जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर
समाचार
शीतलहर एवं पाले से फसलो को बचायें किसान भाई यह करें उपाय-
बुरहानपुर - (12 जनवरी 2013) -शीतलहर की वजह से जहां जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है वही फसलो पर भी इसका असर देखा जा रहा है । यदी यह स्थिती सतत् बनी रही तो खेतो मे पड़ रहे पाले से उद्यानिकी फसलों जैसे केला, टमाटर, सागभाजी आदि फसलांे को भारी नुकसान हो सकता है ।
उद्यानिकी फसलो को शीतलहर एवं पाले से बचाने के लिये सहायक संचालक उद्यान श्री रामनरेश सिंह तोमर ने जिले के किसानो को सलाह दी है कि वह शीतलहर जारी रहने तक-
1) फसलो की सिंचाई करें, इससे फसलांे को गर्मी मिलेंगी ।
2) जिन किसानो के यहां ड्रिप सिंचाई है वे यूरिया, पोटाश तथा सूक्ष्म तत्व जैसे जिंक, मेग्नेशियम तत्वांे को निर्धारित मात्रा में ड्रिप के माध्यम से फसलो में दे।
3) जहां बगीचे सामान्य से नीचले स्तर पर है, वहा पाले का असर अधिक रहता है, ऐसे या अन्य स्थानो पर जहा पाले का असर देखा जाय वहां खेतो की मेढ पर धुआं करने की व्यवस्था करें ।
4) फसलों को सर्दी एवं गर्मी से बचाव के लिये प्लास्टिक मल्चींग अथवा भूसा-घास मल्चींग भी एक कारगर उपाय है ।
जिसे अपनाकर किसान भाई अपनी उद्यानीकी फसलों को पाले से बचा सकते है।
क्र-38/2013/वर्मा
कौषल विकास प्रषिक्षण हेतु 14 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर - (12 जनवरी 2013) - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग व्दारा कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कौशल विकास के प्रशिक्षण हेतु प्रदेश के कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि अभियांत्रिकी कर्मशालाऐं तथा राज्य स्तरीय कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र बरखेडीकला भोपाल केन्द्रो पर वर्मीकल्चर एवं वर्मी कम्पोंसिस्टीग.ज उत्पादन, बायोफर्टिलाईजर, बेसिक ट्रेक्टर सर्विसिंग, टिलेज इक्यूपमेंट का सुधार, कस्टम हायरिंग, तिलहन एवं दलहन फसलों की तकनिकी, मशरूम कल्टीवेशन, एग्रोफारेस्ट्री, फल एवं सब्जियों का प्रसंस्करण, माली, इन्टरप्रिन्यूरशीप एवं एग्री बिजनेस, बेम्बो हेडीक्राप्ट,ं फर्नीचर विपणन, कम्प्युटर फन्डामेंटल एम.एस. ऑफिस एवं इन्टरनेट आदि विषयांे का प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 जनवरी 2013 से आवेदन कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड बुरहानपुर, खकनार, कृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी उपसंभाग बुरहानपुर में दिये जा सकेगें। कृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर में वर्मीकपोस्टींग एवं बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कोर्स अवधि एवं प्रशिक्षण तथा परीक्षा फीस आदि की विस्तार से जानकारी उपरोक्त कार्यालय में उपलब्ध है, जो कार्यालयीन समय मंे देखी जा सकती है।
आगामी प्रशिक्षण भी निरंतर जारी रहेगें। जिसमें इच्छुक प्रशिक्षणार्थी भी आवेदन कर सकते है।
क्र-39/2013/वर्मा
स्कूल षिक्षामंत्री ने किया खैराती बाजार में 56 लाख की लागत से बनें उर्दू हाईस्कूल भवन का लोकार्पण
कहा अच्छा इंसान बनने के लिये षिक्षा आवष्यक
बुरहानपुर - (12 जनवरी 2013) - अच्छा इंसान बनने के लिये शिक्षा अतिआवश्यक है। यह बात खैराती बाजार में 56 लाख रूपये की लागत से निर्मीत उर्दू हाईस्कूल भवन का लोकार्पण करते हुए प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कही। उन्होनें कहा कि अब कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहेगा। यही कारण है कि प्रदेश सरकार शालाओं में अच्छी शिक्षा के लिये शिक्षकों की भर्ती भी कर रही है। जिसके अंतर्गत उर्दू भाषा की अच्छी तालीम के लिये भी शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षामंत्री अर्चना चिटनीस ने शिक्षक की महत्वता बताते हुए कहा कि ईश्वर जिस पर अधिक विश्वास करता है उसे शिक्षक बनाता है। और बच्चों की प्रथम शिक्षक मां होती है। इसलिये माताएं भी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे व अच्छी तालीम के लिये स्कूल भी भेजें।
लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने नगर निगम आयुक्त को खैराती बाजार में नवनिर्मीत उर्दू हाईस्कूल भवन प्रागंण में ब्लॉक लगाने के निर्देश भी दिये। जिसके बाद उन्होनें वार्डवासियों की समस्याएं भी सुनी और तत्काल उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य समेत सम्मानित जनप्रतिनीधीगण उपस्थित थे।
क्र-40/2013/वर्मा
समाचार
शीतलहर एवं पाले से फसलो को बचायें किसान भाई यह करें उपाय-
बुरहानपुर - (12 जनवरी 2013) -शीतलहर की वजह से जहां जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है वही फसलो पर भी इसका असर देखा जा रहा है । यदी यह स्थिती सतत् बनी रही तो खेतो मे पड़ रहे पाले से उद्यानिकी फसलों जैसे केला, टमाटर, सागभाजी आदि फसलांे को भारी नुकसान हो सकता है ।
उद्यानिकी फसलो को शीतलहर एवं पाले से बचाने के लिये सहायक संचालक उद्यान श्री रामनरेश सिंह तोमर ने जिले के किसानो को सलाह दी है कि वह शीतलहर जारी रहने तक-
1) फसलो की सिंचाई करें, इससे फसलांे को गर्मी मिलेंगी ।
2) जिन किसानो के यहां ड्रिप सिंचाई है वे यूरिया, पोटाश तथा सूक्ष्म तत्व जैसे जिंक, मेग्नेशियम तत्वांे को निर्धारित मात्रा में ड्रिप के माध्यम से फसलो में दे।
3) जहां बगीचे सामान्य से नीचले स्तर पर है, वहा पाले का असर अधिक रहता है, ऐसे या अन्य स्थानो पर जहा पाले का असर देखा जाय वहां खेतो की मेढ पर धुआं करने की व्यवस्था करें ।
4) फसलों को सर्दी एवं गर्मी से बचाव के लिये प्लास्टिक मल्चींग अथवा भूसा-घास मल्चींग भी एक कारगर उपाय है ।
जिसे अपनाकर किसान भाई अपनी उद्यानीकी फसलों को पाले से बचा सकते है।
क्र-38/2013/वर्मा
कौषल विकास प्रषिक्षण हेतु 14 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर - (12 जनवरी 2013) - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग व्दारा कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कौशल विकास के प्रशिक्षण हेतु प्रदेश के कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि अभियांत्रिकी कर्मशालाऐं तथा राज्य स्तरीय कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र बरखेडीकला भोपाल केन्द्रो पर वर्मीकल्चर एवं वर्मी कम्पोंसिस्टीग.ज उत्पादन, बायोफर्टिलाईजर, बेसिक ट्रेक्टर सर्विसिंग, टिलेज इक्यूपमेंट का सुधार, कस्टम हायरिंग, तिलहन एवं दलहन फसलों की तकनिकी, मशरूम कल्टीवेशन, एग्रोफारेस्ट्री, फल एवं सब्जियों का प्रसंस्करण, माली, इन्टरप्रिन्यूरशीप एवं एग्री बिजनेस, बेम्बो हेडीक्राप्ट,ं फर्नीचर विपणन, कम्प्युटर फन्डामेंटल एम.एस. ऑफिस एवं इन्टरनेट आदि विषयांे का प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 जनवरी 2013 से आवेदन कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड बुरहानपुर, खकनार, कृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी उपसंभाग बुरहानपुर में दिये जा सकेगें। कृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर में वर्मीकपोस्टींग एवं बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कोर्स अवधि एवं प्रशिक्षण तथा परीक्षा फीस आदि की विस्तार से जानकारी उपरोक्त कार्यालय में उपलब्ध है, जो कार्यालयीन समय मंे देखी जा सकती है।
आगामी प्रशिक्षण भी निरंतर जारी रहेगें। जिसमें इच्छुक प्रशिक्षणार्थी भी आवेदन कर सकते है।
क्र-39/2013/वर्मा
स्कूल षिक्षामंत्री ने किया खैराती बाजार में 56 लाख की लागत से बनें उर्दू हाईस्कूल भवन का लोकार्पण
कहा अच्छा इंसान बनने के लिये षिक्षा आवष्यक
बुरहानपुर - (12 जनवरी 2013) - अच्छा इंसान बनने के लिये शिक्षा अतिआवश्यक है। यह बात खैराती बाजार में 56 लाख रूपये की लागत से निर्मीत उर्दू हाईस्कूल भवन का लोकार्पण करते हुए प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कही। उन्होनें कहा कि अब कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहेगा। यही कारण है कि प्रदेश सरकार शालाओं में अच्छी शिक्षा के लिये शिक्षकों की भर्ती भी कर रही है। जिसके अंतर्गत उर्दू भाषा की अच्छी तालीम के लिये भी शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षामंत्री अर्चना चिटनीस ने शिक्षक की महत्वता बताते हुए कहा कि ईश्वर जिस पर अधिक विश्वास करता है उसे शिक्षक बनाता है। और बच्चों की प्रथम शिक्षक मां होती है। इसलिये माताएं भी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे व अच्छी तालीम के लिये स्कूल भी भेजें।
लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने नगर निगम आयुक्त को खैराती बाजार में नवनिर्मीत उर्दू हाईस्कूल भवन प्रागंण में ब्लॉक लगाने के निर्देश भी दिये। जिसके बाद उन्होनें वार्डवासियों की समस्याएं भी सुनी और तत्काल उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य समेत सम्मानित जनप्रतिनीधीगण उपस्थित थे।
क्र-40/2013/वर्मा
No comments:
Post a Comment