जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस करेंगी 4 ग्रामों का जनसंपर्क
बुरहानपुर-(14
अप्रैल 2013)- राज्य शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस
आज सोमवार को विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जनसंपर्क करेंगी। वह प्रातः10
बजे ग्राम मोरझिरा, 11 बजे ग्राम गोलखेड़ा, 12 बजे ग्राम खापरखेड़ा और शाम 7
बजे ईच्छापुर में जनसंपर्क करेंगी। समाचार
आज स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस करेंगी 4 ग्रामों का जनसंपर्क
16 अप्रैल को स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस दोपहर 3 बजे धामनगांव से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे जलगांव महाराष्ट पहुंचेगी। जिसके बाद वह वहां पर कान्ताई सभागृह में आयोजित विवेके साप्ताहिक प्रकाशन समारोह में हिस्सा लेने के बाद पुनः धामनगांव पहुचंेगी।
जिसके बाद 17 अप्रैल को स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस प्रातः10 बजे ग्राम चौन्डी में जनसंपर्क करने के बाद 12 बजे ग्राम जामठी में जनसंपर्क कर दोपहर 2 बजे जम्मूपानी में जनसंपर्क करेंगी।
क्र-70/2013/324/वर्मा
युवा स्वरोजगार योजना पर आयोजित कार्यषाला स्थगित
बुरहानपुर-(14
अप्रैल 2013)- 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर आयोाजित
होने वाली कार्यशाला अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है। जिसकी अधिक
जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के प्रबंधक श्री नागराज ने बताया कि यह
कार्यशाला 16 अप्रैल को राजस्थानी भवन मंे आयोजित होनी थी। जो कि अपरिहार्य
कारणों से स्थगित कर दी गई है। जिसकी आगामी तिथी निर्धारित कर जानकारी दी
जायेगी। क्र-71/2013/325/वर्मा
No comments:
Post a Comment