जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
धूमधाम से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस
कलेक्टर व एसपी ने लिया फायनल रिहर्सल का जायजा होंगे सांस्कतिक कार्यक्रम
शाम को भारत पर्व का होगा आयोजन
बुरहानपुर ( 24 जनवरी) - जिले में लोकतंत्र का महोत्सव गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन शहर के नेहरू स्टेडियम में होगा । जिसमें की स्कूल शिक्षामंत्री मध्यप्रदेश शासन श्रीमति अर्चना चिटनीस ध्वजारोहण करेंगी। जिसके अंतर्गत 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियो का जायजा नेहरू स्टेडियम पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने लिया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं एसपी ने फायनल रिहर्सल के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे, साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
यह होंगे कार्यक्रम - गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की शुरूआत प्रदेश कबीना की स्कूल शिक्षामंत्री अर्चना चिटनीस प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण के साथ करेंगी। जिसके बाद परेड निरीक्षण 09.10, मा.मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन 09.17 , परेड कमाण्डर द्वारा हर्ष फायर 09.34, मार्च पास्ट 09.38, झांॅकी प्रदर्शन 9.55, सांस्कृतिक कार्यक्रम 10.10 पुरूस्कार वितरण 10.40, आभार प्रदर्शन 11.00।
होगा भारतपर्व का आयोजन -इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के मौके पर सारगर्भित सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिसमें जहॉ देश-प्रदेश के सुप्रसिद्ध भोपाल के सुल्तान खां के मशक बैंड 8 सदस्यीय दल के साथ शानदार बैंड की धुनों पर प्रस्तुती देंगे। वहीं देश-प्रदेश के सुप्रसिद्ध नाटककार श्री गोपाल दुबे भोपाल अपने 12 सदस्यीय साथीयों के साथ नाटक अनाम शहीद की भावभीनी प्रस्तुति भी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 26 जनवरी की शाम 7.30 बजे शहर के शासकीय कन्या उत्तचर माध्यमिक विद्यालय में होंगा। जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी आशुतोष अवस्थी ने भी जिले के सभी नागरिको से कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारतपर्व के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
फाइनल रिहर्सल के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, अनुविभागीय अधिकारी श्री सूरज नागर और तहसीलदार श्री अनिल सपकाले समेत जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
क्र-71/2013/वर्मा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिला कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने दिलाई शपथ
25 जनवरी को होगा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन
बुरहानपुर - (24 जनवरी 2013) - राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत जिले के सभी कार्यालयों में गुरूवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के नागरिको को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोल शंखपाल, इलेक्शन सुपरवाईजर श्री सुधीर अत्रे और कार्यालय अधीक्षक श्री उमेश तिवारी सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-72/2013/वर्मा
आज मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवस्थी होगें मुख्य अतिथी
बुरहानपुर ( 24 जनवरी) - भारत निर्वाचन आायोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी 2013 को प्रातः 11 बजे से शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी होगें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 180 बुरहानपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 51 से 212 तक बूथ लेवल अधिकारी एवं उनके सहायक फोटो युक्त मतदाता सूची, प्रारूप 6 और मतदाताओं को वितरण कराने हेतु फोटो परिचय पत्र आदि लेकर उपस्थित रहेगें।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता अपना नाम फोटो युक्त निर्वाचक नामावली में समारोह स्थल पर देख सकते है और ऐसे मतदाता जिनके नाम फोटो युक्त निर्वाचक नामावली में नही है वे अपना नाम जोड़ने हेतु प्रारूप 6 के परिपूर्ति कर दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ सहित अपने मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ.को प्रस्तुत कर अपना नाम नामावली में जुड़वा सकते है।
क्र-73/2013/वर्मा
No comments:
Post a Comment