जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
देव्हारी बना तुलसी ग्राम
(सफलता की कहानी )
बुरहानपुर (03 जनवरी 2013 ) - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के लगन और मेहनत से 55 परिवार वाला ग्राम देव्हारी ग्राम पर्यावरण की अलख जगाते हुए पूरा देव्हारी ग्राम बन गया। 55 परिवारों के लोगों ने तुलसी का महत्व समझते हुए तुलसी की महत्ता ही अब आगे पहल में ग्राम के युवाओं को बढ़ा दिये आपके कदम ग्राम में प्रस्फुटन समिति के मॉडल जन सूचना केन्द्र का संचालन भी किया जा रहा है। जन सूचना केन्द्र के माध्यम से युवाओं द्वारा शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आगामी प्रयास में विवाद मुक्त ग्राम, पॉलीथीन मुक्त ग्राम, सी.एफ.एल.युक्त ग्राम, गौ ग्राम व नशामुक्त ग्राम की ओर की पहल।
टीप-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-8/2013/वर्मा
चना फसल में ईल्ली की रोकथाम के लिये जिले किसान भाई अपनाये यह उपाय
बुरहानपुर (03 जनवरी 2013 ) - जिले के किसान भाईयों के लिये उप संचालक श्री मनोहर देवके किसान कल्याण एवं कृषि विभाग ने चना फसल में ईल्ली की रोकथाम के लिये उपाय देते हुए बताया कि किसान भाई-
खेतों में उपलब्ध जैविक किट जैसे कैम्पोलोटिस क्लोरिडी(ईल्ली परजीवी) लेडीबड, बीटल, क्रायसोपा, रेडयूविड बीटल, परभक्षी वास्प एवं परभक्षी मकड़ियों का संरक्षण करें। मित्र पक्षियों जैसे नीलकंठ, कांवर, पैगा, काली, चिड़िया गलगलिया आदि को बैठने के लिये फसल में एक फिट उंची मुड़ी हुई लकड़ियों पर बैठकर इल्लियों को चुनकर नष्ट कर सकें। प्रारंभिक अवस्था की ईल्लियों के नियंत्रण हेतु 0.33 प्रतिशत नीम तेल 2.50 लीटर, 500 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हैक्टर की दर से छिड़काव करें।
ऽ गौमूत्र को बाटल या बडे़ कांच के बर्तन में भरकर धूप में रख दे। जितना अधिक दिन पुराना गौमूत्र रहेगा उतना अधिक लाभकारी है। 150 से 200 मिलीलिटर गौमूत्र 15 लीटर स्प्रे पंप में मिलाकर 10 से 12 पंप स्प्रे प्रति एकड़ करने से यह सभी प्रकार के कीटो को नियंत्रण करता है।
ऽ 15 से 20 किलो नीम पत्तियां कोमल डालियों सहित 200 लीटर पानी में भिगोकर छांव में रखे और पानी पीला होने तक गलने दे। इसे नीम पत्ती का काढ़ा करते है। इस छानकर एक एकड़ क्षेत्र में स्प्रे करें।
ऽ आधा किलो लहसून और आधा किलो हरिमिर्च बारीक पीसकर पानी में घोल ले और छानकर 200 लीटर पानी में मिला दे इसमें 100 ग्राम साबून पाउडर (डिटरजेंट पाउडर) मिलाकर एक एकड़ फसल पर छिड़काव करें।
ऽ मिट्टी के घड़ों में महि (छाछ) भरकर 20 से 25 दिन के लिये जमीन में गाढ़ दे या भूसे में ढककर रख दे ओर अधिक समय तक रखे तो अच्छा है इसके बाद इसे निकालकर 2-2.50 लीटर इस सड़े हुये मठे को प्रति 15 लीटर पंप मिलाकर छिड़क दे। जिससे कि बड़ी ईल्लीयों का तत्काल नियंत्रण होगा।
इसके अतिरिक्त प्रति मीटर कतार में 2 या 2 से अधिक ईल्लीया मिलने पर रासायनिक किटनाशकों का भी उपयोग कर सकते है।
क्र. कीटनाषक मात्रा प्रति हैक्टर
1. क्यूनालफॉस 25 ई.सी. 1.25 लीटर
2. ट्रायजोफॉस 40 ई.सी. 1.00 लीटर
3. ट्रायजोफॉस और डेल्टामेथिन 1.00 लीटर
36 ई.सी.
क्र-9/2013/वर्मा
जीवन का आधार है पर्यावरण
बुरहानपुर (03 जनवरी 2013 ) - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र.शासन के अंतर्गत 1 जनवरी 2013 को पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन ब्लॉक स्तरीय बुरहानपुर और जनपद खकनार में किया गया। विकासखंड खकनार में जनपद अध्यक्ष रतिलाल चिलात्रे द्वारा पर्यावरण पर उद्बोधन दिया गया पर्यावरण की महत्ता का समझाते हुए जीवन पर प्रकाश डाला गया। पर्यावरण को हरा भरा करने के लिये ग्राम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री विजय गुप्ता ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया।
पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बुरहानपुर जिले से लगभग 22 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देव्हारी ने भी पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा लिया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्फुटन समिति सदस्यों ने ग्राम देव्हारी को आदर्श ग्राम बनाने हेतु पर्यावरण संरक्षण संदेश के रूप में प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा रोपकर तुलसी ग्राम बनाया। साथ ही शराब मुक्त, पालीथीन मुक्त, विवाद मुक्त, सी.एफ.एल. युक्त आदि का संकल्प लेकर आदर्श ग्राम की परिकल्पना में बढ़ाये अपने कदम। इसी कार्यक्रम के अवसर पर बुरहानपुर जिले से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती प्रतिभा बेदी ने ग्रामीणजनों को अपना मार्गदर्शन प्रदान करते हुए ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देव्हारी के कार्यो की सराहना की, और गौ-पालन व गौ-संवर्धन के लिये समिति सदस्यों को प्रेरित करने का कार्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिवार के धमेन्द्र कुमार जैन ने वृक्षारोपण पर अधिक ध्यान देने के लिये समिति सदस्यों को पौधे संरक्षण एवं पौधों की देखभाल के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला समन्वयक महेश कुमार खराडेत्र द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद् की अवधारणा एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा रहे परिषद् के कार्यक्रमों एवं गतिविधीयों को गीत के माध्यम से मैं तुमको विश्वास दु तुम मुझको विश्वास दो, के साथ संगोष्ठी में उपस्थित जन समुदाय का उत्साह वर्धन किया। पर्यावरण संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति मोहन राठौर द्वारा समिति द्वारा किये गये कार्यो का प्रतिवेदन पढ़कर सभी के समक्ष सुनाया गया। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा किया गया।
क्र-10/2013/वर्मा
खकनार में अंत्योदय मेला 13 को
बुरहानपुर (03 जनवरी 2013 ) - 5 जनवरी को खकनार में आयोजित होने वाला खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला अब 13 जनवरी को आयोजित होगा जिसमें एक ही छत के नीचे सभी पात्र हितग्राहीयों को राज्य शासन की जन हितकारी योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा।
क्र-11/2013/वर्मा
12 जनवरी को जिले में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
तैयारीयों को लेकर कलेक्टर श्री अवस्थी ने की समीक्षा
नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
बुरहानपुर (03 जनवरी 2013 ) - स्वामी विवेकानंदजी की जयंती अंतर्गत 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर जिले की समस्त स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 5 हजार छात्र हिस्सा लेगें। जिसकी तैयारीयों के लिये आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन नेहरू स्टेडियम में आयोजित करने के निर्देश दिये।
उन्होनें बैठक में कार्यक्रम के सफल संचालन के उद्देश्य से सभी विभागों के मध्य कार्य विभाजन भी किया। साथ ही इस अवसर पर उन्होनें मुख्यमंत्री आवास में होने वाली युवा पंचायत की तैयारी की समीक्षा भी की।
रूपरेखाः- स्वामी विवेकानंदजी के जन्मदिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में सामूहिक सूर्य नमस्कार की षुरूवात 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण करके होगी। जिसके बाद 9.25 बजे राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का सामूहिक गायन होने के बाद 9.30 बजे सूर्य नमस्कार और प्राणायाम प्रारंभ होगा। जिसके बाद माननीय मुख्यमंत्रीजी का संदेश वाचन प्रातः 10 बजे से होगा।
क्र-12/2013/वर्मा
केरियर काउन्सिलिंग योजनान्तर्गत आवेदन पत्र 12 तक आमंत्रित
बुरहानपुर (03 जनवरी 2013 ) - नगर रोजगार कार्यालय बुरहानपुर द्वारा कैरियर काउन्सिलिंग योजनान्तर्गत वर्ष 2012 और 13 के लिये काउन्सलर्स का पेनल तैयार करने हेतु मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों से 12 जनवरी 2013 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। रोजगार अधिकारी श्री व्ही.एस.चौहान नगर रोजगार कार्यालय द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की गठित जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित मनोवैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों को निर्धारित दिवसों में काउन्सलिंग कार्य हेतु आमंत्रित किया जायेगा एवं निर्धारित मानदेय दिया जायेगा। मनोवैज्ञानिक हेतु अनिवार्य योग्यता मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री या पी.जी.डिप्लोमा एवं विषय विशेषज्ञ के लिये संबंधित विषय में विशेषज्ञता एवं मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। ईच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर नगर रोजगार कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
क्र-13/2013/वर्मा
समाचार
देव्हारी बना तुलसी ग्राम
(सफलता की कहानी )
बुरहानपुर (03 जनवरी 2013 ) - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के लगन और मेहनत से 55 परिवार वाला ग्राम देव्हारी ग्राम पर्यावरण की अलख जगाते हुए पूरा देव्हारी ग्राम बन गया। 55 परिवारों के लोगों ने तुलसी का महत्व समझते हुए तुलसी की महत्ता ही अब आगे पहल में ग्राम के युवाओं को बढ़ा दिये आपके कदम ग्राम में प्रस्फुटन समिति के मॉडल जन सूचना केन्द्र का संचालन भी किया जा रहा है। जन सूचना केन्द्र के माध्यम से युवाओं द्वारा शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आगामी प्रयास में विवाद मुक्त ग्राम, पॉलीथीन मुक्त ग्राम, सी.एफ.एल.युक्त ग्राम, गौ ग्राम व नशामुक्त ग्राम की ओर की पहल।
टीप-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-8/2013/वर्मा
चना फसल में ईल्ली की रोकथाम के लिये जिले किसान भाई अपनाये यह उपाय
बुरहानपुर (03 जनवरी 2013 ) - जिले के किसान भाईयों के लिये उप संचालक श्री मनोहर देवके किसान कल्याण एवं कृषि विभाग ने चना फसल में ईल्ली की रोकथाम के लिये उपाय देते हुए बताया कि किसान भाई-
खेतों में उपलब्ध जैविक किट जैसे कैम्पोलोटिस क्लोरिडी(ईल्ली परजीवी) लेडीबड, बीटल, क्रायसोपा, रेडयूविड बीटल, परभक्षी वास्प एवं परभक्षी मकड़ियों का संरक्षण करें। मित्र पक्षियों जैसे नीलकंठ, कांवर, पैगा, काली, चिड़िया गलगलिया आदि को बैठने के लिये फसल में एक फिट उंची मुड़ी हुई लकड़ियों पर बैठकर इल्लियों को चुनकर नष्ट कर सकें। प्रारंभिक अवस्था की ईल्लियों के नियंत्रण हेतु 0.33 प्रतिशत नीम तेल 2.50 लीटर, 500 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हैक्टर की दर से छिड़काव करें।
ऽ गौमूत्र को बाटल या बडे़ कांच के बर्तन में भरकर धूप में रख दे। जितना अधिक दिन पुराना गौमूत्र रहेगा उतना अधिक लाभकारी है। 150 से 200 मिलीलिटर गौमूत्र 15 लीटर स्प्रे पंप में मिलाकर 10 से 12 पंप स्प्रे प्रति एकड़ करने से यह सभी प्रकार के कीटो को नियंत्रण करता है।
ऽ 15 से 20 किलो नीम पत्तियां कोमल डालियों सहित 200 लीटर पानी में भिगोकर छांव में रखे और पानी पीला होने तक गलने दे। इसे नीम पत्ती का काढ़ा करते है। इस छानकर एक एकड़ क्षेत्र में स्प्रे करें।
ऽ आधा किलो लहसून और आधा किलो हरिमिर्च बारीक पीसकर पानी में घोल ले और छानकर 200 लीटर पानी में मिला दे इसमें 100 ग्राम साबून पाउडर (डिटरजेंट पाउडर) मिलाकर एक एकड़ फसल पर छिड़काव करें।
ऽ मिट्टी के घड़ों में महि (छाछ) भरकर 20 से 25 दिन के लिये जमीन में गाढ़ दे या भूसे में ढककर रख दे ओर अधिक समय तक रखे तो अच्छा है इसके बाद इसे निकालकर 2-2.50 लीटर इस सड़े हुये मठे को प्रति 15 लीटर पंप मिलाकर छिड़क दे। जिससे कि बड़ी ईल्लीयों का तत्काल नियंत्रण होगा।
इसके अतिरिक्त प्रति मीटर कतार में 2 या 2 से अधिक ईल्लीया मिलने पर रासायनिक किटनाशकों का भी उपयोग कर सकते है।
क्र. कीटनाषक मात्रा प्रति हैक्टर
1. क्यूनालफॉस 25 ई.सी. 1.25 लीटर
2. ट्रायजोफॉस 40 ई.सी. 1.00 लीटर
3. ट्रायजोफॉस और डेल्टामेथिन 1.00 लीटर
36 ई.सी.
क्र-9/2013/वर्मा
जीवन का आधार है पर्यावरण
बुरहानपुर (03 जनवरी 2013 ) - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र.शासन के अंतर्गत 1 जनवरी 2013 को पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन ब्लॉक स्तरीय बुरहानपुर और जनपद खकनार में किया गया। विकासखंड खकनार में जनपद अध्यक्ष रतिलाल चिलात्रे द्वारा पर्यावरण पर उद्बोधन दिया गया पर्यावरण की महत्ता का समझाते हुए जीवन पर प्रकाश डाला गया। पर्यावरण को हरा भरा करने के लिये ग्राम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री विजय गुप्ता ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया।
पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बुरहानपुर जिले से लगभग 22 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देव्हारी ने भी पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा लिया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्फुटन समिति सदस्यों ने ग्राम देव्हारी को आदर्श ग्राम बनाने हेतु पर्यावरण संरक्षण संदेश के रूप में प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा रोपकर तुलसी ग्राम बनाया। साथ ही शराब मुक्त, पालीथीन मुक्त, विवाद मुक्त, सी.एफ.एल. युक्त आदि का संकल्प लेकर आदर्श ग्राम की परिकल्पना में बढ़ाये अपने कदम। इसी कार्यक्रम के अवसर पर बुरहानपुर जिले से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती प्रतिभा बेदी ने ग्रामीणजनों को अपना मार्गदर्शन प्रदान करते हुए ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देव्हारी के कार्यो की सराहना की, और गौ-पालन व गौ-संवर्धन के लिये समिति सदस्यों को प्रेरित करने का कार्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिवार के धमेन्द्र कुमार जैन ने वृक्षारोपण पर अधिक ध्यान देने के लिये समिति सदस्यों को पौधे संरक्षण एवं पौधों की देखभाल के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला समन्वयक महेश कुमार खराडेत्र द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद् की अवधारणा एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा रहे परिषद् के कार्यक्रमों एवं गतिविधीयों को गीत के माध्यम से मैं तुमको विश्वास दु तुम मुझको विश्वास दो, के साथ संगोष्ठी में उपस्थित जन समुदाय का उत्साह वर्धन किया। पर्यावरण संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति मोहन राठौर द्वारा समिति द्वारा किये गये कार्यो का प्रतिवेदन पढ़कर सभी के समक्ष सुनाया गया। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा किया गया।
क्र-10/2013/वर्मा
खकनार में अंत्योदय मेला 13 को
बुरहानपुर (03 जनवरी 2013 ) - 5 जनवरी को खकनार में आयोजित होने वाला खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला अब 13 जनवरी को आयोजित होगा जिसमें एक ही छत के नीचे सभी पात्र हितग्राहीयों को राज्य शासन की जन हितकारी योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा।
क्र-11/2013/वर्मा
12 जनवरी को जिले में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
तैयारीयों को लेकर कलेक्टर श्री अवस्थी ने की समीक्षा
नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
बुरहानपुर (03 जनवरी 2013 ) - स्वामी विवेकानंदजी की जयंती अंतर्गत 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर जिले की समस्त स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 5 हजार छात्र हिस्सा लेगें। जिसकी तैयारीयों के लिये आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन नेहरू स्टेडियम में आयोजित करने के निर्देश दिये।
उन्होनें बैठक में कार्यक्रम के सफल संचालन के उद्देश्य से सभी विभागों के मध्य कार्य विभाजन भी किया। साथ ही इस अवसर पर उन्होनें मुख्यमंत्री आवास में होने वाली युवा पंचायत की तैयारी की समीक्षा भी की।
रूपरेखाः- स्वामी विवेकानंदजी के जन्मदिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में सामूहिक सूर्य नमस्कार की षुरूवात 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण करके होगी। जिसके बाद 9.25 बजे राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का सामूहिक गायन होने के बाद 9.30 बजे सूर्य नमस्कार और प्राणायाम प्रारंभ होगा। जिसके बाद माननीय मुख्यमंत्रीजी का संदेश वाचन प्रातः 10 बजे से होगा।
क्र-12/2013/वर्मा
केरियर काउन्सिलिंग योजनान्तर्गत आवेदन पत्र 12 तक आमंत्रित
बुरहानपुर (03 जनवरी 2013 ) - नगर रोजगार कार्यालय बुरहानपुर द्वारा कैरियर काउन्सिलिंग योजनान्तर्गत वर्ष 2012 और 13 के लिये काउन्सलर्स का पेनल तैयार करने हेतु मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों से 12 जनवरी 2013 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। रोजगार अधिकारी श्री व्ही.एस.चौहान नगर रोजगार कार्यालय द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की गठित जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित मनोवैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों को निर्धारित दिवसों में काउन्सलिंग कार्य हेतु आमंत्रित किया जायेगा एवं निर्धारित मानदेय दिया जायेगा। मनोवैज्ञानिक हेतु अनिवार्य योग्यता मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री या पी.जी.डिप्लोमा एवं विषय विशेषज्ञ के लिये संबंधित विषय में विशेषज्ञता एवं मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। ईच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर नगर रोजगार कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
क्र-13/2013/वर्मा
No comments:
Post a Comment