Friday 20 June 2014

JANSAMPARK NEWS 20-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह/योजना में 136 हितग्राही लाभान्वित
जारी वित्तीय वर्ष में अभी तक 34 लाख रूपये व्यय
बुरहानपुर/20 जून/ मुख्यमंत्री कन्यादान व निकाह योजना के तहत जिले में 136 कन्याएं परिणय सूत्र बंधन व निकाह संस्कार से लाभान्वित हुई। जारी वित्तीय वर्ष में 17 जून तक इस योजना पर 34 लाख रूपये व्यय किये गये है।
    डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि सामाजिक संवर्धन की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 29 मई को आयुक्त नगर निगम द्वारा 31 कन्याओं के निकाह संपन्न कराये। इस सामुहिक आयोजन में 7 लाख 75 हजार रूपये व्यय किये गये। इसी प्रकार से 30 मई को जनपद पंचायत बुरहानपुर ने सामुहिक विवाह का आयोजन किया। जिसमें 25 कन्याओं का सामुहिक विवाह संस्कार संपन्न कराये। इसमें 6 लाख 25 हजार रूपये से विविध कार्य, सामग्री उपलब्ध करायी गयी। 5  मई को जनपद पंचायत खकनार के अंतर्गत भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 80 कन्याएं का पाणीग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। इस आयोजन पर निकाय द्वारा 20 लाख रूपये योजना के तहत व्यय कर कन्याओं को सामग्री तथा अन्य वैवाहिक कार्यक्रम पर खर्च किये गये।
    उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2006-07 से लेकर वर्ष 2013-14 तक जिले में योजना के प्रारंभ होने से अभी तक 2498 कन्याओं के विवाह तथा 419 निकाह संपन्न कराये गये है। इसमें कन्याओं के सामुहिक विवाह पर 2 करोड़ 29 लाख 50 हजार रूपये एवं निकाह योजना पर 65 लाख 95 हजार रूपये व्यय कर जनसाधारण को लाभान्वित किया गया है।
--------
क्रमांक/84/384/2014                                                                                                                        पवार/सचिन/सा.न्या.
समाचार
दैनिक एवं अंशकालीन कर्मचारियों की वेतन दरों में वृद्धि
बुरहानपुर/20 जून/ राज्य शासन श्रमायुक्त इन्दौर द्वारा दैनिक एवं अंशकालीन शासकीय विभागो में कार्यरत कर्मचारियों की वेतन दरों में वृद्धि की गयी है।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिलें में परिवर्तन शील महंगाई भत्ते की दरें एक अप्रैल 2014 से 30 सितम्बर 2014 तक प्रभावशील कर दी है। बुरहानपुर जिले में शासकीय विभागों द्वारा आकस्मिक व्यय तथा दैनिक वेतनभोगियों के लिये उक्त अवधि तक परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दरें प्रभावशील कर दी गयी है। वेतन की संशोधित दरों के अनुसार अकुशल श्रमिक को परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दर से प्रतिदिन 194 रूपये एवं मासिक वेतन 5845 रूपये प्रदाय किया जायेगा। अर्द्धकुशल श्रमिक को प्रतिदिन 199 रूपये और मासिक वेतन 5975 रूपये मिलेगें। कुशल श्रमिक को प्रतिदिन 204 रूपये तथा प्रतिमाह 6125 रूपये वेतन का भुगतान किया जायेगा।
--------
क्रमांक/85/385/2014                                                                                                                             पवार/सचिन/श्रम

Wednesday 18 June 2014

JANSAMPARK NEWS 18-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले में उद्यमी बन्धुओं से अपील
बुरहानपुर/18 जून/ भारत सरकार, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा बिजनेस रजिस्टर तैयार करने संबंधी निर्देश जारी किये गये है। इन निर्देशों के तहत 13 वे वित्त आयोग की अनुशंसाओं के क्रियान्वयन हेतु मध्य प्रदेश में बिजनेस रजिस्टर का निर्माण किया जा रहा है।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह गतिविधि राष्ट्रीय स्तर पर सभी राज्यों में संचालित की जा रही है। इसमें जानकारी संग्रहण की कार्यवाही सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम, 2008 के तहत की जावेगी। बिजनेस रजिस्टर तैयार करने हेतु सर्वेक्षण का क्षेत्रीय कार्य 1 जून, 2014 से जारी है। जिसमें सात प्रमुख नियमों/अधिनियमों के अंतर्गत पंजीकृत इकाईयों में जाकर निर्धारित अनुसूची में जानकारी संकलित की जा रही है।
    आपके संस्थान में जब प्रगणक जानकारी प्राप्त करने हेतु आएँ। तब आप अपने उद्यम से संबंधित जानकारी अवश्य प्रदान करें। आपकी जानकारी सभी शासकीय योजनाओं को बनाने में बहुत ही उपयोगी होगी। आपके द्वारा दी गई जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। इसलिए प्रगणक को निर्भय होकर जानकारी दें। बिजनेस रजिस्टर की जानकारी का वेल्यू एडेड (वेट) या अन्य कोई टैक्स योजना से किसी भी प्रकार का संबंध नही है।
    बिजनेस रजिस्टर समस्त उद्यमों, इकाईयों, प्रतिष्ठानों की सूची है। यह सूची एक सांख्यिकी उपकरण है। जो विभिन्न सर्वेक्षणों की तैयारी एवं समन्वय के लिए कारगर होगी। बिजनेस रजिस्टर व्यापार एवं जनसंख्या के सांख्यिकीय विश्लेषण के महत्वपूर्ण सूचना का स्त्रोत है। सैद्धान्तिक रूप से सभी उद्यम समूहों और स्थानीय इकाईया जो राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सक्रिय हैं। ऐसे प्रतिष्ठानों की जानकारी अंकित करने की व्यवस्था बिजनेस रजिस्टर है।
    राष्ट्रीय स्तर पर सभी उद्यमों/इकाईयों का एक रजिस्टर तैयार किया जायेगा। किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्रीय व्यवसाय अथवा व्यापार प्रोफाइल तैयार हो सकेगी। आर्थिक आधार पर किए जाने वाले सेम्पल सर्वे की डिजाईन हेतु एक अधिकृृत फ्रेम प्राप्त होगा। राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तर पर अर्थव्यवस्था में किसी उद्यम समूह की भागीदारी का विश्लेषण करना संभव होगा। किसी विशिष्ट उद्यम या उसके समूह की उन्नति के लिए उसके स्वरूप या स्वभाव की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उद्यमों के पंजीयन की व्यवस्थाओं की कार्यक्षमता में सुधार हेतु सहायक होगा।
    राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर नीतियों के निर्माण, नियंत्रण एवं कार्ययोजना बनाने में सहायक होगा। व्यापार आबादी और उसके जनसांख्यिकी पर सूचनाओं के लिए बिजनेस रजिस्टर आधिकारिक स्त्रोत के रूप में कार्य कर सकता है। अतः आपसे विनम्र अपील है कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सही जानकारी देकर अपेक्षित सहयोग प्रदान करेगें।
--------
क्रमांक/73/383/2014                                   पवार/सचिन/जि.यो.

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति बैठक आज
बैठक में राज्य योजना एवं 70 करोड़ की लागत से नेपानगर शहरी विकास कार्ययोजना अनुमोदन होगा
बुरहानपुर/18 जून/ जिला योजना समिति की बैठक आज 19 जून को अपरान्ह 12 बजे से कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी है। यह बैठक नगरीय प्रशासन एवं विकास, आवास और पर्यावरण तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में संपन्न होगी।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि इस दौरान कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य आदि विभागों का समीक्षात्मक जायजा लिया जायेगा। साथ ही विभिन्न विभागों से प्राप्त संक्षेपिका/प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिये जाना है। समिति द्वारा बैठक में प्रमुख रूप से राज्य योजना आयोग भोपाल को भेजी जाने वाली वर्ष 2014-15 की आगामी वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन लिया जायेगा। बी.आर.जी.एफ. योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्ययोजना समिति के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की जावेगी। इसके अलावा नगर पालिका परिषद् नेपानगर के तहत शहरी क्षेत्र विकास हेतु 70 करोड़ रूपये का प्रस्ताव जिला योजना समिति की बैठक में पारित कराया जाना है। इस दरम्यान पुलिस विभाग से संबंधित विविध कार्य प्रस्ताव अनुमोदित हेतु प्रस्तुत किये जायेगें। अन्य विषय पर चर्चा अध्यक्ष महोदय की अनुमति से की जावेगी।
--------
क्रमांक/74/384/2014                                  पवार/सचिन/जि.यो.

समाचार
मत्स्याखेट, क्रय-विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित
बुरहानपुर/18 जून/ राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम के तहत 16 जून से 15 अगस्त, 2014 की अवधि तक मत्स्य प्रजनन काल होने से बंद ऋतु घोषित किया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार मत्स्याखेट, क्रय-विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त नियमों का उल्लघंन करने वाले को मध्य प्रदेश मत्स्य क्षेत्र अधिनियम के तहत एक वर्ष का कारावास एवं पांच हजार रूपये जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान है।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि मध्य प्रदेश शासन मछली पालन के अनुसार छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नही है। और जिन्हें निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं लाया गया है। इन्हें छोड़कर समस्त नदियां एवं जलाशयों स्थित बंद ऋतु में मत्स्याखेट पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
--------
क्रमांक/75/385/2014                                   पवार/सचिन/मत्स्य

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
बाढ़-आपदा से निपटने संभावित क्षेत्रों के लिए राहत कार्ययोजना बनाएं-श्री अवस्थी
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को सतर्कता बरतने दिये निर्देश
बुरहानपुर/18 जून/ जिले में संभावित क्षेत्रों में बाढ-आपदा से निपटने के लिए राहत कार्ययोजनाएं शीघ्र बनायें। ताकि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल आमजन को सुविधाएं आसानी से सुलभ करायी जा सके।
   
        कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बाढ-आपदा प्रबंधन तैयारियों के सिलसिले में अधिकारियोें को समय सीमा बैठक में निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि अतिवर्षा के दौरान सर्व संबंधित विभाग सतर्क रहेगे। कलेक्टर ने इस बैठक में विविध शासकीय क्रियान्वयन का भी समीक्षात्मक जायजा लिया।
       
        श्री अवस्थी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्रता पर्ची वितरण संबंधी जानकारी नगरीय एवं ग्रामीण निकायों से प्राप्त की। स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के बारे में पूछा गया। इस दरम्यान अधिकारियों से स्कूल चलें हम अभियान में प्रवेशोत्सव की मॉनीटरिंग में बच्चों को शाला प्रवेश कराने की जानकारी ली। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन, पेयजल, प्रसाधन आदि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है अथवा नही। अधिकारियों ने बताया कि प्रवेशोत्सव सभी शालाओं में मनाया गया। ग्राम पिपराना स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने बताया कि चार-पांच किलोमीटर दूर से बच्चे पढ़ने आते है। इसलिए एक स्कूल हमारे गांव में भी खोला जाये। जिससे चार-पांच फालियो के बच्चो को स्कूल पढ़ना सुविधाजनक होगा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को शाला प्रारंभ करने की कार्यवाही हेतु निर्देश दिये।
       
        श्री अवस्थी ने कहा कि हेडस्टार्ट योजना सभी शालाओं में प्रारंभ हो जाना चाहिए। उन्होनें डी.पी.सी. को निर्देश दिये कि हेडस्टार्ट योजना के तहत कम्प्यूटर की शिक्षा ग्रामीण बच्चों की दी जाये। किसी भी कार्यालय में योजना संबंधित कम्प्यूटर नहीं रहना चाहिए। तत्काल शालाओं में कम्प्यूटर पहुंचाने की व्यवस्था कर ली जाये अन्यथा कार्यवाही की जावेगी। जिला पंचायत सीईओ सभी छात्रावास/आश्रम अधीक्षकों की बैठक शीघ्र ले। इनमें जो भी कमियां है उन्हें पूर्ण कर ली जाये। जैसे मरम्मत कार्य, बिस्तर, पलंग, प्रकाश, पेयजल, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे। इस हेतु अधीक्षकों को बैठक में दिशा-निर्देश जाये। ग्राम शेखापुर के पुराने स्कूल भवन की मरम्मत कार्य को भी शीघ्रता से कराये। इस हेतु कार्यकारी एजेन्सी शीघ्र नियत कर देवे। इस बैठक में मुख्यमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन का भी जायजा लिया। राजस्व विभाग को निर्देश दिये कि अतिक्रमण शीघ्र हटाये। कब्जा दिलाने की कार्यवाही पुलिस की उपस्थिति में करे। इसी प्रकार से गलत सीमांकन करने वाले आर.आई.को निलंबित करने की कार्यवाही की जावे। राज्य शिक्षा केन्द्र को कक्षा पहली से पांचवी तक अभ्यास पुस्तकें बुलाए। इस हेतु पत्र द्वारा जिले की मांग शीघ्र भेजे।

        कलेक्टर ने डी.पी.सी. को नेपानगर के आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र में पिछले 1 वर्ष से स्वयंसेवक शिक्षक, रसोइए सह रसोईए चौकीदार, सफाईकर्मी आदि का वेतन लंबित है। इस प्रकार से इन 8 कर्मचारियों को तत्काल वेतन प्रदान करने की हिदायत दी है। उन्होनें इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जनशिक्षक के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल सहित सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
--------
क्रमांक/76/386/2014                              पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो

Sunday 15 June 2014

JANSAMPARK NEWS 15-6-15

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिलें में जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में प्रवेशोत्सव आयोजित
बुरहानपुर/15 जून/ जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में स्कूल चलें हम अभियान-2014 का प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। 16 जून सोमवार प्रातः 9़ बजे स्थानीय स्वर्गीय अमृृतलाल तारवाला शासकीय हाई स्कूल प्रतापपुरा में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के दिशा-निर्देशन में सभी शालाओं में प्रवेशोत्सव उत्साह से मनाने आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सभी शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेशोत्सव के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये है।
    जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस मौके पर सर्व आमजन, स्वयंसेवी संस्थाओं, संगठनों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्रवेशोत्सव में गरिमामयी उपस्थिति देने का अनुरोध किया है। समारोह में बच्चों के माता-पिता, समस्त अभियान प्रेरक, शासकीय अधिकारी-कर्मचारीगण, मुख्यालय व मैदानी अमला अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। इसी अनुक्रम में ग्राम शेखापुर में भी प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम संपन्न होगा।
--------
क्रमांक/66/376/2014                                 पवार/सचिन/शिक्षा

Friday 13 June 2014

JANSAMPARK NEWS 13-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टर ने उठाया सफाई का बीड़ा
लोनी ग्राम में स्कूल चले हम अभियान को अंजाम तक पहंुचाने का संकल्प
बुरहानपुर/13 जून/ जिला प्रशासन स्कूल चले हम अभियान को स्वस्थ वातावरण में अंजाम तक पहुंचाने कृृत संकल्पित है।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी अभियान के सफलतम क्रियान्वयन हेतु आज शुक्रवार को प्रातः 8 बजे लोनी ग्राम पहुंचे। उन्होनें यहां अभियान की प्राथमिकता ग्रामीणजनों को समझाई। जिसमें शाला प्रवेशोत्सव के सिलसिले में पूर्व तैयारियों के लिए ग्राम को साफ-सुथरा रखने की महती सीख दी। उन्होनें कहा कि हर बच्चा स्वस्थ वातावरण में स्कूल जाये। इसलिए स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई करना अति आवश्यक है।
    कलेक्टर ने लोनी ग्राम की गलियों और सड़को पर स्कूल तक पहुंचने वाले मार्गो में झाडू़ लगाकर सफाई की। उन्होनें इतना ही नहीं कचरे की ढेरियां फावडे़ से टोकरियों में भरकर स्वयं ने टैªक्टर में डाली। श्री अवस्थी ने यहां निस्तारी पानी से भरी पड़ी जाम नालियों की सफाई भी की। कलेक्टर को साधारण व्यक्ति की तरह उक्त कार्य को करते देख ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधि आश्चर्यचकित रह गये। इस नजारे के साक्षी आमजन व सरपंच, पंच, अधिकारी-कर्मचारीगण व मैदानी अमले ने भी ग्राम की सफाई में योगदान दिया। इस प्रेरणा का अनुकरण बिजली के करंट की भांति गांव वासियों ने किया। सभी ने अपने-अपने घर के सामने पड़ा कृूढ़ा-कचरे के ढेरो की सफाई कर डाली। देखते-देखते ही पूरा लोनी ग्राम स्वच्छ, साफ-सुथरा दिखने लगा। ग्राम पंचायत द्वारा सफाई होने पर चूने के लाईनेे डाली गयी। इन लाईनों से ग्राम में स्वच्छता के साथ सुंदरता का वातावरण निर्मित हो गया।
    इस मौके पर पूर्व सरपंच गजानन महाजन, सरपंच सुधा महाजन, उपसरपंच मनोज श्रीराम महाजन, किसान विकास मंच अध्यक्ष श्री मनोहर चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय सहित आमजन नागरिक महिला पुरूषों ने भी ग्राम को साफ-सुथरा रखने हेतु सफाई कार्य किया गया। कलेक्टर को ग्राम वासियों ने बताया कि प्रवेशोत्सव के अवसर पर ग्राम को सजायेगे। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अवगत कराया कि स्कूलों की सजावट प्राथमिकता से की जायेगी। हर माता-पिता ने अपने पढ़ने योग्य बच्चों को स्कूल भेजने की वचन बद्धता दोहरायी।
--------
क्रमांक/61/371/2014                        पवार/सचिन/शिक्षा/फोटो

समाचार
मूल्यांकन में लापरवाही बरतने पर उपयंत्री नागराज निलंबित
बुरहानपुर/13 जून/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने पर संविदा उपयंत्री श्री एच.आर. नागराज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
    उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने लोनी ग्राम में स्कूल चले हम अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होनें इसके पश्चात लोनी ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना की। मनरेगा के तहत 12 लाख 80 हजार रूपये की लागत से स्वीकृृत निर्माण कार्य पंचायत द्वारा कराया जा रहा। कलेक्टर को सरपंच श्रीमती सुधा महाजन व उपसरपंच श्री मनोज श्रीराम महाजन व पंचो ने बताया कि इस भवन निर्माण कार्य का मूल्यांकन पिलिंथ लेबल तक हुआ है। जबकि भवन में दीवाले 6 फीट तक निर्मित हो चुकी है। किंतु उपयंत्री द्वारा इस कार्य का मूल्याकंन नहीं किया जा रहा है। जिससे आगे होने वाला कार्य तथा निर्माण हेतु राशि मिलने में विलंब हो रहा है। श्री अवस्थी ने स्थल पर ही उपयंत्री की इस शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होनें बुरहानपुर जनपद सीईओ श्री राकेश शर्मा को श्री नागराज के प्रति तत्काल निलंबन की कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये।
--------
क्रमांक/62/372/2014                                                                                       पवार/सचिन/ग्रामीण विकास


जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
तारफेन्सिंग व पौधारोपण हेतु एक लाख रूपये मंजूर
लोनी ग्राम के मराठी स्कूल में नवग्रह वाटिका की कार्ययोजना बनाने निर्देश जारी
बुरहानपुर/13 जून/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने इस भ्रमण के दरम्यान लोनी ग्राम के मराठी स्कूल का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर को जनप्रतिनिधियों एवं प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि स्कूल भवन के खाली जगह में अज्ञात लोगों द्वारा शौच की जाती है। जिससे पढ़ने वालो बच्चांे को दूषित वातावरण का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर से सरपंच, उपसरपंच अन्य जनप्रतिनिधियों व स्कूल प्रबंधन ने इस समस्यां से निजात दिलाने का आग्रह किया।
    कलेक्टर ने इस समस्यां को देखते हुए तुरंत ही शैक्षणिक मद से एक लाख रूपये मंजूर कर दिये। उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूल के बाजू में पड़ी अधिक से अधिक शासकीय भूमि पर तारफेन्सिंग कार्य कराये। इसके बाद परिसर में पौधारोपण प्राथमिकता से कराया जाये। इस नवग्रह वाटिका के लिए जिला पंचायत सीईओ को कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही पंचायत को निर्धारित अवधि में उक्त कार्य पूर्ण करने आगाह किया गया। ताकि यह स्थल सुरक्षित और स्वच्छ रह सकें। इस मौके पर पूर्व सरपंच गजानन महाजन, सरपंच सुधा महाजन, उपसरपंच मनोज श्रीराम महाजन, किसान विकास मंच अध्यक्ष श्री मनोहर चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय सहित प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
--------
क्रमांक/63/373/2014                                          पवार/सचिन/शिक्षा

समाचार
खरीफ मौसम में किसानों को प्रमाणित बीज बोनें की सलाह
बुरहानपुर/13 जून/ जिले में किसान कल्याण एवं कृृषि विकास विभाग द्वारा किसानों को खरीफ मौसम में प्रमाणित बीज बोने की सलाह दी गयी है।
    उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके ने बताया कि किसान भाई इस समय बीज की व्यवस्था में लगे है। उसकी साफ-सफाई करके कटे व पोचे बीज निकाल देवे । बीज क 100 दाने निकाल कर अंकुरण की जांच कर लेवे। 70 प्रतिशत से अधिक अंकुरण होने पर बीज के रूप में उपयोग करें। अंकुरण कम होने पर बीज की दर बढ़ा ले बीज को उपचारीत करके ही बोनी करें। जमीन में पर्याप्त नमी होने पर ही बोनी करें। दुकान से प्रमाणित बीज नगद या उधार खरीदते समय पक्का बील (कैश मेमो) अवश्य लेवे जिसमे बीज लाट नम्बर, निर्माण तथा अवशान तिथी अंकित हो। रसीद, थैली व लेबल सुरक्षित रखे ताकि बीज खराब निकलने की स्थिति में विक्रेता पर कार्यवाही की जा सकें।
--------
क्रमांक/64/374/2014                               पवार/सचिन/कृषि       
                    

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
बच्चों को स्कूल में दाखिल कराने माता-पिता को अवश्य प्रेरित करें
स्कूल चले अभियान की बैठक में जनप्रतिनिधियों से विशेष अनुरोध
बुरहानपुर/13 जून/ जिले में स्कूल चले हम अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाये। दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्कूल में दाखिल कराने उनके माता-पिता को अवश्य ही प्रेरित करें। हर वर्ग जाति, समाज सभी के बच्चें खूब पढे़, लिखे और तरक्की करें। 
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने स्कूल चले हम अभियान की बैठक में ग्रामीण/नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों से विशेष अनुरोध किया है। उन्होनें कहा कि 16 जून को प्रवेशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में आप सभी सहयोग प्रदान करेंगे। आपके क्षेत्र वार्ड मोहल्ले के हर वर्ग जाति, समाज सभी के बच्चें खूब पढे़, लिखे और तरक्की करें। निःशक्त बेटा-बेटी भी स्कूल जाये। इसके लिये सम्मानित जनप्रतिनिधी एक वातावरण का निर्माण अवश्य करेगे। शाला में अनुपस्थित शाला त्यागी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए माता-पिता से संपर्क अवश्य करें।
    कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा हर वर्ग के बेटी-बेटो को पढ़ने के लिए सभी सुविधाएं सुलभ करायी जा रही है। यदि छात्राएं पढ़ना चाहती है तो उन्हें आवासीय सुविधाएं भी सुलभ करायी जाती है। ग्रामीण अंचलों में भी छात्रावास आश्रम में रहकर भी बच्चें पढ़ सकते है। शासन उनके लिए गांव में ही छात्रावास आश्रम खोल दिये है। यहां बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास संचालित है। इनमें निःशुल्क भोजन, पाठ््य पुस्तकें, गणवेश, बिस्तर, साफ-सफाई के लिए संसाधन साबुन तेल आदि सुविधाएं प्रदाय की जा रही है। इन सभी सुविधाओं की जानकारी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रवासियों को अवश्य बताये। क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूलों में प्रवेश अवश्य कराये। आप सभी का स्कूल चले अभियान सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनप्रतिनिधियों को अभियान की कार्ययोजना प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार ने अपने क्षेत्र के पढ़ने योग्य बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही। जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री अरूण पाटिल ने शिक्षा के अधिकार से क्षेत्र का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नही रहेगा। महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने कहा कि प्रत्येक वार्ड पार्षद अपने क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने योग्य बच्चों को स्कूल भेजने की समझाईश दे। जिससे हर बच्चा स्कूल में दाखिल हो सके। इस दौरान जिला जनपद पंचायत सदस्यों में  श्री सुरेन्द्रसिंह ठाकुर ने भी कहा कि मुझें शिक्षा से प्यार है। मैं निश्चित रूप से स्कूल चले अभियान को सफल बनाने सक्रिय सहभागिता निभाउंगा। पूर्व शिक्षामंत्री एवं स्थानीय विधायक प्रतिनिधि श्री मुकेश शाह ने भी शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित करने की बात कही। उन्होनें बैठक में कहा कि स्कूल के 100 मीटर परिक्षेत्र में किसी भी प्रकार की वस्तुओं की दुकानें तथा अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित की जाये। ताकि बच्चों पर स्वास्थ्य व मानसिक दृृष्टिकोण प्रभावित नही होवे। इसी प्रकार से बैठक में ग्रामीण निकाय के प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में सर्वे के अलावा घर-घर जाकर स्कूल जाने योग्य बच्चो को शिक्षा की धारा में लायेगे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय ने अभियान के सार्थक पहलुओं पर तैयार लिटरेचर जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया। स्कूल जाने योग्य बच्चों को तथा शाला त्यागी बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जायेगा। बैठक में नगरीय/ग्रामीण निकाय के जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने अभियान में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
--------
क्रमांक/65/375/2014                         पवार/सचिन/शिक्षा/फोटो        

Thursday 12 June 2014

JANSAMPARK NEWS 12-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
अवैध गौवंश 8 नग बछडे़ एवं टोयेटा कार अधिहरित  
बुरहानपुर/12 जून - न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बुरहानपुर द्वारा मध्य प्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम एवं मध्य प्रदेश कृषि पशु संरक्षण अधिनियम के तहत जप्तशुदा गौवंश (बछडे़ 8 नग) एवं वाहन टोयेटा क्रमांक एम.पी.04-9888 कार को शासन के पक्ष में अधिहरित किया है। इस प्रकरण में उक्त जप्त गौवंश पंजीकृत संस्था श्री इच्छादेवी ट्रस्ट इच्छापुर गौशाला को जीवित सशर्त अस्थाई अभिरक्षा में है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने यह गौवंश पालन-पोषण हेतु अपील अवधि पश्चात इसी गौशाला में दिये जाने का आदेश पारित किया है।
    उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी न्यायालय को पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर द्वारा थाना शिकारपुरा में दर्ज अपराध क्रमांक 207/13 मध्य प्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम एवं मध्य प्रदेश कृषि पशु संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण पेश किया गया था। अभियोजन के अनुसार पुलिस ने 26 अगस्त, 2013 को मुखबीर की सूचना पर एक सफेद रंग की कार को चेक किया। जिसमें पीछे की सीटे निकली हुई थी तथा सीट पीछे वाली फोल्ड करके ऊपर बंधी हुई थी। इस कार में 8 नग बछडे़ बंधे हुए थे। इस गौवंश को परिवहन करने के वैध परिपत्रों के बाबद पूछने पर अनावेदक द्वारा नहीं होना बताया। यह गौवंश आष्टा से क्रूरता से भरकर महाराष्ट्र तरफ वध हेतु ले जाया जा रहा था। कार चालक से अपना नाम पता पूछने पर मोहम्मद लाल मिया उर्फ लाला पिता रफीक कुरैशी निवासी कसाईपुरा आष्टा जिला सीहोर का होना बताया। इसके साथ कार चालक शिवाजीराव पिता सी.एस.गावड़े निवासी 275 बी.ए.जी.सेवनिया ए.बाद रोड़ का निवासी अवगत कराया। उक्त आरोपी को इस कृृत्य अपराध धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं 5, 6 क, 11 (घ) म.प्र. कृषि पशु संरक्षण अधिनियम 1959 का होने 8 नग कैडे़ एवं एक टोयेटो कार एम.पी. 04-बी.ए.-9888 कार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 207/13 की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी। अनुसंधान के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये व अधिनियम 2005 की धारा 11(5) के तहत जप्तशुदा गौवंश व वाहन को अधिहरण किये जाने हेतु आवेदन पत्र इस न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिस पर प्रकरण विधिवित रूप से पंजीबद्ध किया गया। आवेदकगणों को सूचना पत्र जारी किये गये। अनावेदक क्रमांक 1 लाल मियाँ की ओर से लिखित जवाब प्रस्तुत किया गया। जिसमें अनावेदक क्रमांक 1 का कहना है कि उसके विरूद्ध पुलिस ने झूठा प्रकरण बनाया है। तथा उसके द्वारा जानबूझकर कोई अपराध नहीं किया गया और न ही अपराध करने के उद््देश्य से गौवंश का परिवहन नहीं किया गया तथा अनावेदक का यह भी कहना है कि संसोधन अधिनियम की धारा 2 डी में कृषि हेतु पशु का परिवहन करना इस अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में नहीं आता है।
    अभियोजन की ओर से अनावेदक के जवाब में तर्क है कि अनावेदक के जवाब में संपूर्ण बिंदु अविश्वनीय होने के कारण अपास्त किये जाते है। अनावेदक ने यह सिद्ध नहीं किया गया। पशु को कृृषि हेतु परिवहन किया जा रहा था। इस संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किये। इसलिये अनावेदक के जवाब पर विचार किया जाना न्यायाहित में नहीं है। प्रकरण में अधिरहित उक्त वाहन को अपील अवधि पश्चात विधिवत रूप से नीलाम किया जायेगा। प्राप्त राशि शासकीय कोष में जमा होगी। अपील होने पर न्यायालय के आदेश का पालन किया जाना आवश्यक है।
-----------
क्रमांक/56/366/2014                        पवार/सचिन/प्रशासन

समाचार
विभागीय परामर्शदाती की बैठक 16 को
बुरहानपुर/12 जून- उपसंचालक कार्यालय किसान कल्याण तथा कृृषि विकास की विभागीय परामर्शदात्री समिति बैठक 16 जून को सायं काल 4.30 बजे आयोजित की गयी है।
    यह बैठक उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन स्थित विभागीय कक्ष मंे संपन्न होगी। इस संबंध में विभाग की समस्याएं एक दिवस पूर्व कार्यालय में प्रस्तुत करे। ताकि विचार-विमर्श कर समस्याओं का निदान किया जा सकें।
---------
क्रमांक/57/367/2014                        पवार/सचिन/कृषि


जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
पी.डी.एस. खाद्यान्न लगभग 24 क्विंटल गेंहँू राजसात
बुरहानपुर/12 जून/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला आपूर्ति अधिकारी बुरहानपुर के पी.डी.एस. जप्त खाद्यान्न प्रकरण में अनावेदकों के अधिवक्ता की बहस सुनी। जिसमें अनावेदक कैलाश पिता गणपत सोनवणे निवासी लोधीपुरा एवं ओमप्रकाश शाह पिता नगीनदास शाह निवासी आलमगंज बुरहानपुर के संबंध में संपूर्ण प्रकरण का सूक्ष्मता से अवलोकन कर पी.डी.एस. लगभग 24 क्विंटल गेहूँ खाद्यान्न राजसात करने का निर्णय पारित किया।
    इस प्रकरण में अनावेदकगण का यह कहना है कि जप्त शुदा गेहूँ पी.डी.एस. का नहीं है। यदि पी.डी.एस. का गेहूँ नहीं था तो अनावेदकगण कृृषि उपज मंडी मंे पिछले गेट से चोरी छिपे गेहूँ विक्रय करने हेतु क्यों ला रहे थे। मेन गेट से गेहूँ वाहन में क्यों नहीं लाया गया। तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट मंे बताया कि ग्राम बोरगांव खुर्द की कृषि भूमि खसरा नंबर 284/1 रकबा 0.600 है। जो कि कैलाश पिता गणपत वगैरा के नाम पर दर्ज है। उक्त भूमि मुनाफे पर वर्ष 2012-13 के लिए कैलाश द्वारा ओमप्रकाश नगीनदास निवासी आलमगंज को दी गयी थी। इसमें गेहूँ बोया गया था। यहा अनुमानित 20 से 24 क्विंटल गेहूँ की पैदावार हुई थी। एमागिर्द ग्रामीण सेवा सहकारी समिति द्वारा अपने प्रतिवेदन में बताया कि कैलाश सोनवणे द्वारा 22 मार्च, 2013 को समर्थन मूल्य 22.98 क्विंटल गेहूँ एमागिर्द समिति को बेचा जा चुका है। अतः ऐसी स्थिति में उनके पास स्वयं की कृृषि भूमि का गेहूँ तो शेष बचा ही नहीं था। अनावेदकगणों का अपने जवाब में यह कहना कि उनके द्वारा ग्राम निम्बोला के कृृषक चेतनकुमार पिता घनश्यामदास से उनकी कृषि भूमि खसरा नंबर 261 रकबा 1.400 हैक्टर वाली कृृषि भूमि गेहूँ फसल बोने हेतु बटाई पर ली गयी थी। एवं उक्त कृषि क्षेत्र से उत्पन्न गेहूँ की फसल विक्रय हेतु कृृषि उपज मंडी में लाये थे। किन्तु इस संबंध में कोई ठोस प्रमाण अनावेदकगणों द्वारा प्रस्तुत नहीं किये। जिससे यह सिद्ध हो सके कि उनके द्वारा बटाई पर चेतनकुमार का खेत काश्त पर लिया था। मात्र खसरा, नक्शा एवं चेतनकुमार की ऋण पुस्तिका की छायाप्रति प्रस्तुत की है। इस प्रकरण में अनावेदकगण अपना पक्ष सिद्ध करने में असफल रहे है। प्रकरण में प्रस्तुत खाद्य अधिकारी की जांच प्रतिवेदन, मौका पंचनामा, गवाहो के कथन, तहसीलदार बुरहानपुर का प्रतिवेदन, प्रबंधक एमागिर्द सहकारी समिति, बुरहानपुर के द्वारा प्रस्तुत जवाब से सहमत होते हुए यह पाता हूँ कि अनावेदकगणों द्वारा विक्रय हेतु लाया गया गेहूँ उनकी कृृषि भूमि का न होकर पी.डी.एस. का गेहूँ था। अतः जप्त शुदा गेहूँ राजसात किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि अपील अवधि समाप्त होने के पश्चात राजसात गेहूँ का विक्रय शासकीय उचित मूल्य दुकान से करवाकर प्राप्त राशि खजाना दाखिल कर पालन प्रतिवेदन दे।
-----------
क्रमांक/58/368/2014                        पवार/सचिन/प्रशासन


जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
प्रवेशोत्सव हेतु समग्र तैयारियां पूर्ण कर ली जाये-श्री अवस्थी
कलेक्टर की अध्यक्षता में स्कूल चले हम प्रेरक सम्मेलन आयोजित
बुरहानपुर/12 जून/ प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप जिले में बच्चो को स्कूल तक अवश्य पहुंचाये। उनकी गुणवत्तायुक्त शिक्षा में अपेक्षाकृत सहयोग प्रदान करे। स्कूल चले अभियान के तहत 16 जून को सभी शालाओं में प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। इस दृष्टि से स्थानीय स्तर पर उत्सव जैसा माहौल बनाने समग्र तैयारियां पहले ही पूरी कर ली जाये।
    यह बात कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने स्कूल चले हम अभियान में सक्रिय प्रेरक के रूप में निरंतर कार्य कर रहे सक्रिय प्रेरको से कही। उन्होने प्रेरक सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यगणों के सुझावों को भी सुना। उन्होनें प्रेरको को सुझाव को स्वीकारते हुए उनसे जिम्मेदारियों का कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करने की आशा जताई। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई प्राथमिकता से की जावे। शाला परिसर में यदि पौधा रोपण के लिये स्थल है। तो वहां गढ््ढे पहले ही कर लेवे। ताकि उत्सव के दिन स्कूलों में पौधारोपण भी हो सकें। रंग-बिरंगी झंडिया, केले एवं आम के पत्तें व फूलों की मालाओं से भी स्कूलो को सजाये। जिससें बच्चें शालाओं में त्यौहार मनाने जैसा लगे और वे पढ़ने की ओर आकर्षित हो सके। सभी प्रेरक को आगे आकर स्थानीय लोगों के साथ मिल-जुलकर यह कार्य करें। जिस वार्ड, मोहल्ले, ग्रामों में उन लोगों की टीम बनाये। जिनकी बात हर व्यक्ति, बच्चें, बडे़ बुजुर्ग मानते हो। ऐसे लोगों की सहभागिता से ही अभियान कारगर रूप से सफल होगा। बच्चा स्कूल जायेगा, ग्राम, वार्डो की साफ-सफाई, कचरा नहीं होना चाहिए। शालाएं भी साफ-सुथरी रहें। निस्तारी पानी की निकासी समुचित रूप से की जाये। जिससे की पानी सड़को पर नहीं बहे। क्योंकि बच्चा स्वस्थ वातावरण में स्कूल जायेगा। इसलिए स्थानीय स्तर पर नाली वगैरा की सफाई का कार्य जरूरी है। प्रेरक 6 से 14 वर्ष के बच्चों को जो पढ़ने योग्य है, जो शाला त्यागी है उन्हें प्रवेश हर हाल में दिलाना सुनिश्चित करें।
    इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने बताया कि जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा 1 जुलाई, 2014 को अप्रवेशी या शाला त्यागी बच्चों का मॉनीटरिंग चार्ट लगाया जा रहा है। इसमें शाला का नाम, जनशिक्षा केन्द्र का नाम, विकासखण्ड और जिले का नाम अंकित रहेगा। इसमें बालक-बालिका का नाम, शाला त्यागी बच्चों का नाम, आयु, पिता का नाम, जाति वर्ग रहेगा। जुलाई से लेकर दिसम्बर, 2014 और जनवरी, 2015 से मार्च, 2015 तक स्थिति अवगत कराना है। प्रधान अध्यापक अपनी शाला की अंदर की दीवार पर चार्ट प्रदर्शित करेगे। जिस माह बच्चें की शाला में प्रवेश या नियमित उपस्थिति हुई है। उस माह के कॉलम में हरा गोला अंकित करेगे। यदि उपस्थिति नियमित नहीं हुई तो उस बच्चे के नाम के आगे माह के कॉलम में लाल गोला अंकित करेंगे। प्रेरक सम्मेलन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय और प्राचार्य सावित्रीबा फूले श्रीमती नीना गुप्ता सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, प्रधान पाठक, डी.पी.सी.सर्व शिक्षा, बी.आर.सी. सहित प्रेरकगण उपस्थित रहें।
--------
क्रमांक/58/368/2014                        पवार/सचिन/शिक्षा/फोटो

Wednesday 11 June 2014

JANSAMPARK NEWS 11-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
स्कूल चलो अभियान के तहत जनसहयोग हेतु व्यापारी संगठनों की बैठक संपन्न
65 से अधिक स्कूल और बच्चे लिये गये गोद
बुरहानपुर/11 जून, 2014/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में उद्योगपतियों, व्यापारियों और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने व्यापारियों से स्कूल चलो अभियान के तहत जनसहयोग का आव्हान किया। उन्होनें इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह स्वप्रेरित, सामाजिक और समाजसेवी है। इसमें किसी प्रकार का बंधन नहीं है। व्यापारीगण स्कूल चलो अभियान के तहत शाला त्यागी बच्चों को स्कूल भेजने, उनके स्कूल में ठहराव, शिक्षक की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें। यही उनका मुख्य कार्य है। उनका कार्य सुपरवाइजरी, स्वैच्छिक है और समाजसेवी है। शासन ने 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था की है। शाला प्रवेशी बच्चों का 24 अप्रैल से 5 मई तक सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। उन्होनें प्रेरकों को फोटोयुक्त परिचय-पत्र वितरित किये जायेेगे।
    उन्होनें कहा कि व्यापारियों को बालिकाओं और विकलांग बच्चों को विशेष ध्यान देकर उन्हें स्कूल जाने के लिये प्रेरित करना है। व्यापारीगण स्कूलों में पंखा, फर्नीचर, टाटपट्टी और कूलर स्वैच्छिक रूप से भेंट कर सकते हैं। इस अभियान में व्यापारियों को तन-मन-धन से सहयोग करना है।     इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश्वरसिंह ने कहा कि राज्य शासन की मंशा है कि स्कूल चलो अभियान के तहत समाज के सभी वर्गो, धार्मिक संगठनों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और समाजसेवी संगठनों का सहयोग लिया जाये, जिससे यह अभियान सफल हो सकें। आज यहा पर लायन्स क्लब, रोटरी क्लब आदि के सदस्य मौजूद हैं।
    व्यापारियों ने इस अवसर पर 65 से अधिक स्कूलों और विद्यार्थियों को सहमति पत्र भरकर गोद लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 50/जून/360/2014

Tuesday 10 June 2014

JANSAMPARK NEWS 10-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मंगल दिवस का आयेाजन
5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को स्कूल भेजने का परामर्श
बुरहानपुर/10 जून, 2014/ कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी के निर्देशों पर स्कूल चलें हम अभियान-2014 के अन्तर्गत जिले की सभी आंगनवाडी केन्द्रों में आज मंगल दिवस एवं मातृत्व षिविर का आयोजन किया गया। बच्चों को शाला में भर्ती कराने एवं शाला छोड़ने की प्रवृत्ति को कम करने के उद्देष्य से किया गया। इस हेतु  पुर्व में आंगनवाडी केन्द्र में 5 वर्ष से अधिक आयु के शाला अप्रवेषी, शाला त्यागी एवं आंगनवाडी से शालाओं में प्रवेष लेने वाले बच्चों की माताओं और शाला छोड़ चुकी किषोरी बालिकाओं को पीले चावल भेंट कर षिविर में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया गया था। षिविर में उपस्थित समुदाय को स्कूल चलें हम अभियान आयोजन की आवष्यकता के संबंध में जानकारी देकर अभिभावकों से बच्चों के शाला छोडने कारणों की चर्चा की गई तथा उनको बच्चें को शाला में नियमित भेजने के लिए प्रेरित किया गया। षिविर में 6 माह की आयु के बच्चों का अन्न प्राषन कराया गया। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम आने वाली बालिकाओं का सम्मान किया गया। आंगनवाडी केन्द्र से शाला मेें प्रवेष लेने वाले बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र से तिलक लगाकर बिदाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
    षिविर के दूसरे चरण में प्रतिभागीयों को कुपोषण क्या है इस के कारण, बचाव एवं निदान, विटामिन-ए तथा कृमीनाषक गोलियों के उपयोग एवं डायरिया मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित महिलाओं को कैलोस्ट्म फिडिंग,केवल स्तनपान, 6 माह में ऊपरी आहार की महत्ता तथा बच्चों के नियमित एवं संतुलित आहार की समझाइष भी दी गई। षिविर में बच्चों का वजन लेकर ग्रेड ज्ञात की गई। गर्भवती महिलाओं को न्यूनतम 3 स्वास्थ्य जांच करवाने टीकाकरण करवाने एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव की जानकारी दी गई। बच्चों के शारीरिक विकास की जानकारी देकर उपस्थित महिलाओं को समझाया गया की बच्चे को बीमारी के बाद अधिक भोजन की आवष्यकता होती है, यदि बच्चा सुस्त लगे तो उसे अधिक खाना दें तथा उससे अधिक बात करें और उससे अधिक खेलें ,यदि बच्चा अभी भी सुस्त लगे तो बच्चे को डाक्टर के पास ले जाए। बच्चों को नियमित आंगनवाडी भेजे तथा हर माह वजन करवा कर बच्चे की पोषण स्थिति ज्ञात करें। साथ ही उपस्थित समुदाय को सुपोषण अभियान, लाडली लक्ष्मी योजना, मंगल दिवस आयोजन, उषा किरण योजना, स्वागतम् लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना, बाल विवाह विरोधी लाडों अभियान आदि की जानकारी भी दी गई। षिविर में पाए गए अति कम वजन के बच्चों के अभिभावकों को पोषण पर्नवास केन्द्र की जानकारी प्रदान कर बच्चों को पोषण पर्नवास केन्द्र में भर्ती हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका, ए.एन.एम., मोटीवेटर, कोर ग्रृप के सदस्य, ग्राम तदर्थ समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा बुरहानपुर  द्वारा निम्बोला, झीरी, इन्दिरा कालोनी में एवं जिले भर में आयोजित विभिन्न षिविरों में  परियोजना अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा सहभागिता की गई।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 49/जून/359/2014

Monday 9 June 2014

JANSAMPARK NEWS 9-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
समय सीमा की बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सीमाकंन, स्वरोजगार और स्कूलों चलों अभियान पर जोर
बुरहानपुर /9 जून, 2014/ आज कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे राज्य शासन के पत्रों और जनशिकायत निवारण विभाग से प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण कर सूचित करें। उन्होनें राजस्व अधिकारियों से कहा कि शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल अतिक्रमण हटवायें और उसी स्थान पर दोबारा अतिक्रमण होने पर कानूनी कार्यवाही करें। उन्होनें यह भी कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुडे़ हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन कर 1 सप्ताह में सारे प्रकरणों का निराकरण किया जाये और नये पात्र बीपीएल हितग्राहियों के नाम भी जोडे़ जाएँ।
    श्री अवस्थी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि जिले में आकस्मिक दुर्घटना में मृृतकों के आश्रितों को राजस्व अधिकारी स्वयं संज्ञान में लेकर सोलेशियम फण्ड योजना के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत करें। इसी प्रकार अग्नि दुर्घटना के संबंध में संबंधित पटवारी से 24 घंटे में रिपोर्ट लेकर राजस्व पुस्तिका परिपत्र में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृृत की जाये।
    श्री अवस्थी ने यह भी कहा कि अधिकारीगण स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना, टंट््याभील स्वरोजगार योजना, अंत्यव्यवसायी स्वरोजगार योजना तहत बेरोजगारों को अधिकाधिक रोजगार ऋण दिये जाये। उन्होनें कहा कि डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा के मार्गदर्शन में विकलांगो को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा और उन्हें स्वरोजगार ऋण भी दिया जायेगा। उन्होनें निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने काम में तेजी लाये तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करें। उन्होनें ग्रामीण विकास और शहरी विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे गरीबी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन हर महीने उपलब्ध करायी जाये।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि अधिकारीगण स्कूल चले अभियान के तहत सहयोग प्रदान करें। श्री अवस्थी ने उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके को निर्देशित किया कि वे जिले में आगामी वर्षा ऋतु में रोजगार गारंटी मद में अधिकाधिक मेढ़ बंधान का कार्य पूरा करायें। उन्होनें कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राजेन्द्र जोशी को निर्देशित किया कि वे जिले की निर्माणाधीन सड़कें समय-सीमा में पूरी करें। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 47/जून/357/2014

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
प्रेरक बनने के लिये 0755-2570000 पर करें मिस कॉल
स्कूल चलो अभियान को जनांदोलन बनायें-कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर/9 जून, 2014/ आज कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में जन अभियान परिषद् की प्रस्फुटन समितियों और नवांकुर स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों का विशाल सम्मेलन संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान को जिले में जनांदोलन का रूप देना है तथा जिले का कोई भी नागरिक 0755-2570000 पर मिस कॉल करके प्रेरक बन सकता है। जिले में स्कूल चलो अभियान को गति प्रदान करने के लिए कल से ही अभियान शुरू किया जायेगा। गांव-गांव दीवार पेंटिंग की जायेगी। आगामी 12 जून को खण्ड स्त्रोत कार्यालय खकनार और बुरहानपुर में प्रेरकांे का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। उन्होनें इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रेरकों को शाला त्यागी बच्चों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग और बालिकाओं पर विशेष ध्यान देना है। प्रेरकों को पूरे सालभर शिक्षा की गुणवत्ता, अध्ययन, अध्यापन के स्तर, शिक्षकों की उपस्थिति और कोर्स पूरा कराने पर विशेष ध्यान देना होगा।
    उन्होनें इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रेरकगण कल से ही पालकों से संपर्क करें और स्कूलों में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई का अभियान तेज करें। नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत का कार्यक्रम स्थानीय बोली में प्रस्तुत करें। जिला कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान द्वारा प्रेरकों को परिचय-पत्र दिये जायेगें।
    इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने कहा कि जिले के सामाजिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थाएं नवांकुर, धर्मगुरू, उद्योगपति और पालकगण टीम भावना से काम करेगें। यह सभी आगामी 15 जून को शाम 7 बजे गांव में मशाल जुलूस भी निकालेगें। जन अभियान परिषद के सदस्य 16 जून को प्रातः स्कूलों में विद्यार्थियों को तिलक लगायेेगे और रक्षा सूत्र बांधेगे। इस अभियान में समाज के सभी वर्गो का सहयोग लिया जायेगा।
    इस अवसर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री महेश खराडे़ ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये जन-अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों के सदस्य जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, आगामी 10 जून से संपर्क अभियान शुरू करेंगी।
    इस अवसर पर प्रस्फुटन समिति और नवांकुर समितियों के 65 से अधिक सदस्यों ने सहमति व्यक्त कर अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों और स्कूलों को गोद लिया और भोपाल मिस कॉल करके प्रेरक बनने की सहमति व्यक्त की।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 48/जून/358/2014

Saturday 7 June 2014

JANSAMPARK NEWS 7-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
आदिवासी उपयोजना अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को बकरी और बकरांे का किया गया वितरण
60 बकरा-बकरी मुफ्त वितरित
बुरहानपुर /7 जून, 2014/ गत दिवस कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के द्वारा आदिवासी उपयोजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के हितग्राहियों को ग्राम खड़कोद, इच्छापुर, सुखपुरी और खापरखेड़ा आदि ग्रामों के 15 हितग्राहियों को शत प्रतिशत अनुदान पर प्रति हितग्राही को 3 बकरियाँ एवं 1 जमनापारी बकरे का वितरण जिला मुख्यालय पर आरटीओ कार्यालय परिसर में किया गया। इस प्रकार कुल 60 बकरा-बकरी बांटे गये।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी द्वारा हितग्राहियों से बकरी पालन के विषय में जानकारी ली गयी। साथ ही आग्रह किया कि वे इन बकरी व बकरों का लालन-पालन अच्छी तरह कर इनकी संख्या में वृृद्धि कर अपनी आय में वृृद्धि करें। साथ ही उन्होनें उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ.एम.केशर्मा को निर्देश दिये कि इन हितग्राहियों को समय-समय पर बकरियों में टीकाकरण कर पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा मॉनीटरिंग करवायें। इस अवसर पर कुल 3 लाख रूपये की सहायता हितग्राहियों को दी गयी। कुल 160 चयनित हितग्राहियों को बकरी एवं उन्नत नस्ल के बकरों का प्रदाय 100 प्रतिशत अनुदान पर किया जाना है।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने नरेगा योजनान्तर्गत हितग्राहियों के बकरियों हेतु शेड निर्माण स्वीकृृत कराने के लिये प्रस्ताव बनाने हेतु भी उपसंचालक श्री शर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
    इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ.एम.के.शर्मा, शल्य चिकित्सक डॉ.प्रणय तिवारी, डॉ.हेमंत शाह, क्षेत्रीय ए.वी.एफ.ओ.श्री डॉ.डी.के.सोलंकी, श्री प्रकाश बामनिया, डॉ.एस.सोलंकी और श्री आर.के.लाड ़समेत विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 43/जून/353/2014

स्वागत लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कार्यशाला संपन्न
बुरहानपुर /7 जून, 2014/ जिले में स्वागत लक्ष्मी योजना के अर्न्तगत गत दिवस कार्यषाला आयोजित की गई, जिसमें जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने जिले के समस्त परियोजना अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योजना के बारे में जानकारी दी तथा निर्देषित किया कि वे अपनी-अपनी परियोजनाओं में बालिका के जन्म पर घर जाकर बालिका का स्वागत कार्यक्रम आयोजित करेंगे। लोगों को यह प्रोत्साहन भी देेंगे कि बालिका के जन्म लेने पर वे हर्ष व्यक्त करें।
    इस अवसर पर स्वागत लक्ष्मी योजना के अर्न्तगत कार्ययोजना में यह निर्धारित किया गया कि परियोजना अधिकारी अपनी-अपनी परियोजनाओं में सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगवाकर योजना का प्रचार-प्रसार, रैली का आयोजन, मंगल दिवस, विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका का सम्मान करना और शाला में प्रवेष लेने वाली बालिका का सम्मान करना आदि शामिल हैं।
कार्यषाला में श्री विष्णु कांत दुबे, आषु पटेल, दुर्गेष कुमार शर्मा, जिले के समस्त परियोजना अधिकारी महेष मेहरा ,चन्द्रकांता वर्मा, धूॅधरी ठाकुर, धन्नालाल दांगी, देवश्री डोंगरे, सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
क्रमांकः 44/जून/354/2014

निर्मल ग्राम, स्कूल चलो अभियान और वृृक्षरोपण पर जोर
पटवारी और सचिव अपना दायित्व गंभीरता से निर्वहन करें-कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर /7 जून, 2014/ गत दिवस खकनार जनपद पंचायत सभाकक्ष में खकनार ब्लॉक के सरपंच, सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक, उपयंत्री और सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कहा कि आप अपना दायित्व गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस समय तीन अभियान शुरू करने की जरूरत है, निर्मल ग्राम अभियान, स्कूल चलें हम अभियान और वृक्षरोपण अभियान। आगामी 16 जून को पूरे जिले में स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान स्कूलों में सरपंच-सचिवों के अलावा पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विद्यार्थी और अभिभावक आदि मौजूद रहेंगे। 5 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बच्चों को स्कूल में प्रवेश देना अनिवार्य है। इसके अलावा कक्षा 6 वीं और कक्षा 9 वीं के शाला त्यागी बच्चों को भी प्रवेश दिया जायेगा। कलेक्टर श्री अवस्थी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे जिले की स्कूलों में अतिक्रमण हटाये तथा बार-बार अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जेल भेजने की कार्यवाही करें। जिले के सारे स्कूल अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए। राजस्व अधिकारी मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण हितग्राहियों को भूखण्ड प्रमाण-पत्र जारी करें। भूखण्ड प्रमाण-पत्र देने का कार्य आगामी 27 जून तक पूरा हो जाना चाहिए। उन्होनें सरपंच-सचिवों से कहा कि वे रोजगार गारंटी के तहत खेतांे की मेड़ बंधान करें।
    श्री अवस्थी ने इस अवसर पर बताया कि ग्रामीणजन और सरपंच-सचिव ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियों नीम 4-4 बीज झाड़ियों के बीच 2 इंच गहरा गढ्ढा करके एक-एक झाडियों में डालंे। बारिश में उगकर यह नीम बीज एक दिन विशाल वृक्ष बन जायेगा। इसके अलावा ग्रामीणजन और शासकीय सेवक मिलकर हर गांव में 5-5 फलदार और छायादार वृक्ष भी लगायें।
    श्री अवस्थी ने सरपंच-सचिव से कहा कि वे ग्रामीणों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें। खुले में शौच जाने वाले का नाम ग्राम पंचायत भवन के बाहर लिखकर टांग दे तथा खुले में शौच जाने वालो को शंर्मिदा करने के लिये सीटी बजायें। सरपंच-सचिव तथा अन्य शासकीय सेवक सबसे पहले अपने घर में शौचालय बनवायें और उसका इस्तेमाल भी करें।
    श्री अवस्थी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हितग्राही के रूप में केश शिल्पी, पंजीकृत ड्रायवर और कंडक्टर को भी शामिल कर लिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम में अनुसूचित जाति और जनजाति को वरीयता दी गयी है। अजा और अजजा हितग्राहियों के सर्वे का कार्य 9 जून से किया जायेगा।
    इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने कहा कि सरपंच-सचिव, रोजगार सहायक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्कूल चलें हम अभियान में सक्रिय भूमिका निभायें तथा शाला त्यागी बच्चों पर विशेष नजर रखें। आगामी 16 जून को बडे़ धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनायें। उस दिन मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत बच्चों को खीर-पूरी खिलायंे। प्रवेशोत्सव में सरपंच-सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम पटेल, महिला मंडल की अध्यक्ष, मंदिर के पुजारी और मौलवी आदि सभी को आमंत्रित करें। इन सभी लोगों को शाला त्यागी बच्चों की सूची वितरित करें। गांव में जगह-जगह बड़े-बडे़ अक्षरों में स्कूल चलंे हम के नारे लिखवायंे। उन्होनें कहा कि स्कूल चलंे हम अभियान के तहत प्रेरक बनने के लिए कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 0755-2570000 पर मिस कॉल करके प्रेरक बन सकता है।
    इस अवसर पर एसडीएम श्री सूरज नागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद खकनार श्री.आर.बी.एस.दंडोतिया और नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार आदि मौजूद थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 45/जून/355/2014

शुष्क दिवस घोषित
बुरहानपुर /7 जून, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने आगामी 16 जून को ग्राम पंचातय बिरोदा और मालवीर विकासखंड बुरहानपुर की भौगोलिक सीमा में स्थित शराब की सभी दुकानों के मतदान समाप्ति होने के समय से 48 घण्टे पूर्व से बंद रखने के निर्देश दिये है। इस अवधि में शराब का क्रय विक्रय पूरी तहर प्रतिबंधित रहेगा।
क्रमांकः 46/जून/356/2014

JANSAMPARK NEWS 6-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
पत्रकारगण स्कूल चलें हम अभियान में प्रेरक की भूमिका अदा करें-कलेक्टर श्री अवस्थी
पत्रकारों ने लिया 25 विद्यार्थियों को गोद
गोद लेने वाले पत्रकारों का होगा सम्मान
बुरहानपुर /6 जून, 2014/ आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में पत्रकारों का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में पत्रकारों ने स्वेच्छा से लगभग 25 शाला त्यागी विद्यार्थियों को स्कूल भेंजने तथा उन्हें नियमित स्कूल में बने रहने के संकल्प-पत्र भरकर गोद लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारगण स्कूल चलें हम अभियान में प्रेरक की भूमिका अदा करें। पत्रकारगण अपनी सामाजिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। समाज और शासन ने हमें शिक्षित किया है, अब समाज को उन्हें शिक्षित करना पडे़गा।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि समाजसेवा सबसे महान कार्य है। एक शाला त्यागी बच्चें का प्रवेश 5 लाख रूपये दान से भी ज्यादा मूल्यवान है। पत्रकारों का एक छोटा-सा सहयोग जनआंदोलन का रूप ले सकता है। पत्रकारगण आगामी 16 जून को प्रवेशोत्सव के दिन स्कूलों में जाकर नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगायें। उन्हें पेंसिल जैसी छोटी-सी वस्तु भेंट करें तथा प्रेरणा स्वरूप शाला-त्यागी बच्चों के लिये नुक्कड़ नाटक और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करें। शाला त्यागी बच्चों पर सफलता की कहानी और समाचार छापें। गोद लेने वाले पत्रकारों को न केवल धन्यवाद पत्र दिया जायेगा बल्कि 15 अगस्त या 26 जनवरी को सावर्जनिक अभिनंदन भी किया जायेगा।
        इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने कहा कि स्कूल चलंे हम अभियान का मुख्य लक्ष्य शाला त्यागी बच्चें हैं। समाज के पढे़-लिखे जागरूक नागरिक प्रेरक की भूमिका अदा करें। स्कूल चलंे हम अभियान-2014 के अंतर्गत पत्रकारों को न केवल अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है, बल्कि स्कूलों अथवा गांव अथवा विद्यार्थियों को गोद लेना है और उन्हें समझाइश भी देना है। इस अवसर पर श्री सिंह ने यह भी बताया कि आगामी 9 जून को इस अभियान को सफल बनाने के लिये जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। 11 जून को व्यापारियों और उद्योगपतियों को सम्मेलन होगा। 13 जून को निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, जिनमें सांसद, विधायक, महापौर और पार्षद का कलेक्टेªट में सम्मेलन होगा। 14 जून को धर्मगुरूओं का सम्मेलन होगा। इस अभियान में समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों और पत्रकारों आदि का व्यापक रूप से सहयोग लिया जायेगा। इस अभियान को जनआंदोलन का रूप दिया जायेगा।
    बैठक में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिन्ट मीडिया के पत्रकारों ने जिला प्रशासन को सुझाव दिया कि बाल श्रमिकों और गरीब विद्यार्थियों पर विशेष फोकस की जरूरत है। उन्होनें यह भी सुझाव दिया कि स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति जरूरी है। अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही जरूरी है।
    इस अवसर पर बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिन्ट मीडिया के जिला स्तरीय एवं ग्रामीण स्तर के पत्रकारगण उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 42/जून/352/2014

Wednesday 4 June 2014

JANSAMPARK NEWS 4-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
अब मिलेंगा रंगीन मतदाता परिचय-पत्र
बुरहानपुर /4 जून, 2014/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची में जुड़ने वाले नवीन मतदाताओं को कलर पी.व्ही.सी. इपिक कार्ड जारी करने का कार्य गत 1 जून 2014 को प्रारंभ हो गया है।
    1 जनवरी, 2014 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण जनवरी, 2014 के दौरान तथा लोकसभा निर्वाचन के पूर्व निरंतर अद्यतनीकरण के जरिए जोड़कर उनको मताधिकार अप्रैल, 2014 में मध्य प्रदेश में संपन्न लोकसभा निर्वाचन के दौरान करने का अवसर दिया गया था। अब ऐसे छूटें हुए मतदाता, जो गत 1 जनवरी, 2014 के दिन 18 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं, लेकिन अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं कर पाए और अन्य मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, वह सभी नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये फार्म-6 में एस.डी.एम. या तहसीलदार या बूथ लेबल ऑफिसर या मतदाता सहायता केन्द्र आदि के माध्यम से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद तथा एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध है।
    जिन मतदाताओं के पूर्व में इपिक कार्ड हैं या गुम गए अथवा नष्ट हुए हैं, तो वह डुप्लीकेट पहचान-पत्र प्राप्त करने के लिये ई.पी.आई.सी. 002 फार्म में निर्धारित शुल्क के साथ तथा यदि निर्वाचक स्वेच्छा से कलर फोटो के साथ नया पी.व्ही.सी. इपिक कार्ड चाहते हैं, तो वह नये रंगीन फोटो के साथ फार्म-8 में आवेदन कर निर्धारित शुल्क देकर कलर पी.व्ही.सी. फार्मेट में जारी होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी इपिक भी कार्ड वैध रहेंगे।
क्रमांकः 31/जून/341/2014

हरियाली महोत्सव-2014
कलेक्टर ने सरपंच और सचिवों को दिये नीम के 1 लाख से अधिक पौधें लगाने के निर्देश
कड़वे नीम के मीठे गुण
झाड़ी में नीम बीज बोने का सुझाव
नीम एक औषद्यीय वृृक्ष
बुरहानपुर /4 जून, 2014/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के सरपंच, सचिव, वाटरशेड कमेटी के अध्यक्ष, पटवारी, कोटवार, सचिव जनअभियान परिषद को पत्र लिखकर जिले में आगामी वर्षा ऋतु में नीम के 1 लाख से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिये हैं। हरियाली महोत्सव के तहत भूजल स्तर सुधारने, हरियाली बढ़ाने, बिगडे़ वनो को सुधारने और पर्यावरण सुधारने के लिये जिले में अगले 3 माह तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने जारी पत्र में कहा है कि नीम के पेड़ों की बहुलता के कारण ही यह क्षेत्र निमाड़ के नाम से जाना जाता है। बुरहानपुर जिला निमाड़ क्षेत्र का ही एक भाग है, जहाँ नीम के पेड़ अधिकता से पाये जाते हैं। किसी जमाने में बुरहानपुर हरा-भरा एवं प्राकृृतिक रूप से संपन्न था। इसी के कारण यहां पग-पग रोटी, डग-डग नीर की कहावत प्रचलित थी। पिछले दशकों के जंगलों के अन्धाधुन्ध दोहन के दौरान हमने बहुपयोगी नीम, पीपल, बरगद जैसे पूजे जाने वाले पेड़ काट डालें और अब लगातार सूखे एवं प्राकृृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं।
    आगामी जुलाई माह में जिले में हरियाली महोत्सव 2014 अंतर्गत वृृक्षों की संख्या बढ़ाने का वृृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का प्रमुख उद््देश्य बुरहानपुर को उसका पुराना पर्यावरण लौटाना है। अभियान का प्रमुख घटक है, नीम बीज रोपण प्रायः नीम वृृक्ष से निम्बोली जून माह के आखिर से जुलाई मध्य तक गिर जाती है। ताजे गिरे नीम फल को यदि समय रहते गुदा साफ करके बो दिया जाये तो अंकुरण का प्रतिशत 85 तक रहता है। नीम का पौधा प्राकृृतिक अवस्था में झाड़ियों में खेती की बागड़ में आश्रय पाकर बढ़ता है। जब निम्बोली पक कर मीठी हो जाती है, तब पक्षी बड़े चाव से खाता है। वह नीम के पेड़ के उड़ कर किसी झाड़ी की टहनी पर बैठकर आराम करता है। झाड़ी पर बैठा पक्षी जब बीट करता है, तो नीम का बीज बीट के माध्यम से झाड़ी में गिर जाता है। झाड़ी का आश्रय पाकर नीम बीज अंकुरित होता है। झाड़ी में विद्यमान नमी एवं छाया, अनुकूल वातावरण माता की कोख का काम करता है। यही अंकुरित नन्हा पौधा एक दिन विशाल नीम वृृक्ष बन जाता है।
    भारतीय औषद्यि वृृक्षों मंें नीम इतने चमत्कारिक गुणों वाला वृृक्ष है कि विदेशी लोग इसका पेटेंट प्राप्त करने के लिए लालायित हैं। नीम वृृक्ष का प्रत्येक हिस्सा पत्ती, फल, बीज, छाल, जड़, तेल सभी कुछ कितना उपयोगी, गुणकारी एवं औषद्यि महत्व का है, इससे प्रत्येक भारतवासी परिचित है। नीम वृृक्ष आसपास के समूचे पर्यावरण को स्वच्छ एवं लाभदायक बना देता है। प्राचीन ग्रंथ पुराण में इसका आयुवर्द्धक वृृक्ष के रूम में वर्णन किया गया है। सौभाग्य से चमत्कारिक औषद्यि गुणों वाले, बहुउपयोगी एवं लगभग सदाबाहर वृृक्ष नीम को वर्षा ऋतु के दौरान समुचित रूप से बीज बुआई करके आसानी से तैयार किया जा सकता है।
नीम बीज एकत्र कैसें करें
नीम बीज की संख्या प्रति कि.ग्रा. 5000 होती है। बीज से अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए नीम की निम्बोलियों को जब वे पहली बारिश में पककर जमीन पर गिरें इकठ्ठा कर लें या फिर जब वे पीले-हरे रंग की हो वृृक्ष की शाखाओं से तोड़ कर संग्रहीत कर लें। संग्रहण के तुरंत बाद निम्बोलियों का गुदा निकाल दें। गुदा निकालने के लिए निम्बोलियों को कुछ घंटे ठंडे पानी में डूबों कर रखंे। इसके बाद निम्बोलियों को रगड़कर एवं पानी में डूबों कर गूदे से बीज को अलग कर लें या कण्डे की राख से रगड़ कर भी गुदा अलग कर सकते हैं। ज्यादा समय बीज पटक कर रखने से अंकुरण कम होता है। अतः निम्बोलियों से निकाले गये बीज तुरंत बोना आवश्यक है।
बीज कहां बोयंे - सड़क के दोनों ओर गांव की पड़त एवं सार्वजनिक भूमि, नदी नाले के किनारे, खेत की मेढ़ पर स्थित करमदी, सिगारी, लेन्टाना एवं अन्य जंगली झाड़ियों के बीज (जंगली आड़ियों के तनों से सटाकर) बीज रोपित करें। खुले में बीज नहीं लगाएं अन्यथा कुचलकर व तेज धूप से नन्हा पौधा मर जाएगा।
बीज कैसे बोये:- किसी नुकीली लकड़ी से बोने वाले स्थान पर लगभग 5 बाई 5 से.मी. आकार का छोटा-सा गढ््ढा बना लें एवं खोदी गई मिट््टी को भुुर-भुरा कर दें। तदुपरांत जमीन से 2-5 से.मी. नीचे गहराई (याने बीज की मोटाई से दुगनी गहराई) में दो-तीन नीम के बीज डाल कर हल्के से मिट््टी ढंक दंे। एक सप्ताह में बीज अंकुरित हो जाएगा। किसी झाड़ी के नीचे बीज बोने से नव अंकुरित पौधे की सुरक्षा बेहतर होती है। बकरी आदि पौधें को खा नहीं पाती है। प्रकृृति अपने आश्रय में इस प्रकार बोये गये बीज को बहुपयोगी नीम वृृक्ष में परिवर्तित कर देगी।
अभियान की सफलता हेतु क्या ध्यान रखे:- नीम के बीज (निंबोली) गिरने का अनुकूल समय आने वाला है। प्रत्येक ग्राम में पर्याप्त मात्रा में बीज एकत्र करा लें, क्रय कर लें। अन्यथा समय निकल जाने पर बीज नहीं मिलेगा। स्थानीय तौर पर किसी व्यक्ति को जिम्मेदारी दें व बीज एक़ करने व सफाई की विधि बता दें। पकी हुई निम्बोलियों को पानी में गलाकर साफ करना जरूरी है। कण्डें की राख में मसलकर भी निम्बोली के छिलके उतार कर बीज साफ कर सकते हैं, अन्यथा बीज पर छिलका सूखनें से बीज अंकुरण कम होगा। बीज रोपण सात दिवस के भीतर करना जरूरी है। अन्यथा अंकुरण नहीं होगा और आपकी मेहनत व्यर्थ हो जायेगी। ग्राम में तत्काल पटेल, सरपंच, मुखिया एवं ग्रामवासियों से बातचीत करें व अभियान के बारे में बताएं अन्यथा ग्रामवासियों की भागीदारी प्राप्त नहीं होगी। नीम बीज का रोपण छोटी झाड़ियों के नीचे तने के पास करें, झाड़ियों का संरक्षण अंकुरण उपरांत नन्हा पौधा विषाल वृक्ष बनेगा। अन्यथा खुले में बीज रोपित करने से धूप से पौधा कुम्हला कर मर जायेगा। पषुओं के आवागमन से रूधकर मर जायेगा। बीज रोपते समय बीज की मोटाई के बराबर मिट्टी छिले और तीन-चार बीज डालकर मिट्टी से ढांक दें। अन्यथा नमी के अभाव में ऊपर पड़ा बीज अंकुरित नहीं होगा। बीज रोपने के लिये पिराण या अलीता का उपयोग करें अन्यथा झाड़ियों के काटे से हाथ घायल हो जाएगा और बीज झाड़ियों के अंदर की तरफ रोपित नहीं किया जा सकेगा।
कड़वे नीम के मीठे गुण क्या हैं ? -  नीम अपने कड़वेपन के लिये प्रसिद्ध है, पर इसके गुण बडे़ होते है। जिन दिनों नीम की नयी पत्तियां आती है तब इन कोपलो को प्रतिदिन प्रातः खूब चबाकर 15-20 दिन भी खा लिया जाए तो वर्ष भर तक फोड़े-फुन्सी, चर्मरोग, रक्त विकार और ज्वर के आक्रमण से बचा जा सकता है। नीम के पंचाग में शोधन करने की अद््भूत शक्ति है। इसकी दातून करने से दांत व मसूडे़ निरोग और मजबूत रहते हैं व मुख शुद्ध रहता है। नीम की साफ पत्ती पानी में डालकर उबालें, स्नान करें तो दाद, खाज आदि चर्मरोग से छुटकारा मिलता है। नीम की पकी निम्बोलियाँ खाने से भी चर्मरोग नष्ट होते हैं और रक्त की अतिरिक्त उष्णता शांत होती है। आयुर्वेद मतानुसार शीतल हल्की, ग्राही पाक के चरकरी अग्निपात, प्यास, ज्वर, अरूचि, कृृमिघाव, पित्त, कफ, वमन और प्रमेह को नष्ट करती है। इसके तेल में गन्धक का अंश होता है अतः नीम के तेल से मालिश करने से चर्मरोग नष्ट होते है। नीम तेल कीटनाशक का काम करता है।
क्रमांकः 32/जून/342/2014

स्कूल चलो अभियान में अभिनव प्रयोग
पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे स्कूल में बच्चों को
बुरहानपुर /4 जून, 2014/ गत दिवस कलेक्टर श्री अवस्थी ने स्कूल चलो अभियान को स्वीप के आधार पर संचालित करने के निर्देष दिये थे। जिसके परिपालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री अब्दुल गफ्फार खान मार्गदर्षन में महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के द्वारा स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नव प्रवेषी एवं शाला त्यागी बच्चों का सर्वे कर सूची संबंधित शाला के षिक्षकों को उपलब्ध कराई जाकर इन बच्चों के पालकों को शाला प्रवेषोत्सव में भाग लेकर बच्चों को स्कूल में भर्ती करने हेतु पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। जिले में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं को प्रेरक के रुप में भी पंजीबद्ध कराया गया है। उल्लेखनीय है कि कोई भी व्यक्ति फोन न0 0755-2570000 पर मिस काल देकर प्रेरक के रुप में पंजीकृत हो सकता है।
    आगामी 10 जून, 2014 को आंगनवाडी केन्द्रों पर विषेष मंगल दिवस का आयोजन कर आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों को शाला में प्रवेष हेतु बिदाई दी जाकर शाला में नाम दर्ज कराया जायेगा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 33/जून/343/2014

पर्यावरण दिवस पर सामूहिक दौड़ आज
बुरहानपुर /4 जून, 2014/ नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आज पर्यावरण दिवस 5 जून, 2014 को प्रातः 6.30 बजे जय स्तंभ चौक से सामूहिक दौड़ का आयोजन किया गया है। इस सामूहिक दौड़ का उद्देश्य पर्यावरण सुधार, वृृक्षा रोपण और शाला त्यागी बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना है। दौड़ का समापन गांधी चौक पर किया जायेगा। इस सामूहिक दौड़ को कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह जानकारी जिला युवा समन्वयक श्री अजीज डिप्टी ने दी।
क्रमांकः 34/जून/344/2014

Tuesday 3 June 2014

JANSAMPARK NEWS 3-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
जिले को निर्मल बनाने का प्रयास जारी
21 गांव निर्मल ग्राम घोषित
बुरहानपुर /3 जून, 2014/  कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत द्वारा मर्यादा अभियान के अंतर्गत जिले के सभी ग्रामों को निर्मल ग्राम बनाने का प्रयास जारी है। जिले में मर्यादा अभियान के तहत बीपीएल और एपीएल सभी परिवारों के घरों में शौचालय बनाये जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिले में समग्र स्वच्छता के लिए सघन प्रचार-प्रसार जारी है। नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताया जा रहा है। हर ग्राम में स्वच्छता समिति गठित कर दी गयी है। नारे और कार्टून के जरिये शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गांव में ऐसे व्यक्तियों के नाम उजागर किए जा रहे हैं, जो शौचालय का उपयोग नहीं करते। ग्रामीणों को ‘‘बदलाव‘‘ ‘‘आखिर कब तक‘‘ और ‘‘शर्म‘‘ जैसी प्रेरक फिल्मंे दिखाई जा रही है। इन फिल्मों की पटकथा स्वयं कलेक्टर श्री अवस्थी ने लिखी है।
    जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी 155 गांवों में यह अभियान चल रहा है। सभी ग्रामों में 2-2 स्वच्छता दूत नियुक्त कर दिये गये हैं। जिले में अभी तक 42 हजार शौचालय बन चुके हैं और 44 हजार 300 शौचालय बनना शेष हैं। जिले में बी.पी.एल. के अलावा 5 एकड़ से कम जमीन वाले ए.पी.एल. हितग्राहियों को भी जिला पंचायत द्वारा 10-10 हजार रूपये दिये जा रहे हैं। अभी तक 21 गांव ‘‘निर्मल ग्राम‘‘ घोषित हो चुके हैं। 40 निर्मल ग्राम प्रस्तावित है, जिनमें तेजी से काम चल रहा है।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 29/जून/339/2014

डॉ.सिंह को प्रशंसा-पत्र
बुरहानपुर /3 जून, 2014/ विधानसभा चुनाव-2013 में स्वीप प्लॉन के तहत जिले में मतदाता शिक्षा और मतदाता सहभागिता के लिए किए गए प्रचार-प्रसार हेतु सहायक सूचना अधिकारी डॉ.बृृजनाथ सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश भोपाल श्री जयदीप गोविंद द्वारा प्रशंसा-पत्र दिया गया है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए, मतदाता शिक्षा, कुल मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी और नैतिक मतदान के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशंसा-पत्र दिया गया है।
    उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किए गए विशेष प्रचार-प्रसार के कारण जिले में पिछले विधानसभा निर्वाचन 2008 की तुलना में विधानसभा चुनाव 2013 में लगभग 10 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ था। प्रचार-प्रसार के लिये जनसंपर्क कार्यालय द्वारा समय-समय पर समाचार के अलावा सफलता की कहानी और आलेख भी जारी किए गए।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 30/जून/340/2014

Monday 2 June 2014

JANSAMPARK NEWS 2-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
समय सीमा की बैठक संपन्न
स्कूल चलों अभियान में सभी अधिकारियों की भूमिका रहेंगी-कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर -( 2 जून, 2014) - सोमवार को कलेक्टेªट में आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सर्वप्रथम पीजीआर, सीएम आनलाईन, जनवाणी और जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों से प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को स्कूल चलों अभियान अंतर्गत मोटीवेटर के रूप में जोडने हेतु निर्देष दिये। उल्लेखनीय है कि स्कूल चले अभियान अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 0755-2570000 पर मीस कॉल देकर मोटीवेटर बन सकता है।
स्कूल चलों अभियान को स्वीप के आधार पर संचालित करने के निर्देष देते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने नारा लेखन, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक एवं रथ के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिये। साथ ही इस अभियान में जन प्रनिधियों के प्रभावी नेतृत्व के साथ-साथ जनसमुदाय को अभियान में जोड़ने का आव्हान किया। साथ ही 5 जून को स्कूल चलें अभियान अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन करने के निर्देष भी संबंधित विभाग को दिये।
हरियाली महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सभी विभाग प्रमुख:- समय सीमा की बैठक में श्री अवस्थी ने सभी विभाग प्रमुखों जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में हरियाली महोत्सव में एक दिन निर्धारित कर एक करोड़ पौधे लगाये जायेंगे। जिसके अंतर्गत जिले में नीम रोपण पर विषेष ध्यान देते हुए सभी विभागों विषेषकर वन विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग और राजस्व विभाग को अधिकाधिक नीम बीज रोपण के निर्देष दिये। तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त शासकीय भूमि पर गुणवत्तापूर्ण वृक्षारोपण करने के निर्देष सभी जिला प्रमुखों को दिये।
नीम बीज रोपण अभियान की सफलता हेतु क्या ध्यान रखें:-
ऽ    नीम के बीज (निम्बोली) गिरने का अनुकुल समय आने वाला है। प्रत्येक ग्राम में पर्याप्त मात्रा में बीज एकत्र करा लें, क्रय कर लें। अन्यथा समय निकल जाने पर बीज नही मिलंेगा। स्थानीय तौर पर किसी व्यक्ति को जिम्मेदारी दें व बीज एकत्र करने व सफाई व विधि बता दें।
ऽ    पकी हुई निम्बोलियांें को पानी में गलाकर साफ करना जरूरी है कण्डें की राख में मसलकर भी निम्बोली के छिलके को उतार कर बीज साफ कर सकते है। अन्यथा बीज पर छिलका सूखने से बीज अंकुरण व्यर्थ हो जाता है।
ऽ    बीज रोपण सात दिवस के भीतर करना जरूरी है। अन्यथा अंकुरण नही होगा और आपकी मेहनत व्यर्थ हो जाएगी।
ऽ    ग्राम में तत्काल पटेल, सरपंच, मुखिया एवं ग्रामवासियों से बातचीत करे व अभियान के बारे में बताएं अन्यथा ग्रामवासियों की भागीदारी प्राप्त नहीं होगी।
ऽ    नीम बीज का रोपण छोटी झाड़ियों के नीचे तने के पास करें, झाड़ियों का संरक्षण अंकुरण उपरांत नन्हा पौधा विषाल वृक्ष बनेगा। अन्यथा खुले में बीज रोपित करने से धूप से पौधा कुम्हला कर मर जायेगा। पषुओं के आवागमन से रूधकर मर जायेगा।
ऽ    बीज रोपते समय बीज की मोटाई के बराबर मिट्टी छिले और तीन-चार बीज डालकर मिट्टी से ढाक दे। अन्यथा नमी के अभाव में उपर पड़ा बीज अंकुरित नही होगा।
ऽ    बीज रोपने के लिये पिराण या अलीता का उपयोग करें अन्यथा झाड़ियों के काटे से हाथ घायल हो जाएगा और बीज झाड़ियों के अंदर की तरफ रोपित नहीं किया जा सकेगा।
    बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश रेवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव समेत सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/32/सुनील वर्मा

मलेरिया निरोधक माह अंतर्गत कार्यषाला संपन्न
कलेक्टर श्री अवस्थी ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के दिये निर्देष
बुरहानपुर (2 जून, 2014)- सोमवार को कलेक्टोरेट सभागार में चिकित्सा विभाग द्वारा मलेरिया सप्ताह के अंतर्गत विभागीय एडवोकेसी एवं सामाजिक जुड़ाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक के बाद आयोजित इसकार्यशाला में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मलेरिया सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकताके कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।
                उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि मलेरिया के प्रति जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों को जागरूक करने के लिये वार्ड एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करें। ताकि रहवासी मलेरिया होने के कारणो, उसके लक्षणों और उसके उपायों को जान सकंे। इसके साथ ही उन्होनें सेक्टर स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय कार्यषालाओं का आयोजन करने एवं मलेरिया नियंत्रण प्रचार-प्रसार रथ के निरंतर भ्रमण करने के निर्देष दिये। तथा जिला मलेरिया अधिकारी को आदेषित किया कि वह बडे़ ग्रामों में वॉलपेटिंग कराकर मलेरिया नियंत्रण का प्रचार-प्रसार करें। नगर पालिका क्षेत्र में दवाईयों के छिड़काव हेतु आयुक्त नगर निगम को निर्देषित किया गया।               
बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिलसिंह कुषवाह, वनमंडलाधिकारी ए.के.सिंह, अपर कलेक्टर प्रकाष रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव और डिप्टी कलेक्टर सुमेरसिंह मुजाल्दा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/33/सुनील वर्मा

बाढ़ आपदा को लेकर तत्काल स्थापित करें कंट्रोलरूम-कलेक्टर श्री अवस्थी
साथ ही बैतूल जिला प्रशासन से चांदोरा डेम की स्थिती पर समन्वय स्थापित करने के भी दिये निर्देश
बुरहानपुर (2 जून, 2014)- सोमवार कलेक्टोरेट सभागार में समय सीमा की बैठक के बाद बाढ़-आपदा प्रबंधन के विषय पर बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर आशुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक अनिलसिंह कुषवाह की उपस्थिती में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने तत्काल बाढ आपदा के मद्देनजर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी बैतूल जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें। ताकि वहा के चांदोरा डेम की स्थिती की जानकारी भी हमें प्राप्त होती रहें। उल्लेखनीय है कि बैतूल जिले के मुलताई के पास ताप्ती नदी पर चांदोरा डेम बना हुआ है। जिससे पानी छोड़ने पर बुरहानपुर में भी ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ जाता है।
इसके साथ ही बाढ़ आपदा के प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी और पुलिस अधीक्षक श्री कुषवाह ने वर्तमान तैयारियों की समीक्षा करते हुए -
ऽ    बाढ़ के जल की निकासी की व्यवस्था करने।
ऽ    राहत शिविर लगाने के स्थानों को चिन्हीत करने।
ऽ    पांडारोल नाले की जल निकास व्यवस्था ठीक करने।
ऽ    बाढ़ आपदा ग्रस्त लोगों को बाढ़ की स्थिती में राहत कैम्प तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने।
ऽ    वाहनों की व्यवस्था करने।
ऽ    डिस्ट्रीक्ट कमान्डेड होमगार्ड को लाइफ जैकेट और इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था करने।
ऽ     पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम  करने और वहा पर रहने वाले कर्मचारियो का नंबर जनहित में जारी करने।
ऽ    फायर ब्रिगेड में बड़ी सर्च लाईट की व्यवस्था करने।
ऽ    कैम्पों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने और दूरभाषों पर प्राप्त होने वाले निर्देशों का पालन करने।
ऽ    सांप बिच्छु के कांटने पर उपचार की दवाई का स्टॉक रखने।
ऽ    नावो और गोताखोरों की व्यवस्था करने।
ऽ    वर्षामापक यंत्र कलेक्ट्रट में स्थापित करने।
ऽ    जिले के सभी मार्गो पर जलमग्न होने वाली पुलियो और नालों पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चेतावनी बोर्ड लगवाने।
ऽ    और बैतूल जिले से सूचना प्राप्त होने पर उसका प्रसारण करने के भी निर्देश बैठक में दिये।
बैठक में वनमंडलाधिकारी ए.के.सिंह, अपर कलेक्टर प्रकाष रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेष रेवाल समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/34/सुनील वर्मा

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...