Monday 29 April 2013

JANSAMPARK NEWS 29-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मलबरी रेषम कोया की दरों में व्यापक वृद्धि
बुरहानपुर ( 29 अप्रैल 2013)- रेशम उत्पादक किसानों के लिये हर्ष का विषय है कि मध्य प्रदेश सिल्क फेडरेशन के महाप्रबंधक श्री आर.एस.श्रीवास्तव के प्रयासों से प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश सिल्क फेड. द्वारा मलबरी रेशम कोया की दरों में व्यापक वृद्धि की गयी है। मलबरी रेशम कोया की सफेद प्रजाति बायवोल्टाइन कोया की दरें प्रति क्विंटल न्यूनतम 9500 रूपये से बढ़कर 11000 रूपये प्रति क्विंटल एवं अधिकतम 22700 रूपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 30000 रूपये प्रति क्विंटल कर दी गयी है। इस प्रकार से न्यूनतम 1500 प्रति क्विंटल एवं अधिकतम 6300 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है। वही पीले ककून की दरों में अधिकतम 2000 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है।
    उन्नत प्रजाति के ककून उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से की गयी है। रेशम की दरें अन्तराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर होती है, तथा उसी के अनुसार घट-बढ़ होती है। किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष ककून की दरें बढ़ाई गई। कोया दरों में बढ़ोतरी से रेशम उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ प्रतिवर्ष लगभग 20 से 25 हजार रूपये की आय में बढ़ोतरी होगी। जिससें किसानों का रूझान निश्चित ही रेशम उत्पादन की ओर बढ़ेगा और अन्य कृषि फसलों की अपेक्षा अधिक लाभकारी होगा। यह सभी दरें तत्काल प्रभाव से लागू की गयी है। दरें गुणवत्ता आधारित है किसानों को सलाह दी जाती है कि वह अपने शहतूत उद्यान मंे मानक अनुरूप खाद का प्रयोग करें एवं तकनीकी का पूर्णतः पालन करें। जिससे किसान अच्छी गुणवत्ता को रेशम उत्पादित कर सकेगें व बढ़ी हुई दरों का लाभ प्राप्त कर सकेगें।
क्र-87/2013/339/वर्मा


विभिन्न योजनाओं के प्रकरणों के लिये आयोजित होगें षिविर
बुरहानपुर ( 29 अप्रैल 2013)- मध्य प्रदेश सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में अंत्योदय स्वरोजगार योजना, दीनदयाल मार्केट विकास योजना, संत रविदास आवास सह. कार्यशाला योजना, बहिन निवेदिता स्व-सहायता समूह योजना एवं कपिलधारा योजना के लिय शिविर का आयोजन किया गया है।
यहा होगें षिविर:- मध्य प्रदेश सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 30 अप्रैल को दोपहर 12 से 4 बजे तक बहादरपुर ग्राम पंचायत भवन, 7 मई को मोहम्मदपुरा ग्राम पंचायत भवन, 9 मई को लालबाग चिंचाला ग्राम पंचायत भवन, 15 मई को दौलतपुरा, 22 मई को नेपानगर के तहसील कार्यालय और खकनार में जनपद पंचायत कार्यालय में 12 से 4 बजे तक आयोजित होगा।
क्र-88/2013/340/वर्मा

उद्यानिकी विभाग के हितग्राही एवं क्लस्टर के कृषकों के लिये ऑनलाईन पंजीयन अनिवार्य
बुरहानपुर ( 29 अप्रैल 2013)- उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी किसानों एवं हार्टीकल्चर हब के लिये क्लस्टर के किसानों का ऑनलाईन पंजीयन राज्य शासन द्वारा अनिवार्य किया गया है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक उद्यानिकी आर.एन.एस.तोमर ने बताया कि विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिये उत्सुक सभी कृषक प्रदेश के नागरिक सुविधा केन्द्र और एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर अपनी सुविधा के अनुसार पंजीयन करा सकते है। कियोस्क धारक विभाग की सभी योजनाओं एवं पात्रतानुसार अनुदान की जानकारी कृषक को उपलब्ध करायेगें। कृषक अपने साथ फोटो पहचान पत्र, भूमि के स्वाामित्व के दस्तावेज एवं बैंक की पासबुक साथ में रखकर पंजीयन करायें। पंजीयन के एवज में कियॉस्क धारक बैंक की पासबुक साथ में रख कर पंजीयन करायें। पंजीयन के एवज में कियॉस्क धारक कृषक को रसीद भी देगें जिसें किसान भाई भविष्य के लिये संभालकर रखे।
    शिकायत होने पर टेली समाधान कॉल सेंटर 155343 में शिकायत दर्ज करा सकते है। इस सुविधा के लिये कोई कॉल चार्जेज नही है। उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ हेतु कृषक ऑनलाईन पंजीयन कराये। अधिक जानकारी के लिये कृषक कार्यालय उपसंचालक उद्यान मीरा हॉस्टल अमरावती रोड़ बुरहानपुर से संपर्क कर सकते है। कार्यालय का दूरभाष नंबर-07325-241985 है।
क्र-89/2013/341/वर्मा


टीएल
समाचार
समय सीमा की बैठक संपन्न
अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने जनसुनवाई के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देष
बुरहानपुर -(29 अप्रैल 2013)- जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें विभाग प्रमुख यह निर्देश कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर पी.आर.कतरौलिया ने सभी विभाग प्रमुखों को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनसुनवाई मंे आने वाले प्रकरणों का निराकरण जल्दी से जल्दी किया जायें। इसके साथ ही उन्होनें सभी अधिकारियों को जनशिकायत निवारण के अंतर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी निर्धारित समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये।
    सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने प्रबंधक उद्योग विभाग को राज्य शासन की महत्वकांक्षी पहल मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के जिले में सफल क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
    इसके साथ ही बैठक अपर कलेक्टर श्री कतरौलिया ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा अनुरूप जिले के खातेदारों को निशुल्क वितरीत की जा रही खसरा-खतौनी के वितरण अभियान में तेजी लाने के आदेश दिये और जिन खातेदारों को अब तक खसरा खतौनी नही मिले है। उनके घरों में दोबारा कोटवारों को भिजवाकर खसरा-खतौनी वितरीत करने के निर्देश भी दियें ।
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा और डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें।
क्र-90/2013/342/वर्मा


मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना
1 मई को जिले से रामेष्वरम् के लिये रवाना होगें 141 तीर्थयात्री
मंगलवार को पंजीयन कराकर प्राप्त कर सकते है अपना टिकट 
बुरहानपुर -(29 अप्रैल 2013)- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के चौथे चरण के अंतर्गत दूसरी तीर्थयात्रा 1 मई को रात्रि 9 बजे बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन से रामेश्वरम् रवाना होगी। जिसमें जिले से 141 तीर्थयात्री और 3 अनुरक्षक जायेगेें।
    चयनित तीर्थयात्री 30 अप्रैल मंगलवार को नगरीय क्षेत्र में नगर निगम बुरहानपुर और ग्रामीण क्षेत्र के तीर्थयात्री अपने संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों से पंजीयन कराकर अपना टिकट प्राप्त कर सकते है। उल्लेखनीय है कि हितग्राही अपने जीवन काल में सिर्फ 1 बार ही इस योजना का लाभ लेकर तीर्थयात्रा कर सकते है।
क्र-91/2013/343/वर्मा

Friday 26 April 2013

jansampark news 26-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
साधारण सभा की बैठक 30 को
बुरहानपुर ( 26 अप्रैल 2013)- जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिसमें विभिन्न ऐजेण्डों पर चर्चा की जायेगी।
यह होगें बैठक के एजेण्डे:-
ऽ    गत दिवस 12 मार्च 2013 को बैठक की कार्यवाही पर चर्चा ।
ऽ    ग्रामीण विकास विभाग में संचालित योजनाओं का वर्ष 2012-13 का आय-व्यय का अनुमोदन ।
ऽ    जिला पंचायत के प्रस्तावित वार्षिक बजट वर्ष 2013-14 का अनुमोदन ।
ऽ    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जायेगी।
ऽ    अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से होगें।
क्र-82/2013/334/वर्मा


जिला स्तरीय विधानसभा बेसलाईन सर्वे का प्रषिक्षण आज
बुरहानपुर ( 26 अप्रैल 2013)- जिला स्तरीय विधानसभा बेसलाईन सर्वे हेतु विधानसभा नेपानगर और बुरहानपुर क्षेत्र के लिये 2 सुपरवाईजर और 22 प्रगणकों को नियुक्त किया गया है। जिसका प्रषिक्षण का आयोजन कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में आज शनिवार को 11.30 बजे किया गया है। इसके साथ ही प्रषिक्षण में सर्वे सामग्री का वितरीण भी किया जायेगा।
क्र-83/2013/335/वर्मा

Friday 19 April 2013

JANSAMPARK NEWS 19-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
हिन्दी शीघ्रलेखन मुद्रलेखन की परीक्षा 21 को
परीक्षा के लिये कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिला प्रतिनिधी के रूप में तहसीलदार सपकाले को किया नियुक्त
बुरहानपुर- ( 19 अप्रैल 2013 ) - जिले मंे शासकीय सुभाष उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मंे शीघ्रलेखन मुद्रलेखन की परीक्षा 21 अप्रैल को प्रातः 9 बजे हिन्दी शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा आयोजित की गई है। जिसके सफल एवं सुचारू रूप क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने तहसीलदार अनिल सपकाले को प्रतिनिधी के रूप में नियुक्त किया है।
क्र-77/2013/331/वर्मा

नवोदय विद्यालय मंे प्रवेष परीक्षा के लिये आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर- (19 अप्रैल 2013)- जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुरेन्द्र पाटि ने बताया कि कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिये चयन परीक्षा का आयोजन 23 जून 2013 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया है। इस प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालय लोनी से प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है। इसके अलावा यह फार्म नवोदय की वेबसाईड ूूूण्दंअवकंलंण्दपबण्पद या ूूूण्दअेतवइीवचंसण्बवउ पर भी उपलब्ध है। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भर कर 20 मई 2013 तक प्राचार्य कार्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय लोनी मंे जमा किये जा सकते है। परीक्षा के माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों होगंे। चयन परीक्षा का स्तर कक्षा 8 वी का होगा जिसमें हिन्दी 15, अंग्रेजी 15, गणित 35, विज्ञान के 35 अंक मिलाकर 100 अंकों का प्रश्न पत्र  वस्तुपूरक/विवरणात्मक होगा। यह परीक्षा रिक्त पदों के लिये आयोजित होगी। प्रवेश पत्र 10 जून तक वितरित किये जायेगें। 
क्र-78/2013/332/वर्मा

Wednesday 17 April 2013

JANSAMPARK NEWS 17-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने कृषि विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं की समीक्षा की
बुरहानपुर -(17 अप्रैल 2013)- कलेक्टर आषुतोष अवस्थी व्दारा कृषि विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेष्वरसिंह, उप संचालक कृषि एम.एस. देवके, परियोजना संचालक आत्मा राजेष चतुर्वेदी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी व्ही.आर. पाटील, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बुरहानपुर दिलीप इंगले, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खकनार के. आर. पवार के साथ जिले के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर आषुतोष अवस्थी व्दारा प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निर्देष दिये कि-
1ण्    प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 30 जून 2013 तक 5-5 बायोगैस संयंत्र निर्माण कर चालु कराने हेतु निर्देषित किया गया।
2ण्    उद्यानिकी विभाग व्दारा कृषके के खेतो पर बनाये गये ’’नेटषेड’’ के पास वर्मी युनिट बनाने ।
3ण्    खरीफ 13-14 में वनाधिकार में प्राप्त पटृाधारियों एवं अ.जा./अ.ज.जा. कृषकों को संकर मक्का बीज वितरण हेतु कलस्टर में कृषकों का चयन करने।
4ण्    अधिक से अधिक किसान क्लब का गठन करने तथा किसान क्लब के माध्यम से कृषि में 20 प्रतिषत उत्पादकता बढ़ाने की तकनिकी का प्रसार किया जावें।
5ण्    बलराम तालाब निर्माण करने वाले कृषकों का चयन इसी माह में कर निर्माण करायें।
6ण्    कृषकों के खेतो पर मेढ़ बंधान हेतु सूची तैयार करने।
7ण्    निर्मित नलकूप प्रकरणों में सममर्सिबल पम्प लगाना शेष है तो षिविर लगाकर उनके सबमर्सिबल पम्प लगाने का कार्य प्राथमिकता से करने हेतु निर्देषित किया गया तथा अंत में प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयांे से एक ग्राम का चयन कर उसमें कौन सा विषेष कार्य किया जावेगा इसका संकल्प भरवाया।
क्र-75/2013/वर्मा


मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना
19 को जिले से 303 तीर्थयात्री अजमेर के लिये रवाना होगे
बुरहानपुर -(17 अप्रैल 2013)- मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना के चौथे चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को जिले से अजमेर के लिये रवाना होगें 303 तीर्थयात्री । यह यात्रा रेल्वे स्टेषन से प्रातः 8 बजे रवाना होगी। जिसके लिये ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित तीर्थयात्री संबंधित जनपद पंचायतों में पंजीयन कराकर अपना टिकट प्राप्त कर सकते है। वही नगरीय क्षेत्र के चयनित तीर्थयात्री नगर निगम बुरहानपुर में पंजीयन कराकर टिकट प्राप्त कर सकते है। 
क्र-76/2013/वर्मा

Monday 15 April 2013

B JANSAMPARK NEWS 15-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
हितग्राही मूलक योजनाओं से आम आदमी को जोडे़
एकीकृत जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन समितियों की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देष

बुरहानपुर- ( 15 अप्रैल 2013 ) - कलेक्ट्रोरेट सभागार में सोमवार को जिले में कार्यरत सभी 6 एकीकृत जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन समितियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने समितियों द्वारा किये गये एवं किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने एकीकृत जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन समितियों के टीम लीडरो को आगामी 15 जून तक आस्था मूलक कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि समितियां यह सुनिश्चित कर ले कि जून माह के अंत तक समस्त वाटर शेड के कार्य पूर्ण कर लिये जाये।
    समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले की एकीकृत जल ग्रहण क्षे़त्र प्रबंधन परियोजना क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5 और 6 के समितियों के पूर्व में किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुए माईक्रो वॉटर शेड के प्रत्येक परिवार के घर में पांच-पांच फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिये। साथ ही उनमें से एक सुरजने का पौधा लगाने के आदेश दिये।
    इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने प्रत्येक माईक्रोवाटर शेड के दो-दो हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ दिलाने, प्रत्येक वाटर शेड में एक-एक वर्मीकम्पोस्ड तैयार करने, अधिक से अधिक लोगों को हितग्राही मूलक योजनाओं से जोड़कर उनको लाभान्वित करने, मर्यादा अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन करने और जून माह में प्रत्येक गांव में मटका चुंबक प्रणाली के अंतर्गत 10-10 मटकों को जमीन में गढ़वाकर पौधों के विकास में होने वाली तीव्रता के प्रति जनमानस को जागरूक करने के निर्देश भी एकीकृत जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन समितियों को दिये।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, उप संचालक कृषि विभाग मनोहर देवके और सहायक संचालक उद्यानिकी आर.एन. तोमर और सहायक परियोजना अधिकारी प्रवीण पटेल समेत सभी 6 वाटर समितियों के टीम लीडर उपस्थित थे।
क्र-76/2013/330/वर्मा

A JANSAMPARK NEWS 15-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
सरकारी जमीनों से हटाये अतिक्रमण समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये निर्देष
साथ ही सड़क दुर्घटना पर 10 हजार की सहायता राषि तत्काल स्वीकृत करने के भी दिये आदेष
बुरहानपुर -( 15 अप्रैल 2013)- जिले में सरकारी जमीन में हुए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के निर्देश समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतिमाह राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों की बैठक ले। और यह सुनिश्चित करें कि जिले में जुलाई माह से शासकीय जमीन में कोई नवीन अतिक्रमण ना हो। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित पटवारियों और कोटवारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
    बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले के तीनो ही तहसीलदारों को आगामी 24 और 25 अप्रैल को राजस्व शिविर का आयोजन कर पालन प्रतिवेदन भेजने के आदेश दिये । उन्होनें कहा कि समाधान शिविरों की सफलता के लिये तहसीलदार पटवारियों की बैठक ले। और शिविरों में बी-1 का वाचन कर 1 मई तक जिले में अविवादित नामांतरणों की संख्या शून्य करने के निर्देश दिये।
    इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी तहसीलदारों को सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल 10 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत करने और प्रकरण तैयार कर जिला कार्यालय भेजने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी तहसीलदार सड़क दुर्घटना के प्रकरणों को गंभीरता से ले।
कलेक्ट्रोरेट सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने अधीक्षक भू-अभिलेख और तहसीलदार को अभियान चलाकर आगामी 10 दिवसों में राजस्व के नक्शों का अपडेशन करने के निर्देश दिये। वही जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व जिला प्रबंधक ई-गर्वनेस सोसायटी को राजस्व नक्शों के अपडेशन पर जिले के दोनो अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तीनो तहसीलदारों के साथ ही जिले के पटवारियों को प्रशिक्षण देने के आदेश दिये।
इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनमें गति लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें जिले के दोनो अनुविभागीय अधिकारियों को विकासात्मक रूख के साथ निरीक्षण करने, अभियान चलाकर भूअर्जन के प्रकरणों का भुगतान पूर्ण करने, भूअर्जन के प्रकरणों में समयबद्ध कार्यवाही करने, सभी विभागों में लंबित पड़ी विभागीय जांचो का निराकरण करने, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करने, सभी जिला अधिकारियों को जनसुनवाई, पीजीआर और मुख्यमंत्री महोदय के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों का 7 दिवसों में निराकरण करने, बंद पड़ी नल जल योजना को प्रारंभ करने, शासकीय विभागों को तत्काल भूमि आवंटन करने और तीनो ही तहसीलदारों को धारा 40 के प्रकरणों का तीन माह में निराकरण करने के आदेश दिये।
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में अपर कलेक्टर पी.आर.कतरौलिया, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, एसडीएम बुरहानपुर सूरज नागर, नेपानगर जी.पी.कुडे और डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें।
क्र-72/2013/326/वर्मा

श्रमिकों के महँगाई भत्ते में 325 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी
कृषि, बीड़ी, अगरबत्ती नियोजन में संलग्न श्रमिक के महँगाई भत्ते में भी वृद्धि, पुनरीक्षित दर एक अप्रैल, 2013 से लागू
बुरहानपुर-(15 अप्रैल 2013)- प्रदेश में 35 अनुसूचित नियोजन में संलग्न श्रमिक के परिवर्तनशील महँगाई भत्ते में 325 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। श्रम आयुक्त द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम-1948 के अंतर्गत अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर घोषित नई महँगाई भत्ते की दरों के अनुसार अब अकुशल श्रमिक को 5,270 रुपये प्रतिमाह या 203 रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी दी जायेगी। इसके अलावा कृषि, बीड़ी तथा अगरबत्ती नियोजन में संलग्न श्रमिक के परिवर्तनशील महँगाई भत्ते में भी वृद्धि की गई है।
1 अप्रैल, 2013 से लागू नई दरों के अनुसार अर्द्ध-कुशल श्रमिक को 5,400 रुपये प्रतिमाह या 208 रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी देय होगी। इसी प्रकार कुशल श्रमिक को 5,550 रुपये या 213 रुपये प्रतिदिन की दर से न्यूनतम वेतन दिया जायेगा।
कृषि नियोजन में संलग्न श्रमिक के परिवर्तनशील महँगाई भत्ते में 270 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। नई दर के अनुसार इस क्षेत्र के अकुशल श्रमिक को 4,236 रुपये प्रतिमाह या 141 रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी मिलेगी।
श्रम आयुक्त द्वारा पूर्व में घोषित महँगाई भत्ते की दर में वृद्धि के फलस्वरूप बीड़ी रोलर को वर्तमान में 22.50 रुपये मजदूरी तथा 33.50 रुपये महँगाई भत्ता मिलाकर प्रति हजार बीड़ी बनाने पर कुल 56 रुपये न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है। इसी प्रकार अगरबत्ती नियोजन में कार्यरत श्रमिक को साधारण अगरबत्ती के लिये 14.40 रुपये तथा सुगंधित अगरबत्ती के लिये 14.87 रुपये प्रति हजार अगरबत्ती की मजदूरी देय होगी।
क्र-73/2013/327/वर्मा

बेसलाईन सर्वे के लिये मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त
बुरहानपुर- ( 15 अप्रैल 2013 ) - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 एवं लोकसभा आम चुनाव 2014 को दृष्टिगत रखते हुये मतदाताओं को निर्वाचन के संबंध में ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार, धारणाएँ एवं वास्तविकता ज्ञात करने के लिये मई, 2013 के प्रथम सप्ताह में बुरहानपुर जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के 10-10 मतदान केन्द्रों का चयन कर बेसलाईन सर्वे किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष अवस्थी द्वारा जिला सांख्यिकी अधिकारी बहादुरसिंह वासुनिया, और सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री सोनगीरा को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। उक्त मास्टर ट्रेनर्स 17 अप्रैल को भोपाल जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे। और जिले में आकर प्रशिक्षण देगें।
क्र-74/2013/328/वर्मा


17 अप्रैल से जिले में प्रारंभ होगी 108 एम्बुलेंस सेवा
स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस करेंगी शुभारंभ
बुरहानपुर- ( 15 अप्रैल 2013 ) - समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 17 अप्रैल से 108 एम्बुलेन्स सेवा प्रारंभ होगी। जिसका शुभारंभ 17 अप्रैल को प्रातः 10 बजे प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस करेंगी। कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने सीएमएचओ को कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।
क्र-75/2013/329/वर्मा

Sunday 14 April 2013

B JANSAMPARK NEWS 14-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस करेंगी 4 ग्रामों का जनसंपर्क
बुरहानपुर-(14 अप्रैल 2013)- राज्य शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज सोमवार को विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जनसंपर्क करेंगी। वह प्रातः10 बजे ग्राम मोरझिरा, 11 बजे ग्राम गोलखेड़ा, 12 बजे ग्राम खापरखेड़ा और शाम 7 बजे ईच्छापुर में जनसंपर्क करेंगी।
    16 अप्रैल को स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस दोपहर 3 बजे धामनगांव से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे जलगांव महाराष्ट पहुंचेगी। जिसके बाद वह वहां पर कान्ताई सभागृह में आयोजित विवेके साप्ताहिक प्रकाशन समारोह में हिस्सा लेने के बाद पुनः धामनगांव पहुचंेगी।
    जिसके बाद 17 अप्रैल को स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस प्रातः10 बजे ग्राम चौन्डी में जनसंपर्क करने के बाद 12 बजे ग्राम जामठी में जनसंपर्क कर दोपहर 2 बजे जम्मूपानी में जनसंपर्क करेंगी।
क्र-70/2013/324/वर्मा

युवा स्वरोजगार योजना पर आयोजित कार्यषाला स्थगित
बुरहानपुर-(14 अप्रैल 2013)- 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर आयोाजित होने वाली कार्यशाला अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के प्रबंधक श्री नागराज ने बताया कि यह कार्यशाला 16 अप्रैल को राजस्थानी भवन मंे आयोजित होनी थी। जो कि अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। जिसकी आगामी तिथी निर्धारित कर जानकारी दी जायेगी।
क्र-71/2013/325/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 14-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
विभागों के अधिनियम, नियम और परिपत्र एक ही वेबसाइट पर
बुरहानपुर-(14 अप्रैल 2013)-शासन के विभागों द्वारा समय-समय पर जारी अधिनियम/ नियम/विनियम/परिपत्रों को राज्य शासन की बेबसाइट पर दर्शाये जाने के लिये पोर्टल का शीघ्र निर्माण किया जायेगा। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं।
      सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विधि एवं विधायी कार्य विभाग तथा शासकीय मुद्रणालय के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही एक रणनीति बनाई जायेगी, ताकि अधिनियमों में भविष्य में होने वाले संशोधनों को पोर्टल पर तत्काल अपडेट किया जा सके।
     सभी विभाग के अधिनियम/नियम/विनियम/परिपत्रों को एकजाई करने के लिये एनआईसी के सहयोग से ीजजचरूध्ध्ूूूण्उचबवकमण्हवअण्पदध्पोर्टल का विकास सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया जायेगा। पोर्टल पर प्रथमतः शासन के समस्त विभाग के अधिनियमों को और उसके बाद नियम/विनियम/परिपत्रों को अपलोड किया जायेगा।
पोर्टल के निर्माण तथा विकास के लिये कंटेन्ट एकत्र करना, उसे टंकण कर अपलोड करना तथा समय-समय पर होने वाले संशोधनों को वेबसाइट पर संशोधित करने आदि कार्यों के लिये मेप आई.टी. को नोडल एजेन्सी बनाया गया है।
क्र-69/2013/323/वर्मा

Saturday 13 April 2013

JANSAMPARK NEWS 13-04-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
तीन नये रेलवे ओव्हर-ब्रिज बनेंगे
बुरहानपुर में भी होगा रेल्वे ओव्हर-ब्रिज का निर्माण
बुरहानपुर-(13 अप्रैल 2013)-प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के 3 नये रेलवे ओव्हर-ब्रिज के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। इनकी निर्माण लागत लगभग 52 करोड़ 15 लाख 59 हजार रुपये है। इसके लिये चालू माली साल के बजट में 2 करोड़ 60 लाख 78 हजार का प्रावधान नवीन मद के रूप में शामिल किया गया है।
लाल बाग जिला बुरहानपुर में रेल्वे ओव्हर-ब्रिज और इंदौर शहर में गाड़ी अड्डा के निकट लोहार मण्डी रावजी बाजार मार्ग (रतलाम-खण्डवा सेक्शन) और का निर्माण किया जायेगा। इसी प्रकार रतलाम शहर में जावरा फाटक पर रोड अण्डर-ब्रिज का निर्माण होगा।
क्र-66/2013/320/वर्मा


सर्वे में युवा मतदाताओं की भी राय ली जायेगी
बुरहानपुर-(13 अप्रैल 2013)- जिले के मतदाताओं की निर्वाचन संबंधी जानकारी एकत्रित करने के लिये चुनाव आयोग के निर्देश पर बेसलाईन सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वे का कार्य 30 मई तक चलेगा। सर्वे में युवा मतदाताओं की भी राय लेकर निर्वाचन संबंधी जानकारी एकत्रित की जायेगी। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले मतदाताओं के निर्वाचन संबंधी ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार, धारणा और वास्तविकता का पता लगाने के लिये बेसलाईन सर्वे करवाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष अवस्थी ने मतदाताओं से बेसलाईन सर्वे के कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
    उल्लेखनीय है कि सर्वे के लिये सभी 230 विधानसभा क्षेत्र के 10-10 मतदान केन्द्र का चयन किया गया है। इनमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के पाँच-पाँच मतदान केन्द्र होंगे। चयनित दस मतदाता में से पाँच-पाँच महिला और पुरुष होंगे, जिनमें दो-दो युवा मतदाता भी होंगे। शेष तीन-तीन मतदाता 30 साल से अधिक आयु के होंगे। यह चयन रेण्डम आधार पर होगा।
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा उक्त सर्वेक्षण के लिये आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय को नोडल अधिकरण बनाया गया है। जिला एवं तहसील स्तर पर सर्वे के लिये तैनात अमला बूथ-लेवल ऑफीसर की देख-रेख तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन और नियंत्रण में कार्य करेगा। सर्वे कार्य में जिन प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग लिया जायेगा, उनमें आई.सी.एम.आर. इंस्टीट्यूट जबलपुर, ट्रेवल्स एण्ड टूरिज्म इंस्टीट्यूट ग्वालियर, आई.आई.टी., आई.आई.एम., आई.आई.आई.टी., ग्वालियर तथा अन्य शामिल हैं। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चिन्हित स्वैच्छिक संस्थानों (एन.जी.ओ.) की मदद भी ली जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई प्रश्नावली के आधार पर मतदाताओं से जानकारी एकत्रित करवाई जायेगी। प्राप्त जानकारी का विश्लेषण कर उसकी तालिकाएँ बनाई जायेगी। इन तालिकाओं के बाद आगामी विधानसभा चुनाव के प्रति मतदाताओं के ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार, धारणा में तथा वास्तविकता के बारे में विश्लेषण करवाया जायेगा। इसके आधार पर मतदाताओं को जागरूक कर प्रेरित करने के लिये निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्य-योजना बनाई जायेगी।
क्र-67/2013/321/वर्मा


अब भारत सरकार कर्मचारी चयन आयोग म.प्र.क्षेत्र द्वारा की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 28 को होगी
बुरहानपुर-(13 अप्रैल 2013)- भारत सरकार कर्मचारी चयन आयोग म.प्र.क्षेत्र द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय (टियर-1) परीक्षा अब रविवार 28 अप्रैल को आयोजित होगी।
   सहायक निदेशक कर्मचारी चयन आयोग (म.प्र.क्षेत्र) श्री बी.नायक ने बताया है कि पूर्व में यह परीक्षा रविवार 14 अप्रैल को आयोजित की जाना थी जो अब प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा रविवार 28 अप्रैल को पूर्व निर्धारित केन्द्रों पर ही आयोजित होगी। रविवार 28 अप्रैल को आयोजित परीक्षा के लिए भोपाल में 38 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं जिन पर दो सत्रों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा की गोपनीय सामग्री/ प्रश्न पत्र आदि कोषालय भोपाल से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए जिन पन्द्रह अधिकारियों की ड्यूटी पूर्व में 14 अप्रैल को आयोजित परीक्षा के लिए कमिश्नर कार्यालय द्वारा लगाई गई थी वे ही अधिकारी 28 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सामग्री परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाएंगे।

Friday 12 April 2013

A JANSAMPARK NEWS 12-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
 समाचार
विधानसभा निर्वाचन-2013
मतदाता करें अपनी शिकायत दर्ज टॉल फ्री नम्बर 1950 पर
बुरहानपुर-(12 अप्रैल 2013)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष अवस्थी ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा आम जन को भारतीय चुनाव प्रक्रिया से जोडने की दशा में निरन्तर प्रयासरत है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए राष्ट्रीय स्तर की हेल्पलाईन, शिकायत, निवारण बेबसाइट तथा 1950 टॉल फ्री नम्बर उपलब्ध कराया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.यादव ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय म.प्र. भोपाल में दूरभाष क्रमांक 0755-2559612 पर नीता शर्मा, 0755-2559614 पर विवेक सरकार, 0755-2559615 पर अमित सोनी, 0755-2559616 पर अपूर्व जैन एवं 0755-2559617 पर नेहा यादव प्रभारी बनाये गये हैं।  तदाता किसी भी प्रकार की कठिनाई/षिकायत/मतदाता सूची में नाम शामिल किये जाने/नाम के विलोपन/सुधार/डुप्लीकेट कार्ड प्राप्त करने के लिए डायल कर सकते हैं।  टोल फी चुनाव कॉल सेन्टर 1950 स्थापित है।  कॉल सेन्टर प्रभारी श्री राजेन्द्र प्रसाद पुरूहित होंगे। मतदाता कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10.30 बजे से 5.30 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। 
क्र-62/2013/316/वर्मा


किसानों को जैविक प्रमाणीकरण सुविधा
जैविक प्रमाणीकरण संस्था को एपीडा से मान्यता
बुरहानपुर-(12 अप्रैल 2013)-प्रदेश के किसान जैविक प्रमाणीकरण सुविधा का लाभ लेने के लिये मध्यप्रदेश राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था में email-md.mpsoca@gmail.com तथा दूरभाष क्रमांक 0755-2580922 पर सम्पर्क कर सकते हैं।http://www.mpkrishi.org/  से भी संस्था की जानकारी और प्रारंभिक आवेदन-पत्र लिये जा सकते हैं।
मध्यप्रदेश राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था को राष्ट्रीय अधिमान्यता बोर्ड ‘एपीडा’ नई दिल्ली से राष्ट्रीय जैविक कार्यक्रम एन.पी.ओ.पी. के अंतर्गत अधिमान्यता प्राप्त है। जैविक प्रमाणीकरण के लिये इच्छुक कृषक, आपरेटर, संस्थाएँ संस्था से पत्र, ई-मेल और व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं।
क्र-63/2013/317/वर्मा

जिले में 2 लाख 56 हजार से अधिक हितग्राहियों को गारंटी से मिला शासन की योजनाओं का लाभ
बुरहानपुर-(12 अप्रैल 2013)- मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के लागू होने से जिले में आज तक 2 लाख 56 हजार 227 लोगों ने इसका लाभ लिया है। लोक सेवा प्रबंधक मनोज शंखपाल ने जानकारी के देते हुए बताया कि सितम्बर, 2010 से अभी तक इस अधिनियम के तहत् 82 हजार 107 आवेदन ऑनलाईन, 1 लाख 59 हजार 405 आवेदन ऑफ लाईन तथा लोक सेवा केन्द्र में 14 हजार 720 आवेदन पत्रों का पंजीयन कर उनका निराकरण किया गया है। अधिनियम के प्रारंभ होने से अब तक जिले में ऑनलाईन, ऑफलाईन एवं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आज तक कुल 2 लाख 64 हजार 639 आवेदन पंजीकृत हुए है। जिनमे से अभी समय-सीमा के भीतर निराकरण से शेष आवेदनों की संख्या 8 हजार 412 हैं। जिनके निराकरण की कार्यवाही जारी है।
    साथ ही गत मार्च माह में जिले के दोनो लोक सेवा केन्द्रों में कुल 5 हजार 594 आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें विकासखण्ड बुरहानपुर के लोक सेवा केन्द्र में 2547 और खकनार विकासखंड के लोकसेवा केन्द्र में 3047 आवेदन प्राप्त हुये।
क्र-64/2013/318/वर्मा

उच्च षिक्षा ऋण प्राप्त करना हुआ आसान
अधिक जानकारी के लिये
www.dif.mp.gov.in   करें सर्च
बुरहानपुर-(12 अप्रैल 2013)- शासन द्वारा उच्च शिक्षा ऋण के लिये विभिन्न योजनाऐं चलाई जा रही है। ताकि प्रदेश के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। जिसमें-
उच्च षिक्षा ऋण योजना:-
ऽ    इस योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा 4 लाख तक का ऋण बिना किसी जमानतदार एवं कॉलेटरल सिक्यूरिटी के दिया जायेगा, परन्तु पिता/माता/अभिभावक सह ऋणी होगें।
ऽ    4 लाख से अधिक एवं 7.50 लाख तक के ऋण हेतु बैंक को स्वीकार्य जमानदार आवश्यक है।
ऽ    7.50 लाख से अधिक के ऋण हेतु कॉलेटरल सिक्यूरिटी दी जाना आवश्यक है।
उच्च शिक्षा ऋण पर भारत सरकार की ब्याज अनुदान योजना:-
ऽ    इस योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण पर अध्ययन अवधि एवं तत्पश्चात 1 वर्ष अथवा नौकरी लगने के 6 माह, दोनों में से जो भी कम हो, की मोरेटोरियम अवधि के लिये शत् प्रतिशत ब्याज अनुदान।
ऽ    परिवार की वार्षिक आय 4.50 लाख तक वाले विद्यार्थी पात्र है।
ऽ    तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र आवश्यक है।
ऽ    बैंक के साथ निर्धारित प्रारूप में दस्तावेजों का निष्पादन आवश्यक है।
उच्च शिक्षा ऋण पर मध्य प्रदेश सरकार की ब्याज अनुदान योजना
ऽ    इस योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण पर अध्ययन अवधि एवं तत्पश्चात 1 वर्ष अथवा नौकरी लगने के 6 माह, दोनो में से जो भी कम हो, की मोरेटोरियम अवधि के लिये 50 प्रतिशत ब्याज अनुदान।
पात्रता:- परिवार की वार्षिक आय 4.50 लाख से अधिक एवं 7 लाख तक की आय वाले विद्यार्थी पात्र ।
तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र के आधार पर ।
मध्य प्रदेश सरकार की उच्च षिक्षा ऋण गारंटी योजना
ऽ    विद्यार्थी के परिवार के पास बैंक के कॉलेटरल सिक्यूरिटी देने हेतु उपलब्ध नही होना अर्थात पर्याप्त आस्तियों का अभाव।
ऽ    परिवार की वार्षिक आय 5 लाख तक वाले विद्यार्थी पात्र।
ऽ    बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण राशि के 80 प्रतिशत तक की राशि हेतु राज्य शासन द्वारा शासकीय प्रत्याभूति उपलब्ध कराना।
नोडल अधिकारी:- प्रदेश में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा विद्यार्थीयों को उच्च शिक्षा हेतु ऋण की योजना है। इस योजना हेतु जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नोडल अधिकारी होगे।
यहा भरना होगें आवेदन पत्र:-
ऽ    विद्यार्थी द्वारा उच्च शिक्षा ऋण का आवेदन प्रदेश की किसी भी बैंक के किसी भी शाखा में प्रस्तुत किया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा ऋण हेतु सर्विस एरिया मापदण्ड लागू नही है। छात्र द्वारा बैंक की किसी भी शाखा में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
ऽ    ऋण स्वीकृत करने हेतु अधिकतम 15 दिवस की अवधि निर्धारित है।
आवश्यक दस्तावेज:-
ऽ    उच्च शिक्षा ऋण लेने हेतु ईच्छुक विद्यार्थी को निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र के साथ मुख्यतः यह दस्तावेज प्रस्तुत करने होगें।
ऽ    10 वी एवं 12 वी की अंकसूची/पास हुए सेमेस्टर की अंकसूची।
ऽ    आधार कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो) मतदाता परिचय कार्ड/पैनकार्ड।
ऽ    प्रवेश लेने वाले विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने का प्रवेश पत्र।
ऽ    संपूर्ण शैक्षणिक अवधि के दौरान देय शैक्षणिक शुल्क तथा शिक्षा अवधि के दौरान होने वाले अन्य व्यय जैसे छात्रावास, भोजन, पुस्तक कम्प्यूटर, आदि पर संपूर्ण व्यय का विवरण।
ऽ    अभिभावक का आय प्रमाण-पत्र।
ऽ    पासपोर्ट साईज के 4 फोटोग्राफ।
उच्च शिक्षा ऋण के आवेदन यह परिस्थितियों में ही अमान्य अथवा निरस्त किये जा सकते हैः-
ऽ    विद्यार्थी का शैक्षणिक रिकार्ड कमजोर अथवा अमान्य करने योग्य हो।
ऽ    विद्यार्थी के परिवार के किसी सदस्य द्वारा बैंक/वित्तीय संस्था से लाये गये ऋण के भुगतान में चूक करते हुए डिफाल्टर श्रेणी में हो।
यहा कर सकत है संपर्क:- योजना का लाभ लेने के लिये एवं निर्धारित अवधि में ऋण स्वीकृत नही करने की दशा में छात्र
ईमेल-
difbho@mp.gov.in
फैक्स:- 0755-2551387
वैबसाइट:-
www.dif.mp.gov.in संपर्क कर सकते है ।
क्र-65/2013/319/वर्मा

Tuesday 9 April 2013

JANSAMPARK NEWS 9-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने 9 ग्राम पंचायतों के लिये 41.04 लाख रूपये प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 9 अप्रैल 2013)-  कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने 9 ग्राम पंचायतों में 11 निर्माण कार्यों के लिये 41.04 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अभिसरण के अंतर्गत दी गई है।
इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि:- मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि- ग्राम पंचायत रायतलाई में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण कार्य के लिये 4.99 लाख रूपये, सांडस कला पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली के लिये 4.00 लाख रूपये, सिरपुर पंचायत में 2 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 5.94 लाख रूपये, सीतापुर पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 2.42 लाख रूपये, सीवल पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 3.88 लाख रूपये, ताजनापुर पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 3.73 लाख रूपये, तेलियाथड़ पंचायत में 2 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 8.04 लाख रूपये, तुकईथड़ पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 4.99 लाख रूपये, और साजनी पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 3.05 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
क्र-49/2013/303/वर्मा

फार्म नं. 6 के माध्यम से मतदाता अपना नाम
 वोटर लिस्ट में जुड़वा पायेंगे
बुरहानपुर ( 09 अप्रैल 2013)- जिला निवार्चन अधिकारी आशुतोष अवस्थी ने जानकारी दी कि आमजन जिनकी उम्र 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष या अधिक है तथा अगर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो ऐसे व्यक्ति अपने निवास क्षेत्र के विधानसभा केन्द्र/एसडीएम या जिला मुख्यालय पर मतदाता सहायक केन्द्र पर जाकर फार्म नं. 6 के माध्यम से अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है।  इसी प्रकार फार्म नं. 7 नाम काटने बाबत, फार्म नं. 8 संशोधन हेतु तथा फार्म नं. 8 (क) का उपयोग प्रविष्टि को स्थानांतरित करने के लिए किया जा सकता है । 
आमजन उपरोक्त फार्म भरकर तथा जन्म व निवास के संबंध में जो भी प्रूफ है उनकी फोटोकॉपी तथा दो फोटो के साथ फार्म जमा कर सकते है।  मतदाता केन्द्र पर फार्म प्राप्ति की रसीद दी जायेगी। फार्म जमा होने पर बीएलओ के पास जाँच हेतु भेजे जायेंगे।  बीएलओ संबंधित आवेदकों के निवास पर जाकर आवश्यक छानबीन एवं जाँच कर तहसील के माध्यम से रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जो कि क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/एसडीओ है, उन्हें देंगे। 
एसडीओ या आरओ निर्णय लेकर आवेदक को डाक/बीएलओ के माध्यम से सूचित करेंगे।  संबंधित मतदाता सहायता केन्द्रों पर भी निराकरण की जानकारी रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। आवेदक द्वारा फार्म भरकर प्राप्त होने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से संबंधित बीएलओ को फार्म उपलब्ध कराकर जाँच कराई जायेगी।  आवेदक से प्राप्त फार्म के संबंध में दिये गये निर्णय की जानकारी भी मतदाता सहायता सुविधा केन्द्र में रखी जायेगी।  15 दिन बाद आवेदक को मतदाता सहायता सुविधा केन्द्र से या बीएलओ के माध्यम से फार्म पर निर्णय की जानकारी प्राप्त होगी।
क्र-50/2013/304/वर्मा

सेना में भर्ती होने वाली लड़कियों के माता-पिता को मिलेंगे 10 हजार रुपये वार्षिक
बुरहानपुर ( 09 अप्रैल 2013)- सैन्य सेवा में भर्ती होने वाली लड़कियों के माता-पिता को 10 हजार रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रदेश सरकार भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए वचनबद्ध है। यह बात गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने राज्य सैनिक बोर्ड की 18 वीं बैठक में कही।
गृह मंत्री ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के पूर्व सैनिकों और विधवाओं की मासिक आर्थिक सहायता 3 हजार से बढ़ाकर 4 हजार करने और इसे महँगाई के सूचकांक से जोड़ने का प्रस्ताव बनाया जाये। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को सरकारी क्षेत्र के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार दिलवाने के प्रयास करने के निर्देश जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों को दिए गए हैं। निजी क्षेत्र की मांग अनुसार इन्हें कौशल विकास केन्द्रों में प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा।
गृह मंत्री ने कहा कि सभी जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों को वाहन भी उपलब्ध करवाए गए हैं, जिससे वे भूतपूर्व सैनिकों के गाँव जाकर उनसे सम्पर्क कर सकें। ध्वज दिवस पर सभी जिलों से राशि एकत्रित करने के प्रयास किए गए हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि गत वर्ष सतना एवं रतलाम में सैनिक विश्राम गृह बन चुके हैं और खंडवा और उज्जैन में निर्माणाधीन हैं। सभी जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गयी है। गृह मंत्री ने कहा कि बैठक में प्राप्त सुझावों पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।
क्र-51/2013/305/वर्मा

श्री यादव को सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग का प्रभार
बुरहानपुर ( 09 अप्रैल 2013)- कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एम.के.मालवीय का स्थानांतरण हो जाने के कारण उनके स्थान पर आगामी आदेश तक डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव को सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग का प्रभार सौंपा है।
क्र-52/2013/306/वर्मा

Monday 8 April 2013

C JANSAMPARK NEWS 8-04-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
लोनिवि बनायेगा 72 नये पुल
242 करोड़ से अधिक आयेगी लागत, इस वित्तीय वर्ष में 10 प्रतिशत राशि स्वीकृत
2 करोड़ 58 लाख से ज्यादा की लागत से बुरहानपुर में बनेंगा पुल

बुरहानपुर -( 8 अप्रैल 2013)-  लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह के अनुसार विभाग द्वारा प्रदेश में 72 नवीन पुल का निर्माण किया जायेगा। इसकी लागत राशि 242 करोड़ 62 लाख 65 हजार है। इस वित्तीय वर्ष के बजट में 24 करोड़ 26 लाख 27 हजार रुपये कुल राशि का 10 प्रतिशत स्वीकृत किया गया है। बजट में 10 प्रतिशत राशि का प्रावधान नवीन मद के रूप में शामिल किया गया है।
     इंदौर संभाग में 8 नवीन पुल 29 करोड़ 25 लाख 3 हजार की राशि से बनेगा। इसमें इंदौर जिले में 21 करोड़ 26 लाख 79 हजार की लागत से 4 पुल तथा 2 करोड़ 58 लाख से ज्यादा की लागत से बुरहानपुर, एक करोड़ 70 लाख 67 हजार रुपये से धार, 2 करोड़ 18 लाख रुपये से झाबुआ और एक करोड़ 51 लाख 50 हजार रुपये से खरगोन में एक-एक पुल बनेगा।
    बुरहानपुर में बोरगाँवखुर्द से रहीपुरा मार्ग पर उतावली नदी पर पुल बनेगा। इसी प्रकार,  इंदौर जिले के 4 पुल में भैसलाय ओडी गाँव के समीप गंभीर नदी पर, सांवेर-उज्जैन मार्ग पर सहाना गाँव के पास खान नदी पर, सेण्डल-मेण्डल रोड पर सुखली नदी पर और हातोद गुलावट गुर्दाखेड़ी मार्ग पर गंभीर नदी पर पुल शामिल है। धार में टाण्डा-बौरी मार्ग पर ग्राम कदवाल के समीप पांची नदी पर, जिला झाबुआ में झाबुआ से पारा मार्ग में सापन नदी पर तथा खरगोन में संवगी-पनाली ग्रामीण मार्ग में कोयडा नाले पर पुल का निर्माण होगा।
क्र-48/2013/302/वर्मा



JANSAMPARK NEWS 7-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज
बुरहानपुर -( 7 अप्रैल 2013)-  अपर कलेक्टर पी.आर.कतरोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज सोमवार को समय सीमा की बैठक के पश्चात दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रोरेट सभागार में आयोजित की गई है।
क्र-38/2013/292/वर्मा


मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम, 1996 में संशोधन (अधिसूचना जारी)
पर्यावरण सुरक्षा तथा खनिजों के अवैध परिवहन पर रोक की दृष्टि से हुआ संशोधन
बुरहानपुर ( 07 अप्रैल 2013)-राज्य शासन ने प्रदेश की गौण खनिज खदानों के संबंध में प्रचलित मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम, 1996 में पर्यावरण सुरक्षा तथा खनिजों के अवैध परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने की दृष्टि से संशोधन किया है। पूर्व में नियमों में शासकीय निर्माण कार्य के लिये तथा निजी भूमि स्वामियों को उत्खनन अनुज्ञा दिये जाने का प्रावधान था। वर्तमान संशोधन के पश्चात अन्य व्यक्तियों को भी उत्खनन अनुज्ञा दिये जाने का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
     संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म श्री व्ही.के. आस्टिन ने बताया कि इस संशोधन में गौण खनिज के उत्खनन पट्टा खदाने, रेत, पत्थर तथा फर्शी पत्थर की नीलाम खदानें अब अनुमोदित खनन योजना तथा पर्यावरण प्रबंध योजना प्राप्त होने के बाद ही आवंटित की जायेंगी। पाँच हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल की ये खदानें भारत सरकार पर्यावरण तथा वन मंत्रालय की अधिसूचना 24 सितम्बर, 2006 के तहत पर्यावरण अनुमति प्राप्त होने के पश्चात ही स्वीकृत किये जाने के संशोधन किये गये हैं।
    खनन योजना तैयार करने के लिये इन नियमों के तहत योग्यता प्राप्त व्यक्तियों को अधिकृत किये जाने का प्रावधान नियमों में किया गया है। इन व्यक्तियों को मान्यता संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म द्वारा दी जायेगी। खनन योजना का अनुमोदन संचालक तथा क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म द्वारा किया जायेगा। पर्यावरण प्रबंध योजना मान्यता प्राप्त व्यक्तियों, जिन्हें संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म द्वारा मान्यता दी गई है, द्वारा तैयार की जायेगी। योजना के अनुमोदन के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला-स्तर पर कमेटी गठित की गई है। कमेटी उत्खनन अनुज्ञा के लिये अनुमति भी देगी।
       उत्खनन पट्टा की अवधि पूर्व नियमों में 2 से 10 वर्ष निर्धारित थी। यह अवधि विभिन्न खनिजों के लिये अलग-अलग थी। संशोधन के पश्चात खदानों की न्यूनतम अवधि 5 वर्ष तथा अधिकतम अवधि 10 वर्ष निर्धारित की गई है। इस अवधि के मध्य की अवधि के लिये यदि कोई आवेदन प्राप्त होता है, तब आवेदित अवधि के लिये भी उत्खनन पट्टा स्वीकृत किया जा सकेगा। प्रदेश में उद्योग स्थापित हो सकें, इसके लिये नीलाम खदानें भी 5 वर्ष की अवधि के लिये दी जायेंगी, परंतु फर्शी पत्थर की नीलाम खदानों में कटिंग-पालिशिंग उद्योग तथा पत्थर खदानों में क्रेशर की स्थापना किये जाने पर इसकी अवधि 10 वर्ष तक बढ़ाये जाने का प्रावधान किया गया है।
      उत्खनन पट्टा नवीनीकरण के लिये पूर्व में मूल पट्टे की अवधि समाप्ति के एक वर्ष पूर्व नवीनीकरण आवेदन प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य था। यदि पट्टेदार द्वारा इस अवधि में आवेदन प्रस्तुत नहीं किया जाता था तो विलम्ब से प्रस्तुत आवेदनों पर विलम्ब शुल्क माफ किये जाने का कोई प्रावधान नहीं था। वर्तमान में किये गये संशोधन के पश्चात यह प्रावधान किया गया है कि 1000 रुपये प्रतिमाह अर्थदण्ड आरोपित कर नवीनीकरण के आवेदनों का निराकरण किया जा सकेगा। उत्खनन पट्टा के लिये न्यूनतम एक हेक्टेयर तथा अधिकतम 50 हेक्टेयर दिये जाने का प्रावधान नियमों में किया गया है। यह भी प्रावधान किया गया है कि एक हेक्टेयर से कम का क्षेत्र उत्खनन के लिये उपलब्ध होता है, तो 200 मीटर की परिधि में स्थित ऐसे छोटे-छोटे क्षेत्रों को मिलाकर समूह में खदान आवंटित की जा सके।
       मुरम खनिज खदानों को पूर्व में नीलामी के माध्यम से आवंटित किये जाने का प्रावधान था। अब संशोधन के पश्चात इस खनिज की खदानों पर उत्खनन पट्टा दिये जाने का प्रावधान किया गया है। मुरम खनिज की उत्खनन अनुज्ञा शासकीय निर्माण कार्यों के लिये निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री को स्वीकृति के अधिकार नियमों में प्रावधानित किये गये हैं। इससे निर्माण विभागों में मुरम खनिज की आपूर्ति उनकी आवश्यकता अनुरूप सुगमता से हो सकेगी।
             मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम, 1996 में अनुवांशिक कुम्हारों, अनुसूचित-जाति/जनजाति के सदस्यों को ईंट, कवेलू, बर्तन निर्माण के लिये इन नियमों से छूट प्राप्त है। इसी प्रकार कृषकों, ग्रामीण कारीगरों, श्रमिकों के घरों तथा कुओं के निर्माण में गौण खनिज के उपयोग पर भी छूट है। उन्हें इस कार्य के लिये किसी प्रकार की कोई रॉयल्टी का भुगतान नहीं करनी होती थी। इसकी आड़ में अनाधिकृत व्यक्तियों (गैर छूट प्राप्त) द्वारा इसके दुरुपयोग की संभावना बनी रहती थी। इसे समाप्त करने के लिये यह प्रावधान किया गया है कि छूट प्राप्त व्यक्तियों को ग्राम-पंचायत, तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा प्रमाणीकरण प्राप्त करना होगा। इसके पश्चात कलेक्टर कार्यालय द्वारा गौण खनिजों के परिवहन के लिये रॉयल्टी भुगतान के बगैर अभिवहन पास प्राप्त करना होगा। इन खनिजों का परिवहन प्राप्त अभिवहन पास के माध्यम से ही किया जाना होगा। इस प्रावधान से खनिजों के अवैध परिवहन पर भी प्रभावी रोक लग सकेगी।


क्र-39/2013/293/वर्मा


मीडिया प्रतिनिधियो की कार्यषाला हुई संपन्न
स्वैच्छिक रक्तदाताओ का हुआ सम्मान बांटे प्रमाण-पत्र
बुरहानपुर ( 07 अप्रैल 2013)-विष्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल के अवसर जिला स्वास्थ्य विभाग व्दारा    स्वैच्छिक रक्तदान पर दोपहर 12.00 बजे डॉ.ष्ष्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय ,ब्लड बैंक के समीप जिले के मीडिया प्रतिनिधियो की कार्यषाला का आयोजन किया गया ।
 कार्यषाला प्रातः 11.00 बजे से 1.00 बजे तक चली । कार्यषाला को संबोधित करते हुये स्वयं संस्था सर्व सेवा संकल्प से पधारे डॉ. मनोज अग्रवाल ने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुये कहा कि रक्त किसी कारखाने मे नही बनाया जाता है और ना ही सडक किनारे किसी दुकान से खरीदा जा सकता है । रक्त जितना सस्ता है उतना ही महंगा है यह भगवान की अमुल्य देन है जिसे आप और हम बडी आसानी स ेले और दे सकते है और यह कार्य स्वैच्छिक रक्तदान से ब्लड बैंक के माध्यम व्दारा किया जाता है । आज विष्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रक्तदान से बडा दान और कोई नही हो सकता है । कार्यक्रम मे पधारे मीडिया प्रतिनिधियो से उन्होने कहा कि मीडिया ही वह सषक्त माध्यम है जिनके व्दारा रक्तदान के प्रति आम आदमी मे फैली भ्रांतियो को हम दूर कर समाज मे स्वैच्छिक रक्त दान को बढावा देकर अधिक से अधिक रक्त का संग्रह करके जरूरतमंदो को आसानी से उपलब्घ करा सकते है ।         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.एल.मेहरा ने बताया कि ब्लड बैंक खुलने से जिले का ब्लड जिले मे उपयोग किया जा रहा है ब्लड बैंक न होने से निजी अस्पताल संचालक कैम्प लगाकर ब्लड को अपने जिले से अन्य जिले भेज देते थे और जिले के जरूरतमंद को महंगा ब्लड खरीदना पडता था। जिले मे जागरूकता षिविरो का आयोजन कर अधिक से अधिक ब्लड संग्रह किया जावेगा और सतत प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगो को स्वैच्छिक ब्लड डोनेषन के लिये प्रेरित किया जावेगा ।
 इस अवसर पर प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियो की उपस्थिति के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से रविन्द्र सिंह राजपूत ,व्ही.आर.काम्बले ,रेखा ओंकर एवं रक्तदान दाताओ मे श्री अकरम खान ,आर पाटील ,श्री महाजन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये । विष्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 15 रक्तदान दाताओ ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया जिन्हे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मेहरा , डॉ. हूमाये दाउद  एवं डॉ.मनोज अग्रवाल व्दारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
 स्वैच्छिक रक्तदान के प्रचार प्रसार मे हमेषा सहयोग देने  वाले डॉ. मनोज अग्रवाल को भी  सम्मानित किया गया ।
 कर्यक्रम समापन का आभार प्रदर्षन डॉ. हूमाये दाउद  ने किया ।
क्र-40/2013/294/वर्मा

B JANSAMPARK NEWS 8-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा
शौचालयों के साथ ही निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
बुरहानपुर ( 08 अप्रैल 2013)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने रविवार को ईच्छापुर क्षेत्र का भ्रमण किया। जिसके अंतर्गत उन्होनें एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन परियोजना क्रमांक 3 के अंतर्गत निर्माणाधीन ई.पी.ए. कार्य का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होनें कार्य स्थान के अनुसार भूमि को उपयुक्त बताया। जिसका अधिक से अधिक किसानों द्वारा उपयोग किया जायेेगा। इसके साथ ही सीईओ जिला पंचायत श्री सिंह ने किसानों से चर्चा भी की।
दौरे के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने दहीहांडी में ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री आवास मिशन, इंदिरा आवास एवं मर्यादा अभियान के अंतर्गत बन रहे शौचालय का भी निरीक्षण किया।
    इसी प्रकार भावसा पहुंचकर एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन परियोजना क्रमांक 3 के अंतर्गत ग्रामीणों की सहभागिता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहा ग्रामीणजनों के साथ वर्तमान में गांव के नक्शे को ड्राइंग शीट पर गांव वालो से बनवाया गया। क्षेत्र में निर्माण किये जाने वाले जल संरक्षण एवं भूमि संबंधित कार्यो के संबंध में चर्चा की। इसके बाद गांव का भ्रमण किया गया। जिसके पंच परमेश्वर योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कुए का निरीक्षण किया। शौचालय का निरीक्षण करते हुए गांव से नाली की सफाई, सोख्ता गढ्ढे का निर्माण कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी प्रवीण पटेल, आई.डब्ल्यू.एम.पी. परियोजना के टीम लीडर मनोज पटेल एवं टीम के सदस्य उपस्थित थे।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-46/2013/300/वर्मा

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
ऑटो में पांच से अधिक सवारी ना बैठायें चालक
बुरहानपुर ( 08 अप्रैल 2013)- सोमवार को कलेक्ट्रोरेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर में यातायात व्यवस्थित करने के विषय में निर्णय लिये गये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने जिले में अभियान चलाकर वाहनों से काली फिल्म हटाने के निर्देश दिये वही जगह-जगह पर हाथ ठेलों के खडे़ होने के कारण यातायात व्यवस्था में हो रही समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने नगर निगम आयुक्त को जल्द से जल्द हॉकर्स झोन बनवाने और बन चुके हॉकर्स झोन में हाथ ठेले वालों को समझाईश देकर खड़ा करवाने के निर्देश दिये।
    इसके साथ ही बैठक में सुरक्षित परिवहन के उद्देश्य से ऑटो में पांच सवारी से अधिक ना बैठाने, ऑटो रिक्शा में अतिरिक्त बैठक क्षमता के लिये कोई अतिरिक्त पट्टी ना लगाने और ऑटो रिक्शा में मोटर यान नियमों के तहत विद्यार्थीयों कि निश्चित संख्या में बैठाने के निर्देश दिये गये। जिसकी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियो को दिये गये। इसके साथ ही ऑटो रिक्शा में स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु दोनो तरफ अस्थाई जाली लगाने और जिसमें दांए तरफ की जाली फिक्स होगी और बाए तरफ की जाली अस्थाई होगी, ऑटोरिक्शा में आगे-पिछे ऑन स्कूली ड्यूटी लिखा हुआ बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा, फर्स्ट एड बॉक्स लगाया जाना अनिवार्य होगा, अग्निशमन यंत्र लगाया जाना अनिवार्य होगा और विद्यार्थीयों के स्कूल बैग, पानी की बॉटल आदि रखने की उचित व्यवस्था करने के आदेश दिये।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, अपर कलेक्टर पी.आर.कतरोलिया, जिला परिवहन अधिकारी सुनील गौड़, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव समेत संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-47/2013/301/वर्मा

A JANSAMPARK NEWS 8-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
वायरमेन परीक्षा 2013 के लिये 30 अप्रैल तक आवदेन आमंत्रित
बुरहानपुर- ( 08 अप्रैल 2013 ) - संभागीय अनुज्ञापन समिति विद्युत संभाग बुरहानपुर द्वारा जिला बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन एवं बड़वानी के क्षेत्रांतर्गत अनुभव प्राप्त व्यक्तियों के लिये माह जुलाई, 2013 में वायरमेन परीक्षा, केन्द्र खंडवा पर आयोजित की जा रही है। इस हेतु अर्हता प्राप्त कम से कम दो वर्ष का संबंधित विषय का व्यवहारिक अनुभव जो कि पिछले 5 वर्ष के भीतर का हो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन मय आवश्यक दस्तावेजों के अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2013 तक कार्यालयीन समय में सचिव संभागीय अनुज्ञापन समिति विद्युत कार्यालय कार्यपालन यंत्री विद्युत सुरक्षा एवं संभागीय विद्युत निरीक्षण मध्य प्रदेश मिशन कम्पाउण्ड फिशर बायज स्कूल के पास खंडवा के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ फोटो आई-डी एवं एड्रेस प्रुफ हेतु स्वहस्ताक्षरित दस्तावेज भी संलग्न किये जावेंगे। परीक्षा घरेलू, औद्योगिक, शिरोपरी एवं भूमिगत विषयों के लिये आयोजित की जावेगी। जिन विषयों में परीक्षा में शामिल होना हैं, ऐसे सभी विषयों हेतु पृथक-पृथक अवधि अनुभव प्रमाण पत्र में दर्शायी होना चाहिये। परीक्षा शुल्क भुगतान के चालान की मूल प्रति आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगी। आवेदन फार्म खंडवा कार्यालय के अलावा सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा एवं सहायक विद्युत निरीक्षक कार्यालय बुरहानपुर, खरगोन, बड़वाह एवं बड़वानी से भी प्राप्त किये जा सकते हैं।
क्र-41/2013/295/वर्मा


टीएल
युवा स्वरोजगार योजना का षिविर लगाकर प्रचार-प्रसार करें रोजगार अधिकारी
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये निर्देष
साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी को भी सप्ताह में 25 आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के दिये आदेष
कहा 15 अप्रैल तक पूर्ण करें समग्र सामाजिक सुरक्षा सर्वे की डाटा फिडींग
बुरहानपुर -( 08 अप्रैल 2013)- राज्य शासन की महत्वकांक्षी पहल मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के जिले में सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने जिला रोजगार अधिकारी को प्रारंभिक चरण में 4 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर योजना के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि शिविर में रोजगार अधिकारी ग्रामों के युवाओं को योजना की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही उनके आवेदन पत्र भी शिविरों में ही पूर्ण भरवायें। जिसके लिये सीईओ जनपद पंचायत बुरहानपुर से संपर्क कर जल्द से जल्द शिविरों के लिये स्थल चयन कर आयोजन करे।
    कलेक्ट्रोरेट सभागार में आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिला महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा सतत् आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण ना करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला महिला बाल विकास अधिकारी और जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को इस सप्ताह 25-25 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने के आदेश दिये।
    समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने जिले में चल रहे समग्र सामाजिक सुरक्षा के सर्वे की डाटा फिडींग के कार्य में तेजी लाते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को आगामी 15 अप्रैल तक डाटा फिडींग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। वही उन्होनें माननीय मुख्यमंत्री महोदय के जिले में दौरे के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए आगामी 4 दिनों में उनका पूर्ण निराकरण कर 5 वे दिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दियें।
    बैठक में माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा अनुरूप जिले के खातेदारों को निशुल्क वितरीत की जा रही खसरा-खतौनी के वितरण अभियान में तेजी लाने के आदेश दिये और जिन खातेदारों को अब तक खसरा खतौनी नही मिले है। उनके घरों में दोबारा कोटवारों को भिजवाकर खसरा-खतौनी वितरीत करने के निर्देश भी दियें ।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने अपर कलेक्टर को तीनो तहसील न्यायालयों में राजस्व प्रकरणों का निरीक्षण करने, जिला मत्स्य अधिकारी को मछुआ आवास का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने, उप पंजीयक सहकारिता को शहरी क्षेत्रों में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण करने, सीईओ जनपदो को वनाधिकार पट्टेधारियों को इंदिरा आवास स्वीकृत करने और जिला योजना अधिकारी को आगामी 7 दिनों में जिले में जनभागीदारी के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यो का शत् प्रतिशत निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही जनसुनवाई एवं जनशिकायत निवारण के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के आदेश भी दिये।
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में अपर कलेक्टर पी.आर.कतरौलिया, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा और डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें।
क्र-42/2013/296/वर्मा


अब शासकीय सेवक और उनके परिजन क्रिसेंट, नागपुर में करवा सकेंगे इलाज
बुरहानपुर ( 08 अप्रैल 2013)-राज्य शासन ने शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उनके परिवार के उपचार के लिए क्रिसेन्ट हॉस्पिटल एवं हॉर्ट सेंटर, नागपुर को मान्यता प्रदान की है। यह मान्यता मध्यप्रदेश सिविल सेवा (चिकित्सा परिचर्चा) नियम के तहत निर्धारित शर्तों पर दी गई है। यह मान्यता दो वर्ष के लिए दी गई है।
क्र-43/2013/297/वर्मा

महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
कलेक्टर ने दिये निर्देष सुपरवाईजर ने बरती लापरवाही तो होगी कार्यवाही
साथ ही जिले में हो शत् प्रतिषत टीकाकरण 
बुरहानपुर ( 08 अप्रैल 2013)- सोमवार को कलेक्ट्रोरेट सभागार में महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। कलेक्टर आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वर्ष 2012-13 के विभाग द्वारा प्राप्त किये गये लक्ष्यों की जानकारी दी गई।
महिला बाल विकास विभाग को निर्देश:-
    बैठक में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने महिला बाल विकास विभाग के सभी सुपरवाईजरों को पर्यवेक्षण का कार्य ईमानदारी से करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि यदि कोई सुपरवाईजर अपने सुपरविजन के कार्य में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होनें महिला बाल विकास अधिकारी और सुपरवाईजरों को आंगनवाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण करने और आंगनवाड़ी केन्द्रों में साफ-सफाई करवाने, समय में नाश्ता और भोजन वितरण कराने के साथ ही कंटरजेंसी की राशि से आंगनवाड़ी केन्द्रों की पुताई कराने के भी निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जहां पर नये आंगनवाड़ी केन्द्र बन गये है। वहा पर आंगनवाड़ी शिफ्ट करने और शहरी क्षेत्रों में कार्य योजना तैयार कर अच्छे परिसरों में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि महिला बाल विकास विभाग जिले में अभियान चलाकर एन.एस.सी. स्वीकृत करने का कार्य करें।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देश:-
महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2012-13 में 25 केस करने वाली कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत करने के निर्देश दिये। वहीं वर्ष 2013-14 के राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की योजना तैयार करके अभी से ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की साप्ताहिक बैठक आयोजित कर उन्हें प्रेरित कर अच्छे कैम्प आयोजित कराने के आदेश भी दिये।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने विभाग द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपचार योजना, जननी सुरक्षा योजना, राज्य बिमारी सहायता और मुख्यमंत्री बालह्दय योजना की प्रगति की समीक्षा की और सभी चिकित्सकों को संस्थागत प्रसव बड़ाने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने-अपने मुख्यालयों पर रहे, और जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 15 दिनों तक अभियान चलाकर उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करें। साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शत् प्र्रतिशत जिले में शत् प्रतिशत टीकाकरण कराने के आदेश भी दिये।
बैठक में एकीकृत बाल विकास सेवा अधिकारी श्रीमती श्वेता जाधव, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वाास्थ्य अधिकारी आई.एल.मेहरा और डॉक्टर हर्ष वर्मा समेत महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-44/2013/298/वर्मा


बुरहानपुर जिले के चिकित्सांे की कुपोषण पर वर्कषाप संपन्न
बुरहानपुर ( 08 अप्रैल 2013)- संस्था सिकोंईडिकोन एवं एसीफ के द्वारा होटल ताप्ती रिट्रीट में कुपोषण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । फ्रंास सें आए एसीफ के कार्यक्रम प्रबंधक श्री माथ्यास ने कुपोषण के कारण प्रभाव एवं प्रबंधन पर अपने विषय को बताया। एन.आर.सी. में भर्ती बच्चों का इलाज, देखभाल एवं चिकित्सीय प्रबंधन पर चर्चा सत्र में डॉक्टरो नें अपनें विचार भी रखें ।
कार्यक्रम के अवसर में संस्था कें कार्यक्रम समन्वयक संदीप देवल नें संस्था द्वारा चलाये जा रहें कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की जनवरी 2012 से संस्था द्वारा अतिकुपोषण का समुदायिक आधार पर जागरुकता एवं प्रबधन पर कार्यक्रम चला रही हैं। जिसमें खकनार ब्लाक में 20 गावों में अभी तक 129 बच्चों को एन आर सी में भेज चुकें हैं । गॉव में संस्था की पोषण कार्यक्रता घर-घर जाकर स्तनपान, पुरक आहार, कुपोषण, डायरीया एवं एन आर सी के बारे में समझाइस दे रही हैं । नुक्कड नाटक के माध्यम से भी जागरुता फैलाई जा रही हैं। प्रत्येक गॉव में महिला ग्रुप का गठन किया गया हैं इसमें धार्ती माता ,गर्भवती माता ,कुपोषीत बच्चो की माता एवं बुजुर्ग माता शामील हैं ।इनके माध्यम सें कुपोषण के विरुद्व जागरूकता बढाई जा रही है। मासीक बैठक कर कार्ययोजना बनाकर कार्य तय किया जाता हैं । इसी माह से आडीयो आइसी कें माध्यम से भी कोरकू बोली में सुनाकर समझाइश देना प्रारम्भ करेगें । इसमें समूह बनाकर एक-एक विषयो को सुनाया जायेगा ।
कलेक्टर श्री अवस्थी ने आडीयो आइसी का किया शुभारंभः- कार्यक्रम में मुख्य रुप सें जिलें के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मेहरा, मुख्य कार्यपालन अघिकारी सुरेश्वर सिह, सिवील सर्जन डॉक्टर बोहरा मेंडिकल एसोसीयन के डॉक्टर क्षेत्रीय समाजसेवी डॉ. मनोज अग्रवाल एवं डी.पी.एम डॉ आर के वर्मा उपस्थित थे। संस्था के ब्रान्च इंचार्ज एवं क्षेत्र समन्वयक मोहन जोशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संस्था आगे ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने वाले डाक्टरो का भी प्रशिक्षण करेगी । आगनवाडी केन्द्रो को सशक्त बनाने के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं। पिछलें वर्ष जिलें की सभी एनआरसी के स्टॉफ को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका हैं, तथा समय समय पर तकनीकी सहयोग किया जा रहा है ।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-45/2013/299/वर्मा

Saturday 6 April 2013

JANSAMPARK NEWS 6-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना
चौथे चरण में जिले से 498 तीर्थयात्री जायेगें अजमेर, रामेष्वरम् और तिरूपति
बुरहानपुर ( 06 अप्रैल 2013)- मध्य प्रदेश शासन की विनम्र और अनुठी पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के चौथे चरण के अंतर्गत जिले के 498 तीर्थयात्री दर्शन हेतु अजमेर, रामेश्वरम् और तिरूपति के लिये जायेगें। जिसकी जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत   
अजमेर जाने वाले यात्रियों के लिये बुरहानपुर से ट्रेन 19 अप्रैल को प्रस्थान करेगी तथा 21 अप्रैल को वापस बुरहानपुर आयेगी। अजमेर यात्रा के लिये 216 यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है। जिसके लिये आवेदन 12 अप्रैल, 2013 तक ही प्राप्त किये जायेंगे।
रामेश्वरम् की यात्रा हेतु बुरहानपुर से ट्रेन 1 मई को रवाना होगी तथा 6 मई को वापस बुरहानपुर आयेगी। इसी प्रकार तिरूपति तीर्थ दर्शन हेतु ट्रेन 9 मई को रवाना होकर 14 मई को वापस बुरहानपुर आयेगी। रामेश्वरम एवं तिरूपति तीर्थ दर्शन हेतु जिले से 141-141 यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है। रामेश्वरम् यात्रा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल एवं तिरूपति तीर्थ दर्शन यात्रा की अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गई है। 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं हैं वहीं इस योजना हेतु पात्र होगा। इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में एक बार ही तीर्थ यात्रा कर सकेगा।
क्र-29/2013/283/वर्मा


फोटो निर्वाचक नामावलियो के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी
15 अपै्रल से 15 जून तक आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां
बुरहानपुर -( 06 अप्रैल 2013) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का कार्यक्रम जारी किया गया हैं। तदानुसार 15 अपै्रल से 15 जून 2013 तक विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जाएगी । इस अभियान का उद्देश्य निर्वाचन के पूर्व फोटो निर्वाचक नामावलियो को शत् प्रतिशत शुद्ध व त्रुटिरहित सुनिश्चित करना है तथा मतदाताआंे को शत् प्रतिशत फोटो पहचान पत्र वितरित करने के साथ ही अर्हता 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करना है।
      निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अुनसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियांे/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो एवं बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण का कार्य 15 से 20 अप्रैल 2013 तक, मतदान केन्द्रांे का युक्तियुक्तकरण एवं आयोग से अनुमोदन प्राप्त करना 22 अपै्रल को, डी-डुप्लीकेट जॉच छूटे हुये फोटो प्राप्त कराना मोबाईल नम्बर प्राप्त करने का कार्य 23 अपै्रल, डी-डुप्लीकेट, फोटो ग्राफ का समावेश तथा मोबाईल नम्बर का डाटाबेस में समावेश 24 अपै्रल को,  द्वितीय पूरक सूची का मुद्रण 25 अपै्रल को, मतदान कंेद्रो के युक्तयुक्ति करण का डाटा में समावेश तथा एकीकरण का कार्य 27 अपै्रल को, प्रारूप प्रकाशन के लिये नामावली का मुद्रण एवं सीडी तैयार करना 29 अपै्रल को, प्रारूप प्रकाशन के लिये वेबसाईट की तैयारी के लिए 30 अपै्रल की समय सीमा नियत की गई है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप का प्रकाशन 1 मई को, दावे/आपत्ति प्राप्त करने की अवधि एवं डोर टू डोर सर्वे 1 मई से 16 मई तक, फोटो निर्वाचक नामावली के संबधित भाग अनुभाग का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय तथा रिजनल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठकों आदि में वाचन तथा नामो का सत्यापन 6 मई से 11 मई तक, दावे आपत्तियां प्राप्त करने हेतु राजनैतिक दलो के बूथ लेवल एजेन्ट के साथ विशेष अभियान तिथियां 5 मई से 12 मई तक, दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 31 मई को, डाटाबेस को अपडेट करना, फोटोग्राफ को समाहित कराना कंट्रोल टेबल को अपडेट करना तथा सूची की तैयारी एवं मुद्रण 10 जून तक, फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जून 2013 को कराए जाने की समय सीमा तय की गई है।
क्र-30/2013/284/वर्मा

आज जिले के प्रवास पर रहेगें मध्य प्रदेष राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रोकडे़
बुरहानपुर ( 06 अप्रैल 2013)- मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री जगदीश रोकडे़ आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह प्रातः 11 बजे बुरहानपुर पहुचेगें। श्री रोकडे़ शासकीय विश्राम गृह में नागरिकों और जनप्रतिनिधीयों से भेंट करने के बाद दोपहर 12 बजे अनुसूचित जाति वर्ग की वाल्मीकि समाज महा पंचायत एवं चिन्तन सम्मेलन में भाग लेगें। श्री रोकडे़ शाम 6 बजे स्थानीय कार्यक्रमों मंे हिस्सा लेगें।
    इसी प्रकार राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री जगदीश रोकडे़ 8 अप्रैल को प्रातः 11 बजे शासकीय विश्राम गृह में आयुक्त नगर निगम और जिले की समस्त नगरीय निकाय के सीएमओ की अनुसूचित जाति बस्ती में विकास कार्यो एवं शासन की योजनाओं की समीक्षा बैठक लेगे। इसके साथ ही श्री रोकड़े दोपहर 2 बजे जिले की प्राप्त शिकायतों की जांच और सुनवाई करने के बाद वह भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-31/2013/285/वर्मा


आज जिले के प्रवास पर रहेगें मध्य प्रदेष राज्य खनिज निगम के उपाध्यक्ष और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री मालू
बुरहानपुर ( 06 अप्रैल 2013)- मध्य प्रदेश राज्य खनिज निगम के उपाध्यक्ष और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री गोविन्द मालू आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह दोपहर 12 बजे कार द्वारा बुरहानपुर पहुंचेगें। जिसके बाद श्री मालू दोपहर 2 बजे स्थानीय कार्यøमों में भाग लेने के बाद रात्रि 10 बजे इंदौर के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-32/2013/286/वर्मा


आज जिले के प्रवास पर रहेंगे श्री पिरोनिया (राज्य मंत्री दर्जा)
बुरहानपुर ( 06 अप्रैल 2013)- मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री घनश्याम पिरोनिया आज जिले के प्रवास पर रहेंगे। ग्वालियर से चलकर आज बुरहानपुर पहुंचेगे, जिसके बाद वह सुबह 11.00 बजे शहर में वाल्मीकी समाज द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम 4.00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करंेगे।
क्र-33/2013/287/वर्मा

स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर जिले के समस्त मीडिया प्रतिनिधियो की कार्यषाला
स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले व्यक्तियो का होगा सम्मान
बुरहानपुर-(06 अप्रैल 2013)- आज प्रातः 11.00 बजे स्थान डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, ब्लड बैंक के पास मीडिया प्रतिनिधियो की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला प्रातः 11.00 बजे से 1.00 बजे तक चलेगी । कार्यशाला मे स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर जोर दिया जायेगा एवं रक्तदान के प्रति समाज मंे जो भ्रांतिया है वह दूर की जायेगी। कार्यशाला के आयोजन को लेकर ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. हूमायू शरीफ दाउद व्दारा बताया गया कि कार्याशाला मध्यप्रदेश राज्य रक्ताधान परिषद् भोपाल के सहयोग से आयोजित की जा रही है। कार्यशाला मंे जिले के मीडिया प्रतिनिधि भाग लेकर स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को समाज मंे व्याप्त भ्रांतिया को दूर करने में अपना सहयोग देंगे क्योंकि प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आमजन सीधे जुडे हुये है, और अपनी खबरांे के माध्यम से वह रक्तदान जैसे महादान को लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.एल.मेहरा ने बताया कि कार्यशाला में रक्तदान कौन कर सकता है, रक्त दान का क्या महत्व है, रक्तदान हेतु उपयुक्त व्यक्ति का चुनाव, रक्त का रख-रखाव एवं चढ़ाये जाने से पूर्व की जाने वाली जांचो के बारे मंे विस्तृत चर्चा की जावेगी ।
क्र-34/2013/288/वर्मा


आज जिले के प्रवास पर रहेगें मध्य प्रदेष श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष एवं मंत्री दर्जा प्राप्त श्री गोंडाने
बुरहानपुर-(06 अप्रैल 2013)- मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष एवं मंत्री दर्जा प्राप्त भगवानदास गोंडाने आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह प्रातः 10 बजे कार द्वारा बुरहानपुर पहुंचेगें। जिसके बाद वाल्मिकी समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन एवं सफाई कामगारों के साथ बैठक और रात्रि विश्राम करने के बाद 8 अप्रैल को प्रातः 8 बजे खंडवा के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-35/2013/289/वर्मा

Friday 5 April 2013

A JANSAMPARK NEWS 5-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
ई.एफ.एम.एस. और ई.एम.एम.एस. पर प्रषिक्षण षिविर संपन्न
सीईओ जिला पंचायत ने सचिव और रोजगार सहायकों को दी दायित्वों की जानकारी
अब मनरेगा - ईमनरेगा
बुरहानपुर ( 05 अप्रैल 2013)- जिले में ईलेक्ट्रानिक फण्ड मेनेजमेंट सिस्टम और ईलेक्ट्रानिक मस्टर मेनेजमेंट सिस्टम प्रणाली के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से जनपद पंचायत सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर के अमले को मनरेगा योजना में प्रारंभ हुई नवाचारित प्रणाली की बारिकियां जनपद पंचायत स्तर के मास्टर ट्रेनर्स सिखा रहे है। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण प्रदेश में मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद् भोपाल के निर्देशानुसार ईएफएमएस और ईएमएमएस प्रणाली 1 अप्रैल से लागू कर दी गई है।
    नवाचारित प्रणाली के प्रशिक्षण शिविर में जिला पंचायत सीईओ सुरेश्वरसिंह ने भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षाणार्थीयों को इस प्रणाली के अनुरूप ईमनरेगा के सफल क्रियान्वयन के लिये उनके दायित्वों का बोध कराते हुए उन्हें इसकी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी विजय पचौरी और मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित भी थे।
अब होगा यह-
यह है ईएफएमएस और ईएमएमएस प्रणाली: -  जिले में 1 अप्रैल से लागू प्रारंभ हो चुकी ईएफएमएस और ईएमएमएस प्रणाली की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने बताया कि -
ऽ    1 अप्रैल 2013 से लागू हो चुकी इस प्रणाली के अंतर्गत किसी भी ग्राम पंचायत द्वारा नरेगा खाते से कोई आहरण नही किया जायेगा।
ऽ    ग्राम पंचायत अथवा लाईन विभाग द्वारा प्रिंटेड मस्टर (मैन्युअल मस्टर) का उपयोग नही किया जायेगा ।
ऽ     ग्राम पंचायतों के लिये निर्धारित ग्राम रोजगार दिवस से ही इलेक्ट्रानिक मस्टर प्रारंभ कर कार्य पर मजदूरों को नियोजित किया जायेगा ।
ऽ     ग्राम रोजगार दिवस अनुसार ही ग्राम रोजगार सप्ताह का आयोजन कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
ऽ    इलेक्ट्रानिक मस्टर के आधार पर फण्ड ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर मजदूरी भुगतान किया जायेगा ।
ऽ    सामग्री खरीदी हेतु सामग्री प्रदायकर्ता एवं सेवा प्रदायकर्ता की विज्ञप्ति जारी कर उनका निर्धारण किया जायेगा, तदनुसार ही सामग्री क्रय कर एफटीओ के माध्यम से भुगतान किया जायेगा ।
ऽ    सभी ग्राम पंचायतों और लाईन विभागों से बिना उपयोग किये मैन्युअल मस्टर रोल जनपद पर संकलित कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भेजी जायेगी ।
ऽ    वर्ष 2012-13 में किये गये व्यय का शत् प्रतिशत एमआईएस सुनिश्चित किया जायेगा।
ऽ    जॉबकार्डधारियों के बैंक खातों का सत्यापन पश्चात फ्रिज की कार्यवाही शत् प्रतिशत सुनिश्चित की जायेगी ।
ऽ    30 मजदूरों पर 1 मेट का चयन कर, जिससे महिला की प्राथमिकता एवं 8 वी उतीर्ण अनुसार तत्काल किया जायेगा ।
ऽ    मजदूरों द्वारा कार्यो की मांग समूह के रूप से मेट के माध्यम से ही प्राप्त कर ग्राम पंचायतों में कार्यो पर आवश्यकतानुसार मजदूरों का नियोजन ग्राम रोजगार सहायक द्वारा किया जायेगा ।
ऽ    नये दिशा-निर्देश अनुसार सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, लेखापाल एवं उपयंत्री अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।
ऽ    नये दिशा-निर्देशानुसार ही पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मेट, उपयंत्री का प्रशिक्षण निर्धारित कैलेण्डर अनुसार ही संपादित कर प्रतिदिन जानकारी प्रेषित की जायेगी।
ऽ    ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मेट एवं उपयंत्री अपने नवीन दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करे।
ऽ    1 अप्रैल 2013 का सभी ग्राम पंचायतों के बैंक खाते का स्अेटमेंट प्राप्त कर ग्राम पंचायतों की शेष राशि चेक के माध्यम से जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें।
ऽ    जिले का नोडल बैंक खाता एफटीओ के माध्यम से संचालन हेतु नोडल बैंक में डिजीटल हस्ताक्षर कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी के हस्ताक्षर की कार्यवाही की जायेगी।
ऽ    जनपद क्षेत्र में लाईन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की मॉनिटरिंग एवं वित्तीय प्रबंधन भी सुनिश्चित करें।
ऽ    मनरेगा के संचालन हेतु प्राप्त नये दिशा-निर्देश एवं ईएफएमएस एवं ईएमएमएस का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा।
ऽ    सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार दिवस का लेखन ग्राम पंचायत भवन एवं सभी शासकीय भवन एवं सार्वजनिक स्थानों पर बडे़ अक्षरों में किया जायेगा एवं ग्रामों में कोटवार के माध्यम से डोंडी पिटवाकर मुनादी भी कराई जायेगी ।
ऽ    कार्यक्रम अधिकारी के नाते योजना का क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग मनरेगा के अधिनस्थ समस्त अमले पर प्रभावी नियंत्रण एवं उनके पदीय दायित्वों का निर्वहन करे।
क्र-23/2013/277/वर्मा


किसान बस एक एसएमएस पर ट्रांसफार्मर फेल होने की सूचना दर्ज करवायें
बुरहानपुर ( 05 अप्रैल 2013) - किसानों के लिये एक एसएमएस तथा टोल-फ्री नम्बर पर भी ट्रांसफार्मर फेल होने की सूचना दर्ज करवाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिये किसानों को बस गाँव तथा खेत का ट्रांसफार्मर फेल होने पर इसकी सूचना दर्ज करवाना होगी। संदेश मिलते ही ट्रांसफार्मर के संबंध में जानकारी शिकायतकर्ता के मोबाइल पर प्रदर्शित होगी।
     ट्रांसफार्मर फेल होने पर डी.पी. पर लिखा 10 अंक वाला नम्बर एसएमएस में लिखना होगा और 9039110022 पर संदेश भेजना होगा। इसी प्रकार ट्रांसफार्मर फेल होने की सूचना टोल-फ्री नम्बर 18004203300 पर भी दर्ज करवाई जा सकती है। इसके लिये डी.पी. पर लिखा नम्बर बताना होगा। संदेश मिलते ही शिकायतकर्ता को एक शिकायत क्रमांक मिलेगा और ट्रांसफार्मर की पूरी जानकारी लगातार संबंधित के मोबाइल फोन पर प्रदर्शित होगी।
क्र-24/2013/278/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने 12 ग्राम पंचायतों के लिये 52.95 लाख रूपये प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 5 अप्रैल 2013)-  कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने 12 ग्राम पंचायतों में 13 निर्माण कार्यों के लिये 52.95 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अभिसरण के अंतर्गत दी गई है।
इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि:- मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि- ग्राम पंचायत अम्बाड़ा में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण कार्य के लिये 3.53 लाख रूपये, आमगांव पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली के लिये 4.99 लाख रूपये, बाड़ा जैनाबाद पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 4.99 लाख रूपये, बाकड़ी पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 3.43 लाख रूपये, बालापाट पंचायत में 2 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 7.4 लाख रूपये, बिजौरी पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 4.99 लाख रूपये, चिड़ियामाल पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 3.05 लाख रूपये, डवालीखुर्द पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 4.99 लाख रूपये, दांतपहाड़ी पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 3.05 लाख रूपये, देड़तलाई पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 4.99 लाख रूपये, देवरीमाल पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 4.00 लाख रूपये और घाघरला पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 3.54 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
क्र-25/2013/279/वर्मा


पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 7 अप्रैल को
जिले के 4 केन्द्रों में 1225 अभ्यार्थी होगें शामिल
बुरहानपुर ( 05 अप्रैल 2013)- व्यवसायिक परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 रविवार 7 अप्रैल को होगी। जिसमें जिले के 4 केन्द्रों में 1225 अभ्यार्थी परीक्षा में हिस्सा लेगें। परीक्षा के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशुतोष अवस्थी ने सामूहिक नकल अथवा परीक्षा में विघ्न डालने संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं परीक्षाओं में नकल की दृष्प्रवृत्ति को रोकने और परीक्षार्थीयों को नकल कराने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये परीक्षा समाप्ति तक उड़नदस्ता दल का गठन किया है।
इन केन्द्रो पर होगी परीक्षा:- व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिये शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज बुरहानपुर में 275, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि.बुरहानपुर में 400, शासकीय कन्या उ.मा.वि.बुरहानपुर में 400 और शासकीय उर्दू कन्या उ.मा.वि.हरीरपुरा में 150 अभ्यार्थी शामिल होगें।
यह है दल में शामिल:- व्यवसायिक परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिये दल प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, तहसीलदार अनिल सपकाले और रक्षित निरीक्षक श्यामकिशोर झरवडे़ दल में शामिल है।
क्र-26/2013/280/वर्मा


पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 के लिये संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मिश्रा प्रषासनिक आब्जर्वर नियुक्त
बुरहानपुर ( 05 अप्रैल 2013)- व्यवसायिक परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिये कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा को प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त किया है।
क्र-27/2013/281/वर्मा
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
छूटे हुए मतदाता अपना मतदाता परिचय-पत्र बनाने हेतु मतदाता सहायता केन्द्र में पहुंचे
वीसी में सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश
बुरहानपुर- (5 अप्रैल 2013)- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का समय-सीमा में क्रियान्वयन करने के लिये जिला स्तर पर मॉनीटरिंग की जानी है। इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग से तैयारियों के सम्बन्ध में समय-समय पर निर्देश भेजे जा रहे हैं। उसी के परिपालन में आज सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एस.बंसल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग ली और स्वीप प्लान, बेसलाईन सर्वे, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के भौतिक सत्यापन आदि की समीक्षा कर सम्बन्धित जिलों के जिला एवं उप निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वीसी में जनसम्पर्क संचालनालय के अपर संचालक श्री लाजपत आहूजा ने प्रदेश के समस्त जनसम्पर्क विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने जिले में भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वे मतदाता सूची में नवयुवकों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया से सम्बन्धित समाचार भी समय-समय पर जारी किये जायें, ताकि अन्य नवयुवकों में नाम जुड़वाने के प्रति जागरूकता आ सके।
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एस.बंसल ने वीसी के माध्यम से निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने जिले के जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर स्वीप प्लान बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाकर अधिक से अधिक पात्र युवाओं के नाम जुड़वाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाये। वीसी के माध्यम से बेसलाईन सर्वे अभियान पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बेसलाईन सर्वे के कार्य में प्रगति लाई जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि अपने-अपने जिलों में चल रहे स्थानीय चैनलों के माध्यम से भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाये। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी उक्त कार्य का प्रचार-प्रसार करवाया जाये।
बेसलाईन सर्वे 30 मई तक चलाया जायेगा
चुनाव पूर्व मतदाताओं को निर्वाचन के सम्बन्ध में ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार, धारणाएं एवं वास्तविकता ज्ञात करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार बेसलाईन सर्वे 30 मार्च से प्रारम्भ हो गया है, जो 30 मई तक चलेगा। राज्य के सभी 230 विधानसभा क्षेत्र के 10-10 मतदान केन्द्रों का चयन किया जायेगा, इनमें पाँच ग्रामीण क्षेत्र के एवं पाँच शहरी क्षेत्र के होंगे।
दस मतदाताओं में से पाँच पुरूष एवं पाँच महिला, जिसमें दो-दो युवा तथा शेष तीन-तीन 30 से अधिक सिटीजन मतदाता होंगे। यह चयन रेण्डम के आधार पर होगा। सर्वेक्षण के लिये आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सांख्यिकी विभाग द्वारा जिला एवं तहसील स्तर पर कार्य के लिये उपलब्ध अमला बूथ लेवल आफिसर के देखरेख में कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण में कार्य किया जायेगा। सर्वे कार्य में केन्द्रीय संस्थानों का भी सहयोग लिया जायेगा। केन्द्रीय संस्थानों के अलावा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चिन्हित सामाजिक सेवा संस्थानों की भी मदद उक्त कार्य में ली जायेगी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई प्रश्नावली के आधार पर मतदाताओं से जानकारी एकत्रित की जायेगी। प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण कर उसकी तालिकाएं बनाई जायेंगी। उन तालिकाओं का विश्लेषण करने के उपरान्त आगामी विधानसभा चुनाव के प्रति मतदाताओं का ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार आदि के बारे में विश्लेषण किया जायेगा। मतदाताओं को जागरूक करने तथा उन्हें प्रेरित करने हेतु कार्य योजना भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बनाई गई है। प्रत्येक जिले के दो अधिकारी मास्टर ट्रेनर के रूप में भोपाल में प्रशिक्षित किये गये हैं। इनके द्वारा जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
तहसील मुख्यालय पर मतदाता सुविधा केन्द्र स्थापित
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये मतदाताओं की जागरूकता एवं भागीदारी को बढ़ाया जाना है। इसके लिये तहसील मुख्यालयों पर मतदाता सुविधा केन्द्रों की स्थापना की गई है। मुख्य रूप से 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति मतदान केन्द्र के क्षेत्र में निवास करते हैं एवं जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है, ऐसे मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिये प्रेरित करने के लिये मतदाता सहायता केन्द्र को अधिक प्रभावशील बनाया गया है। उज्जैन जिले में मतदाता सुविधा केन्द्रों पर अभी तक तीन हजार 80 मतदाताओं ने अपने नाम जुड़वाये हैं। वीसी में इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी बी.एस.वासुनिया, जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा और इलेक्शन सुपरवाईजर सुधीर अत्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-28/2013/282/वर्मा

Thursday 4 April 2013

jansampark news 4-04-13

जनसमपर्क समाचार 4-04-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
स्वकराधान प्रोत्साहन योजना
शासन की अभिनव पहल
अधिक से अधिक कर वसूलने वाली ग्राम पंचायतें होगी पुरस्कृत
पुरस्कार स्वरूप पंचायत के विकास के लिये मिलेंगी धनराषि
बुरहानपुर -(4 अप्रैल 2013)- राज्य शासन की अभिनव पहलें स्वकराधान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अब अधिक से अधिक कर वसूलने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जायेगा। जिसके लिये स्वकराधान प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत 50 प्रतिशत या उससे अधिक स्वकराधान की वसूली करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरूस्कार स्वरूप पंचायत के विकास के लिये अतिरिक्त राशि दी जायेगी।
वर्गो के अनुसार कर राशि का होगा वितरण:- 
ऽ    राशि 5 लाख या उससे अधिक स्वकराधान की वसूली करने वाली ग्राम पंचायत को राशि 50-50 लाख।
ऽ    राशि 1 लाख से 5 तक कर वसूली करने वाली ग्राम पंचायत को 25-25 लाख।
ऽ    राशि 50 हजार से 1 लाख तक की स्वकराधान वसूली करने वाली पंचायत को 15-15 लाख रूपये।
ऽ    राशि 10 हजार से 50 हजार तक स्वकराधान वसूली करने वाली पंचायत को 6-6 लाख रूपये।
ऽ    10 हजार से कम स्वकराधान वसूली करने वाली पंचायत को 3-3 लाख रूपये प्रदाय की जायेगी।
राशि का उपयोग प्राथमिकतानुसार इन कार्यो के लिये होगा:-
योजना की अधिक जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ सुरेश्वरसिंह ने बताया कि स्वकराधान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली पुरस्कार राशि का उपयोग ग्राम पंचायतें ग्राम के विकास कार्यो के लिये कर सकेगी।
ऽ    ऐसी ग्राम पंचायतें जो भवन विहीन है, अपना पंचायत भवन प्राथमिकता के आधार पर संलग्न मॉडल एवं नक्शा, जो कि आरजीपीएसए योजनांतर्गत अनुमोदित है के अनुसार राशि 12 लाख तक की लागत से स्वयं निर्माण करने में सक्षम होगी। प्रशासकीय स्वीकृति के पुनरक्षित अधिकार संबंधी निर्देश पूर्व में जारी किये जा चुके है।
ऽ    ऐसी ग्राम पंचायतें जिनके क्षेत्र में आंगनवाड़ीयों के भवन नही है प्राथमिकता के तौर पर राशि रू.7 लाख तक जिसमें जिसमें हेण्डपंप एवं बाउन्ड्रीवाल की लागत भी सम्मिलित है स्वयं निर्माण कर सकेगी।
ऽ    ग्राम पंचायतों में नाली सहित सिमेन्ट रोड़, सीमेन्ट की गली, जल निकास के लिये नालियों का निर्माण एवं मल जल निस्तारण के कार्य (सोलिड-लिक्विड वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम)
ऽ    ग्राम पंचायतें अपने आश्रित ग्रामों एवं मजरे-टोलों को जोड़ने के लिये यदि मार्ग न हो तो ऐसे मार्गो का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (सीएसजीएसवाय) के मापदण्ड अनुसार करेगी। आवश्यक हो तो मनरेगा के साथ अभिशरण करते हुए।

क्र-18/2013/272/वर्मा

कलेक्टर श्री अवस्थी ने 12 ग्राम पंचायतों के लिये 48.14 लाख रूपये प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -(4 अप्रैल 2013)- कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने 12 ग्राम पंचायतों में 13 निर्माण कार्यों के लिये 48.14 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अभिसरण के अंतर्गत दी गई है।
इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि:- मनरेगा एवं पंचपरमेश्वर योजना के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि- ग्राम पंचायत गुलई में 2 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण कार्य के लिये 5.14 लाख रूपये, हैदरपुर पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली के लिये 4.99 लाख रूपये, हिंगना रैयत पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 4.99 लाख रूपये, जामन्या पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 3.19 लाख रूपये, खैरखेड़ा पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 1.71 लाख रूपये, खकनारकला पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 4.99 लाख रूपये, लोखण्डया पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 2.53 लाख रूपये, खकनार खर्दु पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 4.99 लाख रूपये,  महल गुराड़ा पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 4.99 लाख रूपये,  मांजरोद कला पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 3.54 लाख रूपये,   नांदखेड़ा पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ निर्माण के लिये 2.09  लाख रूपये और बंभाड़ा पंचायत में 1 सी.सी.रोड़ मय नाली निर्माण के लिये 4.99 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।

क्र-19/2013/273/वर्मा
7 अप्रैल को जिले के प्रवास पर रहेंगे     
    श्री पिरोनिया (राज्य मंत्री दर्जा)
बुरहानपुर ( 04 अप्रैल 2013)- आगामी 07 अप्रैल को मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री घनश्याम पिरोनिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री पिरोनिया 06 अप्रैल को ग्वालियर से चलकर 07 अप्रैल को बुरहानपुर पहुंचेगे, जिसके बाद वह सुबह 11.00 बजे शहर में वाल्मीकी समाज द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम 4.00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करंेगे।
क्र-20/2013/274/वर्मा

संविदा शाला श्रेणी-एक और दो के लिये स्थान चयन की तिथि 6 अप्रैल हुई 
बुरहानपुर ( 04 अप्रैल 2013)- स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शाला शिक्षक वर्ग-एक और दो के लिये स्थान च्वाइस की तिथि बढ़ाकर 6 अप्रैल रात्रि 11.50 बजे तक कर दी है। पहले यह तिथि 31 मार्च तक निर्धारित थी। आवेदक एम.पी. ऑनलाइन के किसी भी कियोस्क के अलावा स्वयं स्थान च्वाइस कर सकते हैं।
क्र-21/2013/275/वर्मा

गेहूँ उपार्जन संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
बुरहानपुर ( 04 अप्रैल 2013)- राज्य शासन ने चालू रबी सीजन के दौरान गेहूँ विक्रय में किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय में यह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। किसान अपनी समस्या अथवा शिकायतें नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 0755-2573877 पर दर्ज करा सकेंगें। शिकायतें सुबह 8 से रात 8 बजे तक दूरभाष पर ली जायेगी।
क्र-22/2013/276/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...