Saturday, 12 January 2013

b jansampark news 12-1-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
18 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होगा विषाल स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेला
आयोजन की सफलता को लेकर स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने ली समीक्षा बैठक
मांगे सामाजिक संस्थाओं व नागरिकों से सुझाव
50 से अधिक प्रकाषक लगायेगें मेले में अपने स्टॉल
स्कूल षिक्षामंत्री ने कहा बुरहानपुर पढे़, बुरहानपुर गढे़ं, बुरहानपुर बढे़ं यही मेले का उद्देष्य
बुरहानपुर - (12 जनवरी 2013) - किताबें कुछ कहना चाहती है। तुम्हारें साथ रहना चाहती है। क्यां तुम नही सुनोगें उनकी बातें।। पुस्तकों की महत्वता बतलाते यह प्रेरणादायी उद्गार प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने जिले में आयोजित होने वाले स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले की तैयारियों के लिये आयोजित समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। बैठक में जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि बुरहानपुर शहर में आगामी गुरू गोविंदसिंह जयंती 18 जनवरी से लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी तक 6 दिवसीय विशाल स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले का आयोजन किया जायेगा।
    सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में आयोजित होने वाले इस विशाल पुस्तक मेले में 50 से अधिक मराठी, गुजराती, हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी आदि अन्य भाषाओं के प्रकाशक अपने-अपने स्टॉल लगायेगें। मेला सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन चलेगा।
    साथ ही इस अवसर अपने विचार व्यक्त करते हुए शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि दुनिया में ज्ञान का विशेष महत्व है। क्योकि दुनिया आपके ज्ञान और ईमानदारी से ही डरती है, और अध्यात्म के अनुसार ईश्वर की प्राप्ति भी भक्तियोग, कर्मयोग और ज्ञानयोग से ही होती है। ज्ञान हमें किताबों से ही प्राप्त होता है, और पुस्तकें ही पीढ़ीयों को जोड़ती है। और सबसे अच्छी मित्र होती है।
    बैठक में शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने उपस्थित समाजसेवीयों, नागरिकों और प्रबुद्धजनों से पुस्तक मेले के सफल आयोजन के लिये सुझाव भी मांगे और मेले की सफलता में सहयोगी बनने के लिये आग्रह भी किया।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने भी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस की परिकल्पना में आयोजित होने वाले इस पुस्तक मेले में प्रशासन द्वारा 50 से अधिक स्टॉल लगाये जायेगे। साथ ही फूड झोन भी बनाये जायेगें। इस मौके पर कलेक्टर श्री अवस्थी और पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा ने सभी जिलेवासियों से अपील भी कि की वह अधिक से अधिक इस ज्ञान के मेले का दोहन करें, और पुस्तकों को अपना मित्र बनायें। क्योंकि पुस्तकों से जो आत्म विश्वास प्राप्त होता है, वह किसी से भी नही।
    बैठक में अपर कलेक्टर पी.आर.कतरोलिया, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, अनुविभागीय अधिकारी सूरज नागर, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.उपाध्याय समेत शहर के गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन और जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-35/2013/वर्मा

जिले की 14 गौण खनिज खदानों की आम लोक निलामी 29 को
बुरहानपुर - (12 जनवरी 2013) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के आदेशानुसार 29 जनवरी 2013 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 11 प्रातः बजे गौण खदानों की आम लोक निलामी वर्ष 2013-15 हेतु रखी गई हैः-जिसकी जानकारी देते हुए खनिज अधिकारी अनिल नारनरे ने बताया कि निलामी में 14 खदानों की निलामी की जायेगी, जिसमें -
1. जैनाबाद ताप्ती, जैसिंगपुरा खसरा क्रमांक 1291/1.1.836 72 से 75 रेत।
2. जैनाबाद 346 रेत।
3. फतेहपुर 58,175,439 रेत।
4. एमार्गिद 325,449 रेत।
5. नाचनखेड़ा 01 रेत।
6. लोनी 335 रेत।
7. हतनूर 442 रेत।
8. बोरगांवखुर्द 272 रेत।
9. बोरगांवखुर्द 202 रेत।
10. फोफनारकलां 460 पत्थर/मुरम।
11. नसीराबाद 469 पत्थर/मुरम ।
12. बसाड़ 101 ,135 रेत।
13. असीर 98 पत्थर ।
14. देड़तलाई 22 रेत।
निलामी से संबंधित समस्त शर्तो एवं अन्य जानकारी के लिये किसी भी कार्यालयीन दिवस में खनिज शाखा कलेक्टोरेट जिला बुरहानपुर में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
क्र-37/2013/वर्मा
खकनार में अंत्योदय मेला आज
बुरहानपुर - (12 जनवरी 2013) - खकनार में प्रशासन द्वारा आज रविवार को खंड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें एक ही छत के नीचे सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। मेले की अध्यक्षता नेपानगर क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र दादू करेगें। मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, जनपद पंचायत अध्यक्ष रतिलाल चिलात्रे, उप जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण पाटिल और उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राहुल जाधव हिस्सा लेगें।
क्र-37/2013/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...