Wednesday 13 March 2013

B JANSAMPARK NEWS 13-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर एवं एसपी ने प्रचारक को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिले में मध्य प्रदेष शासन की जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगें यह प्रचारक
बुरहानपुर - ( 13 मार्च  2013) - राज्य शासन द्वारा आम जनता के हित के लिये संचालित शासन की जनहितकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिले में प्रचार रथ आया हुआ है। जिसे कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा ने बुधवार को प्रातः 11.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह दोनो रथ बुरहानपुर जिले की दोनो विकासखंडों जनपद पंचायत बुरहानपुर और खकनार की ग्राम पंचायतों में जाकर शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का डाक्यूमेन्ट्री और प्रेरक फिल्मे दिखाकर प्रचार-प्रसार करेगें।
इस अवसर पर ए.एस.पी. सत्येन्द्रसिंह तोमर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक बावस्कर, जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा समेत अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-34/2013/203/वर्मा

(बजट संदर्भ रू वर्ष 2013-14)
प्रदेष में लोक निर्माण विभाग के लिए 37 अरब 57 करोड़ से अधिक का बजट प्रावधान
बुरहानपुर में भी हवाई पट्टी और 1 रेल्वे ओवरब्रिज का बजट में प्रावधान
बुरहानपुर - ( 13 मार्च  2013) - प्रदेष में वर्ष 2013-14 के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के लिये 37 अरब 57 करोड़ से अधिक का बजट निर्धारित किया गया है। जिसमें बुरहानपुर जिले के लिये भी लोक निर्माण विभाग 2013-14 के अंतर्गत नवीन हवाई पट्टी और एक रेल्वे ब्रीज के लिये बजट का प्रावधान है।
बजट प्रावधान के मुख्य बिन्दुः-
ऽ    बजट 2013-14 के लिए प्रावधानित राशि 37 अरब 57 करोड़ 9 लाख 40 हजार।
ऽ    लोक निर्माण कार्य - सड़कें और पुल के लिए 25 अरब 23 करोड़ 41 लाख 76 हजार।
ऽ    आदिवासी क्षेत्र उपयोजना से संबंधित लोक निर्माण कार्य - सड़कें और पुल के लिए 6 अरब 33 करोड़ 72 लाख।
ऽ    लोक निर्माण कार्य - भवन के लिए 5 अरब 99 करोड़ 95 लाख 64 हजार।
नवीन मद
ऽ    चार जिले सिंगरौली, बुरहानपुर, दतिया और कटनी में नवीन हवाई पट्टी के निर्माण के लिए इस वर्ष के बजट में प्रावधान।
ऽ    चार हवाई पट्टी सतना, खण्डवा, बालाघाट और नीमच के उन्नयन का प्रावधान।
ऽ    प्रदेश में 72 नवीन पुल के निर्माण के लिए बजट में 24 करोड़ 26 लाख 27 हजार का प्रावधान।
ऽ    इंदौर, रतलाम और बुरहानपुर में एक-एक रेलवे ओव्हर ब्रिज के लिए इस वर्ष बजट में 2 करोड़ 60 लाख 78 हजार का प्रावधान।
ऽ    मुख्य 3 जिला मार्ग धूमा गोटेगाँव-नरसिंहपुर मार्ग, खण्डवा-डुल्हार मार्ग और खण्डवा-डुल्हार-पंधाना मार्ग के लिए 13 करोड़ 3 लाख 85 हजार का प्रावधान।
ऽ    न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम योजना में 36 मार्ग के निर्माण के लिए 53 करोड़ 24 लाख 56 हजार का प्रावधान।
ऽ    ग्रामीण सड़क के 32 निर्माण कार्य के लिए 27 करोड़ 81 लाख एक हजार का प्रावधान।
क्र-35/2013/204/वर्मा


मनरेगा की मजदूरी दर में 1 अप्रैल 2013 से वृद्धि
प्रतिदिन 146 रुपये मिलेंगे
बुरहानपुर - ( 13 मार्च  2013) - महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में अकुशल श्रमिकों को मध्यप्रदेश में मिलने वाली मजदूरी दर में वृद्धि की गई है। आयुक्त मनरेगा डॉ. रवीन्द्र पस्तौर ने बताया है कि एक अप्रैल 2013 से भारत सरकार के नवीन निर्देशानुसार प्रदेश में मनरेगा अंतर्गत अकुशल श्रम करने वाले कर्मकारों को प्रतिदिन 146 रुपये मजदूरी मिलेगी। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2012 से मजदूरी की दर 132 रुपये प्रतिदिन थी।
क्र-36/2013/206/वर्मा


अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ 15 अप्रैल तक
बुरहानपुर - ( 13 मार्च  2013) - लोक शिक्षण संचालनालय ने हाई और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ 15 अप्रैल, 2013 तक लिए जाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 9 से 12 तक अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ सत्र समाप्ति तक रखे जाने का प्रावधान है। नये आदेशानुसार ये सेवाएँ 15 अप्रैल के बाद स्वतः समाप्त हो जायेगी।
क्र-37/2013/207/वर्मा


राज्य-स्तरीय युवा अभियान-कबड्डी में बुरहानपुर की टीम भी लेंगी हिस्सा
बुरहानपुर - ( 13 मार्च  2013) - राज्य-स्तरीय युवा अभियान-2013 की कबड्डी प्रतियोगिता 13 से 15 मार्च तक टी.टी. नगर स्टेडियम में हो रही है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों की टीम हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता 13 मार्च को प्रातः 9 बजे से शुरू होगी। इसमें 18 मुकाबले खेले जायेंगे।
कल भिण्ड बनाम छिन्दवाड़ा, धार बनाम अशोकनगर, झाबुआ बनाम मण्डला, रतलाम बनाम सीहोर, श्योपुर बनाम टीकमगढ़, भोपाल बनाम नीमच, डिण्डोरी बनाम कटनी, पन्ना बनाम मंदसौर, शिवपुरी बनाम सिवनी, बड़वानी बनाम जबलपुर, मुरैना बनाम गुना, अलीराजपुर बनाम खण्डवा, रायसेन बनाम सागर, शहडोल बनाम सीधी, बुरहानपुर बनाम छतरपुर, देवास बनाम अनूपपुर, राजगढ़ बनाम ग्वालियर तथा सतना बनाम खरगोन के मैच होंगे।
क्र-38/2013/208/वर्मा



No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...