जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने 4 ग्राम पंचायतों के लिये 60.39 लाख रूपये प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर
-( 26 मार्च 2013)- कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने 4 ग्राम
पंचायतों के लिये 60.39 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है। समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने 4 ग्राम पंचायतों के लिये 60.39 लाख रूपये प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अभिसरण के अंतर्गत दी गई है।
इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि:- मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि- ग्राम पंचायत बदनापुर में 3 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण कार्य के लिये 12.14 लाख रूपये, बड़सिंगी पंचायत में 4 सी.सी.रोड़ मय नाली के लिये 18.52 लाख रूपये, बहादरपुर पंचायत में 5 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 24.78 लाख रूपये और बोदरली पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 4.95 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
क्र-78/2013/248/वर्मा
अब वेबसाइट पर देख सकते है वोटर लिस्ट
मतदाता देख सकेंगे अपने नाम
एक जनवरी को 18 साल पूरे करने वाले युवा भी जुड़वा सकेंगे अपना नाम
बुरहानपुर
-( 26 मार्च 2013)- अब मतदाता वेबसाईट पर भी वोटर लिस्ट देख पायेगें।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.यादव ने बताया
कि मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर वर्ष
2013 की वोटर-लिस्ट उपलब्ध करवाई गई है। वेबसाइट को देखकर मतदाता अपना नाम
वोटर-लिस्ट में है या नहीं इसका पता लगा सकते है। वेबसाइट
ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद पर मतदाता वोटर-लिस्ट में अपना नाम सर्च कर
सकेंगे। इसके लिये उन्हें अपना नाम एवं एपिक-कार्ड का नम्बर डालना होगा।
यदि एपिक-कार्ड का नम्बर डालने से नाम नहीं आता है तो आवेदक को फार्म
नम्बर-6 भरकर अपना नाम जुड़वाना होा।मतदाता देख सकेंगे अपने नाम
एक जनवरी को 18 साल पूरे करने वाले युवा भी जुड़वा सकेंगे अपना नाम
जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष अवस्थी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे वेबसाइट पर सर्च सुविधा का उपयोग कर अपना नाम सूची में है या नहीं, जरूर देखें। सूची में नाम न होने पर फार्म नम्बर-6 भरकर मतदाता परिचय-पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही करें। नाम जोड़ने और नये एपिक कार्य के लिये सभी मतदान-केन्द्रों को 15 दिन का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी मतदाता डुप्लीकेट कार्ड तहसील कार्यालय में स्थापित सहायता केन्द्र पर तत्काल बनवा सकता है। पुराने कार्ड की त्रुटियों में सुधार के लिये फार्म नम्बर-8 भरकर प्रस्तुत किया जा सकता है। नाम विलोपित करने के लिये फार्म नम्बर-7 मान्य होगा। विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम ट्रांसफर करवाने के लिये फार्म नम्बर-8 ‘क’ भरकर जमा किया जा सकेगा।
कलेक्टर श्री अवस्थी ने बताया कि मतदाता-सूची में नाम हो तथा पूर्व का बना हुआ एपिक-कार्ड गुम या खराब हो गया हो तो आवेदन-पत्र भरकर तथा 25 रुपये जमा कर तुरंत डुप्लीकेट एपिक-कार्ड बनवाया जा सकता है। मतदाता सुविधा-केन्द्रों का समय कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10.30 से शाम 5.30 बजे तक है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने ऐसे पात्र मतदाताओं, जिनकी आयु 1 जनवरी, 2013 को 18 वर्ष की हो गई है तथा जिनका नाम मतदाता-सूची में शामिल नहीं है, उनसे भी अपना नाम जुड़वाने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय इन दिनों आमजन को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में लगातार सक्रिय है। मतदाताओं की सुविधा के लिये राष्ट्रीय-स्तर की हेल्पलाइन, वेबसाइट तथा टोल-फ्री नम्बर 1950 उपलब्ध करवाया गया है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में मतदाता सुविधा-केन्द्र स्थापित किये गये हैं। साथ ही 230 विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों पर भी मतदाता सहायता-केन्द्रों की स्थापना की गई है। इस प्रकार अब मतदाताओं को सालभर आसानी से वोटर-लिस्ट एवं मतदाता पहचान-पत्र संबंधी कार्य की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के 17, अरेरा हिल्स, भोपाल स्थित कार्यालय में भी राज्य-स्तरीय मतदाता सुविधा-केन्द्र विगत जनवरी से मतदाताओं को सुविधा प्रदान कर रहा है। इस केन्द्र पर नाम जोड़ने के लिये फार्म, डुप्लीकेट पहचान-पत्र बनवाने तथा त्रुटियों के सुधार के लिये आवेदन दिये जा रहे हैं।
क्र-79/2013/249/वर्मा
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थीयों के लिये पीईटी, पीएमटी और पीएटी हेतु आवेदन 30 तक आमंत्रित
1 अप्रैल से प्रारंभ होगी निःषुल्क कोचिंग क्लास
बुरहानपुर
-( 26 मार्च 2013)- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के
विद्यार्थीयों के लिये पीईटी, पीएमटी और पीएटी की परीक्षा 2013 हेतु
निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए
सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एम.के.मालवीय ने बताया कि अनुसूचित
जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थीयों के लिये पीईटी, पीएमटी और
पीएटी की निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त हेतु ईच्छुक उम्मीद्वार आवेदन पत्र
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खकनार से प्राप्त कर सकते है, और आवेदन पत्र
पूर्ण भरकर 30 मार्च 2013 तक कार्यालय कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
पीईटी, पीएमटी और पीएटी की निःशुल्क प्रशिक्षण 1 अप्रैल 2013 से प्रारंभ
किया जायेगा। 1 अप्रैल से प्रारंभ होगी निःषुल्क कोचिंग क्लास
क्र-80/2013/250/वर्मा
No comments:
Post a Comment