जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
अचल संपत्तियों के मूल्य निर्धारण पर पर सुझाव एवं आपत्ति 15 मार्च तक आमंत्रित
बुरहानपुर
-( 8 मार्च 2013)- वर्ष 2013-14 के लिये बुरहानपुर जिले की अचल संपत्तियों
के अनन्तिम मूल्यों का निर्धारण किया जा चुका है। अनन्तिम मूल्यांकन को
अधिसूचित किया जाता है, तथा 7 से 21 मार्च 2013 तक कार्यालय के सूचना- पटल
पर प्रदर्शित किया रहा है। अनन्तिम मूल्यो पर आम जनता के सुझाव और आपत्ति
आमंत्रित किये जाते है। सुझाव और आपत्ति हेतु अंतिम दिवस दिनांक 15 मार्च
2013 हैं। यदि किसी व्यक्ति को सुझाव या आपत्ति प्रस्तुत करनी हो तो विहित
कालावधि में उप पंजीयक कार्यालय बुरहानपुर में प्रस्तुत कर सकता है। दिनांक
20.03.2013 को प्राप्त आपत्ति/सुझाव का निराकरण किया जायेगा।समाचार
अचल संपत्तियों के मूल्य निर्धारण पर पर सुझाव एवं आपत्ति 15 मार्च तक आमंत्रित
क्र-18/2013/186/वर्मा
आदिवासी विद्यार्थियों को यूपीएससी की कोचिंग नई दिल्ली में दिलायी जायेगी
आवेदन 15 मार्च तक दिये जा सकेंगे
बुरहानपुर
-( 8 मार्च 2013)-प्रदेश में आदिवासी विद्यार्थी संघ लोक सेवा आयोग
(यूपीएससी) की परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ शामिल हो सकें, इसके लिए
आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा नई दिल्ली में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों
में सरकारी खर्चे पर उन्हें कोचिंग दिलाये जाने की व्यवस्था की गयी है।
इसके लिए 15 मार्च 2013 तक आवेदन दिये जा सकेंगे।आवेदन 15 मार्च तक दिये जा सकेंगे
अधिक जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त एम.के.मालवीय ने बताया कि योजना का लाभ उन आदिवासी युवाओं को मिल सकेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपये तक है। निरूशुल्क कोचिंग की सुविधा में विद्यार्थी पात्र होंगे जिन्होंने राज्य सिविल परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पास की हो और जिनकी आयु जनवरी 2013 को 32 वर्ष से कम हो। चयनित विद्यार्थियों को विभाग द्वारा निरूशुल्क कोचिंग, आवासीय व्यवस्था एवं शिष्यवृत्ति उपलब्ध करवायी जायेगी। योजना के संबंध में अन्य जानकारी जिले में स्थित आदिम-जाति कल्याण विभाग के जिला कार्यालयों से भी प्राप्त की जा सकती है।
क्र-19/2013/187/वर्मा
18 मार्च तक दावे-आपत्ति आमंत्रित
बुरहानपुर
-( 8 मार्च 2013)- मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 2 के अंतर्गत
पुलिस थाना नेपानगर द्वारा 24 मई 2012 को काले रंग की मोटर साईकिल हीरो
होन्डा कंपनी एम.पी.44-एम.ए.-9777 को अवैध मदिरा परिवहन करते हुए जप्त किया
गया था। जिसको लेकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 47 क 2 के
अंतर्गत कलेक्टर न्यायालय में वाहन के राजसात का प्रकरण विचाराधीन है। जिसे
लेकर यदि 18 मार्च 2013 तक कलेक्टर न्यायालय में कोई भी दावा-आपत्ति
प्रस्तुत नही की गई। तो वाहन एवं मदिरा को राजसात कर लिया जायेगा। क्र-20/2013/188/वर्मा
16 मार्च को जिले में रहेगें मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चौहान
अटल ज्योति कार्यक्रम में लंेगे हिस्सा
बुरहानपुर
-( 8 मार्च 2013)- मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 16 मार्च को जिले के
दौरे पर रहेगें। इस दौरान वह नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित अटल
ज्योति कार्यक्रम में हिस्सा लेगें। जिसके अंतर्गत कलेक्टर आशुतोष अवस्थी
ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से सभी जिला अधिकारियों के
मध्य कार्य विभाजन कर दायित्व सौंपा है, एवं कार्यक्रम के संपूर्ण व्यवस्था
के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह को नोडल
अधिकारी नियुक्त किया है। अटल ज्योति कार्यक्रम में लंेगे हिस्सा
क्र-20/2013/188/वर्मा
No comments:
Post a Comment