Friday, 15 March 2013

JANSAMPARK NEWS 15-03-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज से 24 घंटे बिजली वाला जिला बनेंगा बुरहानपुर
16 मार्च से जिले के उपभोक्ताओं को मिलेंगी 24 घण्टे बिजली
मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान और वरिष्ठ सांसद डॉ.मुरली मनोहर जोषी करेगें घोषणा
नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा मुख्य समारोह
बुरहानपुर-( 15 मार्च 2013)- मध्यप्रदेश शासन द्वारा ’अटल ज्योति अभियान’ के अंतर्गत एक-एक करके सभी जिलों को 24 घण्टे बिजली प्रदान करने की योजना बनाई गई है । इस योजना का नाम अटल ज्योति अभियान रखा गया है, जिसके अंतर्गत 20 जनवरी 2013 को जबलपुर जिले से माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा शुरूआत की गई थी। जिसके बाद 19 फरवरी 2013 से मंडला जिले में 24 घण्टे बिजली प्रदाय की जा रही है, और 9 मार्च 2013 को पूरे शहडोल संभाग को 24 घंटे बिजली प्रदाय किये जाने का शुभारंभ भी किया जा चुका है।
इसी श्रृंखला के अंतर्गत बुरहानपुर जिले में भी अब एक साथ कृषि क्षेत्र मंे 8 घण्टे तथा गैर-कृषि क्षेत्र में जैसे घरेलू, व्यवसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घण्टे बिजली प्रदाय का शुभारंभ आज 16 मार्च 2013 को माननीय श्री मुरली मनोहर जोशी वरिष्ठ सांसद एवं अध्यक्ष लोक लेखा समिति एवं माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया जा रहा है।
    अटल ज्योति अभियान का उद्देश्य यह है कि घरेलू, व्यवसायिक एवं औद्योगिक तथा अन्य गैर-कृषि उपभोक्ताओं को थ्री फेज पर 24 घंटे और कृषि कार्य हेतु थ्री फेज पर न्यूनतम 8 घंटे विद्युत प्रदाय करते हुये ग्रामीण अर्द्धशहरी एवं शहरी इलाकों में लघु कुटीर उद्योगों के माध्यम से जीविका मंे सुधार, कृषि उत्पादन में वृद्धि, चिकित्सा एवं शिक्षा सेवाआंे मंे गुणवत्ता लाने तथा शहरी एवं ग्रामीण बस्तियों का समन्वित विकास करना है ।
    मध्य प्रदेश में विद्युत प्रदाय में विगत वर्षो मे अत्याधिक वृद्धि हुई है, पूर्व में जहां ग्रामीण क्षेत्रांे में 8 घण्टे बिजली मिलना मुश्किल होता था। वही लगभग 1 वर्ष से भरपूर एवं आवश्यक बिजली प्रदाय की जा रही है । बिजली का प्रदाय सुलभ होने से आर्थिक विकास एवं कृषि उत्पादन मंे आशातीत वृद्धि हुई है, 11 वी पंचवर्षीय योजना के दौरान राष्ट्रीय आर्थिक वृद्धि दर 07.67 प्रतिशत की तुलना में मध्यप्रदेश में 10.20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई । इसी प्रकार वर्ष 2011-12 में कृषि विकास दर में सर्वाधिक 18.9 प्रतिशत मध्यप्रदेश मंे दर्ज की गई, इसी अवधि में राष्ट्रीय स्तर पर यह वृद्धि 2.5 प्रतिशत रही ।
जिसके कारण प्रदेश को इस उपलब्धि के लिये महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा कृषि कर्मण एवार्ड भी दिया गया है। ’अटल ज्योति अभियान’ के अंतर्गत 24 घण्टे विद्युत प्रदाय से घरांे मंे खुशहाली आयेगी, एवं कृषि आर्थिक विकास तथा संचार, उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा । शिक्षा सुविधा में वृद्धि एवं सुधार, स्वास्थ्य सेवाओ मंे वृद्धि, रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होने के साथ ही जीवन स्तर में सुधार होगा । ग्रामीण क्षेत्रांे में सुविधाओ के बढ़ने के साथ-साथ लघु कुटीर उद्योगों के माध्यम से ग्रामीणो की जीविका मंे भी सुधार आयेगा ।
    ’अटल ज्योति अभियान’ अंतर्गत जिले में सिंचाई पंप कनेक्शनों एवं गांवों हेतु पृथक-पृथक फीडर की स्थापना कर गांवों को 24 घंटे विद्युत प्रदाय एवं सिंचाई हेतु लगातार 8 घंटे विद्युत प्रदाय अब की जायेगी। अटल जयोति अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर जिले में योजना के क्रियान्वयन के लिये 33 करोड़ का प्रावधान था। जिससे योजना में कुल 49 फीडरों का विभक्तिकरण, 516 वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थापना, 560 कि.मी. की 11 केव्ही लाईन की स्थापना का कार्य किया गया है। इसके साथ ही अतिरिक्त 03 नंबर नवीन 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना भी ग्राम रायगांव, मोहदबर्डी एवं बोरी बुजुर्ग में की गई है।
इतनों को मिलेगा लाभ:- अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत फीडर सेपरेशन योजना के तहत बुरहानपुर जिले में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें कुल 49 फीडरों को विभक्त कर जिले के 258 गांवों को 24 घंटे विद्युत प्रदाय की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। जिसका लाभ जिले के लगभग 60 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेंगा।
इस अवसर पर प्रदेश शासन की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, राज्य मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री मनोहर ऊंटवाल, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, क्षेत्रिय सांसद श्री अरूण सुभाषचन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, नेपानगर नगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सन्यास और जनपद पंचायत खकनार अध्यक्ष श्री रतिलाल चिलात्रे उपस्थित रहेगें। 
क्र-45/2013/215/वर्मा


अटल ज्योति अभियान में हिस्सा लेंगी स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
प्रभारी मंत्री श्री उंटवाल भी होगें शामिल
बुरहानपुर-( 15 मार्च 2013)-स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 16 मार्च को दोपहर 12.00 बजे नेहरू स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और सांसद माननीय मुरली मनोहर जोशी की उपस्थिती में आयोजित होने वाले अटल ज्योति अभियान शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस शाम 6 बजे कार द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगी। साथ ही अटल ज्योति अभियान कार्यक्रम में राज्य मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास और जिले के प्रभारी मंत्री श्री मनोहर उंटवाल भी नेहरू स्टेडियम में आयोजित फीडर सेपरेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगें।
क्र-46/2013/216/वर्मा


     
आज जिले के प्रवास पर रहें माननीय मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चौहान 
जिले में 24 घंटे बिजली की करेगें घोषणा
वरिष्ठ सांसद श्री मुरली मनोहर जोषी भी होगें शामिल
बुरहानपुर-( 15 मार्च 2013)- माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह हैलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.50 बुरहानपुर पहुंचेगें। जिसके बाद दोपहर 1 बजे वह नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत फीडर सेपरेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वह एवं वरिष्ठ सांसद श्री मुरली मनोहर जोशी जिले में 24 घंटे बिजली की घोषणा करेगें। जिसके बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और श्री मुरली मनोहर जोशी दोपहर 3.15 बजे हैलीकाप्टर के द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-47/2013/217/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...