जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
सफलता की कहानी
अब ग्राम सिरसोदा हुआ सी.एफ.एल गांव
बुरहानपुर-(
15 मार्च 2013)- जिला बुरहानपुर विकासखण्ड बुरहानपुर के प्रस्फुटन ग्राम
सिरसोदा ने बिजली बचत के क्षेत्र में पहल करते हुये ऊर्जा विकास कि जीवन
धारा है विकास के लिये ऊर्जा की आवष्यकता ठीक वैसे ही है जैसे जीवन के लिये
ऑक्सीजन की विकास के साथ हमारी ऊर्जा पर निर्भरता बढती जा रही है यह
बढौत्री शताब्दी के अन्त तक 35 गुना होने का अनुमान है। भोजन, हवा, पानी की
तरह विद्युत ऊर्जा के बिना हमारे जीवन की कल्पना नही कर सकते। दैनिक
क्रियाकलापो से लेकर कृषि, उद्योग जगत तथा विकास के हर क्षेत्र मे विद्युत
उर्जा पहली आवष्यकता हैं। बढती जनसंख्या उद्योगीकरण और विकास के लिये
वि़द्युत मांग की लगातर वृद्धि से विद्युत उत्पादन के प्रतिषत मे काफी
अन्तर है। विद्यतु की कमी इस अहम समस्या के समाधान के लिये उत्पादन के
स्त्रोत बढाने के साथ आवष्यकता हैं। विद्युत उर्जा के अपव्यय को रोकने की
उर्जा की बचत की उर्जा का उत्पादन है। म.प्र. जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन
समिति सिरसोदा ने इस विचार पर कार्य किया। और सी.एफ.एल. गांव बनाने की
अभिनव संकल्पना पर कार्य शुरु किया गया उद्देष्य था गांव को पूर्ण
सी.एफ.एल. गांव बनाना। इसी पहल में ग्राम सिरसोदा के प्रस्फुटन समिति ने
380 परिवारों का सर्वे कर पाया कि हमारे गांव में पिले लटटू बल्ब कुल 1140
बल्ब लगे हुये है। समाचार
सफलता की कहानी
अब ग्राम सिरसोदा हुआ सी.एफ.एल गांव
पूर्व की स्थिति पीले बल्बो से वर्तमान की स्थिति सी.एफ.एल. से
क्र. बल्ब वॉट में बल्बो की संख्या खपत प्रतिदिन बल्ब वॉट में बल्बो की संख्या खपत प्रतिदिन
1 40 287 11440 5 190 950
2 60 580 34800 8 217 1736
3 100 273 27300 18 244 4392
कुल योग 1140 73580 651 7078
इस प्रकार प्रस्फुटन समिति के इस अभिनव पहल से जो ग्राम में विद्युत ऊर्जा का प्रतिदिन व्यय बल्बो के आधार पर लोड वॉट में 73580 था। उसको सी.एफ.एल. युक्त कर लोड वॉट 7078 कर लिया गया। इस प्रकार प्रस्फुटन समिति व ग्रामवासीयों के इस पहल से 66502 वॉट लोड विद्युत ऊर्जा खपत की प्रतिदिन बचत की गई।
ग्रामवासीयों एवं प्रस्फुटन समिति की यह पहल सराहनीय रही जिससे अन्य ग्रामों को भी बिजली बचत के इस अभिनव कार्य ग्राम सिरसोदा से प्रेरणा मिल रही, समिति सदस्यों ने सतत् 3 माह प्रयास करते हुये ग्राम के 380 परिवारों में स्वप्रेरणा से ग्राम के परिवारों ने स्वयं के व्यय से सी.एफ.एल. क्रय कर अपने अपने घरों में सी.एफ.एल. लगाये एवं बिजली बचत का संदेष दिया। प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री प्रमोद चौधरी, गोविन्दा जलोदकर, काषीनाथ कोल्ही, समाधान, सुनिल, संजय एवं पवन पाटिल का सक्रिय योगदान रहा। ग्राम के सरपंच श्री किषोर चौधरी ने सिरसोदा ग्राम को शत् प्रतिषत सी.एफ.एल. ग्राम बनाये जाने पर प्रस्फुटन समिति को साधुवाद दिया। समिति के इस कार्य से अन्य प्रस्फुटन ग्रामो को भी प्रेरणा मिली जिला समन्वयक महेष कुमार खराडे़ द्वारा समिति को बधाई प्रदान की गई। एवं समिति सदस्यों को ग्राम को निरंतर बिजली बचत के लिये प्रेरित करने के लिये समिति सदस्यों को मार्गदर्षन दिया गया। एवं बिजली बचत हेतु समिति सदस्य ग्राम के प्रत्येक परिवार में जनजागरण कर स्वर्णिम म.प्र. निर्माण हेतु ग्राम में स्वच्छता, स्वास्थ्य, हरियाली, नषामुक्ति के लिये भी प्रयास करे। विकासखण्ड समन्वयक अषोक त्रिपाठी द्वारा अहम पहल पर व बार बार बैठक से ग्राम का प्रयास सफल हुआ।
टीपः- फोटो ग्राफ संलग्न
क्र-48/2013/218/वर्मा
No comments:
Post a Comment