जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
साधारण सभा की बैठक अपरिहार्य कारण से निरस्त
बुरहानपुर -( 9 जुलाई 2013)- 10 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला पंचायत कीसाधारण सभा की बैठक अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई है। गौरतलब है कि यह बैठक 10जुलाई को दोपहर 2 बजे आयोजित की गई थी। आगामी बैठक की सूचना पृथक से दीजायेगी।
क्र-25/2013/595/वर्मा
शासकीय हाईस्कूल प्रतापपुरा का नाम अब स्व. श्रीअमृतलाल तारवाला शासकीय हाईस्कूल होगा
बुरहानपुर -( 9 जुलाई 2013)- मध्य प्रदेश शासन के निर्देशो पर अब शासकीय हाईस्कूलप्रतापपुरा बुरहानपुर का नाम स्व. श्री अमृतलाल तारवाला शासकीय हाईस्कूल प्रतापपुराबुरहानपुर किया गया है। जिसके आदेश मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दियेगये है।
क्र-26/2013/596/वर्मा
कलेक्टर श्री अवस्थी ने धारबेल थड़ ग्राम पंचायत केलिये 26.61 लाख रूपये प्रशासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 9 जुलाई 2013)- कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधीराष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत श्री आशुतोष अवस्थी ने धारबेलथड़ ग्रामपंचायत में ग्रेव्हल मार्ग निर्माण बेलथड़ से पीपरी मेनरोड़ पहुंच मार्ग के लिये 26.61 लाखरूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों काउपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुरद्वारा मनरेगा योजना के अभिसरण के अंतर्गत दी गई है।
यह पंचायत को मिली राशि:- मनरेगा योजना के अंतर्गत धारबेलथड़ ग्राम पंचायत में बेलथड़से पिपरी मेनरोड़ पहुंच मार्ग के लिये 26.61 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारीकी है।
क्र-27/2013/597/वर्मा
इंटरनेट का उपयोग केवल शासकीय हित में करें
बुरहानपुर -(9 जुलाई 2013)- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए इंटरनेटकनेक्शन का उपयोग केवल शासकीय हित में ही करें। यह निर्देश आयुक्त उच्च शिक्षा नेसंबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने आई.टी. एक्ट का पालन करने के निर्देश भी दिए हैं।
विभाग द्वारा प्रदाय किये गये प्रत्येक कम्प्यूटर की आई.पी.एड्रेस अलग-अलग है। इससेकम्प्यूटर में देखी गयी वेबसाइट की रिकार्डिंग की जाती है। कम्प्यूटर का पासवर्ड सुरक्षितरखने के निर्देश दिए गए हैं।
आयुक्त उच्च शिक्षा ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियाँ संचालित पायीजाती हैं, तो आई.टी. एक्ट में कार्रवाई के साथ ही थाने में एफ.आई.आर. भी दर्ज करवायीजाएगी।
क्र-28/2013/598/वर्मा
अर्हकारी परीक्षा आधारित कॉमन मेरिट-सूची 24 जुलाईको
बुरहानपुर -(9 जुलाई 2013)- सत्र 2013-14 के लिये ऑनलाइन ऑफ केम्पस काउंसिलिंगमें अर्हकारी परीक्षा आधारित बी.ई. एवं बी. फार्मेसी/डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रम में कॉमनमेरिट-सूची 24 जुलाई को दोपहर एक बजे वेबसाइट www-mponline-gov-in पर जारी कीजायेगी।
क्र-29/2013/599/वर्मा
25 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 70 किलोग्राम महुआलहान जप्त
बुरहानपुर -( 9 जुलाई 2013)- शासन के निर्देशानुसार पर चलाये जा रहे विशेष अभियान केदौरान जिले में आबकारी विभाग के दल ने नेपानगर क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर धन्नालालपिता शम्भू, जीनी पिता गणेश निवासी राजीव नगर के कब्जे से 13 लीटर हाथभट्टी शराबतथा बाडू उर्फ सुनिल पिता नटवर हैदरपुर के कब्जे से 12 लीटर हाथभट्टी शराब एवं डेम केपास 70 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया। तथा इनके खिलाफ आबकारी एक्ट केअंतर्गत कार्यवाही की गई है।
क्र-30/2013/600/वर्मा
संयुक्त जिला कार्यालय की दैनिक सफाई व्यवस्था हेतु16 तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर -( 9 जुलाई 2013)- बहादरपुर रोड़ स्थित नवीन संयुक्त जिला कार्यालय की दैनिकसफाई व्यवस्था हेतु ईच्छुक पात्र व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऐेसेफर्म संस्था जिन्हें इस कार्य का पर्याप्त अनुभव हो अपनी दर निर्धारित प्रपत्र में राशि रूपये 5हजार की अमानत राशि के बैंक ड्राफ्ट के साथ 16 जुलाई 2013 को अपरान्ह 3 बजे तकअधोहस्ताक्षकर्ता के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। इसकी विस्तृत शर्ते एवं आवेदन पत्रशासकीय कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
क्र-31/2013/601/वर्मा
50 ग्रामों में खमैर वितरण का लक्ष्य
बुरहानपुर -( 9 जुलाई 2013)- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् विकासखंड बुरहानपुरजिला बुरहानपुर द्वारा हरियाली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड के 50 प्रस्फुटनग्रामों में प्रत्येक ग्राम में 15 किसानों को खमैर के बीजों का वितरण का लक्ष्य रखा गया है।इसी कड़ी में ग्राम सिरसौदा में खमैर की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए विकासखंडसमन्यवयक अशोक त्रिपाटी द्वारा खमैर बीजरोपण की जानकारी कृषकों को दी गई।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस.के.गुप्ता द्वारा खमैर के पौधे से होने वालेलाभ को ग्रामीण कृषकों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दीपकचौधरी, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव प्रमोद चौधरी, गोविंदा जलोदकर, नवांकुर संस्थाके प्रतिनिधी शेख अनीस, जितेन्द्र चोलकर ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि खमैर के बीजों कारोपण अभियान बनाकर विकासखंड के प्रस्फुटन ग्रामों में किया जा रहा है। सिरसौदा ग्राम मेंभी हम सब खमैर बीज रोपण का संकल्प ले।
इस अवसर पर तुसार चौधरी, धमेन्द्र पाटिल, राजू बाबुराव, विशाल चौधरी,काशीनाथ कोली, विरेन्द्र कुमार, सरपंच किशोर चौधरी, पंचायत सचिव अनिल चौधरीउपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-32/2013/602/वर्मा
No comments:
Post a Comment