जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
महिला अपराधों के प्रति संवेदना जागृत करने बुरहानपुर में निकाला गया कैंडल मार्च
प्रदेष की स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्यमंत्री के संदेष का हुआ वाचन
महिला अधिकारों की रक्षा की दिलाई गई शपथ
बुरहानपुर -(18 जनवरी ) - महिला अपराधों की प्रभावी रोकथाम का सख्त निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। जिसके अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा बुरहानपुर जिले में महिला अपराधों की रोकथाम एवं संवेदनशीलता जागृत करने के लिये विविध सुदृढ़ कारगर कार्य योजना को अंजाम देते हुए नारी चेतना सम्मान अभियान के अंतर्गत विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसे प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व सुभाष स्कूल मैदान में नारी चेतना सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश के वाचन भी किया।
महिला अधिकारों की रक्षा की दिलाई शपथ:- नारी चेतना सम्मान अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को किसी वर्ग समुदाय, क्षेत्र एवं धर्म के भेदभाव किये बिना भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त महिला अधिकारों की रक्षा करने और महिलाओं के प्रति संज्ञान में आये अपराधो की रोकथाम के लिये सदैव सक्रिय तथा जागरूक रहते हुए समाज में इसकी जागरूकता बढ़ाने की शपथ दिलाई।
गांधी चौक पर कैंडल मार्च समाप्त हुआ:- नारी चेतना सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित कैंडल मार्च सुभाष स्कूल मैदान से निकलने के बाद शनवारा चौक, जय स्तंभ से होता हुआ गांधी चौक पर जाकर समाप्त हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में शहर वासियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा, कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ और जिले के समाजसेवी संगठनों, विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं और जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों समेत सम्मानिय जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
खकनार में विधायक राजेन्द्र दादू ने किया मुख्यमंत्री का संदेष का वाचन:- नारी चेतना सम्मान अभियान के अंतर्गत विकासखंड खकनार में आयोजित खंड स्तरीय कार्यक्रम में क्षेत्रिय विधायक श्री राजेन्द्र दादू ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया, और कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को किसी वर्ग समुदाय, क्षेत्र एवं धर्म के भेदभाव किये बिना भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त महिला अधिकारों की रक्षा करने और महिलाओं के प्रति संज्ञान में आये अपराधो की रोकथाम के लिये सदैव सक्रिय तथा जागरूक रहते हुए समाज में इसकी जागरूकता बढ़ाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष खकनार श्री रतिलाल चिलात्रे ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों को बेटी बचाने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर एसडीएम नेपानगर श्री जी.पी.कुडे, तहसीलदार श्री गौतम और सीईओ जनपद पंचायत श्री टी.आर.काजले समेत सम्मानित जनप्रतिनिधीगण और स्कूली छात्र-छात्राऐं भी उपस्थित थी।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-56/2013/वर्मा
No comments:
Post a Comment