Sunday, 14 April 2013

JANSAMPARK NEWS 14-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
विभागों के अधिनियम, नियम और परिपत्र एक ही वेबसाइट पर
बुरहानपुर-(14 अप्रैल 2013)-शासन के विभागों द्वारा समय-समय पर जारी अधिनियम/ नियम/विनियम/परिपत्रों को राज्य शासन की बेबसाइट पर दर्शाये जाने के लिये पोर्टल का शीघ्र निर्माण किया जायेगा। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं।
      सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विधि एवं विधायी कार्य विभाग तथा शासकीय मुद्रणालय के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही एक रणनीति बनाई जायेगी, ताकि अधिनियमों में भविष्य में होने वाले संशोधनों को पोर्टल पर तत्काल अपडेट किया जा सके।
     सभी विभाग के अधिनियम/नियम/विनियम/परिपत्रों को एकजाई करने के लिये एनआईसी के सहयोग से ीजजचरूध्ध्ूूूण्उचबवकमण्हवअण्पदध्पोर्टल का विकास सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया जायेगा। पोर्टल पर प्रथमतः शासन के समस्त विभाग के अधिनियमों को और उसके बाद नियम/विनियम/परिपत्रों को अपलोड किया जायेगा।
पोर्टल के निर्माण तथा विकास के लिये कंटेन्ट एकत्र करना, उसे टंकण कर अपलोड करना तथा समय-समय पर होने वाले संशोधनों को वेबसाइट पर संशोधित करने आदि कार्यों के लिये मेप आई.टी. को नोडल एजेन्सी बनाया गया है।
क्र-69/2013/323/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...