के अनुसार जिले में 326616 पुरूष थे, जिनकी संख्या 2011 में तकरीबन 388040 हो गई है। जिसमें 18.81 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार 2001 की जनगणना के अनुसार जिले में 308267 महिला थी, जिनकी संख्या 2011 में तकरीबन 368953 हो गई है। जिसमें 19.67 की वृद्धि हुई है।
जिले के जनसंख्या घनत्व में भी वृद्धि हुई है जहां 2001 में जिले का जनसंख्या घनत्व 185 था। अब वह 2011 में तकरीबन 221 प्रति कि.मी. हो गया है। इसी प्रकार श्री वासुनिया ने बताया कि जिले की साक्षरता दर 2001 में 59.94 थी। जो कि वर्ष 2011 में तकरीबन 65.28 प्रतिशत हो गई है। इसमें 2001 में पुरूष साक्षरता दर 69.85 प्रतिशत थी, जो कि 2011 में 73.08 प्रतिशत और 2001 में महिला साक्षरता दर 49.47 प्रतिशत थी जो कि अब 2011 में 57.12 हो गई है।
कार्यशाला में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, वनमंडलाधिकारी ए.के.सिंह समेत अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-51/2013/221/वर्मा

आज जिले से भगवान जगन्नाथ के दर्षन के लिये 123 तीर्थयात्री होगें रवाना
बुरहानपुर -( 18 मार्च 2013)- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत तृतीय चरण की तीसरी यात्रा आज मंगलवार को बुरहानपुर रेल्वे से दोपहर 2.30 बजे तीर्थदर्शन स्पेशल टेªन से रवाना होगी। जिसमें जिले से 123 तीर्थयात्री भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिये जगन्नाथपुरी जायेगें। उनके साथ उनकी देखभाल के लिये 2 अनुरक्षक और 5 सुरक्षाकर्मी भी तीर्थयात्रियों के जत्थे के साथ रवाना होगें। जिन तीर्थयात्रियों का चयन हुआ है उनकी चयन सूची संबंधित कार्यलय में चस्पा की गई है। चयनित तीर्थयात्री मंगलवार को दोपहर 12 से 1 बजे के मध्य रेल्वे स्टेशन पहुंचकर अपना पंजीयन कराकर टिकट प्राप्त कर सकते है।
क्र-52/2013/222/वर्मा


कलेक्टर श्री अवस्थी ने स्वेच्छानुदान मद से 50000 रूपये की राशि जारी की
बुरहानपुर -( 18 मार्च 2013)- कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने स्वेच्छानुदान मद से 2012-13 के लिये 50000 रूपये की राशि जारी की है। उन्होनें यह राशि संजय तिवारी निवासी सिंधीपुरा गेट के पास बुरहानपुर को उपचार हेतु 50000 रूपये जारी की है। कलेक्टर श्री अवस्थी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।
क्र-53/2013/223/वर्मा



कलेक्टर श्री अवस्थी ने स्वेच्छानुदान मद से 25000 रूपये की राशि जारी की
बुरहानपुर -( 18 मार्च 2013)- कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने स्वेच्छानुदान मद से 2012-13 के लिये 25000 रूपये की राशि जारी की है। राजू निवासी रायतलाई तहसील खकनार को पत्नि श्रीमती बुलाबाई एवं पुत्र राजकुमार उर्फ जग्गु की बिजली करंट से मृत्यु हो जाने पर 25000 रूपये की राशि जारी की हैं। श्री अवस्थी ने मृतक परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया हैं ।
क्र-54/2013/224/वर्मा

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति की बैठक संपन्न
6 शासकीय संगठनों के 44 एजेण्डों पर हुई चर्चा
कलेक्टर ने दिये आवष्यक दिषा-निर्देष
बुरहानपुर -( 18 मार्च 2013)- सोमवार को कलेक्टोरेट सभागार में समय सीमा की बैठक के बाद जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के 6 शासकीय संगठनों के 44 एजेण्डो पर चर्चा करने के साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होनें शासकीय तंत्र के महत्व और शक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि जो कार्य बड़े-बडे़ निजी संस्थानों के लिये असंभव है। वह कार्य शासकीय तंत्र बखूबी करता है। यही कारण है कि शासकीय कर्मचारी और अधिकारी सुबह 7 से लेकर शाम 5 बजे के मध्य चुनाव के दिन संपूर्ण देश में चुनाव संपन्न कराते हैं, और 24 घंटो में एक-एक बच्चें को ढुंढकर उसे पोलियों की दो बूंद पिलाकर देश को पोलियों मुक्त कराने वाले भी शासकीय कर्मचारी ही है। जो कि निजी संस्थानों के लिये कठिन है।
    बैठक में श्री अवस्थी ने सभी जिला अधिकारियों को कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति उपलब्ध कराने, जी.पी.एफ.पासबुक अपडेट करने, सभी जिला कार्यालयों में दो महिनों में विभागी परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करने, कर्मचारियों को महिने की पहली तारीख को वेतन भुगतान करने, जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को स्थायीकरण आदेश जारी करने, जिला शिक्षा अधिकारी और कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को जनपद हिन्दी प्राथमिक शाला नेपानगर के भवन की मरम्मत कर रंगरोगन कराने के निर्देश दिये।
    बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि हम प्रयास करेगें कि आगामी बैठक तक आज उठे सारे मुद्दो का निराकरण हो जाये, एवं अगली बैठक और अधिक सार्थक हो। साथ ही विभागवार अधिकारी और कर्मचारियों के परिवारों के मेल-मिलाप समारोह का आयोजन किया जाये।
    बैठक में अपर कलेक्टर पी.आर.कतरौलिया, वनमंडलाधिकारी ए.के.सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह समेत सभी विभाग के जिला अधिकारी एवं शासकीय संगठनों के सम्मानित प्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
क्र-55/2013/225/वर्मा

Saturday 16 March 2013

JANSAMPARK NEWS 16-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
किसानों की आमदनी बढने का अर्थ है कल्पवृक्ष लगाना
मध्य प्रदेश  सरकार द्वारा किए  जा रहे कार्यों  की डॉ.जोशी  द्वारा सराहना
बुरहानपुर जिले में चौबीस घंटे बिजली प्रदाय  प्रारंभ होने से  266  गांवों के
लगभग 60  हजार ग्रामों के लगभग 60  हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा
मुख्यमंत्री  श्री चौहान ने केला उत्पादक किसानों के लिये
८ घंटे के स्थान पर 10 घंटे बिजली देने की घोषणा की
बुरहानपुर, १६ मार्च,२॰१३/
    बुरहानपुर जिले में चौबीस घंटे बिजली प्रदाय करने के अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत आयोजित समारोह को मुख्य  अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सांसद डॉ.मुरली मनोहर जोषी ने मध्य प्रदेष सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये  किये  जा रहे कार्यो  की सराहना की।  श्री जोषी ने कहा कि किसानों की आमदनी बढाने के लिए  मध्य प्रदेष सरकार द्वारा जो प्रयास किये  जा रहे हैं वे
प्रयाकल्पवृक्ष लगाने के समान है ।  डॉ. जोषी ने कल्पवृक्ष का आय  समझते हुए कहा कि किसान की आय बढेगी तो वह अपने जीवन से संबंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण वस्तुओं को क्रय करेगा। उन्होंने कहा कि किसान की क्रय क्ति बढने पर अन्य धंधों से वस्तुएं क्रय करने से संबंधित उद्योग धन्धे बढेंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग धन्धों के विस्तार लोगों को रोजगार मिलेगा तथा शासन को टेक्स मिलेगा। इस प्रकार जो एक दौर षुरू होगा उससे समग्र विकास सुनिचित हो सकेगा। 
    डॉ.जोषी ने उदाहरण देते हुए लोगों से पूछा कि वे क्या कारण है जिसके चलते हम जो कल सामान विदेशो  को भेजते थे आज वही सामान उपयोग के लिये  हमें विदेशो  से अपने देष में बुलाना पड रहा है ।  उन्होंने कहा कि इस हेतु अब समय आ गया  है कि हम अपने ग्रामीण प्रतिभा को अधिक से अधिक विकसित करने के लिये  उन्हें हर प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराएं ।  डॉ.जोषी ने कहा कि आज मध्य्ाप्रदेष में योजनाओं का क्रियानवयन करने के जो तरीके अपनाए ये  हैं वे तरीके न केवल पुरूषार्थ को स्थापित कर रहे हैं। बल्कि देष की आजादी और स्वाभिमानी को भी पुनः स्थापित कर रहे हैं ।  डॉ. जोषी ने अपने संबोधन के अंत में बुरहानपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराये  जाने की सूचना का वाचन भी किया
    मुख्यमंत्री  श्री षिवराजसिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि बुरहानपुर जिले में चौबीसों घन्टे बिजली मिलने से प्रदेष में विकास का नया ध्याय  षुरू होगा ।  मध्य प्रदेष को हिन्दुस्तान का नम्बर एक राज्य बनने में अब कोई संदेह नहीं है।  मुख्यमंत्री  श्री चौहान ने युवाओं से आग्रह किया की  वे छोटे-छोटे नये  उद्योग षुरू करें।  कृषि  पर निर्भरता कम करें । बिजली की निरन्तर उपलब्धता से  लघु उद्योगों को प्रश्रय  मिलेगा ।  प्रदेष की सरकार ने तय किया  है कि युवाओं को उद्योगों के लिये  आसानी से ऋण उपलब्ध कराया  जाएगा ।  माता-पिता लोन के लिये  ग्यारंटी न दें लेकिन उनके मामा शिवराजसिंह चौहान लोन की गारंटी देंगे । उद्योगों के लिये  युवाओं को प्रषिक्षण दिया  जाएगा और पांच साल तक का ब्याज सरकार जमा करेगी । 
     श्री चौहान ने बुरहानपुर में केला उत्पादक किसानों के लिये  आठ घंटे के स्थान पर दस घंटे बिजली देने की घोषणा की ।  उन्होंने किसानों के बिजली बिलों के लिये फ्लेट रेट की भी घोषणा की ।   बारह सौ रुपए  प्रति हार्सपावर के हिसाब से किसान साल में दो बार अपनी सहुलियत से बिजली बिल जमा कर सकेंगे ।  विभिन्न प्रकार के सरचार्ज किसानों पर नहीं लगाये  जायेगे ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्युत विभाग को गांव में षिविर लगाकर ग्रामीणों और किसानों के प्रकरण निराकृत करने के निर्देष दिये  । 
   
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुरहानपुर जिले के विकास के लिये पूरी गंभीरता से काम करने का वायकिया  ।  उन्होंने षहर के अद्योसंरचना विकास के लिये  20 करोड रूपये  और नेपानगर एवं षाहपुर नगर  के लिये  दो-दो करोड रूपये  स्वीकृत किये  जाने की घोषणा की । 
   
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने षहरी क्षेत्रो में गरीबों के घर के लिये  भी संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि दिसम्बर 2012 तक जिन गरीब बे-घरों ने अपनी झोपडी बना ली है उन्हें पट्टा दिये  जाने की कार्रवाई की जाएगी । श्री सिंह ने कहा कि गरीबों को भी सम्मान से जीने का अधिकार है ।  उनके घर से भी बच्चे बडे पदों पर जाएं यह सरकार की इच्छा है ।  लेकिन केन्द्र सरकार ने अभी हाल में षडयंत्र पूर्वक यु .पी.एस.सी. की परीक्षा में अंग्रेजी की अनिवारीता को मैरीट से जोड दिया  । इस अन्य्ााय्ापूर्ण कृत्य्ा का मैंने पुरजोर विरोध किया  है ।  केन्द्र सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिये  । 
    कार्यक्रम के आरंभ में प्रदेा के ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र षुक्ल ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि
मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चौहान की प्रबल इच्छाक्ति के कारण बिजली के क्षेत्र में मध्य प्रदेश आत्म निर्भर बन रहा है ।  क्षेत्र के पूर्व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को गांव में छाए अंधेरे को दूर करने वाला मसीहा बताया  ।  स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर के लिये  आज के दिन को ऐतिहासिक बताया  और कहा कि अब जिले में हर दिन उजालों की दीपावली होगी ।  पिछले चार साल में जिले में गरीबों और जरूरतमंदों को शासन की ओर से दो हजार करोड रूपये  बांटे गये  हैं । श्रीमती चिटनीस ने बुरहानपुर षहर की पेयजल योजना स्वीकृत किए  जाने की मांग भी रखी । समारोह का समापन बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री  तथा प्रदेष के नगरीय  प्रशासन एवं विकास राज्य मंत्री  श्री मनोहर ऊंटवाल के द्वारा आभार प्रदर्षन के साथ हुआ । समारोह में नेपानगर के विधायक श्री राजेन्द्र दादू, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारीगण, बुरहानपुर नगरवासी तथा ग्रामीणजन बडी संख्या  में उपस्थित थे । 
    अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर जिले में सिंचाई पम्प कनेकनों एवं गांवों हेतु पृथक-पृथक फीडर की  स्थापना गयी  है ।  इसके परिणाम स्वरूप गांवों को २४ घंटे घरेलू विद्युत प्रदाय एवं सिंचाई हेतु लगातार ८ घंटे विद्युत प्रदाय अब की जायेगी ।  अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर जिले में योजना के क्रियानव्यन के लिये ३३ करोड का प्रावधान था ।  जिससे योजना में कुल ४९ फीडरों का विभक्तिकरण, ५१६ वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थापना, 560 किलोमीटर की 11 केव्ही लाईन की स्थापना का कार्य  किया या  है । इसके साथ ही अतिरिक्त 03  नम्बर नवीन 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना भी ग्राम राय्ागांव, मोहदबर्डी एवं बोरी बुजुर्ग में की गयी  है । अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत फीडर सेपरेषन योजना के तहत बुरहानपुर जिले में षतप्रति षत कार्य  पूर्ण हो चुका है । जिसमें कुल ४९ फीडरों को विभक्त कर जिले के २६६ गांवों को २४ घंटे विद्युत प्रदाय  की व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी  है । जिसका लाभ जिले के लगभग 60 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा । 


Friday 15 March 2013

B JANSAMPARK NEWS 15-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
सफलता की कहानी
अब ग्राम सिरसोदा हुआ सी.एफ.एल गांव
बुरहानपुर-( 15 मार्च 2013)- जिला बुरहानपुर विकासखण्ड बुरहानपुर के प्रस्फुटन ग्राम सिरसोदा ने बिजली बचत के क्षेत्र में पहल करते हुये ऊर्जा विकास कि जीवन धारा है विकास के लिये ऊर्जा की आवष्यकता ठीक वैसे ही है जैसे जीवन के लिये ऑक्सीजन की विकास के साथ हमारी ऊर्जा पर निर्भरता बढती जा रही है यह बढौत्री शताब्दी के अन्त तक 35 गुना होने का अनुमान है। भोजन, हवा, पानी की तरह विद्युत ऊर्जा के बिना हमारे जीवन की कल्पना नही कर सकते। दैनिक क्रियाकलापो से लेकर कृषि, उद्योग जगत तथा विकास के हर क्षेत्र मे विद्युत उर्जा पहली आवष्यकता हैं। बढती जनसंख्या उद्योगीकरण और विकास के लिये वि़द्युत मांग की लगातर वृद्धि से विद्युत उत्पादन के प्रतिषत मे काफी अन्तर है। विद्यतु की कमी इस अहम समस्या के समाधान के लिये उत्पादन के स्त्रोत बढाने के साथ आवष्यकता हैं। विद्युत उर्जा के अपव्यय को रोकने की उर्जा की बचत की उर्जा का उत्पादन है। म.प्र. जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति सिरसोदा ने इस विचार पर कार्य किया। और सी.एफ.एल. गांव बनाने की अभिनव संकल्पना पर कार्य शुरु किया गया उद्देष्य था गांव को पूर्ण सी.एफ.एल. गांव बनाना। इसी पहल में ग्राम सिरसोदा के प्रस्फुटन समिति ने 380 परिवारों का सर्वे कर पाया कि हमारे गांव में पिले लटटू बल्ब कुल 1140 बल्ब लगे हुये है।
पूर्व की स्थिति पीले बल्बो से    वर्तमान की स्थिति सी.एफ.एल. से
क्र.    बल्ब वॉट में    बल्बो की संख्या    खपत प्रतिदिन    बल्ब वॉट में    बल्बो की संख्या    खपत प्रतिदिन
1    40    287    11440    5    190    950
2    60    580    34800    8    217    1736
3    100    273    27300    18    244    4392
कुल योग     1140    73580        651    7078

इस प्रकार प्रस्फुटन समिति के इस अभिनव पहल से जो ग्राम में विद्युत ऊर्जा का प्रतिदिन व्यय बल्बो के आधार पर लोड वॉट में 73580 था। उसको सी.एफ.एल. युक्त कर लोड वॉट 7078 कर लिया गया। इस प्रकार प्रस्फुटन समिति व ग्रामवासीयों के इस पहल से 66502 वॉट लोड विद्युत ऊर्जा खपत की प्रतिदिन बचत की गई।
ग्रामवासीयों एवं प्रस्फुटन समिति की यह पहल सराहनीय रही जिससे अन्य ग्रामों को भी बिजली बचत के इस अभिनव कार्य ग्राम सिरसोदा से प्रेरणा मिल रही, समिति सदस्यों ने सतत् 3 माह प्रयास करते हुये ग्राम के 380 परिवारों में स्वप्रेरणा से ग्राम के परिवारों ने स्वयं के व्यय से सी.एफ.एल. क्रय कर अपने अपने घरों में सी.एफ.एल. लगाये एवं बिजली बचत का संदेष दिया। प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री प्रमोद चौधरी, गोविन्दा जलोदकर, काषीनाथ कोल्ही, समाधान, सुनिल, संजय एवं पवन पाटिल का सक्रिय योगदान रहा। ग्राम के सरपंच श्री किषोर चौधरी ने सिरसोदा ग्राम को शत् प्रतिषत सी.एफ.एल. ग्राम बनाये जाने पर प्रस्फुटन समिति को साधुवाद दिया। समिति के इस कार्य से अन्य प्रस्फुटन ग्रामो को भी प्रेरणा मिली जिला समन्वयक महेष कुमार खराडे़ द्वारा समिति को बधाई प्रदान की गई। एवं समिति सदस्यों को ग्राम को निरंतर बिजली बचत के लिये प्रेरित करने के लिये समिति सदस्यों को मार्गदर्षन दिया गया। एवं बिजली बचत हेतु समिति सदस्य ग्राम के प्रत्येक परिवार में जनजागरण कर स्वर्णिम म.प्र. निर्माण हेतु ग्राम में स्वच्छता, स्वास्थ्य, हरियाली, नषामुक्ति के लिये भी प्रयास करे। विकासखण्ड समन्वयक अषोक त्रिपाठी द्वारा अहम पहल पर व बार बार बैठक से ग्राम का प्रयास सफल हुआ।
टीपः- फोटो ग्राफ संलग्न
क्र-48/2013/218/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 15-03-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज से 24 घंटे बिजली वाला जिला बनेंगा बुरहानपुर
16 मार्च से जिले के उपभोक्ताओं को मिलेंगी 24 घण्टे बिजली
मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान और वरिष्ठ सांसद डॉ.मुरली मनोहर जोषी करेगें घोषणा
नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा मुख्य समारोह
बुरहानपुर-( 15 मार्च 2013)- मध्यप्रदेश शासन द्वारा ’अटल ज्योति अभियान’ के अंतर्गत एक-एक करके सभी जिलों को 24 घण्टे बिजली प्रदान करने की योजना बनाई गई है । इस योजना का नाम अटल ज्योति अभियान रखा गया है, जिसके अंतर्गत 20 जनवरी 2013 को जबलपुर जिले से माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा शुरूआत की गई थी। जिसके बाद 19 फरवरी 2013 से मंडला जिले में 24 घण्टे बिजली प्रदाय की जा रही है, और 9 मार्च 2013 को पूरे शहडोल संभाग को 24 घंटे बिजली प्रदाय किये जाने का शुभारंभ भी किया जा चुका है।
इसी श्रृंखला के अंतर्गत बुरहानपुर जिले में भी अब एक साथ कृषि क्षेत्र मंे 8 घण्टे तथा गैर-कृषि क्षेत्र में जैसे घरेलू, व्यवसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घण्टे बिजली प्रदाय का शुभारंभ आज 16 मार्च 2013 को माननीय श्री मुरली मनोहर जोशी वरिष्ठ सांसद एवं अध्यक्ष लोक लेखा समिति एवं माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया जा रहा है।
    अटल ज्योति अभियान का उद्देश्य यह है कि घरेलू, व्यवसायिक एवं औद्योगिक तथा अन्य गैर-कृषि उपभोक्ताओं को थ्री फेज पर 24 घंटे और कृषि कार्य हेतु थ्री फेज पर न्यूनतम 8 घंटे विद्युत प्रदाय करते हुये ग्रामीण अर्द्धशहरी एवं शहरी इलाकों में लघु कुटीर उद्योगों के माध्यम से जीविका मंे सुधार, कृषि उत्पादन में वृद्धि, चिकित्सा एवं शिक्षा सेवाआंे मंे गुणवत्ता लाने तथा शहरी एवं ग्रामीण बस्तियों का समन्वित विकास करना है ।
    मध्य प्रदेश में विद्युत प्रदाय में विगत वर्षो मे अत्याधिक वृद्धि हुई है, पूर्व में जहां ग्रामीण क्षेत्रांे में 8 घण्टे बिजली मिलना मुश्किल होता था। वही लगभग 1 वर्ष से भरपूर एवं आवश्यक बिजली प्रदाय की जा रही है । बिजली का प्रदाय सुलभ होने से आर्थिक विकास एवं कृषि उत्पादन मंे आशातीत वृद्धि हुई है, 11 वी पंचवर्षीय योजना के दौरान राष्ट्रीय आर्थिक वृद्धि दर 07.67 प्रतिशत की तुलना में मध्यप्रदेश में 10.20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई । इसी प्रकार वर्ष 2011-12 में कृषि विकास दर में सर्वाधिक 18.9 प्रतिशत मध्यप्रदेश मंे दर्ज की गई, इसी अवधि में राष्ट्रीय स्तर पर यह वृद्धि 2.5 प्रतिशत रही ।
जिसके कारण प्रदेश को इस उपलब्धि के लिये महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा कृषि कर्मण एवार्ड भी दिया गया है। ’अटल ज्योति अभियान’ के अंतर्गत 24 घण्टे विद्युत प्रदाय से घरांे मंे खुशहाली आयेगी, एवं कृषि आर्थिक विकास तथा संचार, उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा । शिक्षा सुविधा में वृद्धि एवं सुधार, स्वास्थ्य सेवाओ मंे वृद्धि, रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होने के साथ ही जीवन स्तर में सुधार होगा । ग्रामीण क्षेत्रांे में सुविधाओ के बढ़ने के साथ-साथ लघु कुटीर उद्योगों के माध्यम से ग्रामीणो की जीविका मंे भी सुधार आयेगा ।
    ’अटल ज्योति अभियान’ अंतर्गत जिले में सिंचाई पंप कनेक्शनों एवं गांवों हेतु पृथक-पृथक फीडर की स्थापना कर गांवों को 24 घंटे विद्युत प्रदाय एवं सिंचाई हेतु लगातार 8 घंटे विद्युत प्रदाय अब की जायेगी। अटल जयोति अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर जिले में योजना के क्रियान्वयन के लिये 33 करोड़ का प्रावधान था। जिससे योजना में कुल 49 फीडरों का विभक्तिकरण, 516 वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थापना, 560 कि.मी. की 11 केव्ही लाईन की स्थापना का कार्य किया गया है। इसके साथ ही अतिरिक्त 03 नंबर नवीन 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना भी ग्राम रायगांव, मोहदबर्डी एवं बोरी बुजुर्ग में की गई है।
इतनों को मिलेगा लाभ:- अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत फीडर सेपरेशन योजना के तहत बुरहानपुर जिले में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें कुल 49 फीडरों को विभक्त कर जिले के 258 गांवों को 24 घंटे विद्युत प्रदाय की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। जिसका लाभ जिले के लगभग 60 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेंगा।
इस अवसर पर प्रदेश शासन की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, राज्य मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री मनोहर ऊंटवाल, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, क्षेत्रिय सांसद श्री अरूण सुभाषचन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, नेपानगर नगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सन्यास और जनपद पंचायत खकनार अध्यक्ष श्री रतिलाल चिलात्रे उपस्थित रहेगें। 
क्र-45/2013/215/वर्मा


अटल ज्योति अभियान में हिस्सा लेंगी स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
प्रभारी मंत्री श्री उंटवाल भी होगें शामिल
बुरहानपुर-( 15 मार्च 2013)-स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 16 मार्च को दोपहर 12.00 बजे नेहरू स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और सांसद माननीय मुरली मनोहर जोशी की उपस्थिती में आयोजित होने वाले अटल ज्योति अभियान शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस शाम 6 बजे कार द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगी। साथ ही अटल ज्योति अभियान कार्यक्रम में राज्य मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास और जिले के प्रभारी मंत्री श्री मनोहर उंटवाल भी नेहरू स्टेडियम में आयोजित फीडर सेपरेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगें।
क्र-46/2013/216/वर्मा


     
आज जिले के प्रवास पर रहें माननीय मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चौहान 
जिले में 24 घंटे बिजली की करेगें घोषणा
वरिष्ठ सांसद श्री मुरली मनोहर जोषी भी होगें शामिल
बुरहानपुर-( 15 मार्च 2013)- माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह हैलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.50 बुरहानपुर पहुंचेगें। जिसके बाद दोपहर 1 बजे वह नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत फीडर सेपरेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वह एवं वरिष्ठ सांसद श्री मुरली मनोहर जोशी जिले में 24 घंटे बिजली की घोषणा करेगें। जिसके बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और श्री मुरली मनोहर जोशी दोपहर 3.15 बजे हैलीकाप्टर के द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-47/2013/217/वर्मा

Thursday 14 March 2013

JANSAMPARK NEWS 14-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
सफलता की कहानी
दूधिया रोषनी से जगमगाया ग्राम बडातान्डा
बुरहानपुर -( 14 मार्च 2013)-  ग्राम बडातान्डा ब्लॉक खकनार जिले से 28 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। इस ग्राम में बंजारा, मुस्लिम, गोस्वामी, भील जाति के 105 परिवार निवासरत है। यहॉ ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने ऊर्जा संरक्षण की पहल कर ग्राम में बार बार बैठक कर सी.एफ.एल. युक्त ग्राम बनाने का संकल्प लिया। देखते ही देखते प्रस्फुटन समिति ने ग्राम का सर्वे किया जिसमें पीले (लट्टू) बल्ब 255, 100 वॉट के 105 परिवार में पाये गये। समिति ने ग्रामवासियों से सी.एफ.एल. की महत्ता को बताते हुये यह भी बताया कि हमारे ग्राम में 255 बल्ब पीले लगे हुये है। जिससे हम प्रतिदिन बल्बो के आधार पर 25500 वॉट बिजली खर्च करते हैं। अगर हम उन बल्बों को हटाकर 8 या 14 वॉट के सी.एफ.एल. लगाएगे तो बहुत सारी बिजली बचा पायेगे। यह उपाय ग्रामवासियों को भी अच्छा लगा ओर ऊर्जा संरक्षण का यह अभियान चल पढा अपने गांव को सी.एफ.एल. युक्त करने। पूरे ग्राम में 155 सी.एफ.एल. बल्ब लगे जिसकी प्रतिदिन की खपत मात्र 1786 वॉट प्रतिदिन रही। इस प्रकार प्रस्फुटन समिति ने ग्रामवासियों के सहयोग से 23714 वॉट बिजली का लोड प्रतिदिन कम कर लिया। देखते ही देखते पूरा ग्राम दूधिया रोषनी से जगमगा ऊठा। प्रस्फुटन समिति का यह अभियान ग्राम बडातान्डा में सफल हो गया।
पीले बल्बो पर बिजली खर्च
क्र.    पीले बल्बों की संख्या                                        वॉट                                                  प््रतिदिन कुल बिजली खपत
1            255                                                    100                                                 25500

सी.एफ.एल. लगाने पर
क्र.    सी.एफ.एल. की संख्या                                     वॉट                                                  प््रतिदिन कुल बिजली खपत
1          91                                                        14                                                  1274
2          64                                                         8                                                     512

सी.एफ.एल. ग्राम बडातान्डा

टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
    क्र-41/2013/211/वर्मा


आज जिले के प्रवास पर रहेगें प्रभारी मंत्री श्री उंटवाल
बुरहानपुर -( 14 मार्च 2013)- मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री 16 मार्च को जिले के प्रवास पर रहेगें। वह कार द्वारा 15 मार्च को रात्रि 12 बजे बुरहानपुर पहुंचेगें। जिसके बाद वह 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे नेहरू स्टेडियम में आयोजित अटल ज्योति अभियान शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह शाम 6.05 बजे कर्नाटक एक्सप्रेस से बुरहानपुर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।
    क्र-42/2013/212/वर्मा

अटल ज्योति अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री अवस्थी ने ली समीक्षा
दिये व्यापक दिषा-निर्देष
बुरहानपुर - ( 14 मार्च  2013) - आगामी 16 मार्च को नेहरू स्टेडियम में अटल ज्योति अभियान उपभोक्ता एवं पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारियों की समीक्षा के लिये कलेक्टोरेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिये।
    उल्लेखनीय है कि 16 मार्च को जिले में अटल ज्योति अभियान उपभोक्ता एवं पंचायत सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान और वरिष्ठ सांसद डॉ.मुरली मनोहर जोशी भी शामिल होगें।
    समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम समारोह की तैयारियों कि समीक्षा की, एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये कार्याे का विभाजन भी किया, और सभी अधिकारियों को अपने कार्याे को सही समय में करके और कार्यक्रम को सफल बनाने के आदेश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर पी.आर.कतरौलिया, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, एसडीएम श्री सूरज नागर और डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें।
क्र-43/2013/213/वर्मा



गौण खनिजों की आम लोक नीलामी 25 को
बुरहानपुर - ( 14 मार्च  2013) - जिले में गौण खनिजों की आम लोक नीलामी पूर्व में निर्धारित को अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई थी। जिसकी जानकारी देते हुए खनिज अधिकारी अनिल नारनवरे ने बताया कि गौण खनिजों की आम लोक नीलामी 25 मार्च 2013 को कलेक्टोरेट सभागार में प्रातः 11 बजे होगी। नीलामी में पूर्ववत शर्ते यथावत रहेंगी। नीलामी दिनांक को बोली लगाने हेतु 23 मार्च 2013 को खनिज कार्यालय में कार्यालयीन समय में अमानत राशि जमा की जायेगी। नीलामी संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
क्र-44/2013/214/वर्मा

Wednesday 13 March 2013

B JANSAMPARK NEWS 13-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर एवं एसपी ने प्रचारक को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिले में मध्य प्रदेष शासन की जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगें यह प्रचारक
बुरहानपुर - ( 13 मार्च  2013) - राज्य शासन द्वारा आम जनता के हित के लिये संचालित शासन की जनहितकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिले में प्रचार रथ आया हुआ है। जिसे कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा ने बुधवार को प्रातः 11.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह दोनो रथ बुरहानपुर जिले की दोनो विकासखंडों जनपद पंचायत बुरहानपुर और खकनार की ग्राम पंचायतों में जाकर शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का डाक्यूमेन्ट्री और प्रेरक फिल्मे दिखाकर प्रचार-प्रसार करेगें।
इस अवसर पर ए.एस.पी. सत्येन्द्रसिंह तोमर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक बावस्कर, जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा समेत अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-34/2013/203/वर्मा

(बजट संदर्भ रू वर्ष 2013-14)
प्रदेष में लोक निर्माण विभाग के लिए 37 अरब 57 करोड़ से अधिक का बजट प्रावधान
बुरहानपुर में भी हवाई पट्टी और 1 रेल्वे ओवरब्रिज का बजट में प्रावधान
बुरहानपुर - ( 13 मार्च  2013) - प्रदेष में वर्ष 2013-14 के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के लिये 37 अरब 57 करोड़ से अधिक का बजट निर्धारित किया गया है। जिसमें बुरहानपुर जिले के लिये भी लोक निर्माण विभाग 2013-14 के अंतर्गत नवीन हवाई पट्टी और एक रेल्वे ब्रीज के लिये बजट का प्रावधान है।
बजट प्रावधान के मुख्य बिन्दुः-
ऽ    बजट 2013-14 के लिए प्रावधानित राशि 37 अरब 57 करोड़ 9 लाख 40 हजार।
ऽ    लोक निर्माण कार्य - सड़कें और पुल के लिए 25 अरब 23 करोड़ 41 लाख 76 हजार।
ऽ    आदिवासी क्षेत्र उपयोजना से संबंधित लोक निर्माण कार्य - सड़कें और पुल के लिए 6 अरब 33 करोड़ 72 लाख।
ऽ    लोक निर्माण कार्य - भवन के लिए 5 अरब 99 करोड़ 95 लाख 64 हजार।
नवीन मद
ऽ    चार जिले सिंगरौली, बुरहानपुर, दतिया और कटनी में नवीन हवाई पट्टी के निर्माण के लिए इस वर्ष के बजट में प्रावधान।
ऽ    चार हवाई पट्टी सतना, खण्डवा, बालाघाट और नीमच के उन्नयन का प्रावधान।
ऽ    प्रदेश में 72 नवीन पुल के निर्माण के लिए बजट में 24 करोड़ 26 लाख 27 हजार का प्रावधान।
ऽ    इंदौर, रतलाम और बुरहानपुर में एक-एक रेलवे ओव्हर ब्रिज के लिए इस वर्ष बजट में 2 करोड़ 60 लाख 78 हजार का प्रावधान।
ऽ    मुख्य 3 जिला मार्ग धूमा गोटेगाँव-नरसिंहपुर मार्ग, खण्डवा-डुल्हार मार्ग और खण्डवा-डुल्हार-पंधाना मार्ग के लिए 13 करोड़ 3 लाख 85 हजार का प्रावधान।
ऽ    न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम योजना में 36 मार्ग के निर्माण के लिए 53 करोड़ 24 लाख 56 हजार का प्रावधान।
ऽ    ग्रामीण सड़क के 32 निर्माण कार्य के लिए 27 करोड़ 81 लाख एक हजार का प्रावधान।
क्र-35/2013/204/वर्मा


मनरेगा की मजदूरी दर में 1 अप्रैल 2013 से वृद्धि
प्रतिदिन 146 रुपये मिलेंगे
बुरहानपुर - ( 13 मार्च  2013) - महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में अकुशल श्रमिकों को मध्यप्रदेश में मिलने वाली मजदूरी दर में वृद्धि की गई है। आयुक्त मनरेगा डॉ. रवीन्द्र पस्तौर ने बताया है कि एक अप्रैल 2013 से भारत सरकार के नवीन निर्देशानुसार प्रदेश में मनरेगा अंतर्गत अकुशल श्रम करने वाले कर्मकारों को प्रतिदिन 146 रुपये मजदूरी मिलेगी। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2012 से मजदूरी की दर 132 रुपये प्रतिदिन थी।
क्र-36/2013/206/वर्मा


अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ 15 अप्रैल तक
बुरहानपुर - ( 13 मार्च  2013) - लोक शिक्षण संचालनालय ने हाई और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ 15 अप्रैल, 2013 तक लिए जाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 9 से 12 तक अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ सत्र समाप्ति तक रखे जाने का प्रावधान है। नये आदेशानुसार ये सेवाएँ 15 अप्रैल के बाद स्वतः समाप्त हो जायेगी।
क्र-37/2013/207/वर्मा


राज्य-स्तरीय युवा अभियान-कबड्डी में बुरहानपुर की टीम भी लेंगी हिस्सा
बुरहानपुर - ( 13 मार्च  2013) - राज्य-स्तरीय युवा अभियान-2013 की कबड्डी प्रतियोगिता 13 से 15 मार्च तक टी.टी. नगर स्टेडियम में हो रही है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों की टीम हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता 13 मार्च को प्रातः 9 बजे से शुरू होगी। इसमें 18 मुकाबले खेले जायेंगे।
कल भिण्ड बनाम छिन्दवाड़ा, धार बनाम अशोकनगर, झाबुआ बनाम मण्डला, रतलाम बनाम सीहोर, श्योपुर बनाम टीकमगढ़, भोपाल बनाम नीमच, डिण्डोरी बनाम कटनी, पन्ना बनाम मंदसौर, शिवपुरी बनाम सिवनी, बड़वानी बनाम जबलपुर, मुरैना बनाम गुना, अलीराजपुर बनाम खण्डवा, रायसेन बनाम सागर, शहडोल बनाम सीधी, बुरहानपुर बनाम छतरपुर, देवास बनाम अनूपपुर, राजगढ़ बनाम ग्वालियर तथा सतना बनाम खरगोन के मैच होंगे।
क्र-38/2013/208/वर्मा



JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...