Thursday 31 January 2013

B jansmapark news 31-1-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज जिले के प्रवास पर रहेंगी स्कूल षिक्षा, मंत्री, श्रीमती चिटनीस


बुरहानपुर ( 31 जनवरी) -  प्रदेश की स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज शुक्रवार को जिले के प्रवास पर रहेंगी । वह महानगरी एक्सप्रेस से सुबह 8 बजे बुरहानपुर आयेंगी  । जिसके बाद वह दोपहर  12 बजे एक विवाह कार्यक्रम मे हिस्सा लेने के बाद वह श्री लोकधाम खड्कोद मे भी एक विवाह कार्यक्रम मे शामिल होंगी । जिसके बाद वह दोपहर 1.30 बजे शासकीय विश्राम गृह में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, और पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित होने वाले कृषि मेले से संबंधित बैठक लेंगी । जिसके बाद शालेय शिक्षा मंत्री श्रीमती चिटनीस, शाम 7.00 बजे श्री कृष्ण मंगल परिसर में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी जिसके वह शाम 7.30 बजे विश्राम गृह में चार वार्डो की समीक्षा बैठक लेने के बाद 2 फरवरी को सुबह 3.30 बजे झेलम एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी ।

क्र-93/2013/वर्मा

jansampark news 31-1-13


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
चना फसल में इल्ली पॉडबोरर की रोकथाम हेतु कृषि उपंसचालक ने सुझाय उपाय
बुरहानपुर ( 31 जनवरी) -  उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री मनोहरसिंह देवके ने जिले के किसान भाईयों को फसलों में इल्ली (पोढबोरर) की रोकथाम के लिए उपाय बताये है। जिसके अंतर्गत किसान भाई फसलो में बढ़ रहे इल्लीयों के प्रकोप को रोकने के लिए इन बिन्दुओं पर ध्यान दे।
        कि कृषक खेतो मे उपलब्ध जैविक किट जैसे कैम्पोलोटिस क्लोरिडी (इल्ली परजीवी) लेडीबड,बीटल, क्रायसोपा, रेडयूविड बीटल, परभक्षी वास्प एवं परभक्षी मकड़ियों का संरक्षण करें। मित्र पक्षियों जैसे नीलकंठ,कावंर,पैगा,काली, चिडिया, गलगलिया आदि को बैठने के लिये फसल में एक फुट ऊंची मुड़ी हुई लकड़ियांे अथवा टी आकार की लकडियों को खेतों में 10-12 स्थानों पर प्रति हैक्टर गाढ़ दे ताकि ये मित्र पक्षी इन लकड़ियों पर बैठकर इल्लियों कों चुनकर नष्ट कर सकें। इसके लिए रासायनिक नियंत्रण के लिए प्रति मीटर कतार में दो या दो से अधिक इल्लीयां मिलने पर फसल पर निम्नानुसार बताए गए किसी भी एक कीटनाषक छिड़काव करें एक हेक्टर फसल के लिये कीटनाषक की मात्रा 500-600 लीटर पानी मंें घोल बनाकर उपयोग करें।
यह कीटनाषक का उपयोग करेंः- उपसंचालक, कृषि श्री देवके ने अधिक जानकारी देते हुए बताये कि जिले के किसान भाई अपनी चना फसल के लिये -
1                       प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी.                1.00 लीटर
2                क्यूनालफॉस 25 ई.सी.                1.25 लीटर
3                ट्रायजोफॉस 40 ई.सी.                1.00 लीटर
4                 प्रोफेनोफॉस$ सायपरमेथ्रन 50 ई.सी.        1.00 लीटर
5                ट्रायजोफॉस $ डेल्टामेथ्रिन 36 ई.सी.        1.00 लीटर
6                मिथेमिल 75 डब्ल्यू पी.                1.00 कि.ग्रा.

छोटी अवस्था की इल्लिया किसी भी कीटनाशक से मर जाती है लेकिन बड़ी अवस्था के नियंत्रण के लिये क्रमांक-2 एवं उसके निचे की कीटनाशक दवाओं की उपयोग करें। यदि इल्ली काफी बड़ी हो गई है तो दवायें एवं मिश्रण ही प्रभावी हो पाते है यदि छिडकांव हेतु पंप या पानी की उपलब्धता की समस्या हो तो छोटी अवस्था की इल्लियों पर क्यूनालफॉस 1.50 प्रतिषत चूर्ण या मिथाईल पैराथियॉन 2 प्रतिषत चूर्ण या फैनवलरेट 0.4 प्रतिषत चूर्ण का 25 किलो प्रति हेक्टर की दर से भुरकाव करें। चूर्ण का भुरकाव डस्टर से ही करें जिससे दवा का फसल पर समान रूप से भुरकाव हो सके। आवष्यकता पड़ने पर 15 दिनों बाद दुसरा छिड़काव या भुरकाव करें।

                                                                 क्र.ं/2013/92/वर्मा
                                      
                                            




Wednesday 30 January 2013

a jansampark news 30-1-13





जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार

गांधीजी की पुण्यतिथी पर रखा मौन
बुरहानपुर ( 30 जनवरी) -  जिला कलेक्टेªट कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी की पुण्यतिथी एवं शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्रसिंह तोमर, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, श्री सोलंकी, प्राचार्य श्री चौकसे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल, पी.आर.ओ.श्री सुनील वर्मा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-90/2013/वर्मा
कुष्ठ निवारण दिवस एवं पखवाड़ा 30 से 13 फरवरी तक
बुरहानपुर ( 30 जनवरी) -  पखवाड़े का शुभारम्भ कुष्ठ जन-जागरूकता रैली 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथी एवं कुष्ठ निवारण दिवस के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज प्रातः 8.30 बजे शासकीय कन्या उ0मा0 विघालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.एल. मेहरा द्वारा कुष्ठ रैली में गांधीजी के चित्र पर माल्यापर्ण कर रैली को हरी झंडी दिखाकर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले पखवाडे का शुभारम्भ किया ।
    इस अवसर पर समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधि श्री महेन्द्र जैन, डॉ. अशोक प्रसाद गुप्ता, श्री परवेश खान बहादुर के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के श्री गुलाबसिंह चौहान, एन.एम.एस श्री संजय मालवीय, अनवर खान, कैलाश पटेल, श्रीमती कुसुम पाठक, जमनालाल सेन, रमेशचंद शाह, राजेश श्रीवास्तव, डॉ.जे.पी.पाठक, एपिडिमोलाजिस्ट श्री रविन्द्र राजपूत एवं मेघसिंह नरवरिया, दिनेश मेहलूदें, ट्रेनिंग सेंटर की ए.एन.एम., प्राचार्य एवं स्कूल की शिक्षिकायें, रेडक्रास, एनसीसी, स्कूल स्काउट गाईड की छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुये ।
    रैली कन्या शाला से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रेडक्रास भवन में समापन समारोह में परिवर्तित हुई। रैली को डॉ. आई.एल.मेहरा द्वारा संबोधित करते हुये बताया कि कुष्ठ रोग के प्रति समाज में व्याप्त भ्रान्तियों एवं अंध विश्वास तथा रूढ़ि वादिता को दूर करने हेतु एवं कुष्ठ रोगियों के प्रति सहज मानवीय व्यवहार करने हेतु जन-जागरूकता पर एवं कुष्ठ की वैज्ञानिक जानकारी, उपचार हेतु समाज में प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया ।
    अन्त में संकल्प वाचन किया गया। डॉ. अशोक गुप्ता रेडक्रास सोसायटी द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-91/2013/वर्मा

Tuesday 29 January 2013

a jansamapark news 29-1-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
शहीदों की स्मृति में आज रखा जायेगा मौन
बुरहानपुर - ( 29 जनवरी 2013) - देश के शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों की स्मृति में सभी विभागों में प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा जायेगा।
क्र-88/2013/वर्मा 
10 फरवरी को होने वाला अंत्योदय मेला स्थगित
बुरहानपुर - ( 29 जनवरी 2013) - आगामी 10 फरवरी को होने वाला जिला स्तरीय अंत्योदय मेला अपरिहार्य कारणों स्थगित कर दिया गया है। जिसकी आगामी तिथी की घोषणा बाद में की जायेगी।
क्र-90/2013/वर्मा 

Monday 28 January 2013

a jansampark news 28-01-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
कारगर चौपाल लगाये जिला अधिकारी समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये आदेष
परिवार कल्याण कार्यक्रम की भी कि समीक्षा
दिये व्यापक निर्देष
बुरहानपुर - ( 28 जनवरी 2013) - सभी अधिकारी ग्रामों में पहुंचकर कारगर चौपाल लगाये। यह निर्देश समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी जिला अधिकारियों को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वह इस 7 दिनों के भीतर ग्रामों में पहुंचकर चौपाल लगाये। चौपाल के साथ ही अधिकारी गांव के आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों और शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण भी करें। इस दौरान सभी विभागों के ग्रामीण स्तर के अधिकारी भी उपस्थित रहें। जिला अधिकारी चौपाल के दौरान स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों की समस्यां सुनकर उनका निराकरण करें। एवं पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें।
    साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने आगामी 4 फरवरी को होने वाली समय सीमा की बैठक में अधिकारीवार उनके द्वारा लगाई गई चौपालों की समीक्षा करने की बात भी कही।
परिवार कल्याण कार्यक्रम की कि समीक्षा:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को अपने विभाग का लक्ष्य जल्दी से जल्दी प्राप्त करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होनें जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फरवरी माह में 11 की जगह 16 नसबंदी शिविर आयोजित करने और धुलकोट एवं परेठा में 2-2 शिविर लगाने के आदेश दिये। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को, सचिवो और जिला महिला बाल विकास अधिकारी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सक्रियता से राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के कार्य करने के लिये प्रेरित करने के आदेश दिये।
    इस मौके पर टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले के दोनो ही राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को और तहसीलदारों को भी राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करने के और तेजी लाने के निर्देश दिये।
छात्रावास का करें निरीक्षण:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विकास विभाग को छात्रावासों का निरीक्षण करने एवं निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश दिये। साथ ही छात्रावासों कि अव्यवस्थाओं को दूर करने की बात भी कही।
पी.जी.आर. के प्रकरणों को गंभीरता से ले जिला अधिकारी:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को पी.जी.आर. के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने के आदेश दिये। साथ ही उन्होनें सभी जिला प्रमुखों को जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने के आदेश भी दिये।
तेजी से हटाये अतिक्रमण:- तहसीलदार मुहिम चलाकर अतिक्रमणों को हटाये यह निर्देष भी समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये। उन्होनें आदेेश देते हुए कहा कि सभी तहसीलदार अतिक्रमण हटाने के मामले में तेजी लाये।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही उन्होनें संबंधित अधिकारियों को पेंशनों का भुगतान सही समय में कराने, निर्माण कार्य में मजदूरी का भुगतान कराने, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निश्चित समय सीमा में योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने, सूचना के अधिकार के तहत जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, एसडीएम जी.पी.कुडे, एसडीएम श्री सूरज नागर और डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें।
क्र-85/2013/वर्मा
कुष्ठ निवारण दिवस एवं पखवाड़ा 30 जनवरी से
बुरहानपुर - ( 28 जनवरी 2013) - राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ निवारण दिवस एवं पखवाडे़ का आयोजन किया जायेगा। जिसकी जानकारी देते हुए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ईष्वरलाल मेहरा ने बताया कि जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ निवारण दिवस एवं पखवाड़ा मनाया जायेगा।
क्र-86/2013/वर्मा
पुस्तक मेले में व्यक्तिगत 5 हजार और संस्थागत 10 हजार से अधिक की पुस्तक खरीदने वाले पाठक करें संपर्क
बुरहानपुर - ( 28 जनवरी 2013) - जिला प्रशासन द्वारा 18 जनवरी से 23 जनवरी तक सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित किये गये स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले से व्यक्तिगत 5 हजार रूपये से अधिक और संस्थागत 10 हजार रूपये या उससे अधिक रूपये की पुस्तकें क्रय करने वाले पाठक बिलों की छायाप्रति के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर के कार्यालय में संपर्क कर सकते है। ताकि उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया जा सकें।
क्र-87/2013/वर्मा

Sunday 27 January 2013

jansmapark news 26-1-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार

उत्साह व भव्यता के साथ मनाया गया गणतंत्र का महापर्व
मंत्री अर्चना चिटनीस ने फहराया तिरंगा: मुख्यमंत्री के संदेष का किया वाचन
बुरहानपुर ( 26 जनवरी 2013 ) -  जिलेे में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन अपूर्व उत्साह के साथ किया गया । मुख्य समारोह बुरहानपुर के नेहरू स्टेडियम में हुआ। यहॉ प्रदेश की शिक्षामंत्री माननीय अर्चना चिटनीस ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। जिले भर की ग्राम पंचायतो में भी ध्वजारोहण हुआ और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभाएंॅ भी आयोजित की गई ।
      बुरहानपुर में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने ध्वजारोहण किया और विभिन्न बलों की परेड की सलामी ली। इसके साथ ही उन्होनंे स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों एवं कारगिल के शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया ।
शानदान परेड का हुआ आयोजन - गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुये मार्च पास्ट में विशेष सशस्त्र सेना बल, जिला पुलिस बल, नगर सेनाबल, वनविभाग बल, एनसीसी जुनियर डिवीजन के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, एनसीसी जुनियर विंग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों और स्काउट एण्ड गाइड के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के कैडिट्स ने हिस्सा लिया।
निकाली गई प्रेरक झांकिया - लोकतंत्र के महा महोत्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा प्रेरक एवं संदेश वाहक झांकिया निकाली गई जिन्हें की बुरहानपुर की जनता नें सराह भी। झांकियों की खासबात यह थी कि कई विभागों द्वारा निकाली गई झांकिया सजीव झांकिया थी। गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि उपज मण्डी, महिला बालविकास विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग, वनविभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि विभाग, जलसंसाधन विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र और जिला पंचायत विभाग ने अपनी झांकिया निकाली। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुपोषित और कुपोषित बच्चों पर टीकाकरण को प्रेरित करती झांकी लोगो के द्वारा सराही गई। साथ ही महिला बालविकास विभाग द्वारा जहां बेटी बचाओं अभियान पर केन्द्रीत झांकी निकाली गई, वहीं जिला पंचायत द्वारा मर्यादा अभियान अभियान पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में पांच रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रीराम गुरूकुल खड़कोद द्वारा योग नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई । इसके साथ ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेवा सदन विद्यालय, नेहरू मांटेसरी, सेंट टेरेसा विद्यालय द्वारा जय-जय भारत माता की जय हमको जान से प्यारा भारत पर आधारित प्रस्तुतियां दी गई।
गुलाब प्रर्दषनी को सराहा- 26 जनवरी के अवसर पर जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा आकर्षक जिला स्तरीय गुलाब प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। जिसमें एक से एक किस्मों के गुलाब प्रर्दशित किए गए ।
किया पुरूस्कार वितरण - कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में प्रदेश स्कूल राज्य शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने एपीजे अब्दुल कलाम आजाद छात्रवृत्ति के लिए चयनीत 08 छात्र-छात्राओं, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 06 जोड़ो, अनुसूचित जाति जनजाति, मैधावी छात्र परियोजना के तहत छात्रों समेत अन्य पिछड़ा वर्ग मैधावी छात्र पुरूस्कार योजना के अंतर्गत छात्रों को नगद पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होने छात्रावास और आश्रमों हेतु उत्कृष्टता पुरूस्कार योजना के तहत प्रीमैटिक आदिवासी बालक छात्रावास खकनार को उत्कृष्ट आदिवासी छात्रावास, बालक आश्रम पांढारी आदिवासी को उत्कृष्ट आदिवासी आश्रम और अनुसूचित जाति में प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास को उत्कृष्ट अनुसूचित जाति छात्रावास का पुरूस्कार प्रदान किया।
     गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी प्रतिभागी समूहो को सम्मानित किया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान श्री राम गुरूकुल खड़कोद, द्वितीय स्थान न्यू विजन उ.मा.विद्यालय और तृतीय स्थान नेहरू मांटेसरी विद्यालय को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
     मार्च पास्ट में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल ने अर्जित किया। वही एन.सी.सी. जूनियर डिवीजन में प्रथम स्थान सुभाष उत्कृष्ट वि़द्यालय और द्वितीय स्थान भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त किया। और एनसीसी जूनियर विंग में प्रथम स्थान शासकीय सुभाष उ.माध्यमिक विद्यालय एवं द्वितीय स्थान सेंटेरेसा उ.मा.विद्यालय ने प्राप्त किया, और स्काउट में प्रथम स्थान सुभाष स्कूल और द्वितीय स्थान गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त किया एवं गाईड में प्रथम स्थान वैदिक विद्यापीठ विद्यालय और द्वितीय स्थान शासकीय कन्या विद्यालय ने प्राप्त किया।
     गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकियों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान स्वास्थ्य विभाग, द्वितीय स्थान महिला बाल विकास विभाग और तृतीय स्थान जल संसाधन विभाग ने प्राप्त किया।
      कार्यक्रम में महापौर माधुरी पटेल, जिलापंचायत अध्यक्ष गौराबाई दरबार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सन्यास, सम्मानिय जनप्रतिनिधीगण, जिला एवं सत्र न्यायधीश महोदय तथा कलेक्टर आशुतोष अवस्थी, एसपी अविनाश शर्मा एवं गणमान्य नागरिक गण आंमत्रित अतिथि उपस्थित थे।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-80/2013/वर्मा

jansampark news 27-1-13




जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जिले को मिली संयुक्त जिला कार्यालय भवन की सौगात
स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने किया लोकार्पण
बुरहानपुर ( 27 जनवरी)- बुरहानपुर को काम का जिला बनाया है। शिवराज सरकार ने यह बात जिले को संयुक्त जिला कार्यालय भवन की सौगात देते हुए संयुक्त प्रशासकीय संकुल के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेशकी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कही। इसके पूर्व उन्होनें मंगलवाद्य यंत्र की सुमधुर सूरों के मध्य वैदिक रिती रिवाज से पूजन कर संयुक्त जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कहा कि जिले के अधिकारी और कर्मचारियों को इस भवन के लोकार्पण के बाद अच्छी सुविधा मिल जायेगी। जिससे वह और बेहतर तरीके से कार्य कर पायेगें। उन्होनें कहा कि जब कार्यालय अच्छा होता है। दशाऐं अच्छी होती है, वातावरण अच्छा होता है। तो अधिकारी व कर्मचारी भी अधिक उत्साह और लगन के साथ कार्य करते है।
    वही लोकार्पण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए नगर निगम के अध्यक्ष श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा ने भी संयुक्त प्रशासकीय संकुल के निर्मीत हो जाने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि अब जिले के नागरिकों को अधिक नही भटकना पड़ेगा। उन्हें एक ही स्थान पर सभी जिला अधिकारी उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिये उपलब्ध हो पायेगें।
7 करोड़ 50 लाख की लागत से अब तक हुआ काम:- नवीन जिला संयुक्त कार्यालय की अधिक जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जोशी ने बताया कि अब तक 7 करोड़ 50 लाख रूपये का कार्य हो चुका है, और अधूरे निर्माण कार्य को भी विभाग द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण कर दिया जायेगा।
यह कार्यालय रहेगें भूतल पर:- नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के भूतल में जिलाधीश कक्ष, कलेक्टोरेट सभाकक्ष, जिलाधीश न्यायालय, डिप्टी कलेक्टर, सुरक्षा अधिकारी कक्ष, अतिरिक्त जिलाधीश कक्ष, अधीक्षक भूमि रिकार्ड कार्यालय, जिला नागरिक आपूर्ति कार्यालय, विडीयो कॉन्फ्रेसिंग, चुनाव गोदाम, उप जिला निर्वाचन कार्यालय, कोषालय, विद्युत कक्ष और पुलिस अधीक्षक कार्यालय इत्यादि।
यह कार्यालय रहेगें प्रथम तल पर:- नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल पर 100 व्यक्तियों के लिये सामान्य सभाकक्ष, उपपंजीयन कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, को-ऑपरेटिव विभाग, जिला परियोजना विभाग, आबकारी विभाग, उप संचालक पंचायत, खाद्य विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग, खनिज विभाग, जिला उद्योग केन्द्र तथा पुलिस कार्यालय इत्यादि।
   लोकार्पण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरूण पाटिल, शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री रामभाउ सोनवणे, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह समेत जिला अधिकारी और जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-81/2013/वर्मा
खामनी मध्यान्ह भोजन में शामिल हुई श्रीमति चिटनीस
अब खामनी में भी होगा हॉयर सेकेण्डरी स्कूल
स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने की घोषणा
दिये निर्देष 16 जून से करें 11 वीं की कक्षा प्रारंभ
साथ ही 7 लाख 75 हजार के रिचार्ज साफ्टवेल का किया भूमिपूजन
बुरहानपुर ( 27 जनवरी) - 16 जून से खामनी में 11 वीं की कक्षा प्रारंभ करें। यह निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को खामनी में मध्यान्ह भोजन कार्यकम के दौरान प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने दिये। साथ ही उन्होनें सुरक्षा के उद्देश्य से स्कूल की बाउंड्री और स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति भी सुनिश्चित करने के आदेश दिये। इस अवसर पर उन्होनें 7 लाख 75 हजार की लागत से बनने वाले रिचार्ज साफ्टवेल का भूमिपूजन किया। साथ ही जन अभियान परिषद् द्वारा स्थापित जनसूचना केन्द्र का लोकार्पण भी किया।
   इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और ग्रामवासियों को मर्यादा की सीख दी। साथ ही सभी से अपील की कि वह अपने गांव को खुले में शौच मुक्त गांव बनाने का संकल्प ले। और प्रत्येक घर में शौचालय अवश्य बनाये। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरूण पाटिल और नगर पंचायत अध्यक्ष शाहपुर श्री रामभाउ सोनवणे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
   कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष श्रीमती जलुबाई, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय और कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.के.जैन समेत जिले के अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधी गण उपस्थित थे।
क््र-82/2013/वर्मा


भारतपर्व मंे आयें कलाकारों ने बांधा समा
मषक बैंड के कलाकारों ने छेड़ी एक से बढ़कर एक धुन
तो वही नाटक अनाम शहीद को भी दर्षको ने सराहा
बुरहानपुर ( 27 जनवरी) -  लोकतंत्र के महामहोत्सव गणतंत्र दिवस की संध्या  पर जिला प्रशासन द्वारा भारतपर्व का आयोजन किया गया। स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा समस्त जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले भारतपर्व के अंतर्गत बुरहानपुर में सुप्रसिद्ध सुल्तान खां के मशक बैंड ने जहां अपने 8 सदस्यीय टीम के साथ मनमोहक धुनों से सुमधुर प्रस्तुती दी। वहीं भोपाल से आये सुप्रसिद्ध रंगकर्मी श्री गोपाल दुबे ने अपने साथी कलाकारो के साथ प्रेरक नाटक अनाम शहीद का मंचन कर लोगों को स्तब्ध कर दिया।
मषक बैंड की षानदार प्रस्तुती से शुरूआत - भारतपर्व में कार्यक्रम की शुरूआत मशक बैंड और अनाम शहीद नाटक के कलाकारो ने मॉ सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण के साथ की। जिसके बाद भोपाल से आये सुप्रसिद्ध मशक बैंड ने सुल्तान खां देश भक्ति गीतो को अपनी शहनाई में पिरोकर प्रस्तुत किया। जिसे श्रोताओं ने सराहा। साथ ही मशक बैंड ने देश भक्ति गानों की धुनों के साथ ही सदाबहार गानो की सुमधुर धुने भी प्रस्तुत की।
अनाम षहीदों से हुआ परिचय - देष की आजादी में लाखो लोगों ने अपनी कुर्बानी दी। जिनमें से हम महज चंद शहीदों को जानते है, पर क्या हम उन लाखो अनाम शहीदों को जानते है। जिनकी कुर्बानीयों से हमें आजादी मिली। ऐसे ही अनाम शहीदों की याद दिलाता नाटक जब भारत पर्व में प्रसिद्ध रंगकर्मी श्री गोपाल दुबे एवं उनके कलाकार साथियों ने प्रस्तुत किया। तो दर्शक स्तब्ध रह गये। नाटक में दो अनाम शहीदो सत्येन्द्रनाथ और कन्हैया के बलिदान की अमर गाथा प्रस्तुत की गई। जिन्हें की 18 दिसम्बर 1908 को ब्रिटीश हुकुमत ने फांसी पर लटका दिया था। इस नाटक के मार्मिक प्रस्तुतीकरण को भी दर्शको ने खासा सराहा।
जनसंपर्क और लोक सेवा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्षनी:- भारत पर्व में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश के विकास को प्रदर्शित करती विकास प्रदर्शनी और लोक सेवा विभाग द्वारा भी मध्य प्रदेश शासन की अभिनव पहल लोक सेवा गारंटी अधिनियम की जानकारी के लिये विशेष काउंटर भी लगाया गया।
       गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भारतपर्व में सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री सूरज नागर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.के.जैन, उपसंचालक कृषि विकास विभाग श्री मनोहर देवके और जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील वर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न

क्र-83/2013/वर्मा

पूर्व मुख्य सचिव श्री वैष्य ने जिले के पर्यटन स्थलों को देखा
बुरहानपुर ( 27 जनवरी) -  प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव श्री अवनि वैश्य ने रविवार को सपत्नीक श्रीमती अंशू वैश्य भारत शासन में पूर्व सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता के साथ जिले के पर्यटन स्थल बीबी की मस्जिद, आहुखाना और असीरगढ़ के किले का भ्रमण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, एसडीएम श्री सूरज नागर, तहसीलदार श्री अनिल सपकाले, पुरातत्व अधिकारी श्री राकेश शेंडे उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-84/2013/वर्मा

Friday 25 January 2013

b jansampark news 25-01-13



जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
1 करोड़ की लागत से बनेगा जीजा माता कॉलेज का नया छात्रावास भवन
शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस और हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामपालसिंह ने किया भूमिपूजन
50 शीटर रहेगा छात्रावास
बुरहानपुर - (25 जनवरी 2013) - जिद करो तो रचनात्मक कार्यो के लिये जिद करो, अपने लिये नही अपनो के लिये करो, यह बात शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज में 1 करोड़ की लागत से बनने वाले नये कन्या छात्रावास भवन का भूमिपूजन करते हुए प्रदेश की शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कही। उन्होनें कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में प्रदेश का कायाकल्प देखना है, तो बुरहानपुर का जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज इसका साक्षात उदाहरण है।
    इस अवसर पर मंत्री दर्जा प्राप्त और मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह ने भी प्रदेश के हो रहे सर्वागिण विकास की बात कहते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में अद्भुत कार्य हो रहे है। जो प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान की दूरदृष्टि बतलाते है। उन्होनें बताया कि मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल अब गरीबो के लिये आवास बनायेगा, और मण्डल द्वारा कॉलोनीयों की समस्याओं का निराकरण भी तेज गति से किया जायेगा, एवं मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल जनता के हित में विकास के हर संभव प्रयास भी करेगा।
    भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने भी राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की, और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को जन-जन का नेता बताया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
    इसके पूर्व शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज की जानकारी देते हुए प्राचार्य श्री चौकसे ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज में वर्तमान में 7 ब्रांच संचालित हो रही है। जिसमें 650 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे है, एवं नवीन छात्रावास बनने से इसका लाभ और 50 छात्राओं को भी मिलेगा।
    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल समेत सम्मानिय जनप्रतिनिधी गण भी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-79/2013/वर्मा


जनसम्पर्क समाचार 25-1-13



जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
प्रत्येक मतदाता करे मताधिकार का उपयोग तब होगा लोकतंत्र स्थापित-कलेक्टर श्री अवस्थी
मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
विजेताओं को किया गया पुरस्कार वितरण
मतदाता परिचय पत्र भी किये गये वितरित
बुरहानपुर - (25 जनवरी 2013) - लोकतंत्र की स्थापना तभी होगी जब प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का सद््पयोग करेगंे। यह बात राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने कही। उन्होनें कहा कि लोकतंत्र की स्थापना के लिये समस्त मतदाताओं को जागरूकता के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए, और सुयोग व कर्मठ प्रत्याशी को ही जाति, धर्म और समुदाय से उठकर मत देना चाहिए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में अच्छा कार्य करने के लिये सभी बीएलओ, मास्टर टेनर और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में जुडे़ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा भी की। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष हमारे जिले की 7 लाख 56 हजार की आबादी में 3 लाख 90 हजार नागरिक मतदाता सूची में शामिल थे। लेकिन हमारे बीएलओ ने फील्ड पर अच्छी मेहनत करके बहुत से 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम सूची में जुड़वाया है। जिसके बाद अब जिले के 4 लाख 72 हजार 681 मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा जा चुका है। और हमारे जिले का ई.पी.रेसो भी 54 प्रतिशत से बढ़कर 60.64 प्रतिशत हो चुका है।
दिलाई शपथ संदेष का किया वाचनः- इसके पूर्व जिला निर्वाचन अधिकरी श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का वाचन किया, और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भारत के नागरिको को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
बीएलओ की किया सम्मानित मतदाता परिचय पत्र का किया वितरण:- भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने नव मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया। और अपने मताधिकार का सजगता से उपयोग करने की अपील भी की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये बीएलओ श्रीमती मधु चौधरी, शब्बीर खान सहायक अध्यापक, नारायणसिंह ठाकुर, एन.के.वर्मा, योगेश, सिद्धार्थ, सुधीर और बालू पाटिल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विजेताओं को किया पुरस्कृत:- सुभाष स्कूल मैदान में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवस्थी ने मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय वाद-विवाद, निबंध लेखन और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
    इस अवसर पर ठाकुरसिंह कुमार मेमोरियल इंजिनियरिंग कॉलेज की छात्राओं कुमारी चंचल पिता रमेश महाजन और किरण जगताप एवं नेहरू मॉन्टेसरी स्कूल की छात्रा जसविन्दर कौर ने अपने विचार व्यक्त किये।
    कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री.के.एल.यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल, तहसीलदार श्री अनिल सपकाले, इलेक्शन सुपरवाईजर श्री सुधीर अत्रे समेत जिले अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अक्षयसिंह राठौर ने किया।
क्र-77/2013/वर्मा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज भारत पर्व का होगा आयोजन
बुरहानपुर -( 25 जनवरी ) - आज शनिवार को गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के मौके पर संस्कृति विभाग द्वारा सारगर्भित सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथी प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार करेंगी, व भारत पर्व की विशेष अतिथी महापौर श्रीमती माधुरी पटेल रहेंगी।
भारत पर्व में देश-प्रदेश के सुप्रसिद्ध भोपाल के सुल्तान खां अपने के मशक बैंड 8 साथीयों के साथ शानदार बैंड की धुनों पर प्रस्तुती देंगे। वहीं देश-प्रदेश के सुप्रसिद्ध नाटककार श्री गोपाल दुबे भोपाल अपने 12 सदस्यीय साथीयों के साथ नाटक अनाम शहीद की भावभीनी प्रस्तुति भी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 26 जनवरी की शाम 7.30 बजे शहर के शासकीय कन्या उत्तचर माध्यमिक विद्यालय में होंगा। जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी आशुतोष अवस्थी ने भी जिले के सभी नागरिको से कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारतपर्व के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
क्र-78/2013/वर्मा


Thursday 24 January 2013

b jansamapak news 24-01-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के 450 तीर्थयात्री करेगें रामेष्वरम, तिरूपति बालाजी और द्वारकापुरी की यात्रा
जिले में तीथदर्षन योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत 3 फरवरी को रामेष्वरम् के लिये रवाना होगी यात्रा
प्रथम यात्रा में 123 तीर्थयात्री होगे रवाना
60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति ले पायेगें योजना का लाभ
लाटरी प्रक्रिया से होगा चयन
बुरहानपुर -( 24 जनवरी ) - ’’तीर्थानां स्मरणं पुण्यं दर्शनं पापनाशनम’’ तीर्थाे का स्मरण पुण्य देने वाला तथा दर्शन पाप का नाश करने वाला है। वामन पुराण की इसी सूक्ति को परकल्पित करते हुए राज्य शासन द्वारा बुर्जुुगों के सम्मान में विनम्र अनुठी पहल मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके दूसरे चरण की शुरूआत बुरहानपुर जिले में 3 फरवरी से होगी।
जिसके अंतर्गत जिले के 60 वर्ष की आयु के वृद्ध हितग्राही जो कि आयकार दाता नही है। वह इस अनुठी और विनम्र पहल मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ ले सकते है। ऐसे पात्र हितग्राही को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नाम निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा सुलभ कराने हेतु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना परिकल्पित की गई है।
यह है यात्रा पर जाने के लिये पात्र:- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत वही आवेदक पात्र हितग्राही होगें जो कि मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो, 60 वर्ष से अधिक आयु का हो, आयकर दाता ना हो, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत पूर्व में यात्रा न की हो और यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी भी प्रकार के संक्रामक रोग तथा टी.बी. कांजेस्टिव कार्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, अपर्याप्तता, मानसिक व्याधि, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित ना हो।
आवेदन की प्रक्रिया:- जिले के समस्त पात्र हितग्राही को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत आवेदन दो प्रतियों में सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र में करना होगा, आवेदन पत्र मात्र हिन्दी भाषा में ही भरना होगा, आवेदन के साथ 3.5 से.मी ग 3.5 से.मी. साईज का नवीन रंगीन फोटो निर्धारित स्थान पर फ्रंट पोज में लगाना होगा जिसकी पृष्ठ भूमि सफेद हो इसके साथ ही आवेदक को आवेदन के साथ निवास के साक्ष्य के लिये राशन कार्ड की प्रतिलिपी, ड्रायविंग लाइसेंस की प्रतिलिपी, विद्युत देयक की प्रतिलिपी, मतदाता पहचान पत्र की प्रतिलिपी और राज्य सरकार द्वारा स्वीकार्य कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कराना होगा ।
लाटरी प्रक्रिया से होगा चयन:- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राही को यात्रा के लिये प्राप्त समस्त आवेदनों को यात्रा स्थानवार छांटा जाएगा। और इसके साथ प्रत्येक स्थान की यात्रा हेतु प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। यदि निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते है तो लाटरी (कम्प्यूटराईज्ड ड्रा ऑफ लॉट्स) द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे के 10 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनायी जाएगी। और चयनित यात्री के यात्रा पर न जाने की स्थिती में प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित व्यक्ति को यात्रा पर भेजा जा सकता है। साथ ही चयनित ना हो पाने वाले आवेदकों का आवेदन पत्र आगामी यात्रा के लिये सुरक्षित रखा जाएगा।
3 तीर्थ स्थलों के लिये जिले को 450 का कोटा:- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के दूसरे चरण की तीर्थयात्रा के अंतर्गत बुरहानपुर जिले को रामेश्वरम, तिरूपति और द्वारकापुरी समेत 3 तीर्थस्थलों के लिये 450 हितग्राहीयों का कोटा प्राप्त हुआ है।
जिसमें रामेश्वरम के लिये 123 यात्रीयों का कोटा, तिरूपति यात्रा के लिये 123 का कोटा और द्वारकापुरी के लिये 204 लोगों का कोटा आवंटित किया गया है।
3 फरवरी को रामेष्वरम के लिये रवाना होगें 123 तीर्थयात्री
29 जनवरी तक आवेदन फार्म कर सकते है जमा:- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के लिये जिले से दूसरे चरण की पहली मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा 3 फरवरी को रेल्वे स्टेशन बुरहानपुर से रामेश्वरम के लिये रवाना होगी। जिसके आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथी 29 जनवरी है। इस यात्रा में 123 तीर्थयात्री दर्शन हेतु जायेगें।
इसी प्रकार से तिरूपति के दर्शन के लिये यात्रा 11 फरवरी से प्रारंभ होगी। जिसके आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथी 4 फरवरी है। इस यात्रा में 123 तीर्थयात्री दर्शन हेतु जायेगें।
वही द्वितीय चरण की अंतिम तीर्थयात्रा द्वारकापुरी के लिये 19 फरवरी से प्रारंभ होगी। जिसके आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथी 7 फरवरी है इसमें 204 तीर्थयात्री दर्शन हेतु जायेगें।
निःशुल्क आवेदन प्राप्त करने और अधिक जानकारी हेतु संपर्क करेंः- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा जिले के संपूर्ण शहरी क्षेत्र हेतु कार्यालय आयुक्त नगर निगम बुरहानपुर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिये खकनार जनपद में कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार और बुरहानपुर ब्लॉक के रहवासी के लिये कार्यालय मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर में कार्यालयीन समय मंे आवेदन पत्र जमा किये जा सकते है और विस्तृत जानकारी ली जा सकती हैं।
क्र-74/2013/वर्मा

आज से 27 जनवरी तक जिले के प्रवास पर
रहेंगी शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - ( 24 जनवरी ) - राज्य शासन मंे स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज से जिले के प्रवास पर रहेेगी। वह आज शुक्रवार को झेलम एक्सप्रेस द्वारा सुबह 4 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद वह 12 बजे शासकीय विश्राम गृह में जनसामान्य से भेंट करने के बाद 3 बजे पॉलीटेक्निक कॉलेज में महिला छात्रावास का भूमिपूजन करने के बाद शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस शाम 4 बजे बाड़ा बुजुर्ग लोधीपुरा स्थित नवीन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के कार्यकम में हिस्सा लेने के बाद वह शाम 5 बजे इंदिरा कॉलोनी में लगभग 1 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन के करने के बाद रात्रि 8 बजे श्री कृष्ण मंगल परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
जिसके बाद 26 जनवरी को स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस प्रातः 8 बजे स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर ध्वजारोहरण करेंगी। जिसके बाद दोपहर 12 बजे खामनी में शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। जिसके बाद वह खामनी में 1.30 बजे रिचार्ज शाफ्ट और 2.30 बजे जनभागीदारी का लोकार्पण करेंगी। जिसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस शाम 4 बजे मोहम्मदपुरा में निर्मीत नवीन कलेक्टेªट भवन का लोकार्पण करेंगी।
इसी प्रकार 27 जनवरी को शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस प्रातः 11 बजे गांधी वाचनालय के जीर्णाद्धार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोपहर 1 बजे पांतोडा में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद वह शाम 7 बजे विश्राम गृह में 5 वार्डो की समीक्षा करेंगी।
क्र-75/2013/वर्मा
आज जिले के प्रवास पर रहेंगे मंत्री दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेष गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष श्री सिंह
बुरहानपुर - ( 24 जनवरी ) - आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष और मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रामपाल सिंह जिले के प्रवास पर रहेंगे। वह भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बुरहानपुर पहुंचेगें। जिसके बाद श्री सिंह दोपहर 3 बजे पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रावास भवन के भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लेने के बाद इंदिरा कॉलोनी के डामरीकरण का शुभारंभ करने के साथ ही मण्डल द्वारा निर्मीत 2 कॉलानियो का निरीक्षण भी करेगें। जिसके बाद मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रामपाल सिंह शाम 6 बजे कर्नाटक एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-76/2013/वर्मा

a jansampark news & photo 24-01-13




जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
धूमधाम से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस
कलेक्टर व एसपी ने लिया फायनल रिहर्सल का जायजा होंगे सांस्कतिक कार्यक्रम
शाम को भारत पर्व का होगा आयोजन
बुरहानपुर ( 24 जनवरी) - जिले में लोकतंत्र का महोत्सव गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन शहर के नेहरू स्टेडियम में होगा । जिसमें की स्कूल शिक्षामंत्री मध्यप्रदेश शासन श्रीमति अर्चना चिटनीस ध्वजारोहण करेंगी। जिसके अंतर्गत 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियो का जायजा नेहरू स्टेडियम पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने लिया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं एसपी ने फायनल रिहर्सल के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे, साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
यह होंगे कार्यक्रम - गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की शुरूआत प्रदेश कबीना की स्कूल शिक्षामंत्री अर्चना चिटनीस प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण के साथ करेंगी। जिसके बाद परेड निरीक्षण 09.10, मा.मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन 09.17 , परेड कमाण्डर द्वारा हर्ष फायर 09.34, मार्च पास्ट 09.38, झांॅकी प्रदर्शन 9.55, सांस्कृतिक कार्यक्रम 10.10 पुरूस्कार वितरण 10.40, आभार प्रदर्शन 11.00।
होगा भारतपर्व का आयोजन -इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के मौके पर सारगर्भित सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिसमें जहॉ देश-प्रदेश के सुप्रसिद्ध भोपाल के सुल्तान खां के मशक बैंड 8 सदस्यीय दल के साथ शानदार बैंड की धुनों पर प्रस्तुती देंगे। वहीं देश-प्रदेश के सुप्रसिद्ध नाटककार श्री गोपाल दुबे भोपाल अपने 12 सदस्यीय साथीयों के साथ नाटक अनाम शहीद की भावभीनी प्रस्तुति भी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 26 जनवरी की शाम 7.30 बजे शहर के शासकीय कन्या उत्तचर माध्यमिक विद्यालय में होंगा। जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी आशुतोष अवस्थी ने भी जिले के सभी नागरिको से कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारतपर्व के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
फाइनल रिहर्सल के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, अनुविभागीय अधिकारी श्री सूरज नागर और तहसीलदार श्री अनिल सपकाले समेत जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
क्र-71/2013/वर्मा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिला कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने दिलाई शपथ
25 जनवरी को होगा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन
बुरहानपुर - (24 जनवरी 2013) - राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत जिले के सभी कार्यालयों में गुरूवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के नागरिको को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोल शंखपाल, इलेक्शन सुपरवाईजर श्री सुधीर अत्रे और कार्यालय अधीक्षक श्री उमेश तिवारी सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-72/2013/वर्मा
आज मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवस्थी होगें मुख्य अतिथी
बुरहानपुर ( 24 जनवरी) - भारत निर्वाचन आायोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी 2013 को प्रातः 11 बजे से शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी होगें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 180 बुरहानपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 51 से 212 तक बूथ लेवल अधिकारी एवं उनके सहायक फोटो युक्त मतदाता सूची, प्रारूप 6 और मतदाताओं को वितरण कराने हेतु फोटो परिचय पत्र आदि लेकर उपस्थित रहेगें।
    राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता अपना नाम फोटो युक्त निर्वाचक नामावली में समारोह स्थल पर देख सकते है और ऐसे मतदाता जिनके नाम फोटो युक्त निर्वाचक नामावली में नही है वे अपना नाम जोड़ने हेतु प्रारूप 6 के परिपूर्ति कर दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ सहित अपने मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ.को प्रस्तुत कर अपना नाम नामावली में जुड़वा सकते है।
क्र-73/2013/वर्मा


Wednesday 23 January 2013

a jansampark news 23-01-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
साधारण सभा की बैठक 29 को
बुरहानपुर - (23 जनवरी 2013) - जिला पंचायत बुरहानपुर की साधारण सभा की बैठक में 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश्वरसिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
ये होगें बैठक के एजेण्डे:- जिला पंचायत की साधारण सभा में बैठक के एजेण्डे यह है-
1.    गत बैठक 31 अक्टूबर 2012 की कार्यवाही पर चर्चा ।
2.    स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर चर्चा ।
3.    पशु चिकित्सा विभाग में संचालित योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर चर्चा ।
4.    अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से।
क्र-68/2013/वर्मा
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला संपन्न
बुरहानपुर ( 23 जनवरी) - राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के प्रति शासकीय विभागों एवं पंचायती राज संस्थान के सदस्यों की संवेदनशीलता में वृद्धि लाने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अमरावती रोड़ स्थित कृष्णा रेस्टारेंट में आयोजित कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, जिला पंचायत सदस्य श्री सुरेन्द्रसिंह ठाकुर एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री आर.के.जैन ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यकम के महत्व के बताते हुए उद्यमिता विकास केन्द्र के कार्यकर्ताओं को ग्रामीण अंचलों में जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें स्वच्छ पेयजल के उपयोग के प्रति जागरूक करने की बात कही।
    इसके साथ ही जिला स्तरीय कार्यशाला में विकासखंड एवं ग्राम स्तरीय आयोजनों के लिये कार्ययोजना भी तैयार की गई। कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छ जल का परीक्षण कैसे किया जाये और स्वच्छ पेयजल के महत्व को प्रतिपादित करती हुई प्रेरक विडीयों किल्पींग्स का भी प्रदर्शन किया गया।
    इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री आर.के.जैन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा ने कार्यशाला के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य-
1. ग्रामीण समुदायों को जल प्रदाय योजनाएं बनाने, उसका संचालन, निरीक्षण व संधारण करने हेतु प्रशिक्षित करना है।
2. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा संचालित जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन में समाज और समुदाय की अहम भूमिका सुनिश्चित करते हुए लोगों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अपना योगदान देने के लिये अभिप्रेरित करना।
इस कार्यक्रम का विषय:- वही इस अवसर पर उद्यमिता विकास केन्द्र के संचालक ने कार्यशाला के विषय की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में -
1.    शासन की जल प्रदाय योजनाओं के संधारण और रखरखाव हेतु तकनीकी वित्तीय एवं सामाजिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदाय करना।
2.    जल गुणवत्ता प्रबंधन के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदाय करना।
3.    जल प्रदाय योजनाओं के मूल्यांकन, अनुश्रवण व स्वामित्व हेतु अपनी भागीदारी की योजना बनाने की विधी।
4.    जल गुणवत्ता और स्वास्थ्य पर उसका प्रभाव।
की जानकारी दी गई। कार्यशाला में उप संचालक कृषि विकास विभाग श्री मनोहरसिंह देवके, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री आर.एस.ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री एम.के.मालवीय, सीईओ जनपद पंचायत श्री अनिल पवार समेत अन्य जिला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-69/2013/वर्मा
बुरहानपुर खंड स्तरीय पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति षिविर 24 को
बुरहानपुर - (23 जनवरी 2013) - जिले के आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थीयों के लिये पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शिविर का आयोजन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह शिविर जिले के आदिवासी एवं अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति और जागृति कैरियर गाईडेन्स के लिये बुधवार को बुरहानपुर विकासखंड के अंतर्गत आयोजित होने वाला पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए अब 24 जनवरी गुरूवार को राजस्थानी भवन में प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
जिसकी जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री एम.के.मालवीय ने बताया कि इस शिविर में आदिवासी विद्यार्थीयों को शिविर के दौरान ख्याति प्राप्त एवं प्रबुद्ध विचारक एवं तकनिकी से संबंधित विषय विशेषज्ञों एवं केरियर गाईडेन्स तथा व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यानों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जायेगा।
क्र-70/2013/वर्मा

Tuesday 22 January 2013

b jansampark news 22-01-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार 
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन आज
बुरहानपुर ( 22 जनवरी) - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के प्रति शासकीय विभागों एवं पंचायती राज संस्थान के सदस्यों की संवेदनशीलता में वृद्धि हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आज बुधवार प्रातः 11 बजे से कृष्णा रेस्टारेंट अमरावती रोड़ बुरहानपुर में आयोजित की होगी।
    कार्यपालन यंत्री श्री आर.के.जैन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम विषय पर कार्यशाला का उद्देश्य-
1. ग्रामीण समुदायों को जल प्रदाय योजनाएं बनाने, उसका संचालन, निरीक्षण व संधारण करने हेतु प्रशिक्षित करना है।
2. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा संचालित जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन में समाज और समुदाय की अहम भूमिका सुनिश्चित करते हुए लोगों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अपना योगदान देने के लिये अभिप्रेरित करना।
इस कार्यक्रम का विषय:-
1.    शासन की जल प्रदाय योजनाओं के संधारण और रखरखाव हेतु तकनीकी वित्तीय एवं सामाजिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदाय करना।
2.    जल गुणवत्ता प्रबंधन के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदाय करना।
3.    जल प्रदाय योजनाओं के मूल्यांकन, अनुश्रवण व स्वामित्व हेतु अपनी भागीदारी की योजना बनाने की विधी।
4.    जल गुणवत्ता और स्वास्थ्य पर उसका प्रभाव।
क्र-67/2013/वर्मा


a jansampark news 22-1-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार 
धूमधाम से मनाया जायेगा भारत पर्व
देश-प्रदेष के सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉं
बुरहानपुर ( 22 जनवरी) - आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के मौके पर सारगर्भित सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिसमें जहॉ देश-प्रदेश के सुप्रसिद्ध भोपाल के सुल्तान खां के मशक बैंड 8 सदस्यीय दल के साथ शानदार बैंड की धुनों पर प्रस्तुती देंगे। वहीं देश-प्रदेश के सुप्रसिद्ध नाटककार श्री गोपाल दुबे भोपाल अपने 12 सदस्यीय साथीयों के साथ नाटक अनाम शहीद की भावभीनी प्रस्तुति भी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 26 जनवरी की शाम 7.30 बजे शहर के शासकीय कन्या उत्तचर माध्यमिक विद्यालय में होंगा। जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी आशुतोष अवस्थी ने भी जिले के सभी नागरिको से कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारतपर्व के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
क्र-62/2013/वर्मा

गणतंत्र दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे 15 कर्मचारी
बुरहानपुर ( 22 जनवरी) - जिले में 2011 की जन गणना मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 अधिकारी एवं कर्मचारियो को महामहिम राष्ट्रपति की ओर से रजत एवं कांस्य पदक से गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।   
यह 10 होगें रजत पदक से सम्मानित:-
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि जनगणना कार्य मंे जिन अधिकारियो एवं कर्मचारियो को सम्मानित किया जाएगा उसमें जिला स्तर पर  चार्ज अधिकारी श्री डी.सी पाटीदार डिप्टी कलेक्टर, श्री महेश बडोले तहसीलदार, श्री एम.एल.सोलंकी, श्री श्रीधर पाटिल, श्री विनोद यादव, श्री संजय जायसवाल, श्री श्याम बारी, श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, श्री ज्ञानेश चौधरी और श्री कैलाश भोलानकर को रजत पदक से सम्मानित किया जायेगा।
यह 5 होगें कास्य पदक से सम्मानित:-
इसी प्रकार कांस्य पदक से जिन्हें सम्मानित किया जाएगा उनमे श्री श्रावण बाविस्कर सहा.शिक्षक मलफतपुरा, श्री अजय राठौर सहा.शिक्षक बड़ीखेड़ा, श्री जितेन्द्र कुलकर्णी अध्यापक खकनार, श्री छगनसिंह कुशवाह जनशिक्षक बोदरली और श्री के.एन पाटिल तहसीलदार नेपानगर नाम शामिल हैं।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि इन अधिकारियो कर्मचारियो को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रेषित जनगणना पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया जाएगा।
क्र-63/2013/वर्मा

6 मार्च तक 16 पषु चिकित्सा षिविर का आयोजन करेगा पषु पालन विभाग
उप संचालक श्री सक्सेना ने कार्यो का किया विभाजन
आज बिरोदा में होगा पषु चिकित्सा षिविर का आयोजन
बुरहानपुर ( 22 जनवरी) - जिला पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 6 मार्च तक 16 पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। एस.जी.एस.वाई.योजना के अंतर्गत जिले में आयोजित होने वाले पशु चिकित्सा शिविरों के लिये उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने कार्यो का विभाजन कर दिया है। शिविरों की अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक श्री सक्सेना ने बताया कि पशु चिकित्सा शिविर प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगें। जिसमें हितग्राहियों को जनहितकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी।
आज बिरोदा में आयोजित होगा पषु चिकित्सा षिविर:- उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने आयोजित होने वाले पशु चिकित्सा शिविरों की जानकारी देते हुए बताया कि पहला शिविर 21 जनवरी को धामनगांव में आयोजित हो चुका है। जिसके बाद दूसरा शिविर आज बुधवार को बिरोदा में आयोजित होगा। जिसके बाद अड़गांव में 28 जनवरी को, लोधीपुरा में 29 जनवरी को, बख्खारी में 30 जनवरी को, बलड़ी में 5 फरवरी को, बारोली में 8 फरवरी को, पांतोडा में 12 फरवरी को, भावसा में 13 फरवरी को, मगरूल में 18 फरवरी को, बंभाड़ा में 19 फरवरी को, पिपरी में 23 फरवरी को, तारापाटी में 27 फरवरी को, गढ़ताल में 1 मार्च को, संग्रामपुर में 4 मार्च को और अंतिम शिविर ठाठर में 6 मार्च को आयोजित किया जायेगा।
क्र-64/2013/वर्मा


बुरहानपुर खंड स्तरीय पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति षिविर आज
बुरहानपुर - (22 जनवरी 2013) - जिले के आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थीयों के लिये पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति शिविर का आयोजन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह शिविर जिले के आदिवासी एवं अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति और जागृति कैरियर गाईडेन्स के लिये आज बुधवार को बुरहानपुर विकासखंड के अंतर्गत राजस्थानी भवन में प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
जिसकी जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री एम.के.मालवीय ने बताया कि इस शिविर में आदिवासी विद्यार्थीयों को शिविर के दौरान ख्याति प्राप्त एवं प्रबुद्ध विचारक एवं तकनिकी से संबंधित विषय विशेषज्ञों एवं केरियर गाईडेन्स तथा व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यानों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जायेगा।
क्र-65/2013/वर्मा

अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
सिवील सर्जन को व्यवस्थायें दुरस्त करने के दिये सख्त आदेष
बुरहानपुर - (22 जनवरी 2013) - अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने मंगलवार को प्रातः11 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें परिसर में फेली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपने समक्ष साफ-सफाई करवाई। औचक निरीक्षण के दौरान समय पर अस्पताल में नही मिले कर्मचारियों और चिकित्सकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के आदेश भी अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने सिवील सर्जन को दिये।
    औचक निरीक्षण में श्री कतरोलिया ने अस्पतालों के विभिन्न वार्डो का भी निरीक्षण किया, और चिकित्सालय में चिकित्सीय व्यवस्थाऐं दुरस्त करने के व्यापक निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ ही पुनः औचक निरीक्षण करने की बात भी कही।
क्र-66/2013/वर्मा

jansampark news 21-01-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
25 जनवरी को मनाया जायेगा नेशनल वोटर डे
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
विजेताओं को किया जायेगा पुरस्कार वितरण
बुरहानपुर - (21 जनवरी 2013) - भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी 2013 को प्रातः 11 बजे शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जिला स्तरीय समारोह में विधानसभा क्षेत्र 180 बुरहानपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 51 से 212 तक के नवीन मतदाता जिनके द्वारा 15 जनवरी 2013 को अंतिम रूप से प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली में दर्ज करा लिया गया है। उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्रों का वितरण किया जायेगा।
    जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह के मुख्य अतिथी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी होगे। इस समारोह में कलेक्टर श्री अवस्थी द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी। जिला स्तरीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में निबंध लेखन, वाद विवाद एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में स्कूल और कॉलेज के प्रथम आने वाले प्रतियोगियों को 1000 रूपये, द्वितीय स्थान 500 रूपये और तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को 250 रूपये का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
    इसी प्रकार शहरी क्षेत्र शाहपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 218 से 233 तक शासकी हॉयर सेकेण्डरी स्कूल शाहपुर में श्री गणेश दुबे मुख्य नगर पालिका अधिकारी शाहपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
    विधानसभा क्षेत्र 179 नेपानगर के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 48 से 74 तक शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह नगर पालिका परिषद् नेपानगर में श्री जी.पी.कुडे अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर के मुख्य आतिथ्य में और खकनार विकासखंड के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 228 से 235 आने वाले आम नागरिकों के लिये राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम श्री के.एस.गौतम तहसीलदार खकनार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। इसके अलावा गामीण क्षेत्र में आने वाले निर्धारित मतदान केन्द्रों के अंतर्गत स्थानीय शालाओं के प्रधान पाठक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के समारोह में उपस्थित हो।
    क्र-58/2013/वर्मा
25 जनवरी के स्थान पर 24 जनवरी को सभी शासकीय संस्थानों में दिलाई जायेगी नेशनल वोटर डे की शपथ
बुरहानपुर - (21 जनवरी 2013) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने 25 जनवरी 2013 को शासकीय अवकाश होने से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ सभी विभागों, कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में 24 जनवरी 2013 को नेशनल वोटर डे की शपथ लिये जाने के निर्देश समस्त कार्यालय प्रमुखों, विद्यालय और महाविद्यालय के प्राचार्यो को दिये है। इसके साथ ही उन्होनें पालन प्रतिवेदन और फोटो सहित अनिवार्य से भेजने के आदेश दिये है।
    क्र-59/2013/वर्मा
़टीएल
लेखंडिया पहुंच मार्ग का 25 तक करायें दुरूस्तीकरण -कलेक्टर श्री अवस्थी
साथ ही समय सीमा की बैठक में गणतंत्र दिवस और अंत्योदय मेले की तैयारियों की समीक्षा
अधिकारियों को दिये निर्देष गांवों में पहुंचकर लगाये चौपाल

बुरहानपुर - 21 जनवरी -
लोखंडिया पहुंच मार्ग का 25 जनवरी तक करें दुरस्तीकरण:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को 25 जनवरी तक लोखंडिया पहुंच मार्ग का दुरूस्तीकरण करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि लोखंडिया में 27 जनवरी से मेले का आयोजन होने वाला है। और रोड़ में गढ्ढे हो चुके है जिसका पेच वर्क कर मुझें सूचित करें।
तत्काल भेजें सहायता के प्रकरण - सभी कार्यालय प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार के सहायता के प्रकरणों में कैसा भी विलंब ना हो। यह आदेश कलेक्टर श्री अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में दिये। और कहा कि सभी अधिकारी सहायता के प्रकरणों का निराकरण या आगामी कार्यवाही शीघ्रता के साथ सुनिश्चित करें।
चौपाल लगाकर समस्या सुने जिला अधिकारी:- सभी जिला अधिकारी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर वहां पर चौपाल लगायें, एवं ग्रामवासियों की समस्या का निराकरण करें। यह निर्देश सभी जिला अधिकारियों को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये। उन्होनें सभी अधिकारियों को यह भी आदेश दिये कि चौपाल कार्यक्रम में जाने वाले अधिकारी संबंधित गांव की आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों और उचित मूल्यों की दुकानों का भी निरीक्षण करें। चौपाल में सभी विभागों के ग्राम स्तर कंे अधिकारी भी उपस्थित रहें।
अपर कलेक्टर और एसडीएम करें अस्पताल का निरीक्षण:- अपर कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी सतत् जिला अस्पताल का निरीक्षण करें, एवं निरीक्षण प्रतिवेदन भी सौंपे। यह निर्देश जिला अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने एडीएम और एसडीएम को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में 1 आंगुतक कक्ष बनाने के निर्देश दिये।
10 फरवरी को आयोजित होगा जिला स्तरीय अंत्योदय मेला:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर में 10 फरवरी को जिला स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें एक ही छत के निचे सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की सभी जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि वह अपने विभाग से जुड़ी समस्त योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को अंत्योदय मेले में लाभान्वित करें।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने अंत्योदय मेले में सभी संबंधित विभागों को अच्छी प्रदर्शनी लगाने और अंत्योदय मेले में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
गणतंत्र दिवस दिवस की तैयारियों की कि समीक्षा:- समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होनें झांकिया बनाने वाले सभी संबंधित विभागों को उत्कृष्ट झांकी तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मर्यादा अभियान और नारी चेतना अभियान की झांकी तैयार करने के और विभाग में विशेष उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिये नाम अपर कलेक्टर के पास प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
परिवार कल्याण कार्यक्रम की विभागवार की समीक्षा:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में चल रहे परिवार कल्याण कार्यकम की विभागवार समीक्षा की। उन्होनें सभी जिला अधिकारियों को जनवरी माह में अपने लक्ष्य को 70 प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।
    इसके साथ ही कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी जिला प्रमुखों को जनसुनवाई और पी.जी.आर. के प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय सीमा के बाहर जाने वाले प्रकरणों के अंतर्गत संबंधित पदाभिहीत अधिकारी पर शास्ती आरोपित करने, राजस्व अधिकारियों को पटवारियों के बस्तो की जांच करने के निर्देश दिये और फीडर सेपरेशन के कार्यो की समीक्षा की।
    बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव,  अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर समेत जिले के सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-60/2013/वर्मा
5 हजार और 10 हजार रूपये की पुस्तक खरीदने वालों को किया जायेगा सम्मानित
बुरहानपुर - (21 जनवरी 2013) - 18 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित हो रहे स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले में व्यक्तिगत 5000 रूपये या अधिक की पुस्तकें खरीदने वाले और संस्थागत 10000 रूपये या अधिक की पुस्तक खरीदने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा। जिसकी जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर ने बताया कि ऐसे पाठकों को जो व्यक्तिगत 5 हजार रूपये से अधिक और संस्थागत 10 हजार रूप्ये से अधिक की पुस्तकंे पुस्तक मेले से लेगें। उन्हें सम्मानित किया जायेगा।
मेले में अनोखा स्टॉल:- जिला प्रषासन द्वारा सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित पुस्तक मेले में गुजराती एवं मराठी भाषा के प्रति वाचन प्रवृत्ति बढ़ाने के लिये विगत 60 वर्षो से मुम्बई से प्रकाषित हो रही साप्ताहिक चित्रलेखा पुस्तिका के स्टॉल में एक पत्रिका खरीदने पर दो पत्रिका मुफ्त में दी जायेगी। जिसकी जानकारी देते हुए स्टॉल का संचालक श्री नितेष सोहनलाल दलाल ने बताया कि एक पत्रिका का मूल्य 10 एवं 18 रूपये है।
क्र-61/2013/वर्मा

Sunday 20 January 2013

pro news 20-1-12

जिला जनसम्पर्क कार्यालय बुरहानपुर
समाचार

एस.डी.एम. सुरज नागर व्दारा दो बंुद पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की हई षुरूआत
रोटरी क्लब व्दारा आलमगंज मुलभुत सेवा केन्द एवं रेडक्रॉस सोसायटी व्दारा कादर सिद्दीकी वार्ड  मे हुआ पल्स पोलियो ष्षुभारंभ का आयोजन

बुरहानपुर ( 20 जनवरी) - राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो का प्रथम चरण 20 जनवरी 2013 के ष्षुभारंभ अवसर पर एस.डी.एम.सुरज नागर  व्दारा आलगम गंज के मुलभुत सेवा केन्द्र मे स्थानीय 0 से 5 साल के बच्चो का दवा पिलाकर किया गया ।
रोटरी क्लब अध्यक्ष सेवकराम मोहनाजी ने बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब इन्दरनेषल षाखा बुरहानपुर व्दारा पल्स पोलियो का आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चो का कॅप ,पेन रेडीमेड कपडे एवं अन्य खिलौने बांटे गये ।  व्दारा पोलियो फ्री इंडिया का प्रमाण पत्र लिया जावेका
      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने  पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण को सफल बनाने के लिये समस्त जनप्रतिनिधियो से ,आम जन ,स्वयं सेवी संगठनो /छात्र-छात्राओ एन.सी.सी. व स्काउट एवं गाईड से अगले दो दिन तक सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है ।
  ष्षुभारंभ अवसर पर डॉ. अषोक गुप्ता ,परवेज खान बहादूर ,सेवकराम मोहनाजी ,वी सलुजा मंसुर सेवक एवं अन्य पदाधिाकरी स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,डॉ. आई.एल. मेहास ,सिवलि सर्जन डॉ जैड बोहरा रविन्द्र राजपूत डॉ. आर.के. वर्मा ,डॉ. बी.डी गटानी ,उपस्थित हुये ,रोटरी क्लब से श्री वी. सलुजा ,केस्वो संस्था से रवि साईकिल वाला ,स्वास्थ्य विभाग से डॉ. बी.डी.गट्टानी ,डॉ. यामिनी भुषण ष्षास्त्री ,रविन्द्र सिंह राजपूत ,विजय सोनी आदि तथा महिला बाल विकास के सुपरवाईजर उपस्थित थे ।

फोटोग्राफ- संलग्न है।

Saturday 19 January 2013

a jansampark news 19-01-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
26 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट भवन का होगा लोकार्पण
मोहम्मदपुरा में आयोजित लोकार्पण समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनिस ने की घोषणा
कहा चौतीस करोड से ऊपर के अबतक मोहम्मदपुरा ग्रामपंचायत में हो चुके है कार्य
साथ ही मोहम्मदपुरा में 34 लाख 66 हजार के कार्यो का किया लोकार्पण
बुरहानपुर-(19 जनवरी 2013) - 26 जनवरी को मोहम्मदपुरा ग्राम पंचायत में निर्मित कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण होगा, यह घोषणा मोहम्मदपुरा में ओयाजित लोकार्पण समारोह में प्रदेश की स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनिस ने की। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर जिले की राजधानी मोहम्मदपुरा है क्योंकि अब पूरा प्रशासन मोहम्मदपुरा में बैठेगा और पूरा जिला मोहम्मदपुरा से ही संचालित होगा।
34 लाख 66 हजार के कार्यो का किया लोकार्पणः- ग्राम पंचायत मोहम्मदपुरा में आयोजित लोकार्पण समारोह में प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने 34 लाख 66 हजार के कार्यो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होनें 7 लाख रूपये की लागत से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मीत पानी की टंकी, 2 लाख 66 हजार रूपये की लागत से निर्मित नवीन माध्यमिक शाला मोहम्मदपुरा के अतिरिक्त कक्ष और 25 लाख की लागत से हुए फीडर सेपरेशन के कार्य का लोकार्पण किया।
    इस अवसर पर शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने मोहम्मदपुरा ग्राम पंचायत के लिये शासन द्वारा कराये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए बताया कि अब तक मोहम्मदपुरा ग्राम पंचायत में 34 करोड़ से अधिक के कार्य हो चुके है। जिसमें 13 करोड़ की लागत से सिंधीबस्ती से लेकर रेणुका माता मंदिर को जोड़ने वाला फोरलेन रोड़ भी शामिल है। जो सिंधी बस्ती रोड़ से मोहम्मदपुरा होता हुआ रेणुका माता रोड़ को जोडे़ेगा जिसकी स्वीकृति भी हो चुकी है।
    लोकार्पण समारोह के अवसर पर शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने 17 ग्रामवासियों को पट्टे वितरीत किये, और ग्राम पंचायत के सरपंच को ग्राम में 5 लाख की लागत से बनने वाले मुक्तिधाम का टी.एस. भी सौंपा।
बी.पी.एल.कार्डधारियों के बनवायें दीनदयाल कार्ड:- लोकार्पण कार्यक्रम में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने ग्राम पंचायत मोहम्मदपुरा में पेंशन के प्रकरण 31 से प्रयास करके 263 तक ले जाने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, ग्राम के सरपंच और सचिव के कार्यो की प्रशंसा की। साथ ही उन्होनें ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश देते पंचायत के सभी बीपीएल कार्डधारियों के दीनदयाल कार्ड बनवाने के आदेश दिये।
स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का करें आयोजन:- ग्राम मोहम्मदपुरा में जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजित कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को शालेय शिक्षामंत्री ने लोकार्पण कार्यक्रम में दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि शिविर में सभी छात्र-छात्राओं को डिर्वामिंग की गोलियों वितरीत कराने और छात्राओं को पोल्कि ऐसिड व आयरन की गोेलियां वितरीत की जाये।
समग्र स्वच्छता का पढ़ाया पाठ:- लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने सभी ग्रामवासियों को अपने घरो में शौचालय बनाने का निवेदन किया। उन्होनें कहा कि जल्द ही पूरा जिला प्रशासन आपकी ग्राम पंचायत से संचालित होगा। ऐसी स्थिती में अपने घर की मर्यादा का ध्यान रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है। इसलिये हम सब अपने घरो में शौचालय बनाने का संकल्प ले।
    साथ ही इस अवसर पर श्रीमती चिटनीस ने ग्राम मोहम्मदपुरा में अपने घरो के सामने पौधा लगाने का निवेदन भी ग्रामवासियों से किया। साथ ही उन्हें संबंधित अधिकारियों को पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होनें स्कूल के शिक्षको को शाला परिसर में पांच सुरक्षित और फलदार पौधें लगाने के आदेश भी दिये।
    इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरूण पाटिल, जनपद पंचायत बुरहानपुर अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.के.जैन, कार्यपालन यंत्री एम.पी.ई.बी. जनपद पंचायत सीईओ श्री अनिल पवार समेत क्षेत्रिय प्रतिनिधीगण और आदि उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-57/2013/वर्मा

पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग एवं एन.जी.ओ. प्रतिनिधियो बैठक संपन्न 
आलमगंज मुलभूत सेवा केन्द्र से कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी व्दारा दो बूंद पिलाने की होगी शुरूआत
स्थानीय जनप्रतिनिधियो व्दारा होगा पोलियो बुथ का शुभारंभ
बुरहानपुर-(19 जनवरी 2013) - राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो का अभियान प्रथम चरण 20 जनवरी 2013 के पहले ही दिन बूथ का कवरेज शत् प्रतिशत रहे एवं अभिभावक अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चो को पहले ही दिन बुथ पर दवा पिलाने ले आये इस उद्देश्य से शनिवार को जनपद सभा कक्ष बुरहानपुर में स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर एवं महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर तथा एन.जी.ओ प्रतिनिधिओ की बैठक संपन्न हुई ।
     बैठक मंे जिला टीकाकरण अधिकारी व्दारा पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण की समस्त तैयारियो एवं अभियान से जुडी बातो को विस्तृत रूप मे बताया गया। प्रथम चरण में जिले में 1 लाख 25 हजार से भी ज्यादा बच्चों ( 0 से 5 वर्ष ) को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया हैै । दवा पिलाने हेतु शहरी एव ंग्रामीण क्षेत्र में हर जगह बूथ स्थापित होंगे।
एक भी बच्चां टीकाकरण से नही रहेगा वंचित:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.एल.मेहरा व्दारा बताया गया है कि शासन के निर्देशानुसार पल्स पोलियो अभियान को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के साथ जोड़ दिया गया है जिस तरह पल्स पोलियो अभियान मे शतप्रतिशत बच्चों को पोलियो दवा की खुराक दी जाती है, उसी तरह अन्य टीके भी नियमित एवं सभी टारगेट बच्चो का लगाये जायेंगे एक भी बच्चा टीके लगने से वंचित नही रहेगा।
 सभी वार्ड ,ग्राम ,मजरे ,टोले ,फाले तथा दूर दराज के अंचलो तक पहुंचाने हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 2000 से ज्यादा कर्मचारियो को प्रशिक्षण देकर इस कार्य के लिये इस कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिये ड्यूटी लगाई गई है ।
       जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर.के. वर्मा ने पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण को सफल बनाने के लिये समस्त जनप्रतिनिधियो से ,आम जन ,स्वयं सेवी संगठनो /छात्र-छात्राओ एन.सी.सी. व स्काउट एवं गाईड से सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है ।
सुझाव व शिकायत के लिये करें फोन:- अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सुझाव या किसी प्रकार की समस्या बताने के लिये कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय परिसर बुरहानपुर में नियंत्रण कक्ष दूरभाष नं0 07325 251892 को  24 घंटे के लिये स्थापित कर कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है ।
 बैठक मे स्वयं सेवी संस्था जागृति कला केन्द्र से महेन्द्र जैन, रेडक्रॉस सोसायटी से डॉ. गुप्ता, रोटरी क्लब से श्री वी. सलुजा ,केस्वो संस्था से रवि साईकिल वाला, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. बी.डी.गट्टानी ,डॉ. यामिनी भुषण शास्त्री, रविन्द्र सिंह राजपूत ,विजय सोनी आदि तथा महिला बाल विकास के सुपरवाईजर उपस्थित थे ।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-58/2013/वर्मा



                                       

Friday 18 January 2013

b jansampark news & photo 18-01-13


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
महिला अपराधों के प्रति संवेदना जागृत करने बुरहानपुर में निकाला गया कैंडल मार्च
प्रदेष की स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्यमंत्री के संदेष का हुआ वाचन
महिला अधिकारों की रक्षा की दिलाई गई शपथ
बुरहानपुर -(18 जनवरी ) - महिला अपराधों की प्रभावी रोकथाम का सख्त निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। जिसके अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा बुरहानपुर जिले में महिला अपराधों की रोकथाम एवं संवेदनशीलता जागृत करने के लिये विविध सुदृढ़ कारगर कार्य योजना को अंजाम देते हुए नारी चेतना सम्मान अभियान के अंतर्गत विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसे प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व सुभाष स्कूल मैदान में नारी चेतना सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश के वाचन भी किया।
महिला अधिकारों की रक्षा की दिलाई शपथ:- नारी चेतना सम्मान अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को किसी वर्ग समुदाय, क्षेत्र एवं धर्म के भेदभाव किये बिना भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त महिला अधिकारों की रक्षा करने और महिलाओं के प्रति संज्ञान में आये अपराधो की रोकथाम के लिये सदैव सक्रिय तथा जागरूक रहते हुए समाज में इसकी जागरूकता बढ़ाने की शपथ दिलाई।
गांधी चौक पर कैंडल मार्च समाप्त हुआ:- नारी चेतना सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित कैंडल मार्च सुभाष स्कूल मैदान से निकलने के बाद शनवारा चौक, जय स्तंभ से होता हुआ गांधी चौक पर जाकर समाप्त हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में शहर वासियों ने हिस्सा लिया।
    कार्यक्रम में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा, कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ और जिले के समाजसेवी संगठनों, विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं और जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों समेत सम्मानिय जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
खकनार में विधायक राजेन्द्र दादू ने किया मुख्यमंत्री का संदेष का वाचन:- नारी चेतना सम्मान अभियान के अंतर्गत विकासखंड खकनार में आयोजित खंड स्तरीय कार्यक्रम में क्षेत्रिय विधायक श्री राजेन्द्र दादू ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया, और कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को किसी वर्ग समुदाय, क्षेत्र एवं धर्म के भेदभाव किये बिना भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त महिला अधिकारों की रक्षा करने और महिलाओं के प्रति संज्ञान में आये अपराधो की रोकथाम के लिये सदैव सक्रिय तथा जागरूक रहते हुए समाज में इसकी जागरूकता बढ़ाने की शपथ दिलाई।
    इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष खकनार श्री रतिलाल चिलात्रे ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों को बेटी बचाने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर एसडीएम नेपानगर श्री जी.पी.कुडे, तहसीलदार श्री गौतम और सीईओ जनपद पंचायत श्री टी.आर.काजले समेत सम्मानित जनप्रतिनिधीगण और स्कूली छात्र-छात्राऐं भी उपस्थित थी।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-56/2013/वर्मा



a Jansamark news & photo 18-01-13





जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जिले में स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले का स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने किया शुभारंभ
कहा जो देष सदा ज्ञान में रत है वह भारत है
बुरहानपुर -(18 जनवरी ) -  जो देश सदा ज्ञान में रत है, वह भारत है। यह बात प्रदेश की शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने स्वामी विवेकानंदजी की 150 वी जयंती के अवसर पर सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले का शुभारंभ करते हुए कही। गुरूगोविंदसिंह जी की जयंती से 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोसजी की जयंती तक चलने वाले पुस्तक मेले के शुभारंभ में उन्होनें कहा कि यदि हमें भारत को भारत बनाये रखना है, तो सदा हमें ज्ञान में रत रहना होगा। उन्होनें पुस्तक मेले की उपयोगिता बताते हुए कहा कि यह पुस्तक मेला हमारी अपनी खुद की कमियों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान निभायेगा। क्योंकि एक अच्छी शिक्षा ही एक अच्छा इंसान बनाती है, और वैभव ही बस नही इंसान देश को बड़ा बनाता है। वही पढ़ाई और पुस्तकों का महत्व बताते हुए श्रीमती चिटनीस ने कहा कि अमीर और गरीब का अंतर छुप सकता है, पर शिक्षीत और अशिक्षीत का नही।
    वही शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने भी पुस्तक मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में पुस्तको का जीवन में महत्व बताते हुए कहा कि पुस्तक ही जीवन का आधार होती है। और इतना ही नही पुस्तकें ही जीवन में अच्छी मित्र और मार्गदर्शक भी होती है।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा ने भी सभी जिलावासियों से निवेदन किया कि पुस्तक मेले के माध्यम से हम सभी को दुर्लभ और अच्छा साहित्य पढ़ने का अवसर मिला है। जिसका हम सभी मेले में पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ ले।
साथ ही इस मौके पर बुरहानपुर के अनुविभागीय अधिकारी श्री सूरज नागर ने उनके द्वारा रचित वाचाल तर वाचाल पढ़ोगें तो बचोंगे। कविता का वाचन भी किया जिसके बाद इसके बाद प्रकाशन संस्थान दिल्ली से आये प्रकाशक जयप्रकाश शर्मा ने जिला प्रशासन व शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के मार्गदर्शन में आयोजित पुस्तक मेले को सराहनीय पहल बताया। उन्होनें कहा कि हम तो पुस्तक का संसा लेकर आये है। व ज्ञान का संसार अब आपके दरवाजे पर है। इस मौके पर जिले के साहित्यकार श्री सुरेन्द्र जैन भारती ने भी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पुस्तक मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुस्तके ही जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार करती है।
शैक्षणिक संस्थान अपने छात्र-छात्राओं को पुस्तक मेले का करायें भ्रमण:- सुभाष स्कूल मैदान में गुरूगोविंदसिंहजी की जयंती 18 जनवरी से लेकर सुभाषचंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी तक चलने वाले 6 दिवसीय पुस्तक मेले में शहर के समस्त शैक्षणिक संस्थान अपने छात्र-छात्राओं को लेकर आये। यह सुनिश्चित करने के निर्देश पुस्तक मेले का शुभारंभ कार्यक्रम में शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिये।
19 को कवि सम्मेलन तोे 20 को मुषायरे का आयोजनः- जिला प्रशासन द्वारा सुभाष स्कूल मैदान में आज शुक्रवार से प्रारंभ हुए स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले में रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। जिसकी जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर ने बताया कि पुस्तक मेले में 19 जनवरी से रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसका संचालन डॉ.रमेशचंद्र शर्मा धुआंधार करेगें। जिसमें स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस और महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल भी शामिल होगी।
    साथ ही श्री नागर ने बताया कि जिले के सभी कवि इस सम्मेलन में हिस्सा ले सकते है। जिसके लिये वह कार्यक्रम के संचालक डॉ.रमेशचंद्र शर्मा धुआंधार से संपर्क कर सकते है। वही 20 जनवरी को पुस्तक मेले में रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मुशायरे का आयोजन भी किया जायेगा। 
    इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री संजय अग्रवाल, श्री रामधारी मित्तल, नगर निगम में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष श्री अनिल भोंसले शहर के सम्मानित पार्षदगण, जनप्रतिनिधी गण और समाजसेेवी व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-55/2013/वर्मा

शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने 26 लाख की लागत से 6 अतिरिक्त कक्षों का किया लोकार्पण
साथ ही साथ ही 45 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन
जनभागीदारी से बनेंगी सिंधीबस्ती शमषान घाट की नाला रिटर्निंग वाल
बुरहानपुर -(18 जनवरी ) -  सिंधी समाज सभी समाजो को पुरूषार्थ और व्यापार करने की शिक्षा देता है। यह बात प्रदेश की शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने सिंधी समाज और प्रशासन द्वारा जनभागीदारी योजना के अंतर्गत 20 लाख की लागत से बनने वाली सिंधी बस्ती शमशान घाट नाला रिटर्निंग वाल के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर उन्होनें शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.माध्यमिक विद्यालय में 25 लाख की लागत से बनाये जाने वाले बाउंड्रीवाल कार्य का भी भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होनें निर्माण ऐजेन्सी को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।
45 लाख के भूमिपूजन के इस अवसर पर शालेय शिक्षामंत्री ने अनुमानित 26 लाख की लागत से निर्मित हुए शासकीय सुभाष माध्यमिक शाला के 6 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण भी किया।
      इस अवसर पर शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि इस कार्यक्रम में एक नही दो विकास कार्यो का शुभारंभ हुआ है। क्योंकि इस कार्य में समाज ने योगदान दिया है। उन्होनें कहा कि नगर निगम द्वारा सिंधी बस्ती मुक्तिधाम के लिये एम.आई.सी की तरफ से विशेष प्रस्ताव बनाया जायेगा।
वही इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कहा कि आज बढ़ती हुई  आबादी के कारण मैदान सिमेटते जा रहे है। जिसके लिये बाउंड्रीवाल के माध्यम से स्कूल के मैदान का संरक्षण किया जा सकेगा।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय समेत सिंधी समाज के सम्मानित प्रतिनिधीगण और शहर के उद्योगपति व समाजसेवी आदि उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-56/2013/वर्मा

Thursday 17 January 2013

B JANSAMPARK NEWS 17-01-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
4 करोड़ की लागत से मां ईच्छादेवी धाम में लगेगा रोपवे
प्रदेष की शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने किया भूमिपूजन
कहा श्रवण कुमार की भूमिका निभायेगा रोपवे
साथ ही 26 लाख की लागत से आई.डब्ल्यू.एम.पी.योजनांतर्गत होने वाले निर्माण कार्यो का भी भूमिपूजन
बुरहानपुर - (17 जनवरी 2013) - माता ईच्छादेवी के दर्शन अब निःशक्त एवं वृद्धजन आसानी से कर पायेगें। वह भी माता के दरबार में अपनी हाजरी लगा पायेगें। यह बात प्रदेश की शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने ईच्छापुर में ईच्छादेवी धाम में लगने वाले रोपवे के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। उन्होनें कहा कि यह रोपवे श्रवण कुमार की तरह कार्य करेगा, और दर्शनार्थीयों को माता ईच्छादेवी के आसानी से दर्शन करायेंगा।
    इसके साथ ही स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने ईच्छादेवी धाम में रोपवे निर्माण करने वाली कलकत्ता की दामोदर रोपवे कंपनी और जिला कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के कार्य की प्रशंसा भी की। जिनके सहयोग से ईच्छादेवी मंदिर में रोपवे का कार्य प्रारंभ हो सका है। उन्होनें बताया कि 4 करोड़ रूपये की लागत से इस रोपवे का निर्माण कंपनी द्वारा 18 माह में किया जायेगा।
    वही इस अवसर पर शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कलकत्ता से आये दामोदर रोपवे कंपनी के जनरल मेनेजर के.पी.बेनर्जी से अपील कि की वह 18 माह की जगह दिनरात काम करके 12 माह में रोपवे का कार्य पूर्ण करें। जिसके लिये उन्होनें शासन, प्रशासन और ट्रस्ट द्वारा उनका पूरा कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का वादा भी किया। इस अवसर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने ईच्छादेवी मंदिर टस्ट के सचिव द्वारा इस कार्य के लिये उत्कृष्ट कार्य करने पर उनका सम्मान भी किया।
आई.डब्ल्यू.एम.पी.योजनांतर्गत 26 लाख के कार्यो का भी किया भूमिपूजन:- ईच्छादेवी रोपवे भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने ईच्छापुर में एकीकृत जलग्रहण विकास कार्यक्रम कें अंतर्गत 26 लाख की लागत से होने वाले ग्राम भोटा में चेक डेम, ईच्छापुर में चेक डेम, ईच्छापुर पाईप लाईन, गोधनखेड़ा में खेत तालाब, गोलखेड़ा में रपटा निर्माण, खापरखेड़ा में चेकडेम और धामनगांव में बनने वाले चेक डेम का भूमिपूजन किया। साथ ही पंचपरमेश्वर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ईच्छापुर में निर्मीत होने वाली 2 सी.सी.रोड़ो का भी भूमिपूजन किया।
    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरूण पाटिल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास, कृषि मंडी उपाध्यक्ष श्रीमती जलुबाई, नगर पालिका परिषद् शाहपुर के अध्यक्ष श्री रामभाउ सोनवणे, कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा, दामोदर रोपवे कंपनी के जनरल मेनेजर के.पी.बेनर्जी, ईच्छापुर मंदिर ट्रस्ट के फकीरा श्रीमत तारे समेत सम्मानीय जनप्रतिनिधी और जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-54/2013/वर्मा



A JANSAMPARK NEWS 17-1-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
सुभाष स्कूल मैदान में प्रारंभ होगा विषाल पुस्तक मेला
प्रदेष की स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस आज 11 बजे पुस्तक मेले का षुभारंभ करेंगी
बुरहानपुर - (17 जनवरी 2013) -जिले में आज शुक्रवार से सुभाष स्कूल मैदान में जिला स्तरीय विशाल स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले का आयोजन होगा। यह मेला गुरूगोविंदसिंहजी की जयंती से प्रारंभ होगा। जिसका की समापन 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर होगा।
    इस 6 दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ आज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे प्रदेश की शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस करेंगी। जिसकी जानकारी देते हुए पुस्तक मेले के नोडल अधिकारी श्री सूरज नागर ने बताया कि मेले में प्रकाशकों का आना शुरू हो गया है, और अब तक 38 प्रकाशक आ चुके है।
यह प्रकाषक आ चुके हैः- सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले विशाल स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले में अब तक 38 प्रकाशक आ चुके हैं, जिनकी जानकारी देते हुए श्री सूरज नागर ने बताया कि मेले में जनवानी प्रकाशन प्राय. लिमि. दिल्ली, म.प्र.हिन्दी गं्रथ एकेडेमी भोपाल, प्रकाशन संस्थान, दिल्ली, नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया, नई दिल्ली, किताब घर प्रकाशन, नई दिल्ली, राजपाल एण्ड संस, दिल्ली, आधार प्रकाशन प्राय. लिमि., पंचकुला, हरियाणा, आमिर किताब घर, नई दिल्ली, थराटे पब्लिकेशन्स, इन्दौर, श्री सुमंत पाटील, रामकृष्ण मिशन, भोपाल, लोकमित्र प्रकाशन, दिल्ली, सोपान पब्लिकेशन, रायपुर, म.प्र.उर्दू अकादमी भोपाल, रघुवंशी बुक सेंटर, बुरहानपुर, अंकित पब्लिेशन, नई दिल्ली, शारदा प्रकाशन, नई दिल्ली, कवि प्रकाशन, लखनऊ, शिव बुक डिपो, जयपुर, युनिक ट्रेडर्स, जैन प्रकाशन मंदिर, जयपुर, जयपुर पब्लिशिंग हाउस, जयपुर, राजस्थान प्रकाशन, जयपुर, शिलालेख प्रकाशन, नई दिल्ली, मूर्ति ऑफसेट एण्ड प्रिंटर्स रायपुर, श्री प्रोमिता बाफना जयपुर, मलिक एण्ड कम्पनी जयपुर, स्वामी विवेकानंद, गायत्री परिवार बुरहानपुर, स्वाध्याय परिवार, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम, हैप्पी थॉट्स पूणे, कबीर निर्णय मंदिर और अन्य प्रकाशक भी मेले में पहुंच चुके है।
साथ ही कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने भी मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को मेले की सफलता के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये है। साथ ही जिलेवासियों से अपील की है कि वह भी पुस्तक मेले में आकर ज्ञान लाभ अर्जित करें।
क्र-52/2013/वर्मा
महिला अपराधों के प्रति संवेदना जागृत करने ज्योति मार्च व शपथ ग्रहण आज
सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस होगी शामिल
मुख्यमंत्री के संदेष का होगा वाचन
सुभाष स्कूल मैदान से गांधी चौक तक निकाला जायेगा कैंडल मार्च
बुरहानपुर - (17 जनवरी 2013) - राज्य शासन व्दारा महिला अपराधों की प्रभावी रोकथाम का निर्णय लिया है। जिले भर में उक्त संवेदनशीलता जागृत करने हेतु विविध सृदढ़ कारगर कार्य योजना को अंजाम दिया जा रहा है ।
    जिसके अंतर्गत जिला मुख्यालय पर प्रशासन व्दारा आज शुक्रवार को सांय 5 बजे सुभाष स्कूल मैदान में जिला स्तरीय नारी चेतना सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ज्योती मार्च व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजन होगा। सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस और महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल शामिल होगी।
आज शुक्रवार का आयोजित होने वाले इस कैंडल मार्च का उद्देश्य महिलाओं अधिकारों एवं उनके संरक्षण के प्रति जन जागृति उत्पन्न करना है। इस मौके पर महिला अपराधों की रोकथाम विषयक शपथ ग्रहण कराई जायेगी। शपथ ग्रहण के पश्चात उपस्थित आम जन नागरिकों, जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राओं व्दारा मानवीय संदेश हेतु कैंडिल मार्च सम्पन्न होगा।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिलेवासियों से पुनः अपील की है कि रैली में आमजन बड़ी संख्या में शामिल होकर नारी सम्मान रैली को सफल बनायें। उन्होंने कहा है कि सभी आज शुक्रवार को सायं 5 बजे सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय पहुुंचे और रैली में शामिल हो।
क्र-53/2013/वर्मा

Wednesday 16 January 2013

a jansampark news 16-01-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
अब 24 जनवरी 2013 तक जिले के 6 केन्द्रों में किसान करा सकेगें रबी फसल हेतु अपना पंजीयन
बुरहानपुर - (16 जनवरी) - जिले में आगामी रबी फसल 2013-14 के लिये ई-उपार्जन के अंतर्गत जिले के किसानों का पंजीयन अब 24 जनवरी 2013 तक होगा। जिसकी जानकारी देते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दा ने बताया कि रबी फसल हेतु किसानों के पंजीयन का कार्य राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 20 जनवरी 2013 तक किया जाना था। लेकिन अब शासन द्वारा इसकी तिथी बढ़ाकर 24 जनवरी कर दी गई है। जिसके लिये जिले में 6 केन्द्र बनाये गये है।
यह है 6 उपार्जन खरीदी के केन्द्रः-जिले में वर्ष 2013-14 की रबी फसल की खरीदी के लिये स्थापित किये गये उपार्जन खरीदी केन्द्रों की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खादय आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दा ने बताया कि, विकास खंड बुरहानपुर में एमागीर्द सेवा सहकारी समिति बुरहानपुर, विपणन सहकारी संस्था मर्यादित बुरहानपुर, वृत्तकार सेवा सहकारी समिति लोणी और वृत्तकार सेवा सहकारी समिति शाहपूर समेत 4 उपार्जन खरीदी के स्थापित किये गये है। वही विकास खंड खकनार में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सीवल और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तुकईथड में स्थापित किया गया है।
क्र-51/2013/वर्मा

Tuesday 15 January 2013

b jansampark news 15-1-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
अब जिले के अधिकारी सुनेंगे प्रत्येक माह के आखरी शनिवार को अपने कर्मचारियों की समस्याऐं, करेगें निराकरण
अध्यक्ष म0प्र0 राज्य कर्मचारी समिति श्री पुरोहित ने बैठक में दिये निर्देष
साथ ही समय पर विभागीय परामर्ष दात्री समिति की बैठक आयोजित करने के दिये आदेष
14 षासकीय मान्यता प्राप्त संगठनों की ली बैठक और मांगे सुझाव
बुरहानपुर -( 15 जनवरी) -  अब जिला अधिकारी माह के आखरी शनिवार को अपने विभागीय अधीनस्त कर्मचारियों की समस्या सुन उसका निराकरण करेगें। यह निर्णय अध्यक्ष मध्य प्रदेष राज्य कर्मचारी समिति श्री बसंत पुरोहित द्वारा अधिकारियों की ली गई बैठक में सभी जिला अधिकारियों ने उनके सुझाव पर लिया। जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह के आखरी शनिवार को सायं 4 बजे जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की समस्या सुन उनका यथा संभव निराकरण करेगें।
समय पर परामर्शदात्री समिति की बैठक करेें आयोजितः- कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी समिति श्री बसंत पुरोहित ने सभी जिला अधिकारियों को अपने विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक निर्धारित समय में आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी जिला कार्यालय प्रमुख यह सुनिश्चत करें कि परामर्शदात्री समिति की बैठक के बाद उसका पालन प्रतिवेदन भी जिले के सभी शासकीय मान्यता प्राप्त संगठनों को भेंजी जायें।
पंेशन के प्रकरणों करें निराकरण:- बैठक में अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी समिति श्री बसंत पुरोहित ने सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण संवेदनशीलता के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी जिला प्रमुख आने वाले 3 सालों में जो कर्मचारी सेवा निवृत्त हो रहा हो उनके पेंशन के प्रकरण जल्द से जल्द जिला कोशालय में भेंजे, ताकि उनका सही समय पर निराकरण हो सकें।
पुरस्कार के लिये भेजे प्रपोजल:- इसके साथ ही अधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी समिति श्री बसंत पुरोहित ने सभी जिला प्रमुखों को उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिये राज्य शासन को प्रपोजल भेजने के आदेश भी दियें।
रिक्त पदों की पूर्ति के लिये करें प्रयास:- वही अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी समिति श्री बसंत पुरोहित ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को उनके विभाग में रिक्त पदों की जानकारी संबंधी पत्र विभागीय प्रमुख सचिव को भेजने के निर्देष भी दिये। साथ ही स्वयं मुख्य सचिव मध्य प्रदेष शासन को विभाग में रिक्त पदों की जानकारी देने की बात कही।
इसकेे पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी समिति श्री बसंत पुरोहित ने कलेक्टोरेट सभागार में शासकीय मान्यता प्राप्त 14 संगठनों के अध्यक्ष एवं मंत्रीयों की बैठक ली। जिसमें उन्होनें उनकी समस्याएं और उनके सुझाव जाने। संगठनों की बैठक में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ, लिपीक वर्गीय कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ, अपाक्स, अजाक्स, मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस, तृतीय वर्गीय कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश वाहन चालक संघ, चिकित्सा संघ और शासकीय पटवारी संघ के प्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
वही दोनो ही बैठकों में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव भी मौजूद थे।
क्र-49/2013/वर्मा
16 से 21 तक जिले के प्रवास पर रहेंगी स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर -( 15 जनवरी) - मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 16 से 21 तक जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह कार द्वारा 16 जनवरी को रात्रि 10 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे ग्राम मोहद में चिंदियादेव नाला पुलिया का भूमिपूजन करेगी। जिसके बाद वह ईच्छापुर में आई.डब्ल्यू.एम.पी. का शुभारंभ और पाईप लाईन का भूमिपूजन करने के बाद श्रीमती चिटनीस दोपहर 2 बजे ईच्छापुर में आवासीय विद्यालय में अनाथ बच्चों के जन्म दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी। और शाम 4 बजे ईच्छादेवी मंदिर में रोपवे का भूमिपूजन करने के बाद रात्रि 8 बजे नगरीय क्षेत्रों के 5 वार्डो की समीक्षा करेंगी।
    वही स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित पुस्तक मेले का शुभारंभ करेंगी। जिसके बाद वह 12 बजे सिंधी बस्ती स्थित शमशान घाट एवं बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन करेंगी। तत्पश्चात शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस माध्यमिक शाला के 6 कक्षों का लोकार्पण करेंगी। और शाम को शाम 6 बजे वह सुभाष स्कूल से गांधी चौक तक नारी सुरक्षा मोर्चे की रैली का शुभारंभ कर उसमें हिस्सा लेंगी।
    जिसके बाद शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे मोहम्मदपुरा में पानी की टंकी का लोकार्पण करेंगी, और इसके बाद शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस शाहपुर मंे विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करने के साथ ही बुरहानपर में 8 बजे नगरीय क्षेत्र के 5 वार्डो की समीक्षा करेंगी। इसके बाद वह रात्रि 11 बजे खंडवा के लिये प्रस्थान करेंगी, और 20 तारीख को  शाम 5 बजे खंडवा से लौटकर नेहरू स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन करेंगी। वह 21 तारीख को सुबह 3 बजे झेलम एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।
     क्र-50/2013/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...