Saturday, 6 April 2013

JANSAMPARK NEWS 6-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना
चौथे चरण में जिले से 498 तीर्थयात्री जायेगें अजमेर, रामेष्वरम् और तिरूपति
बुरहानपुर ( 06 अप्रैल 2013)- मध्य प्रदेश शासन की विनम्र और अनुठी पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के चौथे चरण के अंतर्गत जिले के 498 तीर्थयात्री दर्शन हेतु अजमेर, रामेश्वरम् और तिरूपति के लिये जायेगें। जिसकी जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत   
अजमेर जाने वाले यात्रियों के लिये बुरहानपुर से ट्रेन 19 अप्रैल को प्रस्थान करेगी तथा 21 अप्रैल को वापस बुरहानपुर आयेगी। अजमेर यात्रा के लिये 216 यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है। जिसके लिये आवेदन 12 अप्रैल, 2013 तक ही प्राप्त किये जायेंगे।
रामेश्वरम् की यात्रा हेतु बुरहानपुर से ट्रेन 1 मई को रवाना होगी तथा 6 मई को वापस बुरहानपुर आयेगी। इसी प्रकार तिरूपति तीर्थ दर्शन हेतु ट्रेन 9 मई को रवाना होकर 14 मई को वापस बुरहानपुर आयेगी। रामेश्वरम एवं तिरूपति तीर्थ दर्शन हेतु जिले से 141-141 यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है। रामेश्वरम् यात्रा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल एवं तिरूपति तीर्थ दर्शन यात्रा की अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गई है। 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं हैं वहीं इस योजना हेतु पात्र होगा। इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में एक बार ही तीर्थ यात्रा कर सकेगा।
क्र-29/2013/283/वर्मा


फोटो निर्वाचक नामावलियो के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी
15 अपै्रल से 15 जून तक आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां
बुरहानपुर -( 06 अप्रैल 2013) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का कार्यक्रम जारी किया गया हैं। तदानुसार 15 अपै्रल से 15 जून 2013 तक विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जाएगी । इस अभियान का उद्देश्य निर्वाचन के पूर्व फोटो निर्वाचक नामावलियो को शत् प्रतिशत शुद्ध व त्रुटिरहित सुनिश्चित करना है तथा मतदाताआंे को शत् प्रतिशत फोटो पहचान पत्र वितरित करने के साथ ही अर्हता 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करना है।
      निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अुनसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियांे/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो एवं बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण का कार्य 15 से 20 अप्रैल 2013 तक, मतदान केन्द्रांे का युक्तियुक्तकरण एवं आयोग से अनुमोदन प्राप्त करना 22 अपै्रल को, डी-डुप्लीकेट जॉच छूटे हुये फोटो प्राप्त कराना मोबाईल नम्बर प्राप्त करने का कार्य 23 अपै्रल, डी-डुप्लीकेट, फोटो ग्राफ का समावेश तथा मोबाईल नम्बर का डाटाबेस में समावेश 24 अपै्रल को,  द्वितीय पूरक सूची का मुद्रण 25 अपै्रल को, मतदान कंेद्रो के युक्तयुक्ति करण का डाटा में समावेश तथा एकीकरण का कार्य 27 अपै्रल को, प्रारूप प्रकाशन के लिये नामावली का मुद्रण एवं सीडी तैयार करना 29 अपै्रल को, प्रारूप प्रकाशन के लिये वेबसाईट की तैयारी के लिए 30 अपै्रल की समय सीमा नियत की गई है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप का प्रकाशन 1 मई को, दावे/आपत्ति प्राप्त करने की अवधि एवं डोर टू डोर सर्वे 1 मई से 16 मई तक, फोटो निर्वाचक नामावली के संबधित भाग अनुभाग का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय तथा रिजनल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठकों आदि में वाचन तथा नामो का सत्यापन 6 मई से 11 मई तक, दावे आपत्तियां प्राप्त करने हेतु राजनैतिक दलो के बूथ लेवल एजेन्ट के साथ विशेष अभियान तिथियां 5 मई से 12 मई तक, दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 31 मई को, डाटाबेस को अपडेट करना, फोटोग्राफ को समाहित कराना कंट्रोल टेबल को अपडेट करना तथा सूची की तैयारी एवं मुद्रण 10 जून तक, फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जून 2013 को कराए जाने की समय सीमा तय की गई है।
क्र-30/2013/284/वर्मा

आज जिले के प्रवास पर रहेगें मध्य प्रदेष राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रोकडे़
बुरहानपुर ( 06 अप्रैल 2013)- मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री जगदीश रोकडे़ आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह प्रातः 11 बजे बुरहानपुर पहुचेगें। श्री रोकडे़ शासकीय विश्राम गृह में नागरिकों और जनप्रतिनिधीयों से भेंट करने के बाद दोपहर 12 बजे अनुसूचित जाति वर्ग की वाल्मीकि समाज महा पंचायत एवं चिन्तन सम्मेलन में भाग लेगें। श्री रोकडे़ शाम 6 बजे स्थानीय कार्यक्रमों मंे हिस्सा लेगें।
    इसी प्रकार राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री जगदीश रोकडे़ 8 अप्रैल को प्रातः 11 बजे शासकीय विश्राम गृह में आयुक्त नगर निगम और जिले की समस्त नगरीय निकाय के सीएमओ की अनुसूचित जाति बस्ती में विकास कार्यो एवं शासन की योजनाओं की समीक्षा बैठक लेगे। इसके साथ ही श्री रोकड़े दोपहर 2 बजे जिले की प्राप्त शिकायतों की जांच और सुनवाई करने के बाद वह भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-31/2013/285/वर्मा


आज जिले के प्रवास पर रहेगें मध्य प्रदेष राज्य खनिज निगम के उपाध्यक्ष और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री मालू
बुरहानपुर ( 06 अप्रैल 2013)- मध्य प्रदेश राज्य खनिज निगम के उपाध्यक्ष और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री गोविन्द मालू आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह दोपहर 12 बजे कार द्वारा बुरहानपुर पहुंचेगें। जिसके बाद श्री मालू दोपहर 2 बजे स्थानीय कार्यøमों में भाग लेने के बाद रात्रि 10 बजे इंदौर के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-32/2013/286/वर्मा


आज जिले के प्रवास पर रहेंगे श्री पिरोनिया (राज्य मंत्री दर्जा)
बुरहानपुर ( 06 अप्रैल 2013)- मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री घनश्याम पिरोनिया आज जिले के प्रवास पर रहेंगे। ग्वालियर से चलकर आज बुरहानपुर पहुंचेगे, जिसके बाद वह सुबह 11.00 बजे शहर में वाल्मीकी समाज द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम 4.00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करंेगे।
क्र-33/2013/287/वर्मा

स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर जिले के समस्त मीडिया प्रतिनिधियो की कार्यषाला
स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले व्यक्तियो का होगा सम्मान
बुरहानपुर-(06 अप्रैल 2013)- आज प्रातः 11.00 बजे स्थान डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, ब्लड बैंक के पास मीडिया प्रतिनिधियो की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला प्रातः 11.00 बजे से 1.00 बजे तक चलेगी । कार्यशाला मे स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर जोर दिया जायेगा एवं रक्तदान के प्रति समाज मंे जो भ्रांतिया है वह दूर की जायेगी। कार्यशाला के आयोजन को लेकर ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. हूमायू शरीफ दाउद व्दारा बताया गया कि कार्याशाला मध्यप्रदेश राज्य रक्ताधान परिषद् भोपाल के सहयोग से आयोजित की जा रही है। कार्यशाला मंे जिले के मीडिया प्रतिनिधि भाग लेकर स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को समाज मंे व्याप्त भ्रांतिया को दूर करने में अपना सहयोग देंगे क्योंकि प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आमजन सीधे जुडे हुये है, और अपनी खबरांे के माध्यम से वह रक्तदान जैसे महादान को लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.एल.मेहरा ने बताया कि कार्यशाला में रक्तदान कौन कर सकता है, रक्त दान का क्या महत्व है, रक्तदान हेतु उपयुक्त व्यक्ति का चुनाव, रक्त का रख-रखाव एवं चढ़ाये जाने से पूर्व की जाने वाली जांचो के बारे मंे विस्तृत चर्चा की जावेगी ।
क्र-34/2013/288/वर्मा


आज जिले के प्रवास पर रहेगें मध्य प्रदेष श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष एवं मंत्री दर्जा प्राप्त श्री गोंडाने
बुरहानपुर-(06 अप्रैल 2013)- मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष एवं मंत्री दर्जा प्राप्त भगवानदास गोंडाने आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह प्रातः 10 बजे कार द्वारा बुरहानपुर पहुंचेगें। जिसके बाद वाल्मिकी समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन एवं सफाई कामगारों के साथ बैठक और रात्रि विश्राम करने के बाद 8 अप्रैल को प्रातः 8 बजे खंडवा के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-35/2013/289/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...