Wednesday 31 July 2013

JANSAMPARK NEWS 31-7-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
2 से 4 अगस्त तक 17 ग्राम पंचायत में आयोजित होगा आधार कार्ड पंजीयन शिविर
34 मशीनों में होगा पंजीयन
बुरहानपुर - ( 31 जुलाई 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अब जिले के नागरिकों का आधार कार्ड पंजीयन उनके ही ग्राम पंचायतों में होगा। जिसके द्वितीय रूट चार्ट के अनुसार जिले की 17 ग्राम पंचायतों में आधार पंजीयन शिविर का आयोजन 2 अगस्त से 4 अगस्त तक किया जायेगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 34 मशीनों पर पंजीयन का कार्य होगा।
                द्वितीय चरण के रूट चार्ट की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ सुरेश्वरसिंह ने बताया कि 2 से 4 अगस्त तक ग्राम पंचायत डोंगरगांव में 2 मशीनों परबड़झिरी में 2 मशीनो परबोदरली में 2 मशीनों परतारापाटी में 2 मशीनों परचिल्लारा में 2 मशीनों परजंसौदी में 2 मशीनों पररायगांव में 2 मशीनों परबड़सिंगी में 2 मशीनों परतुरकगुराड़ा में 2 मशीनों परसंग्रामपुरा में 2 मशीनों परउमरदा में 2 मशीनों परटिटगांवकला में 2 मशीनों परबड़गांवमाफी में 2 मशीनों परदर्यापुर में 2 मशीनों मेंखड़कोद में 2 मशीनों परसुखपुरी में 2 मशीनों पर और सेलगांव में 2 मशीनों पर आधार कार्ड पंजीयन का कार्य होगा।
                वही नगर निगम बुरहानपुर में 11 मशीनों परनगर पंचायत शाहपुर में 4 मशीनों पर और नगर पंचायत नेपानगर में भी 4मशीनों पर आधार कार्ड पंजीयन का कार्य होगा।
हैदराबाद से आए इंजीनियरों ने ई.व्ही.एम. में मॉक पोल कर किया निरीक्षण
बुरहानपुर - (31 जुलाई 2013)- विधानसभा निर्वाचन 2013 को दृष्टिगत रखते हुए बुरहानपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी् के मार्गदर्शन में ई.व्ही.एम. के प्रथम चरण की जांच नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में की जा रही है। जिसमें राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधीयों ने भी पहुंचे। ईवीएम मशीनों की को-अपडेट हैदराबाद के ई.सी.आई.एल. के 5 इंजीनियर के.नागाप्पम,बी.सेशारावटी.सुधाकरएल. श्रीसेलम और बी.श्रीकांत द्वारा आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.यादवकी उपस्थिति में ई.व्ही.एम. में मॉक पोल कर जांच की गई।
                इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधीगण भी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न

वर्तमान मौसम एवं फसलों को देखकर किसानों को सामयिक सलाह
बुरहानपुर - (31 जुलाई 2013)- वर्तमान मौसम को देखते हुए उपसंचालक कार्यालय कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जिले के किसान भाईयों के लिये सामयिक सलाह दी गई है। कि सभी कृषक भाई-
ऽ     खेतो से अरितक्त जल निकासी करें ताकि फसलों में सुखने की समस्या से निदान पा सकें।
ऽ     जल की निकासी के बाद कपास एवं सोयाबीन में डोरा चलायेंजिससे उपरी मिट्टी की सतह को तोडकर जड़ो तक वायु का संचार हों जिससे फसलों की बढ़वार हो सकें।
ऽ     कपास की फसल की अगर वृद्धि नही हो पा रही है तो घुलनषील एन.पी.के. 191919 90 -100 ग्राम प्रति पम्प में मिलाकर स्प्रे करें एवं साथ ही रसचुसक कीड़े जैसे - सफेद मच्छरहरा मच्छर आदिके लिए एमीडाक्लोप्रिड 17.8/ एस.एल. की 8 एम.एल. दवा एवं एलीफेट 75 एस.पी. की 15 ग्राम दवा प्रति पम्प में मिलाकर स्प्रे करें।
ऽ     सोयाबीन की फसल इस समय फूल की अवस्था पर है। और इस समय कीडो का प्रकोप बढ़ता है और इस समय अगर कीडो का नियंत्रण नही किया तो उपज पर काफी प्रभाव पडता है। इसलिये किसान भाई इस समय सोयाबीन के खेतों का निरीक्षण कर इल्लियों को देखकर कीटनाषक का स्प्रे करें। इसके साथ ही एक कीटनाशक का स्प्रे करें जैसे -
तना छेदक मक्खी: 
थायोमेथाक्साम -     25 डब्ल्यू जी.-100 ग्राम/है.
क्विनालफॉस -       25 ई.सी. - 1.50 लीटर/है.
फोरेट -            10 जी. - 10 कि.ग्रा./है.
चक्र भृंग के लिए:
                ट्राइजोफास -        40 ई.सी. - 800 मि.ली./है.
                इथोफेनप्राक्स -       ई.सी. - 1.0 ली./है.
                प्रोफेनोफॉस                50 ई.सी. - 800 मि.ली./है.
पत्ती छेदक/ पत्ती खाने वाले कीटों के लिए:
                ट्राइजोफास -        40. ई.सी. - 800 मि.ली./है.
                प्रोफेनोफॉस -        50 ई.सी. - 1.25 ली./है.
                इन्डाक्साकार्ब -       45 एस.सी.-125 मि.ली./है.
रस चूसने वाले कीटों के लिए:-
                इथोफेनप्राक्स -       10 ई.सी. 1.0 ली/है.
                उपरोक्त कीटनाशकों के साथ नीम का तेल 5.मि.ली./ली पानी में मिलाकर स्प्रे करने पर बहुत से प्रकार के कीटों का प्रभावी ढंग से नियंत्रण किया जा सकता है।


Tuesday 30 July 2013

JANSAMPARK NEWS 30-7-31

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया 5 वां मंगलवार
आंगनवाड़ीयों में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
बुरहानपुर (30 जुलाई 2013)- जुलाई सप्ताह का अंतिम मंगलवार आंगनवाड़ीयों में मतदाता जागरुकता दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के उद्देश्यों छुटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़नेआगामी निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ानेमतदाताओं को जागरूक करनेउन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही नागिरको को मतदान केन्द्र पर पहुंचने तथा निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान के संबंध में जागरुक करने के साथ ही उन्हे उनके मतदान केन्द्र एव ंबी.एल.ओ. की जानकारी प्रदान की गई।
इसके साथ ही विभिन्न आंगनवाडियों में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया गयाकि ऐसे पात्र मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में नही है और जिन्हौने  18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है या करने वाले है वह नवीन मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुडवाये। नाम जोड़ने के लिये वह अपने बी.एल.ओ से फार्म 6 भरकर अपने पासपोर्ट साईज फोटो के साथ संबंधित बीएलओ को प्रस्तुत करने पर विधिवत प्रक्रिया का पालन कर समक्ष अधिकारी द्वारा आदेश पारित कर नाम जुडवा सकते है।
साथ ही कार्यक्रम में उन्हे जानकारी देते हुये बताया गया कि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने अथवा निवास स्थान में परिवर्तन के कारण फार्म 7 में आवेदन देकर नाम मतदाता सूची से हटवाने की कार्यवाही की जा सकती है। मतदाता सूची अथवा फोटो परिचय पत्र में किसी प्रकार का संसोधन कराने हेतु प्रारूप 8 में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। इसी प्रकार एक ही विधानसभा क्षेत्र में निवास स्थान परिवर्तन के कारण मतदान केन्द्र में परिवर्तन होने पर प्रारूप 8 क में आवेदन बीएलओ को प्रस्तुत किया जा सकता है।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान हेतु अनुरोध कर बताया गया कि वह मतदान अवश्य करेतथा बिना किसी भय अथवा भेदभाव के अपनी पसंद के प्रत्याशी को मतदान करे। उपस्थित जनसमुदाय को निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 की जानकारी देते हुए जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय मतदाता सुविधा केन्द्रों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजनः- मतदाता जागरुकता दिवस के अन्तर्गत महिला बालविकास विभाग एवं जन अभियान परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में वार्ड क्र. 37 न्यामतपुरा स्थित मराठी हिन्दी माध्यमिक शाला में भी नेपानगर जागृति कला केन्द्र द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गयाजिसके माध्यम से नागरिकों को जागरुक उन्हे निर्भिक व निष्पक्ष होकर अपना निर्णायक चुनने की अपील की गई साथ ही गीतो के माध्यम से मतदान के प्रति अपने मताधिकार का सदुपयोग कर सार्थक सरकार का निर्माण करने के प्रति उन्हे जागरुक किया एवं पौधारोपण भी किया गया। जिसमें महर्षि दयानंद वार्ड कीन्यामतपुरा कीडाकवाड़ी कीसिलमपुरा कीराजपुरा की और प्रतापुरा की आंगनवाड़ियों ने हिस्सा लिया।
                इस अवसर पर नेपानगर जागृति कला केन्द्र के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत अपने क्षेत्र के बच्चों को प्रेरित कर उन्हे स्कूल लाकर दाखला कराने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्री वर्माप्राचार्य प्रधान अध्यापक जसवंत सिंह वालके और सुपवाईजर और पर्यवेक्षक उषा महाजन सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित थी।
टीपः फोटोग्राफ्स संलग्न

अब प्राकृतिक आपदा में मृत सभी पशुओं के लिये मिलेगा मुआवजा
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में हुआ संशोधन,आदेश जारी
बुरहानपुर (30 जुलाई 2013)- राज्य शासन ने बाढ़शीत-लहरओला-वृष्टि आदि प्राकृतिक आपदा के कारण मरने वाले सभी पालतू पशु-हानि पर मालिक को राहत राशि देने का निर्णय लिया है। पहले प्रभावित परिवार के केवल एक मृत पशु के लिये ही राहत राशि देने का प्रावधान था। उदाहरण के तौर पर पहले यदि किसी परिवार की चार भैंसदो मुर्गी की मृत्यु प्राकृतिक आपदा में होती थीतो मात्र एक जानवर के लिये राहत राशि देय थी। अब प्रभावित परिवार द्वारा क्लेम करने पर सभी मृत पशु-पक्षी (मुर्गा/मुर्गी) हानि के लिये राहत राशि दी जायेगी। राजस्व विभाग ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिये। यह आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिया गया है।
पहले यह था प्रावधान राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में संशोधन के पूर्व एक प्रभावित परिवार को अधिकतम एक बड़े दुधारु पशु के लिये या चार छोटे दुधारु पशु के लिये या एक बड़े शुष्क (ड्राउट) पशु के लिये या दो छोटे शुष्क (ड्राउट) पशु के लिये सहायता देने का प्रावधान था।
अब शासकीय सेवक और उनके परिजन ग्लोबल हॉस्पिटल हैदराबाद में करवा सकेंगे इलाज
बुरहानपुर (30 जुलाई 2013)- राज्य शासन ने शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उनके परिवार के उपचार के लिए ग्लोबल हॉस्पिटल हैदराबाद को नवीन मान्यता प्रदान की है। यह मान्यता मध्यप्रदेश सिविल सेवा (चिकित्सा-परिचर्या) नियम में निर्धारित शर्तों पर दो वर्ष के लिए दी गई है। ग्लोबल हॉस्पिटल में हृदय रोग के उपचारहृदय रोग की सर्जरीन्यूरोलॉजी एण्ड न्यूरो सर्जरीलीवर ट्रांसप्लाट,आर्थाेपेडिक्सगेस्ट्रो-एन्ट्रोलॉजी एवं कैंसर रोग का उपचार करवाया जा सकता है।

निःशक्त विद्यार्थियों को सितम्बर और फरवरी में मिलेंगी छात्रवृत्ति
बुरहानपुर (30 जुलाई 2013)-राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में  निःशक्त विद्यार्थियों  को आगामी सितम्बर 2013 तथा फरवरी2014 में छात्रवृत्ति मिलेगी। उसकी आवास दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को वाचक भत्ता तथा उत्कृष्ट विद्यार्थियों  को इसी शिक्षा सत्र से प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी।
    संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय डॉ. प्रेमलता वाजयेपी ने बताया कि जिले पहली  से 8वीं तक विद्यार्थियों को 50 रूपये प्रतिमाह तथा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 100 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी तथा स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को 200रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। वह छात्रवृत्ति वर्ष में मात्र 10 माह के मान से दी जायेगी। पहली  से आठवीं तक विद्यार्थियों को उनके  माता-पिता या अभिभावक के खाते में तथा शेष विद्यार्थियों  को ई-बैंकिग के जरिये सीधे विद्यार्थियों के खाते में जमा की जायेगी। पहली किश्त आगामी सितम्बर 2013 तथा अन्तिम किश्त फरवरी 2014 में सीधे  खाते में जमा की जायेगी।
लाडली लक्ष्मी अंतर्गत राष्ट्रीय बचत-पत्र के नवीनीकरण जरूरी
बुरहानपुर (30 जुलाई 2013)-लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत ऐसे प्रकरणों में नवीनीकरण कार्य तुरंत कराया जायेजिनमें हितग्राहियों को राष्ट्रीय बचत पत्र जारी हुए छः वर्ष पूर्ण हो गये हैं। उल्लेखनीय है कि लाडली लक्ष्मी योजना एक अप्रैल, 2007 से प्रदेश में प्रारंभ की गयी थी तथा वित्तीय वर्ष 2007-08 में जारी राष्ट्रीय बचत को छः वर्ष पूर्ण होने पर परिपक्व हो रहे हैं। अतः उक्त राष्ट्रीय बचत पत्रों का नवीनीकरण कराया जाना जरूरी है।
    संभागीय संयुक्त संचालक श्री राजेश मेहरा ने संभाग के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष2007-08 के हितग्रहियों के संचयिका खाते डाकघर में खुलवाकर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नवीन राष्ट्रीय बचत पत्र प्राप्त कर हितग्राहियों को शीघ्र दें।
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज से जिले के प्रवास पर रहेगी शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - (30 जुलाई 2013) - मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज से 6 अगस्त तक जिले के प्रवास पर रहेगी। वह आज प्रातः 5.30 बजे सचखंड एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद वह दोपहर 12.30 बजे ग्राम धामनगांव में बंभाड़ा से धामनगांव मार्ग का भूमिपूजन और शाहपुर से धामनगांव मार्ग का लोकार्पण करने के साथ ही हॉयर सेकेण्डरी स्कूल में शुभारंभ समारोह और सेवानिवृत्त शिक्षक समारोह में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद वह 8 बजे शाहपुर में वार्ड क्रं. 01 से 07 तक वार्ड केन्द्र स्थल की बैठक करेगी।
               

Friday 26 July 2013

JANSAMPARK NEWS 26-7-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
नगरीय क्षेत्र के आवासहीन व्यक्तियों को पट्टा वितरित करने वाला बुरहानपुर बना पहला जिला
पट्टा वितरण कार्यक्रम में शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने 406 लोगों को सौंपे भूमि अधिकार पत्र
बुरहानपुर (26 जुलाई 2013)- राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्ति (पट्टाधृति का प्रदान किया जाना) अधिनियम 1984 के तहत शुक्रवार को गुर्जर भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर नगरीय क्षेत्र के 406 भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय पट्टा अधिकार पत्र वितरीत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए उन्होनें कहा कि आज हम बुरहानपुर के 406 पात्र हितग्राहियों को 1,82,700 वर्ग फीट जमीन का पट्टा दे रहे है। जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रूपये है। जो कि अब निर्भय होकर अपनी छत और जमीन पर जीवन यापन कर सकेगें।
पट्टे वितरीत करने वाला पहला जिला बना बुरहानपुर:- नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय पट्टा अधिकार पत्र वितरण समारोह में शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि संपूर्ण प्रदेश में सर्व प्रथम (पट्टाधृति का प्रदान किया जाना) अधिनियम 1984 के तहत पूरी प्रक्रिया करके नगरीय भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय पट्टा वितरीत करने वाला बुरहानपुर पहला जिला बना है। जहां पर पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपूर्ण सर्वे प्रक्रिया करने के बाद आवासीय पट्टा अधिकार पत्र वितरीत कर दिये गये है। वही अन्य जिलो में अब तक सिर्फ प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यवाही चल रही है।
इस अवसर पर उन्होनें इसके लिये उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर आशुतोष अवस्थी को बधाई देते हुए एसडीएम सूरज नागरआयुक्त नगर निगम संदीप श्रीवास्तव और तहसीलदार अनिल सपकाले का सम्मान भी किया।
अब मिला रोटीकपड़ा और मकान:- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने भी राज्य शासन के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए शिवराज सरकार को जनहितैषी सरकार बताया। उन्होनें कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने नगरीय क्षेत्र में भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय पट्टा अधिकार पत्र वितरीत करके उनके सपनों को साकार किया है। साथ ही अन्नपूर्णा योजना और इस संयुक्त प्रयास से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी ने रोटीकपड़ा और मकान के सिद्धांत को साकार रूप दिया है।
इन चरणों में हुई संपूर्ण प्रक्रिया:- नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय पट्टा अधिकार पत्र वितरण समारोह में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि -
ऽ     सर्व प्रथम सर्वे दल द्वारा 1 मई 2013 से 31 मई 2013 तक नगर पालिका निगम बुरहानपुर की सीमा में स्थित आवासों का घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया गया। इसके साथ ही फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी भी की गई। आस-पास के लोगांे से पूछताछ कर सर्वे सूची तैयार की गई। कुल 802 मकानों का सर्वे किया गया।
ऽ     जिसके बाद 1 जून को प्रारंभिक सर्वे सूची का प्रकाशन किया गयातथा दावे आपत्तियां प्राप्त की गईऔर उनकी जांच उपरान्त अंतिम सर्वे सूची का प्रकाशन 15 जून को किया गया।
ऽ     फिर जांच उपरान्त 337 स्थायी पट्टे के लिये पात्र पाये गये।
ऽ     वही 69 अस्थायी पट्टे के लिये पात्र पाये गये।
ऽ     इस प्रकार कुल 406 हितग्राहियों को आज पट्टे वितरित किये गये है।
ऽ     यह पट्टे 30 वर्ष के लिये प्रदान किया जा रहे है।
ऽ     और पट्टे की भूमि को विक्रय करना अथवा किराये पर देना प्रतिबंधित है।
समारोह में पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मानगर निगम में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष अनिल भोंसलेभाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप श्रॉफ व सम्मानित पार्षदगणों समेत गणमान्य जनप्रतिनिधीगण और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
बुरहानपुर शहर को बनायेगें खुले में शौच मुक्त-शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
प्रथम चरण में 2 हजार शौचालय निर्माण के लिये मिली स्वीकृति
13500 रूपये में बनेंगी एक यूनिट
कन्या अभिभावक योजना के लगाये शिविर
बुरहानपुर (26 जुलाई 2013)- हम बुरहानपुर शहर को खुले में शौच मुक्त बनायेगेंयह उद्गार प्रदेश की शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने गुर्जर भवन में आयोजित नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय पट्टा अधिकार पत्र वितरण समारोह में व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि हम बुरहानपुर शहर में ऐसा एक भी घर नही छोड़ेगें जहां पर शौचालय ना हो। साथ ही उन्होनें कहा कि इसके लिये राज्य शासन द्वारा बुरहानपुर में 2000 शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है। जिसमें प्रत्येक शौचालय की लागत 13500 रूपये है।
            इस अवसर पर शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने घोषणा करते हुए कहा कि जैसे ही बुरहानपुर शहर में 2 हजार शौचालयों के निर्माण का पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त हो जायेगा। वैसे ही शहर के लिये और 2 हजार शौचलायों की स्वीकृति हम लेकर आयेगें। साथ ही उन्होनें घर में शौचलय के महत्व बताते हुए कहा कि इससे घर में महिलाओं की मर्यादा और सम्मान बरकरार रहता है। इसलिये प्रत्येक घर में शौचालय होना चाहिए।
कन्या अभिभावक योजना के लिये लगाये शिविर:- कार्यक्रम में शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह शासन की कन्या अभिभावक योजना कें अंतर्गत अभियान चलाकर ऐसे अभिभावकों का चिन्हाकंन करें। जिनकी सिर्फ बेटियां हो और माता या पिता में से एक की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई हो। उन्हें शासन द्वारा कन्या अभिभावक योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह 500रूपये की पेंशन दी जायेगी।
            इसके साथ ही श्रीमती चिटनीस ने शहर में टी.बी.के मरीजों के लिये साल में जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश देते हुए जानकारी दी कि अब जिले के प्रत्येक बीपीएल कार्डधारी को 25 युनिट तक बिजली बिल में माफी छूट देने का निर्णय लिया गया है।
            इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेलकलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थीपुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मानगर निगम में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष अनिल भोंसलेभाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप श्रॉफ व सम्मानित पार्षदगणों समेत गणमान्य जनप्रतिनिधीगण और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास के लिये31 तक आवेदन भर सकते है
बुरहानपुर (26 जुलाई 2013)- पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास 100 सीटर वर्ष 2013-14में प्रारंभ किया जायेगा। जिसके प्रवेश के लिये आवेदन पत्र भरकर लालबाग रोड़ स्थित सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में 31 जुलाई तक कार्यलयीन समय में जमा कर सकते है।
निहाल जाति को लेकर विशेष जनसुनवाई खरगोन में आज
बुरहानपुर (26 जुलाई 2013)- मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम 1995 के द्वारा मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया हैएवं राज्य की पिछड़ा वर्ग की सूची में किसी भी जातिउपजाति और वर्ग समूह को सम्मिलित करने अथवा विलोपित करने की अनुशंसा आयोग के द्वारा राज्य शासन को की जाती है।
            पिछड़ा वर्ग आयोग को निमाड़ अंचल में निवासरत निहाल समाज के लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ था कि वास्तव में नहाल जाति के हैजो कि अनुसूचित जनजाति में आते है। निमाड़ अंचल की स्थानीय बोल-चाल की भाषा में निहाल को नहाल करने के कारण त्रुटिवश राज्य की पिछड़ा वर्ग की सूची के क्रमांक 56 पर मानकरमहाल दर्ज है,जिसका परंपरगत व्यवसाय जंगली जनजाति मजदूरी करना है व  कैफियत से यह भी लिखा है कि मानकर की उपजाति निहाल अनुसूचित जनजाति में शामिल है।
            आयोग द्वारा नहाल पिछड़ा वर्ग की जातियों की अंर्तजातिय अध्ययन करवाई गई। अध्ययन के निष्कर्षो के अनुसार नहाल व निहाल एक ही जाति पाई गई है। आयोग नहाल जाति को पिछड़ा वर्ग की सूची से विलोपित करने की कार्यवाही करने के पूर्व सर्वसंबंधितों को सूचित करता है कि किसी भी वर्ग अथवा समुदाय को इस विलोपन के संबंध में कोई दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो आयोग के समक्ष आज शनिवार को अपरान्ह 12 बजे से खरगौन सर्किट हाउस में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।
जिला स्तरीय उच्च शिक्षा ऋण शिविर आज
जनपद पंचायत सभागार में होगा आयोजन
बुरहानपुर-(26 जुलाई 2013)- राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आज शनिवार को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत सभागार में उच्च शिक्षा ़ऋण शिविर का आयोजन होगा। शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधकजिले में स्थित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकोनिजी व्यवसायिक बैंकोक्षेत्रिय ग्रामीण बैंक के प्रबंधकों तथा जिले में स्थित सभी महाविद्यालय तथा तकनीकी संस्थानों के प्राचार्य को मौजूद रहकर उच्च शिक्षा हेतु विद्यार्थियों के ऋण स्वीकृत करने का कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया है।
विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ऋण दिलाने ऑनलाइन उच्च शिक्षा ऋण प्रणाली लागू:-संस्थागत वित्त संचालनालय द्वारा प्रदेश के उच्च शिक्षा अभ्यर्थियों को बैंक शाखाओं के माध्यम से उच्च शिक्षा ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये ऑनलाइन उच्च शिक्षा ऋण प्रणाली HELAMS (Higher Education Loan Application Monitoring System )लागू की गई है।  HELAMS  डै के उपयोग की पूरी प्रक्रिया संचालनालय की वेबसाइट ीhttp://www-dif-mp-gov-in/पर उपलब्ध है।
आयुक्तसंस्थागत वित्त श्री आशीष उपाध्याय ने जानकारी दी है कि प्रदेश में विभिन्न बैंक की कुल 4527 शाखा को ऑनलाइन HELAMS।डै के साथ संबद्ध कर दिया गया है। इनकी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन HELAMS। डै के संचालन में सहायता के लिये संचालनालय के ई-मेल difbho/mp.gov.in अथवा टेलीफोन नम्बर 0755-2574217, 2551199 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Tuesday 16 July 2013

JANSAMPARK NEWS 16-7-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
7 कियोस्क केन्द्रों से प्राप्त कर सकते है -आधार कार्ड
10 रूपये निर्धारित शुल्क
बुरहानपुर -( 16 जुलाई 2013)- जिले में अब तक जिन नागरिकों का आधार पंजीयन हो चुका है, लेकिन उन्हें आधार कार्ड प्राप्त नही हुए है। ऐसे नागरिक अपना -आधार कार्ड जिला प्रशासन द्वारा अनुबंधित 7 कियोस्क सेंटरों से प्राप्त कर सकते है। इन सातो कियोस्क सेंटरों से ऐसे नागरिक भी अपना -आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है, जिनके पास नये राशन कार्ड और फूड कूपन, आधार पंजीयन के समय प्राप्त स्लिप (पावती) भी नही है, साथ ही वह नागरिक भी जिनके परिवार के कुछ सदस्यांे के आधार कार्ड चुके है और कुछ सदस्यो के आधार कार्ड प्राप्त नही हुये है।
आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु संपर्क करें:- -आधार कार्ड प्राप्त करने के लिये नागरिक पूरे परिवार का पंजीयन साथ में हुआ था, ऐसे नागरिक अपना नाम, पूरा पता और अन्य सदस्यो जिनके आधार कार्ड प्राप्त हो चुके है। उन्हें लेकर इन 7 स्थानों से संपर्क कर सकते है जिसमें बुरहानपुर में-
              परफेक्ट कम्प्युटर दाउदपुरा, बुरहानपुर
              तहेरी कम्प्यूटर्स, विठ्ठल  मंदिर के पास इतवारा मेन रोड , बुरहानपुर
              पद्मशाह फोटोकापी, बुरहानपुर तहसील के सामने
बहादरपुर में -
              नागरिक सेवा केन्द्र, बहादरपुर ( मराठी  स्कूल के सामने )
खकनार में -
              लोक सेवा केन्द्र , तह्सील परिसर ,खकनार
और नेपानगर में -
              ताबट फोटोकॉपी मातापुर बाजार नेपानगर।
              जैसवाल फोटोकॉपी मातापुर बाजार नेपानगर। 
इन केन्द्रों में संपर्क कर सकते है। साथ ही जिन नागरिको का आधार पंजीयन हो चुका है लेकिन उन्हें आधार कार्ड प्राप्त नहीं हुए है वह भी अपने -आधार कार्ड की स्थिति 10 के शुल्क इन स्थानांे से प्राप्त कर सकते है।
पंजीयन निरस्त होने पर कराये जा सकेगें पुनः पंजीयन:- -आधार कार्ड प्राप्त करने की अधिक जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक -गवर्नेस सोसायटी प्रणीती शर्मा ने बताया कि जिन नागरिकों के -आधार कार्ड की स्थिती नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बताई जाती हैं। जिसके लिये आवेदकों को आधार पंजीयन पावती या नवीन राशन कार्ड जिस पर आधार पंजीयन क्रमांक अंकित हो उसके आधार पर खोजा जायेगा, यदि आवेदक के -आधार कार्ड निरस्त हो गया हो तभी आवेदक अपना पुनः पंजीयन अपने नजदीकी आयोजित शिविर में करा सकेगें।
10 रूपये है निर्धारित शुल्क:- -आधार प्राप्त करने के लिये प्रशासन द्वारा 10 रूपये की शुल्क निर्धारित की गई है। यदि -आधार के लिए 10 रूपये से अधिक शुल्क लिया जाता है तो आवेदक जिला -गवर्नेस सोसाईटी कलेक्टर कार्यालय से संपर्क कर सकते है
मध्यप्रदेश में भी पिछड़ा वर्ग के लिये क्रीमीलेयर की आय सीमा 6 लाख हुई
बुरहानपुर -( 16 जुलाई 2013)-  राज्य शासन ने अन्य राज्य की तरह मध्यप्रदेश में भी अन्य पिछड़ा के सम्पन्न वर्ग (क्रीमीलेयर) के लिये आय-सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपये निर्धारित करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में क्रीमीलेयर की निर्धारित आय-सीमा 4 लाख 50 हजार रुपये है।
भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा विगत 27 मई को जारी आदेश के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग के संबंध में सम्पन्न वर्ग (क्रीमीलेयर) का निर्धारण करने के लिये आय-सीमा 4 लाख 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 6 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 25 फरवरी, 2003 के परिपत्र की कण्डिका-6 के कॉलम-3 () के स्थान पर निम्न प्रावधान प्रतिस्थापित किया गया हैः-
‘‘उन व्यक्तियों के पुत्र एवं पुत्री (पुत्रियाँ), जिनकी लगातार 3 वर्ष तक की कुल वार्षिक आय 6 लाख रुपये या उससे अधिक है अथवा धनकर अधिनियम में यथा निर्धारित छूट सीमा से अधिक की सम्पत्ति रखते हैं’’
संशोधित यह मापदण्ड परिपत्र जारी होने की तिथि से लागू माना जायेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 में सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये क्रीमीलेयर की आय-सीमा 2 लाख रुपये निर्धारित की गई थी। भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 28 जुलाई, 2006 को क्रीमीलेयर की आय-सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख 50 हजार रुपये निर्धारित की गई थी। बाद में 2 जून, 2009 द्वारा यह आय-सीमा 2 लाख 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 4 लाख 50 हजार रुपये निर्धारित की गई। राज्य शासन ने इस संशोधन का समावेश करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग के सम्पन्न वर्ग (क्रीमीलेयर) के एकजाई मापदण्ड 25 अगस्त, 2012 को जारी किये थे।
पुलिस निरीक्षक राजपत्रित घोषित
बुरहानपुर -( 16 जुलाई 2013)-  राज्य शासन द्वारा पुलिस निरीक्षक एवं समकक्ष पदों को राजपत्रित श्रेणी-2 घोषित किया गया है। इन्हें मिल रहे अतिरिक्त वेतन-भत्ते यथावत रहेंगे।
आज जिले के प्रवास रहेगी शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर -( 16 जुलाई 2013 - मध्य प्रदेश शासन की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज 17 जुलाई को प्रातः 9 बजे गोपालदास शाह के यहां सात्वंना व्यक्त करने पहुंचेगी। जिसके बाद वह 9.30 बजे गुर्जर भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेगी। तदोपरांत वह 11.30 बजे स्टेडियम ग्राउंड में बने हैलीपेड पर श्रीमती सुषमा की अगवानी करेगी। जिसके बाद वह 1 बजे गुर्जर भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचेगी।

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...