जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
लोनिवि बनायेगा 72 नये पुल
242 करोड़ से अधिक आयेगी लागत, इस वित्तीय वर्ष में 10 प्रतिशत राशि स्वीकृत
2 करोड़ 58 लाख से ज्यादा की लागत से बुरहानपुर में बनेंगा पुल
लोनिवि बनायेगा 72 नये पुल
242 करोड़ से अधिक आयेगी लागत, इस वित्तीय वर्ष में 10 प्रतिशत राशि स्वीकृत
2 करोड़ 58 लाख से ज्यादा की लागत से बुरहानपुर में बनेंगा पुल
बुरहानपुर -( 8 अप्रैल 2013)- लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह के अनुसार विभाग द्वारा प्रदेश में 72 नवीन पुल का निर्माण किया जायेगा। इसकी लागत राशि 242 करोड़ 62 लाख 65 हजार है। इस वित्तीय वर्ष के बजट में 24 करोड़ 26 लाख 27 हजार रुपये कुल राशि का 10 प्रतिशत स्वीकृत किया गया है। बजट में 10 प्रतिशत राशि का प्रावधान नवीन मद के रूप में शामिल किया गया है।
इंदौर संभाग में 8 नवीन पुल 29 करोड़ 25 लाख 3 हजार की राशि से बनेगा। इसमें इंदौर जिले में 21 करोड़ 26 लाख 79 हजार की लागत से 4 पुल तथा 2 करोड़ 58 लाख से ज्यादा की लागत से बुरहानपुर, एक करोड़ 70 लाख 67 हजार रुपये से धार, 2 करोड़ 18 लाख रुपये से झाबुआ और एक करोड़ 51 लाख 50 हजार रुपये से खरगोन में एक-एक पुल बनेगा।
बुरहानपुर में बोरगाँवखुर्द से रहीपुरा मार्ग पर उतावली नदी पर पुल बनेगा। इसी प्रकार, इंदौर जिले के 4 पुल में भैसलाय ओडी गाँव के समीप गंभीर नदी पर, सांवेर-उज्जैन मार्ग पर सहाना गाँव के पास खान नदी पर, सेण्डल-मेण्डल रोड पर सुखली नदी पर और हातोद गुलावट गुर्दाखेड़ी मार्ग पर गंभीर नदी पर पुल शामिल है। धार में टाण्डा-बौरी मार्ग पर ग्राम कदवाल के समीप पांची नदी पर, जिला झाबुआ में झाबुआ से पारा मार्ग में सापन नदी पर तथा खरगोन में संवगी-पनाली ग्रामीण मार्ग में कोयडा नाले पर पुल का निर्माण होगा।
क्र-48/2013/302/वर्मा
No comments:
Post a Comment