Saturday 14 October 2017

JANSAMPARK NEWS 12-10-17

कलेक्टर श्री सिंह ने की 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत 
 
बुरहानपुर | 12-अक्तूबर-2017
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की हैं। गत दिनों नागझिरी निवासी दानिस बक्ष की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। यह आर्थिक सहायता उनके निकटतम वारीस को दी जायेंगी।
भरण पोषण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति का गठन 

बुरहानपुर | 12-अक्तूबर-2017
सामाजिक न्याय विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण कल्याण अधिनियम 2007 के अंतर्गत अधिनियम की धारा 5 के अधीन भरण भोषण के लिये आदेश को विनिश्चत करने के प्रयोजन के लिये बुरहानपुर जिले में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। 
यह है समिति में शामिल
   इस समिति में कलेक्टर श्री दीपक सिंह अध्यक्ष होंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रोटरी क्लब/लायन्स क्लब के चेयर परसन, सचिव रेडक्रॉस सोसायटी बुरहानपुर, दो सामाजिक कार्यकर्ता, पेंशन संगठन के प्रतिनिधि, दो दानदाता सदस्य होंगे। इसके अलावा समिति में उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को सदस्य-सचिव के रूप में शामिल किया गया हैं।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्रों पर व्यापक व्यवस्था करें 

बुरहानपुर | 12-अक्तूबर-2017
 
     निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के अंतर्गत 3 नवम्बर 2017 तक बुरहानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-180 व नेपानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-179 के संपूर्ण मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा निर्वाचक नामावलियों के परिपेक्ष्य में दावे-आपत्तियॉ प्राप्त किये जायेंगे। इस संबंध में मतदाता अपने दावे-आपत्तियॉ प्रस्तुत करने के लिये मतदान केन्द्रों पर आयेंगे।
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के समस्त मतदान केन्द्र शासकीय/निजी शैक्षणिक संस्थाओं, आंगनवाड़ी केन्द्रों, शासकीय कार्यालयों, ग्राम पंचायत भवनों इत्यादि में स्थापित किए गए हैं। उन्होने सर्व कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये है कि, पुनरीक्षण अवधि में आपके अधीनस्थ ऐसे भवन जिनमें मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं, उनमें आवश्यक सुविधाऐं जैसें बैठने के लिये फर्नीचर, पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय आदि की व्यवस्था की जायें। पुनरीक्षण अवधि में कार्यालय में आने वाले मतदाताओं से चर्चा करें। यदि किसी मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है या नामावली में उनके नाम, आयु, पते या जन्म दिनांक के विवरण में कोई त्रुटि हो तो बूथ लेवल अधिकारी के पास भेजें। यदि किसी मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी अनुपस्थित रहता है तो इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुरहानपुर और नेपानगर को अवगत करायें।
बेटियां शक्तिरूपा, विद्यारूपा, धनसंपदा के समान होती हैं - कलेक्टर श्री सिंह 
लाड़ली लक्ष्मी पर्व कार्यक्रम विधिवत संपन्न 
बुरहानपुर | 12-अक्तूबर-2017

बेटियां शक्तिरूपा, विद्यारूपा, धनसंपदा वाली हैं। यह बात कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राजस्थानी भवन में गुरूवार को लाड़ली लक्ष्मी योजना पर्व समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटियों के लिये बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि, लाड़ली लक्ष्मी योजना का अधिक से अधिक प्रचार किया जायें, ताकि कोई भी हितग्राही इस योजना से ना छूटे। जिस दिन लड़की जन्म लेती हैं, उसी दिन से वह लखपती हो जाती हैं। लड़कियां अपने-अपने घर, आंगन में स्वच्छता रखें और आसपास पड़ोस में भी साफ-सफाई का जागरूकता संदेश फैलायें। बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं। बेटियो आप ब्राण्ड एम्बेसेडर बनों। आपके सहयोग के बगैर बुरहानपुर नंबर-1 नहीं बन सकता।
आज बेटियां जन्म लेती है तो पूरा मोहल्ला खुशी मनाता हैं
    कार्यक्रम में कहा कि आज बेटियां जन्म लेती है, तो पूरा मोहल्ला खुशी मनाता हैं। जिस तरह मध्य प्रदेश राज्य में लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की हैं। वैसे ही अन्य राज्यों में दूसरे नामों से इसे अपनाया हैं। बेटियां अपने माता-पिता व गुरू का सम्मान करें। 
    ऐसे गुणों का विकास हो, जिसके कारण पूरी दुनिया में उसका नाम रोशन हो
    कार्यक्रम में बताया कि ऐसे गुणों का विकास हो, जिसके कारण पूरी दुनिया में उसका नाम रोशन हो। माता-पिता अपनी बेटियों को बडे़ लाड़ प्यार से संभालें। बेटियां मध्य प्रदेश की ताकत हैं जो ठान लेगी वह करके दिखायेंगी। योजना प्रारंभ के समय जो बेटियों का नाम पंजीकृत हुआ था, आज वह बेटिया कक्षा छठवी में पहुंच चुकी हैं और उन्हें 2 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी गई हैं।
    कार्यक्रम में नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पाटीदार, महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिंह, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुभाष जैन, जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में लाड़ली लक्ष्मी बेटियां व महिलाऐं उपस्थित थी।
राजस्व अधिकारियों ने सीखी नवीन साफ्टवेयर की बारीकियां 

बुरहानपुर | 12-अक्तूबर-2017
 जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी बुरहानपुर द्वारा जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को शासन के नवीन साफ्टवेयर पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का आयोजन ई-दक्ष केन्द्र में आयोजित किया गया। इस मौके पर राजस्व अधिकारियों को केस मेनेजमेंट एवं ट्रेकिंग सिस्टम, विधानसभा से प्राप्त प्रश्नों के जवाब देने हेतु ई-उत्तर, ई-समंयक संचय के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, प्रबंधक श्री आशीष गुप्ता, सहायक प्रबंधक श्री मनोज मोहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...