जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
7 कियोस्क केन्द्रों से प्राप्त
कर सकते है
ई-आधार कार्ड
10 रूपये निर्धारित शुल्क
बुरहानपुर
-( 16 जुलाई 2013)- जिले में
अब तक जिन
नागरिकों का आधार
पंजीयन हो चुका
है, लेकिन उन्हें
आधार कार्ड प्राप्त
नही हुए है।
ऐसे नागरिक अपना
ई-आधार कार्ड
जिला प्रशासन द्वारा
अनुबंधित 7 कियोस्क सेंटरों से
प्राप्त कर सकते
है। इन सातो
कियोस्क सेंटरों से ऐसे
नागरिक भी अपना
ई-आधार कार्ड
प्राप्त कर सकते
है, जिनके पास
नये राशन कार्ड
और फूड कूपन,
आधार पंजीयन के
समय प्राप्त स्लिप
(पावती) भी नही
है, साथ ही
वह नागरिक भी
जिनके परिवार के
कुछ सदस्यांे के
आधार कार्ड आ
चुके है और
कुछ सदस्यो के
आधार कार्ड प्राप्त
नही हुये है।
आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु संपर्क करें:- ई-आधार कार्ड प्राप्त करने के लिये नागरिक पूरे परिवार का पंजीयन साथ में हुआ था, ऐसे नागरिक अपना नाम, पूरा पता और अन्य सदस्यो जिनके आधार कार्ड प्राप्त हो चुके है। उन्हें लेकर इन 7 स्थानों से संपर्क कर सकते है जिसमें बुरहानपुर में-
ऽ परफेक्ट कम्प्युटर दाउदपुरा, बुरहानपुर ।
ऽ तहेरी कम्प्यूटर्स, विठ्ठल मंदिर के पास इतवारा मेन रोड , बुरहानपुर ।
ऽ पद्मशाह फोटोकापी, बुरहानपुर तहसील के सामने ।
बहादरपुर में -
ऽ नागरिक सेवा केन्द्र, बहादरपुर ( मराठी स्कूल के सामने ) ।
खकनार में -
ऽ लोक सेवा केन्द्र , तह्सील परिसर ,खकनार ।
और नेपानगर में -
ऽ ताबट फोटोकॉपी मातापुर बाजार नेपानगर।
ऽ जैसवाल फोटोकॉपी मातापुर बाजार नेपानगर।
इन केन्द्रों में संपर्क कर सकते है। साथ ही जिन नागरिको का आधार पंजीयन हो चुका है लेकिन उन्हें आधार कार्ड प्राप्त नहीं हुए है वह भी अपने ई-आधार कार्ड की स्थिति 10 के शुल्क इन स्थानांे से प्राप्त कर सकते है।
पंजीयन निरस्त होने पर कराये जा सकेगें पुनः पंजीयन:- ई-आधार कार्ड प्राप्त करने की अधिक जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस सोसायटी प्रणीती शर्मा ने बताया कि जिन नागरिकों के ई-आधार कार्ड की स्थिती नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बताई जाती हैं। जिसके लिये आवेदकों को आधार पंजीयन पावती या नवीन राशन कार्ड जिस पर आधार पंजीयन क्रमांक अंकित हो उसके आधार पर खोजा जायेगा, यदि आवेदक के ई-आधार कार्ड निरस्त हो गया हो तभी आवेदक अपना पुनः पंजीयन अपने नजदीकी आयोजित शिविर में करा सकेगें।
10 रूपये है निर्धारित शुल्क:- ई-आधार प्राप्त करने के लिये प्रशासन द्वारा 10 रूपये की शुल्क निर्धारित की गई है। यदि ई-आधार के लिए 10 रूपये से अधिक शुल्क लिया जाता है तो आवेदक जिला ई-गवर्नेस सोसाईटी कलेक्टर कार्यालय से संपर्क कर सकते है ।
मध्यप्रदेश
में भी पिछड़ा
वर्ग के लिये
क्रीमीलेयर की आय
सीमा 6 लाख हुई
बुरहानपुर
-( 16 जुलाई 2013)- राज्य
शासन ने अन्य
राज्य की तरह
मध्यप्रदेश में भी
अन्य पिछड़ा के
सम्पन्न वर्ग (क्रीमीलेयर) के
लिये आय-सीमा
बढ़ाकर 6 लाख रुपये
निर्धारित करने का
निर्णय लिया है।
वर्तमान में क्रीमीलेयर
की निर्धारित आय-सीमा 4 लाख 50 हजार
रुपये है।भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा विगत 27 मई को जारी आदेश के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग के संबंध में सम्पन्न वर्ग (क्रीमीलेयर) का निर्धारण करने के लिये आय-सीमा 4 लाख 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 6 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 25 फरवरी, 2003 के परिपत्र की कण्डिका-6 के कॉलम-3 (क) के स्थान पर निम्न प्रावधान प्रतिस्थापित किया गया हैः-
‘‘उन व्यक्तियों के पुत्र एवं पुत्री (पुत्रियाँ), जिनकी लगातार 3 वर्ष तक की कुल वार्षिक आय 6 लाख रुपये या उससे अधिक है अथवा धनकर अधिनियम में यथा निर्धारित छूट सीमा से अधिक की सम्पत्ति रखते हैं’’।
संशोधित यह मापदण्ड परिपत्र जारी होने की तिथि से लागू माना जायेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 में सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये क्रीमीलेयर की आय-सीमा 2 लाख रुपये निर्धारित की गई थी। भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 28 जुलाई, 2006 को क्रीमीलेयर की आय-सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख 50 हजार रुपये निर्धारित की गई थी। बाद में 2 जून, 2009 द्वारा यह आय-सीमा 2 लाख 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 4 लाख 50 हजार रुपये निर्धारित की गई। राज्य शासन ने इस संशोधन का समावेश करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग के सम्पन्न वर्ग (क्रीमीलेयर) के एकजाई मापदण्ड 25 अगस्त, 2012 को जारी किये थे।
पुलिस निरीक्षक राजपत्रित घोषित
बुरहानपुर
-( 16 जुलाई 2013)- राज्य
शासन द्वारा पुलिस
निरीक्षक एवं समकक्ष
पदों को राजपत्रित
श्रेणी-2 घोषित किया गया
है। इन्हें मिल
रहे अतिरिक्त वेतन-भत्ते यथावत रहेंगे।
आज जिले के
प्रवास रहेगी शालेय शिक्षामंत्री
श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर
-( 16 जुलाई 2013 - मध्य प्रदेश
शासन की स्कूल
शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस
आज 17 जुलाई को
प्रातः 9 बजे गोपालदास
शाह के यहां
सात्वंना व्यक्त करने पहुंचेगी।
जिसके बाद वह
9.30 बजे गुर्जर भवन में
भाजपा कार्यकर्ताओं के
सम्मेलन में हिस्सा
लेगी। तदोपरांत वह
11.30 बजे स्टेडियम ग्राउंड में
बने हैलीपेड पर
श्रीमती सुषमा की अगवानी
करेगी। जिसके बाद वह
1 बजे गुर्जर भवन
में आयोजित कार्यकर्ताओं
के सम्मेलन में
पहुंचेगी।
No comments:
Post a Comment