Friday, 6 October 2017

JANSAMPARK NEWS 6-10-17

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार 
जनता की समस्यों के निराकरण के लिये शिविरों का आयोजन
एक सप्ताह तक लगाये जायेंगे जनसमस्या निवारण शिविर 
बुरहानपुर/6 अक्टूबर 2017/- कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देषानुसार लालबाग क्षेत्रान्तर्गत जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि यह षिविर एक सप्ताह तक लगाये जायेंगे। इसी तारतम्य में शुक्रवार को लालबाग स्थित चित्रा टाॅकीज के सामने जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जा रहा हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी नागरिकों को दी गई। विभागों से संबंधित शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये ब्रोसर का वितरण किया गया। 
पुलिस विभाग द्वारा जनता के मध्य संवाद स्थापित किया गया
पुलिस विभाग द्वारा भी षिविर में जनता के बीच संवाद स्थापित करने के उदे्ष्य से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेष कुमार सगर, संयुक्त कलेक्टर एवं नगर दण्डाधिकारी श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री सुभाष जैन सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सगर ने जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि, सभी व्यक्ति अपने-अपने कार्यो में ध्यान दे। किसी भी अफवाहों पर बेवजह ध्यान ना दे। किसी के बहकावे में ना आये। इसके अलावा अपने बच्चों को षिक्षित करके अच्छा नागरिक बनायें। बेहतर वातावरण निर्मित कर अपने बच्चों का पालन पोषण अच्छे से करें। अपने आसपास एवं घर आंगन में साफ-सफाई रखें। 
षिविर में नागरिकों ने समस्याओं से संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये, जिनमें नगर निगम से 25, खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित 6, उद्योग विभाग 3, विद्युत विभाग 9, पेंषन विभाग 6, रोजगार विभाग 1 और महिला एवं बाल विकास विभाग 1 तथा अन्य विभागों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-1 से 3 तक शामिल है। 

समाचार
जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा वृद्ध साक्षरता शिविर का आयोजन आज
बुरहानपुर/6 अक्टूबर 2017/- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर के तत्तवावधान में वृद्ध साक्षरता षिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। यह षिविर आज 7 अक्टूबर 2017 को प्रातः 10 बजे से जयस्तंभ चैक स्थित रेडक्राॅस भवन में आयोजित होगा। 
विस्तृत जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री राॅबिन दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि षिविर में बेेंच स्थापित कर वृद्धजनों की समस्याओं के निराकरण व कानून संबंधी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने पुलिस विभाग, नगर पालिका निगम, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय और जन अभियान परिषद के अधिकारियों को षिविर में उपस्थित रहने का अनुरोध किया हैं।  
समाचार 
खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करने हेतु सात दिवस के भीतर आधार सत्यापन करवायें
बुरहानपुर/6 अक्टूबर 2017/- खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत संचालित उचित मूल्य की दुकानों में संलग्न जो उपभोक्ता दुकान पर दो या चार माह से सामग्री लेने नहीं पहुंच पा रहे हैं एवं जिनके द्वारा अपना आधार सत्यापन नहीं कराया हैं। वे आधार कार्ड उचित मूल्य दुकान, स्थानीय निकाय/ग्राम पंचायतों/जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में तत्काल सात दिवस के भीतर सत्यापन करवायें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आधार सत्यापन न कराने की दषा में आपकी पात्रता (समग्र आई डी पोर्टल) सक्षम अधिकारी के द्वारा विलोपन की कार्यवाही होगी। 
समाचार
25 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित 
बुरहानपुर/6 अक्टूबर 2017/- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा जिले में 19 ऐसी पंचायतें चिन्हित की गई है। जिनमें शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खोलने के निर्देश प्राप्त हुए है। इसी तारतम्य में जिले में 19 ग्राम पंचायतों में दो माह में कंट्रोल दुकानंे खोली जाना हैं। इनमें जनपद पंचायत खकनार में 18 एवं जनपद पंचायत बुरहानपुर में 01 पंचायतें दुकान विहिन है। 
अधिक जानकारी जिला खाद्य अधिकारी श्री बामनिया ने देते हुए बताया कि ऐसी ग्राम पंचायतों की सूची, आवेदन का प्रारूप एवं निर्देश विभागीय वेबसाईट www.food.mp.gov.in  पर प्रदर्शित की गई है। इच्छुक व्यक्ति व सोसायटी 4 अक्टूबर 2017 से 25 अक्टूबर 2017 तक विभागीय वेबसाईट  www.food.mp.gov.in  पर आवेदन कर सकेंगे। आॅन लाईन किए गए आवेदन पर ही विचार किया जावेगा।  
यह कर सकते है आवेदन

उन्होंने बताया कि, म.प्र.सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा-1 के तहत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन, उत्पादक, संसाधन व बहु प्रयोजन सोसायटी, महिला स्व. सहायता समुह, संयुक्त वन प्रबंधन समिति इसके लिये आवेदन कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...