Sunday 29 October 2017

JANSAMPARK NEWS 29-10-17

स्थापना दिवस के अवसर पर 2 को कुष्ती और 3 नवम्बर को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी 

बुरहानपुर/29 अक्टूबर 2017/- जिलें में एक नवम्बर को स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा हैं। इस अवसर पर 2 नवम्बर को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन एवं 3 नवम्बर 2017 को कबड्डी (पुरूष-महिला वर्ग) के लिये खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। कुश्ती खेल में 14 से 19 वर्ष तक के बालक भाग ले सकेंगे। जिसमें वजन 40, 45, 50, 55, 60, 66, 74, 84 एवं 84 किग्रा से अधिक वजन के खिलाडी भाग ले सकेंगे। इनके वजन प्रातः 09 बजे आयोजन स्थल पर लिये जायेंगे। कुश्ती प्रतियोगता दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी। कबड्डी खेल प्रतियोगिता हेतु (पुरूष-महिला वर्ग) में आयु सीमा 31 दिसम्बर 2017 को 25 वर्ष से अधिक नहीं रहेगी। कबड्डी प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे से प्रांरभ की जावेगी। 
31 अक्टूबर तक सूची एवं आवष्यक दस्तावेज जमा करें
विस्तृत जानकारी जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने दी। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाडीयों को नगद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र एवं ट्राफी मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी संस्था प्रमुख के माध्यम से सूची सत्यापित कर एवं अंकसूची/आधार कार्ड के साथ संलग्न कर 31 अक्टूबर 2017 तक कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग कक्ष क्रमांक 67 बहादरपुर रोड कार्यालयीन समय में जमा कराना अनिवार्य होगी। सभी संबंधित को निर्देशित किया जाता है कि भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी जिम्मेदार कर्मचारी के साथ भेजना सुनिश्चित करें।

JANSAMPARK NEWS 28-10-17

लोक कल्याण शिविर में 138 एवं दिव्यांग मेला कार्यक्रम में 212 का हुआ पंजीयन 
शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देना हैं-कलेक्टर श्री सिंह 
बुरहानपुर | 28-अक्तूबर-2017
जिले में लोक कल्याण शिविर एवं दिव्यांग मेला कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं नागरिकों को आसानी से मिल सकें। यह बात कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शनिवार को नेपानगर हॉयर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में आयोजित लोक कल्याण शिविर एवं दिव्यांग मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज यहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये हैं, ताकि नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकें। साथ विभाग से संबंधित योजनाओं के आवेदन प्राप्त किये जा सकें। उन्होंने सभी उपस्थितजनों से उक्त शिविर का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा शिविर में दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं समग्र पुनर्वास के उद्देश्य से 18 वर्ष से अधिक आयु के मानसिक/बहुविकलांग दिव्यांगों को लिगल गार्जियनशिप के लगभग 60 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस मौके कलेक्टर श्री सिंह एवं विधायक सुश्री मंजु दादू ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया। 
   वहीं उद्यानीकि विभाग द्वारा फल पौध रोपण, केला टिशु और ड्रिप के स्वीकृति पत्र और बीपीएल पात्र हितग्राहियों को सब्जी के बीजों की मिनी किट का वितरण किया गया। वहीं शिविर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर लोक कल्याण शिविर में नगर पालिका परिषद के तहत 33 पंजीयन और जनपद पंचायत खकनार के 105 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। इसी प्रकार दिव्यांग शिविर में 176 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। वहीं शिविर में 9 ट्रायसिकल, 2 व्हील चेयर, 1 ब्रेल कीट का वितरण किया गया। दिव्यांग शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण किया गया। 
   इस अवसर पर नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ने कहा कि लोक कल्याण शिविर और दिव्यांग मेला कार्यक्रम में एनसीसी की छात्राओं और अधिकारियों व कर्मचारियों ने बहुत अच्छे से कार्य किया है। इसके लिये यह सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही शिविर आगे भी आयोजित किये जाये, ताकि अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। उन्होनें कलेक्टर से आग्रह किया कि ऐसा ही दिव्यांग शिविर धुलकोट क्षेत्र में भी लगाया जायें, जिससे कि यहां के क्षेत्रवासियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें।
   कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री राजू शिवहरे, नेपानगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री राजेश चौहान, एसडीएम श्री के.आर.बड़ोले, डिप्टी कलेक्टर एवं सामजिक न्याय विभाग की प्रभारी उपसंचालक श्रीमती प्रगति वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अप्न्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।






JANSAMPARK NEWS 27-10-17

लोक कल्याण शिविर एवं दिव्यांग मेला कार्यक्रम आज नेपानगर में 
विभागों से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित करें - कलेक्टर श्री सिंह, समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश, रन फॉर यूनिटी दौड़ में सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे 
बुरहानपुर | 27-अक्तूबर-2017
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शुक्रवार को समय सीमा की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि, 28 अक्टूबर 2017 को प्रातः 11 बजे नेपानगर हॉयर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में लोक कल्याण शिविर, दिव्यांग शिविर और जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं समग्र पुर्नवास के उद्देश्य से 18 वर्ष से अधिक आयु के मानसिक/बहुविकलांग दिव्यांगों को लिगल गार्जियनशिप प्रदान की जाना हैं। इसके अलावा लोक कल्याण शिविर में नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जायें। 
शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जायें
    बैठक में कलेकटर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि, उक्त शिविर में सभी विभाग अपने-अपने विभाग में संचालित शासन की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से स्टॉल लगाकर प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण करवाना सुनिश्चित करें। शिविर स्थल पर पंजीयन काउंटर बनाया जायें। जिसमें कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जायें तथा बेहतर संशाधन की व्यवस्था करें, ताकि शिविर में नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हों। शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य हैं। 
कार्यालय में रैम्प और शौचालय की व्यवस्था करें
    सुगम्य भारत अभियान योजना के तहत दिव्यांगों के लिये जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को सुगम्य बनाया जाना हैं। कलेक्टर सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये है कि यदि किसी शासकीय कार्यालय में सुगम्यता के लिये कोई निर्माण कार्य करवाना आवश्यक हो तो उसका प्राक्कलण लोक निर्माण विभाग या परियोजना क्रियान्वयन ईकाई से तैयार करवाकर शीघ्रता से प्रस्तुत करें। 
रन फॉर यूनिटी दौड़ में सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे
    31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ का आयोजन शहर के सभी वार्डो की स्कूलों में गठित दल द्वारा किया जायेंगा। यह एकता दौड़ मुख्य कार्यक्रम स्थल नेहरू स्टेडियम में पहुंचेगी। इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। नगर निगम द्वारा नेहरू स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी और स्थापना दिवस के लिये कार्यक्रम स्थल पर मंच, टेंट, माइक एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।  
एक नवम्बर को स्थापना दिवस मनाया जायेगा
    एक नवम्बर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 1 नवम्बर को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा और लोक नृत्य आयोजित होंगे। 2 नवम्बर को महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें केवल लड़कियों के लिये निबंध प्रतियोगिता, बेटमिंटन प्रतियोगिता, पेंटिंग होंगे। तीसरे दिन युवाओं एवं कृषकों की भागीदारी से विभिन्न भारतीय खेलों की प्रदर्शनकारी एवं प्रतियोगितात्मक प्रस्तुतियां होगी। 
3 नवम्बर को हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेंगा
    सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत नागरिकों में जागरूकता लाने के लिये एवं नागरिकों की बेटियों के प्रति नकारात्मक मनोवृत्ति बदलने हेतु 3 नवम्बर 2017 (शुक्रवार) को विभिन्न स्थानों पर एक साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेंगा। यह हस्ताक्षर अभियान केन्द्र सार्वजनिक स्थानों, कृषि उपज मण्डी, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मिल, स्कूलों, कॉलेजों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, प्रत्येक वार्डो, चिकित्सालयों, शासकीय कार्यालयों सहित आदि स्थानों पर चलाया जायेंगा। इसके तहत जिले में होर्डिंग्स लगाने के अलावा पम्पलेट वितरण एवं माउथ पब्लिसिटी से प्रचार-प्रसार किया जायें। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों की सहभागिता की जायें। सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने भावान्तर भुगतान योजना, आधार सीडिंग, पीजीआर, जनसुनवाई, समय सीमा, सीपीजीआर, सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य विषयों की गहनता से समीक्षा कर इसमें गति लाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। तुकईथड उप मण्डी में बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सहायक भू-अभिलेख मोबाइल गिरदावरी की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, संयुक्त कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, एसडीएम नेपानगर श्री के.आर.बडोले, एसडीएम बुरहानपुर श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा 
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आज ही पंजीयन करवायें 
बुरहानपुर | 27-अक्तूबर-2017
खेल क्षेत्र में महिलाओं एवं बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 29 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2017 तक स्थानीय सुभाष स्कूल के इन्डोर स्टेडियम में शासकीय तथा गैर शासकीय संस्थाओं में कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्ययनरत बालिकाओं हेतु बेडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला 2 नवम्बर को अपरान्ह में होगा तथा विजेता बालिका/महिलाओं को पुरूस्कार वितरण किया जावेगा। जिला बुरहानपुर की समस्त शासकीय तथा गैर शासकीय संस्थाओं में कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्ययनरत इच्छुक बालिकाओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बुरहानपुर में दिनांक 28 नवम्बर 2017 तक किया जा सकता है। प्रतियोगिता में शामिल भाग लेने के लिए महिलाओं हेतु खुला वर्ग है, इच्छुक महिलाएं प्रतिभागिता हेतु अपना पंजीयन 28 अक्टूबर 2017 को सायं 05.00 बजे तक महिला बाल विकास विभाग, जिला बुरहानपुर, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय, कक्ष क्रमांक 88 में किया जा सकता है।

JANSAMPARK NEWS 26-10-17

बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों से रूबरू हुए योजना आयोग के सलाहकार श्री बालस्कर 

बुरहानपुर | 26-अक्तूबर-2017
खकनार जनपद पंचायत सभागृह में मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद् के विस्तार कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक व सहचर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य योजना आयोग भोपाल के सलाहकार श्री पी.सी.बालस्कर ने जिले में संचालित विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुये कहा कि, हर क्षेत्र में नंबर-1 पर रहने का प्रयास करें। हमेशा सकारात्मक सोच के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि, सबसे पहले शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जायें। श्री बालस्कर ने मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत अध्ययनरत सामजिक कार्यकर्ताओं एवं विस्तार कार्यकर्ताओं की समीक्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों ‘‘संकल्प से सिद्धी‘‘ कार्यक्रम में सी.एम.सी.एल.डी.पी.के विस्तार कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही। विस्तार कार्यकर्ताओं को आवंटित पंचायतों में कर्मकार मण्डल के सर्वे के साथ ही स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। 
   जिला समन्वयक श्री महेन्द्रपाल सिंह भाटी ने जिले में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा की जा रही गतिविधियों व कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी श्रीमती किस्मत साहनी, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा विकासखण्ड समन्वयक श्री शिवशंकर शर्मा सहित सी.एम.सी.एल.डी.पी. के विद्यार्थी उपस्थित थे।
पर्यटन पर्व अंतर्गत हेरीटेज वॉक में 15 स्कूलों के 170 विद्यार्थियों ने बुरहानपुर का इतिहास जाना 
3 रूट पर ऐतिहासिक स्मारकों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों का किया अवलोकन 
बुरहानपुर | 26-अक्तूबर-2017
राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जिले में भी पर्यटन पर्व मनाया जा रहा हैं। इसके अंतर्गत शाही किले में हेरीटेज वॉक का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना हैं। इसी तारतम्य आज गुरूवार को प्रातः हेरीटेज वॉक आयोजित की गई। इसमें जिले की शासकीय, अर्द्धशासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के कुल 170 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर बुरहानपुर के इतिहास की जानकारी प्राप्त की। आज हेरीटेज वॉक के लिये कुल 3 रूट निर्धारित किये गये थे। जिसमें पहले रूट पर दरगाह-ए-हकीमी, दौलत खा लोदी का मकबरा और गुरूद्वारा शामिल हैं। वही दूसरे रूट पर पहलवान शाह का मकबरा, बेगम सूजा का मगबरा को सम्मिलित किया गया। इसी प्रकार तीसरे रूट पर रेणुका माता मंदिर, राजा जयसिंह की छत्री और बारादरी को शामिल किया गया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों को वर्षा तायडे़, प्रमीला सगरे और राजेश साल्वे ने गाईड किया। गुरूद्वारे में विद्यार्थियों ने गुरू ग्रंथ साहिब को करीब से छूकर देखा। इस अवसर पर गुरूद्वारे में सभी विद्यार्थियों ने भोजन प्रसादी प्राप्त की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.उपाध्याय, प्राणवीर सिसोदिया, शैली कीर व कमरूद्दीन फलक सहित स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे। 
स्कूलों में क्वीज प्रतियोगिता का हुआ समापन
    पर्यटन पर्व के अंतर्गत 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका आज विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर सुभाष स्कूल, नेहरू मांटेसरी, सावित्रीबाई फुले कन्या शाला और मेक्रोविजन स्कूल के विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से डॉ.हौशंग हवलदार, शालीकराम चौधरी, एन.एम.पटले, एन.के.जांगडे़ द्वारा बुरहानपुर दर्शन आधारित चित्रों को दिखाकर उनके बारे में जानकारी दी। जिसके बाद उपस्थित सभी विद्यार्थियों की मौखिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 10-10 विद्यार्थियों का चयन किया गया तथा इसमें से पुनः द्वितीय चरण में 5-5 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इन सभी विद्यार्थियों की गुरूवार को पुरूषार्थी स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में मेक्रोविजन स्कूल से प्रथम स्थान युवराज सिंह, द्वितीय स्थान नेहरू मांटेसरी स्कूल से रूबीना सुरूरी और तृतीय स्थान सावित्री बाई फुले से शानिया नाज ने प्राप्त किया। इन सभी को नेहरू स्टेडियम में आयोजित 1 नवम्बर को स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। क्वीज प्रतियोगिता के अवसर पर प्राचार्य प्राणवीर सिसोदिया, एम.के.पटले, नंदकिशोर जांगडे, शालीकराम चौधरी और कमरूद्दीन फलक उपस्थित रहे।
लोक कल्याण शिविर 28 अक्टूबर को नेपानागर में आयोजित होगा 
शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश 
बुरहानपुर | 26-अक्तूबर-2017
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाना हैं। प्रभारी कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पों ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों व समस्याओं का त्वरित सकारात्मक समाधान किया जाना हैं। साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर पात्रता के आधार पर योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। इसी तारतम्य में 28 अक्टूबर 2017 को प्रातः 11 बजे खकनार विकासखण्ड के तहत नेपानगर हॉयर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। 
    उन्होंने सर्व कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये है कि, शिविर में प्राप्त शिकायतों का विधिवत पंजीयन किया जायें तथा उसे यथासंभव उसी दिन निराकृत किया जायें। इसके अलावा जो शिकायतें व समस्याऐं लंबित रहेगी उनका निराकरण आगामी शिविर के पूर्व करवाना सुनिश्चित करें तथा संबंधित आवेदक को इसकी सूचना दी जायें। प्रभारी कलेक्टर ने जनपद पंचायत खकनार के सीईओ को निर्देश दिये है कि ऐसी शिकायतों व समस्याओं का पंजी निर्धारण करेंगे। शिविर के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नेपानगर श्री काशीराम बडोले होंगे। उक्त शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त शिविर का प्रचार-प्रसार खकनार विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में किया जायें। सभी सरपंचों का दायित्व यह होगा कि वे अपनी-अपनी पंचायत के सूचना पटल पर उक्त शिविर की सूचना प्रदर्शित करें तथा इसकी मुनादी भी जायें। शिविर में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। लोक कल्याण शिविर में विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग को स्वास्थ्य परीक्षण षिविर आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होनें कहा है कि स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ टीकाकरण, पोलियों ड्रॉप गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलिया आदि वितरण कार्य करें। 

Thursday 26 October 2017

JANSAMPARK NEWS 25-10-17

नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में दिव्यांग मेलों का होगा आयोजन 
कलेक्टर ने अधिकारियों को सौपे कार्य दायित्व 
बुरहानपुर | 25-अक्तूबर-2017
 दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं समग्र पुनर्वास के उद्देश्य से जिले में दिव्यांग मेला कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त 18 वर्ष से अधिक आयु के मानसिक/बहुविकलांगों को लीगल गार्जियनशीप प्रदान की जायेंगी। 
कार्यक्रम हेतु कलेक्टर ने नियुक्त किये नोडल अधिकारी नियुक्त
   कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने इसके लिये कार्यक्रम जारी किया है तथा संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी आदेश जारी किया है। साथ ही नोडल अधिकारी भी बनाये हैं। दिव्यांग मेला कार्यक्रम नेपानगर नगर पालिका परिषद और जनपद पंचायत खकनार के लिये नेपानगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 28 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। इसके नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री के.आर.बडोले होंगे। इसके अलावा शाहपुर में नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत बुरहानपुर को शामिल किया गया हैं। शाहपुर में 2 नवम्बर को दिव्यांग मेला आयोजित होगा। इसके नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट श्री श्यामेन्द्र जायसवाल होंगे। जनपद पंचायत खकनार में 9 नवम्बर को दिव्यांग मेला आयोजित होंगा। इसके नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री के.आर.बडोले होंगे। नगर पालिका निगम बुरहानपुर एवं जनपद पंचायत बुरहानपुर के लिये दिव्यांग मेला कार्यक्रम स्थानीय गुर्जर भवन में 16 नवम्बर को आयोजित किया गया हैं। इसके नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सोहन कनाश होंगे। 
कलेक्टर ने दिव्यांग मेला कार्यक्रम हेतु अधिकारियों को सौंपे कार्य दायित्व
   कलेक्टर ने निकायों से संबंधित अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे हैं, कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का संपूर्ण प्रबंधन, समन्वय, सेक्टरवार बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, चलित शौचालय, पीने के लिये स्वच्छ पेयजल टेन्ट, साउण्ड, स्टॉल, फ्लैक्स व बैनर इत्यादि की व्यवस्था संबंधित निकाय के अधिकारी की होगी। इसके अलावा दिव्यांग मेला कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायें। वहीं विकलांग प्रमाण पत्रों ऑनलाईन स्पर्श पोर्टल पर सत्यापित करने हेतु ऑपरेटरों की ड्यूटी लगवाना सुनिश्चित करें। मेला स्थल पर फोटो कॉपी मशीन की व्यवस्था की जायें।  
लोक कल्याण, दिव्यांग शिविर और जनसमस्या शिविर नेपानगर में 28 अक्टूबर को 

बुरहानपुर | 25-अक्तूबर-2017
आगामी 28 अक्टूबर को नेपानगर हॉयर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में लोक कल्याण शिविर, दिव्यांग शिविर और जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। यह शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाऐं उपलब्ध करवाना हैं। कलेक्टर ने लोक कल्याण शिविर की समस्त व्यवस्था जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं दिव्यांग शिविर की सभी आवश्यक व्यवस्था उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को कार्यदायित्व सौंपा हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये है कि, अपने-अपने अनुविभागीय स्तर, विकासखण्ड स्तर तथा खण्ड स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ इन शिविरो में उपस्थित रहें। साथ ही विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों व समस्याओं का रजिस्टर में दर्ज करवाकर उनका निराकरण करें। 
आपत्ति हो तो 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें 

बुरहानपुर | 25-अक्तूबर-2017
मध्य प्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम इंदौर द्वारा न्यायालय कलेक्टर कार्यालय में औद्योगिक पार्क के पहुंच मार्ग के चैड़ीकरण हेतु निम्बोला के सर्वे क्रमांक-223/1 का अंश भाग 0.37 हैक्टर (39600 वर्गफीट) भूमि सड़क मार्ग के चैडी़करण हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने की मांग की हैं। इस संबंध में किसी को आपत्ति हो तो विज्ञप्ति के प्रकाशन के पन्द्रह दिवस के भीतर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता हैं। नियत समयावधि पश्चात आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। 
दिव्यांगों से संबंधित समस्त कार्यालयों के प्राक्कलन तैयार कर शीघ्रता से प्रस्तुत करें 

बुरहानपुर | 25-अक्तूबर-2017
सुगम्य भारत अभियान योजना का शुभारंभ किया गया हैं। जिसके तहत देश के दिव्यांगों के लिये सरकारी कार्यालयों को सुगम्य बनाया जाना हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुरहानपुर जिले में सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये है कि यदि किसी शासकीय कार्यालय में सुगम्यता के लिये कोई निर्माण कार्य करवाना आवश्यक हो तो उसका प्राक्कलन लोक निर्माण विभाग या परियोजना क्रियान्वयन ईकाई से तैयार करवाकर शीघ्रता से कार्यालय में प्रस्तुत करें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि, आपके द्वारा प्रस्तुत प्राक्कलनों की दरों में विभिन्न जिलों की प्राक्कलन दरों में प्रति ईकाई एक रूपता रहे।
पर्यटन पर्व के तहत हेरीटेज वॉक में 270 स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया 
बुरहानपुर के इतिहास को करीब से जाना और धरोहरों का अवलोकन भी किया 
बुरहानपुर | 25-अक्तूबर-2017
राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जिले में भी पर्यटन पर्व मनाया जा रहा हैं। इसके अंतर्गत शाही किला में हेरीटेज वॉक का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना हैं। इसी तारतम्य आज बुधवार को प्रातः 9 बजे हेरीटेज वॉक आयोजित की गई। इसमें जिले की शासकीय, अर्द्धशासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के कुल 270 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर बुरहानपुर के इतिहास को करीब से जाना और धरोहरों का अवलोकन भी किया। 
    इस हेरिटेज वॉक के लिये 4 रूट बनाये गये हैं। पहले रूट में रेणुका माता मंदिर, राजा जयसिंग की छत्री, बाराहदरी हैं। दूसरे रूट पर गुप्तेश्वर मंदिर, बालाजी मंदिर, श्वेताम्बर जैन मंदिर और स्वामी नारायण मंदिर को शामिल किया गया। इसी प्रकार तीसरे रूट पर मूगल पैलेस (शाही किला), जहांगीरी हमाम, अकबरी सराय और जामा मस्जिद को शामिल किया गया। इसी प्रकार चैथे रूट पर शाहनवाज खान का मकबरा, बेगम सूजा का मगबरा, चूपशाह दरगाह, राम झरोखा मंदिर और नादिर शाह का मकबरा को रखा गया हैं।
स्कूली विद्यार्थियों को बताया कि बुरहानपुर का इतिहास
    इस अवसर पर प्राचार्य श्री प्राणवीर सिसोदिया ने विद्यार्थियों को पर्यटन पर्व मनाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बुरहानपुर की ऐतिहासिक जानकारी भी विद्यार्थियों अनिवार्य रूप होना चाहिए। जिससे की भविष्य में होने कभी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं में काम आ सकती हैं। वही श्री चैधरी ने विश्व प्रसिद्ध धरोहर भूमिगत जलसंरचना कुण्डी भण्डारे की जानकारी बेहतर तरीके से विद्यार्थियों को दी। उन्होंने बताया कि कुण्डी भण्डारे का निर्माण अब्दुल रहीम खानखाना जो कि अकबर के नो रत्नों में से एक थे। इनके द्वारा सन् 1615 में जलसंरचना का निर्माण करवाया था, जो कि आज भी जीवित हैं। इसकी गहराई 80 फीट और चैड़ाई 3.5 फीट हैं। यह 105 कुण्डियों के माध्यम से बुरहानपुर शहर के लगभग 48 कारंजों में प्रदाय किया जाता था। इस संबंध में नंबर एक कुण्डी भण्डारा, सूखा भण्डारा, मूल भण्डारा, चितांहरण, शकरतलाव से पानी शाही महल तक जाता था। जहां ठण्डे पानी और गरम पानी की भी व्यवस्था थी। आम हमम घर जो कि अकबरी सराय के पास है। एक साथ 100 लोगों के स्थान की करने की व्यवस्था थी। इसका जल आज भी मिनरज वॉटर से भी शुद्ध हैं। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि बुरहानपुर शहर एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक शहर हैं यहा पर शाहजहां की बेगम मुमताज का पहला ताजमहल बुरहानपुर में है और दूसरा आगरा में हैं।
    इस अवसर पर डीपीसी श्री अशोक शर्मा, प्राचार्य श्री प्राणवीर सिसोदिया, इतिहास के जानकार श्री शैली कीर व कमरूद्दीन फलक, श्री शालीकराम चैधरी, टी.जे.मुफ्ती और स्कूलों के शिक्षक/शिक्षिकाऐं उपस्थित थे। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 23 अक्टूबर को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके अलावा मंगलवार को नेहरू मांटेसरी स्कूल और शासकीय कन्या शाला में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। वहीं 25 अक्टूबर को मेक्रोविजन स्कूल में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित होगी 
पर्यटन पर्व के तहत स्कूलों में क्वीज प्रतियोगता का आयोजन 

बुरहानपुर | 25-अक्तूबर-2017
राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जिले में भी पर्यटन पर्व मनाया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में जिले की स्कूलों में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। सभी विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बुरहानपुर की धरोहर को फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा हैं। जिसके बाद उपस्थित विद्यार्थियों से प्रश्नों उत्तरी कर उन्हें चयनित किया जा रहा हैं। चयनित विद्यार्थियों को एक नवम्बर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। 
    23 अक्टूबर को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में, 24 अक्टूबर को नेहरू मांटेसरी विद्यालय तथा इसी दिन सावित्री बाई फुले कन्या स्कूल में और 25 अक्टूबर को माइक्रोविजन स्कूल में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इनमें से पांच-पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया है। प्रोजेक्टर के माध्यम से इतिहास की जानकारी डॉ.होशंग हवलदार ने दी। वहीं श्री शालीकराम चौधरी ने क्वीज प्रतियोगिता के विद्यार्थियों से प्रश्न उत्तरी की। इस अवसर पर श्री एम.एन.पटले, श्री प्राणवीर सिसोदिया, श्री चन्द्रकांत पाटीदार, श्री नंदकिशोर जांगडे़, प्राचार्य श्री परमार, श्रीमती नीना गुप्ता सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रही।

Wednesday 25 October 2017

JANSAMPARK NEWS 24-10-17

पर्यटन पर्व के तहत क्वीज प्रतियोगिता और हेरीटेज वॉक का आयोजन 
हेरीटेज वॉक को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया 
बुरहानपुर | 24-अक्तूबर-2017
पर्यटन पर्व के तहत शाही किला में हेरीटेज वॉक का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना हैं। इसी तारतम्य आज मंगलवार को प्रातः 9 बजे हेरीटेज वॉक को संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी ऐतिहासिक धरोहरो से रूबरू होकर इतिहास जानेंगे। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री सोहन कनाश, सहायक संचालक पुरातत्व, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री सैय्यद अतीक, डीपीसी श्री अशोक शर्मा, प्राचार्य श्री प्राणवीर सिसोदिया, इतिहास के जानकार श्री शैली कीर व कमरूद्दीन फलक और स्कूलों के शिक्षक/शिक्षिकाऐं उपस्थित थे। 
    प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 23 अक्टूबर को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके अलावा मंगलवार को नेहरू मांटेसरी स्कूल और शासकीय कन्या शाला में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। वहीं 25 अक्टूबर को मेक्रोविजन स्कूल में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित होगी। साथ ही 25 अक्टूबर 2017 को दूसरे रूट पर स्कूली विद्यार्थी जायेंगे। हेरीटेज वॉक एवं क्वीज प्रतियोगिताओं में कक्षा 9 वी से 12 तक के विद्यार्थी को सम्मिलित किया गया हैं। हेरीटेज वॉक एवं क्वीज प्रतियोगिता में शासकीय, अशासकीय एवं अर्द्धशासकीय स्कूलों के प्रतिदिन 200 विद्यार्थी शामिल होंगे।

जिला स्तर पर सूखा एवं मॉनीटरिंग हेतु प्रबंधन समिति गठित 

बुरहानपुर | 24-अक्तूबर-2017
राज्य शासन के निर्देशों के परिपालन जिले में जिला स्तर पर सूखा एवं मॉनीटरिंग हेतु प्रबंधन समिति का गठन किया हैं। इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री दीपक सिंह होंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमिताभ सिरबैया सदस्य होंगे। वहीं प्रभारी अधिकारी राहत शाखा के सदस्य सचिव होंगे। इसके अलावा समिति में उपसंचालक कृषि, उपसंचालक पशुपालन विभाग, कार्यपालन यंत्री ऊर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग कार्यपालन यंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी, नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग के परियोजना अधिकारी, खाद्य विभाग के जिला खाद्य अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख को सदस्य के रूप में शामिल किया है। 
कलेक्टर जनसुनवाई में नागरिकों की व्यक्तिगत रूप से सुनवाई की 

बुरहानपुर | 24-अक्तूबर-2017
राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को समस्त शासकीय कार्यालयों में जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं। इसके अंतर्गत संयुक्त जिला कार्यालय, बुरहानपुर में इस मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सिंह को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से हुए ग्रामीणों ने शिकायतें एवं समस्याओं से बताई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष शिक्षा, नगर निगम, पीएम आवास, स्वास्थ्य, खेल, समाजिक न्याय, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, एसडीएम श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 

JANSAMPARK NEWS 23-10-17


पर्यटन पर्व पर शाही किले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मनमोह लिया 

बुरहानपुर | 23-अक्तूबर-2017
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में ‘‘पर्यटन पर्व‘‘ के तहत शाही किला परिसर में रविवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान शहरवासियों ने ऐतिहासिक फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाही किले में शहरवासियों ने फूड फेस्टिवल के तहत चौपाटी का लुत्फ उठाया। स्वादिष्ट व्यंजनों, चाट, भेल पकोड़ी, दराबा व मिठाईयां सहित अन्य खाने की सामग्री की दुकानें लगाई गई। जिसका शहरवासियों ने आनंद उठाया।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि बुरहानपुर शहर ऐतिहासिक शहर हैं। पर्यटन के प्रति जागरूक करने के लिये निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायें। इस प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बांटा जायें, पहली श्रेणी में कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों के लिये, दूसरी श्रेणी कॉलेज के विद्यार्थियों और तीसरी श्रेणी के अंतर्गत सभी के लिये खुली प्रतियोगिता आयोजित की जायें। प्रतियोगिता के विषय बुरहानपुर में पर्यटन के विकास, संभावनाऐं, चुनौतियां, पर्यटन, परम्परा विषय चुने जा सकते हैं। निबंध प्रतियोगिता की प्रविष्टियां ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों में हो। इसके अलावा तीनों ही श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये का होगा। उन्होंने कहा कि जो हम नहीं सोच पाते वह हमारी भावी पीढ़ी सोच सकेंगी और उनकी कल्पनाओं को साकार करना हमारा कर्तव्य हैं। मंत्री श्रीमती चिटनीस ने धामनगांव और मोरझिरा तालाब के लिये जल महोत्सव का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने युवाओं से कहा कि बुरहानपुर शहर से बाहर कही घुमने के लिये जाये तो पहले बुरहानपुर का भ्रमण करें उसके बाद बाहर घुमने जायें। बुरहानपुर में सभी क्षेत्रों में अपार संभावनाऐं हैं।
    कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, शाही किले में सांस्कृतिक कार्यक्रम व फूड फेस्टिवल और फोटो प्रदर्शनी लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन के प्रति आमजन में जागरूकता लाना हैं। पर्यटन पर्व के तहत स्कूली विद्यार्थियों में इतिहास के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूलों में बुरहानपुर के इतिहास पर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विजेताओं को एक नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही हेरिटेज वॉक भी आयोजित होगी। कार्यक्रम में महापौर श्री अनिल भोंसले, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री किशोर पाटील सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।
बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच लाने के लिये 3 नवम्बर को हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा 

बुरहानपुर | 23-अक्तूबर-2017
आगामी दिवसों में प्रदेश के जिलो में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भ्रमण, शिलान्यास या लोकार्पण और स्कूल, हॉस्टल, आश्रम, उचित मूल्य की दुकान सहित किसी भी संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। इसलिये सभी अधिकारी पूर्ण रूप से फील्ड लेवल पर अपनी सेंवाऐं दुरूस्त कर लें। यह निर्देश सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को दिये। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पों को निर्देश दिये कि पांच स्थानों पर दिव्यांग मेले एवं लोक कल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जायें। 28 अक्टूबर को दिव्यांग मेला कार्यक्रम एवं लोक कल्याण शिविर नेपानगर में, 2 नवम्बर को शाहपुर में और 9 नवम्बर को खकनार में आयोजित किये जायेंगें। शेष दो स्थानों पर आयोजित होने वाले शिविरों की तिथि पृथक से जारी की जायें। 31 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से रन फॉर युनिटी दौड़ लगाकर नेहरू स्टेडियम में पहुंचेगें जहां पर कार्यक्रम का समापन किया जायेंगा। 
बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच लाने के लिये 3 नवम्बर को हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेंगा।
    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत नागरिकों में जागरूकता लाने के लिये एवं नागरिकों की बेटियों के प्रति नकारात्मक मनोवृत्ति बदलने हेतु 3 नवम्बर 2017 (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक विभिन्न स्थानों पर एक साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेंगा। इसके तहत बुरहानपुर की कुल जनसंख्या 7 लाख 50 हजार में से 5 लाख व्यक्तियों के हस्ताक्षर करने के लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। यह हस्ताक्षर अभियान केन्द्र सार्वजनिक स्थानों, कृषि उपज मण्डी, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मिल, स्कूलों, कॉलेजों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, प्रत्येक वार्डो, चिकित्सालयों, शासकीय कार्यालयों सहित आदि स्थानों पर चलाया जायेंगा। इसके तहत जिले में होर्डिंग्स लगाने के अलावा पम्पलेट वितरण एवं माउथ पब्लिसिटी से प्रचार-प्रसार किया जायें। उन्होंने कहा कि एक प्रपत्र पर 20 व्यक्तियों के हस्ताक्षर किये जायेंगे। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों की सहभागिता की जायेंगी।  
नेहरू स्टेडियम में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम होगा आयोजित
    मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 1 नवम्बर को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा और लोक नृत्य आयोजित होंगे। 2 नवम्बर को महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें केवल लड़कियों के लिये निबंध प्रतियोगिता, बेटमिंटन प्रतियोगिता, पेंटिंग होंगे। तीसरे दिन युवाओं एवं कृषकों की भागीदारी से विभिन्न भारतीय खेलों की प्रदर्शनकारी एवं प्रतियोगितात्मक प्रस्तुतियां होगी। पर्यटन पर्व 25 अक्टूबर तक मनाया जाना है, जिसमें हेरीटेज वॉक, स्कूलों में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना हैं। फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्कूलों व कॉलेजों में शिविर आयोजित किये जायेंगें। इन शिविरों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में जोड़े जायेंगे तथा मतदाता परिचय पत्र बनाने की कार्यवाही की जायेंगी।

किसान और व्यापारी एक दूसरे के पूरक हैं-कलेक्टर श्री सिंह 

बुरहानपुर | 23-अक्तूबर-2017
भावान्तर भुगतान योजना संबंधी समीक्षा बैठक सोमवार को रेणुका माता रोड़ स्थित कृषि उपज मण्डी के केला नीलामी भवन परिसर में आयोजित हुई। यह बैठक कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बैंक से नगद राशि निकालने की सीमा और जमा करने की सीमा में किसी भी प्रकार प्रतिबंध नही हैं। व्यापारी किसान को उपज बिक्री का भुगतान 50 हजार रूपये तक नगद भुगतान कर सकते हैं, शेष राशि का भुगतान चेक या अन्य माध्यमों से किया जा सकता है। 
    कलेक्टर ने बैठक व्यापारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि, किसानों का भुगतान बिक्री वाले दिन ही मण्डी प्रांगण में हो जायें। मण्डी सिस्टम मण्डी समिति, किसान, व्यापारी, बैंकर्स, ट्रासंपोर्ट्स, संबंधित विभाग के अधिकारी जितना आपसी समन्वय एवं सहयोग करेंगे, उतना ही भावान्तर भुगतान योजना को सफल बनाया जा सकता हैं। तुकईथड़ मण्डी के प्रारंभ होने से बुरहानपुर मण्डी को योजना के क्रियान्वयन में काफी सहयोग मिल रहा हैं। भावान्तर भुगतान योजना के तहत मण्डी में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत करना हो तो, उसके लिये मण्डी प्रांगण में सीएम हेल्पलाईन नंबर 181, जनसुनवाई सहित अन्य माध्यमों को फ्लैक्स लगाकर प्रदर्शित किया जायें। 


JANSAMPARK NEWS 21-10-17

आज शाही किले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा 
साथ ही इतिहास जानने के लिये लगाई जायेगी फोटो प्रदर्शनी,कार्यक्रम में परिवार सहित उपस्थित होने हेतु कलेक्टर ने जिलेवासियों से किया आव्हान 
बुरहानपुर | 21-अक्तूबर-2017
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में ‘‘पर्यटन पर्व‘‘ के अंतर्गत शाही किला परिसर में आज 22 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, शाही किले में 22 अक्टूबर को शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व फूड फेस्टिवल और फोटो प्रदर्शनी लगाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन के प्रति आमजन में जागरूकता लाना हैं। कलेक्टर ने कार्यक्रम में समस्त जिलेवासियों को परिवार सहित आमंत्रित किया हैं। 
बैठक लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश 
    पर्यटन पर्व के तहत स्कूली विद्यार्थियों में इतिहास के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूलों में बुरहानपुर के इतिहास पर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विजेताओं को एक नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। स्कूलों में पर्यटन पर आधारित फिल्मों के प्रसारण के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित भी किया हैं। साथ ही हेरिटेज वॉक भी आयोजित होगी। इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने किला परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। 
तांगा, फ्लैक्स, बैनर व पोस्टर लगाकर प्रचार-प्रसार करें
    कलेक्टर ने बैठक में नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, लाईट व साउन्ड एवं पेयजल की बेहतर व्यवस्था करें। साथ ही परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिये डस्टबिन भी रखवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के बारे में लोगों की जानकारी देने के उद्देश्य से तांगों, फ्लैक्स, बैनर व पोस्टरों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। यह बैनर सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित करें। कलेक्टर ने पुरातत्व विभाग को निर्देश दिये कि पुरातत्व से संबंधित प्रदर्शनी लगायें, ताकि कार्यक्रम में आने वाले आमजन को ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी मिल सकें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिंह, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुभाष जैन, डीपीसी श्री अशोक शर्मा, श्री प्राणवीर सिसोदिया, श्री हौशंग हवलदार, श्री नयन कापड़िया, नेपानगर जागृति कला केन्द्र के संचालक श्री मुकेश दरबार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  
जप्तशुदा गौवंश एवं वाहनों को राजसात करने हेतु सूचना पत्र जारी 

बुरहानपुर | 21-अक्तूबर-2017
जिले में गत दिनों शाहपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत गौवंश से भरे हुए वाहनों को पकड़ कर कार्यवाही की गई। कलेक्टर न्यायालय एवं जिला दण्डाधिकारी के समक्ष पुलिस अधीक्षक द्वारा 3 प्रकरणों में प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये, जिसमें बताया कि उक्त वाहनों में गौवंश को वध हेतु महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। इस दौरान वाहन चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये गये। 
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने उक्त प्रकरणों में 30 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक पक्ष रखने के लिये सूचना पत्र जारी किये हैं। यदि निर्धारित तिथि एवं समय में न्यायालय में जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो, जप्तशुदा वाहनों एवं गौवंशों को मध्य प्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत राजसात करने की कार्यवाही की जायेंगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने अमृतसर पंजाब निवासी नरवेल सिंग, अमृतसर पंजाब निवासी सतविन्दर सिंग पिता मंगल सिंग और पंजाब निवासी मन्ना को सूचना पत्र जारी किया हैं। 
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 26 को नवीन जिला चिकित्सालय में होगा आयोजित 

बुरहानपुर | 21-अक्तूबर-2017
 जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम, कम वजन एवं अतिकम वजन के बच्चों को पोषण स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य परीक्षण लगाया जायेंगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर 26 अक्टूबर को बहादरपुर रोड़ स्थित नवीन जिला चिकित्सालय में प्रातः 11 बजे से सायंकाल 4 बजे तक आयोजित किया जायेंगा। सीएमएचओ ने शिविर में आयुष/आरबीएसके टीम/विभागीय चिकित्सक/ए.एन.एम. एवं अन्य अमले को स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। शिविर में बच्चों एवं महिलाओं अन्य स्थानीय जनसमुदाय का स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त परीक्षण, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा और उपचार हेतु औषधि का वितरण करवाना सुनिश्चित करें। 

Saturday 21 October 2017

JANSAMPARK NEWS 21-10-17

आज शाही किले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा 
साथ ही इतिहास जानने के लिये लगाई जायेगी फोटो प्रदर्शनी,कार्यक्रम में परिवार सहित उपस्थित होने हेतु कलेक्टर ने जिलेवासियों से किया आव्हान 
बुरहानपुर | 21-अक्तूबर-2017
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में ‘‘पर्यटन पर्व‘‘ के अंतर्गत शाही किला परिसर में आज 22 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, शाही किले में 22 अक्टूबर को शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व फूड फेस्टिवल और फोटो प्रदर्शनी लगाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन के प्रति आमजन में जागरूकता लाना हैं। कलेक्टर ने कार्यक्रम में समस्त जिलेवासियों को परिवार सहित आमंत्रित किया हैं। 
बैठक लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश 
    पर्यटन पर्व के तहत स्कूली विद्यार्थियों में इतिहास के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूलों में बुरहानपुर के इतिहास पर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विजेताओं को एक नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। स्कूलों में पर्यटन पर आधारित फिल्मों के प्रसारण के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित भी किया हैं। साथ ही हेरिटेज वॉक भी आयोजित होगी। इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने किला परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। 
तांगा, फ्लैक्स, बैनर व पोस्टर लगाकर प्रचार-प्रसार करें
    कलेक्टर ने बैठक में नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, लाईट व साउन्ड एवं पेयजल की बेहतर व्यवस्था करें। साथ ही परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिये डस्टबिन भी रखवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के बारे में लोगों की जानकारी देने के उद्देश्य से तांगों, फ्लैक्स, बैनर व पोस्टरों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। यह बैनर सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित करें। कलेक्टर ने पुरातत्व विभाग को निर्देश दिये कि पुरातत्व से संबंधित प्रदर्शनी लगायें, ताकि कार्यक्रम में आने वाले आमजन को ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी मिल सकें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिंह, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुभाष जैन, डीपीसी श्री अशोक शर्मा, श्री प्राणवीर सिसोदिया, श्री हौशंग हवलदार, श्री नयन कापड़िया, नेपानगर जागृति कला केन्द्र के संचालक श्री मुकेश दरबार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  
जप्तशुदा गौवंश एवं वाहनों को राजसात करने हेतु सूचना पत्र जारी 

बुरहानपुर | 21-अक्तूबर-2017
जिले में गत दिनों शाहपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत गौवंश से भरे हुए वाहनों को पकड़ कर कार्यवाही की गई। कलेक्टर न्यायालय एवं जिला दण्डाधिकारी के समक्ष पुलिस अधीक्षक द्वारा 3 प्रकरणों में प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये, जिसमें बताया कि उक्त वाहनों में गौवंश को वध हेतु महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। इस दौरान वाहन चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये गये। 
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने उक्त प्रकरणों में 30 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक पक्ष रखने के लिये सूचना पत्र जारी किये हैं। यदि निर्धारित तिथि एवं समय में न्यायालय में जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो, जप्तशुदा वाहनों एवं गौवंशों को मध्य प्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत राजसात करने की कार्यवाही की जायेंगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने अमृतसर पंजाब निवासी नरवेल सिंग, अमृतसर पंजाब निवासी सतविन्दर सिंग पिता मंगल सिंग और पंजाब निवासी मन्ना को सूचना पत्र जारी किया हैं। 
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 26 को नवीन जिला चिकित्सालय में होगा आयोजित 

बुरहानपुर | 21-अक्तूबर-2017
 जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम, कम वजन एवं अतिकम वजन के बच्चों को पोषण स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य परीक्षण लगाया जायेंगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर 26 अक्टूबर को बहादरपुर रोड़ स्थित नवीन जिला चिकित्सालय में प्रातः 11 बजे से सायंकाल 4 बजे तक आयोजित किया जायेंगा। सीएमएचओ ने शिविर में आयुष/आरबीएसके टीम/विभागीय चिकित्सक/ए.एन.एम. एवं अन्य अमले को स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। शिविर में बच्चों एवं महिलाओं अन्य स्थानीय जनसमुदाय का स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त परीक्षण, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा और उपचार हेतु औषधि का वितरण करवाना सुनिश्चित करें। 

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...