जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
2 से 4 अगस्त तक 17 ग्राम पंचायत में आयोजित होगा आधार कार्ड पंजीयन शिविर
34 मशीनों में होगा पंजीयन
बुरहानपुर - ( 31 जुलाई 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अब जिले के नागरिकों का आधार कार्ड पंजीयन उनके ही ग्राम पंचायतों में होगा। जिसके द्वितीय रूट चार्ट के अनुसार जिले की 17 ग्राम पंचायतों में आधार पंजीयन शिविर का आयोजन 2 अगस्त से 4 अगस्त तक किया जायेगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 34 मशीनों पर पंजीयन का कार्य होगा।
द्वितीय चरण के रूट चार्ट की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ सुरेश्वरसिंह ने बताया कि 2 से 4 अगस्त तक ग्राम पंचायत डोंगरगांव में 2 मशीनों पर, बड़झिरी में 2 मशीनो पर, बोदरली में 2 मशीनों पर, तारापाटी में 2 मशीनों पर, चिल्लारा में 2 मशीनों पर, जंसौदी में 2 मशीनों पर, रायगांव में 2 मशीनों पर, बड़सिंगी में 2 मशीनों पर, तुरकगुराड़ा में 2 मशीनों पर, संग्रामपुरा में 2 मशीनों पर, उमरदा में 2 मशीनों पर, टिटगांवकला में 2 मशीनों पर, बड़गांवमाफी में 2 मशीनों पर, दर्यापुर में 2 मशीनों में, खड़कोद में 2 मशीनों पर, सुखपुरी में 2 मशीनों पर और सेलगांव में 2 मशीनों पर आधार कार्ड पंजीयन का कार्य होगा।
वही नगर निगम बुरहानपुर में 11 मशीनों पर, नगर पंचायत शाहपुर में 4 मशीनों पर और नगर पंचायत नेपानगर में भी 4मशीनों पर आधार कार्ड पंजीयन का कार्य होगा।
हैदराबाद से आए इंजीनियरों ने ई.व्ही.एम. में मॉक पोल कर किया निरीक्षण
बुरहानपुर - (31 जुलाई 2013)- विधानसभा निर्वाचन 2013 को दृष्टिगत रखते हुए बुरहानपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी् के मार्गदर्शन में ई.व्ही.एम. के प्रथम चरण की जांच नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में की जा रही है। जिसमें राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधीयों ने भी पहुंचे। ईवीएम मशीनों की को-अपडेट हैदराबाद के ई.सी.आई.एल. के 5 इंजीनियर के.नागाप्पम,बी.सेशाराव, टी.सुधाकर, एल. श्रीसेलम और बी.श्रीकांत द्वारा आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.यादव, की उपस्थिति में ई.व्ही.एम. में मॉक पोल कर जांच की गई।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधीगण भी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
वर्तमान मौसम एवं फसलों को देखकर किसानों को सामयिक सलाह
बुरहानपुर - (31 जुलाई 2013)- वर्तमान मौसम को देखते हुए उपसंचालक कार्यालय कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जिले के किसान भाईयों के लिये सामयिक सलाह दी गई है। कि सभी कृषक भाई-
ऽ खेतो से अरितक्त जल निकासी करें ताकि फसलों में सुखने की समस्या से निदान पा सकें।
ऽ जल की निकासी के बाद कपास एवं सोयाबीन में डोरा चलायें, जिससे उपरी मिट्टी की सतह को तोडकर जड़ो तक वायु का संचार हों जिससे फसलों की बढ़वार हो सकें।
ऽ कपास की फसल की अगर वृद्धि नही हो पा रही है तो घुलनषील एन.पी.के. 19ः19ः19 90 -100 ग्राम प्रति पम्प में मिलाकर स्प्रे करें एवं साथ ही रसचुसक कीड़े जैसे - सफेद मच्छर, हरा मच्छर आदिके लिए एमीडाक्लोप्रिड 17.8/ एस.एल. की 8 एम.एल. दवा एवं एलीफेट 75 एस.पी. की 15 ग्राम दवा प्रति पम्प में मिलाकर स्प्रे करें।
ऽ सोयाबीन की फसल इस समय फूल की अवस्था पर है। और इस समय कीडो का प्रकोप बढ़ता है और इस समय अगर कीडो का नियंत्रण नही किया तो उपज पर काफी प्रभाव पडता है। इसलिये किसान भाई इस समय सोयाबीन के खेतों का निरीक्षण कर इल्लियों को देखकर कीटनाषक का स्प्रे करें। इसके साथ ही एक कीटनाशक का स्प्रे करें जैसे -
तना छेदक मक्खी:
थायोमेथाक्साम - 25 डब्ल्यू जी.-100 ग्राम/है.
क्विनालफॉस - 25 ई.सी. - 1.50 लीटर/है.
फोरेट - 10 जी. - 10 कि.ग्रा./है.
चक्र भृंग के लिए:
ट्राइजोफास - 40 ई.सी. - 800 मि.ली./है.
इथोफेनप्राक्स - ई.सी. - 1.0 ली./है.
प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी. - 800 मि.ली./है.
पत्ती छेदक/ पत्ती खाने वाले कीटों के लिए:
ट्राइजोफास - 40. ई.सी. - 800 मि.ली./है.
प्रोफेनोफॉस - 50 ई.सी. - 1.25 ली./है.
इन्डाक्साकार्ब - 45 एस.सी.-125 मि.ली./है.
रस चूसने वाले कीटों के लिए:-
इथोफेनप्राक्स - 10 ई.सी. 1.0 ली/है.
उपरोक्त कीटनाशकों के साथ नीम का तेल 5.मि.ली./ली पानी में मिलाकर स्प्रे करने पर बहुत से प्रकार के कीटों का प्रभावी ढंग से नियंत्रण किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment